ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड आयुक्त एवं सचिव की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक का हुआ आयोजन

खादी के महत्व को बढावा देते हुए लिए गए कई निर्णय

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्यालय खादी भवन, सैक्टर-2, पंचकुला में डॉ अमित कुमार अग्रवाल, आयुक्त एवं सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई।

इस बैठक में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी डॉ बलप्रीत सिंह, आई.ए.एस., श्री विश्वजीत सिंह, एच.सी.एस., सचिव, श्रीमति सुमन बलहारा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सदस्य, सरकारी समितियां, पंचकुला, श्री राजेश कुमार, अवर सचिव, सदस्य, वित विभाग, हरियाणा, श्री संजय कुमार, उप-निदेशक, सदस्य, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम ने भाग लिया।

उक्त बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड कोयला वितरण प्रणाली को हरियाणा प्रदेश में पूर्व अनुसार लागू रखे। इसके अलावा खादी को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड ने निर्णय लिया कि बोर्ड मुख्यालय पर स्थित हर खादी आउटलेट में सभी सरकारी कर्मचारियों को 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट प्रदान की जाये।
बोर्ड द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि बोर्ड हर खादी के उत्पादों को फलिपकार्ट व अमेजान के माध्यम से भी सेल करें, ताकि खादी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो सके। बोर्ड द्वारा Chandigarh College of Architecture  में हरखादी का नया लोगो बनवाने के लिए कम्पीटिशन करवाया गया, जिसमें हरखादी के नये लोगो का चयन किया गया। इस लोगो को जल्द ही लागू कर दिया जायेगा।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए  आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त

विभाग की वेबसाईट पर जाकर आनलाईन माध्यम से कर हैं आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार 2025 के लिए  नामांकन/आवेदन की अंतिम तिथि को  31 जुलाई 2025 से बढाकर अब 15 अगस्त 2025  तक कर दिया गया है।
उन्होने बताया कि इच्छुक एवं पात्र नामांकनकर्ता/आवेदक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए  आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में http;//awards.gov.in  पर कर सकते हैं। यह पुरस्कार बहादुरी, खेलकूद, सामाजिक सेवा, विज्ञान, और प्रोधोगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति और नवाचार के क्षेत्रो में केवल पिछले 2 वर्षो के मध्य प्राप्त राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों/असाधारण उपलब्धियों के लिए 05 से 18 वर्ष  तक  की आयु के बच्चों को दिए जाते हैं।
उन्होने बताया कि कोई भी बच्चा जो भारतीय नागरिक है वह भारत में रहता है और उसकी आयु 05 वर्ष या उससे अधिक एवं 18 वर्ष या उससे कम हैं वह प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार 2025 के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकता हैं ।

यह बाल पुरुस्कार प्रति वर्ष जनवरी माह में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में माननीय राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है और अवार्ड की घोषणा 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाती है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी http;//awards.gov.in   पर क्लिक करके भी  प्राप्त की जा सकती है या जिला स्तर पर जिला बाल सरंक्षण अधिकारी, पंचकूला  के कार्यालय , कमरा न० -14, पहली मंजिल , नवीन लघु सचिवालय सेक्टर -1,पंचकुला में विजिट करके भी प्राप्त की जा सकती है।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने  समाधान शिविर में प्रदेश के लोगों की लंबित समस्याओं का सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द समाधान करने के  दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

समाधान शिविर, सीएम विंडो, जनसंवाद, सीपी ग्राम, एसएमजीटी की शिकायतों का तय समय सीमा में  प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द समाधान करें- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वीडियों कांफ्रंेसिंग के माध्यम से समाधान शिविर में प्रदेश के लोगों की समस्याओं व लंबित समस्याओं के आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं पर गंभीरता से कार्य करके उनका समाधान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने इसके उपरांत लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, यूएचबीवीएन, एचएसवीपी तथा पुलिस विभाग को 60 दिन से लंबित पडी शिकायतों और रि- ओपन हुई शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीएम विंडो, जनसंवाद, सीपी ग्राम, एसएमजीटी की शिकायतों का भी प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द समाधान करें।

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री की मंशा है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक हरियाणा व केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि जिले के आमजन की समस्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया,  एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान,  नगराधीश जागृति, जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी संध्या मालिक, एलडीएम, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज, जिला परिषद, डीआरडीए, एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

