हरियाणा के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने गुरु परिवार द्वारा आयोजित श्री हनुमंत कथा में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत 

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कमीशन के चैयरमेन ने अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों के साथ  आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

चैयरमेन ने हर महीने की 7 तारिख को सफाई कर्मचारियों को वेतन मुहैया करवाने के दिए निर्देश

जिले के सफाई कर्मचारियों से सीधे बातचीत कर जानी उनकी समस्या व अधिकारियों को जल्द ही निदान करने के दिए निर्देश

15 दिनों में आई कार्ड व स्वास्थ्य चैकअप करवाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 28 नवंबर- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कमीशन के चैयरमेन श्री एम वैंकटेशन ने लोक निर्माण विभाग सैक्टर-1 के विश्राम गृह में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिला के नगर निगम अधिकारियों से सफाई कर्मचारियों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा व विस्तार से चर्चा की। उन्होने निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों का वेतन  महीने की 7 तारीख तक उनके खाते में जाना चाहिए व उनकी समस्याओं का तय समय सीमा में निदान होना चाहिए।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कमीशन के चैयरमेन ने बताया कि कमीशन का उदेश्य है कि देश के सफाई कर्मचारियों को केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ जल्द से जल्द उपलब्ध करवाना है और उनकी समस्याओं को दूर करना है। इसको लेकर कमीशन प्रयासरत है।

श्री एम वैंकटेशन ने सफाई कर्मचारियों को नियमित करने पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होने डोर टू डोर कूडा एकत्रित करने वाले सफाई कर्मचारियों को 15 दिनों में वर्दी व आई कार्ड सभी संबंधित विभागों को देने के निर्देश दिए। उन्होने आयुक्त नगर निगम व अन्य विभागों को निर्देश दिए कि जिले के सफाई कर्मचारियों को सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की कोताही की गुंजाईश नही है।

चैयरमेन ने इसके उपरांत सफाई कर्मचारियों के नेता व मोरनी, पिंजौर, बरवाला, रायपुररानी ब्लाॅक व जिले से आए सफाई कर्मचारियों से सीधे बातचीत की। उन्होने प्रत्येक ब्लाॅक के पुरूष व महिला कर्मचारियों से सीधे बातचीत कर उनको समय पर वेतन, वर्दी ईपीएफ, स्वास्थ्य कार्ड, ग्रुप बीमा, स्वास्थ्य कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी विभागों को साल में दो बार सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए और जो कर्मचारी छुटटी के दिन सफाई करता है, उसको डबल वेतन दिए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होने संबंधित विभागों को अपने अपने विभागों में वुमेन सैक्सुअल हराशमेंट कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए ताकि कोई भी महिला सफाई कर्मचारी समय पडने पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सके।

उन्होने मुख्य सचिव से बातचीत करके सफाई कर्मचारियों को   नियमित व एक्स ग्रेशिया का लाभ दिलवाने का भी आश्वासन दिया।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जिला परिषद, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, राजस्व विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, मौलिक शिक्षा विभाग, बाल कल्याण, पीडब्लयूडी, नगर परिषद तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, नगराधीश विश्वनाथ, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी  संध्या, सिविल सर्जन मुक्ता कुमार, डीएसडब्लयूओ डाॅ. विशाल, बीडीओ विनय प्रताप, अंकुर, परमनंदन, डीआईओ एनआईसी आस्था तथा जिले के सफाई कर्मचारी व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने गुरु परिवार द्वारा आयोजित श्री हनुमंत कथा में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत 

स्कूल, पंचायतों व विभागों की दीवारों पर नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और पोर्टल को लिखवाने का चलाया अभियान

For Detailed

पंचकूला, 28 नवंबर – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) पंचकूला के सचिव श्री अजय कुमार घनघस ने नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और नालसा पोर्टल के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करने के लिए एक अभियान की सफल शुरुआत की घोषणा की। श्री एसपी सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश और हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एचएएलएसए) के सदस्य सचिव के मार्गदर्शन में शुरू की गई। इस पहल का उद्देश्य कानूनी सहायता सेवाओं को सभी के लिए आसानी से सुलभ बनाना है।

