55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

किसान गोष्ठि में किसानो को जानकारी देते हुये मुख्य न्याय दण्डाधिकारी विवेक गोयल।

पंचकूला 26 अगस्त-

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला में किसान गोष्ठियां आयोजित करके किसानों को फसल उत्पादन बढाने तथा आर्थिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई। कृषि विभाग के सहयोग से 16 से 26 अगस्त तक जोधपुर, पिंजौर व जिला के अन्य गांवों में इस तरह की गोष्ठियां तय की गई।

मुख्य न्याय दण्डाधिकारी विवेक गोयल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इन गोष्ठियांे में किसान कल्याण , फसल बीमा, कृषि से सम्बधित नई तकनीक से जुड़ी योेजनाओं की जानकारी भी दी गई। किसानों को फसलों के अवशेष जलाने की बजाय उनके विज्ञानिक प्रबंधन की जानकारी दी गई। इसके अलावा किसानों से सम्बधित विभिन्न कानूनी पहलुओं के प्रति भी जागरूक किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन गोष्ठियों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, साॅयल हैल्थ कार्ड, फसल विविधिकरण, राष्ट्रीय खाद्य मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और ग्रीन फोडर डिवैल्पमैंट प्रोग्राम इत्यादि की जानकारी दी। 

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आज जिला सचिवालय के काॅन्फैंस हाॅल में ग्रामीण और शहरी विकास से सम्बधित विकास कार्यो की समीक्षा की।

पंचकूला 26 अगस्त- 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आज जिला सचिवालय के काॅन्फैंस हाॅल में ग्रामीण और शहरी विकास से सम्बधित विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये के वे चल रहें विकास कार्यो को समय से पूरा करे ताकि जनता को विकास परियोजनाओं का लाभ समय से मिल सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारी निर्माण कार्यो में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर भी नजर रखें और जहां कही निर्माण एजैंसी कम गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग पाया जाता है तो सम्बधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही अमल मे लाये।

उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाये है, उनकी विभागीय औपचारिकताएं शिघ्र पूरी करे ताकि ये कार्य समय से पूरे हो सकें। उन्होंने कहा कि जो औपचारिकताएं मुख्यलय स्तर पर लंम्बित है उन्हें भी शिघ्र पूरी करवाएं। उपायुक्त ने बैठक में सरल पाॅर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं और योजनाओं के लाभ की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि वे स्वयं सरल केद्रों का दौरा करके वहां की कार्यप्रणाली का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने सम्बधित एस.डी.एम को भी सरल केद्रों की कार्यप्रणाली पर निरंतर नजर रखने के निर्देश दिये। उन्होंने आज की इस बैठक में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत जिला में चलाई जा रही गतिविघियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एस.डी.एम ममता शर्मा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अंिधकारी विशु सिगल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हरियाणा के 10 जिलों में हैल्थ एवं वैलनैस सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं।

पंचकूला, 26 अगस्त

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हरियाणा के 10 जिलों में हैल्थ एवं वैलनैस सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। आयुष विभाग के माध्यम से पंचकूला जिला सहित 4 अन्य जिलों में 30 अगस्त को ऐसे सैन्टरों का लोकापर्ण किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि हैल्थ एवं वैलनैस सैंटरों के उदघाटन से सम्बधिंत इस कार्यक्रम का राज्य स्तरीय समारोह रैड बिश्प पंचकूला में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वयं देश के अन्य राज्यों इस तरह के हैल्थ एवं वैलनैस केन्द्रों के शुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगें। प्रधानमंत्री वीडियो काॅन्फ्रैंस के माध्यम से हरियाणा के अलग-अलग जिलों में प्रतिभागियों से सीधा सवांद भी स्थापित करेगंे। 

Watch This Video Till End….

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द के जन्म दिवस को फिट इंडिया मूवमेन्ट कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा।

पंचकूला, 26 अगस्त

हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द के जन्म दिवस 29 अगस्त को फिट इंडिया मूवमेन्ट कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन प्रातः 10 से 11 बजे तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगंे और लाईव टेलिकास्ट के माध्यम से देशवासियों के नाम फिट इंण्डिया मूवमेन्ट का सदेंष देगें।

Watch This Video Till End….

