Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

ओबीसी बैंक के एटीएम कैबिन का शनिवार रात्रि चोरों ने ताला तोड़कर चोरी करने की कोशिश नाकाम

जींद:

 गांव हाट स्थित ओबीसी बैंक के एटीएम कैबिन का शनिवार रात्रि चोरों ने ताला तोड़कर चोरी करने की कोशिश की।

चोरों ने एटीएम केबिन के बाहर लगे सीसी टीवी कैमरे की केबल को भी काट दिया।

सफीदों थाना पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

चोर शटर का ताला तोडऩे में कामयाब हो गए थे, लेकिन एटीएम कैबिन के अंदर दाखिल नहीं हो पाए।

आशंका जताई जा रही है कि जिस समय चोरी की कोशिश की जा रही थी उस समय कोई व्यक्ति या वाहन वहां से गुजरा है। जिसके चलते चोर वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे। 

चोरी की घटना का रविवार सुबह उस समय पता चला जब सफाई कर्मी सफाई करने पहुंचा।

सफीदों थाना पुलिस ने बैंक मैनेजर अशोक की शिकायत पर चोरी की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

सफीदों थाना के अतिरिक्त प्रभारी छत्रपाल ने बताया कि बैंक आबादी से दूर है। रात को कोई गार्ड भी ड्यूटी पर नहीं रहता। चोरों ने एटीएम कैबिन में चोरी की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो सके।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

सतर्कता व आपसी सामजस्य के साथ करें मतगणना कार्य : मनदीप कौर

सिरसा 19 मई।

23 मई को होगी जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्र के मतों गणना, प्रत्येक मतगणना केंद्र में 14 टेबल लगा की जाएगी मतों की गणना

चुनाव का कार्य बेहद संवेदनशील है, हम पूरी सतर्कता एवं धैर्य के साथ आपसी सामजस्य से मतगणना का कार्य करें। लोकसभा आम चुनाव 2019 की मतगणना 23 मई को की जानी है। जिस प्रकार से अधिकारियों व कर्मचारियों के आपसी तालमेल व सहयोग से अब तक की चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई है, उम्मीद है कि हमारा मतगणना का कार्य भी इसी तरह से सुचारू रूप से सफलतापूर्वक सम्पन्न होगा।

 यह बात अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने आज चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हाल में मतगणना प्रक्रिया के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी व चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। पावर प्वाईंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से मतगणना ड्ïयूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया की बारिकीयां बताई व समझाई गई।

अधिकारियों व कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया बारे दिया प्रशिक्षण, सभी एआरओ ने बारिकी से दी मतगणना प्रक्रिया की जानकारी

एडीसी मनदीप कौर ने कहा कि मतगणना का कार्य बड़ा ही महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए गणना कार्य में लगी टीम के सदस्य आपसी तालमेल के साथ कार्य करेंगे, तो मतगणना का कार्य बड़े ही सहज व सुचारू तरीके से सम्पन्न हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जिला की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना सीडीएलयू में होनी है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं। हर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर तीन कर्मचारी होंगे, जिनमें मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक तथा एक सहायक माईक्रो ऑबजर्वर शामिल होगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी सावधानी के साथ व भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का पूर्णतया पालन करते हुए कार्य करें। 

उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य बेहद संवेदनशील है, ऐसे में आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्य करें। मतगणना के दिन समय पर उपस्थिति होना सुनिश्चित कर लें। मतगणना कक्ष के प्रवेश के लिए अपने पास पूर्व में ही प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चरण में सावधानी रखना बहुत आवश्यक है। टेबल के क्रमनुसार ही मतदान केंद्रों की राऊंड वाईज गिनती की जाएगी। यदि मतगणना प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार कोई परेशानी या दिक्कत आती है, तो तुरंत उस बारे संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी को अवगत करवाएं। आप प्रशिक्षण में जितने बेहतर तरीके से मतगणना की बारीकियां सीखेंगे, उतनी ही त्रुटिरहित कार्य कर सकेेंगे। उन्होंने बताया कि जो भी आप लोगों को मतगणना प्रक्रिया बारे प्रशिक्षण दिया जाता है, उसे बड़े धैर्यपूर्वक व ध्यान से सुनें व समझें, ताकि मतगणना कार्य के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा मतगणना प्रक्रिया के बारे में ही 22 मई को भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, ताकि इस कार्य जुड़ा हर अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्ïयूटी कार्य में निपुण व कुशल हो सके। 
एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, एडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम कालांवाली विनोद खत्री, डीडीपीओ कुलभूषण ने गणना कार्य में लगे उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को एक-एक कर मतगणना प्रक्रिया की बारिकीयों से अवगत करवाते हुए मतगणना के दौरान बरती जाने वाले सावधानियों बारे भी सजग किया। इस अवसर पर एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी सिटीएम जयबीर यादव, डीआरओ राजेंद्र सिंह, चुनाव तहसीलदार रामनिवास, रमेश पुरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

