*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

मुख्यमंत्री : कांग्रेस के घोषणापत्र में गरीबी हटाओ के नारे को लुभावना वादा करार दिया

यमुनानगर:

 मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस के घोषणापत्र में गरीबी हटाओ के नारे को लुभावना वादा करार दिया।

उन्होंने कहा, कांग्रेस नेताओं ने सदैव नारा दिया है।

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह भी ऐसा नारा दे चुके हैं।

मगर कांग्रेस ने कभी भी धरातल पर गरीबी हटाने की दिशा में काम नहीं किया।

गरीबी हटाने के लिए वादा नहीं, बल्कि दृढ़ संकल्प की जरूरत है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर दिखाया है। 

भाजपा सरकार में गरीबों के उत्थान को लेकर जितनी योजनाएं बनी हैं, उन्हें लागू भी किया गया है। गरीब महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाते हुए उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर दिए गए।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्की छत मुहैया कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी बुधवार को बिलासपुर अनाज मंडी की जनसभा में की। 

मुख्यमंत्री ने कहा, यह देश की जनता को तय करना है कि जंगलराज चाहिए या रामराज। पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जितने भ्रष्टाचार हुए, जनता इससे पूरी तरह वाकिफ है।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र को देश विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कांग्रेस ने घोषणापत्र में 134-ए को हटाने का वादा किया है। यह देशद्रोह है। 

देश के भ्रष्टाचारी ईमानदार चौकीदार को चोर बता रहे हैं। देश की 130 करोड़ जनता जानती है कि कौन चोर है और कौन चौकीदार है।

कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है। वह जनता का भला नहीं कर सकती। कांग्रेस देश की जनता को फंसाने के लिए जाल बुन रही है। जनता इनके बहकावे में न आए। वह मजबूत सरकार के लिए मतदान करे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जिस व्यक्ति के घर पर सिलेंडर नहीं है, वह 48 घंटे के भीतर संबंधित विभाग को सूचना दे।

यदि 48 घंटे के भीतर उसको सिलेंडर नहीं मिलता है तो वह अपने हलके के विधायक या फिर डीसी व एसपी के घर से सिलेंडर उठा लाए।

उनको सिलेंडर सरकार अपने आप पहुंचा देगी। जिस व्यक्ति के पास सिलेंडर नहीं है, उसकी सूचना देने वाले को भी 100 रुपये दिए जाएंगे।

जनसभा को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 130 करोड़ जनता को तय करना है कि वे देश के भविष्य को कैसे सुरक्षित रखना चाहती है।

वह पीढ़ी के भविष्य को कैसे सुरक्षित बनाती है। आज से पांच साल पहले देश में निराशा व भ्रष्टाचार का माहौल था। 


नेताओं से जनता का विश्वास उठ चुका था। 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद क्षेत्रवाद व भ्रष्टाचार का खात्मा हुआ।

पहले प्रदेश में नौकरियां व तबादले के लिए जनता नेताओं के चक्कर काटती थी। मगर अब नौकरियां योग्यता के आधार पर मिल रही हैं। तबादले आनलाइन हो रहे हैं। 

नौकरी और तबादलों के लिए मंत्री और विधायकों के दरबार में भीड़ नहीं लगती है। राज्यमंत्री ने कांग्रेस के घोषणापत्र को लोकलुभावना करार दिया। उन्होंने कहा, पिछले 60 साल में कांग्रेस ने गरीबों की सुध नहीं ली, अब दोबारा गरीबी हटाओ का नारा दे रही है।

कांग्रेस राज में खाद और सिलेंडर की कालाबाजारी होती थी। भाजपा सरकार में खाद और सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कांग्रेस और कालाबाजारी एक सिक्के के दो पहलू हैं। 

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कांग्रेस की किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा पर हमला बोला। कहा, तीन महीने बीतने के बावजूद राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ।

केंद्र सरकार की ओर से किसानों को दिए जाने वाले सालाना छह हजार रुपये भी राजस्थान के किसानों के खाते में नहीं गए। इसका कारण राजस्थान सरकार की ओर से केंद्र सरकार को किसानों की सूची उपलब्ध न कराना है। 

विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने के बाद गुंडागर्दी खत्म हो गई है। योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जा रहा है। पहले नौकरी पर्ची के आधार पर मिलती थी। पहले प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर था। 

