Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

आंबेडकर जयंती पर पहली बार राष्ट्रीय स्तर का मुशायरा, शाम-ए-अम्बेडकर

संविधान के प्रति सजगता  हेतू रन फोर अंबेडकर का आयोजन

For Detailed

पंचकूला 13 अप्रैल – डा. भीमराव अम्बेडकर जंयती के पावन अवसर पर 14 अप्रैल को शाम ए अम्बेडकर मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। यवनिका पार्क सेक्टर 5 में सांय 5 बजे आयोजित मुशायरा में हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग डा. डी सुरेश मुख्य अतिथि होंगे। पंचकूला के एसडीम चन्द्रकांत कटारिया, पूर्व विधायक लहरी सिंह, सेवानिवृत मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग सरदार हरपाल सिंह, सेवानिवृत मुख्य महाप्रबंधक हैफेड आर पी साहनी बतौर विशिष्ठ अतिथि भाग लेंगे।

भारत रत्न डॉ बीआर अम्बेडकर सभा द्वारा पंचकूला में बाबा साहेब की जंयती पर पहली बार राष्ट्रीय स्तर का मुशायरा करवाया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय स्तर के रचनाकार एवं कलाकार भाग लेंगे। इनमें शम्स तबरेज, डा. जिया टांकी राजस्थानी, दिल्ली से अना देहलवी, डा. संगीता शर्मा, राशि श्रीवास्तव, शीनू वालिया, डा. जितेन्द्र प्रवाज, मध्य प्रदेश से नरेश बाबू बोध व सुखविन्द्र नियाणा कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे।  
इसके अलावा एनडी हरियाणा हिसार की म्यूजिकल पार्टी भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करवाएगी। कार्यक्रम को लेकर सभा के प्रधान जयबीर रंगा, वरिष्ठ उप प्रधान डॉ. रब्बान आलम, महासचिव सलीम अली, प्रेस सचिव राजेश कुमार, लखविंदर सिंह, सोहन लाल, बलबीर सिंह, रामकुमार, रविंदर कुमार सहित कई पदाधिरियों ने बैठक का आयोजन कर तैयारियों को लेकर डयूटी लगाई।

उन्होंने नागरिकों से इस राष्ट्रीय स्तर के मुशायरा कार्यक्रम में भाग लेकर भरपूर लाभ उठाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में साहित्यिक संस्था काव्य कदम के कवियों एवं रचनाकारों द्वारा भी शानदार रचनाओं की प्रस्तुति दी जाएगी। सभा द्वारा लोगों में संविधान के प्रति सजगता और जागरूकता फैलाने के उद्वेश्य से रन फोर अंबेडकर का भी आयोजन किया गया। इसमें सैंकड़ों नागरिकों ने भाग लेकर बाबा साहब को श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। इसके अलावा स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों के  स्वास्थ्य की जांच की गई।  

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

एसडीएम ने मोरनी में सर्वे के कार्य का किया निरीक्षण

पंचकूला, 13 अप्रैल

For Detailed


एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया ने आज मोरनी क्षेत्र में चल रहे
राजस्व व वन विभाग की जमीन के सर्वे के कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि मोरनी में राजस्व व वन विभाग की जमीन के डिमार्केशन का  कार्य रोवर मशीन  द्वारा चल रहा है।
वन विभाग की जमीन कौन सी है राजस्व विभाग की कौन सी जमीन है इसके लिए डिमार्केशन का सर्वे किया जा रहा हैं।

इस अवसर पर राज्यसभा वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ

12-04-2025

For Detailed

hanuman ji
hanuman ji

हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ

जय श्री बाला जी

मंगल को जन्मे, मंगल ही करते मंगलमय भगवान।
श्री हनुमान जी महाराज के पावन जन्मोत्सव की सभी मित्रों को सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

“गांव चलो” अभियान के तहत पंचकूला के रामगढ़ गांव पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

भगवान शिव के मंदिर में पूजा अर्चना कर चलाया स्वच्छता अभियान

मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र में की छोटी बच्चियों से बात

