*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

प्राइवेट प्ले वे स्कूलों को पंजीकरण करवाना आवश्यक, बिना पंजीकरण चल रहे प्राइवेट प्ले वे स्कूल होंगे बंद

For Detailed

पंचकूला, 14 जुलाई- जिला में चल रहे सभी प्राइवेट प्ले वे स्कूलों को एन.सी.पी.सी.आर (नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राईट )की हिदायतों के अनुसार चलाया जाना चाहिए। एनसीपीसीआर.जीओवी.इन साईट पर प्राइवेट प्ले-वे स्कूलों के लिए हिदायते उपलब्ध करवाई गयी है।
उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि सरलहरियाणा.जीओवी.इन साईट पर ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन जमा करवा सकते है।  प्राइवेट प्ले वे स्कूलों के पंजीकरण के लिए संचालक अब सरल पोर्टल https://saralharyana.gov.in   के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला पंचकुला में चल रहे प्राइवेट प्ले वे स्कूलों का एन.सी.पी.सी.आर (नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राईट ) की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जाना अनिवार्य है। जिला के जिन प्राइवेट प्ले वे स्कूलों ने पंजीकरण नही करवाया है वो जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम जल्द ही जिले भर में निरिक्षण अभियान शुरू करेगी, निरिक्षण के दौरान बिना पंजीकरण के पाए गए प्राइवेट प्ले स्कूलों को तुरंत बंद कर दिया जायेगा और उनके खिलाफ नियमानुसार कारवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उदेश्य बच्चों की सुरक्षा और गुणवत्ता पर ध्यान देना है।  प्राइवेट प्ले- वे  स्कूलों की गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को सुनिश्चित करना है। जिले में कई ऐसे प्राइवेट प्ले-वे स्कूल चल रहे है जो ना तो पंजीकृत है और ना ही उनके पास बुनियादी सुविधाए मोजूद है।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने सीएम अनाउंसमेंट के तहत कार्यों की समीक्षा की

सीएम अनाउंसमेंट के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

अधिकारी अपने विभाग से संबंधित विकास कार्य को ना रखे लंबित-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 14 जुलाई-     उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने आज जिला पंचकूला की सीएम अनाउंसमेंट की प्रगति की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को सीएम अनाउंसमेंट के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने प्रत्येक विभाग अनुसार एक-एक कर सीएम अनाउंसमेंट की प्रगति रिपोर्ट उपायुक्त को विस्तार से बताई।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिला के विकास के लिए विभिन्न विभागों से संबंधित अनेक घोषणाएं की है और यह अधिकारियों का दायित्व है कि वह सीएम अनाउंसमेंट के तहत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामजस्य से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि अंतर्विभागीय मुद्दों की वजह से कार्य लंबित ना हो। यदि कोई कार्य मुख्यालय स्तर पर लंबित है तो अधिकारी उन्हें अवगत करवाए ताकि वे मुख्यालय स्तर पर बातचीत करके उन्हें पूरा करवा सके।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमत्री घोषणाओं को लेकर जिस भी विभाग के कार्य लंबित है उनको प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करें ताकि जिलावासियों को उनका समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित विकास कार्य को लंबित ना रखे।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, सीटीएम विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता, एचएसएएमबी, नगर परिषद कालका, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

सीईटी परीक्षा का 26 व 27 जुलाई को होगा आयोजन, जिला में बनाए जाने वाले परीक्षा केन्द्रों में बिजली, पानी, शौचालय जैसी सुविधाएं पूरी करें- उपायुक्त ’

जिला के 45 शिक्षण संस्थाओं में होंगी परीक्षाएं- मोनिका गुप्ता

उपायुक्त ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली सीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की की अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 14 जुलाई  – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वो जिला के स्कूलों का निरीक्षण कर, उनमें बिजली, पानी, बैंच, शौचालय जैसी परीक्षा के लिए जरूरी सुविधाओं को पूरा करवाएं ताकि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को कॉमन इलिजिबल टेस्ट (सीईटी) की परीक्षा सफलता पूर्वक करवाई जा सकें।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली सीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 45 स्कूलों में ऐसी परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। उन्होंने डीईओ को निर्देश दिए कि परीक्षा से पहले एक रूम में 24 परीक्षाओं के बैठने की व्यवस्था, बिजली, पानी, मेल-फीमेल शौचालय, स्टाफ की नियुक्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने एसएचएचसी से आग्रह किया कि वो परीक्षा से सम्बन्धित सभी दिशा-निर्देश पहले से ही तय किये जाए ताकि उनकी पालना उचित ढंग से सुनिश्चित की जा सके। बायोमेट्रिक, चेकिंग व अन्य स्टाफ परीक्षा से एक दिन पहले या समय पर पहुंच जाए।

