*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन 23 लाख 31 हजार 550 रूपये आया चढावा

85 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

For Detailed

पंचकूला, 1 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले के दूसरे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका मंदिर में श्रद्धालुओं ने दूसरे दिन 23 लाख 31 हजार 550 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 85 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

    श्री माता मनसा देवी मंदिर में 17 लाख 01 हजार 285 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 70 हजार 500 रुपये  दान स्वरूप अर्पित किए गए।

    इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 45 नग और श्री काली माता मंदिर कालका में 65 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गये।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

गर्मी के मौसम के चलते उपायुक्त  ने नागरिकों से की पेयजल को व्यर्थ नहीं बहाने की अपील

-प्रत्येक जिलावासी जल संरक्षण में करें अपनी भागीदारी सुनिश्चित

For Detailed

पंचकूला, 01 अप्रैल। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने गर्मी के मौसम के चलते जिलावासियों का आह्वान किया कि वे पीने के पानी को व्यर्थ न बहाएं। गर्मी के मौसम में जल संरक्षण का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। जल संरक्षण जरूरत भी है और यह हमारा कर्तव्य भी है। इसलिए सभी जिलावासी जल संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। पेयजल से संबंधित किसी भी समस्या के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का टोल फ्री नंबर 1800-180-5678 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम धीरे-धीरे अपने परवान पर चढ़ता जा रहा है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे पानी की खपत बढ़ती जा रही है। नागरिकों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में सभी नागरिकों को पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिले, इसको लेकर उनके द्वारा सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि गर्मी के मौसम के दौरान पेयजल आपूर्ति के लिए नहरी पानी के अलावा ट्यूबवैलों से पानी सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था जरूर रखें। नागरिकों को पेयजल का संकट का सामना न करना पड़े। इसी कड़ी में उन्होंने गर्मी के मौसम में पानी की अधिक खपत को देखते हुए नागरिकों से जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी द्वारा बताए गए पानी की बचत के उपायों पर पेयजल की बर्बादी रोकने का आह्वान किया है।

 इस प्रकार कर सकते हैं पानी बचत:-
– अपने घर या आस-पास में पानी के रिसाव को ठीक करवाएं।
– अपने गार्डन में होज नोजल का उपयोग करें।
– घर में शॉवर का कम से कम इस्तेमाल करें।
– अधिक कपड़े एक साथ धोएं। पेयजल से अपने वाहन को न धोएं।
– कार धोने के लिए बाल्टी और कपड़े का इस्तेमाल करें।
– पशुओं को पेयजल से न नहलाएं।
– घर में पानी के नल को खुला न छोड़े।
– बर्तन आदि साफ करते समय बाल्टी का प्रयोग करें।  
– बारिश के पानी को संचय करें और उसे व्यर्थ न बहाएं।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

नशे के खिलाफ जंग, साइक्लोथॉन से जन-जन तक पहुंचेगा संदेश, मुख्यमंत्री 

साइक्लोथॉन जिलावासियों को नशा मुक्ति का देगी संदेश 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायुक्त ने साइक्लोथॉन की तैयारियों के दिए दिशा-निर्देश 

For Detailed

पंचकूला, 31 मार्च नशा मुक्ति का संदेश लेकर निकलने वाली साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) को लेकर जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज चंडीगढ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों,पुलिस अधीक्षक ओर बीजेपी जिला अध्यक्ष और विधायकों से नशा मुक्ति का संदेश लेकर निकलने वाली साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होने सभी उपायुक्तों से साइक्लोथॉन रैली में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोडने की अपील की। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को साइक्लोथॉन की तैयारियों को प्रभावी ढंग से करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और लोगों को जोड़ने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

उपायुक्त ने बताया कि साइक्लोथॉन का उद्देश्य नशा मुक्त जिला का संदेश हर घर तक पहुँचाना है, और इसके लिए स्थानीय युवाओं, छात्रों, खिलाड़ियों, और सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं को जोड़ा जाएगा।

