चंडीगढ़ : मौली जागरा के थानाध्यक्ष बलजीत सिंह को 45 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

चंडीगढ़: रिश्वतखोरों को पकड़ने का सीबीआई का सिलसिला लगातार जारी है|जहां आज सोमवार को चंडीगढ़ में खाकी पर रिश्वत के गंदे दाग एक बार फिर लगे है और खाकी को शर्मशार होना पड़ा है| सीबीआई ने चंडीगढ़ मौली जागरा के थानाध्यक्ष बलजीत सिंह को 45 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है|खास बात यह है कि आरोपी मौली जागरा थाने का SHO है| सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने 43 हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में मौली जागरा एसएचओ बलजीत सिंह समेत एक कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में एक अन्य कांस्टेबल का नाम सामने आ रहा है जो मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। सीबीआई की एंटी करप्शन शाखा ने एसएचओ समेत दोनों आरोपियों को कस्टडी में ले पूछताछ शुरू कर दी है। इस दौरान सीबीआई की एक टीम आरोपी एसएचओ बलजीत सिंह के निवास पर भी रेड कर तलाशी लेने पहुंचे। जहां काफी देर तक घर पर ताले लटके होने के कारण जांच टीम को इंतजार करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार मौलीजगरा के विकास नगर में अहाता चलाने वाले रमेश ने सीबीआई को दी शिकायत में उसके भतीजे को पुलिस द्वारा फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए केस में बचाने की आवाज में 1 लाख 20 हजार रुपए की मांग की गई थी। लेकिन सौदा 45-55 हजार रुपए के बीच मैं तय हुआ। मामले में 10 हजार रुपए की रकम तो पीड़ित की ओर से पहले ही दी जा चुकी थी। लेकिन बकाया 35-45 हजार रुपए की रकम लेने के लिए सोमवार को जब आरोपी कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार पुलिस के पास पहुंचा तो पहले से टेप लगाकर बैठी सीबीआई की टीम ने उसे रंगे हैं गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद गिरफ्तार कॉन्स्टेबल और एसएसओ के बीच फोन पर हुई कन्वर्सेशन के आधार पर सीबीआई की टीम ने मौलीजगरा थाने पहुंच एसएचओ इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया । जहां से उन्हें दड़बा चौकी के पास स्थित गेस्ट हाउस में ले जाया गया। जहां आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं मामले में एक अन्य आरोपी कांस्टेबल फरार होने में कामयाब हो गया।

एक्टर ऋषि कपूर लंबे समय से न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे हैं।

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर लंबे समय से न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे हैं। लेकिन अब तक उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि आखिर उन्हें क्या हुआ है। अब उनके सेहत को लेकर आई बड़ी खबर सामने आई है। खबर के अनुसार वह जल्द ही इंडिया लौटने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुूताबिक ऋषि कपूर ने अपने हेल्थ को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि  इस वक्त मेरा इलाज जारी है, उम्मीद है कि मैं बहुत जल्द ठीक हो जाऊंगा। इसके साथ ही बहुत जल्द लौटूंगा।

आपको बता दें कि  ऋषि कपूर पिछले तीन महीने से अमेरिका में इलाज करा रहे हैं। वे 29 सितंबर को वहां के लिए रवाना हुए थे। जिसकी जानकारी खुद  ऋषि कपूर अपने सोशल मीडिया दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि “सभी को हैलो, किसी चीज का इलाज कराने के लिए अमेरिका जा रहा हूं। मैं अपने चाहने वालों से ये गुजारिश करता हूं कि वो किसी तरह का बेमतलब कयास न लगाएं। मुझे फिल्मों में काम करते हुए 45 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। आप सभी के प्यार और दुआओं की बदौलत मैं जल्द ही लौटकर आऊंगा।

तंवर : जींद उपचुनाव के बाद गिरेगी सरकार

जींद : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि जींद उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद भाजपा की प्रदेश सरकार गिर जाएगी तथा लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होंगे। जिस प्रकार से गुरुग्राम में सीएम के खिलाफ भाजपा के बागी विधायकों ने सामने आकर प्रेस वार्ता की थी वे अब जींद उपचुनाव के बाद खुलकर सामने आएंगे।