https://propertyliquid.com

उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए उनकी चाबी, बैग या अन्य सामान को गेट पर रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए पेपर एजेंसी के ही दो कर्मियों की नियुक्ति हो सकती है। उन्होंने कहा कि जिन कमरों पर परीक्षा हो वहां पर एचपीएससी की तर्ज पर दीवार घड़ी लगाने की व्यवस्था हो।

उन्होंने हरियाणा रोडवेज के जीएम को परीक्षार्थियों को लाने व ले जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि परिक्षार्थियों को परीक्षा स्थल तक पंहुचने में कोई परेशानी ना हो।

इस मौके पर पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वालिया, एसीपी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

सर्वसम्मति से पूरी कार्य समिति का किया गया चुनाव

For Detailed

पंचकूला, 13 जुलाई। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संपन्न हुई इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस के हरियाणा चैप्टर की बैठक में सर्वसम्मति से लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ अनिल दहिया को 2 वर्ष के लिए अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा वाइस चेयरमैन
, मानद सचिव खजांची और एग्जीक्यूटिव कमिटी के सात सदस्यों का चुनाव किया गया। यह चुनाव सर्वसम्मति से और निर्विरोध हुआ।
इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए 200 से अधिक इंजीनियर आर्किटेक्ट और ठेकेदारों ने भाग लिया। इस दौरान बिल्डिंग मटेरियल कंपनियों ने अपने आधुनिक उत्पादों को प्रदर्शित भी किया।

https://propertyliquid.com


कार्यक्रम के दौरान अगले दो वर्षों के लिए एग्जीक्यूटिव बॉडी का गठन करने के अलावा सभी इंजीनियर और ठेकेदार को निर्माण सामग्री की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया गया।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*Chandigarh continues cleanliness legacy in 3-10 lakh population category*

*Chandigarh, July 13:-*

For Detailed

The Ministry of Housing and Urban Affairs, Government of India, has announced that Chandigarh has once again secured its place in the prestigious Super Swachh League of cities under the population category of 3–10 lakh in the Swachh Survekshan 2024 rankings.

 This recognition is a testament to the city’s consistent top-tier performance in cleanliness and sanitation under the Swachh Bharat Mission.

Chandigarh will be honoured at the Swachh Survekshan 2024 Awards Ceremony scheduled to be held on 17 July 2025 at Vigyan Bhawan, New Delhi, in the presence of the Hon’ble President of India. A special group photograph with the Hon’ble President has been planned for delegates from each Super Swachh League city .

https://propertyliquid.com

The city delegation, led by the Mayor and comprising up to 10 key officials and sanitation champions, will represent Chandigarh at the national ceremony. 

Chandigarh continues to set benchmarks in urban sanitation, reaffirming its status as one of India’s cleanest and most sustainable cities.

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

सर्वसम्मति से पूरी कार्य समिति का किया गया चुनाव

पंचकूला, 12 जुलाई।

For Detailed


आज पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस की हरियाणा चैप्टर की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन के अनिल दहिया को 2 वर्ष के लिए अध्यक्ष चुन लिया गया। इसके अलावा वाइस चेयरमैन मानव सचिव खजांची और एग्जीक्यूटिव कमिटी के साथ सदस्यों का चुनाव किया गया। यह चुनाव सर्वसम्मति से और निर्विरोध हुआ।
इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए 200 से अधिक इंजीनियर आर्किटेक्ट और ठेकेदारों ने भाग लिया। इस दौरान बिल्डिंग मटेरियल कंपनियों ने अपने आधुनिक उत्पादों को प्रदर्शित भी किया।
कार्यक्रम के दौरान अगले दो वर्षों के लिए एग्जीक्यूटिव बॉडी का गठन करने के अलावा सभी इंजीनियर और ठेकेदार को निर्माण सामग्री की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया गया।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा में आयोजित दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 05 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

