Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

*वरिष्ठ नागरिकों, बेस्ट ग्राम पंचायतों, बेस्ट एनजीओ विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार के लिए 25 नवम्बर तक ऑनलाइन करें आवेदन*

For Detailed

पंचकूला, 21 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सामाजिक न्याय अधिकारिता अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अन्तोदय (सेवा) विभाग के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों, बेस्ट ग्राम पंचायतों, बेस्ट एनजीओ का मनोबल बढ़ाने के लिए वरिष्ठ नागरिक कल्याण दिवस के अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किया जाएंगे। वर्ष 2024-25 के लिए विभागीय वैबसाइट पर 25 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं।

उन्होंने बताया कि श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार (बेस्ट एनजीओ), श्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार, श्रेष्ठ दैनिक देखभाल केन्द्र पुरस्कार की श्रेणियों में तीन-तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार में एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार में 75 हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार में 50 हजार रूपये दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शतवर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, शौर्य और बहादुरी पुरस्कार, आजीवन उपलब्धी पुरस्कार, वरिष्ठ पेंटर पुरस्कार, वरिष्ठ मुर्तिकला पुरस्कार, वरिष्ठ अभ्यासरत संगीतकार/गायक पुरस्कार, वरिष्ठ नृत्य अभ्यासरत पुरस्कार की श्रेणियों में तीन-तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार में 50 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार में 30 हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार में 20 हजार रूपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए विभागतीय वैबसाइट award.socialjusticehry.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

*ग्राम पंचायत सबीलपुर के सरपंच पद को उपचुनाव के लिए पिछड़ा वर्ग (क) से हटाकर अनारक्षित घोषित किया*

For Detailed

पंचकूला, 21 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि खण्ड मोरनी की ग्राम पंचायत सबीलपुर के सरपंच पद को पिछड़ा वर्ग (क) से हटाकर अनारक्षित घोषित कर दिया गया है। आगामी पंचायत उपचुनाव के लिए सरपंच पद अनारक्षित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि सरकार की अधिसूचना आठ अप्रैल 2021 के अनुसार हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन संसोधित नियमावली के नियम 5(4) के तहत निम्नहस्ताक्षरी को शक्तियां प्रदान की गई हैं। उन्होंने बताया कि 21 सितम्बर 2022 को खण्ड मोरनी के अधीनस्थ सभी ग्राम पंचायतों का सरपंच पद के लिए महिला या महिला के अतिरिक्त का आरक्षण निश्चित किया गया था, जिसमें ग्राम पंचायत सबीलपुर का सरपंच पद महिला के अतिरिक्त के लिए आरक्षित किया गया था। इसके बाद 30 सितम्बर 2022 को ड्रा ऑफ लॉट द्वारा ग्राम पंचायत सबीलपुर पिछड़ा वर्ग (क) महिला के अतिरिक्त सरपंच पद के लिए आरक्षित किया गया था।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

*नशे की प्रवृति को रोकने के लिए कारगर कदम उठाए – मोनिका गुप्ता*

*एंटी ड्रग कंट्रोल सेल दूरभाष नम्बर 7087081100 चस्पा किया जाए*

*नशे से संबंधित दवाईयां चिकित्सक की परामर्श के बिना बिक्री न हो -उपायुक्त*

*शिक्षण संस्थानों के आसपास नशा सामग्री की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंद्व लगे*

For Detailed

पंचकूला 21 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि नशे की प्रवृति को रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जाए। इसके लिए स्कूल एवं कालेज में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए और सार्वजनिक स्थल पर ड्रग संबंधित सूचना देने के लिए एंटी ड्रग कंट्रोल सेल के दूरभाष नम्बर 7087081100 चस्पा किया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति इस नम्बर पर ड्रग की आसानी से सूचना दे सके।  

उपायुक्त आज जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी और ड्रग डी एडिक्शन कांउसलिंग सेंटर के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि सभी कालेज एवं स्कूलों के बाहर भी यह नम्बर डिस्पले किया जाए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे कालेज एवं स्कूलों में प्राचार्यो के साथ बैठक आयोजित शिक्षण संस्थानों के आसपास नशा की सामग्री की बिक्री पर प्रतिबंद्व लगाए। उन्होंने कहा कि ड्रग डि एडिक्शन सेंटर सिविल होस्पीटल में चलाया जा रहा है। इसमें नशे की लत वाले युवाओं का ईलाज किया जा रहा है। 

