उप मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर नागरिकों की समस्याएं सुनी और समाधान का दिया आश्वासन
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में स्थाई तौर व पारदर्शिता के साथ सरकार चलाना भाजपा-जजपा गठबंधन की प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा मिले इसके लिए सरकार द्वारा कारगर कदम उठाए जाएंगे।
श्री चौटाला सोमवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने गुरुनानक देव जी के 550वें साला प्रकाश उत्सव की दी बधाई देते हुए गुरुनानक देवजी के सिद्धांतों को अपने जीवन मे उतारे और देश की उन्नति के लिए मिलकर आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि बीजेपी व जेजेपी के गठबंधन की प्रदेश में पारदर्शी सरकार चलाने की प्राथमिकता रहेगी और प्रदेश के सभी जिलों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन के लिए सरकार द्वारा किसानों व पंचायतों को विशेष उपकरण अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए आमजन को प्रेरित किया जा रहा है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में ग्राम पंचायत अगर प्रस्ताव पास करती है तो उन गांवों में शराब के ठेके नहीं खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश का समान रूप से विकास और नागरिकों को सरलता से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्राथमिकता रहेगी। युवाओं को रोजगार परक शिक्षा व रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना भी सरकार की प्राथमिकता रहेगी। इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर आमजन की समस्याएं सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-11 11:34:222019-11-11 11:34:25पारदर्शिता के साथ सरकार चलाना भाजपा-जजपा गठबंधन की प्राथमिकता : दुष्यंत चौटाला
सरकार द्वारा लघु व सीमांत किसानों को गैर-बासमती धान पर 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस तथा उपकरणों के माध्यम से पराली प्रबंधन करने पर 1000 रुपये प्रति एकड़ की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सभी जिलों में स्ट्रा बेलर भिजवाए गए हैं जिनकी मदद से किसान अपने खेत में पराली प्रबंधन कर सकते हैं। इसके बावजूद यदि कोई किसान खेतों में पराली को आग लगाता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाए और उस पर जुर्माना लगाया जाए।
हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से की पराली प्रबंधन कार्य की समीक्षा
यह निर्देश हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के अधिकारियों के साथ आयोजित पराली प्रबंधन योजना की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार प्रदेश में पराली जलाने की एक भी घटना न होने दी जाए और यदि कहीं चोरी-छिपे आग लगाई जाती है तो उसके लिए जिम्मेदार किसानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मामले में कोई ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्य सचिव ने कहा कि किसानों को पराली प्रबंधन के लिए प्रेरित करने की दिशा में सरकार ने गैर बासमती धान पर 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि 6 से 15 नवंबर के बीच मंडियों में गैर बासमती धान बेचने वाले किसानों को इस योजना का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के अंतर्गत लाभ मिलेगा। इसके साथ ही अपनी पराली का जलाने की बजाय उपकरणों की मदद से प्रबंधन करने वाले लघु व सीमांत किसानों को 1000 रुपये प्रति एकड़ की दर से आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके लिए किसान को एक फार्म के माध्यम से अंडरटेकिंग देनी होगी कि उसने अपनी पराली का प्रबंधन उपकरणों की मदद से किया है। इस फार्म पर सरपंच के भी हस्ताक्षर होंगे।
उन्होंने बताया कि किसान द्वारा दी गई अंडरटेकिंग को वेरीफाई करने के लिए प्रत्येक गांव में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। यदि किसी किसान ने अपने खेत में पराली को आग लगाई है तो उसे किसी प्रकार का लाभ नहीं दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पात्र किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित सभी लाभ प्राथमिकता के आधार पर प्रदान करें। उन्होंने जरूरत के अनुसार जिलों में स्ट्रा बेलर्स की संख्या में बढ़ोतरी करने को भी कहा। उन्होंने सभी उपायुक्तों को पराली प्रबंधन कार्य की प्रतिदिन आधार पर समीक्षा करके उन्हें रिपोर्ट भिजवाने को कहा।
