*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

MCC employees took pledge during the 75th Constitution Day

For Detailed

Chandigarh, November 26: The Municipal Corporation Chandigarh commemorated the 75th Constitution Day with a pledge ceremony today at the MCC building, Sector 17, Chandigarh. Employees of the corporation read the Preamble to the Constitution, reaffirming their dedication to the values of justice, liberty, equality, and fraternity.

On the occasion, MC Commissioner Sh.Amit Kumar, IAS  along with other officials, participated in the Pledge Ceremony through video conferencing led by the Ministry of Housing and Urban Affairs (MoHUA), with participation from all states and UTs.

 Ms. Isha Kamboj, HCS, Joint Commissioner, MC Chandigarh addressed the employees to uphold constitutional principles in their roles and ensure transparent, citizen-centric governance.

The Municipal Corporation Chandigarh remains committed to serving the citizens of Chandigarh with dedication and integrity, guided by the ideals enshrined in the Constitution of India.

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा समाधान शिविर का आयोजन – मोनिका गुप्ता

उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए सुनी 12 शिकायतें

For Detailed

पंचकूला, 25 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी के आदेशों पर जिला में दोबारा से समाधान शिविरों को शुरू किया गया है। अब पहले की तरह से ही प्रत्येक कार्यदिवस में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वो समाधान शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर आएं, ताकि उनका समाधान करवाया जा सके।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने सोमवार को जिला के 12 लोगों की शिकायतों को सुना और अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आज की शिकायतों में ज्यादातर परिवार पहचान पत्र से संबन्धित रही। इसके अलावा नगर निगम, माइनिंग विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग और बिजली निगम के संबन्धित शामिल रही।

मोनिका गुप्ता ने कहा कि लघु सचिवालय के सभागार में प्रत्येक कार्यदिवस में सर्दी को देखते हुए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में सभी विभागों के मुखिया स्वयं उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का समाधान जल्द से जल्द किया जाना है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि शिविर खत्म के बाद संबंधित विभाग दो बजे तक रिपोर्ट अपलोड करे।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री  समाधान शिविरो को लेकर काफी गंभीर हैं। इसको लेकर जल्द ही अलग से सैल भी गठित किया जाएगा और शिकायतकर्ताओं से सीधे तौर पर सैल द्वारा संपर्क करके फीडबैक लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी गलत रिपोर्ट अपलोड ना करे। फीडबैक में रिस्पोंस गलत रहा तो ऐसा करने वाले अधिकारी के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा।

मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में एक टीम का गठन करे। उन्हें समाधान शिविर संबंधी जानकारी की ट्रेनिंग दें। जो समाधान शिविर में आने वाले शिकायतों का जवाब तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष खुद भी उन शिकायतों के जवाबों को देखें।

 समाधान शिविर की शिकायतों को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।

इस मौके पर एडीसी अपराजिता, एसडीएम गौरव चौहान, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम के ज्वाइंट कमीश्नर सिमरनजीत कौर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

विश्वकर्मा योजना के 669 आवेदकों की दूसरी स्टेज की वेरीफिकेशन के काम को कमेटियां जल्दी करें पूरा – मोनिका गुप्ता

पीएम कौशल योजना के तहत 18 पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को दिया जा रहा प्रशिक्षण – उपायुक्त

जिला में 21 पात्रों को बारबर की ट्रेनिंग दी, दो पात्रों को ऋण लेकर काम किया शुरू

For Detailed

पंचकूला, 25 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान (पीएम-विकास) योजना 18 प्रकार के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके पारंपरिक उत्पादों और सेवाओं को बढ़ाने में संपूर्ण सहायता प्रदान करना है। उपायुक्त ने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज लघु सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को लेकर आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस के बाद एमएसएमई विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

मोनिका गुप्ता ने विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करने वाले 669 आवेदकों की दूसरी स्टेज की वेरीफिकेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों आवेदन की वेरीफिकेशन के लिए जिला परिषद सीईओ की अध्यक्षता वाली कमेटी और शहरी आवेदकों के लिए ज्वाइंट कमीश्नर एमसी की अध्यक्षता वाली कमेटी जांच कर रही है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला की आईटीआई बिटना कालका, रायपुर रानी, पंचकूला सेक्टर-14 में कारीगरों और शिल्पकारों को ट्रेनिंग के लिए सेंटर स्थापित किए गए हैं। जिला में 21 पात्रों को बारबर की ट्रेनिंग का काम पूरा किया जा चुका है। इनमें से दो पात्रों को ऋण की राशि प्रदान की जा चुकी है। जो ऋण लेने के बाद अपना काम शुरू कर चुके हैं।

