संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

*MC Chandigarh organises Vendor Sensitization workshop on Swachhata at Sector 44*

For Detailed

*Chandigarh, September 24:-* The Municipal Corporation Chandigarh organized a Vendor Sensitization Programme on Swachhata today at Sector 44 market, aimed at promoting cleanliness and hygiene practices among local vendors. The event witnessed active participation from the vendor community and was held in convergence with the Swachhata and Lok Kalyan Mela.

City Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla addressed the gathering, emphasizing the importance of maintaining swachhata in public places, especially in busy market areas. “Street vendors are the backbone of the local economy, and it is their responsibility to ensure cleanliness around their vending zones. Proper waste disposal as per the Solid Waste Management Rules is not just a rule but a civic duty,” she stated.

MC Special Commissioner Sh. Pardeep Kumar, IAS, also spoke at the event, encouraging vendors to take ownership of their surroundings. “Cleanliness is a shared responsibility. A hygienic market not only attracts more customers but also promotes public health and well-being. He urged all vendors to segregate waste at source, use seperate dustbins for the wet and dry waste and avoid plastic use.”

Area Councillor Sh. Jasmanpreet Singh echoed similar sentiments, encouraging all stakeholders to come together in the spirit of community-driven swachhata.

The event concluded with distribution of IEC (Information, Education & Communication) material and a cleanliness pledge by all attendees.

https://propertyliquid.com

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

*सरकार का लक्ष्य हरियाणा को न केवल भारत की बल्कि विश्व की खेल राजधानी बनाना: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी*

*मुख्यमंत्री ने पंचकूला में किया राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के द्वितीय चरण का उद्घाटन*

*9 हजार 959 खिलाड़ी 17 विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में ले रहे हैं भाग*

*मुख्यमंत्री ने पेरिस में हुए पैरा-ओलम्पिक खेलों में पदक जीतने वाले हरियाणा के 8 खिलाड़ियों को 42 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर किया सम्मानित*

For Detailed

पंचकूला , 24 सिंतबर– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य हरियाणा को न केवल भारत की बल्कि विश्व की खेल राजधानी बनाना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले सालों में हरियाणा में खेलों के लिए एक विजन विकसित किया , जिसका उद्देश्य हर बच्चे को खेल से जोड़ने, हर गांव में खेल का मैदान बनाने और हर उस युवा को अवसर देना है जिसमें खेल के प्रति ललक है।

मुख्यमंत्री आज ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम, पंचकूला में राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ के द्वितीय चरण के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्यातिथि के रूप में संबांधित कर रहे थे। इस अवसर पर श्री नायब सिंह सैनी ने राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ के द्वितीय चरण के उद्घाटन की घोषणा की और खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का आह्वान किया। इस मौके पर खेल मंत्री श्री गौरव गौतम भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल महाकुंभ सिर्फ ऐक खेल का आयोजन नहीं बल्कि हरियाणा के युवाओं के सपनों को उड़ान देने का मंच है। यह उस भावना का प्रतीक है, जो खेलों में हरियाणा को नंबर वन बनाती है।