चंडीगढ़ : Lok Sabha Election 2019 में पंजाब में सातवें और अंतिम चरण के मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है।

हमने तो वोट डाल दिया, अब आपकी बारी, वोट डालने अवश्य जाए।

मतदान करते हुए पल

चंडीगढ़: लोकसभा की एक सीट के लिए रविवार को चंडीगढ़ में वोट सुबह सात बजे शुरू हुआ।

चंडीगढ़ के जागरूक मतदाता जिन्होंने अपने मत का इस्तेमाल करके लोकतन्त्र के महापर्व में अपनी अाहुति डाली है।

चंडीगढ़: Lok Sabha Election 2019 में पंजाब में सातवें और अंतिम चरण के मतदान में शांतिपूर्ण हो रहा है।

सेक्टर-36, सेक्टर-18 और सेक्टर-9 में होंगे वुमन पोलिंग बूथ : 
चंडीगढ़ में इस बार कुल तीन एेसे पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां पर सारा काम सिर्फ महिला स्टाफ ही संभालेंगी।

एक पोलिंग बूथ एमसीएम काॅलेज सेक्टर-36, न्यू पब्लिक स्कूल सेक्टर-18 और कार्मल काॅन्वेंट स्कूल सेक्टर-9 को शामिल किया गया है। 

चंडीगढ़,पंजाब के सभी मतदाताओं से अपील हैं कि 19 मई को अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए अवश्य जाए जो भी उम्मीदवार आपको सही लगे उसको वोट अवश्य दे !

वहीं चंडीगढ़ में कुल 36 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 9 महिलाएं हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 597 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चंडीगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में कुल 6,46,084 मतदाता हैं, जिनमें 3,41,640 पुरुष मतदाता हैं; 3,04,423 महिला मतदाता और 21 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं।

चंडीगढ़ में अब तक 22.30 फीसद वोटिंग हुई है। कई जगह मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हैं तो कुछ जगहों पर अभी कम संख्‍या में वोटर आए हैं। 

मतदान के लिए कडी़ सुरक्षा की गई है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ।

चंडीगढ़ के मतदाता काफी जागरूक है।

अपने मत का प्रयोग करना जानते हैं।

फिर भी हमारी अपील है कि 19 मई को अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए अवश्य जाए जो भी उम्मीदवार आपको सही लगे उसको वोट अवश्य दे !

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

क्रिकेटर हरभजन सिंह लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत रविवार को पंजाब के शहर जालंधर में सबसे पहले वोट डालने वाले मतदाताओं में शामिल रहे

पंजाब: क्रिकेटर हरभजन सिंह लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत रविवार को पंजाब के शहर जालंधर में सबसे पहले वोट डालने वाले मतदाताओं में शामिल रहे।

स्पिनर ने मतदाताओं से मताधिकार का उपयोग करने का मौका नहीं गंवाने की अपील की।

इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने स्पष्ट किया कि राजनीति में आने की उनकी कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, “राजनीति में पहले ही काफी अनुभवी लोग हैं। इसलिए मेरी कोई योजना नहीं है।”

इससे पहले, खबरें थीं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अमृतसर लोकसभा से लड़ाने के लिए क्रिकेटर (38) से संपर्क किया है।

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों और इसकी राजधानी चंडीगढ़ की एकलौती सीट पर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहे हैं।

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा ।

राज्य के दो करोड़ से अधिक मतदाता कुल 278 प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य में मतदान शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराने के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। 

