*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

10 से 12 मई तक शराब बिक्री पर रहेगी पाबंदी

सिरसा, 9 मई।

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 12 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर जिले में शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। आदेशों की उल्लंघना करते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 


उप आबकारी एवं काराधान आयुक्त जगजीत सिंह ने बताया कि सिरसा सहित हरियाणा में लोकसभा की दस सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा। जिसके चलते शराब की सभी दुकानों, रेस्टोरेंट, होटल, क्लब व अन्य अधिकृत स्थानों पर शराब की बिक्री पर पूरी तरह मनाही होगी। उन्होंने बताया कि यह पाबंदी 10 मई सायं 6 बजे से 12 मई तक रहेगी। इन आदेशों का कोई उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन आदेशों के तहत उक्त अवधि के दौरान अवैध रूप से शराब का भंडारण करने वाले के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

लोकसभा मतदान को लेकर जिला में लागू होगी धारा 144

सिरसा, 9 मई

चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों व वाहनों पर आदेश नहीं रहेंगे लागू

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लिए 12 मई की सुबह सात बजे से शाम छ: बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व निर्विघन रूप से स पन्न करवाने के मद्दनजर जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने द्वारा धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में निषेधाज्ञा लागू करने बारे आदेश जारी किए है। इसके तहत 10 मई को शाम छ: बजे से 12 मई विभिन्न बिन्दुओं पर निषेधाज्ञा लागू रहेगी। मतदान केन्द्र परिसर एवं सरकारी मतदान कार्य में लगे पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, कर्मचारियों व वाहनों पर ये आदेश लागू नहीं रहेंगे।

जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2019 के लिए 12 मई को होने वाले मतदान के दौरान जिला सिरसा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाहनों के आवागमन पर निगरानी रखी जाएगी। साथ ही तेज चलने वाले दोपहिया वाहनों सहित सभी प्रकार के वाहनों की जांच की जाएगी। लोकसभा मतदान को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक स पन्न करवाने के उद्ेश्य से जिला में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सभी उम्मीदवार पूरे संसदीय क्षेत्र में एक वाहन का उपयोग स्वयं कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार के चुनाव एजेंट को भी पूरे संसदीय क्षेत्र में एक वाहन का इस्तेमाल करने की अनुमति रहेगी। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार की ओर से अधिकृत एक-एक कार्यकर्ता को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक वाहन की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवांछित तत्वों पर पूरी निगरानी रहेगी। 

जिलाधीश ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग, अंतरराज्यीय मार्ग सहित प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सामान्य रहेगी। चुनाव ड्यूटी,पुलिस वाहन,आवश्यक सेवाओं से जुड़ी परिवहन सेवा, एम्बूलेंस, दूग्ध वाहन, पानी के टैंकर, बिजली या अन्य विभागीय वाहन,आपातकालीन सेवाओं में इस्तेमाल होने वाले वाहन, परिवहन विभाग की बसों को जारी आदेशों से बाहर रखा गया है। निजी वाहन के मालिक व अन्य परिजन अपने वाहन का इस्तेमाल कर सकेंगे लेकिन उन्हें भी मतदान केंद्र के दो सौ मीटर के दायरे में वाहन सहित जाने की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश 10 मई की शाम छह बजे से 12 मई तक प्रभावी रहेंगे। जो भी इन आदेशों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला में गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण पर है

पंचकूला, 9 मई-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला में गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण पर है। उन्होंने बताया कि 8 मई तक जिला की तीनों अनाजमंडियों में 50991 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। 

उन्होंने बताया कि इस अवधि तक बरवाला अनाजमंडी में 22980 टन, पंचकूला अनाजमंडी में 9379 टन तथा रायपुररानी अनाजमंडी में 18632 टन गेहूं खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद हैफेड  और हरियाणा भंडारण निगम द्वारा की जा रही है। हैफेड द्वारा 8 मई तक 35415 टन गेहूं खरीदी गई हैं जबकि हरियाणा भंडारण निगम द्वारा इस अवधि तक 9379 टन गेहूं की खरीद की है। उन्होंने बताया कि खरीदे गये अनाज को मंडियों से साथ की साथ उठवाया जा रहा है और अब तक 42995 टन गेहंू का उठान किया जा चुका है। 