पंचकूला को स्वच्छता में अव्वल लाने का लें संकल्प- बीबी भारती

अपने कार्योलयों से स्वच्छता की शुरुआत करें अधिकारी- उपायुक्त मोनिका गुप्ता

स्वच्छता एक दिन का नही, दैनिक व्यवहार का विषय- सुभाष चंद्र

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का सपना है कि स्वच्छता के मामले में पंचकेूला का नाम हरियाणा में नंबर वन पर आए और देश के टाप स्वच्छ शहरों में पंचकूला की गिनती हो। श्री भारती ने यह बात आज पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस पंचकूला में स्वच्छ सर्वेक्षण के संबंध में आयोजित जिले के अधिकारियों की बैठक के दौरान कही। उन्होने कहा कि जिलें के सभी अधिकारी पंचकूला को स्वच्छता में अव्वल लाने का संकल्प लें। श्री भारती ने कहा कि जहां-जहां साप्ताहिक मंडिया लगती हैं वहां पर संबंधित विभाग निरंतर सफाई व्यवस्था का प्रबंध करें। उन्होने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों से कुछ स्थानों पर गंदगी फैले होने के संबंध में विस्तार से चर्चा भी की और निर्देश दिए कि उक्त स्थानों पर सफाई व्यवस्था निंरतर दुरूस्त रहनी चाहिए। उन्होने कहा कि आने वाले समय में लगने वाले नवरात्र मेले के दौरान मनसा देवी मंदिर परिसर और आसपास अन्य मंदिरों में भी सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हमें पंचकूला को स्वच्छता के मामले में अव्वल लाना है और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पंचकूला को लेकर जो सपना देखा है उसे साकार करना है। उन्होने अधिकारियों को कहा कि स्वच्छता की शुरूआत सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में स्वच्छता रखकर करें और सभी कर्मचारियों को इसके लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि हम मिलकर काम करेंगे तभी यह स्वप्न साकार होगा। उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित विभाग नगर निगम, एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी, पीएमडीए व जनस्वास्थ्य विभाग मिलकर काम करेंगे तो हम अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे।

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमेन श्री सुभाष चंद्र ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का विषय नही हेै, यह दैनिक व्यवहार का विषय है। इसे अपने आचरण में लेंगे तो ही स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा।
न्गर निगम आयुक्त आरके सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पंचकूला को अव्वल लाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। उन्होने कहा कि हम केवल प्रयास नही करेंगे, बल्कि यह सुनिश्चित करेंगे कि पंचकूला स्वचछता सर्वेक्षण में देश के टाप 10 शहरों में शामिल होगा।

इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, महापौर कुलभूषण गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम संयम गर्ग, कालका नगर परिषद प्रधान कृष्ण लाल लांबा के अलावा मनसा देवी श्राईन बोडे के नवनियुक्त सदस्य, नगर निगम के कई पार्षद तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

*Chandigarh, August 7:-*

For Detailed

In a stirring tribute to India’s spirit of unity and patriotism, the Municipal Corporation Chandigarh has launched a breathtaking laser show of the National Flag in motion at the Laser Fountain at Plaza, Sector 17, under the national campaign “Har Ghar Tiranga.”

City Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla formally inaugurated the event, joined by Sh. Pardeep Kumar, IAS, Special Commissioner, and Sh. Sanjiv Chadha, President, Chandigarh Beopar Mandal (CBM), along with other CBM office bearers. The plaza came alive with vivid tricolor projections dancing to the rhythm of patriotic songs, drawing crowds of all ages.

Speaking at the event, Mayor Harpreet Kaur Babla said, “This laser show is more than a visual spectacle — it is a reminder of the dreams, sacrifices, and strength stitched into our tricolor. It is not just fabric; it carries the heartbeat of a billion citizens.” She further added, “Every day, millions of Indians pause with pride as the National Anthem plays and the Flag rises — this show celebrates that collective emotion.”

The laser show will continue every evening until August 15, creating a festive and reflective atmosphere in the city. Residents are encouraged to visit and immerse themselves in the patriotic ambiance as Chandigarh celebrates the glory of the Nation.

The Mayor said this initiative beautifully blends tradition with technology, igniting National pride in a spectacular, modern form.

