*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

मतदान करके दें जागरूक नागरिक होने का प्रमाण: एडीसी

सिरसा, 23 अप्रैल।

हस्ताक्षर अभियान चला मतदान के लिए किया जागरूक

भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान का बड़ा ही महत्व है। जितना अधिक मतदान होगा, उतनी ही हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान होगी। इसलिए हर पात्र व्यक्ति मतदान करके एक जागरूक नागरिक होने का प्रमाण दें। आने वाली 12 मई को लोकसभा आम चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे।

रेलवे स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया

ये विचार अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर गत सायं स्वीप कार्यक्रम के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चलाए गए हस्ताक्षर करो-जागरूकता बनो अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर लोगों विशेषकर युवाओं ने हस्ताक्षर कर मतदाता जागरूकता अभियान में अपना योगदान डाला। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मतदान के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए विशेषकर युवाओं को। युवा ऊर्जावान है और वह बदलाव लाने में सक्षम होता है। इसलिए युवाओं को स्वयं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ-साथ अपने गांव व आस पड़ोस के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करना चाहिए। मतदान हमारे लोकतांत्रिक प्रणाली का एक अहम हिस्सा है। इसकी मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक को अपना योगदान देना चाहिए और यह योगदान प्रत्येक पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके दे सकता है। 

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2019 में सौ फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा है और मुझे उ मीद है कि जिलावासी इसे पूरा करके शतप्रतिशत मतदान-सिरसा का अ िामान के नारे को सार्थक करेंगे। उन्होंने उपस्थित युवक-युवतियों को जहां चुनाव के संबंध में सवाल-जवाब किए, वहीं मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी के बारे में भी उन्हें अवगत करवाया। उन्होंने उपस्थित सभी से कहा कि हर पात्र व्यक्ति 12 मई को सबसे पहला काम वोट डालने का करे। हस्ताक्षर अभियान में सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया और अपने हस्ताक्षर कर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी सहभागिता की। लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह है। 

मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने मतदान व चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोग के दिशा-निर्देशानुसार चलाए जा स्वीप कार्यक्रम से लोगों में मतदान के लिए जागरूकता बढी है। मतदाता आने वाली 12 मई को लोकसभा आम चुनाव में अपना मत डालने के लिए उत्साहित है। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला में अब तक 99 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। इसी कड़ी में आगे मौहल्लों, स्कूलों, कॉलेजों व अन्य शिक्षण संस्थाओं में मतदाता जागरूकता शिविर लगाकर मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में 21 अतिसंवेदनशील और 24 संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई

पंचकूला, 22 अप्रैल-

जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा 01 कालका और 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है। ऐसे मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किये गये है। 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में 21 अतिसंवेदनशील और 24 संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 62 अतिसंवेदनशील और 7 संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किये गये है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में रामपुरजंगी, बाढ़, बसौदल-बसौला, पिंजौर में मतदान केंद्र 69, टीपरा में मतदान केंद्र नंबर 96, 97, 98,99,100, सूरजपुर में मतदान केंद्र नंबर 102, 103 रामपुरसियूडी में मतदान केंद्र नंबर 105, 106 गडी में मतदान केंद्र नंबर 182, 183, 184 रायपुररानी में मतदान केंद्र नंबर 177, 178, 179, 180, 181 को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है। इसी प्रकार नवांनगर में मतदान केंद्र नंबर 1, कालका कार्यालय नगर पालिका में स्थित मतदान केंद्र नंबर 42, 43 हिंदू कन्या सीनियर सकेंडरी स्कूल के मतदान केंद्र नंबर 48, 49, 50, 51 कालका तहसील कार्यालय स्थित मतदान केंद्र नंबर 62, एचएमटी पिंजौर स्थित मतदान कंेद्र 70 व 71, रथपुरा पिंजौर स्थित मतदान केंद्र नंबर 73, 74, 75 मानपुर देवीलाल मतदान केंद्र नंबर 80, पिंजौर एसडीओ कृषि कार्यालय स्थित मतदान केंद्र 89, 90 भोज मटौर स्थित मतदान केंद्र नंबर 133 व 134, रामपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर 159, मानकटबरा स्थित मतदान केंद्र नंबर 155, 156 शाहपुर स्थित मतदान केंद्र 176 तथा मौली स्थित मतदान केंद्र नंबर 204, 205 को संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची में रखा गया है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में सकेतड़ी स्थित मतदान केंद्र 1, 2, 3 भैसटिब्बा स्थित मतदान केंद्र 7, 8, 9, 10 खड़कमंगौली स्थित मतदान केंद्र 11, 12, 13, 14, 15 बीड़घग्गर स्थित मतदान केंद्र 16, 17, 18 माजरी स्थित मतदान केंद्र नंबर 20, बूडंनपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर 21, 22, सेक्टर-20 राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र नंबर 48, 49, 50 ब्राईट स्कूल सेक्टर-26 स्थित मतदान केंद्र 60, ब्लूबर्ड माॅडल स्कूल सेक्टर-16 स्थित मतदान केंद्र नंबर 117, 118, 124, 125, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-17 स्थित मतदान केंद्र नंबर 119, 120, सेंट माॅडल स्कूल सेक्टर-16 स्थित मतदान केंद्र 126, 127, 128, 129 हरिपुर स्थित मतदान केंद्र 138, 139, देवीनगर स्थित मतदान केंद्र नंबर 140, मदनपुर सेक्टर-26 स्थित मतदान केंद्र नंबर 145, महेशपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर 146, रैली सेक्टर-12ए मतदान केंद्र नंबर 147, 148 अभयपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर 150, 151, 152, 153 फतेहपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर 154, कूण्डी स्थित मतदान केंद्र नंबर 155, रामगढ़ स्थित मतदान केंद्र 156, 157, 158, 159 बिल्लाह स्थित मतदान केंद्र नंबर 161, 162, रत्तेवाली स्थित मतदान केंद्र नंबर 167, 168 बरवाला स्थित मतदान केंद्र नंबर 185, 186, 187, 188, 189, 190 और बतौड़ स्थित मतदान केंद्र नंबर 191, 192, 193 को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों मे ंशामिल किया गया है। इसी विधानसभा क्षेत्र के नाडा स्थित मतदान केंद्र 141, 142, नग्गल स्थित मतदान केंद्र 176, खटौली स्थित मतदान केंद्र 180, 181, भैरेली स्थित मतदान केंद्र नंबर 195, 196 को संवेदनशील मतदान केंद्रों में रखा गया है।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त

