*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

Breaking News : शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप

न्यूज़ 7 वर्ल्ड एक्सक्लूसिव (News7world) 

शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप

वैसे तो हर किसी में कोई न कोई ख़ूबी होती है लेकिन कुछ लोगों में एक हुनर ऐसा छिपा होता है जिसे दुनिया के सामने लाना बेहद ज़रूरी था ऐसा ही ऐक कारनामा सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी ने शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी लम्बाई , 6 mm वजन 160, मीली ग्राम 90,मीन्ट बनाने मे लगा चांदी व सोने मे हाथ से निर्मित बिना सहायता 1987 से हर लोगो ट्राफी क्रिकेट की बनाई इसके ईलावा ओलपीक गेम ,फिफा फूटवोल कप, कोमनवैल्थ गेम , 20 20, वर्ल्ड कप ट्राफी !

न्यूज 7 वर्ड (News7world) इसके लिए दिल से आभारी है। सज्जन कुमार सोनी सिरसा ने यह िसद़् कर दिया दुनिया में नामुमकिन कुछ नहीं है।

सज्जन कुमार सोनी सिरसा

न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) मेरी पसन्द क्यो,स्टीक न्यूज देना बड़ी खबर को सुक्षम बनाकर प्रस्तुत करना ,स्टीक जानकारी देेश बिदेश के बारे में जिससे हमे कुछ नया करने को प्रेरित करता है,जो और चैनलो से अलग है यू तो हमारे देश में बहुत न्यूज चेनल है लेकिन खबरो की जानकारी जरुर देते है लेकिन मसाला ज्यादा जिससे खबर पर विश्वास करना कई बार मुशकिल हो जाता है के सत्य है या असत्य, इस से मै प्रभावित हुआ मन में विचार आया जो हमे कुछ दे रहा है, शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी बनाकर भेजा तो न्यूज़ 7 वर्ल्ड इसे स्वीकार करेगा एक नई उम्मीद के साथ कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगा होसलो की उङान के साथ
आपका,
सज्जन कुमार सोनी सिरसा

Watch This Video Till End….

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

विश्व साइकिल दिवस 2019: आइआइटी में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को यह निर्देश हैं कि वह कैंपस में साइकिल का ही इस्तेमाल करेंगे।

कानपुर:

दुनिया को उम्दा तकनीक देने वाला आइआइटी कानपुर पर्यावरण को लेकर भी सचेत है और प्रोफेसर व छात्र समेत संस्थान से जुड़े आठ हजार लोग कार व बाइक की बजाय कैंपस में साइकिल से चलते हैं।

क्लास में जाने से लेकर कैंटीन और प्ले ग्राउंड तक की दूरी साइकिल से तय करते हैं। ऐसे में एक छात्र व प्रोफेसर प्रतिदिन औसतन पांच किलोमीटर साइकिल चलाते हैं।

इस तरह रोजाना ये सभी 40 हजार किमी की दूरी साइकिल से तय कर करीब आठ सौ लीटर पेट्रोल की बचत कर रहे हैं।

ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के साथ आइआइटी ईंधन भी रोजाना बचा रहा है।

आइआइटी में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को यह निर्देश हैं कि वह कैंपस में साइकिल का ही इस्तेमाल करेंगे।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

अरूणाचल प्रदेश: सीएम पेमा खांडू ने किया विभागों का बंटवारा

अरुणाचल प्रदेश : मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को विभागों का आवंटन कर दिया। इन मंत्रियों ने इस सप्ताह की शुरूआत में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। खांडू ने अपने पास पीडब्ल्यूडी विभाग रखा है और उपमुख्यमंत्री चौना मेन को वित्त एवं निवेश मंत्रालय दिया गया है। इसके अलावा उन्हें ऊर्जा और गैरनवीकरणीय ऊर्जा संसाधन मंत्रालय भी दिया गया है। इसमें बताया गया है कि मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य वांगिकी लोवांग को सार्वजनिक स्वास्थ्य और जलापूर्ति मंत्रालय दिया गया है जबकि होनचुन नागंदम को ग्रामीण कार्य विभाग दिया गया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। 

बता दें कि बीती 29 मई को भाजपा के वरिष्ठ नेता पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के 10वें मुख्यमंत्री के रूम में शपथ ली थी। उन्हें राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा ने पद और गोपनीयता की शपथ दोरजी खांडू कन्वेंशन सेंटर में दिलवाई गई थी। खांडू समेत चौना मेइन और मंत्रिमंडल के 11 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण दिलवाई गई।

Watch This Video Till End….