उन्होंने कहा कि खेल महाकुम्भ की शुरुआत हरियाणा के स्वर्ण जयंती वर्ष 2017 में की गई थी। तब से अब तक पांच खेल महाकुम्भों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है। गत 2 अगस्त से 4 अगस्त तक चले खेल महाकुम्भ के पहले चरण में 26 खेलों में प्रदेश के कुल 15 हजार 410 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। आज इसके दूसरे चरण में 9 हजार 959 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लिए खेलने का सपना हर खिलाड़ी का होता है, परंतु उस सपने को सच करने के लिए लगातार अभ्यास, अनुशासन और आत्मबल चाहिए। खिलाड़ियों में इन गुणों को निखारने के लिए ही सरकार द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। इनमें खिलाड़ियों को अपनी दक्षता और क्षमता को और अधिक ऊंचा उठाने का अवसर मिलता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2036 के ओलम्पिक खेलों में भारत को खेल महाशक्ति के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने उन खेलों को भारत में करवाने की इच्छा भी व्यक्त की है। मुझे विश्वास है कि उस समय हरियाणा के खिलाड़ी सबसे अधिक पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे। इसके लिए हम पहले से ही तैयारियां शुरू कर चुके हैं। हमारा सपना है कि हरियाणा का हर गांव एक ऐसा खिलाड़ी दे, जो विश्व मंच पर भारत का परचम लहराए। मुझे गर्व है कि हमने इस सपने को साकार करने की दिशा में लगातार काम किया है और आज खेल महाकुंभ उसी कड़ी का एक स्वर्णिम अध्याय है।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। बचपन से ही खिलाड़ियों को तराशने के लिए प्रदेश में खेल नर्सरियां खोली हुई हैं। इनमें उन्हें वित्तीय सहायता व प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इस समय प्रदेश में 1 हजार 489 खेल नर्सरियां कार्यरत हैं। इनमें 37 हजार 225 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इन नर्सरियों में नामांकित 8 से 14 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को 1500 रुपये तथा 15 से 19 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को दो हजार रुपये प्रति माह दिये जाते हैं। यही नहीं खेल नर्सरी प्रशिक्षकों को 25 हजार रुपये तक मानदेय भी दिया जा रहा है। इसके अलावा उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रोजगार सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम 2021 बनाये हैं। इसके तहत खेल विभाग में 550 नए पद बनाए गये हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गत वर्ष पेरिस में हुए पैरा-ओलम्पिक में पदक जीतने वाले हरियाणा के 8 खिलाड़ियों को 42 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक अर्जित किए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 31 प्रशिक्षकों को 3 करोड़ 56 लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने कार्यक्रम में हरियाणा के उत्कृष्ट खिलाड़ियों, राष्ट्रीय खेल-2025 के स्वर्ण पदक विजेताओं, 75 उत्कृष्ट खेल नर्सरियों के इंचार्ज और खेल विभाग के 75 उत्कृष्ट कोच को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि खेल महाकुंभ 2025 के दूसरे चरण में 9959 खिलाड़ी तीन दिनों तक 17 विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रतिस्पर्धाएं प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की खेल नीती देश मे सर्वश्रेष्ठ है। खिलाड़ियों के परिश्रम और हरियाणा की खेल नीति का ही परिणाम है कि आज हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में 15 साल बाद नवंबर में हरियाणा ओलंपिक खेलों का आयोजन होने जा रहा है।

इस अवसर पर विधायक जगमोहन आंनद और रणधीर पनिहार, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला अध्यक्ष अजय मितल, खेल विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क, महानिदेशक संजीव वर्मा, उपायुक्त सतपाल शर्मा, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, जे एस नैन, जिला खेल अधिकारी नील कमल, मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे, मीडिया कार्डिनेटर अशोक छाबडा के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति और खिलाडी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

*Chandigarh, September 23:-*

For Detailed

Under the banner of “Swachhata Hi Seva 2025,” the Municipal Corporation Chandigarh organised a vibrant community event—Swachhotsav—at Sector 27, where Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla addressed local residents, emphasizing the importance of citizen-led initiatives in sustaining cleanliness and environmental health.

Also present at the event were Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, Sh. Sanjay Arora, Chief Engineer, Smt. Shikha Nijhawan, President of RWA, Sector 27-D, along with other dignitaries and community leaders of local area.

A key highlight of the event was a live demonstration of home composting techniques, conducted by RWA President Shikha Nijhawan, showcasing simple, effective ways to convert kitchen waste into nutrient-rich compost right at home.

Speaking at the gathering, City Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla stressed that home composting is “very, very important” for maintaining Swachhata. “Every household can manage its own wet waste through easy composting methods, reducing the burden on civic infrastructure and contributing to a cleaner, greener city,” she said.

MC Commissioner Sh. Amit Kumar added, “The government alone cannot uphold Swachhata. Public participation is essential. Every citizen must play an active role in keeping their surroundings clean.”

The event concluded with a pledge for cleanliness, enthusiastic participation by residents and distribution of educational material on composting and waste segregation. Swachhotsav 2025 stands as a shining example of how community involvement and leadership can drive meaningful change at the grassroots level.

https://propertyliquid.com

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

*25 सितम्बर को मुख्यमंत्री पंचकूला में करेंगे दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की एप का शुभारंभ – उपायुक्त*

*ताऊ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर-3 में आयोजित कार्यक्रम में  बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल*

*योजना के तहत पात्र महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपए महीना, योजना के लिए पात्र महिलाओं के पंजीकरण की प्रक्रिया भी 25 सितंबर से होगी शुरू*

For Detailed

पंचकूला , 23 सितंबर:  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर-3 में आयोजित कार्यक्रम में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की एप का शुभारंभ करेंगे । 