पंचकूला, 22 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को निर्देश दिये कि वे मतदान प्रक्रिया की जानकारी सही प्रकार से प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कर्मचारी न केवल निष्पक्ष तरीके से कार्य करें बल्कि उनकी निष्पक्षता नजर आनी चाहिए। 

डाॅ0 बलकार सिंह आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 में चुनाव ड्यूटी पर तैनात किये गये कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये चुनाव ड्यूटी पर तैनात किये गये 1066 पीठासीन और अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी भाग ले रहे है। प्रभावी तरीके से प्रशिक्षण देने के लिये यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 व 23 अप्रैल को दो दिन में प्रातः और सायं सत्र के दौरान दिया जा रहा है। पांच अलग-अलग समूहों में 50 से 60 कर्मियों को जहां मास्टर ट्रेनर चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हर पहलू की विस्तृत जानकारी दंे रहे है वहीं स्क्रीन पर पाॅवर प्रजेंटेशन के माध्यम से भी चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। 

उपायुक्त ने कहा कि कर्मचारी को पूरी प्रक्रिया की जानकारी होने के साथ साथ मतदाताओं के प्रति उसका व्यवहार भी सौहार्दपूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय समय पर चुनाव आयोग द्वारा नईं हिदायतें जारी की जाती है और इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी पर आधारित प्रत्येक पीठासीन और अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी को हैंडबुक भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी मतदान की तिथि में समय है, इसलिये सभी कर्मी इसका गहनता से अध्ययन कर लें ताकि उन्हें चुनाव के दिन किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आये। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मचारियों को माॅक पोल करवाने, मतदान में हरियाणा में लोकसभा आमचुनाव में पहली बार प्रयोग की जा रही वीवीपैट, सील लगाने, मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद दस्तावेजों को पैक करने, चैलेंज वोट सहित अन्य विषयों पर जानकारी दी गई तथा वीवीपैट और ईवीएम का व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया गया। 

इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश गगनदीप सिंह सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

पंजीकृत किसानों की फसल की हर हाल में होगी खरीद : एसडीएम

सिरसा, 22 अप्रैल।

अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों से की बातचीत, सरसों की खरीद शुरू

एसडीएम वीरेंद्र चौधरी के निर्देशाुनसार आज अधिकारियों ने मौके पर जाकर किसानों से बातचीत की और उनकी समस्या का समाधान करते हुए सरसों की खरीद शुरू करने का भरोसा दिलाया। सरसों की खरीद शुरू होने से किसानों ने अपनी खुशी जाहिर की। 

मंडियों की आढ़ती एसोसिएशन प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम ने की बैठक