यह जानकारी आज हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती केषनी आनन्द अरोड़ा ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को दी। उन्होंने सभी उपायुक्तों को प्रधानमंत्री के संदेष के सीधे प्रसारण के लिए सभी आवष्यक प्रबन्ध समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने वीडियो कान्फ्रेस के उपरांत बताया कि प्रधानमंत्री का यह संदेश सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूलों, आम पंचायतों, स्थानीय निकायों तथा जिला मुख्यालायों पर लाईव दिखाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग व अन्य सम्बंिधंत विभागों द्वारा इस कार्यक्रम के लिए उपायुक्त स्थानों का चयन करके सभी आवश्यक प्रबन्ध समय से पूरा करें। उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों से भी इस सीधे संदेश कार्यक्रम में अधिक से अधिक सख्यां में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Watch This Video Till End….

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

PU Result

Chandigarh August 26, 2019 

 It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-


1.      M.Sc(Home Science) HD & FR -2nd Semester,May-19
2.      M.Sc(Home Science) Clothing & Textile-2nd Semester,May-19
3.      B.Sc(Home Science) 2nd Semester,May-19
4.      MBA(General)-2nd Semester,April-19
5.      M.Com (Hons.)-2nd Semester,April-19
6.      B.Voc –Logistic Management-2nd Semester,May-19
7.      M.Com (IB)-2nd Semester,May-19
8.      ME(Mechanical) 4th Semester,May-19

        The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

PU Result

Chandigarh August 26, 2019 

This is for the information of the public in general and students in particular that the result of M.Phil. & Ph.D. Entrance Test-2019 in the Faculty of Laws and Engineering conducted by the Panjab University, Chandigarh on 6th July 2019 has been declared.

        The result is available on http://results.puchd.ac.in  website.

Watch This Video Till End….

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

प्रमोशन ऑफ कॉटन कल्टीवेशन योजना व एनएफएसएस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का ड्रा 27 को

सिरसा, 26 अगस्त।


                कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रमोशन ऑफ कॉटन कल्टीवेशन योजना व एनएफएसएस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का ड्रा 27 अगस्त को प्रात: 11 बजे स्थानीय उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय के सभागार में निकाला जाएगा। 

Watch This Video Till End….


                  यह जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि जिला के किसानों द्वारा प्रमोशन ऑफ कॉटन कल्टीवेशन योजना के तहत बैटरी ऑपरेटिड स्प्रे पंप, पावर ऑपरेटिड स्प्रे पंप व सीड ड्रिल तथा एनएफएसएस स्कीम के तहत पावर कनापसक स्प्रयेर्स के लिए आवेदन किया गया था। उन्होंने आवेदनकर्ता किसानों से आह्वïान किया है कि वे निश्चित समय व स्थान पर पहुंच कर ड्रा की गतिविधियों में भाग लेना सुनिश्चित करें।

Watch This Video Till End….

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त अशोक गर्ग ने आज अपने कार्यालय कक्ष में परिवार पहचान पत्र बारे संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

सिरसा, 26 अगस्त।


                 उपायुक्त अशोक गर्ग ने आज अपने कार्यालय कक्ष में परिवार पहचान पत्र बारे संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर इस बैठक में जिला सांख्यिकी अधिकारी सुरेंद्र कुमार, डीएफएससी अशोक बंसल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।


                   उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र मुख्यमंत्री हरियाणा का ड्रीम प्रोजेक्ट है। परिवार पहचान पत्र कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि आमजन सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि जिला में 2321 नए बीपीएल परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाए जा चुके हैं। इसी प्रकार पुराने बीपीएल पुराने बीपीएल परिवारों का भी डाटा जल्द से जल्द फीड करें ताकि सरकार की ओर से शुरु की जाने वाली मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ दिया जा सके।

Watch This Video Till End….


                   उन्होंने बताया कि पुराने बीपीएल परिवारों के डाटा फीड होने के उपरांत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के डाटा फीड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए आधार कार्ड आवश्यक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। अत: इसे जल्द से जल्द पूर्ण करें ताकि आमजन को इसके आधार पर योजनाओं का लाभ दिया जा सके।


                   इस बैठक में सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी हनुमान प्रसाद, सहायक प्लानिंग ऑफिसर प्रवीण सिंह, जिला के सभी नगर परिषद व पालिका के कार्यकारी अधिकारी व सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

प्रधानमंत्री 29 को शुरू करेंगे फिट इंडिया मूवमेंट

सिरसा, 26 अगस्त।

मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने कार्यक्रम की तैयारियों के लिए सभी जिलों के अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिए दिशा निर्देश


                  विश्व खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में एक साथ फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ करेंगे। हरियाणा में भी इस कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा ताकि देश के नागरिकों, विशेषकर विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियों व खेलों के प्रति जागरूक किया जा सके। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी जिलों में समुचित तैयारियां करवाई जाएं।

Watch This Video Till End….