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

Breaking News: एक युवक ने आज सैक्टर 10 मार्किट में एक महिला की चेन झपटी

पंचकुला : बिना हेलमेट मोटर साइकिल सवार एक युवक ने आज सैक्टर 10 मार्किट में एक महिला की चेन झपटी, महिला ने बताया कि युवक ने सफेद रंग की टी शर्ट व सफेद निक्कर डाली हुई थी |

महिला एलआईसी मे काम करती है व सैक्टर 10 में बक्शी क्लिनिक में साइन करवाने गई थी

Watch This Video Till End….

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

गुप्तचर विभाग पचकुला से सेवानिवृत्त हुये सब इसपैक्टर ब्रहमपाल राणा

पंचकुला:

आज सब इसपैक्टर ब्रहमपाल सिह राणा की रिटायरमैन्ट के अवसर पर गुप्तचर इकाई पंचकुला की तरफ से सी आई डी लाईन पचकुला मे एक फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया गया


इस मोके पर sp/CID ध्यान सिह पुनिया,Dsp/cid पूर्णिमा सिह व Di/cid जगबीर सिह , सुभाष राणा, रामपाल सिह, कुलदीप सिह व अन्य सभी मुलाजिम उपस्थित थे


इस मोके पर Di/cid ने बोलते हुये बताया की ब्रहमपाल राणा ने पुरी डयुटी अपनी लगन व इमानदारी से गुप्तचर विभाग में की है ओर राज्यपाल हरीयाणा द्वारा भी अच्छे कार्यो के लिये 15अगस्त पर समानित किया गया था


नोकरी के दोरान ब्रह्ममपाल राणा जी को जो कार्य सोपा गया उसको हमेशा पुरी लगन ओर मेहनत से किया गया ब्रहमपाल राणा ने जिला पुलिस मे रहते हुये डिटेक्टिव स्टाफ,एक्साइज स्टाफ व अन्य कई जगह अपनी सेवाये दी गुप्तचर विभाग पचकुला मे लगभग सात साल की सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हो गये
इस मोका पर उन्हे sp/cid की तरफ से एक मोमैन्टो ओर शाल देकर सम्मानित किया गया
ब्रहमपाल राणा ने सेवानिवृत्ति के अवसर पर प्रंशसा व्यक्त करते हुये बताया की जो सेवानिवृत्ति के अवसर पर गुप्तचर विभाग पचकुला द्वारा जो मान सम्मान आज दिया गया है वो अपने जीवन मे कभी नही भुल पाउगा।

उन्होने बताया की गुप्तचर ईकाई का स्टाफ़ बहुत ही मेहनती व काबिल है मुझे खुद यहा पर बहुत कूछ सिखने को मिला।

Watch This Video Till End….

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद राजनाथ सिंह ने थल सेना, नौसेना एवं वायुसेना प्रमुखों के साथ बैठक की।

नई दिल्ली: राजनाथ सिंह ने शनिवार को रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के शीघ्र बाद थल सेना, नौसेना एवं वायुसेना प्रमुखों को अपने – अपने बलों की चुनौतियों और संपूर्ण कामकाज पर अलग – अलग प्रस्तुतियां तैयार करने को कहा।

अधिकारियों ने बताया कि सिंह ने यहां रक्षा मंत्रालय मुख्यालय में थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ और नव-नियुक्त नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह के साथ बैठक की।

रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद यशो नाइक, रक्षा सचिव संजय मित्रा और मंत्रालय के कई शीर्ष अधिकारियों ने सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया।

अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय की अलग शाखाओं को भी प्रस्तुतियां तैयार करने को कहा गया है, जिनकी जल्द ही एक बैठक में समीक्षा की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रथम कार्यकाल वाली सरकार में सिंह गृह मंत्री थे।

रक्षा मंत्रालय में दोपहर के वक्त सिंह के पहुंचने पर सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सिंह ने उन्हें शुभकामना देने वाले सभी लोगों को लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने कहा।

इससे पहले, सिंह राष्ट्रीय समर स्मारक गए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रक्षा मंत्री के तौर पर सिंह की सबसे अहम चुनौती सेना के तीनों अंगों के काफी समय से लंबित पड़े आधुनिकीकरण को तेज करने और उनकी युद्ध तैयारियों में संपूर्ण सामंजस्य सुनिश्चित करने की होगी।