भाजपा के 22 बागी विधायक उनके संपर्क में हैं और भाजपा के 5 सांसद भी छोड़कर जाने की तैयारी कर रहे हैं। वह रविवार को गांव बिढ़ाईखेड़ा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेन्द्र बबली द्वारा आयोजित मधुर मिलन समारोह एवं परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेन्द्र बबली ने की।

समारोह में समस्त भारतीय पार्टी की नीलम अग्रवाल, रणदीप सुरजेवाला के प्रतिनिधि के तौर पर शिवराज सिंह डाबड़ा, पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादियान, गुरुग्राम के डिप्टी मेयर गजे सिंह कबलाना, व आईपीएस दलबीर भारती मौजूद रहे। तंवर ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को धूल चटाने के बाद विधानसभा में पहुंचने पर देवेन्द्र बबली को सीएम के बराबर ताकत देकर केबिनेट मंत्री बनाया जाएगा।

तंवर ने कहा कि आने वाले समय में टोहाना को सत्ता केंद्र बिंदु बनाया जाएगा तथा अगले मधुर मिलन समारोह में कांग्रेस की पूरी सरकार इस मंच पर देखने को मिलेगी। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जींद उपचुनाव में इनेलो व जजपा की जमानत जब्त होगी अगर वे बचा सकते हैं तो बचा लें, क्योंकि वहां से रणदीप सुरजेवाला भारी अंतर से जीतकर आएंगे।

तंवर ने कहा कि इनेलो की बच्चा पार्टी का भी बुरा हाल होगा, क्योंकि ये लोग परिवार के मनमुटाव को जनता के बीच ले आए तथा उन्हें खुद ही शेयर कर रहे है। पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर सीबीआई रेड पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को कमजोर करने की दृष्टि से उनके नेताओं पर सीबीआई का प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन इससे कांग्रेस कमजोर होने की बजाय पूर्ण रूप से मजबूत होगी।

इस अवसर पर अनूप कादयान, भूपेंद्र गंगवा, रमेश भादू, टेकचंद मिड्ढा, भीम सिंह नारंग, विनोद बबली, मनोज बबली, राजू चितैन, अमरपाल सिंह पूर्व सरपंच, अजायब पूर्व सरपंच, ओमप्रकाश सिंगला, राजेन्द्र ठकराल, सेवा राम, दर्शन, दरिया राम, सूरत सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।


Delhi resident arrested for burglary

 Keeping in view the increasing of burglary incidents in PS area, a special team was constituted for prevention and detection of crime specially burglary, snatching & robbery incidents. On 26.1.19 the Special team did commendable job by arresting one accused namely Pawan Hooda (32 yrs) S/o Lt. Ramesh Kumar Hooda R/o # 1564, Lodhi Road Complex, New Delhi.

With the arrest of the accused one case vide FIR no. 23 dated 17.1.19 u/s 454, 380  IPC, PS-36, Chandigarh has been w/out and stolen property recovered from his possession.

During the interrogation of accused it has been revealed that the accused used to come from New Delhi to appear in Distt. Court Sector 43, Chandigarh in his previous cases by Skoda Car No. CH01-AW-7056. He used to stay in Rain Basera, ISBT-43 and Hotel Grand Inn, Dariya Chandigarh. After his appearance in the court, he used to search the easy targets i.e. locked houses by wandering in the residential area of various sectors of Chandigarh in the said Skoda Car. He used to keep a close watch on residential area that which family had checked out of their houses and after that he ensured by ringing the door bell that there is no body in the house and after confirmation he burgled the house and stolen the cash & jewellery. 