रामगढ़ के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने की 21 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 12 अप्रैल — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी “गांव चलो” अभियान के तहत शनिवार को जिला पंचकूला के गांव रामगढ़ की चौपाल में पंहुचे। मुख्यमंत्री ने यहां भगवान शिव के मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों के सुख—समृद्धि की कामना की। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने मंदिर में झाडू लगाकर साफ सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई व शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने रामगढ़ के विकास के लिए 21 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि चुनाव हो या न हो, प्रदेश के प्रत्येक गांव में नेतागण जाकर लोगों का हालचाल जाने व ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षो में प्रदेश में विकास के द्वारा जो परिवर्तन आया है वो जनता के सामने है। विपक्ष के लोग सिर्फ चुनाव के समय ही गांव, कस्बे व शहर में जाकर लोगों से लुभावन वायदे कर उनके वोट हथियाने का प्रयास करते थे, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया है। आज प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार है तो विकास भी ट्रिपल गति से ही हो रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षो में प्रदेश की सड़कों का सरकार ने कायाकल्प किया है। आज रामगढ़ से सहारनपुर जाने में 45 मिनट लगते हैं।

उन्होने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में मुख्यमंत्री निवास पर लगभग डेढ़ लाख लोग उनसे आकर मिले और 75 हजार लोगों की समस्याओं का सरकार ने समाधान भी किया।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सरकार की सोच थी कि प्रदेश में हर 20 किलोमीटर पर कॉलेज होगा, जिससे प्रदेश की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े, ये सपना हमारी सरकार ने साकार किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की सभी फसलों को एसएसपी पर खरीदा जा रहा है। इसके अलावा, किसानों की भलाई के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जा रहा है। रेवाड़ी में एशिया की सबसे बडी सरसों तेल मील तथा कुरूक्षेत्र में सूरजमुखी किसानों के लिए बड़ी तेल मील बनाने की सरकार की मंशा है। इससे उस क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा।

इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने रामगढ़ गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सोलर आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचकर छोटी बच्चियों से बातचीत की और उन्हें चॉकलेट देकर आर्शीवाद दिया।

इस अवसर पर पंचकूला के महापैार कुलभूषण गोयल, शिवालिक बेार्ड के वाईस चैयरमेन ओमप्रकाश देवीनगर, पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मितल, मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व प्रधान दीपक शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

जिला की मंडियों में 6945 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 12 अप्रैल जिला में रबी सीजन 2025-26 के दौरान सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में से अब तक 6945 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा बरवाला से 4319 मीट्रिक टन गेहूं, रायपुररानी से 2422 मीट्रिक टन और हैफेड पंचकूला द्वारा 104 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इसी तरह हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग और हैफेड द्वारा 252 मीट्रिक टन सरसों में से 107 मीट्रिक टन सरसों की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 145 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रापुररानी अनाज मंडी से की गई। इसी प्रकार हैफेड और हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा 194 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 84 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 110 मीट्रिक टन रायपुररानी अनाज मंडी से शामिल है।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

सप्त सिंधु क्षेत्र का इतिहास संघर्ष का प्रतीक रहा है: डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री