मोनिका गुप्ता ने बताया कि पात्र को सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन के बाद पहली वेरीफिकेशन ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच और शहरी क्षेत्र में एमसी कार्यालय द्वारा की जा रही है। दूसरे स्तर की वेरीफिकेशन जिला प्रशासन द्वारा गठित डीआईसी कमेटी द्वारा और तीसरी वेरीफिकेशन प्रदेश स्तर पर गठित एसआईसी कमेटी द्वारा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि तीनों वेरीफिकेशन के बाद आवेदन को एक आई कार्ड दिया जाता है, इसके बाद उन्हें 5 से 7 दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग का प्रतिदिन 500 रूपये भी साथ में दिया जाता है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 15 हजार रूपये का कूपन दिया जाता है। इस कूपन से पात्र अपने काम से संबंधित सामान खरीद सकते हैं।

इस मौके पर एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम ज्वाइंट कमीश्नर सिमरनजीत कौर, एमएसएमई के डिप्टी डायरेक्टर रमनदीप, एक्सटेंशन अधिकारी हरदयाल सिंह समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

यूएचबीवीएन का उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच 26 नवम्बर को सुनेगा उपभोक्ताओं की समस्याएं

For Detailed

पंचकूला,  25 नवम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 26 नवम्बर 2024 (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता पंचकूला के कार्यालय एससीओ नंबर-96 पहली मंजिल सेक्टर-5 पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।        

निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनेक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं ।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

महिलाओं के अधिकारों और हक के बारे में 10 दिसम्बर चलेगा जागरुकता अभियान

For Detailed

पंचकूला, 25 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि लिंग आधारित हिंसा को खत्म करने और महिलाओं /लड़कियों के अधिकारों और हक के बारे में 10 दिसम्बर महिला एवं बाल विकास विभाग की और से जागरुकता अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि दुनिया भर के व्यक्ति और संगठन महिलाओं/लड़कियों के खिलाफ हिंसा और लिंग के आधार पर हिंसा के अन्य रुपों की रोकथाम व उन्मूलन का आह्वान करते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि इस सम्बन्ध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जागरुकता के लिए अलग-2 कार्यक्रम किये जा रहे हैं। घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम, पॉश एक्ट, पॉक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, वन स्टॉप सेंटर तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य स्कीमों के बारे में जिला, ब्लॉक एंव ग्राम स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इस सम्बन्ध में शपथ समारोह, वेबिनार, आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा घरों में जाकर जानकारी देना, वर्कशॉप, सेमिनार, संध्या रैली आदि कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

रजिस्ट्रार सहकारी समितियां राजेश जोगपाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल

For Detailed

पंचकूला 24 नवंबर – भारत रत्न डॉ. बी.आर. अम्बेडकर महासभा श्री गुरु रविदास सभा द्वारा 26 नवंबर, 2024 मंगलवार को श्री गुरु रविदास भवन, सेक्टर 15 में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।

सभा के महासचिव जयबीर सिंह रंगा ने बताया कि समारोह में रजिस्ट्रार सहकारी समितियां हरियाणा राजेश जोगपाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और समारोह की अध्यक्षता महाप्रबंधक, पर्यटन इंद्रजीत रंगा करेंगे।

संविधान दिवस पर भूतपूर्व जज रेलवे क्लेम्स ट्रिब्यूनल सुरेंद्र कुमार जाटव मुख्य वक्ता होंगे। पूर्व विधायक व समाजसेवी चौधरी लहरी सिंह व पूर्व मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग सरदार हरपाल सिंह विशिष्ट अतिथियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति समारोह में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि संविधान दिवस पर सांय 5 बजे आयोजित समारोह में पंजाब के प्रसिद्ध प्रगति कला केंद्र, लांदड़ा, जालंधर के मिशनरी कलाकारों द्वारा कोरियोग्राफी व नाटक का मंचन मुख्य आकर्षण होगा। बच्चों व युवाओं के लिए समारोह विशेष रूप से मनोरंजक व प्रेरणा से भरपूर रहेगा।