एसडीएम वीरेंद्र चौधरी आज अपने कार्यालय में मंडियों के आढती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ गेहूं व सरसों खरीद के सुचारू रूप से संचालन बाबत बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को सरसों की खरीद न होने से नाराज चल रहे किसानों से मौके पर ही बातचीत करने के आदेश दिए। इस पर अधिकारियों ने किसानों की समस्या को मौके पर जाकर सुना और सरसों की खरीद शुरू करने का भरोसा दिलाया। सरसों की खरीद शुरू होने पर सभी किसानों ने खुशी जाहिर की। 

पंजीकृत किसानों की फसल की हर हाल में होगी खरीद : एसडीएम

गेहूं व सरसों खरीद को लेकर ऐजेंसियों व अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

एसडीएम ने कहा कि जो भी किसान पंजीकृत है, उसकी सरसों की फसल को हर हाल में खरीदा जाएगा। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। बैठक में बुडागुढा मंडी एसोसिएशन की शिकायत थी कि मंडी में गेहूं की खरीद नहीं हो रही है, जिससे किसानों व आढतियों को परेशानी हो रही है। इस पर एसडीएम ने बैठक में ही हरियाणा वेयर हाऊसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंधक निदेशक को आज से ही गेहूं खरीद शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने आढतियों से प्रशासन व मार्केट कमेटी द्वारा मंडियों में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि मंडियों में फसल लेकर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए। मार्केट कमेटी सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि मंडी पानी, शौचालय व सुरक्षा के दृष्टिगत व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। 

इस अवसर पर डीएफएससी अशोक बंसल, वेयर हाउसिंग के प्रबंध निदेशक, मार्केट कमेटी के सचिव भी मौजूद थे।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

पृथ्वी दिवस के अवसर पर जागरुकता कैंप आयोजित

सिरसा, 22 अप्रैल।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पृथ्वी दिवस के अवसर पर राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल नाथूसरी चौपटा में पर्यावरण जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप की अध्यक्षता एडवोकेट कुलदीप सिंह पूनिया ने की। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल रामेश्वर दास भी मौजूद थे।

इस मौके पर एडवोकेट कुलदीप सिंह पूनिया ने कहा कि आज पूरा विश्व ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या से जूझ रहा है जिसके लिये कहीं न कहीं हमारे पर्यावरण के प्रति अनदेखी ही मूल कारण है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भूमि की उर्वरा शक्ति बचाये रखने तथा भूमिगत जल का स्तर बना रहे, इसके लिये जरूरी है कि पॉलिथीन का उपयोग ना किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ लगाए और उसका रख रखाव करे तो पर्यावरण संरक्षण में यह अमूल्य योगदान होगा। इस मौके पर पीएलवी सुषमा, स्कूल के स्टॉफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लिए अब तक कुल 12 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

सिरसा, 22 अप्रैल।

आज 6 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन 

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 03-सिरसा (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से आज विभिन्न 6 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके साथ ही सिरसा लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भरने वालों की कुल संख्या 12 हो गई है। 

आज रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह के समक्ष इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार चरणजीत सिंह रोड़ी व चरणजीत कौर, आजाद उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार व राजेंद्र सिंह, रेवोलुशनरी मार्कस पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार राजेश कुमार, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से हीरा सिंह ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। 

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

सीडीएलयू में चरणबद्घ तरीके से दिया पीठासीन एवं अतिरिक्त पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण

सिरसा, 22 अप्रैल।

पीठासीन अधिकारियों ने प्रशिक्षण से समझी अपनी जिम्मेवारियां

लोकसभा आम चुनाव 2019 को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया के सफलतम संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जाना बहुत जरूरी है। इसी कड़ी में आज स्थानीय चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सीवी रमन हाल में पीठासीन व अतिरिक्त पीठासीन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिकारियों को बूथ केंद्र की स्थापना से लेकर ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट के सही  संचालन के लिए प्रशिक्षित किया गया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मशीनों को स्थापित करने एवं उन्हें चलाने की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई। अधिकारियों को बताया गया कि बूथ केंद्र पर पीठासीन अधिकारी की अहम जिम्मेवारियां होती है। पीठासीन अधिकारी को मतदान केंद्र की स्थापना, डयूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ तालमेल, मशीन के सही संचालन, मतदाताओं के लिए सुविधाएं आदि का संचालन करना होता है। इसलिए पीठासीन अधिकारियों को अपनी जिम्मेवारियों को अहसास होना बहुत ही जरूरी है। 

इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी तथा अतिरिक्त पीठासीन अधिकारियों ने स्वयं इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों तथा वीवीपैट मशीनों को चलाकर जानकारी हासिल की। चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को मशीनों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई ताकि मतदान प्रक्रिया निर्बाध तरीके से पूरी करवाई जा सके। 

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

मंडियों में 74 हजार 456 मीट्रिक टन गेहूं की आवक

सिरसा, 22 अप्रैल।

अनाज मंडियों में गेहूं की आवक शुरु हो चुकी है। सिरसा की मंडियों में अब तक 74 हजार 456 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है।