उपायुक्त ने सभी कॉलेजेज, आटीआई, जिला खेल अधिकारी ओर अन्य शिक्षण संस्थानों के मुखिया से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने की अपील की ताकि साइक्लोथॉन

जन आंदोलन बनकर समाज से नशे को खत्म करने का काम करने में सफल हो सके

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि साइक्लोथॉन के रूट पर जगह-जगह यात्रा का भव्य स्वागत की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने आह्वान किया कि स्थानीय लोग इस यात्रा में शामिल हों, ताकि नशा मुक्ति का संदेश व्यापक स्तर पर फैले। उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए व लोगों को यात्रा को लेकर जागरूक किया जाए ताकि यात्रा का उद्देश्य पूरा हो। 

इस अवसर पर डीसीपी हिमाद्री कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर 14, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर 1, जिला खेल अधिकारी नील कमल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

चैत्र नवरात्र के पहले दिन 25 लाख 9 हजार 665 रूपये आया चढावा

For Detailed

पंचकूला, 31 मार्च- चैत्र नवरात्र मेले के पहले दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका मंदिर में श्रद्धालुओं ने पहले दिन 25 लाख 9 हजार 665 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 1 लाख 10 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

    श्री माता मनसा देवी मंदिर में 17 लाख 01 हजार 285 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 8 लाख 08 हजार 380 रुपये  दान स्वरूप अर्पित किए गए।

    इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 8 नग और श्री काली माता मंदिर कालका में 6 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गये।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पहुंचकर समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करवाने की करी अपील

प्रत्येक कार्यदिवस को 10 बजे से 12 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पर समाधान शिविर मंे सुनी जाती हैं समस्याएं

For Detailed

पंचकूला, 31 मार्च- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर जिलावासियों की समस्याओं का जल्दी से जल्दी समाधान करने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखकर उनका जल्द से जल्द निवारण करवाने की अपील की।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिले के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदिन हर कार्य दिवस को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर से स्वयं मुख्यमंत्री जुड़ते है और समाधान शिविर में आई हुई समस्याओं की मोनिटरिंग स्वयं करते है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे  प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करें। इसमें किसी किस्म की कौताही की गुंजाईश नहीं है।

उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर में नगर निगम पंचकूला, नगर परिषद कालका, जिला राजस्व विभाग,  शिक्षा विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, पीडब्लयूडी बीएंडआर, महिला बाल विकास विभाग, मतस्य विभाग, मौलिक शिक्षा विभाग, वन विभाग, आयुष विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग,  सहित अन्य विभाग  उपस्थित रहते हैं।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

सौम्य पालन पोषण : साहसी, देखभाल करने वाला मैत्रीपूर्ण रवैया विकसित विषय पर सेमिनार का हुआ आयोजन

पंचकुला, 30 मार्च-

For Detailed


हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आजसौम्य पालन पोषण : साहसी, देखभाल करने वाला मैत्रीपूर्ण रवैया विकसित करना विषय पर सेमिनार आयोजित पिंजौर टाउनशिप स्थित सैंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल में पूर्व में स्थापित बाल सलाह परामर्श व कल्याण केन्द्र के तत्वाधान में अध्ययनरत विद्यार्थियों के माता-पिता एवं उनके अभिभावकों हेतु आज डॉ० भीमराव अंबेडकर ऑडिटोरियम में सौम्य पालन पोषण : साहसी, देखभाल करने वाला मैत्रीपूर्ण रवैया विकसित करना विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में पहुँचे मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने उपस्थित अभिभावकों एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि सौम्य पालन-पोषण का ऐसा दृष्टिकोण होता है जो सहानुभूति, समझ व संवाद पर आधारित हो, जिसमें माता-पिता कठोर अनुशासन नहीं सकारात्मक संबंध विकसित करने की दिशा में प्रयासरत रहें और जिसमें बच्चों की भावनाओं, जरूरतों, इच्छाओं को समझकर उनका सम्मान करते हुए उनकी परवरिश की जाए । जिसमें बच्चों की आत्म-जागरूकता और उनके स्वयं के कार्यों की समझ को बढ़ाया जा रहा हो साथ ही उनकी सीमाएं भी तय की जाती हों । मलिक ने बताया कि साहस सिर्फ गलत बात का विरोध करना, सच का साथ देना, विपरीत हालात में डटे रहना, मुसीबत की घड़ी में अपनों के साथ खड़े रहना ही नहीं है बल्कि साहस धैर्य से सुनने, सहज प्रतिक्रिया देने, तारीफ करने, हौसला बढ़ाने, तालियां बजाने, पीठ थपथपाने और वाह-वाही लूटाने का भी होना चाहिए । उन्होंने अभिभावकों से तीन सवालों के जवाब ईमानदारी से हासिल करने को कहा कि सच्ची खुशी क्या है ? जीवन की सच्ची सफलता के मायने क्या है ? माता-पिता और बच्चों के मध्य ताउम्र सम्मानजनक मधुर संबंध कैसे कायम रह सकते हैं ? साथ ही बताया कि सौम्य परवरिश शैली को अपनाने में सामाजिक घरेलू दबाव, धैर्य की कमी तथा तुलना का दबाव जैसी चुनौतियां पेश आ सकती हैं । जरूरी है सहानुभूति का नजरियां, खुला सच्चा व स्वीकृतिपूर्ण संवाद और धैर्य रखते हुए सकारात्मक अनुशासन का उपयोग करना । अनिल मलिक ने बताया कि माता-पिता बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल बनाएं तथा सामाजिक तौर से भी उन्हें ऐसा वातावरण प्रदान करें जहां बच्चे अपनी भावनाएं स्वतंत्र रूप से व्यक्त कर सकें । साहसी देखभाल करने वाला मैत्रीपूर्ण रवैया अपनाना और अनुशासनात्मक तरीके से विकसित करना बहुत ही जरूरी है । विशेष तौर से पहुंचे परामर्शदाता नीरज कुमार ने अभिभावकों से कहा कि एक और एक की ताकत को पहचानते हुए माता-पिता अपने बच्चों के साथ मधुर, मजबूत व सकारात्मक संबंधों को अपनाएं, ताकि बच्चे खुलकर संवाद कर सकें ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल पीयूष पुंज ने कहा कि निसंदेह मनोवैज्ञानिक खुली चर्चा से न सिर्फ प्रेरणा पैदा होती है बल्कि समस्या-समाधान के नए रास्ते भी खुलते हैं । आज अभिभावको की प्रतिक्रिया हौसला बढ़ाने वाली रही । कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति स्कूल मैनेजमेंट से कर्नल एन आर बरवाल, रेणु ठाकुर, स्कूल स्टॉफ, अभिभावकों के साथ साथ जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला का स्टाफ भी मौजूद रहा।।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

चैत्र नवरात्र के पहले दिन उपायुक्त ने परिवार सहित महामाई की पूजा कर लिया आशीर्वाद

उपायुक्त ने जिलावासियों को चैत्र नवरात्र की बधाई व शुभकामनाएं दी

For Detailed

पंचकूला, 30 मार्च- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने आज नवरात्रि के पहले दिन परिवार सहित माता मनसा देवी मंदिर पहुंचकर माता के दरबार में मत्था टेका और पूजा अर्चना कर महामाई का आशीर्वाद लिया।

इसके उपरांत उपायुक्त ने हवन यज्ञ कर हवन में आहुति डाली।
इस अवसर पर

उन्होंने जिलावासियों को चैत्र नवरात्र की बधाई, शुभकामनाएं दी और संदेश देते हुए कहा सभी नवरात्रि के पावन अवसर पर शांतिपूर्वक व श्रद्धापूर्वक माता मनसा देवी आकर माता के दर्शन करें व माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।

इस अवसर पर मोनिका गुप्ता ने
माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के कैलेंडर का भी विमोचन किया।
सीईओ निशा यादव , सचिव शारदा प्रजापति ने डीसी को माता का चित्र भी भेट किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त व माता मनसा देवी बोर्ड की सीईओ निशा यादव , सहायक योजना अधिकारी पावस शर्मा, एमडीसी के सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ राकेश पाहुजा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

चैत्र नवरात्र मेला 30 मार्च से सभी तैयारियां पूर्ण : उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस और ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई

पंचकूला 29 मार्च-

For Detailed


उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि चैत्र नवरात्र मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सुविधाएं की भी व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से आरंभ होकर 6 अप्रैल तक चलने वाले हैं। जो भी श्रद्धालु इस दौरान मंदिर में आएंगे उनकी सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिगत सारी तैयारी कर ली गई हैं।

सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है जो की पूरे नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं के सहयोग और सुरक्षा के लिए तैनात रहेगा।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस बार चैत्र नवरात्रों के दौरान माता को चोला चढ़ाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा प्रदान की गई जिसके तहत श्रद्धालुओं ने बुकिंग की है। प्रतिदिन अपनी बुकिंग के हिसाब से श्रद्धालु माता को चोला चढ़ा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की तरफ से श्रद्धालुओं को नवरात्रों के दौरान प्रसाद में मिश्री प्रसाद के अलावा ड्राई फ्रूट का प्रसाद भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह व्यवस्था बोर्ड द्वारा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कराई गई है।

पार्किंग स्थल से बुजुर्गों और दिव्यांग जनों के लिए ई रिक्शा की मुफ्त सुविधा की गई हैं।
इसी के साथ-साथ जो वृद्ध व्यक्ति या कोई गर्भवती महिला या कोई अशक्त व्यक्ति जो माता के दर्शन करने आते हैं उनके लिए 10 ई रिक्शा की भी सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जो पार्किंग स्थल से लेकर उनको मंदिर तक लेकर जाएगी।
उन्होंने बताया कि नवरात्रों के दौरान स्वस्तिक बिहार से मनसा देवी परिसर तक रोडवेज बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

श्रीमाता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 28 मार्च हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी तथा श्रीमाता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में 3 अप्रैल को संस्कृत- श्लोकोच्चारण, गीतगायन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा गुप्ता ने बताया कि ये प्रतियोगितायें राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही हैं, इन प्रतियोगिताओं में हरियाणा प्रान्त के विभिन्न महाविद्यालय, गुरुकुल, वेदपाठशाला आदि शिक्षण संस्थानों से छात्र प्रतिभागिता करेंगें । विजेता छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा । कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, पंचकूला से कार्यकारी उपाध्यक्ष- डॉ. कुलदीपचन्द अग्निहोत्री तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में संस्कृत दृ प्रकोष्ठ, निदेशक –  डॉ. चितरंजनसिंह दयाल कौशल पदार्पण करेंगे । महाविद्यालय की ओर से कार्यक्रम की रुपरेखा डॉ. रेणूका ध्यानी तथा संयोजक कार्य का निर्वहण डॉ. राजबीर कौशिक करेंगें ।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

चैत्र नवरात्र मेले के सफल आयोजन के लिए  डयूटी मैजिस्ट्रेट किए गए नियुक्त

चैत्र नवरात्र मेले का 30 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक होगा आयोजन

 उपायुक्त ने नवरात्र मेले में पाॅलिथिन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए

For Detailed

पंचकूला, 28 मार्च- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने आगामी 30 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक चलने वाले चैत्र नवरात्र मेले के सफल आयोजन को लेकर डयूटी मैजिस्ट्रेट माता मनसा देवी, काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर चंडीमंदिर में डयूटी लगाई ताकि नवरात्र मेला का सफल आयोजन हो सके।

उपायुक्त ने माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड में मेले को सुचारू रूप से चलाने के लिए पहली शिफट में डीएसडब्लयूओ विशाल सैनी, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कुमार, जीएम हरियाणा रोडवेज सुखदेव सिंह, ललित एक्सईएन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण 2 के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, एचवीपीएनएल नरेंद्र अटवाल, मनोज कुमार, जिला ड्रग कंट्रोलर प्रवीण कुमार दूसरी शिफट में पब्लिक हेल्थ के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एचएसवीपी 1 के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह, कार्यकारी अभियंता निधि भारद्ववाज, जिला मत्सय अधिकारी राजन खौरा, डीईओ एलिमेंट्री संध्या मलिक, एचएसएएमबी के कार्यकारी अभियंता विजेंद्र कुमार, पीडब्लयूडी के एक्सईएन जगविंद्र सिंह रंगा, उपनिदेशक कृषि विभाग सुरेंद्र यादव, इसी तरह से तिसरी शिफट में पीडब्लयूडी बागवानी के कार्यकारी अभियंता पवन कुमार, यूएचवीबीएन के कार्यकारी अभियंता आशिष चोपडा, पुलिस हाउसिंग इलैक्ट्रिक विंग के कार्यकारी अभियंता बलविंद्र सिंह, एचवीपीएनएल के कार्यकारी अभियंता मनोज कुमार, सिंचाई के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, पीएमडीए के कार्यकारी अभियंता गुलशन कुमार, डीटीपी संजय नारंग,  पीडब्लयूडी के एक्सईएन नवीन राठी, एमसी के कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार को तैनात किया है।

उपायुक्त ने काली माता मंदिर में मेले को सुचारू रूप से चलाने के लिए पहली शिफट में जरनैल सिंह ईओ नगर निगम कालका, मनदेव सिंह कार्यकारी अभियंता, जयप्रकाश शर्मा कृषि विभाग, डीएफओ विशाल कौशिक, कृषि विभाग पिंजौर से अशोक राठी, जितंेद्र शर्मा, यूएचवीबीएन के कार्यकारी अभियंता ललित अत्री, जयप्रकाश शर्मा कृषि विभाग, दूसरी शिफट में रेंज फारेस्ट अधिकारी देवेंद्र लाठर, डीएफओ विशाल कौशिक, वन अधिकारी पिंजौर राजिंद्र, कृषि विभाग पिंजौर से जितेंद्र शर्मा, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता मनदेव सिंह, ईओ जरनैल सिंह नगर परिषद कालका,  रेंज फारेस्ट अधिकारी  देवेंद्र लाठर, कृषि विभाग पिंजौर से अशोक राठी को डेप्यूट किया गया।

इसी तरह चंडीमाता मंदिर में भी मेले के सफल आयोजन के लिए दो शिफटों में 6 अधिकारियों को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि चैत्र नवरात्र मेला में लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से आते है। जिला प्रशासन को चैत्र नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्राथमिकता के अधार पर सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। मेला परिसर में साफ-सफाई विशेषतौर पर प्रमुखता से होनी चाहिए। उन्होंने डीसीपी को पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल व मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग को मेले के दौरान लाईट की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को एम्बुलेंस व डाॅक्टरों की टीम नवरात्र मेले के दौरान नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों पर विशेषतौर पर नजर रखने व उनका समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हरियाणा रोडवेज के प्रबंधक को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले के दौरान 5 मिनी बस चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग को मेले में पीने की पानी की व्यवस्था व एनजीओ व भंडारा कमेटी को मेले में पीने के पानी की छबिल लगाने को कहा। उन्होंने नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका को माता मनसा देवी व काली माता मंदिर कालका की सफाई व्यवस्था व पर्याप्त मात्रा में मोबाईल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।  उन्होंने माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव को मेले में श्रद्धालुओं के लिए टाॅट के कालीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।


उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नियमित घोषणा करने व भक्ति संगीत की सीडी चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी बी एंड आर को मेले के आसपास की सड़कों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।


उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नवरात्र मेले में पाॅलिथिन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने व पाॅलिथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालान करने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com