पिछले साढ़े चार साल में एक भी भ्रष्टाचार का मामला उजागर नहीं हुआ है। विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है। कांग्रेस एयर स्ट्राइक के सबूत मांगती है।

कांग्रेस को सबूत चाहिए तो आतंकवादियो के ठिकानों पर जाकर देखे। भाजपा ने देश को मजबूत सरकार दी है। प्रदेश की जनता हरियाणा की 10 की 10 सीटें जीतकर प्रधानमंत्री मोदी की झोली में डालेगी। 

अंबाला सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि राहुल गांधी ने गरीबों को 72 हजार रुपये का जो जुमला छोड़ा है, उससे कांग्रेस को लाभ नहीं होगा।

72 हजार का नारा केवल गरीबों के वोट हथियाने की चाल है। जनता इससे भलीभांति परिचित है। जनता एकजुट होकर कांग्रेस को इसका जवाब देगी। 

यमुनानगर के विधायक घनश्याम अरोड़ा ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को खत्म करने का संदेश पूरे विश्व को दिया।

यही कारण है कि पाकिस्तान भारत की कार्रवाई से घबराया हुआ है। सढौरा विधायक बलवंत सिंह ने कहा कि उज्ज्वला योजना से पूरा प्रदेश धुआं मुक्त हो चुका है। 


*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने चुनाव आदर्श आचार संहिता की अनुपालना और आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलों के निपटान के लिये जिला स्तरीय समिति का गठन किया

पंचकूला, 3 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने चुनाव आदर्श आचार संहिता की अनुपालना और आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलों के निपटान के लिये जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति के चेयरमैन स्वयं उपायुक्त होंगे तथा समिति में अधिकारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त व पंजीकृत राजनैतिक के जिलाध्यक्षों अथवा उनके प्रतिनिधियों को शामिल किया है। 

उन्होंने बताया कि इस समिति में सदस्य पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, कालका विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी एस0डी0एम0 कालका श्रीमती मनीता मलिक, पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एस0डी0एम0 पंचकूला पंकज सेतिया, उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त सेलटैक्स संजीव राठी को शामिल किया गया है। इसके अलावा सभी राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त अथवा पंजीकृत राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।  

उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान ऐसा कोई भी कार्य न करें जो भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के विरूद्ध हो। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दल अपना चुनाव प्रचार करने के साथ साथ दूसरे राजनैतिक दलों के विरूद्ध कोई ऐसी टिप्पणी न करें, जो चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आती हो। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जिला मैजिस्ट्रेट डाॅ0 बलकार सिंह ने श्री माता मनसा देवी मंदिर पंकचूला व श्री काली माता मंदिर कालका में चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन के लिये ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किये

पंचकूला, 3 अप्रैल-

जिला मैजिस्ट्रेट डाॅ0 बलकार सिंह ने श्री माता मनसा देवी मंदिर पंकचूला व श्री काली माता मंदिर कालका में चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन के लिये ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किये है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट 8 घंटे के लिये तैनात रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि इस मेले के सफल आयोजन के लिये एस0डी0एम0 पंचकूला पंकज सेतिया श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला मेले के लिये तथा एस0डी0एम0 कालका श्रीमती मनीता मलिक श्री काली माता मंदिर कालका के लिये मेला अवधि में ओवर आॅल इंचार्ज रहेंगी। 

उन्होंने बताया कि पंचकूला व कालका में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किये गये है जो दिन और रात के समय 8-8 घंटे की समयावधि के लिये तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी मेला पंचकूला के लिये सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार, उप-श्रमायुक्त धर्मपाल, जिला नगर योजनाकार श्रीमती लता हुडा, मोरनी के वन मंडल अधिकारी विशाल कौशिक, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता अशोक कुमार, लोक निर्माण विभाग के एस0डी0ओ0 अमित मलिक, डी0एफ0एस0सी0 श्रीमती मेघना कंवर, जिला खनन अधिकारी राजीव धीमान, ई0टी0ओ0 रविंद्र कुमार, डी0ई0ेेटी0सी0 अमित खंगवाल, मार्केंट कमेटी के सचिव विशाल गर्ग, जिला आयुर्वेंदिक अधिकारी डाॅ0 दलीप मिश्रा, राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यकारी अभियंता विकास सुरजेवाला, उत्तर हरियाणा बिजली  वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव शिवाच, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता हरपाल सिंह, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता अनिल गर्ग, जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आर0ओ0 राजिंद्र शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एस0डी0ओ0 परम सिंह, शहरी विकास प्राधिकरण की कार्यकारी अभियंता निधि भारद्वाज व करण सिंह अहलावत, मार्केंट कमेटी बरवाला के सचिव विनोद गोयल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि श्री काली माता मंदिर कालका के लिये बी0डी0पी0ओ0 तलजीत सिंह, तहसीलदार रोशनलाल, बी0डी0पी0ओ0 अभिमन्यु गोयत, सचिव मार्केंट कमेटी विनोद गोयल, सचिव मार्केंट कमेटी पंचकूला विशाल गर्ग ड्यूटी मैजिस्ट्रेट रहेंगे। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन पाये जाने पर ऐसी किसी भी घटना की फोटो खिचकर सी-विजन एप पर डाली जा सकती – उपायुक्त