उपायुक्त ने ड्रग कंन्ट्रोलर को निर्देेश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी फामेसिस्ट दूकानों पर नशे से संबंधित दवाईयां चिकित्सक की परामर्श के बिना बिक्री न करें। इसके अलावा ऐसी दवाईयों की बिक्री का पूरा रिकार्ड रखें तथा परामर्श पर्ची पर दवा बिक्र्री की स्टेम्प लगाना भी सुनिश्चित करें। यह युवाओं की भलाई और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। 

डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि खड़क मंगोली, राजीव कालोनी जैसे क्षेत्रों में नशे की बिक्री के मामले संज्ञान में आए है। पुलिस विभाग द्वारा उन पर कार्यवाई की जा रही है। नशा मुक्ति अभियान के तहत 292 ड्रग पेडलर्स की पहचान कर 109 के खिलाफ कार्यवाई की गई। इसी प्रकार 974 व्यक्तियों में से 192 को नशा मुक्ति केन्द्र में दाखिल करवाया गया जिसमें 157 का ईलाज हुआ। 

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त अपराजिता, एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, एसडीएम कालका राजेश पूनिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित कई शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य मौजूद रहे। 

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

For Detailed

*Chandigarh, November 20:-* Aiming at generating revenue in the Municipal Corporation and curtail expenditure, MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS reviewed the financial status of MCC including receipts and expenditure for the last five years in a review meeting held today at conference hall, MCC building, sector 17, Chandigarh.

All the senior officers including Joint Commissioners, Chief Engineer, Superintending Engineers, Executive Engineers, concerned DDOs and dealing assistants along with accounts officers attended the review meeting.

During the meeting the Commissioner reviewed the receipts of different wings including public health (water charges and garbage collection), Property Tax (Commercial and Residential), MC Cess on electricity charges, Roads (Road cut charges, rent and Mobile towers, Apni Mandi), Estate (Rent/shops, eating joints and lease rent, Petrol Pumps), parking (paid parking receipts, rent of taxi stands and cable networks), booking (Rent of Community centres, Scooter and car Bazar, water Mellon and coconut sites and open space booking), Sanitation (sanitation and meat challans, Birth and death registration fee, cattle pond, slaughtering fee), Enforcement (encroachment challans fee), Fire (Fire safety certificate charges, fire tender standby duty charges), Licensing & colony (Rent of old book market, colony rent), Sub office Manimajra (development charges, residential property tax, rent of Rehri sites) Horticulture (rent of poll flags, hedges and fencing, rent of mango garden, sale of old and dead trees) Energy charges (solar power plant), Vendor cell ( street vendor license fee), cow fee (applicable on sale of liquor, registration of vehicles and consumption on electricity bill) and misclenious recites etc.

The Commissioner directed the all concerned officers to prepare detailed report on all receipts within a week for further discussion.

He also reviewed expenditure including improvement of roads/parking, Non Residential buildings, Ward development funds, Landscaping, strengthening of sewerage system and STPs, infrastructure facilities in area recently merged under MCC, Storm water drainage system, basic amenities/services to EWS and civic works etc. and directed the concerned officers to explore alternative solutions to curtail the expenditure.

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

रक्तदान महादान-उपायुक्त

उपायुक्त ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर की उनकी हौसलाफजाई

अतिरिक्त उपायुक्त ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 20 नवंबर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज श्री शिव कावड संघ चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रेडक्रास समिति पंचकूला द्वारा उपायुक्त कार्यालय में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में पहंुचकर ब्लड डोनरों को बैज लगाकर हौसलाफजाई की और कहा कि रक्तदान से बढकर दूसरा कोई दान नही है। हर व्यक्ति को जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। 