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

समस्या का हुआ समाधान तो कनियाला के ग्रामीण पंहुचे धन्यवाद करने

मेरी फसल मेरा ब्यूरा पोर्टल पर गलत जानकारी भरने के मामले में एसडीएम करेंगे जांच

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर सोमवार व वीरवार को लगने वाले शिविर लोगों के लिए राहत देने वाले है। वीरवार को कनियाला गांव के ग्रामीण, उनकी समस्या का समाधान होने उपरांत जिला प्रशासन का धन्यवाद करने लघु सचिवालय पंहुचे। ग्रामीणों ने उनके गांव में ट्यूब्वैल लगाकर उनकी पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए उपायुक्त मोनिका गुप्ता का आभार जताया।
वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में कई अन्य शिकायतें भी पंहुची, जिनमें से एक शिकायत मेरी फसल मेरा ब्यूरा पोर्टल पर गलत जानकारी भरकर किसी अन्य की फसल बेचने संबंधी शिकायत आई, जिस पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने एसडीएम पंचकूला को जांच कर आवश्यक कार्रवाही करने के निर्देश दिए।
सेक्टर-10 की एक शिकायत में आरोप लगाया गया कि उनके मकान के नजदीक बहुमंजिला इमारत का निर्माण करने से उनके मकाने में दरार आ गई है, इस पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने एचएसवीपी के अधिकाररियों को मौका मुआयना कर शिकायतकर्ता को राहत दिलवाने का आदेश दिए। पिंजौर में तार लटकने की समस्या के संबंध में आई शिकायत पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग को समाधान करने के आदेश दिए। गोबिंदपुर के सरपंच की नदी में कटाव व गांव में पानी घुसने संबंधी शिकायत पर वन विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। नवानगर के सरंपच की सरकारी स्कूल के प्रांगण में जलभराव संबंधी शिकायत पर जल्द से जल्द पानी की निकासी के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।  शाहपुर में बस संबंधी शिकायत पर डीसी ने रोडवेज के अधिकारियों को ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। गांव खोखरा के ग्रामीणों की गांव में पांच दिन से पानी न आने की शिकायत पर उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश जागृति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

बेसहारा गौवंश को पंहुचाए गौशालाओं में-उपायुक्त

डीसी मोनिका गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए है कि सड़को पर बेसहारा घुमते गौवंश को गौशालाओं में पंहुचाने की व्यवस्था करें। उपायुक्त मोनिका गुप्ता वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागांे के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि सड़को पर बेसहारा घूम रहे गौवंश को पकडकर उन्हें गौशालाओं और नंदीशालाओं में पंहुचाए। उन्होंने कहा कि जिला में स्थित गौशालाओं में जितना स्थान उपलब्ध है, उसी हिसाब से गौवंश को वहां पंहुचाने के लिए नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका के अधिकारी व्यवस्था करें । उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी साथ लगते राज्यों की सीमाओं पर चैकस रहकर निगरानी करें और गौवंश को पकडकर गौशालाओं में पंहुचाने के लिए संबंधित विभागों का सहयोग करें। उपायुक्त ने कहा कि नगर निगम पंचकूला के अधिकारी कोट नंदीशाला का रजिस्ट्रेशन कराकर वहां पर नंदी पंहुचाने की व्यवस्था कराए ताकि बेसहारा नंदी सडको पर घूूमते ना दिखाई दें।
इस अवसर पर नगर निगम कमीशनर आर के सिंह, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, नगराधीश जागृति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में होंगे विभिन्न कार्यक्रम- उपायुक्त

घर पर तिरंगा लगाकर सैल्फी करे वेबसाईट पर अपलोड

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आगामी 15 अगस्त 2025 तक पूरे हरियाणा राज्य सहित पंचकूला जिले में भी हर घर तिरंगा अभियान हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जन-जन में देशभक्ति की भावना का संचार करना है ताकि हर नागरिक राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उसकी गरिमा को और अधिक ऊँचाई प्रदान कर सके।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी जी जान से जुटे और लोगों को हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि इस अभियान को केवल एक सरकारी पहल न मानते हुए इसे एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना है।

उपायुक्त ने जानकारी दी कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत जिला में अनेक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। जिला के प्रमुख मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें स्कूलों के छात्र, सामाजिक संगठन, स्वैच्छिक संस्थाएं तथा आम नागरिक भाग लेंगे। साथ ही, विभिन्न विद्यालयों में रंगोली और राखी मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे बच्चों में रचनात्मकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रप्रेम का समावेश किया जा सके। इसके अतिरिक्त, एक भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भी प्रस्तावित है, जिसमें     सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, देशभक्ति गीत, प्रेरणादायक भाषण और जागरूकता गतिविधियाँ शामिल होंगी।

उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे परस्पर समन्वय बनाकर व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाएं और नागरिकों को तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों पर तिरंगा अवश्य लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि समाज में सकारात्मक संदेश जाए और अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ें।

उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों पर तिरंगा अवश्य फहराएं और तिरंगे के साथ खींची गई अपनी फोटो को  https://harghartiranga.com  वेबसाइट पर अपलोड करें। इसके साथ ही #HarGharTiranga2025  हैशटैग का उपयोग करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करें, ताकि इस अभियान की देशव्यापी पहुँच सुनिश्चित हो और तिरंगे के सम्मान की भावना हर दिल में बसे।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

आर0के0वाई0 की फसल अवशेष प्रबंधन सीआरएम स्कीम वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन आमंत्रित

पंचकूला 7 अगस्त-   

For Detailed

 
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा, द्वारा आर0के0वाई0 योजना के घटक फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत विभिन्न कृषि यंत्रों पर अधिकतम 50% अनुदान दिया जा रहा है। विभाग के सहायक कृषि अभियन्ता, ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि इस स्कीम के तहत विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20.08.2025 है।
व्यक्तिगत श्रेणी के किसान का चयन एक परिवार पहचान पत्र में से केवल एक ही किसान का किया जाएगा। व्यक्तिगत श्रेणी के किसान अधिकतम 4 कृषि यंत्र जिसमें सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम, हॅप्पीसीडर/स्मार्ट सीडर, पेडी स्ट्रॉ चॉपर/मल्चर, रिवेर्सिबल एम0बी0 प्लों, जिरों टिल सीड ड्रिल, सुपर सीडर, सर्फेस सीडर, स्ट्रा बेलिंग मशीन, स्ट्रॉ रेक, क्रॉप रीपर, ट्रैक्टर माउंटेड लोडर, ट्रैक्टर चालित टेडर मशीन पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है परंतु अनुदान एक ही मशीन पर प्राप्त कर सकेंगे। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थियों का चयन ऑनलाईन ड्रॉ के माध्यम से किया जायेगा। जिसके लिए जरूरी दस्तावेज किसान का ‘‘मेरी फसल मेरा ब्योरा‘‘ पर पंजीकरण, फैमिली आई0डी0, पैन कार्ड, हरियाणा राज्य में पंजीकृत किसान के नाम टैªक्टर की वैध आर0सी0, बैंक खाता संख्या, एस0सी0 कैटेगरी के किसानों के लिए एस0सी0 कैटेगरी सर्टिफिकेट, स्वंय घोषणा पत्र शामिल है। इस स्कीम के तहत विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 20.08.2025 है। अधिक जानकरी के लिए किसी भी कार्य दिवस में सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला के कार्यालय में सम्पर्क करें।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

Centre, Chandigarh.

For Detailed

Today Dr. Savita Panwar, Dy. Director, Indira Gandhi National Open University
(IGNOU), visited the IGNOU Study Centre 0601, University Institute of Engineering and
Technology, Panjab University, Chandigarh and another Study Centre 06033 Govt. P.G.
College, Sector 1, Panchkula for an awareness cum promotional lecture about IGNOU
programmes for the ongoing July, 2025 admission cycle.
The students were briefed about the dual degree notification of UGC and also about the
scheme of pursuing two UG/PG Programmes simultaneously in IGNOU. The lecture was
attended by the faculty and the students of both the institutions. She explained in detail about
IGNOU and the ODL/Online mode of imparting education of IGNOU regarding various Masters,
Bachelors, PG Diploma/Diploma and PG Certificate/Certificate programmes on offer for July,
2025 Further she informed about recognition of the Degree/Diploma/Certificates of IGNOU by
the AIU and the degree acquired through ODL/Online mode being at par with the Degree
acquired through conventional mode. 
The Sr. Regional Director, Regional Centre Chandigarh, Dr. Bhanu Pratap Singh,
informed about the flexible system of getting education from IGNOU at their own place, pace
and time and also briefed about the three tier Learner Support System of IGNOU. He further
told that the information may be shared with their family members, neighbours and fellow
students to take admission in IGNOU July, 2025 session admission in NAAC A++ accredited
IGNOU.
Dr. Singh, further shared that the desired candidate may take admission through link:
: https://ignouadmission.samarth.edu.in/ before 15 th August 2025. In case a learner faces any
difficulty he/she can approach the Regional Centre Chandigarh through email
([email protected]) for support.

https://propertyliquid.com