पंचकूला, 3 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के पालन में आम नागरिक भी सहयोग कर सकते है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन पाये जाने पर ऐसी किसी भी घटना की फोटो खिचकर सी-विजन एप पर डाली जा सकती है। यदि किसी नागरिक को किसी भी प्रत्याशी, किसी राजनैतिक दल के कार्यकर्ता द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये राशि के लेन-देन की सूचना मिलती है, तो वह इसकी जानकारी टोल फ्री नंबर 1800-180-4815 पर भी दे सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जायेगी।

उन्होंने कहा कि सेना व अर्धसैनिक बलो में तैनात जिला के सैनिकों व सुरक्षा कर्मियों को पोस्टल बैल पेपर की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा जो पुलिस कर्मी अपने लोकसभा क्षेत्र से बाहर ड्यूटी पर है, वे भी पोस्टल बैल्ट पेपर से मतदान कर सकते है। उन्होंने कहा कि जो कर्मी अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर है वे इलैक्शन ड्यूटी सर्टीफिकेट के माध्यम से मतदान कर सकते है। 

उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव लड़ने वाले ऐसे प्रत्याशी, जिन पर अपराधिक केस दर्ज है, उन्हें चुनाव प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार प्रिंट मीडिया व इलैक्ट्रोनिक मीडिया में यह जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। 

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिये मतदाता पर्चियां वितरित करवाई जा रही है और प्रत्याशी को अलग से मतदाता पर्ची वितरित करवाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रत्याशी अपने स्तर पर मतदाता पर्चियों का वितरण करवाता है, तो उसे न केवल इन पर्चियों के लिये निर्वाचन आयोग की हिदायतों का पालन सुनिश्चित करना होगा बल्कि इन पर्चियों पर होने वाले खर्च भी उसके चुनाव खर्च में शामिल किये जायेंगे। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

सुरेंद्र माजरी ने अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया

इस्माइलाबाद:

 लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के हल्का पिहोवा के ब्लाक प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र माजरी ने साथियों सहित मंगलवार को झांसा अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। 

माजरी ने कहा कि वे गांवों में भाजपा का प्रचार करेंगे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि राज्य के मंत्री नायब सिंह सैनी ने माजरी का स्वागत किया। 

उन्होंने कहा कि भाजपा की नीयत और नीति से जनता वाकिफ हो चुकी है। भाजपा राज में घोटालों का दौर खत्म हुआ है। ग्रामीणों को उनका हक घर बैठे मिल रहा है।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

लोकसभा चुनाव 2019 : हिसार से पर्वतारोही अनीता कुंडू ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री के समक्ष हिसार से दावेदारी पेश की है।

लोकसभा चुनाव को सरगर्मियां तेज हो गई हैं। हिसार से पर्वतारोही अनीता कुंडू ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री के समक्ष हिसार से दावेदारी पेश की है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री को किए ट्वीट में अनीता कुंडू ने कहा आज मेरा भी मन किया कि मुझे भी अपने मन की बात आपको बोल देनी चाहिए।

अगर आपका आशीर्वाद मिल जाए जो आपकी ये बेटी हिसार लोकसभा से लड़ना चाहती है।

अनीता ने कहा मैंने पांच साल आपके मन की बात को खूब सुना।

आपने देश के हर मुद्दे को छुआ।मैंने आपसे मिलने के लिए बहुत प्रयत्न किए, लेकिन ये सम्भव नहीं हो सका।

अगर आप मुझे ये जिम्मेदारी देते हैं तो मैं इसमें 100 फ़ीसदी खरी उतरने का प्रयास करुंगी।