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार  सामाजिक न्याय अधिकारिता अनुसूचित जातियां एवं पिछडे वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय  (सेवा) विभाग के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक कदम और आगे बढ़ाते हुए महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक सम्मान के लिए 25 सिंतबर को एक महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत करने जा रही है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 25 सिंतबर को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के मोबाइल एप का पंचकूला से शुभारम्भ करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर पात्र महिलाओं को महीने के 2100 रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है। योजना की पात्र महिलाओं से क्रीड की टीम संपर्क कर पंजीकरण के लिए प्रेरित करेगी। 

*यह होगी योजना के लिए आवश्यक पात्रता*

उपयुक्त ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 23 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। वह कम से कम 15 वर्ष से हरियाणा की निवासी होनी चाहिए। इसके अलावा  परिवार की आय एक लाख रुपए वार्षिक होनी चाहिए। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कैंसर पीडित महिला, दुलर्भ बिमारियों से ग्रसित महिला, हीमोफीलिया, थैलेसिमिया, सिकल सेल एनीमिया से ग्रसिंत महिला जो पहले से किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पैंशन का लाभ ले रही है वह भी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र हैं।

*योजना के दायरे से यह रहेंगे बाहर*

उन्होने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा/ निराश्रित महिला के लिए वित्तीय सहायता, दिव्यांग पैशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा योजना, कश्मीरी विस्थापित परिवार के लिए वित्तीय सहायता, बौना भत्ता, तेजाब पीड़ित महिला/लड़की को वित्तीय सहायता, अविवाहित महिला को वित्तीय सहायता, पद्म पुरस्कार विजेताओं के लिए हरियाणा गौरव सम्मान योजना का लाभ लेने वाली महिलाएं दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र नहीं होंगी। 

*पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया होगी निःशुल्क, यह रहेंगे आवश्यक दस्तावेज*

उन्होंने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिला के पास हरियाणा का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, मोबाईल नंबर जो कि आधार से लिंक हो, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, अगर महिला विवाहित है तो ससुराल के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, बिजली बिल का कनैक्शन नंबर, एचकेआरएन रजिस्ट्रेशन नंबर(यदि बेरोजगार हो), महिला/परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर रजिस्टर वाहनों का विवरण, महिला के नाम पर रजिस्टर बैंक खाता विवरण आदि दस्तावेज जरूरी हैं। 

  उन्होंने बताया कि योजना के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 25 सितंबर से आरंभ हो रही है ।इस योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क होगी ।उन्होने अपील करते हुए कहा कि पात्र महिलाएँ सभी आवश्यक दस्तावेज 25 सितम्बर से पहले पूर्ण करवा लें।

https://propertyliquid.com

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

माता मनसा देवी मेला परिसर में जनता के लिए कानूनी जागरूकता स्टॉल लगाया गया

पंचकूला, 23 सितंबर

For Detailed

माननीय हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (HALSA) के निर्देशानुसार और श्री वेद प्रकाश सिरोही, उप जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), पंचकूला की देखरेख में, चल रहे नवरात्रों के दौरान माता मनसा देवी मेला परिसर में एक कानूनी जागरूकता स्टॉल लगाया गया है। इस पहल का समन्वयन सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, DLSA, पंचकूला द्वारा किया गया है, जिसका उद्देश्य आने वाले श्रद्धालुओं और आम जनता के बीच राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) और HALSA की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाना है।

सुश्री भारद्वाज ने बताया कि स्टॉल का प्रबंधन पैनल अधिवक्ताओं, अर्ध-विधिक स्वयंसेवकों (PLV) और DLSA, पंचकूला के प्रतिनियुक्त कर्मचारियों द्वारा प्रभावी ढंग से किया जा रहा है। वे आगंतुकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत उपलब्ध उनके कानूनी अधिकारों और उपायों के बारे में सक्रिय रूप से मार्गदर्शन कर रहे हैं। अधिकतम पहुँच सुनिश्चित करने के लिए, राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर-14, पंचकूला और राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-1, पंचकूला की छात्राओं को भी स्टॉल पर आने के लिए आमंत्रित किया गया है। उनकी भागीदारी का उद्देश्य युवाओं को कानूनी सहायता के महत्व और एक न्यायसंगत एवं समावेशी समाज के निर्माण में कानूनी जागरूकता की भूमिका के प्रति संवेदनशील बनाना है।