पंचकूला, 12 जुलाई।

For Detailed


हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (हालसा) ने माननीय श्रीमती न्यायमूर्ति लिसा गिल, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हालसा के दूरदर्शी मार्गदर्शन में आज वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों (डी0एल0एस0ए0) के माध्यम से हरियाणा के सभी 22 जिलों और 34 उप-मंडलों में आयोजित की गई।
इसमें एक प्रमुख आकर्षण कश्मीर बनाम मैसर्स सिमर नामक 11 वर्ष पुरानी आपराधिक अपील का निपटारा था, जो करनाल जिला न्यायालय में लंबित थी। करनाल में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में इस मामले का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया और इसकी अध्यक्षता श्री रजनीश कुमार शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, करनाल ने की।
समय पर और सहानुभूतिपूर्ण न्याय प्रदान करने का एक और उल्लेखनीय उदाहरण, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (एमएसीटी) का अजय बनाम कुबेर और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड इंश्योरेंस कंपनी नामक मामला है, जो 2020 से लंबित था क्योंकि याचिकाकर्ता को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया था। मामले की तत्कालिकता और संवेदनशीलता को समझते हुए, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-एवं-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), फरीदाबाद ने समाधान की सुविधा के लिए सक्रिय कदम उठाए और लोक अदालत व्यवस्था के हिस्से के रूप में अदालत परिसर में मौजूद एक चिकित्सा विशेषज्ञ ने याचिकाकर्ता की तुरंत जांच की और 41 प्रतिशत की सीमा तक स्थायी विकलांगता का आंकलन किया। इस तत्काल मूल्यांकन ने सार्थक एवं विचारपूर्ण बातचीत को सक्षम किया। मामला सौहार्दपूर्ण ढंग से रू. 6,50,000/-की राशि पर निपट गया, जो याचिका में की गयी 3,00,000/- रू0 के प्रारंभिक दावे से काफी अधिक थी।

आज की लोक अदालत में, जिसमें पूर्व लोक अदालत बैठकें भी शामिल थीं, 05 लाख से अधिक मामलों का निपटारा हुआ, जो सुलभ और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए हालसा और न्यायपालिका की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विभिन्न न्यायालयों में वाद-पूर्व और लंबित दोनों प्रकार के मामलों की सुनवाई के लिए कुल 170 पीठों का गठन किया गया था, जिसमें विभिन्न प्रकार के मामले जैसे व्यवहारिक विवाद, वैवाहिक मामले, मोटर दुर्घटना दावे, बैंक उगाही, चेक बाउंस, वाहन चालान, समझौता योग्य आपराधिक मामलें और स्थायी लोक अदालतों (सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएँ) के समक्ष जैसे व्यापक मामले शामिल थे। 06 लाख से अधिक मामले निपटारे के लिए पीठों को भेजे गए थे। राष्ट्रीय लोक अदालतों के आयोजन का उद्देश्य जनता को बिना किसी देरी या लंबी मुकदमेबाजी के विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए एक लागत प्रभावी और कुशल मंच प्रदान करना है। लोक अदालतों में पारित निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होते हैं और वादकारियों को निपटाए गए मामलों में अदालती शुल्क की वापसी का भी लाभ मिलता है।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जिला न्यायालय, पंचकूला और कालका न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन

पंचकूला, 12 जुलाई

For Detailed


सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एचएएलएसए) के विद्वान सदस्य सचिव श्री सूर्य प्रताप सिंह के निर्देशों और श्री वेद प्रकाश सिरोही, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पंचकूला के कुशल मार्गदर्शन में, शनिवार को जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला और उप-मंडल न्यायालय, कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
सुश्री भारद्वाज ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अनुमति से, लोक अदालत के सुचारू संचालन के लिए कई पीठों का गठन किया गया। जिला न्यायालय पंचकूला की पीठों में श्री बिक्रमजीत अरोड़ा, अतिरिक्त जिला एवं
सत्र न्यायाधीश; सुश्री रेखा, प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय; सुश्री कीर्ति वशिष्ठ, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट; सुश्री ज्योति संधू, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी; सुश्री मनमीत कौर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी; और सुश्री अरुणिमा चौहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी। कालका न्यायालय में लोक अदालत पीठ की अध्यक्षता सुश्री रवनीत, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने की।