अनीता ने कहा ” मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा की राजनीति की परिभाषा ही बदल के रख दी। इतना ईमानदार भी कोई हो सकता है, ये एक सपना था, जो आज एक हकीकत बन गया। हमेशा हरियाणा की राजनीति कुछ घरानों तक सिमट के रही है।

मेरे जैसा युवा चाहे जितनी काबलियत रखता हो, इस तरह की बातें सोच भी नहीं सकता था, क्योंकि वंशवाद ने गहरी जड़े जमा रखी थी और बाक़ी पार्टियों (परिवारों) में आज भी है,अब नींद आएगी।”

अनीता के ट्वीट को अच्छी खासी प्रतिक्रिया भी मिल रही है। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

नासा : भारत के एसैट परीक्षण से अंतरिक्ष में 400 टुकड़ों का मलबा हुआ, आईएसएस को खतरा

नासा ने भारत द्वारा अपने ही एक उपग्रह को मार गिराए जाने को मंगलवार को भयंकर बताया।

नासा ने कहा कि नष्ट किए उपग्रह से अंतरिक्ष की कक्षा में 400 टुकड़ों का मलबा हुआ जिससे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर खतरा पैदा हो गया है।

नासा प्रशासक जिम ब्राइडेंस्टाइन ने बताया कि अभी तक करीब 60 टुकड़ों का पता लगाया गया है और इनमें से 24 टुकड़े आईएसएस के दूरतम बिन्दु से ऊपर हैं। 

उन्होंने यहां नासा टाउनहॉल में कहा कि यह भयानक है, मलबा और दूरतम बिन्दु तक टुकड़े भेजने की घटना भयानक बात है।

भविष्य में मानव अंतरिक्ष मिशन के लिए इस तरह की गतिविधि अनुकूल नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा गत सप्ताह किए एसैट परीक्षण से कक्षा में करीब 400 टुकड़ों का मलबा फैल गया।

ब्राइडेंस्टाइन ने कहा कि सभी टुकड़े इतने बड़े नहीं है कि उनका पता लगाया जा सकें और नासा अभी 10 सेंटीमीटर या उससे बड़े टुकड़ों का ही पता लगा रहा है।

उन्होंने कहा कि अभी तक करीब 60 टुकड़ों का ही पता चला है जिनमें से 24 अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में घोषणा की थी कि भारत ने अंतरिक्ष में मिसाइल से एक उपग्रह मार गिराया है।

इस क्षमता को हासिल करने के साथ ही वह अमेरिका, रूस और चीन जैसे देशों की कतार में शामिल हो गया है। मोदी के इस संबोधन के बाद ब्राइडेंस्टाइन का यह बयान सामने आया है। 

उन्होंने यह बात नासा के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही।

ब्राइडेंस्टाइन ट्रंप प्रशासन के पहले शीर्ष अधिकारी हैं जो भारत के एसैट परीक्षण के खिलाफ सार्वजनिक रूप से सामने आए हैं।

उन्हें डर है कि भारत के एसैट परीक्षण से दूसरे देशों द्वारा ऐसी ही गतिविधियों के प्रसार का खतरा पैदा हो सकता है।  

उन्होंने कहा कि जब एक देश ऐसा करता है तो दूसरे देशों को भी लगता है कि उन्हें भी ऐसा करना चाहिए। यह अस्वीकार्य है।

नासा को इस बारे में स्पष्ट रुख रखने की जरुरत है कि इसका हम पर क्या असर पड़ता है।

नासा प्रशासक ने कहा कि एसैट परीक्षण से पिछले दस दिनों में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र को छोटे कण वाले मलबे से खतरा 44 प्रतिशत तक बढ़ गया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यात्री अब भी सुरक्षित हैं। 

उन्होंने कहा कि हालांकि अच्छी बात यह है कि यह पृथ्वी की कक्षा से काफी नीचे था जिससे वक्त के साथ ये सभी टुकड़ें नष्ट हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि चीन द्वारा 2007 में किए उपग्रह रोधी परीक्षण का काफी मलबा अब भी अंतरिक्ष में मौजूद है और हम अब भी इससे जूझ रहे हैं।

ब्राइडेंस्टाइन के अनुसार, अमेरिका कक्षा में मलबे के 10 सेंटीमीटर या उससे बड़े करीब 23,000 टुकड़ों का पता लगा रहा है। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हैफेड द्वारा पंचकूला तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल 4 से 6 अप्रैल तक रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जायेगी