उन्होंने कहा कि यह अभियान पंचकूला जिले में सार्वजनिक स्थानों पर दीवारों पर दृश्य प्रदर्शनों के माध्यम से जागरूकता फैलाने पर केंद्रित है। नालसा हेल्पलाइन और पोर्टल के बारे में जानकारी जिले के हर कोने तक पहुंचे। यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों और संस्थानों को इस प्रयास में सक्रिय रूप से भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पंचकूला के जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि जिले के सभी स्कूल प्रमुख अपने-अपने स्कूलों में एक दीवार पर नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और नालसा पोर्टल की जानकारी लिखें।

उन्होंने पुलिस उपायुक्त पंचकूला से अनुरोध किया गया है कि वे सभी स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) को निर्देश दें कि वे पुलिस स्टेशनों की बाहरी दीवारों पर हेल्पलाइन नंबर और पोर्टल की जानकारी प्रमुखता से लिखें। पंचकूला के उपायुक्त को सभी सरकारी विभागों को अपने कार्यालयों की बाहरी दीवारों पर नालसा हेल्पलाइन की जानकारी के बारे में कहा गया।

उन्होंने कहा कि इस सामूहिक प्रयास का उद्देश्य जनता को नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और नालसा पोर्टल के माध्यम से मुफ्त कानूनी सहायता की उपलब्धता के बारे में एक मजबूत दृश्य अनुस्मारक प्रदान करना है। हेल्पलाइन और पोर्टल को बढ़ावा देकर, इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को न्याय तक पहुंच प्रदान करके सशक्त बनाना है।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने गुरु परिवार द्वारा आयोजित श्री हनुमंत कथा में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत 

पीडब्ल्यूडी विभाग गांव गलानी में शिवानी के घर के सामने मजबूत ढंगा लगवाएं – उपायुक्त

नगर पालिका कालका गांव रतनपुर में धर्मशाला के लिए रिपोर्ट बनाकर भेजें – मोनिका गुप्ता

उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 28 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने समाधान शिविर में आई शिकायतों के जल्द निपटान के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों को घर के सामने मजबूत ढंगा लगवाने के निर्देश दिए। गांव गवाली निवासी शिवानी ने शिकायत में बताया कि उसके घर के सामने से पीडब्ल्यूडी विभाग ने रोड का निर्माण किया था। साथ ही घर से आवाजाही के लिए ढंगा भी बनाया था, जो एक साल के अंदर ही गिर गया। अब वो कई बार पीडब्ल्यूडी के कार्यालय में जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक उसकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। हमारे घर पर आने-जाने के दोनों रास्ते बंद हो चुके हैं।

उपायुक्त ने नगर पालिका कालका को निर्देश दिए कि वो गांव रतनपुर में धर्मशाला के निर्माण के बारे में रिपोर्ट बनाकर भेजें। ग्रामीणों ने गांव रतनपुर में धर्मशाला बनवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 70 साल से गांव बसा हुआ है। गांव में कोई सामुहिक कार्य करवाने के लिए धर्मशाला नहीं है। गांव में धर्मशाला की विशेष जरूरत है।

उपायुक्त ने शिकायतकर्ता अशोक कुमार को उसकी समस्या के जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। अशोक कुमार ने शिकायत में बताया कि वर्ष 2002 में उनकी जमीन को एक्वायर किया गया था। एक्वायर जमीन के उन्होंने पैसे नहीं लिए और तब कोर्ट में जाकर जमीन के बदले जमीन देने की मांग की। उन्हें कोर्ट के आदेशा पर जमीन के बदले जमीन तो दे दी गई, लेकिन आज तक जमीन की उनके नाम रजिस्ट्री नहीं करवाई गई। हमारी गुहार है कि हमें अलॉट हुई जमीन की हमारे नाम रजिस्ट्री करवाई जाए।

उपायुक्त ने जिला राजस्व अधिकारी को कांता देवी की शिकायत पर जांच करने के निर्देश दिए। महिला ने शिकायत में बताया कि उसके पास जो जमीन है वो उसको अपने निजी कारणों से बेचना चाहती है। जब वो तहसील में रजिस्ट्री के लिए गई तो वहां पर तहसीलदार ने नियमों का हवाला देते हुए रजिस्ट्री करने से मना कर दिया।