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

Google ने 7वें चरण के मतदान को लेकर बनाया स्पेशल डूडल

Google ने 7वें चरण के मतदान को लेकर बनाया स्पेशल डूडल

भारत में लोकसभा चुनाव 2019 जारी है, जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर पलटवार कर रही हैं।

चुनाव 2019 (Elections 2019) को ध्यान में रखकर दिग्गज राजनीतिक पार्टियां जमकर प्रचार कर रही हैं और इस बार देश के लोगों की भी इन चुनावों पर नजर बना रखी है।

आज देश के 8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान का सातवां चरण जारी है और इसको ध्यान में रखकर दिग्गज टेक कंपनी Google ने स्पेशल डूडल बनाया है।

गूगल के डूडल में देखें को इसमें एक अंगुली बनी है, जिसमें स्याही लगी है। यह मतदान करने के बाद लगाई जाती है।

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Shabha Elections 2019) को लेकर गूगल ने अपने डूडल में वोट करने के तरीके को बताया है।

अगर आप भी गूगल के इस डूडल पर टैप करेंगे, तो आपको कैसे मतदान करें इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

19 मई 2019 आज सातवें चरण में बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और चंडीगढ़ की सीटों पर मतदान जारी हैं।

अब तक छह चरण पूरे हो चुके हैं और 23 मई 2019 को परिणाम आएंगे।

आज सातवें चरण की वोटिंग जारी है। आपको बता दें कि आखरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी भी शामिल है।

अब तक छह चरण पूरे हो चुके हैं और 23 मई 2019 को परिणाम आएंगे।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

ब्ल्यू मून आज दिखेगा, नासा की वेबसाइट पर देख सकते है यह खगोलीय घटना

आज दिखेगा ब्ल्यू मून, नासा की वेबसाइट पर देख सकते है यह खगोलीय घटना

 मई महीने के फुल मून को फ्लॉवर मून भी कहा जाता है।

नासा की स्पोट द स्टेशन वेबसाइट पर जाकर ब्लू मून को देखा जा सकता है।

यहां से आप इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन देख सकते हैं।

बताया जा रहा है कि यह खगोलीय घटना आज शाम 6.30 बजे देखी जा सकती है। 

ब्लू मून वास्तव में ब्लू नहीं होता, लेकिन अपने-आप में यह बिल्कुल अलग होता है।

ये हर ढ़ाई साल में एक बार दिखता है। इस सीजन में यह तीसरा ब्लू मून है।

21 मार्च से 21 जून के बीच तीन माह में पड़ने वाली चार में से यह तीसरी पूर्णिमा को फुल मून होगा, इसलिए इसे ब्लू मून नाम दिया गया है।

 1940 के बाद पहले ब्लू मून के बाद दूसरे फूल मून के लिए ब्लू मून टर्म का इस्तेमाल किया जाने लगा।

नासा की वेबसाइट के अनुसार अब 17 जून को पड़ने वाली फुल मून को स्ट्रोबरी मून का नाम दिया गया। 

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

गूगल ने डूडल के जरिये – फ़ारसी गणितज्ञ, दार्शनिक, कवि और खगोलशास्त्री उमर खैय्याम का 971 वां जन्मदिन मनाया

गूगल ने डूडल के जरिये फ़ारसी गणितज्ञ, दार्शनिक, कवि और खगोलशास्त्री उमर खैय्याम का 971 वां जन्मदिन मनाया।

गणितज्ञ और खगोलशास्त्री उमर खैय्याम को उनके 971वें जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि।

गूगल ने डूडल के जरिये गणितज्ञ और खगोलशास्त्री उमर खैय्याम को उनके 971वें जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि।

पूर्वोत्तर ईरान के निशापुर में 18 मई, 1048 को जन्मे उमर खैय्याम कई गणितीय और वैज्ञानिक खोजों के लिए जाने जाते हैं।

महज 22 साल की उम्र में खय्याम में गणितज्ञ के क्षेत्र में अपना नाम कमाना शुरू कर दिया था। 22 साल की उम्र में, खय्याम पहले से ही गणित के क्षेत्र में अलजेब्रा और संतुलन (Balancing) में अपना योगदान देकर अपना नाम बना लिया था।