 उन्होने बताया कि रक्तदान महादान है। किसी भी व्यक्ति द्वारा दान में दिया गया खून किसी दुर्घटना में चोटिल व्यक्ति की जान बचा सकता है। उन्होने श्री शिव कावड संघ चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रेडक्रास समिति पूरे देश में रक्तदान शिविर लगाकर लोगों की सेवा कर रही है। उन्होने बताया कि इस समिति ने अब तक दो हजार से भी ज्यादा कैंपो का आयोजन किया है। उपायुक्त ने रक्तदान शिविर में 50 बार से ज्यादा रक्तदान करने वाले रक्तदाता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने नागरिक अस्पताल सैक्टर- 6 की की टीम की भी प्रशंसा की।

 रक्तदान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने भी बैज लगाकर रक्तदाताओं की हौसलाफजाई की। शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त ने रक्तदाताओं को मौमेंटो व सर्टिफिकेट देकर उनको सम्मानित किया। उन्होने कहा कि रक्तदान से कोई कमजोरी नही आती है। यह भ्रामक तथ्य है। एक सप्ताह में नये खून का शरीर में संचार होता है और रक्तदाता द्वारा दिया गया खून किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। आज रक्तदान शिविर में लगभग 52 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। खटौली की मनुराणा ने पहली बार रक्तदान किया। नागरिक अस्पताल सैक्टर- 6 की टीम द्वारा रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। श्री शिव कावड संघ चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रेडक्रास समिति पंचकूला द्वारा अब तक 1461 रक्तदान शिविर लगाए मे 560 यूनिट रक्त लिया गया। 

 इस अवसर पर श्री शिव कावड संघ के प्रधान राकेश संघर, रेडक्राॅस के दीपक शर्मा, लक्ष्मण सिंह रावत, गुलशन कुमार, धर्मपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

21 नवंबर को जिला महोत्सव का जानेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर- 1 किया जाएगा आगाज

उपायुक्त मोनिका गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत

महोत्सव का थीम ‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ पर होगा आधारित-प्रिंसिपल

पंचकूला, 20   

For Detailed

आईटीआई पंचकूला की प्रिंसिपल एवं जिला युवा समन्व्य अधिकारी गीता आर सिंह ने

उन्होने बताया कि 21 और 22 नवंबर 2024 को जिला महोत्सव का आयोजन जानेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर- 1 के आडिटोरियम में किया जाएगा।महोत्सव का थीम ‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ पर आधारित होगा। उपायुक्त मोनिका गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत।

उन्होंने बताया कि साइंस मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की तैयारी हेतु तकनीकी सहायक/ मार्गदर्शन हेतु जिले में मंटोर भारत भूषण लेक्चर मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेक्टर 26 पॉलिटेक्निक, दूरभाष नंबर 9466171589 एवं कोमंटोर, सुनील अरोड़ा लेक्चरर केमिस्ट्री सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12 ए पंचकूला, दूरभाष नंबर 9416323860 को नामित किया गया है। 

उन्होने बताया कि साइंस मेले में प्रदर्शित किए जाने वाला इनोवेशन नया होना चाहिए जो पहले से किसी भी प्रतियोगिता में पुरस्कृत ना हो। युवा महोत्सव में 15 से 29 वर्ष के युवक युवतियों भाग ले सकते हैं जिसमें हरियाणवी संस्कृति पर आधारित लोकगीत( एकल) लोकगीत (ग्रुप) ,भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, फोटोग्राफी ग्रुप फोक डांस , (सोलो) फोक डांस, कहानी लेखन, पेंटिंग इत्यादि इवेंट रखे गए हैं। 

उन्होने बताया कि जिला महोत्सव में भाग लेने हेतु अपने नजदीकी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे नियुक्त जेवाईसीओ से संपर्क करते हुए फॉर्म जमा करवा सकते हैं। श्री सुखबीर सिंह मोरनी ब्लॉक जेवाईसीओ दूरभाष नंबर 7988284441, श्री शिवचरण गौतम जेवाईसीओ बरवाला ब्लॉक , दूरभाष नंबर 9467935622, श्री संदीप सियान जेवाईसीओ रायपुरानी ब्लॉक दूरभाष नंबर 9813466619, श्री राधेश्याम जेवाईसीओ पिंजौर ब्लॉक दूरभाष नंबर 9466556509 के लिए नियुक्त किए गए हैं।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

*विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं से महिला पुरुस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित*

