*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

उपायुक्त अशोक गर्ग ने आज अपने कार्यालय कक्ष में परिवार पहचान पत्र बारे संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

सिरसा, 26 अगस्त।


                 उपायुक्त अशोक गर्ग ने आज अपने कार्यालय कक्ष में परिवार पहचान पत्र बारे संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर इस बैठक में जिला सांख्यिकी अधिकारी सुरेंद्र कुमार, डीएफएससी अशोक बंसल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।


                   उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र मुख्यमंत्री हरियाणा का ड्रीम प्रोजेक्ट है। परिवार पहचान पत्र कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि आमजन सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि जिला में 2321 नए बीपीएल परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाए जा चुके हैं। इसी प्रकार पुराने बीपीएल पुराने बीपीएल परिवारों का भी डाटा जल्द से जल्द फीड करें ताकि सरकार की ओर से शुरु की जाने वाली मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ दिया जा सके।


                   उन्होंने बताया कि पुराने बीपीएल परिवारों के डाटा फीड होने के उपरांत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के डाटा फीड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए आधार कार्ड आवश्यक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। अत: इसे जल्द से जल्द पूर्ण करें ताकि आमजन को इसके आधार पर योजनाओं का लाभ दिया जा सके।


                   इस बैठक में सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी हनुमान प्रसाद, सहायक प्लानिंग ऑफिसर प्रवीण सिंह, जिला के सभी नगर परिषद व पालिका के कार्यकारी अधिकारी व सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला द्वारा 27 अगस्त को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।

पंचकूला, 25 अगस्त-

जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला द्वारा 27 अगस्त को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। 

रोजगार विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले मे पंचकूला व नजदीकी क्षेत्र की कंपनियों को आमंत्रित किया गया है ताकि वे मौके पर ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा सके। इन कंपनियों में मारुति लिमिटिड, बैकओन सर्विसिज, एनबिट, अरविंद केयर, जोमैटो, एक्सेस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक इत्यादि शामिल है। उन्होंने बताया कि इन रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक और आईटीआई पास युवक युवतियां रोजगार के अवसरों का लाभ हासिल कर सकते है। ये कंपनियां चयनित युवाओं को कम से कम 10 हजार रुपये मासिक का शुरुआती वेतन और नियमित रोजगार प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिये इच्छुक युवा वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटएचआरईएक्सडाॅटजीओवीडाॅटइन पर अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में युवाओं को अपने साथ शिक्षा व अनुभव के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड, दो फोटो और बायोडाटा लेकर आना होगा।

  इस मौके पर विभिन्न बैंकों के अधिकारियों द्वारा युवाओं को स्वरोजगार आरंभ करने के लिये उपलब्ध ऋण व प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी दी जायेंगी और मौके पर ही ऋण स्वीकृत भी किये जायेंगे। 

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को परिवार पहचान पत्र जारी किया जा रहा है।

पंचकूला, 24 अगस्त


उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को परिवार पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। इस पहचान पत्र से प्रत्येक परिवार की अलग पहचान होगी और यह पहचान पत्र सरकार की विभिन्न परियोजनाओं को योग्य परिवारों तक पारदर्षी तरीके से पहुंचाने का माध्यम भी बनेगा। 


श्री आहुजा आज जिला सचिवालय के कान्फ्रेंस हाॅल के परिवार पहचान पत्र विषय पर आयोजित वीडियो कान्फ्रेंस के बाद अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में कोई भी व्यक्ति गांव स्तर पर अटल सेवा केन्द्रों में, उपमण्डल और तहसील स्तर पर सरल केन्द्रों पर परिवार पहचान पत्र के लिए फार्म भर सकते हैं। इसके लिए परिवार के सभी सदस्यों का ब्यौरा देना होगा। अटल सेवा केन्द्रों और सरल केन्द्रों पर यह फार्म भरने का कार्य निषुल्क किया जाएगा और इन केन्द्रों पर कार्य करने वाले आॅपे्रटरों को इस कार्य की फीस सरकार द्वारा अदा की जाएगी। 

For Sale


उन्होंने बताया कि सरकार शीघ्र ही परिवार समृद्धि योजना लागू करने जा रही हैं। जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सरकार की ओर से विषेष लाभ दिए जाएगें। यह योजना भी परिवार पहचान पत्र के तहत जारी किए गए विषेष यूनिक नम्बर के माध्यम से क्रियान्वित होगी। उन्होनंे बताया कि जिला में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवार पहचान पत्र के फार्म सम्बध्ंिात कार्यालयों द्वारा पहले ही भरे जा चूके हैं। जिला प्रषासन द्वारा बीपीएल राषन कार्ड नए लाभपात्रों के फार्म भी भरवाए जा चूके हैं। उन्होंने शेष नागरिको से यह कार्य विषेष प्राथमिक तौर पर करने को कहा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम ंिसंह, एसडीएम ममता शर्मा सहित अन्य सम्बधिंत अधिकारी उपस्थित रहे।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी की स्मारिका का विमोचन करते हुए विधायक व उपायुक्त।