ओ.एस.डी. श्री भारत भूषण भारती ने मुख्य अतिथि के रूप में करी शिरकत

For Detailed

पंचकूला 12 अप्रैल: हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी एवं पंजाबी समाज सभ्याचारिक मंच, पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में पी.डब्ल्यू.डी. ऑडिटोरियम, सेक्टर-1, पंचकूला में बैसाखी के सामाजिक एवं सांस्कृतिक पक्ष पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्यमंत्री हरियाणा के ओ.एस.डी. श्री भारत भूषण भारती, मुख्य अतिथि, हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति के कार्यकारी उपाध्यक्ष, डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री, अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी, निदेशक, हिंदी एवं हरियाणवी प्रकोष्ठ, पूर्व सांसद श्री अविनाश राय खन्ना, श्री एन.आर. मुंजाल व श्रीमती रंजीता मेहता ने माँ हिंगलाज की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर तथा माँ हिंगलाज की आरती गाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की।
पंजाबी समाज सभ्याचारिक मंच के अध्यक्ष श्री आर.पी. मल्होत्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच की गतिविधियों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष, डॉ. कुलदीप चन्द्र अग्निहोत्री ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि सप्त सिंधु क्षेत्र का इतिहास संघर्ष का इतिहास रहा है इसी संघर्ष में से खालसा पंथ की स्थापना हुई। सन् 1100 के आसपास अफगानिस्तान में खत्री साम्राज्य था लेकिन बाद में धीरे-धीरे अन्य लोगों ने इस्लाम स्वीकार कर लिया लेकिन खत्री समाज ने संघर्ष किया और वह धीरे-धीरे पंजाब की तरफ आ गए। जलियांवाला बाग हत्याकांड भी बैसाखी के दिन किया गया था। पाकिस्तान में सबसे बड़ा तीर्थ स्थान माँ हिंगलाज देवी का माना जाता है। उन्होंने बताया कि यहाँ पर माता सती के सिर का ऊपरी हिस्सा हिंगलाज में गिरा था, जिस कारण यह स्थान एक सिद्ध पीठ के रूप में उभर कर सामने आया।
एक जर्मन स्कॉलर ने बहुत ही अच्छी पुस्तक हिंगलाज देवी के ऊपर लिखी है। उनका मानना है कि खत्री समाज के लोग ही सबसे ज्यादा जाते हैं हिंगलाज देवी के मंदिर में। सप्त सिंधु क्षेत्र के पश्तूनों, बलोचों, खत्रियों और सिन्धियों ने मजहब तो बदल लिया लेकिन किसी न किसी रूप में या फिर किसी न किसी अंश रूप में अपनी सनातन परम्पराओं को भी पकड़े रखा। इसलिए देसी मुसलमान अभी भी हिंगलाज देवी मंदिर को नानी का घर कहते हैं। हिंगलाज माँ जहाँ पर विराजमान हैं वह एरिया मरुस्थल एरिया है तथा पैदल ही यात्रा करके जाना पड़ता है। चैत्र मास में नवरात्रों पर तथा बैसाख माह में गुरु गोविन्द सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी जिस कारण यहाँ पर इन दो महीनें में मेलों जैसा ही माहौल रहता है। हिंगलाज की पहाड़ियों को 84 का आंकड़ा भी माना जाता है क्योंकि माना जाता है कि यहाँ पर 84 पहाड़ियों की शृंखला है। इस तीर्थ स्थल पर हिंगलाज देवी के मंदिर के अतिरिक्त शंकर का मन्दिर, गणेश, काली माता मंदिर भी है।
बैसाखी के इसी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करने के लिए हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी तथा पंजाबी समाज सभ्याचारिक मंच द्वारा आज का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके अलावा मोहिनी सचदेवा, विजय सचदेवा, वीना अरोड़ा, सुरेन्द्र अरोड़ा, अनीता, अविनाश मेहता, रेखा, के.के. सरीन, वीना कपूर, दीपा अरोड़ा, रेणु अब्बी, शशि चंदा, सुनीता मुंजाल, उषा कपूर, आभा शाहनी, नीलम धवन, विरेन्द्र गग्नेजा आदि ने बैसाखी का सामाजिक एवं सांस्कृतिक पक्ष के ऊपर अपनी-अपनी प्रस्तुतियों के अलावा भांगड़ा और गिद्दा भी प्रस्तुत किए गए जो कि हमारी सांस्कृतिक समृद्धि के प्रतीक हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन सत्र में डॉ. विजेन्द्र कुमार, संयोजक ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों/श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन राजेश मल्होत्रा ने किया।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

ग्लोबल वार्मिंग की रोकथाम व जागरूकता  के लिए रैली का  आयोजन

स्कूल व गांव में किया गया वृक्षारोपण

पंचकूला , 12 अप्रैल

For Detailed


गवर्मेंट पीजी कॉलेज सेक्टर-1  

में भूगोल विभाग तथा भू-विज्ञान विभाग द्वारा  राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में “पृथ्वी संरक्षण “के लिए जागरूकता बढाने के लिए पंचकूला के गाँव नाडा  में  एक रैली का आयोजन किया इसके अलावा  वृक्षारोपण किया गया। इस में कॉलेज के 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया । गाँव के स्कूल तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानो पर वृक्षारोपण किया गया। विद्यार्थियों ने घर-घर जाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया।  उन्होने सोशल मीडिया पर प्रदूषण तथा जलवायु परिवर्तन के बारे में लोगो को अवगत कराया । भूगोल विभाग के मुख्य अध्यक्ष डॉ रोहतास गोदारा ने स्कूल के बच्चो को वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए आधिक से आधिक पेड़ लगाने  के लिए बच्चो को प्रोत्साहित किया। साथ ही भू-विज्ञान की मुख्य अध्यक्षा रेखा पुनिया  ने पृथ्वी पर बढते ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव के लिए चिन्ता जताते हुए गाँव के लोगो को इस प्रभाव को कम करने के लिए प्रोत्साहित किया ।रैली के साथ  विद्यार्थियों ने गांव के व्यक्तियों  को किस प्रकार प्रदूषण को बढ़ाने वाले घरेलू साधनो का प्रयोग कम करके  ग्लोबल वार्मिंग को कम  किया जा सकता है , इसके लिए सुझाव दिए। भूगोल विभाग की सहायक प्रोफेसर  प्रीति ने विद्यार्थियो का सहयोग किया तथा ज़्यादा लोगो को २२ अप्रैल को नेशनल अर्थ डे में भाग लेने के लिये छात्रों का आह्वान किया ।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियों में संशोधंन उपरांत मतदाता सूचियों का किया जाएगा अंतिम प्रकाशन