उपायुक्त को सुखविंदर कुमार ने शिकायत में कहा कि वो ठेके पर लेकर जमीन खेती करता है। फसल बेचने का 10 लाख रूपये खाते में आने से परिवार पहचान पत्र में 10 लाख इनकम हो गई। वहीं सोहन सिंह ने शिकायत में बताया कि उनके खेत से बरसाती नाला गुजर रहा है, जिसका पानी खेतों में घुसकर फसल नहीं होने देता। उन्होंने ढंगा लगवाने की मांग की। गांव चौकी के लोगों ने पीने के पानी की व्यवस्था के लिए टंकी बनवाने की गुहार लगाई। शहरवासी वेदपाल ने प्रॉपर्टी टैक्स डबल आने पर ठीक करवाने की अपील की।

इस मौके पर एसडीएम गौरव चौहान, नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल सैनी, हरियाणा रोडवेज टीएम व्योम शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने गुरु परिवार द्वारा आयोजित श्री हनुमंत कथा में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत 

30 नवम्बर को बरवाला अनाज मंडी में अनुदान पर खरीदे गए कृषि यन्त्रों का होगा भौतिक सत्यापन

For Detailed

पंचकूला, 28 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024-25 के दौरान 50 प्रतिशत अनुदान पर खरीदे गए कृषि यन्त्रों, मशीनों का भौतिक सत्यापन मोबाईल ऐप के माध्यम से पूरे राज्य के समस्त जिलों में दिनांक 30 नवम्बर 2024 को किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि जिले के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर सुपर सीडर, बेलर, हे-रेक, शर्ब मास्टर मशीनो हेतू ऑनलाईन आवेदन दिनांक 4 अगस्त 2024 तक भरे गए थे। योग्य पाए गए किसानों द्वारा ऑनलाईन बिल दिनांक 30 सितम्बर 2024 तक जमा करवाए गए थे। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 32 किसानों द्वारा बिल प्राप्त हुए है, जिनमें 28 सुपर सीडर एवं चार शर्ब मास्टर मशीनों के है। उन्होंने बताया कि इन सभी कृषि यन्त्रों का भौतिक सत्यापन दिनांक 30 नवम्बर 2024 को एक ही दिन उपायुक्त पंचकूला द्वारा गठित कमेटी द्वारा अनाज मण्डी बरवाला में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक मोबाईल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। इसके पश्चात् किसी भी किसान को भौतिक सत्यापन का कोई भी अतिरिक्त मौका नहीं दिया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि लाभार्थी किसानों को अपनी मशीन पर पक्के पेंट से अपना नाम, पिता/पति का नाम, गांव का नाम एवं सीआरएम वर्ष 2024-25 के तहत अनुदान पर प्राप्त मशीन के मेन फ्रेम पर बडे-बडे अक्षरों में साफ-साफ लिखा होना चाहिए। लाभार्थी किसान का स्वयं मौके पर हाजिर होना अनिवार्य है। भौतिक सत्यापन हेतू उपायुक्त, पंचकूला द्वारा गठित कमेटी में जिलें के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, उप कृषि निदेशक, सहायक कृषि अभियन्ता, जिला उद्यान अधिकारी एवं प्रतिनिधि, जीएसटी विभाग, पंचकूला शामिल है।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने गुरु परिवार द्वारा आयोजित श्री हनुमंत कथा में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत 

PU Organises White Coat Ceremony for First-Year Dental Students

Chandigarh November 27, 2024

For Detailed

Panjab University (PU) today organised a White Coat Ceremony for the new batch of undergraduate (BDS) and postgraduate (MDS) students at Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences and Hospital.

As many as 215 undergraduate and postgraduate students embarked on their academic journey with the White Coat Ceremony, which marks the formal entry of students into the noble profession of dentistry, symbolising their commitment to excellence in patient care and ethical practice. The highlight of the event was the ceremony itself, where each student ceremoniously donned their white coat, presented by the dignitaries on stage. The students then recited the professional Oath (Charak Shapath), pledging to uphold honesty, integrity, and a lifelong commitment to learning and patient care.