कार्यक्रम उपरांत डिविजनल टाउन प्लानर एचएसआईडीसी श्रीमती प्रियंका कटारिया एवं परिवार की ओर से गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि समारोह में ज़्यादा से ज्यादा भाग लेकर संविधान के प्रति जागरूक और सचेत बने।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशीप प्रतियोगिता आयोजित

राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने किए पुरस्कार वितरित

राज्यपाल ने शाॅट लगाकर विजेता टीमों का किया उत्साहवर्धन

आपसी मेलजोल एवं गोल्फ खेल को मिलेगा बढावा

उद्योग, नौकरशाही, थिंकटेंक हस्तियों के 110 खिलाड़ियों ने लिया भाग

For Detailed

पंचकूला 24 नवम्बर – हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने गोल्फ कोर्स क्लब पंचकूला में जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशीप प्रतियोगिता के विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए।

राज्यपाल ने गोल्फ बाॅल का शाॅट लगाकर विजेता टीमों का उत्साहवर्धन किया। इसमें उद्योग, नौकरशाही, थिंक टैंक की प्रमुख हस्तियों सहित 110 खिलाड़ियोें ने भाग लिया। पंचकूला गोल्फ कोर्स की गौरवशाली विरासत की अद्वितीय गोल्फ प्रदर्शन के रूप में याद किया जाएगा और इन खेलों से आपसी मेलजोल के साथ गोल्फ खेलों को बढावा मिलेगा। चैम्पियनशीप प्रतियोगिता में एनईटी पुरस्कार में योगेन्द्र शर्मा, डा. सुनील शर्मा, हरजोत सिंहं, राजेन्द्र सिंह और पुनीत कपूर को पुरस्कार प्रदान किए।

प्रतियोगिता में रनर अप भावमित टाईगर, कर्ण कक्कड, आईपीएस नोनिहाल सिंह, वीरेन्द्र शर्मा, जस्टीस अरूण मोंगा रहे। महिला प्रतिभागियों में नीलम गर्ग, शगन जैन को ग्रोस प्राईज प्रदान किए गए। इसी प्रकार टीम इवेंट पुरस्कार में अंगद कोहली और कैप्टन गगनदीप सिंह वालिया, दिलमिक लाम्बा और अनुज महाजन, शिव कुमार गुप्ता एवं आईएएस कुन्दन तथा अंकुश गर्ग व अमित सैनी विजेता रहे।

राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, एसडीएम गौरव चैहान, डीएसओ नील कमल, एचएसवीपी के जेसी मानव, जीएमआई इन्फ्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित बंसल, अध्यक्ष प्रदीप बंसल, निदेशक कुणाल, आॅलम्पियन चैम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी एमएस अंजुम मोदगिल, सहायक कोच इंडियन नेशनल शुटिंग टीम अंकुश भारद्वाज सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

14th Annual International CESI Conference concludes at PU

CHANDIGARH, November 24, 2024

For Detailed

The 14th Annual International CESI Conference concluded at Panjab University, today.

The 14th Comparative Education Society of India (CESI) Annual International Conference was held from November 22 to 24, 2024. CESI is a constituent body of the World Council of Comparative Education Societies. The PU’s Department of Education organised the conference in collaboration with the Department of Philosophy, PU.

During the three-day international conference, around 250 scholars, educators, senior professors, and policymakers from India and abroad participated in rigorous intellectual exchanges, collaboration, and the generation of actionable insights for advancing educational policies. Key topics of discussion included the impact of emerging policies on education, strategies for promoting social justice and inclusivity, the role of technology in transforming educational landscapes, and the integration of sustainable development goals into educational frameworks.

On the final day of the 14th Annual International CESI Conference, a special session titled “The World of Learning: A Comparative Study of School Education Reforms in 52 Countries” was delivered by Prof. Marmar Mukhopadhyay from Educational Technology and Management Planning and Administration, New Delhi.