पराली जलाने की प्रत्येक घटना पर कड़ा संज्ञान लेने व एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए
मुख्य सचिव ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों में पराली के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के संबंध में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को नोडल अधिकारी बनाया गया है जो इस संबंध में सभी संभावनाएं तलाश करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में स्ट्रा-पेपर मिल्स, ऊर्जा उत्पादक इकाइयों व बायो-फ्यूल्स यूनिट्स में पराली का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को पराली के इस्तेमाल के और अधिक विकल्प तलाशने के संबंध में भी विशेष दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने वीडियो कॉफ्रेंस के दौरान सिरसा जिला में पराली प्रबंधन की दिशा में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला में 5 नवम्बर तक एक लाख एक हजार मीट्रिक टन गैर बासमती धान की खरीद की जा चुकी है। जिला में पराली जलाने वाले 31 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। जिला में पराली आगजनी की घटनाएं न हो इसके लिए अधिकारियों, कर्मचारियों, सरपंच व नंबरदार के माध्यम से कड़ी नजर रखी जा रही है। किसानों को समझाने व जागरूक करने के बावजूद जो किसान पराली में आग लगा रहे हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है और उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है।
वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, जिला राजस्व अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक बंसल, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान, क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर सुखदेव, सचिव मार्केट कमेटी मौजूद थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-11 11:25:222019-11-11 11:25:25गैर-बासमती धान पर 100 रुपये प्रति क्विंटल व पराली प्रबंधन पर 1000 रुपये प्रति एकड़ मिलेंगे : मुख्य सचिव
पर्यावरण को बचाने व स्वच्छता की दिशा में फूलों की खेती को बढावा देना और हर घर को फूलों के माध्यम से हरा भरा बनाने का संकल्प सराहनीय है। इसके लिए डा. राम जी जयमल के नेतृत्व में एनजीओ आपसी की टीम बेहतर कार्य कर रही है जिससे दूसरे लोग भी प्रेरित हो कर फूलों की खेती को बढावा दे रहे है।
यह बात अतिरिक्त मुख्य सचिव एसके गुलाटी ने सोमवार को गांव दड़बी में डा. राम जी जयमल के खेत में प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एनजीओ आपसी द्वारा गत वर्ष भी 12 करोड़ फूलों की विभिन्न किस्मों के पौधे वितरित किए गए थे। इस वर्ष आपसी संस्था का लक्ष्य 50 करोड़ से अधिक फूलों की पौध वितरित करने का है जिससे न केवल पर्यावरण स्वच्छ बने बल्कि फूलों की खेती की ओर आम नागरिक का रुझान भी बढेगा। उन्होंने कहा कि डा. राम जी जयमल पिछले 13 वर्षों से इस दिशा में निस्वार्थ भाव से फूलों की खेती कर निशुल्क पौधे वितरित कर रहे हैं। इसके साथ-साथ आमजन को भी इस दिशा में प्रेरित करने में लगे हुए हैं। आपसी संस्था से प्रेरित हो कर ही विभिन्न विभाग भी इसमें सहयोग कर रहे हैं। संस्था द्वारा स्कूलों को हरा भरा बनाने व बच्चों को पर्यावरण का महत्व समझाने के उद्देश्य से हर वर्ष हजारों फूलों की पौध स्कूलों में भेजे जाते हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि पशुपालन विभाग हरियाणा द्वारा पशुओं को मुंहखुर व गलघोटू की बीमारी से बचाने के लिए एचएस प्लस, एफएमडी के 60 लाख टीके लगाए गए। पशुओं को एचएस प्लस व एफएमडी के टीके लगाने वाला हरियाणा पहला प्रदेश है। इन टीकों के माध्यम से पशुओं में न केवल मुंहखुर व गलघोटू जैसे बीमारियों पर अंकुश लगा बल्कि अन्य बीमारियों से भी निजात मिली है। दुधारु पशुओं को बढावा देने व नस्ल सुधार की दिशा में सरकार द्वारा कारगर योजनाएं लागू की गई है जिसके तहत पशुओं का बीमा व पशुपालकों को प्रेरित करने के लिए विभिन्न योजनाओं में अनुदान भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि पशु पालक भी पशुओं की बढिया देखभाल करें और उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। विभाग द्वारा हर पशु का ध्यान नाम से एक मोबाईल एप लॉच की गई गई जिसके माध्यम से पशु पालक सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ अपने पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाने व अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं। पत्रकार वार्ता के उपरांत अतिरिक्त मुख्य सचिव ने डा. राम जी जयमल द्वारा की जा रही फसलों की विभिन्न किस्मों की जानकारी हासिल की और उनके संकल्प व प्रयास के लिए पीठ थपथपाई।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग से उप निदेशक सिरसा सुखविंद्र सिंह, उप निदेशक फतेहाबाद काशी राम, वैटरनरी सर्जन डा. कुलभूषण, डा. सुरेंद्र सिंह, डा. शिव कुमार, डा. मुकेश बेनीवाल, डा. पारस बेनीवाल, किसान पूर्ण मोमी, मनीष कंबोज, जगदीश सिंहपुरा, परविंद्र बरुवाली, चौ. धर्म चंद, सर्व मित्र सहित अन्य किसान मौजूद थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-11 11:09:342019-11-11 11:09:35पर्यावरण को बचाने व स्वच्छता की दिशा में फूलों की खेती को बढावा देना और हर घर को फूलों के माध्यम से हरा भरा बनाने का संकल्प सराहनीय है।
Chandigarh, November 10:- The two days Kirtan Samagam organised by the Municipal Corporation Chandigarh today ends at Sector 34 with the concluding “Kirtan” by Hajuri Raagis from Golden Temple, Amritsar.
The Municipal Corporation Chandigarh organised this two days Kirtan Samagam to commemorate 550th Birth Anniversary of Sri Guru Nanak Dev ji during which documentary based on the “Udaasis” life and events of Sri Guru Nanak Dev ji has been showcased in four separate pandals to spread the real message of peace and oneness of humanity.
Prominent Kirtan Jathas including Bhai Amrik Singh Ji, Granthi from Gurudwara sector 34, Chandigarh, Bhai Gurkirat Singh Ji, Hazuri Raagi, Gyani Harpal Singh Ji, Kathawachak and Bhai Karnail Singh, Hazuri Raagi from Sri Darbar Sahib, Golden Temple, Amritsar performed on the concluding day.
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-10 17:57:172019-11-10 17:57:20Two days Kirtan Samagam ends at Sector 34
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि जीवन में आगे बढऩे और सफलता प्राप्त करने के लिए तंदुरुस्त शरीर में एक स्वस्थ मन का होना बहुत ही जरूरी है। किसी भी महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उस पर ध्यान केंद्रीत करने के लिए मानसिक और बौद्धिक स्वास्थ्य का होना बहुत आवश्यक है। खेल खेलना उच्च स्तर का आत्मविश्वास जगाता है तथा वह हमें अनुशासन सिखाता है, जो हमारे साथ जीवन भर रहता है।
वे आज स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में तृतीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत जिला सिरसा ने बॉस्केटबाल व जुड़ो प्रतियोगिता की मेजबानी की है। पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने की। इस मौके पर खेलों के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार बेनीवाल सहित भारी संख्या में खिलाड़ी व उनके कोच मौजूद थे।
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों खेलों में आगे बढाने में सहयोग कर रही है और इस दिशा में सरकार द्वारा और अधिक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों में व्यायामशालाएं व स्टेडियम बना कर युवाओं में नशे जैसी लत को छोड़ कर खेलों से जोडऩे का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य, राष्टï्रीय व अंतर्राष्टïीय स्तर पर विजेता खिलाडिय़ों का पूरा मान सम्मान कर रही है। उन्होंने पद्मश्री अवार्डी वालीवॉल खिलाड़ी अरुणिमा सिन्हा के संघर्ष का किस्सा भी सुनाया कि कैसे उन्होंने हादसे में अपना पैर गवाया और फिर भी होंसला न हारते हुए माउंट एवरेस्ट फतेह किया। अब अरुणिमा सिन्हा ने दुनिया की अन्य बड़ी चोटियों पर चढने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने सभी टीमों के कोच को बधाई देते हुए कहा कि कोच टीम की ताकत होते हैं, कदम कदम पर खिलाडिय़ों काम मार्ग दर्शन करते हैं।