सुश्री भारद्वाज ने कहा कि विभिन्न प्रकार के सिविल, आपराधिक समझौता योग्य, धारा 138 एनआई अधिनियम के तहत चेक बाउंस, वैवाहिक विवाद, एमएसीटी मामले और अन्य मुकदमे-पूर्व मामलों को सौहार्दपूर्ण समझौते के माध्यम से समाधान के लिए लिया गया। कार्यवाही में समझौते और आपसी समझ पर जोर दिया गया, जिससे पक्षों को लंबी मुकदमेबाजी के बिना अपने विवादों को सुलझाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। लोक अदालत की सफलता वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र में बढ़ते जन विश्वास का प्रमाण है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, डीएलएसए, पंचकूला, सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने व्यक्तिगत रूप से उन सभी निर्दिष्ट न्यायालयों का दौरा किया जहाँ लोक अदालत की पीठें सक्रिय रूप से कार्यवाही कर रही थीं। उन्होंने पूरी प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी की, वादियों और अधिवक्ताओं से बातचीत की और यह सुनिश्चित किया कि शीघ्र और निष्पक्ष न्याय प्रदान करने का उद्देश्य प्राप्त हो। अदालतों का माहौल सौहार्दपूर्ण और सुगम था, जिसमें विवादों के शीघ्र समाधान पर ध्यान केंद्रित किया गया।

लोक अदालत पहल, अदालतों में लंबित मामलों को कम करने और पक्षकारों के बीच समझौता और आपसी सम्मान की संस्कृति को बढ़ावा देने के राष्ट्रीय प्रयास का हिस्सा है। यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 39ए के तहत सभी के लिए न्याय तक पहुँच प्रदान करने के संवैधानिक जनादेश को भी दर्शाता है।
सुश्री भारद्वाज ने कहा कि डीएलएसए, पंचकूला, सभी न्यायिक अधिकारियों, बार सदस्यों, न्यायालय कर्मचारियों और वादियों के प्रति आभार व्यक्त करता है जिन्होंने लोक अदालत के सुचारू संचालन और सफलता में भाग लिया और योगदान दिया। प्राधिकरण ने आम लोगों के लाभ के लिए भविष्य में भी ऐसी पहल जारी रखने और जमीनी स्तर पर सुलभ, किफायती और प्रभावी कानूनी उपाय सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कुल मामले: -22675
कुल मामले: – 17061
निर्णय राशि: – ₹1,11,28,628/-

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

विद्यार्थी विकसित भारत के संकल्प को करें साकार — मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित

प्रदेश व जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के वाले 275 विद्यार्थियों को  किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 12 जुलाई — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें नशे से दूर रहते हुए विकसित भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

मुख्यमंत्री आज पंचकूला में 10वीं और 12वीं के प्रदेश व जिला स्तर के टाॅपर विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी संकायों में प्रदेश स्तर व जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के वाले 275 विद्यार्थियों को सम्मानित किया व उनका हौंसला बढाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में ढांचागत सुधारों के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश में न केवल स्कूली शिक्षा, बल्कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी पिछले साढ़े दस वर्षों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की दिशा में कार्य किया है, जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें और राज्य में चिकित्सकों की कमी दूर की जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 15 जिलों में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हो चुके हैं तथा शेष जिलों में बन रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने बेटियों को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर 20 किलोमीटर की दूरी पर डिग्री कॉलेज स्थापित किए हैं, ताकि उन्हें पढ़ाई के लिए दूर न जाना पड़े।

*अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को विशेष प्रोत्साहन*

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि मेधावी विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। सरकार ने निर्णय लिया है कि 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर पास हुए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 1 लाख 11 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। 

मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं। शिक्षा और संस्कारों के माध्यम से हमें उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है, क्योंकि तभी वे जीवन में आने वाली चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सफल जीवन के लिए केवल किताबी ही ज्ञान पर्याप्त नहीं है; बच्चों को नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा भी दी जानी चाहिए, क्योंकि नैतिक मूल्यों से रहित शिक्षा निरर्थक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भावी पीढ़ी को शिक्षित, चरित्रवान, स्वस्थ और दक्ष बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा स्तर तक गुणवत्ता में सुधार और शिक्षा को अधिक रोजगारोन्मुखी बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है।

