*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पंचकूला में इस बार योग दिवस पर होगी संगीतमय योग प्रस्तुति

जानेमाने कलाकार श्री सुभाष घोष देंगे शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति

For Detailed

पंचकूला, 19 जून- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस बार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंचकूला में होने वाले जिला स्तरीय समारोह को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। योग दिवस पर ना केवल संगीतमय योग प्रस्तुतियां होगी बल्कि जानेमाने संगीतकार श्री सुभाष घोष शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम स्थल को गुंजायमान करेंगे।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। इस बार का कार्यक्रम भव्य और दिव्य होगा। उन्होंने बताया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिले के लोगों में खासा उत्साह है। उन्होंने बताया कि योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए विशेष अभ्यास वर्ग आयोजित किए गए, जिनमें हजारों की संख्या में लोगों ने योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास किया है।

https://propertyliquid.com

जिलावासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिलावासियों से अपील की है कि वे सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में होने वाले समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और योग को अपने जीवन में शामिल करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने इस बार के योग दिवस समारोह को लेेकर एक नया श्लोगन दिया है- ’’योग युक्त, नशा मुक्त हरियाणा’’। उन्होंने लोगों से अपील की कि हम स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और प्रदेश से नशे को जड़ से उखाड़ फेकने का संकल्प लेकर योग दिवस समारोह में भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योग दिवस में सम्मलित होकर योग से तन को स्वस्थ और शास्त्रीय संगीत से मन को स्वस्थ करें।

https://propertyliquid.com

योग दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल 20 को

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 21 जून को होने वाले योग दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल 20 जून को सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में सुबह 6 बजे से शुरू होगी। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें अधिकारी- उपायुक्त

सोमवार व वीरवार को प्रातः 10 से 12 बजे तक हो रहा समाधान शिविर का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 19 जून- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में पंचकूला, सैक्टर-8 की निवासी रितिका अंचल की ओबीसी सर्टिफिकेट में जाति की त्रुति ठीक न होने की शिकायत पर तहसील पंचकूला को मामले की जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले की जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना हैं। उन्होने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडकर शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।

उपायुक्त ने बताया कि जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार व वीरवार को उपायुक्त कार्यालय में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि इन समाधान शिविरों मंे परिवार पहचान पत्र, प्रापर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, नक्शे की मंजूरी, पैंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक नितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली- पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।
उपायुक्त ने आज जिला के 14 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, आयुष विभाग, जिला परिषद, पीएचईडी विभाग, एमआई काडा विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी  मौजूद रहे

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में की गई बड़ी कार्यवाही

गांव कोना व गांव लेहरोंडी में अवैध काॅलोनियों में रास्तों के नेटवर्क  किए धवस्त

For Detailed

पंचकूला, 19 जून- उपायुक्त पंचकूला श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में डी0टी0पी0 श्री संजय नारंग के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव बाड में 5 डी0पी0सी और गांव कोना व गांव लेहरोंडी में अवैध काॅलोनियों में रास्तों के नेटवर्क धवस्त किये गए।
यह कार्यवाही श्री अशोक कुमार, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवं सहायक नगर योजनाकर, पंचकूला व श्री जयपाल डबास, कनिष्ठ अभियन्ता एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीटीपी श्री संजय नारंग ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। उन्होंने आज जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा योगाभ्यास कराया गया

पंचकूला, 19 जून

For Detailed

माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर संजीव शर्मा, डीन (अकादमिक एवं एडमिनिस्ट्रेशन)प्रोफेसर गुलाब पमनानी, डीन प्रभारी प्रोफेसर सतीश गन्धर्व जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा योग को जन-जन तक पहुँचाने और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम “Yoga for one earth, one health” को ध्यान में रखते हुए संस्थान द्वारा आउटडोर कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनतर्गत संस्थान द्वारा मॉडल जेल, चंडीगढ़ मे “योग से सुधार, जीवन में बदलाव” के उद्देश्य से योगाभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम में जेल के कैदियों को शारीरिक और मानसिक रूप से जागृत करने पर जोर दिया गया।

https://propertyliquid.com

यह कार्यक्रम भारतीय योग संघ के सहयोग से आयोजित किया गया और टीम एनआईए पंचकूला, डॉ. गौरव कुमार गर्ग आईवाईडी समन्वयक, प्रो. प्रहलाद रघु और डॉ. सुनीता यादव द्वारा कुशलतापूर्वक निष्पादित किया गया।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

नगराधीश ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित योग मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

योग क्रिया प्रतिदिन करना स्वस्थ रहने का मूलमंत्र-विश्वनाथ

For Detailed

पंचकूला, 19 जून- नगराधीश श्री विश्वनाथ ने कहा कि सभी को योग अपनी दिनचर्या में शामिल करना, स्वस्थ रहने का मूलमंत्र है। उन्होंने जिलावासियों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में बढ़चढकर भाग लेने की अपील भी की।

श्री विश्वनाथ आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-3 में आयोजित योग मैराथन में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ‘‘योग मिटाये रोग’’-योग करने से मन प्रसन्न व शरीर स्वस्थ रहता है। सभी को योग के लिए प्रतिदिन समय अवश्य निकालना चाहिए ताकि अपने आप को स्वस्थ रख सके। योग करने से व्यक्ति की उम्र भी बढ़ती है और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होता है। उन्होने कहा कि योग करने से शरीर तंदरूस्त रहता है। लगातार योग करने से शरीर से अनेकों  विकार खत्म हो जाते है। आज योग अभ्यास हरियाणा में ही नहीं पूरे देश व दुनिया में करोडों लोगों द्वारा किया जाता है।

