Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

पतंजलि योग समिति, डेराबस्सी ने यूनिवर्सल कॉलेज ऑफ़ ग्रुप, लालरू, डेराबस्सी मोहाली के विधार्थियों के लिए एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया।

डेराबस्सी:

पतंजलि योग समिति, डेराबस्सी ने यूनिवर्सल कॉलेज ऑफ़ ग्रुप, लालरू, डेराबस्सी मोहाली के विधार्थियों के लिए एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया। योग शिक्षक और युवा प्रभारी (लालरू) राजन बत्रा ने प्रणायाम, आसन, योगिक-जॉगिंग, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है तो वह जीवन को स्वस्थ और तनाव मुक्त रखा सकता है। यदि छात्र सुबह योग करते हैं, तो वे अध्ययन पर अधिक ध्यान केंद्रित कर परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते है|

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानव महासचिव कृष्ण ढुल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए।

पंचकूला, 29 मई-

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानव महासचिव कृष्ण ढुल ने आज सेक्टर-14 स्थित बाल कल्याण परिषद कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित विभिन्न कोर्साें के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। उन्होंने इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों व महिलाओं से इन कार्यक्रमों में और अधिक सुधार के लिये सुझाव भी मांगे।

 ढुल ने इस अवसर पर कहा कि युवा अपने सपनों को पूरा करने के लिये सकारात्मक सोच के साथ निरंतर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिये कठिन परिश्रम ही एकमात्र विकल्प है और यदि व्यक्ति लक्ष्य निर्धारित करके निरंतर प्रयास करें तो जीवन में कुछ भी संभव नहीं है। 

जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने इस मौके पर बताया कि बाल कल्याण परिषद द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, डे केयर, बाल पुस्तकालय, ब्यूटी केयर प्रशिक्षण, फेंशन डिजाइंनिंग, सिलांई व कढ़ाई केंद्र चलाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष 11 अप्रैल को भी विभिन्न कोर्साें के 140 प्रशिक्षकों को उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने प्रमाण पत्र वितरित किये थे। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक, युवतिया और महिलायें विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर चुकी है। 

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

उपायुक्त ने कृषि विभाग और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ी बीमा कंपनियों को निर्देश दिये कि वे किसानों की लंबित क्लेम राशि एक सप्ताह में उनके खाते में डालना सुनिश्चित करें।

पंचकूला, 29 मई-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने कृषि विभाग और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ी बीमा कंपनियों को निर्देश दिये कि वे किसानों की लंबित क्लेम राशि एक सप्ताह में उनके खाते में डालना सुनिश्चित करें। 

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने कृषि विभाग और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ी बीमा कंपनियों को निर्देश दिये कि वे किसानों की लंबित क्लेम राशि एक सप्ताह में उनके खाते में डालना सुनिश्चित करें। 

कृषि विभाग के उपनिदेशक वजीर सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन 2018 में स्थानीय आपदाओं से फसलों का नुकसान होने के संबंध में किसानों के 374 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से ओरेंटल इंसोरेंश कंपनी द्वारा 331 किसानों को एक करोड़ रूपये की क्लेम राशि का भुगतान किया जा चुका है। स्थानीय आपदाओं के अतिरिक्त बीमा कंपनी द्वारा औसत पैदावार के आधार पर किसानों के 43 लाख रूपये की क्लेम राशि दी गई है। उन्होंने बताया कि इस सीजन में बीमा कंपनी द्वारा अभी तक 17 किसानों को क्लेम राशि नहीं दी गई है। इसके अलावा 26 ऐसे किसान है, जिनके क्लेम बैंकों द्वारा भारत सरकार के पोर्टल पर पंजीकृत नहीं किये गये थे, इन मामलों में बैंकों द्वारा स्वयं क्लेम का भुगतान किया जाना है। 

उन्होंने बताया कि रबी सीजन 2018-19 में फसलों के स्थानीय आपदाओं के नुकसान के क्लेम के लिये 467 किसानों ने आवेदन किया हुआ है। उपायुक्त ने इन आवेदनों के बारे में भी बीमा कंपनी के अधिकारियों को आदेश दिये है कि वे 15 दिन के अंदर किसानों की क्लेम राशि का भुगतान करें अन्यथा प्रधानमंत्री फसल बीमा कंपनी के दिशा निर्देशानुसार जुर्माना वसूल किया जायेगा। कृषि उपनिदेशक ने बताया कि इस योजना के तहत धान, मक्का, बाजरा और कपास की फसलों को कवर किया जाता है, जिनका प्रीमियम क्रमश 1556, 766, 740 व 1532 रूपये प्रति हेक्टेयर है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत चालू सीजन की फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2019 है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने कृषि ऋण नहीं लिया हुआ है, वे नजदीकी बैंक या काॅमन सर्विस सेंटर में संपर्क करके फसल का बीमा करवा सकते है। उन्होंने कहा कि किसानों को इस योजना के संबंध में यदि कोई दिक्कत आती है तो वे दूरभाष नंबर 0172-2563121 या 2538046 पर संपर्क कर सकते है।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

IGNOU Regional Centre Chandigarh

Chandigarh:

IGNOU June Term Examination 2019 is going to commence from 1st June, 2019 and will conclude on 29th June, 2019.