The event was graced by Vice-Chancellor of Baba Farid University of Health Sciences Faridkot, Prof. (Dr.) Raieev Sood; PU Registrar, Prof. Y.P. Verma; Director of the Research and Development Cell at PU, Professor Savita Bhatnagar; PU Controller of Examinations, Prof. Jagat Bhushan and Dental College Principal, Dr. Deepak Gupta. The faculty of the Dental Institute and the parents of students also participated in the prestigious ceremony.

In his address, Dr. Rajeev Sood highlighted the transformative changes in education under the National Education Policy (NEP). He emphasised the shift from marks-oriented learning to skill refinement and encouraged students to embrace innovation, research, and the integration of AI in healthcare.

The Guest of Honour, Professor Y.P. Verma spoke about the trust symbolised by the white coat. Drawing from ancient wisdom, he motivated students to pursue knowledge as the foundation of a righteous and fulfilling professional journey. Professor Savita Bhatnagar, Director of the Research and Development Cell, urged students to anchor their professional growth on compassion and dedication, preparing to face the challenges and joys of a career in dentistry.

Earlier, the programme commenced with a warm welcome and an inspiring address by the Principal, Dr. Deepak Gupta, who emphasised the symbolic significance of the white coat. He described it as a representation of professionalism, empathy, and dedication to the art and science of dentistry. The parents and students were also introduced to the Institute’s state-of-the-art facilities, experienced faculty, and inclusive learning environment designed to foster both academic and personal growth. The event concluded with an interactive session, allowing students and their parents to engage with the faculty, fostering a sense of community and belonging within the Institute.

This ceremony not only celebrated the students’ first step into the profession but also set the tone for their transformative journey in dentistry, underscoring the values of innovation, empathy, and excellence.

https://propertyliquid.com

हरियाणा के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने गुरु परिवार द्वारा आयोजित श्री हनुमंत कथा में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत 

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना ही सरकार की प्राथमिकता- शिक्षा मंत्री

पंचकूला सार्थक राजकीय समेकित आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

हर स्कूल मुखिया सार्थक स्कूल को रोल मॉडल के रूप में लें और अपने स्कूल में इसी प्रकार की रूपरेखा पर करें कार्य

For Detailed

पंचकूला, 27 नवंबर- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि पंचकूला सेक्टर-12 ए स्थित सार्थक राजकीय समेकित आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए रोल मॉडल से कम नहीं है। सभी स्कूलों के मुखियाओं को इसका अनुसरण करना चाहिए और अपने स्कूल में इसी प्रकार के माडल तैयार करने की रूपरेखा पर कार्य करना चाहिए, तभी नई शिक्षा नीति 2020 के सार्थक परिणाम आ सकते हैं और विद्यार्थियों की आज के युग की शिक्षा की मांग के अनुरूप मजबूत नींव रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना ही राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा आज पंचकूला के सेक्टर-12 ए स्थित सार्थक राजकीय समेकित आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की कार्यप्रणाली का निरीक्षण करने स्कूल प्रांगण पहुंचे थे । मंत्री ने सुबह की पाली वाले अध्यापकों का हाजिरी रजिस्टर  भी चेक किया और पाया कि सभी 50 टीजीटी व पीजीटी शिक्षक उपस्थित थे। सुबह की पाली में कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं लगती हैं और दोपहर की पाली में कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं लगती हैं।      

शिक्षा मंत्री ने निरीक्षण के दौरान क्लास रूम में विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था देखकर प्रबंधन की प्रशंसा  की और विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे लगन से पढ़ाई करके माता-पिता व प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने साइंस लैब का भी अवलोकन किया और यहां पर प्रोजेक्ट पर काम कर रही छात्राओं को आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने आर्ट गैलरी के अलावा खेल के मैदान का भी जायजा लिया। वहां खेल रहे विद्यार्थियों का हौसला भी बढ़ाया।