  • The accused was thoroughly interrogated and he confessed that he had committed theft in Sector 27 D, Sector 32 of Chandigarh. In this regard the following cases have already been registered :-
  • FIR No. 104/18 of PS-34,
  • FIR No. 332/18 of PS -26
  • FIR No. 16/19 of PS -26

Previous criminal record –

As per record of accused Pawan Hooda it has been revealed that he is already facing the trial in the following cases:-

  1. FIR No. 214. Dt. 6.6.16 u/s 457,380,411 IPC PS 34 Chandigarh
  2. FIR No 372 dt. 24.12.16 u/s 380,411 PS 39
  3. FIR No. 35 dt. 9.3.17 u/s 454,380,411 IPC PS Ind. Area Chandigarh
  4. Case FIR No. 96 dt. 11.4.17 u/s 380,457,411 IPC PS 34 Chandigarh
  5. FIR No. 102 dt. 13.4.17 u/s 380,457,411 IPC PS 34 Chandigarh
  6. One case of PS Phase-11, Mohali, Pb in which he sabotaged the ATM of SBI PH-11 Mohali,

Further interrogation is in progress and more recoveries of Gold jewellery & Cash in Lakhs can be affected from his possession. Today the accused is being produced in the court to obtain his police remand.

धर्मपाल गुलाटी : उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्मभूषण से सम्मानित किया

विज्ञापन में आने वाले यह दुनिया के सबसे अधिक उम्र के स्टार के रूप में जाने जाते हैं। धर्मपाल गुलाटी 95 वर्ष के हैं। लेकिन उनकी प्रसिद्धि की केवल यही एक वजह नहीं है। गुलाटी 2 हजार करोड़ रुपये के एमडीएच ग्रुप के मालिक भी हैं। और उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्मभूषण से सम्मानित किया गया है। ट्रेड एवं इंडस्ट्री में काम के लिए उन्हें ये पुरस्कार मिला है। गुलाटी को लोग महाशय कहकर संबोधित करते हैं। उनके कपड़े पहनने के अंदाज और मूछों के कारण लोगों ने उन्हें ये नाम दिया है। जो उन्हें काफी पसंद भी आता है। गुलाटी का कहना है, “मैं कोई और नशा नहीं करता, मुझे प्यार का नशा है। मुझे यह बहुत पसंद है जब बच्चे और युवा मुझसे मिलते हैं और मेरे साथ सेल्फी लेते हैं।”गुलाटी कक्षा 5 ड्रॉपआउट हैं। वह एफएमसीजी सैक्टर में सबसे अधिक कमाने वाले सीईओ हैं। सूत्रों के अनुसार 2018 में उन्हें 25 करोड़ रुपये की सैलरी मिली है। 27 मार्च, 1923 में सियालकोट (अब पाकिस्तान में) में जन्म लेने वाले गुलाटी की सफलता की कहानी काफी मशहूर है। आजादी के बाद हुए बंटवारे में गुलाटी और उनका परिवार केवल 1500 रुपये हाथ में लिए भारत आए थे। इसके बाद उन्होंने एक तांगेवाले के तौर पर काम करना शुरू किया। लेकिन बाद में उनके परिवार ने करोल बाग के अजमल खान रोड पर एक मसाले की दुकान खोलने के लिए संसाधन जुटा लिए।

उनका व्यापार धीरे-धीरे बढ़ा और आज गुलाटी की भारत और दुबई में 18 फैक्ट्रियां हैं। जहां से दुनियाभर में एमडीएच मसालों की सप्लाई की जाती है। कंपनी 62 उत्पाद बेचती है और उत्तर भारत में 80 फीसदी मार्केट शेयर का दावा करती है। गुलाटी दो महीने बाद 96 साल के होने वाले हैं, बावजूद इसके वह हर रोज कम से कम एक फैक्ट्री में जाते हैं। चाहे फिर वह दिल्ली की फैक्ट्री हो या फरीदाबाद और गुरुग्राम की। उन्होंने मसाले का जो इतना बड़ा बिजनेस खड़ा किया है इसे संभालने में उनका बेटा और छह बेटियां मदद करती हैं। वह खुद को राजाना की खबरों से अपडेट रखते हैं।

गुलाटी का कहना है कि उनकी लंबी उम्र का राज उनकी अच्छी डाइट और रोजाना की जाने वाली एक्सरसाइज है। वो कहते हैं, “मैं बुड्ढा नहीं हूं, जवान हूं।” नेहरू पार्क में सैर करने के लिए वह रोज सुबह 4 बजे उठते हैं, वह योगा भी करते हैं और फिर नाश्ता करते हैं। वह शाम को भी सैर करने जाते हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तिरंगा फहराया : हरियाणा में 70वां गणतंत्र दिवस समारोह