The students may download the Hall Tickets from the University website (http://www.ignou.ac.in/ or https://ignouhall.ignou.ac.in/HallTickets/HALL0619/Hall0619.asp) and appear in the examination.

Dr Anil Kumar Dimri, Regional Director, IGNOU, Regional Center, Chandigarh said that students are advised to be in possession of the valid Identity Card issued by the University at the time of admission during the examination. IGNOU RC Chandigarh deputed Observers for monitoring examination activities and monitoring team has also been deputed by IGNOU headquarter, New Delhi for the smooth conduct of examination in the region. IGNOU Regional Center Chandigarh established 08 Examination Centers for June TEE 2019 including 03 Exam Centres in Jail at Chandigarh, Patiala and Ambalal for jail inmates.

The mobile phones are not permitted inside the examination hall.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

चुनाव में सराहनीय कार्य के लिए उपायुक्त ने दिया प्रशंसा पत्र

सिरसा, 29 मई।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने लोकसभा आम चुनाव 2019 में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में चुनाव तहसीलदार रामनिवास, मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर व जूनियर प्रोग्रामर जगदीश को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। 

  उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव को सफलतापूर्वक व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पूर्ण सहयोग रहा है। चुनाव तहसीलदार रामनिवास व जूनियर प्रोग्रामर जगदीश ने दिन-रात चुनाव की तमाम प्रक्रियाओं को सम्पन्न करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इन्होंने अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया है। 

उन्होंने मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर को सम्मानित करते हुए कहा कि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत नरेश ग्रोवर ने जिला के हजारों लोगों को जागरुक किया। लोकसभा चुनाव में जिला के लोगों ने खासकर चुवाओं ने बढचढकर भाग लिया है। उन्होंने कहा कि यह नरेश ग्रोवर की मेहनत का ही असर है कि सिरसा पूरे प्रदेश में मतदान प्रतिशत्ता में अव्वल रहा है। इसमें मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप कार्यक्रम  बड़ी भूमिका रही है और मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने इसे बखुबी निभाया है। 

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

योग प्रशिक्षक चंद्रपाल ने लोगों दी योग क्रियाओं की जानकारी

सिरसा, 29 मई।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफलतापूर्वक मनाने के लिए आयुष विभाग द्वारा लोगों को योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शहीद भगत सिंह स्टेडियम में योग प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। प्रशिक्षक चंद्रपाल ने पीटीआई व डीपीआई को योग प्रशिक्षण दिया।

योग प्रशिक्षक चंद्रपाल ने ताड़ासन, त्रिकोणसन, पवन मुक्तासन आदि योग क्रियाएं करवाई तथा प्रत्येक योग क्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि योग मनुष्य को न केवल शारीरिक अपितू मानसिक तौर पर भी स्वस्थ बनाता है। इस मौके पर शांति पाठ भी किया गया।

 जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 गिरीश चौधरी ने बताया की जिला के अन्य ब्लॉकों में भी योग प्रोटोकोल का अभ्यास करवाया जा रहा है। इस मौके पर योग विशेषज्ञ डा. सोहन लाल, डा. हेमा राम, गंगा विष्णु, एईईओ अनिल कुमार, दया कुमार पतंजलि के श्रमकर्ता सुरेश, प्रेम, हरीश भी मौजुद थे। 

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

उपायुक्त ने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अवैध खनन की हर गतिविधि पर नजर रखें और ऐसे मामलों में शामिल लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही अमल में लाये।

पंचकूला, 29 मई-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अवैध खनन की हर गतिविधि पर नजर रखें और ऐसे मामलों में शामिल लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही अमल में लाये। 

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पंचकूला व कालका उपमंडल में संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित करके ऐसे मामलों की जानकारी मिलने पर सख्त कार्रवाही करने के निर्देश जारी किये गये है। उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिये कि वे सूचना तंत्र को मजबूत करके अवैध खनन की हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर नजर रखें और मामला ध्यान में आने पर तुरंत कानूनी कार्रवाही भी अमल में लाये। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह निर्देश भी दिये गये है कि जिस भी अधिकारी के क्षेत्र में अवैध खनन का मामला ध्यान में आयेगा, उसके विरूद्ध प्रशासनिक कार्रवाही अमल में लाई जायेगी।

डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि उपमंडल स्तर की टास्क फोर्स में एसडीएम को चेयरमैन बनाया गया है जबकि दोनों मंडलों में जिला खनन अधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे। उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर सहायक पुलिस आयुक्त, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार, उपमंडल में आने वाले थाना प्रभारी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, खनन निरीक्षक और वन विभाग के संबंधित क्षेत्र के रेंज अधिकारी टास्क फोर्स के सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स की जिम्मेवारी तय की गई है कि अवैध खनन के मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों की सूचना जुटाने के लिये संबंधित क्षेत्र के कानूनगो, पटवारी, ग्राम सचिव, फोरेस्ट गार्ड, नंबरदार और चैंकीदार को सूचना तंत्र के तौर पर प्रयोग करने के लिये कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस तंत्र के अलावा भी यदि किसी अन्य माध्यम से टास्क फोर्स के चेयरमैन अथवा किसी सदस्य के पास अवैध खनन की सूचना पंहुचती है तो वह इसकी जानकारी सदस्यों को देकर सामुहिक रेड कर सकते है। इसके अलावा टास्क फोर्स में शामिल सदस्य स्थिति के अनुरूप अकेले भी कानूनी कार्रवाही अमल में ला सकते है। 

उन्होंने कहा कि यह निर्देश भी दिये गये है कि टास्क फोर्स के चेयरमैन प्रतिमास बैठक आयोजित करके अवैध खनन रोकने के लिये की गई कार्रवाही की समीक्षा करेंगे और जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक बैठक में भी इन सभी सदस्यों से महीने के दौरान की गई रेड, दर्ज किये गये मामलों व अवैध खनन रोकने के लिये उठाये गये अन्य कदमों की जानकारी ली जायेगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन न केवल खनन कानूनों की उल्लंघना है बल्कि इससे पर्यावरण और राजस्व का भी नुकसान होता है।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-3 पंचकूला में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है।

पंचकूला, 29 मई-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर में योगाभ्यास करते हुए प्रतिभागी।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-3 पंचकूला में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में शिक्षा विभाग और आयुष विभाग के कर्मचारियों के साथ साथ पतंजलि योग समिति के योग विशेषज्ञ भाग ले रहे है। सेक्टर-3 स्थित ताउ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित यह प्रशिक्षण शिविर 30 मई तक चलेगा।

जिला आयुष अधिकारी डाॅ0 दलीप मिश्रा ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकाॅल के मुताबिक योगासनो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योग न केवल भारत बल्कि विश्व की सबसे प्राचीन शारीरिक अभ्यास प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भौतिकवाद की दौड़ में प्रत्येक व्यक्ति तनाव में है, ऐसे समय में योग का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के शारीरिक शिक्षा से जुड़े अध्यापकों को योग क्रिया का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे विद्यालयों में विद्यार्थियों को नियमित रूप से योगाभ्यास के साथ जोड़ सके। 

शिविर में प्रतिभागियों को शिथलीकरण, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, पदहस्तासन, अर्धचक्रासन, दंडासन, बज्रासन, शशकासन, उत्तांमंडकूासन, भुजांगासन, शलभासन, वक्रासन, पवनमुक्तासन, कपालभाति, नाड़ीशोधन, शीतली, भ्रामरी और प्रणायाम इत्यादि क्रियाओं का योगाभ्यास करवाया गया। इसके अलावा योग विशेषज्ञों ने योग के महत्व की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयुष विभाग के डाॅ0 नरेश सैनी, डाॅ0 अजय कुमार, रितु मितल, पतंजलि योग समिति के प्रतिनिधि सत्यपाल, शिक्षा विभाग के रघुबीर, रमेशचंद्र, भगतसिंह मोर, ओमप्रकाश, देवेंद्र, राजेंद्र, सुशीला, सुनीता, सरेंद्र शिव चरण, अनिता, डाॅ0 शमशेर सिंह सहित अन्य अध्यापक उपस्थित थे।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

मुख्यमंत्री घोषणा व सीएम विंडो संबंधी कार्यों को समय रहते पूरा करें अधिकारी: उपायुक्त

सिरसा, 29 मई। 

उपायुक्त प्रभजोत ने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग से मुख्यमंत्री घोषणाओं व सीएम विंडों से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए इस दिशा में गंभीरता पूर्वक कार्य करें। मुख्यमंत्री हरियाणा स्वयं आगामी दिनों में सीएम अनांउसमेंट व सीएम विंडो सहित प्रदेश की अन्य कार्य योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसलिए सभी अधिकारी जिला में मुख्यमंत्री घोषणाओं के संबंध में तमाम कार्यों को पूरा करने को प्राथमिकता दें। 

उद्यम प्रोत्साहन नीति के तहत लघुसचिवालय में जिला स्तरीय क्लीयरेंस और ग्रीवेंस कमेटी बैठक का आयोजन