स्कूल के प्रिंसिपल डा. पवन कुमार गुप्ता ने मंत्री को अवगत कराया है कि पंचकूला व उसके आस-पास क्षेत्र की हर अभिभावक की इच्छा रहती है कि उनके बेटा-बेटी पंचकूला के सेक्टर  12 ए स्थित सार्थक स्कूल में पढ़ें। वर्तमान में स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या 2500 से अधिक है। उन्होंने मंत्री से मांग कि स्कूल में चार नए कमरों के निर्माण की मंजूरी हो चुकी है। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति शीघ्र दिलवाई जाए, ताकि निर्माण कार्य पूरा हो सके और नए शैक्षिक सत्र ने इनमें कक्षाएं लगाई जा सकें। मंत्री ने आश्वासन दिया कि पंचकूला का सार्थक स्कूल ही नहीं प्रदेश के हर सरकारी स्कूल में किसी भी प्रकार की ग्रांट की प्रशासनिक स्वीकृति को रूकने नहीं देंगे। इसके लिए वे सदैव तत्पर हैं। सभी विद्यार्थियों की पढाई एवं स्कूल का इंफ्रास्ट्रकचर का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। स्कूल के मुखियाओं से कहा गया है कि वे अपने स्कूलों के भवन के कमरों व अन्य इंफ्रास्ट्रकचर  के निर्माण से संबंधित शिक्षा सदन के प्रशासनिक व अन्य अधिकारियों को भेजें, ताकि समय पर ग्रांट जारी हो सके। निरीक्षण के दौरान पंचकूला के जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने गुरु परिवार द्वारा आयोजित श्री हनुमंत कथा में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत 

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक लगेगा समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला, 27 नवंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर स्थित उपायुक्त कार्यालय सैक्टर- 1 पर प्रत्येक कार्य दिवस को जिलावासियों की समस्या के जल्द से जल्द समाधान के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने लोगों से शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की अपील की।
उन्होने बताया कि समाधान शिविर में किए गए कार्यो की मानिटरिंग हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं कर रहे हैं। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का समाधान गंभीरता से व जल्दी से जल्दी करने का प्रयास करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाईश नहीं है।
समाधान शिविर का समय प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक है। उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की अपील की। उन्होने बताया कि जिले के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग, मत्सय विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, आबकारी एवं कराधान विभाग, जिला राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर ही जिलावासियों की समस्याओं का समाधान करने में सहयोग करेंगे। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने गुरु परिवार द्वारा आयोजित श्री हनुमंत कथा में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत 

ग्रामीणों को बाल विवाह के नुकसान के बारे में दी जानकारी

लिंग आधारित हिंसा को खत्म करने के लिए 10 दिसम्बर तक चलाया जा रहा जागरुकता कार्यक्रम

For Detailed

पंचकूला, 27 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि लिंग आधारित हिंसा को खत्म करने और महिलाओं /लड़कियों के अधिकारों और हक के बारे में 10 दिसम्बर महिला एवं बाल विकास विभाग की और से जागरुकता अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि दुनिया भर के व्यक्ति और संगठन महिलाओं/लड़कियों के खिलाफ हिंसा और लिंग के आधार पर हिंसा के अन्य रुपों की रोकथाम व उन्मूलन का आह्वान करते हैं।

उन्होंने बताया कि आज ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। एएनएम, आशा वर्कर, पीएचसी, सीएचसी और डॉक्टरों द्वारा ग्रामीणों को बाल विवाह के नुकसान के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। 28 नवम्बर को महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला व ब्लॉक स्तर पर वेबनार का आयोजन किया जाएगा। 29 नवम्बर को महिला एवं बाल विकास विभाग और पंचायत विभाग के साथ घरों की विजीट कर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर को युवा मामले विभाग सामुदाय आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दो दिसम्बर को शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर वेबनार और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जागरुकता के लिए अलग-2 कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इनमें घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम, पॉश एक्ट, पॉक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, वन स्टॉप सेंटर तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य स्कीमों के बारे में जानकारी को शामिल किया गया है। इस सम्बन्ध में शपथ समारोह, वेबिनार, आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा घरों में जाकर जानकारी देना, वर्कशॉप, सेमिनार, संध्या रैली आदि कार्यक्रमों को किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने गुरु परिवार द्वारा आयोजित श्री हनुमंत कथा में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत 

PU Laws Department Celebrates National Law Day

Chandigarh November 26, 2024

For Detailed

The Department of Laws, Panjab University commemorated National Law Day today, an annual event celebrating the adoption of the Indian Constitution on 26th November 1949. This event reflects on the principles and values enshrined in the Constitution, serving as a moment to reaffirm our commitment to its ideals. 