भिवानी : देश ने आज 70वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस मौके पर हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तिरंगा फहराकर सलामी दी। कार्यक्रम का अयोजन भिवानी स्थित भीम स्टेडियम में किया गया। समारोह में मुख्यातिथि ने ध्वजारोहण से पहले शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया। फिर सीएम ने झंडा फहराकर प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सफेद जिप्सी में सवार होकर परेड ग्राउंड का जायजा भी लिया।

सीएम ने राज्य पुलिस कर्मियों की टुकड़ी का निरीक्षण भी किया। एनसीसी की महिला टुकड़ी ने सीएम को सलामी दी। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध वीरांगनाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में मुख्यमंत्री के बैठने के लिए विशेष सिंहासन तैयार करवाया गया था। इस मौके पर सीएम ने लोगों को संबोधित किया और गणतंत्र का महत्व भी बताया। तिरंगा फहराने के बाद 57 करोड़ की 11 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया।

कार्यक्रम को लेकर भीम स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया था। अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए। शहर भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। पांच नाकों से शहर की सीमाओं को सील किया गया था। भीम स्टेडियम की दूरबीन से भी निगरानी की गई। स्टेडियम में कड़ी जांच के बाद ही एंट्री दी गई। तोशाम बाईपास, ऑटो मार्केट, बस स्टैंड के नजदीक मिनी बाईपास, जिला जेल के पास, महम रोड पर नाके लगाए गए।

डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने चंडीगढ़ से मांगा लोकसभा टिकट

चंडीगढ़ : पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी पूर्व सीपीएस डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब और चंडीगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्‍होंने लोकसभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ से कांग्रेस टिकट मांगा है और इसके लिए औपाचारिक तौर पर पार्टी को आवेदन भी दिया है। इससे चंडीगढ़ से कांग्रेस टिकट के दावेदार दिग्‍गज नेताओं के हाेश उड़ गए हैं। यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल और मनीष तिवारी कांग्रेस टिकट के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं।

डॉ; नवजोत कौर सिद्धू शुक्रवार शाम अचानक चंडीगढ़ कांग्रेस भवन पहुंची। यहां उन्होंने चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने को कांग्रेस टिकट के लिए चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्‍यक्ष प्रदीप छाबड़ा को लिखित में आवेदन दिया। मालूम हो कि वीरवार शाम को ही कांग्रेस पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी ने चंडीगढ़ से लोकसभा टिकट के लिए अकेले पवन बंसल का नाम हाईकमान को भेजने का प्रस्ताव पास किया था।

बताया जा रहा है कि डॉ. सिद्धू ने अकेले बंसल के नाम का प्रस्ताव पास करने पर आपत्ति भी दर्ज कराई है। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने हाईकमान को भी इसकी शिकायत कर दी है। नवजोत कौर सिद्धू गणतंत्र दिवस से चंडीगढ़ में जनसंपर्क अभियान भी शुरू करने जा रही हैं।

Petrol price hiked in Delhi, diesel crossing Rs 66 a liter

दिल्ली: दो दिनों की स्थिरता के बाद शुक्रवार को फिर से डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि पेट्रोल के भाव में लगातार तीसरे दिन स्थिरता बनी रही। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है। छह जनवरी के बाद से अब तक दिल्ली में डीजल के दाम में 3.84 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल फिर 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। डीजल महंगा होने से माल-ढुलाई खर्च बढ़ जाता है, जिससे महंगाई बढ़ती है। अंतरार्ष्ट्रीय वायदा बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है, ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 62 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई 53 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर बना हुआ है।

दिल्ली

पेट्रोल के दाम –  71.27 रुपये प्रति लीटर

डीजल के दाम – 66 रुपये प्रति लीटर

मुंबई

पेट्रोल के दाम –  76.90 रुपये प्रति लीटर

डीजल के दाम – 69.11 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता

पेट्रोल के दाम –  73.36 रुपये प्रति लीटर

डीजल के दाम – 67.78 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई

पेट्रोल के दाम –  73.99 रुपये प्रति लीटर

डीजल के दाम – 69.72 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़-जयपुर एक्सप्रेस के समय में रेलवे ने तब्दील करने के आदेश जारी