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

मतदान ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध दर्ज हो सकती है एफआईआर- उपायुक्त

पंचकूला, 9 मई-

गैर हाजिर कर्मी 10 मई को पीडब्ल्यू रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में ले सकते है प्रशिक्षण

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लापरवाही एक गंभीर मामला है और चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रमों से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध रिप्रज़़ैंटेशन पीपल एक्ट 134 के तहत एफआईआर दर्ज हो सकती है। 

उन्होंने बताया कि कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर मतदान करवाने के लिये पीठासीन, अतिरिक्त पीठासीन व पोलिंग अधिकारियों को तैनात किया गया है। मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिये 6 व 7 मई को इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में इन सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है लेकिन प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई पीठासीन, अतिरिक्त पीठासीन और पोलिंग अधिकारी उपस्थित नहीं हुए। 

उपायुक्त ने कहा कि किसी कारणवश अनुपस्थित रहने वाले इन सभी कर्मियों को एक और अवसर दिया जा रहा है और ये कर्मचारी 10 मई को प्रातः 10 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सेक्टर-1 में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि यदि गैर हाजिर कर्मी 10 मई को भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होते तो उनके विरूद्ध रिप्रजैंटेशन पीपल एक्ट 134 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी। 

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

देश के भविष्य के लिये 12 मई को हर मतदाता करें मतदान-उपायुक्त

पंचकूला, 9 मई-

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज सेक्टर-12 स्थित सार्थक माॅडल स्कूल में विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर पंचकूला वासियों को मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने की। इन बच्चों ने यह मानव श्रृंखला नो वोट लैफ्ट बिहाइंड, डिस्ट्रिक्ट इलैक्शन आॅफिसर पंचकूला, लेट्स वोट ओन 12 मई, वोट फाॅर नेशन आकार में खड़े होकर तैयार किये और इस श्रृंखला में बच्चें पीले, हरे, लाल, सफेद, नीले सहित अलग-अलग रंग की ड्रैस में शामिल हुए। 

उपायुक्त ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए पंचकूला वासियों से अपील की कि वे 12 मई को देश के भविष्य के लिये अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष के लिये देश के भविष्य निर्धारण के लिये प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिये एक घंटे का समय अवश्य निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर लंबी लाईने न लगे, इसके लिये निर्वाचन आयोग द्वारा 12 मई को मतदान का समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक रखा गया हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने परिजनों, रिश्तेदारों व जान पहचान के अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बच्चें अपने परिजनों व जान पहचान के लोगों को इस बात के लिये भी प्रेरित करें कि वे किसी लालच अथवा दबाव में मतदान करने की बजाय स्वैच्छा से अपने पसंद के उम्मीदवार के लिये मतदान दें। उन्होंने कहा कि यदि उनके ध्यान में मतदाताओं को लालच देने जैसी कोई गतिविधि आती है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन व पुलिस को दी जा सकती है। 

विद्यालय की प्रिंसीपल श्रीमती कमलेश ने इस मौके पर बताया कि विद्यालय में रंगोली बनाकर भी अभिभावकों को मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा इस विद्यालय में 12 मई को होने वाले मतदान के लिये चार मतदान केंद्र स्थापित किये गये है तथा विद्यालय परिसर में मतदाताओं के आकर्षण के लिये सैल्फी प्वाईंट भी बनाये गये है। उन्होंने बताया कि इस मानव श्रृंखला में अलग-अलग रंग के परिधानों में 400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एसएस सैनी, तहसीलदार रायपुररानी राजेश पुनिया, प्रिंसीपल श्रीमती कमलेश व अन्य अधिकारी और अध्यापक मौजूद रहे। 

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान प्रक्रिया पर रखें पूरी निगरानी : सौरभ कुमार

सिरसा, 8 मई 

सिरसा लोकसभा आम चुनाव प्रक्रिया में तैनात होंगे 435 माईक्रो ऑब्जर्वर,

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किए गए सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ कुमार ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में माइक्रो आब्जर्वर की अहम भूमिका होती है, ऐसे में वे भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराएं।