डीसी प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 13055 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 43 हजार 722 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 1746 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 15 हजार 933 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद मंडी में 14 हजार 73 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 12 हजार 814, रािनयां मंडी में 6 हजार 91, नाथूसरी चौपटा मंडी में 3 हजार 294, खारियां मंडी में 2980, डिंग मंडी में 2 हजार 124 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है।

उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं उठान का कार्य शीघ्र व निरंतर अपनी देखरेख में सुचारु रूप से करवाएं। जिला में गेहूं की खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है और किसी भी किसान को कोई दिक्कत न आए इसके लिए सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। 

उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे गेहूं को पूरी तरह सुखा कर मंडियों में लाएं। उल्लेखनीय है कि अरसे से सिरसा जिला प्रदेशभर में सर्वाधिक गेहूं उत्पादन करने वाला जिला रहा है। इस वर्ष भी मंडियों में गेहूं की आवक अपेक्षा से अधिक रहने की उम्मीद है। 

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

मंडियों में हुई 37 हजार मीट्रिक टन से अधिक सरसों की आवक

सिरसा, 22 अप्रैल।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि अब तक जिला की 9 मंडियों में 37 हजार 399 मीट्रिक टन सरसों की आवक हो चुकी है तथा 27 हजार मीट्रिक टन से अधिक उठान भी हो चुका है। इसके साथ-साथ किसानों को उनकी फसल का भूगतान भी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि चैटाला मंडी में 3287 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 2470, ऐलनाबाद मंडी में 4018, कालांवाली मंडी में 1593, औढां मंडी में 3195, खारियां मंडी में 5354, नाथूसरी चैपटा मंडी में 6706, डिंग मंडी में 7449 तथा सिरसा मंडी में 3327 मीट्रिक टन सरसों फसल की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि फसल का उठान व किसानों को उनकी भुगतान भी नियमित तौर पर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला की सभी मंडियों में सरसों खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पानी, बिजली व शौचालय आदि सुविधाओं के सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मंडी में लाने से पूर्व फसल को अच्छी तरह सुखा व साफ करके ही लाएं ताकि फसल को रोस्टर के हिसाब से निर्धारित दिन में ही समर्थन मूल्य पर खरीद किया जा सके।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने जिलावासियों से की सौ प्रतिशत मतदान करने की अपील

सिरसा, 22 अप्रैल।

स्वीप कार्यक्रम से लोगों में बढ़ रही मतदान के प्रति जागरूकता

चुनाव आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2019 में सौ प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है। इसे प्राप्त करने के लिए आयोग ने स्वीप कार्यक्रम चलाया हुआ है, जिससे लोगों में मतदान के लिए जागरूकता लाई जा रही है। इसी कड़ी में जिला में स्वीप कार्यक्रम के तहत अनेकों कार्यक्रम आयोजित करवाए जा चुके हैं, वहीं विभिन्न रोचक गतिविधियों व रैलियों से ग्रामीणों व शहरी क्षेत्र के लोगों को 12 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ये सभी कार्यक्रम नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त मनदीपकौर के निर्देशानुसार मास्टर ट्रेनर के नेतृत्व में किए जा रहे हैं। 

मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर की देखरेख में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियां

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने जिलावासियों से आह्ïवान किया है कि वे आने वाली 12 मई को मतदान जरूर करें, ताकि विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती में सहयोगी बनें। उन्होंने बताया कि प्रजातांत्रिक प्रणाली में मताधिकार का बहुत बड़ा महत्व है, जिसके आधार पर देश के लिए एक नई सरकार का चुनाव होता है। उन्होंने बताया कि पिछले चुनावों में भी जिलावासी अत्याधिक मतदान प्रतिशतता से मतदान के प्रति अपनी जागरूकता का प्रमाण में दे चुके हैं। इसलिए इस बार जिलावासी आने वाली 12 मई ेको सौ प्रतिशत मतदान कर अपने इस प्रमाण को पुख्ता करते हुए आयोग के सौ प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करें।

 अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मास्टर ट्रेनर द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे पोस्टर मेकिंग, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई जा रही है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर सरकार बनाने एवं लोकतंत्र की स्थापना में शत प्रतिशत मतदान के भूमिका के बारे में बताया जा रहा है ताकि वे अपने घर-परिवार में परिजनों व आज पड़ोस के लोगों को 12 मई को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित कर सकें।

उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं, गांवों, अनाज मंडियों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाकर जन-जन को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा गांवों में विद्यार्थियों द्वारा रैलियां निकाल कर भी मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने गांव सिकंदरपुर, दड़बी, भरोखां एवं फरवाई कलां में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया।