पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

सूक्ष्म लघु और माध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार और विश्व बैंक की सहायता से प्रमुख प्रौद्योगिकी केंद्र प्रणाली कार्यक्रम टीसीएसपी के तहत रोहतक में स्थापित इस केंद्र में युवाओं के लिए रोजगार परक पाठयक्रमों में प्रवेश शुरू हो चुके हैं।

पंचकूला, 29 अक्तूबर-    सूक्ष्म लघु और माध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार और विश्व बैंक की सहायता से प्रमुख प्रौद्योगिकी केंद्र प्रणाली कार्यक्रम टीसीएसपी के तहत रोहतक में स्थापित इस केंद्र में युवाओं के लिए रोजगार परक पाठयक्रमों में प्रवेश शुरू हो चुके हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि रोहतक में 100 करोड़ से अधिक की लागत से हरियाणा राज्य का पहला एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित किया गया है। इसमें 3 महीनें तक के कम अवधि और 1 वर्ष से लंबी अवधि तक के पाठयक्रम शुरू किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा हरियाणा के नवयुवकों का कौशल विकास करके उन्हें रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस केंद्र का उद्देश्य यह भी है कि युवकों का एंटरप्रेन्योर बनाने में मदद की जाए। यह केंद्र प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एमएसएमई उद्योगों के विकास के लिए भी सहायता प्रदान करेगा। इस केंद्र में 20 से अधिक पाठयक्रमोें में व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में 1 महीने से 3 महीने तक का शाॅर्ट टर्म कोर्स, 3 महीने से 1 वर्ष तक का मध्यम अवधि पाठयक्रम तथा 1 वर्ष का लंबी अवधि का पाठयक्रम भी आरंभ किया गया हैं। इनमें सीएनसी मशीनिंग दल, डिजाइनिंग एडवांस, मशीनिंग सीएनसी टर्निंग, मीनिंग फिटर एंड रिवर मशीनिस्ट टूल रूम टूल एंड डाई मेकिंग इत्यादि सहित अन्य तरह के करीब 21 कोर्स शुरू किए गए हैं। इसके लिए इच्छुक नवयुवक इस केंद्र से कार्य दिवस में प्रातः 9ः00 से सायः 5ः00 बजे तक जाकर संपर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब के दर्शन

News 7 World Live:

गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 5, पंचकुला, हरियाणा 134114

ये जो स्थान है धन गुरु गोबिन्द सिंह महाराज जी ने चरण डाले थे, जिसका इतिहास आपके साथ साँझा कर रहे है, गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब पातशाही दसवीं 1689 ई० इस स्थान पे सतगुरू 1746 ई० नारायणगढ तो चलकर आऐ सी भैंसा टिब्बा पंचकुला में ब्राह्मण दी अन्नपूर्णा नाम की लड़की गुरु जी को बहुत समय से याद कर रही थी उसको दर्शन देने के लिए गुरु साहिब जी इस स्थान थे कोहनी लाकर 17 पहर जाप किया था, इस लड़की ने गुरु जी नाल आये सिखों लंगर पानी खिलाया था जिससे गुरु जी को प्रसन्न किया था गुरु जी तुरन समय लड़की नू वर दिया था, कि तेरे नाम में तेरी याद में पहले मन्दिर बनेगा, फिर हमारा स्थान बाद में बनेगा जो प्रेमी इस स्थान ते आकर सुखना सुखेगा फिर उसकी मनोकामना पुरी होगी।


गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 5, पंचकुला, हरियाणा 134114

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

गोवर्धन पूजा की शुभकामनाऐं,देशभर में आज यानी 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा की जाएगी।

चंडीगढ़:

सनातन धर्म में दिवाली के ठीक अगले दिन गोवर्धन पूजा करने का विधान बताया गया है। देशभर में आज यानी 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा की जाएगी। गोवर्धन पूजा को अन्नकूट पूजा भी कहा जाता है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पूजा करने से व्यक्ति पर भगवान श्री कृष्ण की कृपा सदैव बनी रहती है। गोवर्धन पूजा हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को की जाती है। आज इस शुभ आपके और आपके परिवार पर भगवान श्री कृष्ण की कृपा बनी रहे इसके लिए इस शुभ मुहूर्त और विधि से पूजा करें।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

चंडीगढ़: मनोहर लाल खट्टर ने सीएम और दुष्यंत चौटाला ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण की

चंडीगढ़:

हरियाणा (Haryana) में भाजपा (BJP) और जनता जननायक पार्टी (JJP) के बीच गठबंधन के ऐलान के बाद आज मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा शपथ ग्रहण की।

वहीं जनता जननायक पार्टी ने नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्य के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली।

इस अवसर पर राज्‍यपाल सत्‍यदेव नारायण ने मनोहर लाल खट्टर और दुष्‍यंत चौटाला को शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रगान गाया गया।

मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला पहुंचे मंच पर। शपथ ग्रहण कुछ मिनटों बाद

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज सिर्फ मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला शपथ लेंगे।

मनोहर खट्टर कैबिनेट में 13 मंत्री बनाए जा सकते हैं। जिनमें दो मंत्री जेजेपी पार्टी के हो सकते हैं। अनिल विज के साथ-साथ कई युवा और नए चेहरे को मौका मिल सकता है।

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बनने जा रहे हैं। दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला तिहाड़ जेल से फर्लो पर रिहा होकर बेटे के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं।

शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल और पार्टी नेता सुखबीर सिंह बादल राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले चंडीगढ़ के राजभवन पहुंचे। अन्य नेता भी मौजूद हैं।

मनोहर लाल खट्टर लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा मनोहर लाल खट्टर के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए चंढीगड़ पहुंच गए हैं।

बता दें कि शनिवार को चंडीगढ़ में आयोजित पार्टी की बैठक में खट्टर को विधायक दल का नेता चुना गया।

इसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने दुष्‍यंत चौटाला के साथ राज्‍यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्‍यपाल ने सत्‍यदेव नारायण आर्य ने इसे स्‍वीकार करते हुए मनोहर लाल और दुष्‍यंत चौटाला को नई सरकार बनाने का न्‍योता दिया।

हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन की सरकार बन रही है। वहीं कई निर्दलीय विधायकों ने भी इन्हें समर्थन दिया है। मनोहर लाल ने शनिवार का बताया कि हमारे पास 57 विधायक हैं।

जिनमें भाजपा के 40, जेजेपी के 10 और सात निर्दलीय विधायक है। इन विधायकों के समर्थन के साथ सरकार गठन के लिये राज्यपाल के समक्ष दावा पेश किया था।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीधे माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचे तथा पूजा अर्चना की।

News 7 World

पंचकूला । मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीधे माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचे  तथा पूजा अर्चना की।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

प्रदेश में जजपा भाजपा सरकार बनने की खबर आते ही पंचकूला जजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल छा गया

पंचकूला-

प्रदेश में जजपा भाजपा सरकार बनने की खबर आते ही पंचकूला जजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल छा गया । जननायक जनता पार्टी के पंचकूला  हलकाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, प्रभारी दिलबाग नैन, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हरबंस सिगंला समेत सैंकडों कार्यकर्ताओं ने सैक्टर 15 की मार्केट, सैक्टर बीस अनाजमंडी  समेत शहर के विभिन्न बाजारों में ढोल बजाकर लडडू बांटे । 

इस अवसर पर मनोज अग्रवाल ने कहा कि पंचकूला हलके की लम्बित पडी समस्याओं को नई बनने वाली सरकार से प्राथमिकता के आधार पर हल कराने का प्रयास किया जाएगा । सोसायटियों की एन्हांसमेंट, डम्पिंग ग्राउंड, आवारा पशुओं की समस्या का हल करने को प्राथमिकता दी जाएगी । पंचकूला नगर निगम मेंं हुए घपलों ओर जनता के पैसे की बर्बादी करने वाले बडे से बडे अधिकारी की जांच कराई जाएगी ।

हमारे पास ऐसे सभी अधिकारियों के कच्चे चिटठे मोजूद हैं । जिन  अधिकारियों ने पिछले शासनकाल में खूब मलाई खाई है वह उन्हें उगलनी पडेगी । पंचकूला प्रशासन मेंं ईमानदार और काबिल अफसरों की नियुक्ति कराई जाएगी  इस अवसर पर इनसो जिलाध्यक्ष पंकज, जिला प्रवक्ता जितेन्द्र , पूर्व प्रत्याशी अजय गौतम, विकास मलिक, बलवंत ढुल समेत सैंकड़ों जजपा कार्यकर्ता मौजूद थे । 

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा पुलिस द्वारा दीवाली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त एहतियाती कदम उठाए गए हैं ताकि प्रदेशभर में रोशनी के त्योहार को पूरे उत्साह और खुशी के साथ मनाया जा सके।

चंडीगढ़, 25 अक्टूबर –

हरियाणा पुलिस द्वारा दीवाली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त एहतियाती कदम उठाए गए हैं ताकि प्रदेशभर में रोशनी के त्योहार को पूरे उत्साह और खुशी के साथ मनाया जा सके।  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, (कानून एवं व्यवस्था) श्री नवदीप सिंह विर्क ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को त्यौहार के सीजन में अपने संबंधित क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।  

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि गोदामों, भंडारण और पटाखों व आतिशबाजी के बिक्री स्थलों पर किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय और आवश्यक सावधानी बरती जाए। साथ ही भंडारण और बिक्री केंद्रो पर अग्नि सुरक्षा उपायों को भी सुनिश्चित किया जाएगा। 

यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि पटाखों के बिक्री और भंडारण केंद्र घनी आबादी वाले क्षेत्रों से दूर स्थापित हों व उन स्थानों पर स्थित हों जहां हर तरफ पर्याप्त खुला स्थान उपलब्ध हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि पटाखों के स्टाल को सीमित स्थानों पर ही अनुमति दी जाए जहां अग्नि सुरक्षा सहित सुरक्षा के तमाम उपायों को सुनिश्चित किया जा सके। इसके अतिरिक्त, राज्य में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी। 

श्री विर्क ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा नागरिक प्रशासन की टीमों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर पटाखे व आतिशबाजी की बिक्री, संग्रहण, व परिवहन राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के तहत सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस वाले या अनधिकृत निर्माताओं/दुकानदारों/विक्रेताओं के खिलाफ कानून अनुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। 

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपयुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा ने दीपावली की पूर्व संध्या पंचकूला के सैक्टर 15 स्थित वृद्धाश्रम में जाकर वहां पर रह रहे बजुर्गों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

पंचकूला, 26 अक्टूबर – उपयुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा ने दीपावली की पूर्व संध्या पंचकूला के सैक्टर 15 स्थित वृद्धाश्रम में जाकर वहां पर रह रहे बजुर्गों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उपयुक्त ने वृद्ध आश्रम में बजुर्गों के साथ दीपावली भी मनाई। इस अवसर पर उपयुक्त ने बजुर्गों से उनकी कुशल-क्षेम पूछी तथा दीपावली के उपलक्ष्य में मिठाइयां तथा कपड़े भी वितरित किये तथा परमात्मा से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की । इस अवसर बुजुर्गों ने उपायुक्त को अपना आशीर्वाद दिया ।


इस मौके पर जिला रैड क्रास शाखा की सचिव सविता अग्रवाल, जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश कुमार सतीश चंद सहायक , गंभीर सिंह सुपरवाइजर व श्रीमती नीलम कौशिक सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा में भाजपा और जननायक जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

Chandigarh:

हरियाणा में भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की सरकार बनने जा रही है।

भाजपा ने सीएम के लिए मनोहर लाल खट्टर का नाम तय किया है तो वहीं दूसरी तरफ जननायक जनता पार्टी से डिप्टी सीएम प्रदेश में बनाया जाएगा।

ऐसे में अब सबकी निगाहें जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता दुष्यंत चौटाला पर है कि वो किस को डिप्टी सीएम बनाते हैं।

कोर कमेटी की बैठक में नाम तय हो जाएगा।

लेकिन सूत्रों के मुताबिक, नैना सिंह चौटाला हरियाणा की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री के रूप में अपनी मां का नाम आगे कर सकते हैं। लेकिन वहीं दुष्यंत चौटाला का भी नाम रेस में चल रहा है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी और जेजेपी हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं। इस दौरान कहा कि मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री के रूप में बने रहेंगे, जबकि दुष्यंत चौटाला की पार्टी को डिप्टी सीएम पद मिलेगा।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

Chandigarh ranked 2nd in AMRUT projects

Chandigarh, October 25:- The Ministry of Housing and Urban Affairs, Govt. of India has ranked Chandigarh 2nd in the all states ranking for the works carried out under Atal Mission for Rejuvenation & Urban Transformation (AMRUT).

While sharing this achievement, Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh said that Atal Mission for Rejuvenation & Urban Transformation was launched by GOI in the year 2015.  The mission focuses on thrust areas such as water supply, sewerage, storm water drainage & green parks. Municipal Corporation, Chandigarh was entrusted to carry out various works for creation / up-gradation of infrastructure under AMRUT.

          He said that in Chandigarh, 12 projects costing Rs. 54 .09 crores were approved.  100% funding for these projects was provided by MoUHA, GOI.   The works such as Laying of new water supply lines in uncovered areas of Deep Complex, Hallomajra, replacement of PVC water supply lines with  DI water supply pipes in Madrasi & Rehabilitation Colony Maloya, providing water supply lines in Rehabilitation Colony, Dadumajra, Shifting of water supply lines in Indira Colony, Manimajra, laying of additional sewerage system in Ram Darbar  Colony, Development of Green Belt in Sector 48 C&D, Providing rising main from Jandpur to Sector 39, establishment of water supply testing laboratory.

The Commissioner further said that through these projects, we are able to provide clean and safe drinking water, good sewerage networks to avoid contamination especially in Rehabilitation Colonies and increase number of children friendly green parks in the city.

          The Commissioner said that with all efforts, MCC has completed 9 out of 12 works and balance 3 works are likely to be completed by 31.12.2019. About 4000 new sewer and water supply connections have been released so far under AMRUT projects.  MC Chandigarh has achieved all the reforms required to be carried out under AMRUT every year since 2015 and has also been given cash incentive of Rs. 195.00 lacs for achieving the milestones with respect to reforms.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]