वे आज यहां चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सभागार में माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण देने के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए तैनात किए गए माईक्रो ऑब्जर्वर को उनकी जिम्मेवारियों को एक-एक कर बताया तथा इसके सही निर्वहन बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 435 माईक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है। आज सभी को उनके कार्य संबंधी जानकारियों का प्रशिक्षण करवाया। इस अवसर पर सिटीएम जयवीर यादव, चुनाव तहसीलदार रामनिवास जांगड़ा, मक्खन सिंह लेखाकार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे सभी माईक्रो आब्जर्वर को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2019 को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने तथा मतदान प्रक्रिया पर नजर रखते हुए अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर पूरी पारदर्शिता के साथ सतत निगरानी रखें ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि 12 मई को होने वाले मतदान के दिन हर गतिविधि पर पारखी नजर रखने की जिम्मेवारी माइक्रो आब्जर्वर की है, ऐसे में पूरी गंभीरता से वे अपने इस दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने स्पष्टï किया कि माइक्रो आब्र्जवर अपनी मतदान प्रक्रिया संपन्न होने उपरांत रिपोर्ट दे सकते हैं, वे मतदान के दौरान किसी भी रूप से प्रक्रिया को बाधित नहीं कर सकते। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदत्त शक्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी माइक्रो आब्र्जवर को दी। 

उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे सभी माईक्रो आब्जर्वर को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2019 को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने तथा मतदान प्रक्रिया पर नजर रखते हुए अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर पूरी पारदर्शिता के साथ सतत निगरानी रखें ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि 12 मई को होने वाले मतदान के दिन हर गतिविधि पर पारखी नजर रखने की जिम्मेवारी माइक्रो आब्जर्वर की है, ऐसे में पूरी गंभीरता से वे अपने इस दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने स्पष्टï किया कि माइक्रो आब्र्जवर अपनी मतदान प्रक्रिया संपन्न होने उपरांत रिपोर्ट दे सकते हैं, वे मतदान के दौरान किसी भी रूप से प्रक्रिया को बाधित नहीं कर सकते। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदत्त शक्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी माइक्रो आब्र्जवर को दी। 

उन्होंने कहा कि 12 मई को सुबह 7 से 6 बजे के बीच मतदान करवाया जाएगा। इस दिन सभी माइक्रो ऑब्जर्वर्स अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुबह 6 बजे तक जरूर पहुंच जाएं ताकि मोक पोल की प्रक्रिया उनकी देखरेख में हो सके। उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर ध्यान रखें कि मतदान प्रक्रिया में पोलिंग पार्टियां अपनी भूमिका सही तरीके से निभाएं, इसके लिए वे उन्हें जरूरी सुझाव प्रदान करें। वे यह भी सुनिश्चित करें कि मोक पोल संपन्न होने के उपरांत तथा मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम मशीन में क्लीयर का बटन जरूर दबाया जाए ताकि मोक पोल के दौरान डाले गए सभी वोट क्लीयर हो जाएं।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

ज्ञान चंद गुप्ता : अपनी हार देख कर कांग्रेस बौखला गयी

पंचकुला:

पंचकुला में आज भाजपा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसमें भाजपा की तरफ से पंचकुला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने विचार सांझा किए।

आज मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होने कटारिया और सैलजा के बीच कड़े मुयाबले की बात को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी हार को देख कर बौखला गयी है। और उन्होने कहा कि कांग्रेस प्रायोजित ढंग से गुंडा गर्दी पर भी उतर आई है।

गुप्ता ने लोक तंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात करने कि आज़ादी कि बात कि और कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा कि वह दूसरों कि सभाओं में अपने दो चार आदमी भेज कर हुड़दंग मचवाती है ओर फिर विडियो बना कर उसे वाइरल करवा देती है। गुप्ता के अनुसार यह लोकतंत्रिय प्रणाली नहीं है।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होने कुमारी सैलजा पर आरोप लगते हुए कहा कि

  • पिछले 16 सालों में पंचकुला कि उन्नति के लिए उन्होने कौन से कार्य किए हैं?
  • पिछले 6 साल के अंदर कुमारी सैलजा राज्यसभा कि सांसद के तोर पर सांसद निधि के 30 करोड़ रुपयों में से पंचकुला के विकास पर क्या खर्चा?
  • सांसद निधि का 95% उन्होने सिरसा और हिसार के लिए इस्तेमाल किया तो वह अब पंचकुला किस मुंह से वोट मांगने आयीं हैं?