For Detailed

पंचकूला, 20 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न कैटेगिरी के महिला पुरस्कारों के लिए 27 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पुरुस्कारों के बारे में अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाईट www.wcdhry.gov.in पर सपंर्क किया जा सकता है।

उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को विभिन्न पुरुस्कारों से सम्मानित किया जाता है। यह पुरुस्कार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को प्रदान किए जाते हैं। इन पुरुस्कारों में इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत एक लाख रूपये एवं प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के तहत एक लाख रूपए एवं प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नों देवी पंचातीराज पुरस्कार के तहत एक लाख रूपए एवं प्रशस्ति पत्र, लाईफ टाईम अचीवर्स पुरस्कार के तहत 51 हजार रूपए एवं प्रशस्ति पत्र व सोशल वर्क श्रेणी में विभिन्न पुरुस्कार प्रदान किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

*सड़क सुरक्षा से संबन्धित वस्तुओं की खरीद के लिए 26 नवम्बर तक मांगे आवेदन*

For Detailed

पंचकूला, 20 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला परिवहन एवं प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण पंचकूला द्वारा सड़क सुरक्षा से संबन्धित वस्तुओं की खरीद की जानी है। जिसके लिए विभाग ने 26 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किये हैं। 

उन्होंने बताया कि विभिन्न उपायों के तहत सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाता है। जिसके लिए विभाग को विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की आवश्यकता होती है, इनमें ट्रीरिफलेक्टर, रिफलेक्टिव स्टीकर, गायों के लिए बेल्ट, सड़क जागरूकता साइन बोर्ड, आईएसआई मार्क हेल्मेट, स्कूल जागरूकता बोर्ड, कैट आई, डेलीनेटर, मीडियन मार्कर, डायल जागरूकता साइन बोर्ड शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

*26 नवम्बर को पंचायत समिति मोरनी के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बैठक*

For Detailed

पंचकूला, 20 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचायत समिति मोरनी के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर 26 नवम्बर 2024 को बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी वार्डों के सदस्यों को बैठक में भाग लेने के लिए कहा गया है।

उपायुक्त ने बताया कि 13 नवम्बर 2024 को निशा देवी के विरूद्ध अध्यक्ष पद के लिए अविश्वास पारित हुआ है। जिसके दौरान उक्त अध्यक्ष पद रिक्त चला आ रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति मोरनी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली 1994 के नियम 76 के प्रावधान के तहत 26 नवम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे पंचायत समिति मोरनी के कार्यालय कक्ष में बैठक बुलाई जानी निश्चित की गई है।

उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर को होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए वार्ड नंबर एक सदस्य गुलाब सिंह, वार्ड नंबर दो सदस्य अंजना शर्मा, वार्ड नंबर तीन सदस्य कमल सिंह, वार्ड नंबर चार सदस्य सोनिया, वार्ड नंबर पांच सदस्य प्रताप सिंह, वार्ड नंबर छह सदस्य निशा देवी, वार्ड नंबर सात सदस्य पुनम कुमारी, वार्ड नंबर आठ सदस्य बलदेव सिंह राणा, वार्ड नंबर नौ सदस्य कुसुम लता, वार्ड नंबर 10 सदस्य सतपाल को सूचना दे दी गई है। सदस्यों के अलावा चुनाव से पंचायत समिति मोरनी के अध्यक्ष पद के चुनाव से सम्बन्ध रखने वाले विभाग और अधिकारियों को भी सूचित किया गया है।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

*एमसी कार्यालयों में आई तीन शिकायतों में से दो का मौके पर हुआ निपटान*

For Detailed

पंचकूला, 20 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा तीन समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही दो समस्याओं का समाधान किया गया। 

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में तीन शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित दो शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सेक्टर-10 निवासी हिमानी पासी और सेक्टर-5 निवासी कैप्टन बीएस जसवाल ने अपने प्रॉपर्टी आईडी में मोबाइल नम्बर अपडेट करने की गुहार लगाई। गांव खतौली निवासी प्रदीप कुमार ने प्रॉपर्टी आईडी में मालिक का नाम व मोबाइल नम्बर ठीक करने की अपील की। 

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com