सुश्री भारद्वाज ने बताया कि आगंतुकों को नालसा और हालसा की विभिन्न योजनाओं और प्रावधानों पर प्रकाश डालने वाले पैम्फलेट, पुस्तिकाएँ और अन्य सूचनात्मक साहित्य निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। ये प्रकाशन महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, अत्याचार के शिकार लोगों, दिव्यांगजनों और समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों के अधिकारों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को कवर करते हैं। यह स्टॉल मेले में आने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है, जो अपने कानूनी अधिकारों और पात्र व्यक्तियों के लिए उपलब्ध मुफ्त कानूनी सहायता सेवाओं को समझने में गहरी रुचि दिखा रहे हैं।

सुश्री भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि स्टॉल पर तैनात पैनल अधिवक्ता और पीएलवी भी उन आगंतुकों की सहायता कर रहे हैं जो अपनी व्यक्तिगत शिकायतों या कानूनी समस्याओं के साथ आते हैं। उन्हें कानून के तहत उपलब्ध उचित उपायों के बारे में मार्गदर्शन दिया जा रहा है, जिसमें डीएलएसए द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क कानूनी सेवाओं का लाभ उठाने का विकल्प भी शामिल है। मध्यस्थता के लाभों और लंबी मुकदमेबाजी के बिना विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने में इसकी भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। संवादात्मक चर्चाओं के माध्यम से, जनता को बताया जा रहा है कि मध्यस्थता किस प्रकार विवादों को सुलझाने का एक लागत-प्रभावी, समय-बचत और सामंजस्यपूर्ण तरीका है, जिससे अदालतों पर बोझ कम होता है।

सुश्री भारद्वाज ने कहा कि कानूनी जागरूकता पहल, एचएएलएसए और डीएलएसए द्वारा कानून और जनता के बीच की खाई को पाटने के प्रयासों का एक हिस्सा है। सार्वजनिक समारोहों और धार्मिक मेलों में ऐसे स्टॉल लगाकर, विधिक सेवा प्राधिकरण यह सुनिश्चित करते हैं कि कल्याणकारी कानूनों, अधिकारों और न्याय तक पहुँच के बारे में जानकारी समाज के हर वर्ग तक पहुँचे।

माता मनसा देवी मेले में कानूनी जागरूकता स्टॉल न केवल आम जनता को उनके अधिकारों के बारे में शिक्षित करता है, बल्कि न्याय, समानता और सशक्तिकरण के संदेश को भी पुष्ट करता है। इस पहल की आगंतुकों द्वारा व्यापक रूप से सराहना की गई है और स्टॉल पर प्रदान किए गए मार्गदर्शन और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया गया है।

डीएलएसए, पंचकूला “सभी के लिए न्याय तक पहुंच” सुनिश्चित करने के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस तरह की जागरूकता गतिविधियों का आयोजन जारी रखेगा।

https://propertyliquid.com

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

*अश्विन नवरात्र के दूसरे दिन तीनो मंदिरों में आया 23 लाख 32 हजार 801 रूपये  चढावा*

*31 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता मनसा देवी के दर्शन*

For Detailed

पंचकूला, 23 सितंबर: अश्विन नवरात्र मेले के दूसरे दिन आज  श्री माता मनसा देवी मंदिर , श्री काली माता मंदिर कालका और चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने 23 लाख 32 हजार 801 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 31 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। 

    उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 17 लाख 42 हजार 840 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 09 हजार 791 रुपये और चंडीमाता मंदिर में 1 लाख 80 हजार 170 रुपये  दान स्वरूप अर्पित किए गए। 

    इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के  चार नग और चांदी के 41 नग और काली माता मंदिर कालका में चाँदी के 35 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए ।

https://propertyliquid.com

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

*आयुष विभाग द्वारा 23 सितंबर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया जाएगा आयोजन*

*योग प्रशिक्षकों द्वारा योग आसनों के बारे में किया जाएगा जागरूक*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर- आयुष विभाग हरियाणा द्वारा 10वा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 23 सितंम्बर 2025 को मनाया जा रहा है। आयुष मंत्रालय द्वारा इस बार का विषय “आयुर्वेदा फॉर पीपल एंड प्लैनेट”  है। 