 वे आज लघुसचिवालय स्थित कमरा नम्बर 63 में उद्यम प्रोत्साहन नीति-2015 के प्रावधान के तहत गठित जिला स्तरीय कलीयरेंस एवं ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में पोर्टल के माध्यम से प्राप्त लंबित अधिकतर आवेदनों का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस अवसर पर नगराधीश जयवीर यादव, उप निदेशक उद्योग विभाग गुरप्रताप सिंह सहित कमेटी के सभी सदस्य व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

         उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं के संबंध में लंबित कार्यों की समीक्षा करें। इसके अलावा सीएम विंडों पर लंबित सभी शिकायतों का निपटान करने में भी तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं सीएम अनांउसमेंट व सीएम विंडो सहित हरपथ एप, सरल एप आदि के प्रगति कार्यों की समीक्षा करेंगे। उक्त योजनाओं के संबंध में सभी विभागाध्यक्ष अपने से संबंधित कार्यों को अपडेट करते हुए प्राथमिकता के साथ कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत कार्यों में किसी भी ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कोई बहाना भी नहीं चलेगा।

 उन्होंने उद्यम प्रोत्साहन नीति के तहत जिला स्तरीय कलीयरेंस एवं ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पोर्टल पर आए आवेदनों का पोलिसी के तहत निर्धारित अवधि में निपटान करें। बैठक में जिला स्तरीय कमेटी में पोर्टल के माध्यम से प्राप्त 44 आवेदनों पर चल रहे प्रगति कार्यों की समीक्षा की गई। पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों में 31 जिला परिषद, 3 शहरी निकाय विभाग, 2 पीडब्ल्यूडी, एक म्यूनिसिपल कांउसिल, एक मार्केटिंग बोर्ड, एक हरियाणा स्टेट कंट्रोल बोर्ड, एक टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग, दो दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा दो शहरी विकास प्राधिकरण से जो कि लम्बित चल रहे थे। इस संबंध में संबंधित विभाग के साथ आवेदनों की समीक्षा की गई और अधिकतर आवेदनों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। बैठक बाकी लंबित आवेदनों के निपटान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तय समय सीमा में अपनी सेवाएं प्रदान करना एवं प्रगति को पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें। इस प्रकार जिला स्तरीय ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पोर्टल के माध्यम से आवेदकों द्वारा संबंधित विभाग से आधारभूत जानकारी के बारे में आए आवेदनों का निपटान संबंधित विभाग द्वारा कर दिया गया है।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि हरियाणा में निवेश को आकर्षित करने एवं उद्यमियों को सभी सम्बधित विभागों की कलीयरेंस/सेवांए तय समय सीमा में एक ही छत के नीचे ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करने के उद्देश्य के लिए हरियाणा इन्टरप्राइज प्रमोशन सेन्टर(एचईपीसी) का गठन किया गया है। पॉलिसी के तहत आवेदक को एक एकड़ तक सीएलयू(चेंज ऑफ लैंड यूज) और 10 करोड़ तक के प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए सभी प्रकार की कलीयरेंस जिला स्तर पर गठित कमेटी(डीएलसीसी) के माध्यम से प्रदान की जाती है। साथ ही, एक एकड़ से अधिक के सीएलयू एवं 10 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट के लिए सभी प्रकार की कलीयरेसींज स्टेट लेवल पर गठित कमेटी इम्पावर एग्जीक्यूटिव कमेटी के माध्यम से प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रावधान के तहत सभी प्रकार की कलीयरेंसींज 45 दिन में प्रदान करना अनिवार्य होता है। यदि निर्धारित अवधि में कोई सेवा प्रदान नहीं की जाती है तो आवेदक को पोर्टल के माध्यम से ऑटो डीम्ड कलीयरेंस प्रदान करने का प्रावधान है। 

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

जून में होगा 7वीं जनगणना का कार्य

सिरसा, 29 मई।

जनगणना के लिए 430 सुपरवाईजर व 2080 गणनाकार नियुक्त

अगले माह से जिला मेें जनगणना का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए सुपरवाईजर व गणनाकार की नियुक्ति की गई है। इस बार जनगणना कार्य सीएससी के माध्यम से करवाया जाएगा।

 यह जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक सविता अरोड़ा एवं गुरजीत कौर ने बताया कि 7वीं जनगणना का कार्य जून माह से शुरू हो जाएगा। जिला में जनगणना कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए 430 सुपरवाईजर व 2080 गणनाकार नियुक्त किये गए हैं। कार्य के सफल संचालन के लिए हाल ही में करनाल में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रबंधकों जिला सांख्यिकीय अधिकारियों एवं प्लानिंग विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि 7वीं जनगणना बारे जिला स्तर पर सभी सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। तत्पश्चात सुपरवाईजर गणनाकारों को प्रशिक्षण देंगे।