The occasion was graced by an esteemed panel of legal luminaries. Hon’ble Mr. Justice Dinesh Maheshwari, former Judge, Supreme Court of India, delivered the keynote address as the Guest Speaker, offering profound insights into the enduring relevance of constitutional values in modern India. 

The event was further enriched by the presence of two Guests of Honour, Hon’ble Mr. Justice Arijit Pasayat, former Judge, Supreme Court of India, and Hon’ble Mr. Justice Ajay Kumar Mittal, former Chief Justice, Madhya Pradesh High Court. Both dignitaries shared their experiences and perspectives on safeguarding constitutional principles and the role of legal professionals in upholding justice. 

Faculty members, students, and legal professionals attended the event, reflecting the commitment of the academic community to understanding and upholding the Constitution. The celebration concluded with a vote of thanks, expressing gratitude to the distinguished guests for their invaluable contributions. 

This National Law Day serves as a reminder of our shared responsibility to preserve the Constitution’s sanctity and continue working towards a just and equitable society. 

https://propertyliquid.com

हरियाणा के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने गुरु परिवार द्वारा आयोजित श्री हनुमंत कथा में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत 

संविधान दिवस प्राधिकरण द्वारा जागरूकता कार्यक्रम 

निहित न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के मूल्यों पर डाला प्रकाश

For Detailed

पंचकूला 26 नवम्बर – संविधान दिवस के अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय कुमार घनघस ने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर-14, पंचकूला में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण  श्री एस.पी. सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

श्री अजय कुमार घनघस ने सीजेएम एवं संयुक्त सदस्य सचिव, एचएएलएसए सुश्री मालविका के साथ शिविर में भाग लिया। कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रिचा सेतिया एवं कॉलेज की विधिक साक्षरता संयोजक सुश्री अलका शर्मा सहित अन्य संकाय सदस्य भी मौजूद थे।
सभा को संबोधित करते हुए, श्री अजय कुमार घनघस ने संविधान दिवस के महत्व पर जोर दिया, जो 1949 में भारतीय संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में 26 नवंबर को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। उन्होंने संविधान में निहित न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के मूलभूत मूल्यों पर प्रकाश डाला और छात्रों से अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में इन सिद्धांतों को बनाए रखने का आग्रह किया। इससे पहले, डीएलएसए, पंचकूला की कानूनी सहायता परामर्शदाता, सुश्री आकांक्षा यादव ने भी छात्रों को संबोधित किया और उन्हें विभिन्न संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में बताया।
उन्होंने युवाओं को संवैधानिक आदर्शों पर आधारित समाज के निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके सत्र में छात्रों को उनके कानूनी अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में ज्ञान के साथ सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया, ताकि एक सूचित और न्यायपूर्ण समाज बनाने में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रिचा सेतिया ने गणमान्य व्यक्तियों को उनकी भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया और युवा दिमागों को शिक्षित और सशक्त बनाने में इस तरह की पहल के महत्व पर अंतर्दृष्टि साझा की। कानूनी साक्षरता संयोजक सुश्री अलका शर्मा ने छात्रों के बीच कानूनी जागरूकता फैलाने के लिए निरंतर प्रयासों की आवश्यकता दोहराई।
कार्यक्रम का समापन एक संवादात्मक सत्र के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने संवैधानिक प्रावधानों से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर श्री अजय कुमार घनघस ने दिया। यह कार्यक्रम कानूनी जागरूकता को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी को कानून के शासन को बनाए रखने में योगदान देने के लिए प्रेरित करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच के रूप में कार्य करता है। सुश्री मालविका ने कहा कि डीएलएसए पंचकूला, एचएएलएसए और एनएएलएसए द्वारा की गई ऐसी पहल कानूनी साक्षरता को बढ़ावा देने और समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

कार्यक्रम के दौरान कानूनी सहायता परामर्शदाता अधिवक्ता जी.पी. भनोट, सुश्री सरला चहल, सुखविंदर कुमार, सुश्री मोनिका कपिल, सुश्री सुमिता वालिया, सुश्री सुनीता वर्मा, संदीप राय शर्मा, सुश्री आकांक्षा यादव, रोनित और सुश्री निशा उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com