उनके समक्ष एक और चुनौती चीन से लगी सीमा पर शांति एवं स्थिरता कायम करने तथा वहां चीन की किसी संभावित शत्रुता से निपटने के लिए जरूरी सैन्य बुनियादी ढांचा विकसित करने की होगी।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

कृष्णपाल गुर्जर – विजन और मिशन के साथ होगा फरीदाबाद का विकास

फरीदाबाद:

कृष्णपाल गुर्जर – विजन और मिशन के साथ होगा फरीदाबाद का विकास

 केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शनिवार को कहा, विजन और मिशन के साथ फरीदाबाद का विकास कराया जाएगा।

उन्होंने यह बात बधाई देने आए भारतीय जनता पार्टी पहुंचे पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों से अपने दफ्तर (सेक्टर-28) में कही।

भाजपा नेता आरके चिलाना ने गणमान्य लोगों के साथ पहुंचकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी। इसके बाद मुंह  मीठा कराया।

इस अवसर पर सतीश परमानी, आरके गोयल, विष्णु गोयल, संजीव गर्ग, हितांशु हीरा, पार्षद विक्रम अरुआ आदि मौजूद रहे।  

गुर्जर ने कहा, फरीदाबाद की जनता का ऋण वह कभी नहीं उतार सकते। लोगों ने अथाह प्यार देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत किया है।

चिलाना ने कहा, लोगों को अपने सांसद से अपेक्षायें हैं। भाजपा नेता ने लोगों को विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद जिले के विकास में कोई भेदभाव नहीं होगा। 

उल्लेखनीय है कि गुर्जर ने लोकसभा चुनाव में देश में तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंत्रिपरिषद में  उन्हें दोबारा शामिल करने पर समूचे जिले में खुशी मनाई जा रही है।

Watch This Video Till End….

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

जल संरक्षण को लेकर गांव धोतड़ में स्कूल कैबिनेट आयोजित

सिरसा, 1 जून।

 हर घर को  स्वच्छ व उचित मात्रा में जल मिल सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जल स्वच्छता सहायक संगठन  व  जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव  धोतड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूल कैबिनेट का आयोजन किया गया ।


       इस तरह अवसर पर खंड संसाधन संयोजक डॉ बलदेव राज ने संबोधित करते हुए कहा कि अमृत रूपी जल बचाने के लिए हम सभी को अपने-अपने स्तर पर पुरजोर प्रयास करने होंगे क्योंकि भारत में पूरी दुनिया के 15% लोग रहते हैं लेकिन पानी हमारे पास केवल दुनिया का 4% ही है। इसलिए हमें आज परंपरागत संसाधनों को पुनर्जीवित करना होगा और ज्यादा से ज्यादा वर्षा जल संग्रह पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि जल की बढ़ती मांग, जल व्यवस्था का कुप्रबंधन व तेजी से हो रहे भूजल दोहन के कारण हमारे देश में वर्ष 2040 तक पानी की विकट समस्या पैदा हो जाएगी जिसका खामियाजा आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा । उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे अपने-अपने घरों में नलों के आगे टूटी लगाकर, गंदे कनेक्शनों को ठीक करवा कर व दूषित होने वाले जल को बचाकर जल बचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं ।

इस अवसर पर सरपंच विनोद सहारण ने संबोधित करते हुए कहा कि जल है तो कल है बिना जल के हमारा अस्तित्व ही नहीं रहेगा । उन्होंने कहा कि जितने ज्यादा पढ़े लिखे लोग हो रहे हैं उतनी ही ज्यादा प्रकृति के साथ छेड़छाड़ हो रही है जिसके परिणाम स्वरूप हमने हवा, पानी व खाने में जहर घोल दिया है और मानव आज  इतने वैज्ञानिक विकास के बावजूद भी गंभीर से गंभीर बीमारियों की चपेट में आ चुका है ।

 
       कनिष्ठ अभियंता समीर  कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जिला में अप्रैल माह से जल संबंधी ऑनलाइन सर्वे करवाया जा रहा है ताकि उन घरों का पता लगाया जा सके जिन घरों में पानी नहीं पहुंचा या कम पहुंच रहा है। साथ ही सक्षम टीमों द्वारा लोगों को घर-घर जाकर जल बचाने नलों पर टूटी लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है l उन्होंने लोगों से अपील की कि इस सर्वे में लोग ज्यादा से ज्यादा  सहयोग करें ताकि आगामी जल संबंधी योजनाएं मौजूदा समस्याओं को देखते हुए बनाई जा सके और लोगों को साफ व शुद्ध जल मुहैया करवाया जा सके ।