पंचकूला, 2 अप्रैल-

हैफेड द्वारा पंचकूला तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल 4 से 6 अप्रैल तक रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जायेगी।

यह जानकारी देते हुए हैफेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक किसान 25 क्विंटल सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकता है। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल को बिल्लाह, जसवंतगढ़, बूंगा, बीड बाबूपुर, बीड फिरोजडी, कोट, दबकोरी, खंगेसरा और कनौली गांव के किसान सरसों की फसल बेच सकते है। इसी प्रकार 5 अप्रैल को टोका, रतेवाली, टिब्बी, सबीलपुर, खेतपराली और श्यामटू गांव के किसान जबकि 6 अप्रैल को रायपुररानी तहसील के ऐसे किसान जो 28 मार्च से 3 अप्रैल तक अपनी फसल नहीं बेच पाये, वे अपनी फसल बेच सकते है।

उन्होंने बताया कि किसान को फसल बेचने के लिये गिरदावरी रिपोर्ट, किसान बैंक खाते की पासबुक की फोटो प्रति, बैंक का आईएफएस कोड साथ लाना होगा। इसके अलावा व्यक्तिगत पहचान के लिये आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड अथवा किसान क्रेडिट कार्ड जैसे कोई एक दस्तावेज लाना होगा। संबंधि गांव के पटवारी इन तिथियों में किसानों के सहयोग के लिये रायपुररानी अनाजमंडी में उपस्थित रहेंगे। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

12 अप्रैल तक पंजीकरण करवाने वाले मतदाता भी डाल सकेंगे वोट-उपायुक्त

पंचकूला, 2 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले नागरिक 12 अप्रैल तक मतदाता सूची में अपना पंजीकरण करवा सकते है। जो मतदात 12 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवा लेंगे, वे लोकसभा चुनावों में वोट डालने के हकदार होंगे। उन्होंने कहा कि इस तिथि के बाद पंजीकरण करवाने वाले मतदाता वोट नहीं डाल सकेंगे। 

उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल तक जितने भी नागरिक मतदाता सूची में अपना पंजीकरण करवा लेंगे, उन सबके लिये स्पलीमैंट्री मतदाता सूची तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाताओं के फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र तो नहीं बन पायेंगे, लेकिन वे मतदाता सूची में नाम होने पर व्यक्तिगत पहचान के अन्य दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के विकल्प के रूप में वोट डालने के लिये पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, आयकर पहचान पत्र, केंद्र व राज्य सरकार, सार्वजनिक उपकरण, स्थानीय निकाय अथवा पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान कार्ड, स्वतंत्रता सेनानियों का फोटोयुक्त पहचान पत्र, फोटोयुक्त जाति प्रमाण पत्र, सशस्त्र लाईसेंस, दिव्यांगता पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेजों को अधिकृत किया है।  

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब प्राइवेट सेक्‍टर के कर्मचारियों के लिए इतनी मिलेगी रिटायरमेंट के बाद पेंशन

सुप्रीम कोर्ट ने निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए ज्‍यादा पेंशन का रास्‍ता साफ कर दिया है।

केरल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दर्ज की गई भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) की विशेष अपील को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। ऐसे में निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को भी ज्‍यादा पेंशन मिलेगी।

केरल हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में भविष्‍य निधि संगठन को कहा था कि रिटायर होने वाले कर्मचारियों को उनकी अंतिम सैलरी के आधार पर पेंशन मिलनी चाहिए।

अभी तक ईपीएफओ एक निधार्रित सीमा में ही कर्मचारियों को पेंशन देता है। कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ ईपीएफओ ने सुप्रीम कोर्ट में अपीली की थी।

बता दें कि अभी तक ईपीएफओ अधिकतम 15,000 हजार रुपये तक की सैलरी को आधार बनाते हुए ही पेंशन देता था।

खबर के अनुसार, पेंशन की गणना (कर्मचारी के द्वारा की गई नौकरी में बिताए गए कुल वर्ष+2)/70xअंतिम सैलरी के आधार पर होगी। इस तरह यदि किसी कर्मचारी की सैलरी 50 हजार रुपये महीना है, तो उसे हर नए नियम के बाद करीब 25 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे। हालांकि, पुराने नियम के तहत यह पेंशन मात्र 5000 के लगभग होती थी।