अंत में उन्होने सैलजा के झूठ से पर्दा हटाते हुए कहा कि जिस NIFT का सैलजा जी श्रेय ले रहीं हैं वह समृति ईरानी जी के कार्यकाल में पास हुआ और उन्होने ही उसका शिलान्यास किया लेकिन सैलजा इसे अपने खाते में गिनवा रहीं हैं।

बेशक पिछले 2014 लोकसभा चुनाव में कटारिया को 50 फीसदी से भी अधिक वोट मिले थे। मगर पिछले चुनावों में सैलजा चुनावी मैदान में नहीं थीं। उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। वर्ष 2004 के चुनाव में कुमारी सैलजा ने कटारिया को मात दी थी। तब चुनाव में सैलजा को 4,15,264 मत मिले थे जबकि कटारिया को 1,80,329। इसी तरह 2009 चुनावों में सैलजा को 3,22,258 मत पड़े थे जबकि कटारिया को 3,07,688। वहीं 2014 के चुनाव में रतनलाल कटारिया को 6,12,121 मत पड़े जबकि उनके खिलाफ मैदान में उतरे कांग्रेस के राजकुमार वाल्मीकि को 2,72,047 मत मिले थे।

अंबाला लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को ज्यादा सफलता मिली है। एक-एक बार जनता पार्टी (1977) और बसपा (1998) ने जीत हासिल की है। दो प्रत्याशियों भाजपा के सूरजभान (1967, 1977, 1980 व 1996) और कांग्रेस के रामप्रकाश (1971, 1984, 1989 व 1991) को जीत मिली। कांग्रेस के चुन्नी लाल (1951 व 1962) और कुमारी सैलजा (2004 व 2009) और भाजपा के के रतनलाल कटारिया (1999 व 2014) भी दो-दो बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल कर चुके हैं।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

खनन के अवैध कारोबार में शामिल हैं भाजपा के सफेदपोश, प्रचार अभियान के अंतिम चरण में सैलजा ने भाजपा पर किया तीखी प्रहार

जगाधरी-

जगाधरी- प्रचार अभियान के अंतिम चरण में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने पूरी ताकत झोंक दी। खासकर प्रियंका गांधी की रिकार्ड तोड़ रैली के बाद कार्यकर्ता भी जोश से पूरे लबरेज दिख रहे हैं। प्रचार के दौरान बुधवार को सैलजा ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सांसद संजीदगी से क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाते तो उन्हें जनता ऐसे धक्के न देती। 

कहा नोटबंदी व जीएसटी की वजह से बर्तन व प्लाइवुड कारोबार खत्म होने के कगार, गन्ने व पोपुलर के दाम न बढ़ने से किसान भी परेशान 

खत्म हो रहा है बर्तन कारोबार 

सैलजा ने कहा कि पूरे देश में जगाधरी बर्तन बाजार के लिए मशहूर था। मगर पहले नोटबंदी फिर जीएसटी ने इस कारोबार की कमर तोड़कर रख दी। 50 फीसदी कारोबार ठप हो चुका है। कारोबारी रियायतें न मिलने की वजह से ज्यादातर बड़ी औद्योगिक इकाइयां दूसरे प्रदेशों शिफ्ट हो चुकी हैं। जबकि छोटी ईकाइयों पर ताला लग चुका है। सैलजा ने कहा कि यही स्थिति प्लाइवुड इंडस्ट्री की भी है। नोटबंदी व जीएसटी ने इस कारोबार पर भी बुरा असर डाला है। कारोबारी अपने धंधे छोड़कर बेरोजगार हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से वायदा किया कि सांसद बनी तो उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। 