In his detailed talk, Prof. Mukhopadhyay deliberated extensively on reforms such as inclusive education, gender sensitivity, special needs education, critical thinking, vocational learning, and value-based education. His comparative analysis provided valuable insights into how various countries are addressing these reforms, offering a platform for dialogue and partnerships among educators and policymakers. The session was well-received, sparking engaging discussions among participants about the future of education and the imperative of reforming school systems to meet the diverse needs of learners globally.

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

In-Depth Discussions and Special lecture Mark Day 2 of the 14th Annual International CESI Conference

Chandigarh November 23, 2024

For Detailed

The second day of the 14th Annual International CESI Conference, organised by the Department of Education, Panjab University (PU), Chandigarh, was marked by insightful academic discussions and special lecture, bringing together scholars and participants from across the country.

Earlier today, the plenary session on the theme ‘Understanding Punjab’ was chaired by Prof. Akshaya Kumar from the PU Department of English. The session featured eminent panelists, including Prof. Ranjit Singh Ghuman, an economist from GNDU, Amritsar; Prof. Surinder Singh Jodhka from Jawaharlal Nehru University, New Delhi; and Prof. Sukhmani Bal Riar, a historian from PU. The discussion examined Punjab’s contemporary challenges from historical, sociological, and economic perspectives. Key issues such as the political credibility crisis, economic stagnation, and a lack of visionary leadership were highlighted as factors contributing to the state’s precarious position. Despite these concerns, the panelists emphasised the enduring resilience and spirit of Punjab and its people.

The day also featured a special lecture by Padmashri Prof. Krishna Kumar on “Understanding Higher Education and Its Current Predicament.” Drawing on stories from the Panchatantra, Prof. Kumar reflected on the challenges faced by higher education in India, including the erosion of mutual trust, affection, and contemplative practices. He further noted that the excessive focus on rankings and grades, both among individuals and institutions, has compounded these challenges. Prof. Kumar emphasised the importance of fostering relationships, free dialogue, and collaborative discussions on campuses as essential for the co-creation of knowledge.

The session was chaired by Prof. Kuldeep Puri and moderated by Ms. Yamini, a research scholar at the Department of Philosophy. The lecture attracted a packed audience and was attended by distinguished figures such as Prof Arun Grover, former PU Vice-Chancellor; Mr. Atamjeet Singh; Prof. I.D. Gaud; and Prof. Furqan Qamar, former Vice-Chancellor of CUHP.

Last evening, the first day of the conference concluded with a lively cultural program in the university’s main auditorium, celebrating India’s diversity. Graced by Prof. Harsh Nayyar, former Director of RDC, and Prof. Yojna Rawat as Guests of Honour, the program showcased captivating performances by students from the Department of Education. Highlights included Kathak, Natti, Rajasthani folk dance, and the energetic Bhangra, which brought a festive close to the day’s academic discussions.

The three-day CESI conference continues to foster meaningful dialogue on critical academic and social issues.

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

*भव्य आयोजन होगा गीता जयंती समारोह*

*समारोह में धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की होगी भागीदारी*

For Detailed

पंचकूला 23 नवम्बर –  अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने कहा कि गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी करके जयंती को मेले का भव्य स्वरूप प्रदान किया जाए।  

उन्होंने जिला स्तरीय गीता जंयती तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि 9 से 11 दिसंबर तक गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक स्कूली बच्चों को शामिल करने के साथ जिला के सभी स्कूलों के बच्चों का भ्रमण करवाया जाय। इसके अलावा धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। 

उन्होंने कहा कि गीता जयंती समारोह प्रेरणादायी होने के साथ-साथ भव्य और आकर्षक होगी। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले गीता जयंती महोत्सव के दौरान तीनों दिन विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पेंटिंग, सेल्फी पॉइंट, गीता पाठ, हवन एवं श्लोकचरण, व्याख्यान भी होगा। प्रदर्शनी के माध्यम से विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सके। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि श्री कृष्ण एवं भागवत गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा नाटक का आयोजन होगा। इसके अलावा अंतिम दिन नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गीता पर आधारित झांकियां शामिल होंगी। नगर शोभा यात्रा में धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी गीता पर आधारित अपनी झांकी शामिल कर सकते हैं।

 गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल किया जाय ताकि पूरा जिला गीतामय नजर आए।

https://propertyliquid.com