अंबाला कैंट : ट्रेन नंबर 19717-18 जयपुर-चंडीगढ़-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में रेलवे ने तब्दील करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यात्रियों की मांग पर रेलवे ने यह निर्णय लिया है। आगामी 24 अप्रैल से ट्रेन अपने नए समय अनुसार चलेगी। पहले ट्रेन दोपहर को चंडीगढ़ से चलती थी, जो अब शाम को चंडीगढ़ से चलेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन शाम को जयपुर से चलती थी जो अब रात को चलेगी। इस समय ट्रेन का जो समय है वह यात्रियों के अनुकूल नहीं था जिस वजह से रेलवे द्वारा अब यह निर्णय लिया गया है।

24 अप्रैल से ट्रेन शाम 6:50 पर चंडीगढ़ से, 7:45 पर अंबाला, 8:45 पर कुरुक्षेत्र, 9:38 पर कैथल, 10:37 पर नरवाना, 10:53 पर उचाना, 11:15 पर जींद, मध्य रात्रि 12:20 पर रोहतक, 1.02 पर झज्जर, 2:10 पर रेवाड़ी, 2:47 पर खैरथल, 3:10 पर अलवर, 3:40 पर राजगढ़, 4:05 पर बंदीकुई, 4:30 पर दौसा, 6:20 पर गांधी नगर से चलेगी जबकि सुबह 6:40 पर ट्रेन जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 
इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 1917 जयपुर से शाम 7:30 पर चलेगी, गांधीनगर से 7:43 पर, 8:23 पर दौसा, 8:47 बंदीकुई, 9:06 पर राजगढ़, 9:58 पर अलवर, 22:17 पर खैरथल, 11:35 पर रेवाड़ी, मध्य रात्रि 12:12 पर झज्जर, 1:15 पर रोहतक, 2:10 पर जींद, 2:27 पर उचाना, 2:47 पर नरवाना, 3:37 पर कैथल, सुबह 5:05 पर कुरुक्षेत्र, 6:15 पर अंबाला कैंट स्टेशन पर चलेगी और सुबह 7:10 पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 24 अप्रैल तक ट्रेन अभी अपने पुराने समय पर ही चलेगी। यात्रियों द्वारा बार-बार ट्रेन का समय बदलने की मांग की जा रही थी और इसी पर कार्रवाई करते हुए अब ट्रेन का समय परिवर्तित किया गया है जिससे यात्रियों को आने वाले दिनों में लाभ मिलेगा। 
-हरि मोहन, सीनियर डीसीएम, अंबाला रेल मंडल

सर्व कर्मचारी संघ : पी.जी.टी के उम्मीदवारों की मानसिक पीड़ा को ध्यान में रख कोर्ट में पैरवी की जाये

पंचकूला: सर्वकर्मचारी संघ ने पात्र उम्मीदवारों के भविष्य के लिये आयोग से की अपील। उन्होंने आयोग से अपील करते हुए कहा कि वे पात्र उम्मीदवारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई स्टे को हटवाये या फिर उम्मीदवारों के हित में अच्छे ढंग से पैरवी करते हुए कोर्ट केस को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश करें।

संघ ने कहा कि यह मामला पी.जी.टी. इतिहास विषय का है, जिसका साक्षात्कार 15-16 फरवरी 2017 को हो चुका है। आंसर कुंजी में खामियों के कारण भर्ती पर हाईकोर्ट में स्टे लग गया था लेकिन 13 नवंबर 2018 को भर्ती से स्टे हट गया था। कर्मचारी चयन आयोग ने माननीय हाईकोर्ट के निर्देशानुसार 17 नवंबर 2018 को रिजल्ट रिवाईज किया व 26 दिसंबर 2018 को योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिये बुलाया गया। लेकिन पुनः आंसर की में खामियों को उज्जागर करते हुए कुछ अयोग्य उम्मीदवारों द्वारा हाईकोर्ट से दोबारा स्टे लेकर रिजल्ट पर रोक लगवा दी गई। अतः इस भर्ती को लेकर योग्य उम्मीदवार मानसिक रुप से परेशान हो रहे है।