श्री सैनी ने कहा कि हमने पिछले साढ़े 10 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव और प्रगति के लिए कई कदम उठाए हैं। छात्रों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। विद्यालयों में ढांचागत सुविधाएं बढ़ाने पर विशेष बल दिया जा रहा है।  विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके अन्तर्गत खेल-खेल में शिक्षण, प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग, निरंतर मूल्यांकन, नई तकनीकों से शिक्षा प्रदान की जा रही है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में 21वीं सदी के भारत को ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में नई बुलंदियों पर ले जाने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाई गई है। हमने इस शिक्षा नीति को प्रदेश में वर्ष 2025 तक पूरी तरह लागू करने का लक्ष्य रखा है, हालांकि देश में इसको लागू करने की समयावधि 2040 तक है। नई शिक्षा नीति का एक लक्ष्य छठी कक्षा से ही बच्चों को प्रोफेशनल और स्किल की शिक्षा देना है। हरियाणा में स्कूलों में ही नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के माध्यम से बच्चों को विभिन्न कौशलों में निपुण बनाने की व्यवस्था की है। अब तक 1001 स्कूलों में यह व्यवस्था की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक स्कूल शिक्षा से पहले की शिक्षा का सम्बन्ध है। इस क्षेत्र में भी राज्य द्वारा ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में 4081 ऐसी आंगनवाड़ी हैं, जो विद्यालय परिसरों में स्थित है। राज्य में 1418 राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय बनाए गए हैं। इनका मुख्य उ‌द्देश्य ’नो होमवर्क’ वातावरण में छोटे बच्चों के मन से पढ़ाई के भय को दूर करना है। प्रदेश में 138 राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्थापित किये हैं। उन्होंने कहा कि इनमें पठन-पाठन का माध्यम अंग्रेजी है। राज्य के विद्यालयों को 1415 कलस्टरों में बांटा गया है। हर साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स आदि के स्कूल कलस्टर में प्रत्येक स्ट्रीम सुनिश्चित किए गए हैं। राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले मेधावी विद्यार्थियों को विशेष कोचिंग उपलब्ध करवाने हेतु वर्ष 2018 से सुपर-100 कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें उन्हें आई.आई.टी-जे.ई.ई/एन.ई.ई.टी. इत्यादि परीक्षाओं की प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए कोचिंग दी जाती है।

इस अवसर पर विधायक शक्ति रानी शर्मा, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाॅ. पवन शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, सहित विभिन्न गणमान्य लोग एवं मेधावी विद्यार्थियों के अभिभावक व गुरुजन उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

इस मौसम में वायरल संक्रमण तेजी से फैलता है, सही समय पर इलाज और थोड़ी सी सावधानी से हम बड़ी बीमारियों से बच सकते हैं : डा. सुमित जैन

For Detailed

पंचकूला, 11 जुलाई: मानसून सीज़न के साथ बढ़ती नमी और गंदगी के चलते पारस हेल्थ पंचकूला में वायरल संक्रमण, पेट दर्द, सांस की तकलीफ और कान के फंगल इन्फेक्शन के मामलों में तेज़ी से वृद्धि देखी जा रही है। डॉ. सुमित जैन, एसोसिएट डायरेक्टर, इंटरनल मेडिसिन, का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में इस तरह के मरीजों की संख्या 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ी है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और शुगर, कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों में जोखिम अधिक होता है।

उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने से यह संक्रमण गंभीर रूप ले सकते हैं जैसे सेप्सिस, शॉक, या लीवर-किडनी फेल्योर। उन्होंने ज़रूरत न होने पर एंटीबायोटिक न लेने की सलाह दी और बताया कि अधिकतर वायरल संक्रमण का इलाज आराम और देखभाल से संभव है।

https://propertyliquid.com

ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. राघव मेहण ने बताया कि कान के फंगल संक्रमण (ओटोमायकोसिस), नाक की एलर्जी और गले की समस्या के मामले भी 20% तक बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि अब तक किसी मरीज को गंभीर ईएनटी संक्रमण की वजह से भर्ती करने की ज़रूरत नहीं पड़ी है। डॉ. मेहण ने लोगों को सलाह दी कि कानों को सूखा रखें, साफ-सफाई का ध्यान दें, हाथ बार-बार धोएं, भीड़ में मास्क पहनें और किसी भी लक्षण को हल्के में न लें।

पारस हेल्थ ने लोगों को पानी जनित बीमारियों और मच्छरों से भी सतर्क रहने को कहा। पीने का पानी उबालने या फिल्टर करने की सलाह दी गई है। खुले बर्तनों, गमलों या बालकनी में जमा पानी मच्छरों के प्रजनन स्थल बन सकते हैं जिससे डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा होता है। अस्पताल ने अपील की है कि तीन दिन से अधिक बुखार, थकान, बदन दर्द या पेट की तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और स्वयं दवाएं लेने से बचें। सावधानी और समय पर इलाज से ही हम इस मानसूनी खतरे से सुरक्षित रह सकते हैं।

https://propertyliquid.com