बरवाला, 24 अगस्त


स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी पंचकूला द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में 2 दिवसीय कबडडी और रस्साकसी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इन खेल प्रतियोगिताओ का उदघाटन विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता तथा उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने किया। स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी द्वारा बरवाला में आयोजित की जा रही 10वीं कबडडी और रस्साकसी प्रतियोगिता हैं। जिसमें कबडडी की 24 और रस्साकसी की 6 टीमें भाग ले रही हैं।


विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने इस मौके पर उपस्थित गांववासियों और खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी युवाओं को नषे जैसी लत से बचाने के लिए प्रति वर्ष शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाती हैं। उन्होनंे कहा कि इन प्रतियोगिताओं से जहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्षित करने का अवसर मिलता हैं, वहीं युवा वर्ग नषें जैसी आदतों से दूर रहकर खेल के मैदान के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित होता हैं। उन्होंने कहा कि कबडडी की प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीमों को क्रमषः 51 हजार, 31 हजार और 15 हजार रूपए ईनाम दिए जाएगें। इसी प्रकार बेस्ट रेडर, बेस्ट कैचर और आॅल राउंडर खिलाड़ी के लिए 31 सौ रूपए विषेष प्रोत्साहन ईनाम रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि रस्साकसी में प्रथम पुरस्कार विजेता टीम को 7100 रूपए और द्वितीय स्थान हासिल करने वाली टीम को 5100 रूपए का ईनाम दिया जाएगा। विजेता टीमों को 25 अगस्त को पंचकूला के पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह पुरस्कार देकर सम्मानित करेगंे।

For Sale


उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जहां युवाओं को खेलों से जुड़ने का अवसर मिलता हैं, वहीं कबडडी और रस्साकसी जैसे ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन मिलता हैं। उन्होनंे कहा कि सरकार द्वारा नई खेल नीति के तहत अन्तर्राष्टीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों के आकर्षक ईनाम की व्यवस्था की गई हैं, वहीं प्रतिभावान खिलाड़ियों को नौकरियों में भी अवसर दिया जा रहा हैं। उन्होनंे कहा कि गांव स्तर पर व्यायामषालाएं स्थापित की जा रही हैं और प्रत्येक जिला में स्कूल स्तर पर 20-20 खेल नर्सरिया स्थापित की जा रही हैं। उन्होनंे गांववासियांे का आहवान किया कि वे बच्चों की षिक्षा के साथ-साथ उन्हें खेंलों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित करें क्यांेकि वर्तमान समय में खेलों में भी बच्चों का बेहतर केरियर हैं। इस मौके पर विधायक और उपायुक्त ने स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी की स्मारिका का विमोचन भी किया।


इस अवसर पर स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, मार्किट कमेटी के चेयरमेन अषोक शर्मा, गांव के सरपंच बलजिन्द्र गोयल, तेजपाल गुप्ता, कैलाष मिततल, सुषील सिंगला, बलसिंह राणा, अमरजीत रैली, ओम प्रकाष सिंगला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

सालासर धाम मंदिर सिरसा

सिरसा:

जय बाला जी

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

श्री पारस मणि मन्दिर में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य किए जिसको देखने से बच्चों के एवम् भक्तजनों के मन में बहुत है प्रसन्नता दिखाए दी गई

पंचकुला :

News7World Exclusive:

श्री पारस मणि मन्दिर, सेक्टर 10 में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य किए जिसको देखने से बच्चों के एवम् भक्तजनों के मन में बहुत है प्रसन्नता दिखाए दी गई ,जिसे देखने भक्त जन दूर दूर से दर्शन करने और पूजन अर्चन करके आंनद की अनुभूति की जिसे न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) के माध्यम से जिसे देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

वार्ड न. 1 प्रेम नगर से समाज सेवी श्रीमती सरोज बराड़ ने बताया कॉलोनी में पिछले काफी समय से मच्छरों की बहुत समस्या है।

23 अगस्त। 


वार्ड न. 1 प्रेम नगर से समाज सेवी श्रीमती सरोज बराड़ ने बताया कॉलोनी में पिछले काफी समय से मच्छरों की बहुत समस्या है। इस बारे नगर परिषद व स्वास्थ्य विभाग को भी कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन इस मामले पर अभी तक कोई भी संज्ञान नहीं लिया है।

उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से अपील की है कि वे इस मामले में स्वयं संज्ञाल लें और समस्या का निदान करवाएं। उन्होंने कहा कि बरसाती मौसम के कारण मच्छरों की समस्या बढ़ रही है। इससे बीमारियों फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है। बुजुर्गों व बच्चों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों द्वारा भी इस मामले में कोई संतोषजनक कदम नहीं उठाया गया जोकि बहुत ही निराशाजनक है। 

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

पोषण अभियान के तहत ब्लॉक रिसोर्स ग्रुप को दिया प्रशिक्षण

23 अगस्त


महिला एवं बाल विकास परियोजना सिरसा (शहरी) की ओर से पोषण अभियान के तहत ब्लाक रिसोर्स ग्रुप की ट्रेनिंग करवाई गई। इस प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता सीडीपीओ शुचि बजाज ने की। इस प्रशिक्षण का विषय ‘नवजात शिशुओं में स्तनपाल का अवलोकन क्यो और कैसे करेंÓ रहा। 


इस अवसर पर सुपरवाईजर बलविंद्र कौर द्वारा स्तनपान के तरीके व शिशुओं को आरामदायक मुद्रा में लेटाकर कैसे स्तनपान करवाने के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा रोल प्ले करके उपस्थितजनों को पूरी ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग में विभिन्न ऐरिया की आंगनवाड़ी वर्कर, एएनएम व आशा वर्करों ने भाग लिया।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

वित्तीय एवं योजना विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से पैंशन अदालत में पैंशनरों की समस्याओं को सुना और मौके पर उनका निदान किया।

सिरसा, 23 अगस्त।


                  वित्तीय एवं योजना विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से पैंशन अदालत में पैंशनरों की समस्याओं को सुना और मौके पर उनका निदान किया। लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र ढुल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।


                  इस अवसर पर श्री प्रसाद ने जिला खजाना अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी पैंशनर की ग्रच्यूटी या पैंशन से संबधित कोई समस्या है तो उसे तुरंत हल करवाएं। उन्होंने कह कि पैंशन से संबंधित कोई कोई मुख्यालय स्तर की समस्या है तो उसकी सूचि बना कर तुरंत भिजवाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी / कर्मचारी की सेवानिवृति से एक वर्ष पहले उनका पैंशन केस भिजवा सकते हैं। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने अधिकारियों/कर्मचारियों के पैंशन केस ऑनलाईन अपडेट करें। उन्होंने कहा कि सभी पैंशनर  परिवार पहचान पत्र आईडी फार्म भरकर अपने नजदीकी सीएससी में जमा करवाएं। 


वीडियो कॉफ्रेंस में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि जिला से संबंधित 9 पैंशनरों की ग्रच्यूटी रुकी हुई थी। उनकी इस समस्या का निदान मौके पर ही ए.जी. हरियाणा से आए हुए अधिकारियों ने किया और उनकी ग्रच्यूटी जारी की गई। उन्होंने जिला व सहायक खजाना अधिकारियों को निर्देश दिये कि पैंशनरों की किसी भी प्रकार की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर तुरंत हल करवाएं। उन्होंने कहा कि खजाना शाखा से संबंधित सभी कार्य समय पर करें। 


                  इस मौके पर ए.जी. हरियाणा से आए अधिकारी पीके मित्तल, छबीलदास, सहायक सुभाष सैनी, प्यारे लाल, कुलदीप सिंह, रणजीत सिंह, लेखाकार मक्खन सिंह सहित अन्य पैंशनर भी मौजूद थे।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

प्रमोशन ऑफ कॉटन कल्टीवेशन योजना व एनएफएसएस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का ड्रा 27 को

सिरसा, 23 अगस्त।


                  कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रमोशन ऑफ कॉटन कल्टीवेशन योजना व एनएफएसएस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का ड्रा आगामी 27 अगस्त को प्रात: 11 बजे स्थानीय उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय के सभागार में निकाला जाएगा। 


                  यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि जिला के किसानों द्वारा प्रमोशन ऑफ कॉटन कल्टीवेशन योजना के तहत बैटरी ऑपरेटिड स्प्रे पंप, पावर ऑपरेटिड स्प्रे पंप व सीड ड्रिल तथा एनएफएसएस स्कीम के तहत पावर कनापसक स्प्रयेर्स के लिए आवेदन किया गया था। उन्होंने आवेदनकर्ता किसानों से आह्वïान किया है कि वे निश्चित समय व स्थान पर पहुंच कर ड्रा की गतिविधियों में भाग लेना सुनिश्चित करें।