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सांसद सुनीता दुग्गल का स्वागत किया और उन्होंने खेलों के सफल समापन के लिए खिलाडिय़ों, कोच व आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ आत्मा का निवास होता है। यदि आप शारीरिक रुप से तंदरुस्थ हैं तो कठिन से कठिन मंजिल प्राप्त की जा सकती है। खेल के समय में खिलाड़ी में एकाग्रता होनी बहुत जरूरी है। जब तक खिलाड़ी एकाग्र होकर खेल में नहीं रमते है तब तक कामयाबी नहीं मिल सकती। खेलों से बच्चे एकाग्रता सीखते हैं और एकाग्रता से पढाई या कोई अन्य लक्ष्य दूर नहीं रहता। एकाग्रता की भावना खेल से ही मिलती है। खेल हमारे सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही बेहतरीन टॉनिक है। बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खेल बहुत ही आवश्यक हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों से अपील की कि वे अपने काम, मेहनत, एकाग्रता व खेल से अन्य बच्चों को भी प्रेरित करें। उपायुक्त ने कहा कि खेलना हमारे, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करता है और आगे बढने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बास्केटबाल व जुड़ो के फाईनल मैचों को भी देखा तथा विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। उन्होंने रोहतक व सोनीपत तथा कैथल व करनाल की टीमों का बास्केटबाल का मैच भी देखा।
इस मौके पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, वरिष्ठï भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया, पार्षद सुमन शर्मा, राजेश शर्मा, वरिष्ठï नागरिक एसोसिएशन के अध्यक्ष लालचंद गोदारा सहित विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ी व कोच मौजूद थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-10 17:50:352019-11-10 17:50:38तृतीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ सम्पन्न
Dr Gnansekaran N., Assistant professor, NIT Surathkal, Karnataka delivered a lecture on “Hybrid Optimization for Engineering applications” at Information Technology department of UIET, PANJAB UNIVERSITY CHANDIGARH on dated 07, Nov, 2019. He emphasized on the importance of Optimization methods for solving engineering problems. Key optimization algorithms like Genetic Algorithm, Particle Swarm Optimization were also covered by him. He took engineering examples to teach optimization methods. Many times it is difficult to select one optimization algorithm for a particular problem, combining two methods may give better solution. Research papers were discussed by the speaker to show that hybrid optimization is the key to find optimal solution.This lecture was organized by Mr Sukhvir Singh, Assistant Professor and Dr Krishan Kumar, Professor under the guidance of Dr Savita Gupta, Director, UIET. Almost 80 persons attended this lecture including faculty members, research scholars, master’s students and undergraduate students.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-09 17:49:032019-11-09 17:49:06Expert lecture held at UIET
अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय को एक एतिहासिक निर्णय बताते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने एक स्थायी समाधान दिया है।
नई दिल्ली में हरियाणा भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने एक बहुत बडे विषय पर सर्वसम्मति से एक एतिहासिक निर्णय दिया है। इस स्थायी समाधान से सभी को संतोष हुआ है। मंदिर का निर्माण निश्चित तौर पर हो सकेगा। मुस्लिम पक्ष पांच एकड़ भूमि पर एक भव्य मस्जिद बना सकेगा।
मीडिया द्वारा किए गए एक प्रश्न पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आपसी सौहार्द व सामाजिक भाईचारा सामान्यतया बना ही रहता है। व्वावहारिक तौर पर सावधानियाँ रखना भी आवश्यक होता है। समाज में शांति समितियां सक्रिय हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखे जाने के दृष्टिगत नागरिक प्रशासन व पुलिस व्यवस्था मुस्तैद है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-09 17:43:522019-11-09 17:43:55अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय को एक एतिहासिक निर्णय बताया मुख्यमंत्री मनोहर लाल
सुप्रीम कोर्ट में दशकों से लंबित पडे राम मंदिर मामले में आज शनिवार को जारी हुए ऐतिहासिक फैसले का हर वर्ग ने स्वागत कर लड्डू बांट खुशी जताते हुए इसे पूरे देशवासियों का सम्मान बताया।
सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से आज शनिवार को राम मंदिर बनाने के फैसले का स्वागत करते हुए कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने लड्डू बांट खुशी जताई। क्षेत्रवासियों शाम मंगल, देवेंद्र सिंह, महेश गोगा, सुंदर लाल पंसारी, महिंद्र मीरपुर, सोनू राणा खटौली, राजू छाबडा, अजय वर्मा, चंद्र प्रकाश एडवोकेट, गौरव सिंगला, सुखदेव मानकटबरा, विपिन वालिया, प्रीत सरदार, राजेश प्रजापति, विजय मोहन वर्मा, रजत आदि ने बताया कि राम मंदिर फैसले पर सभी तथ्यों को ध्यान में रख फैसला सुनाया गया है व यह फैसला किसी एक समाज व वर्ग के लिए नही है बल्कि पूरे भारतवासियों के हक में है जिससे समाज में बेवजह के तनाव समाप्त होंगे। क्षेत्रवासियों ने वर्षो से लंबित पडे राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के जनहित फैसले का स्वागत करते हुए इस पर राजनीति न करने बारे भी चर्चा की।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-09 17:37:232019-11-09 17:37:27राम मंदिर मामले में आज शनिवार को जारी हुए ऐतिहासिक फैसले का हर वर्ग ने स्वागत कर लड्डू बांट खुशी जताते हुए इसे पूरे देशवासियों का सम्मान बताया।
The final leg of the ‘2nd Justice A. S. Anand Mediation and Negotiation Competition, 2019, organised by the University Institute of Legal Studies, Panjab University took place on Saturday. The day commenced with the Semi Final rounds, in which the Top 4 teams ranked highest in the Quarter Finals confronted each other in a forty- five minute mediation session. The rounds were graced by distinguished advocates and senior mediators of the Punjab and Haryana High Court. The participating teams showcased their absolute best, and gave each other a run for their money.
The ‘Top 2’ teams qualified for the much awaited Finals and had the privilege to then compete in the presence of Honourable Justice Sudhir Mittal and Senior Advocate Atul Lakhanpal of Punjab and Haryana High Court. The proposition was based on an international dispute between the CEO’s of two leading technology companies of the world, along with their respective government authorities.The rounds were truly illustrative of the momentum that the field of arbitration and mediation has gained in today’s time. The team from NLSUI,
Bangalore won the ‘Best Negotiating Pair’ award and the mediator from Rayat Bahara University was adjudged the ‘Best Mediator’.
The valedictory ceremony was also marked by the launch of the book “on The Electoral System: Democracy, Laws and Issues” edited by Prof. Rattan Singh and Dr. Shruti Bedi, which was released by Justice Sudhir Mittal. The event was a great success and it helped promote the idea of mediation as an alternate remedy for dispute resolution, now and in the near future.
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-09 17:33:032019-11-09 17:33:072nd day of NATIONAL MEDIATION AND NEGOTIATION COMPETITION AT UILS
International Brain Research Organization (IBRO) -Asia Pacific Regional Committee (APRC) supported school on the theme ‘Blood-Brain-Barrier: From Basic Physiology to Neurological Disorders finally ended on a good note. The day started with an informative lecture from Prof. Sunit Kumar Singh, Banaras Hindu University,Varanasi. He talked about the epidemic of Japanese Encephalitis in Gorakhpur and also discussed the possible strategies that can inhibit the associated neuro-inflammatory conditions during the infection. He also highlighted the possible role of microRNAs as a treatment strategy for virus associated encephalitis.
Dr. Rajnish Kumar, faculty, Banaras Hindu University, Varanasi, talked about the possibility of Artificial Intelligence (AI) in the research area of neuroscience. AI is a branch of computer science that we are using on daily basis on our mobile phones and this technology can be used for understanding neural connections. AI is used to create models and help in understanding brain and related disorders.
The day ended with a valedictory ceremony where participants expressed their heartfelt emotions and shared their experience of their stay in “The City Beautiful.” The IBRO School 2019 ended with the felicitation of participants by Prof. Rajat Sandhir and the organizing team.
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-09 17:25:522019-11-09 17:25:55Researchers expatiate on Japanese Encephalitis