उमर खैय्याम ने क्यूबिक इक्वेशन्स को सॉल्व करने के लिए एक सामान्य तरीका बनाया जहां उन्होंने कॉनिक्स के इंटरसेक्शन के जरिए जियोमेट्रिक सल्यूशन दिए।

उमर खैय्याम को जलाली कैलेंडर के लिए भी जाना जाता है, बाद में यह कई अन्य कैलेंडर का आधार बन गया।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में अटेली रोड पर बड़ा हादसा हुआ,बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकरा गई और हादसे में चार युवकों की जान चली गई।

Breaking News

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में अटेली रोड पर बड़ा हादसा हुआ है।

हादसा रात 11:00 बजे का बताया जा रहा है। बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकरा गई और हादसे में चार युवकों की जान चली गई।

एक व्यक्ति घायल है जिसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

मतगणना स्टाफ को दिया गया प्रशिक्षण

पंचकूला 18 मई

लोक निर्माण विश्राम गृह में मतगणना स्टाफ को प्रशिक्षण देते हुये एस.डी.एम पंकज सेतिया व उपस्थित अधिकारी और स्टाफ।

लोकसभा चुनाव के लिये हुये मतदान की मतगणना करने के लिये तैनात किये गये अधिकारियों और कर्मचारियों को आज लोक निर्माण विश्राम गृृह में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अघ्यक्षता एस.डी.एम पंकज सेतिया और कालका की एस.डी.एम श्रीमती मनिता मलिक ने की।

एस.डी.एम पंकज सेतिया ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि व मतगणना सम्बधित सभी पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर ले। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतो का पालन करते हुये मतगणना के कार्य को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ करे। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना सूपरवाजिर, सहायक और माईक्रों पर्यवेक्षक अपने कार्य को पूरी तरह से आश्वस्त होकर करे तथा जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न ले। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या के लिये सहायक रिटर्निग अधिकारी से सम्पर्क करे। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिये तैनात किये गये सभी अधिकारी और कर्मचारी प्रातः 5 बजे मतगणना केंद्र पर पहुंच जाये।

उन्होंने कहा कि मतगणना के लिये एक टेबल पर सुपरवाईजर, एक सहायक और एक माईक्रो आॅबर्जवर की डयूटी लगाई गई है। मतगणना बूथ अनुसार होगी और मतगणना केंद्र में निर्वाचन आयोग व सहायक रिटर्निग अधिकारी द्वारा अधिकृत व्यक्तिओं को ही प्रवेश करने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ई.वी.एन से परिणाम लेने के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच वी.वी.पैट के माध्यम से पर्चियों की भी गणना की जायेगी। उन्होंने कहा कि मतगणना डयूटी पर तैनात स्टाफ को भी मोबाईल सहित कोई भी सामान साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इस मौके पर नगराधीश गगनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

कालका और पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध – डाॅ. बलकार सिंह

पंचकूला 18 मई 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि अम्बाला आरक्षित लोकसभा क्षेत्र के लिये जिला पंचकूला में कालका और विधानसभा क्षेत्रों में 12 मई को हुये मतदान की मतगणना के लिये व्यापक प्रबंध किये गये है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये मतगणना राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर 14 तथा पंचकूला के लिये राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर 1 में मतगणना की जायेगी।

उन्होंने बताया कि मतगणना कंेद्रों पर प्रातः 8 बजे मतगणना आरम्भ हो जायेगी और यह पूरी प्रक्रिया चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक की देख रेख में की जायेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के मतगणना एजैंट भी उपस्थित रहेगे और इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी से प्रवेश पास बनवाने होंगे। उन्होंने बताया कि कोई भी संसद, विधायक, जिला परिषद व ब्लाक समिति चेयमैन या ऐसा व्यक्ति जिसे सरकार की और से सुरक्षा प्रदान की गई हो व मतगणना एजैंट नहीं बन सकते।

उपायुक्त ने बताया कि मतगणना के दौरान सभी मतदान केंद्रो के बाहर सुरक्षा के कडे प्रबंध रहेगे। उन्होंने बताया कि सरकारी डयूटी पर तैनात कर्मचारियों, मतगणना एजैंटों व चुनाव आयोग द्वारा अधिकृृत पत्रकारों के अलावा किसी भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र के परिषर में जाने की अनुमति नही होगी।