खनन होगा लीगत, पोपुलर-गन्ने के बढ़ेंगे दाम

सैलजा ने जगाधरी में सरगर्म खनन माफिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के कई सफेदफोश इस कारोबार से मालामाल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर रोज सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। मगर कांग्रेस के सत्ता में आने पर इस कारोबार को लीगल किया जाएगा। कोई भी अवैध तरीके से खनन नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि यह पूरा इलाका पोपुलर व गन्ने की फसल के भी प्रसिद्ध है। मगर न तो सरकार ने पिछले पांच साल में गन्ने के दाम बढ़ाए न ही पोपुलर के। इसी वजह से दोनों फसलें उगाने वाला किसान कर्जदार हो रहा है। सैलजा ने कहा कि कांग्रेस राज में दोनों फसलों के किसानों को उचित दाम मिल रहे थे। प्रचार के दौरान सैलजा ने न्याय योजना का  भी जोरदार प्रचार किया। साथ ही एक साल के भीतर कांग्रेस सरकार द्वारा 22 लाख खाली पड़े पदों को भरने की भी बात कही। 

आनंद पैलेस से शुरु हुआ प्रचार

बुधवार को सैलजा का प्रचार आनंद पैलेस से शुरु हुआ था। इसके बाद वाल्मीकि बस्ती, फिर जगाधरी बार एसोसिएशन में भी सैलजा ने वकीलों से समर्थन की अपील की। इसके बाद वे हमीदा के लाइब्रेरी चौक, बाड़ी माजरा, तीर्थनगर, विजय कॉलोनी, ससौली माजरी, विष्णु नगर व चांदपुर में भी प्रचार के लिए पहुंची। हर जगह कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Invitation

Chandigarh May 8, 2019

Department of Indian Theatre, Panjab University, Chandigarh is organizing 
Punjabi play on Heer Ranjha written by Ekam Manuke from  May 9-12, 2019 as per schedule 
below:-
Venue:          Balwant Gargi, Open Air Theatre, PU
Time:           7.30 pm

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

मिठाई दुकानदार व गैस एजेंसियां भी आई मतदान को बढावा देने बारे आगे

सिरसा, 8 मई।

मिठाई के डिब्बों व गैस सिलेंडरों पर मतदान तिथि के स्टीकर लगाकर लोगों को मतदान के लिए किया जा रहा है प्रेरित

मतदान की महता को हर कोई समझने लगा है। इसीलिए मतदान जागरूकता के अभियान में हर कोई आगे आ रहा है। इसी कड़ी में मिठाई दुकानदारों  ने मिठाई के डिब्बों पर मतदान के लिए प्रेरित करने वाले स्टीकर लगाकर लोगों को प्रेरित करने का काम किया है। इसके अलावा गैस एजेसियां भी गैस सिलेंडर पर मतदान तिथि के स्टीकर लगाकर उपभोक्ता को वितरण कर रहे हैं। 

स्वीप मास्टर टे्रनर नरेश ग्रोवर ने शहर सिरसा की मिठाई की दूकानों व गैस एजेंसियों तथा लिबर्टी शोरुम आदि पर मतदाता जागरुकता बैनर लगाकर एवं मिठाई के डिब्बों, जूतों के डिब्बों व गैस सिलेंडर पर स्टीकर लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। ये स्टीकर 12 मई के दिन को वोट डालने का संदेश पहुंचाएंगे। 

उन्होंने बताया कि हर कोई मतदान जागरूकता अभियान से जुडऩे के लिए संकल्पित हो रहा है। हर कोई अपने कार्य व व्यवसाय के माध्यम से लोगों को 12 मई को मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है। इसी कड़ी में चावला मिष्ठान भण्डार, लक्ष्मी मिष्ठान भण्डार, एचपी गैस एजेंसी, भूपेंद्रा गैस एजेंसी, ईण्डेन गैस एजेंसी व लिबर्टी शोरूम आदि पर पहुंच कर मिठाई के डिब्बलों, सिलेंडरों, जूतों के डिब्बों पर मतदाता जागरुकता के स्टीकर लगाए। प्रतिष्ठïानों के मालिकों ने जागरुकता अभियान में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। 

श्री ग्रोवर ने सभी दूकानों व गैस एजेंसियों पर ‘सारे काम छोड़ दो-12 मई को वोट दोÓ, ‘सिरसा का अभिमान – शतप्रतिशत मतदानÓ नारे लगाते हुए स्वंय स्टीकर व बैनर चिपकाए और आए हुए ग्राहकों को मतदान का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि 12 मई को प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान का संदेश रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे 12 मई को  स्वयं भी मतदान करें और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।