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 दिलीप मिश्रा ने बताया कि 10 वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा कल 23 सितंबर को आशियाना काॅम्पलेक्स, गांव अभयपुर, औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 में प्रातः 10 बजे से 02 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोेजन किया जाएगा।

 इस निःशुल्क चिकित्सा कैम्प में आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच एवं मुफ्त दवाईयों का वितरण किया जाएगा। इसमें कैम्प में योग प्रशिक्षक द्वारा रोगियों को उनके रोग से संबन्धित योग आसनों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त औषधीए पौधों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

*उत्तराखंड ने एचआईवी/एड्स जागरूकता पर क्षेत्रीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता जीती*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर : ज्ञान और जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए, उत्तराखंड की टीम ने आज पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित क्षेत्रीय रेड रिबन क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया

     यह कार्यक्रम हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के परियोजना निदेशक डॉ. सुखवीर सिंह महला के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

   प्रतियोगिता में नौ राज्यों- चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड ने भाग लिया। प्रत्येक राज्य का प्रतिनिधित्व उसकी विजेता टीम ने किया, जिसने एचआईवी/एड्स और अन्य स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिस्पर्धा की।

    क्विज का समापन पंजाब के दूसरे, हरियाणा के तीसरे और दिल्ली के सांत्वना पुरस्कार जीतने के साथ हुआ।

     इस कार्यक्रम का उद्घाटन हरियाणा स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल ने किया, जिसमें लगभग 300 छात्रों के लिए एक ओपन क्विज के साथ-साथ रंगोली और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताएँ भी शामिल थीं। क्षेत्रीय प्रश्नोत्तरी के निर्णायक मंडल में डॉ. सुशील माही, प्रो. (डॉ.) अलका शर्मा और डॉ. आर्य शामिल थे। निर्णायक मंडल में डॉ. राजीव बातिश और श्री जोगिंदर लाठर शामिल थे। संयुक्त निदेशक (आईईसी) श्री राम कुमार शर्मा इस आयोजन के समग्र प्रभारी थे।

इस प्रतियोगिता ने छात्रों और अधिकारियों को स्वास्थ्य शिक्षा और सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व पर जोर देने के लिए सफलतापूर्वक एक मंच प्रदान किया।

https://propertyliquid.com

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

*मुख्यमंत्री ने धर्मपत्नी सहित पहले नवरात्र पर किए माता मनसा देवी के दर्शन, लिया आशीर्वाद*

*प्रदेशवासियों की सुख, शांति व समृद्धि की करी कामना*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर:  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी सहित अश्विन नवरात्रे के प्रथम दिन आज माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक पूजा अर्चना कर महामायी का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।

    मुख्यमंत्री ने इसके उपरांत मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला पंहुचकर हवन यज्ञ में भाग लिया और आहुति डाली।  

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती निशा यादव ने मुख्यमंत्री को माता मनसा देवी का चित्र सम्मान स्वरूप भेंट किया।

इस अवसर पर उपायुक्त सतपाल शर्मा, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लांबा, मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव श्री प्रवीण अत्रे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

*केंद्र और प्रदेश सरकार महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चल रही है- मुख्यमंत्री* 

*पंचकूला में राज्य स्तरीय महाराजा अग्रसेन जयंती समरोह में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि*

*प्रदेश के लोगों को शरदीय नवरात्रों की बधाई दी*

*अग्रवाल समाज से प्रदेश के विकास में योगदान देने का किया आह्वान*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर:   हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चल कर ’सबका साथ , सबका विकास’ की नीति पर कार्य कर रही है। जिस प्रकार से महाराजा अग्रसेन अपने राज्य में बसने वाले हर व्यक्ति को एक ईंट और एक सोने की मोहर भेंट कर सहयोग करते थे, उनकी इसी समावेशी और दूरगामी सोच को आधार बनाकर सरकार अपनी योजनाओं से प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है। 

मुख्यमंत्री आज पंचकूला में हरियाणा सरकार की ’संत महापुरुष सम्मान एवं विचार-प्रसार योजना’ के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय ’महाराजा अग्रसेन जयंती’ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। 