योग मैराथन में  आज स्कूली बच्चों, खिलाड़ियों व योग आयोग व आयुष विभाग के कर्मचारियों ने हाथों में योग भगाये रोग के बैनर, झंडे लेकर जिला के नागरिकों को योग करने व उनको प्रोत्साहित करने का संदेश दिया और योग दिवस पर ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

https://propertyliquid.com

नगराधीश ने बताया कि 21 जून को जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस परेड ग्राउंड सेक्टर- 5 में मनाया जाएगा। उन्होने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के भव्य आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगराधीश ने बताया कि 21 जून को होने वाले योग दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल 20 जून को परेड ग्राउंड में सुबह 6 बजे से शुरू होगी।

नगराधीश ने सभी विभागाध्यक्षों से आह्वान किया कि वे अपने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेना सुनिश्चित करें। इससे पूर्व श्री विश्वनाथ ने योग मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी नील कमल,
सहायक जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ अमित आर्या, आयुर्वेंदिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ विक्रम गोड, डाॅ खुशी, डाॅ अजय, डाॅ अमित शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

T. T. Water Supply Shut Down on 18th June

For Detailed

Chandigarh, June 17:- This is for the information of the general public that due to  urgent replacement of 16″  PSC rising main TT water pipe line with 16″ MS pipeline, there will be no pumping of Tertiary Treated Water supply from STP Diggian. During this replacement work there is no supply of Tertiary Treated Water on 18th June 2025 from 8:00 a.m. to 10:00 p.m. in the whole city Chandigarh

https://propertyliquid.com

The residents are hereby requested to bear with the Municipal Corporation Chandigarh.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*Plastic Mukt Chandigarh campaign held in sector 31-C and sector 15 markets*

For Detailed

*Chandigarh, June 18:-* A “Plastic Mukt Chandigarh” campaign was organized today by the Municipal Corporation Chandigarh in collaboration with NGO “I HATE POLYTHENE” and the Market Welfare Associations of Sector 31-C and Sector 15.

The main aim of the campaign was to make people aware of the harmful effects of using polythene bags. 

Shoppers and shopkeepers were encouraged to stop using plastic and switch to compostable (eco-friendly) bags for the safety of the environment.

During the campaign, MC Joint Commissioner Sh. Himanshu Gupta, NGO members, and market representatives spoke to the public, shared information, and motivated everyone to make better choices for the environment.

An oath was also taken by all present – including shopkeepers, customers, and officials – promising not to use plastic bags in the future.

This campaign is a part of MCC’s ongoing efforts to make Chandigarh a clean, green, and plastic-free city. Similar drives will be held in other parts of the city soon.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

19 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सैक्टर-3 ताऊ देवीलाल स्टेडियम में योग मैराथन का होगा आयोजन

उपायुक्त ने जिलावासियों से योग मैराथन में बढचढ कर भाग लेने की अपील की

For Detailed

पंचकूला, 18 जून उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि 19 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सैक्टर-3 ताऊ देवीलाल स्टेडियम में प्रातः 6 बजे योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिलावासी व स्कूल, कालेज व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधी, बच्चे भाग लेंगे।

उन्होने जिलावासियों से योग मैराथन में बढचढ कर भाग लेने की अपील की। उपायुक्त ने बताया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियों की जा रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के सफल आयोजन के लिए जिलावासियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारीध्कर्मचारी, स्कूली छात्रों एवं इच्छुक जनसाधारण को प्रशिक्षण दिया गया। पंचकूला में जिला स्तर पर  जिला प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों ,खेल विभाग के कोच व खेल विभाग के बच्चों, आयुष विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास आयुष योग विशेषज्ञा व पतंजली योग शिक्षकों द्वारा करवाया गया जिसमें जिलावासियों ने उत्साह के साथ प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

श्री माता मनसा देवी पर चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया   शुरू’

For Detailed

पंचकूला, 18 जून            श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने की  ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया  शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि 16 जून से 5 जुलाई के दौरान चोला अर्पित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मन्दिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 16 जून से 5 जुलाई की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 11 जून प्रातः 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर शुरू कर दी है।  

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक श्रद्धालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in  पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस वैबसाईट के होम पेज पर ही ऑनलाइन चोला बुकिंग लिंक पर जा कर सीधा चोला बुक किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 3 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

जिलावासियों ने प्रशिक्षण का जमकर उठाया लाभ

For Detailed

पंचकूला, 18 जून उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आज प्रातः 6 बजे से 7ः30 बजे तक परेड ग्राउंड, सैक्टर-5, पंचकूला में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर शिविर में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 की तैयारियों को लेकर जिला स्तर पर मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, स्कूली छात्रों एवं इच्छुक जनसाधारण को प्रशिक्षण दिया गया।  

  प्रशिक्षण शिविर के तृतीय दिन, परेड ग्राउंड, सैक्टर-5, पंचकूला में जिला स्तर पर  जिला प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों ,खेल विभाग के कोच व खेल विभाग के बच्चों, आयुष विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास आयुष योग विशेषज्ञा व पतंजली योग शिक्षकों द्वारा करवाया गया जिसमें जिलावासियों ने उत्साह के साथ प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।

उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का आंरभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया। तदोपरांत योग क्रियाओं जैसे ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचकासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी का अभ्यास करवाते हुए यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com