11 अप्रैल से वार्ड वाईज ड्राफ्ट मतदाता सूची का होगा पब्लिकेशन

13 मई को मतदाता सूची का किया जाएगा अंतिम प्रकाशन

For Detailed

पंचकूला, 12 अप्रैल-       उपायुक्त-एवं-जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के पंच सरपंच के उप चुनाव के लिए मतदाता सूची को स्वच्छ व त्रुटिरहित तैयार की जानी है या जो भी जिलावासी 18 वर्ष पूरे कर चुका है वो मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाना है।

उपायुक्त ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियों में संशोधंन उपरांत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल से वार्ड वाईज ड्राफ्ट मतदाता सूची का पब्लिकेशन होगा। 18 अप्रैल को दावे और आपत्तियां जिला निर्वाचन अधिकारी के समकक्ष दी जा सकेगी। 22 अप्रैल तक जिला निर्वाचन अधिकारी इन दावे और आपत्तियों को निरस्त कर सकेगा। 25 अप्रैल तक उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उक्त फैसले के विरूद्ध अपील की जा सकेगी। यह अपील उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 6 मई तक निरस्त की जा सकेगी। 13 मई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला के चारों खंडों में पंच का उपचुनाव होना है। इसके अलावा दो जगह मोरनी ब्लाॅक में सबीलपुर व रायपुररानी ब्लाॅक में मीरापुर में सरपंच का उपचुनाव होना है। बरवाला में बतौड, कामी, श्यामटू, टपरिया, मोरनी ब्लाॅक के गांव बलडवाला, ब्लाॅक रायपुररानी में बहबलपुर, बनवाली, भूड, देबर, मंडपा, मासूमपुर, मौली, नटवाल, रामपुर थाडो, शाहजानपुर, सुल्तानपुर, थारवा, डंडलावड में उपचुनाव होने है।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

Road Closed

For Detailed

Chandigarh, April 11:- The Municipal Corporation Chandigarh is going to lay of 800mm i/d M.S. Pipe line from Sector 39 to M.E.S. Chandimandir is in progress to connect the pipeline. Due to this work, road towards Chandigarh Panchkula Highway near Peer Baba Dargah within the boundary of UT Chandigarh will be closed on 12.04.2025 (10.00 a.m.) to 13.04.2025 (10.00 p.m.).General public is requested to take alternate routes and bear with Municipal Corporation, Chandigarh.

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त ने समाधान शिविर में लंबित मामलों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

एसडीएम कार्यालय कालका व नगर निगम कार्यालय पंचकूला में भी किया जा रहा हैं समाधान शिविरों का आयोजन

संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द लंबित कार्यो को पूरा करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 11 अप्रैल उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में प्रतिदिन प्रत्येक कार्यदिवस को लगाए जा रहे समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने अधिकारियों को जल्द से जल्द लंबित कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होने बताया कि जिले के कई विभागों द्वारा लगभग काफी समस्याएं लंबित हैं। जिला विकास एवं पंचायत विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, बिजली विभाग, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण, परिवार कल्याण विभाग मुख्य रूप से सम्मिलत हैं। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इसमें किसी किस्म की कोताही की गुंजाईश नहीं है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के निर्देशानुसार जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को सोमवार से गुरूवार तक जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडते है व शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।
उपायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें।

उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते  हुए कहा कि एसडीएम कार्यालय कालका में भी प्रतिदिन प्रत्येक कार्यदिवस को 10 से 12 बजे सोमवार से गुरूवार तक नगर निगम कार्यालय पंचकूला में भी समाधान शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा हैं। उन्होंने लोगों से संबंधित समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का निदान करवाने की अपील की।

इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com