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सर्वप्रथम लोगों को शरदीय नवरात्रों की बधाई दी और महाराजा अग्रसेन को नमन किया। उन्होंने अग्रवाल समाज के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि यह समाज सदैव देश व समाज के लिए और उससे भी बढ़कर सम्पूर्ण मानवता के लिए महान सेवाएं प्रदान करता रहा है। उन्होंने समाज के कई महापुरुषों का नाम लेते हुए कहा कि जिस क्षेत्र पर नजर डालें, हर क्षेत्र में अग्रवाल समुदाय के लोगों की भूमिका देखने को मिलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्रवाल समाज मुख्यतः व्यापार और उद्योग से जुड़ा है।  हरियाणा सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में उद्योग और व्यापार के अनुकूल माहौल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सरकार की नीतियों के कारण आज हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए ’हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड’ का गठन किया है। हमने हिसार हवाई अड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा है, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके आदर्शों और सिद्धांतों को याद रखें। 

उन्होंने बताया कि आज नवरात्रों से देशभर में जीएसटी में हुए सुधारों को लागू किया जा रहा है, इससे व्यापारी वर्ग में विशेष उत्साह है। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इन सुधारों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अग्रवाल समाज द्वारा एक धन्यवाद पत्र भेजा जाएगा। 

उन्होंने बताया कि व्यापारियों के लिए ई-रिफंड की ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। कराधान के क्षेत्र में ई-पंजीकरण, कर की ई-अदायगी एवं रिटर्न की ई-फाइलिंग, ई-निविदा और सी-फार्म जारी करने की ऑनलाइन सुविधा शुरू की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारियों की सुविधा हेतु माल के अंतर्राज्यीय आवागमन के लिए ’ई-वे बिल योजना’ शुरू की है। ’प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान धन योजना’ के तहत खुदरा विक्रेताओं और दुकानदारों के लिए 60 वर्ष की आयु होने पर 3 हजार रुपये की न्यूनतम मासिक पेंशन सुनिश्चित की है।

श्री नायब सिंह सैनी ने उद्योगपतियों की सुविधा के लिए लागू की जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि लघु व मध्यम व्यापारियों के कल्याण के लिए अलग से ’एम.एस.एम.ई.’ विभाग का गठन किया गया है। गुरुग्राम में स्टार्ट-अप की मदद के लिए ’जी.एस.टी. सुविधा सेल’ स्थापित किया है। इसमें स्टार्ट-अप को पंजीकरण से लेकर रिटर्न दाखिल करने तक एंड-टू-एंड मदद मिल रही है। इसी प्रकार, पंचकुला में ’एम.एस.एम.ई. जी.एस.टी. सुविधा सेल की स्थापना की गई है। इससे छोटे उद्यमियों को आसानी से जी.एस.टी. अनुपालन करने में मदद मिल रही है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। प्रदेश सरकार ने उद्योगों से जुड़ी कई लंबित समस्याओं का समाधान कर प्रदेश में औद्योगिक वातावरण का निर्माण किया है। इससे उद्यमियों में भी हरियाणा सरकार के प्रति विश्वास पैदा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने अग्रवाल समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे अपनी गौरवशाली परम्पराओं का निर्वहन करते हुए भविष्य में भी प्रदेश के विकास में योगदान देते रहें। 

 इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सहृद्यता की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार महाराजा अग्रसेन के पदचिन्हों पर चल रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय नीति और महाराजा अग्रसेन की नीति सबका साथ सबका विकास का राज्य सरकार द्वारा पालन किया जा रहा है। श्री विपुल गोयल ने महाराजा अग्रसेन जयंती को राज्य स्तर पर मनाने के निर्णय के लिए प्रदेश के समस्त अग्रवाल समाज की ओर से मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से अग्रवाल समाज गौरवांवित महसूस कर रहा है। 

 कार्यक्रम में विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल, विधायक श्री घनश्याम सर्राफ, विधानसभा के पूर्व  स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री असीम गोयल, राज्य स्तरीय समारोह के समन्वयक श्री अमित जिंदल, उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, चेयरमैन गौ सेवा आयोग श्रवर्ण गर्ग, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, मेयर पंचकूला कुलभूषण गोयल, मेयर सोनीपत राजीव जैन, मेयर करनाल रेणू बाला गुप्ता, भाजपा के प्रदेश महासचिव डाॅ अर्चना गुप्ता, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, ब्रिजलाल गर्ग, कैलाश मित्तल, डाॅ सुषमा गुप्ता, सुरेंद्र गोयल, शिव कुमार जैन, कन्हैया मित्तल, तेजपाल गुप्ता, प्रदीप गोयल, जगमोहन गर्ग के अलावा अग्रवाल समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com