                    यह बात हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के सरकारी व निजी विद्यालयों, कॉलेज-विश्वविद्यालयों, अन्य शैक्षणिक संस्थानों, पंचायती राज, शहरी स्थानीय निकायों के साथ-साथ अन्य विभाग, जन प्रतिनिधि, महिलाएं व आमजन की भागीदारी फिट इंडिया मूवमेंट में सुनिश्चित करें। 

प्रधानमंत्री का संबोधन होगा लाइव, सभी प्रतिभागियों को दिलवाई जाएगी फिटनेस शपथ


उन्होंने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का दूरदर्शन व अन्य टेलीविजन चैनलों के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा। प्रधानमंत्री आमजन को फिटनेस शपथ भी दिलवाएंगे। उन्होंने सभी जिलों को अपने यहां कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करने के लिए समुचित तैयारियां करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को केवल सरकारी कार्यक्रम न बनाया जाए बल्कि इसमें अधिक से अधिक लोगों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र व एनएसएस के युवाओं की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।


                    वीडियो कॉन्फ्रेंस में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो ने बताया कि कार्यक्रम के संबंध में अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार अभियान चलाया जाएगा। राजस्व वित्तायुक्त नवराज संधु व पुलिस महानिदेशक मनोज यादव सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने भी कार्यक्रम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और अधिकारियों को प्रबंधों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।


                    इस अवसर पर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, एडीआईओ सुषमा, डीआरओ राजेंद्र कुमार सहित शिक्षा विभाग, खेल विभाग सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

सोलर वाटर पंप के लिए 31 तक कर सकते हैं आवेदन

सिरसा, 26 अगस्त।


                   नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा किसानों को सोलर पंप पर 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। इच्छुक किसान 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन।


                   यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि विभाग द्वारा उन किसानों को पोंड, सूक्ष्म सिंचाई, टपका सिंचाई व फव्वारा सिस्टम द्वारा सिंचाई कर रहे हैं, उन किसानों को सरकार द्वारा 3एचपी, 5एचपी व 10 एचपी तक के सोलर वॉटर पंप 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान 31 अगस्त तक नजदीकी अंत्योदय सरल केन्द्र व अटल सेवा केन्द्र के माध्यम से वैबसाईट सरल हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए आवेदक जमीन की फर्द, आवेदनकर्ता की फोटो, आधार कार्ड व सूक्ष्म सिंचाई का प्रमाणपत्र स्वयं द्वारा सत्यापित करके ऑनलाईन कर सकते हैं। 

Watch This Video Till End….


                   साथ ही जिला के अधिसूचित क्षेत्र (डार्क जोन रानियां व ऐलनाबाद) में आने वाले गांवों के किसान जो सूक्ष्म सिंचाई व भूमिगत पाईप लाईन आदि से कार्य करते हैं तथा पोंड से पानी उठाते हैं, केवल वे ही किसाना पात्र आवेदक होंगे। उन्होंने बताया कि जो किसान पूर्व में इस योजना का लाभ उठा चुके हैं, वे किसान पात्र नहीं होंग तथा एक किसान परिवार को केवल एक जी सोलर वाटर पंप दिया जाएगा। 


                   उन्होंने बताया कि गौशालाओं, वॉटर यूजर एसोसिएशन, सामुहिक सिंचाई सिस्टम पर भी 75 प्रतिशत अनुदान राशि पर सोलर पंप वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का उद्देश्य है कि किसान पम्पिंग सिस्टम के लिए परम्परागत पम्पिंग सिस्टम पर कम निर्भर रहे व सोलर पंप का अधिक से अधिक प्रयोग करके बिजली की बचत करें। साथ ही डीजल पंप से सिंचाई करने पर किसान को काफी खर्च वहन करना पड़ता है तथा पर्यावरण को भी काफी नुकसान होता है। 


                   उन्होंने बताया कि किसान पिछले वर्षों के दौरान सोलर पंप से वंचित रह गए थे तथा जिन्होंने विद्युत बोर्ड को सोलर पंप लगाने का विकल्प दिया था वे सभी आवेदनकर्ता पुन: वैबसाईट सरल हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग जिले से प्राप्त निर्धारित लक्ष्यों से ज्यादा आवेदन प्राप्त होने पर ड्रा के माध्यम से वाटर पंप वितरित किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नम्बर 56 में सम्पर्क कर सकते हैं। 

Watch This Video Till End….