        इस अवसर पर प्राचार्य गुरजंट सिंह, अध्यापक, पंच व सक्षम टीम सदस्य पंकज कंबोज, अमनप्रीत व ऊषारानी भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

चंडीगढ़: हरियाणा व पंजाब में पारा 46 पार

चंडीगढ़:

पसीने से तरबतर जिंदगी। जी हां, यह हाल हरियाणा और पंजाब का है। दोनों सूबों में प्रचंड गर्मी व गर्म हवाओं के थपेड़ों से पारा 46 के पार पहुंच चुका है।

राजस्थान से सटे नारनौल में पारा 47 डिग्री सेल्सियस को छू चुका है। शुक्रवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। बठिंडा से लेकर हिसार, नारनौल और एनसीआर प्रचंड गर्मी की चपेट में है।

हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ भी गर्मी से अछूती नहीं है। यहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक शुक्रवार को हरियाणा और पंजाब में औसतन तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

सबसे ज्यादा तापमान हरियाणा के नारनौल में 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब के बठिंडा में भी पारा 46.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

सिरसा में भी पारा सातवें आसमान पर है। यहां तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिसार में तापमान 45.8, रोहतक में 44.6, कुरुक्षेत्र में 44.2, करनाल में 44.5, गुरुग्राम में 45.7 और फरीदाबाद में 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 72 घंटों में गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। तापमान ज्यादा बढ़ सकता है। 

गर्मी की तासीर बढ़ते ही पेय पदार्थों की डिमांड बढ़ चुकी है। गला तर करने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं।

गन्ने का रस, शिकंजी, शेक और ठंडे पेय पदार्थों की दुकानों पर भीड़ बढ़ रही है।  चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एवं वरिष्ठ सब्जी विशेषज्ञ डॉ. सीबी सिंह का कहना है कि गर्मी से खरबूजे की मिठास बढ़ गई है।

हालांकि अन्य सब्जियों की फसल प्रभावित हो रही है। टमाटर, भिंडी और शिमला मिर्च पर विपरीत असर पड़ रहा है।

सब्जियों में गर्मी का प्रभाव कम हो, इसके लिए किसान शाम को हलकी सिंचाई करें। इससे खेत में नमी की मात्रा बनी रहेगी और सब्जी का उत्पादन भी अच्छा होगा। 

Watch This Video Till End….

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में एनएसक्यूएफ के पास आउट विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट फिज़िकल सेशन का आयोजन किया गया

पंचकूला, 31 मई

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में एनएसक्यूएफ ( नैशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ़्रेमवर्क) के पास आउट विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट फिज़िकल सेशन का आयोजन किया गया। इसमें पंचकूला ज़िले के अधिकतर विद्यालयों के छात्र छात्राओं जिनमें वोकेशनल कोर्स पढ़ाये जाते हैं, ने भाग लिया।


कार्यक्रम में एनएसक्यूएफ के संजोयक उषा शर्मा व अमन वर्मा ने करियर काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को उनके कोर्स से सम्बंधित रोज़गार के विभिन्न अवसरों के बारे जागरूक किया। विद्यार्थियों को इन विषयों में आगे किन कॉलेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की जा सकती है, के बारे में बताया।


विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक अरवेल सिंह, मगन लाल ने विद्यार्थियों को उन्ही विषयों में अपनी आगामी शिक्षा करने के लिए कदन बढ़ाना चाहिए, जिसमें उनकी रुचि हो।


सेक्टर 6 के ऑटोमोबाइल इंस्ट्रक्टर मनदीप ,संग्राम सिंह व ब्यूटी एंड वैलनेस की इंस्ट्रक्टर रुचि ने विद्यार्थियों को बताया कि वोकेशनल कोर्स अपनाने वाले विद्यार्थी जीवन के हर मोड़ पर अपना स्वे का रोजगार प्राप्त करने में सक्षम होते हैं । व्यवासियक ज्ञान प्राप्त छात्र आत्मनिर्भर बनकर समाज व देश की प्रगति में भी सहायक होते हैं।