स्वच्छता को जन-जागरण अभियान बनाकर पंचकूला को बनाए स्वच्छता में नंबर वन-भारती
स्वयं के घर से स्वच्छता अभियान शुरू करके ही पंचकूला बनेगा स्वच्छ जिला
सभी समाज सेवक के रूप में कार्य कर पंचकूला को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता में दिलवाएं रैंकिंग-सुभाष चंद्र
पंचकूला, 20 अगस्त- पंचकूला को स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल स्थान पर लाने को लेकर स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के बैनर तले पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 के कांफ्रेंस हाल में हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती व स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। श्री भारती ने स्वच्छता को जन जागरण अभियान बनाकर पंचकूला को नंबर एक स्वच्छ व साफ सुथरा शहर बनाने की अपील की।
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि सभी समाज सेवक के रूप में कार्य करके स्वच्छता अभियान के तहत पंचकूला को नंबर एक साफ सुथरा व हराभरा शहर बनाए।
ओएसडी श्री भारत भूषण भारती व कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने बैठक में आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में पंचकूला को स्वच्छता रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 10 पर लाने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई। इसके अलावा जनप्रतिनिधि भी इस योजना का मजबूत हिस्सा होंगे, सभी साथ मिलकर पंचकूला को सुंदर और स्वच्छ बनाने का कार्य पूरा हो पाएगा। हमारा प्रयास है कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में पंचकूला भी वह स्थान हासिल करे जो इंदौर ने पाया है। उन्होंने बताया कि कार्ययोजना को सिरे चढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है।
श्री सुभाष चंद्र ने अपील की कि जिलें के सभी अधिकारी पंचकूला को स्वच्छता में अव्वल लाने का संकल्प लें। श्री भारती ने कहा कि जहां-जहां साप्ताहिक मंडिया लगती हैं वहां पर संबंधित विभाग निरंतर सफाई व्यवस्था का प्रबंध करें। उन्होने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों से कुछ स्थानों पर गंदगी फैले होने के संबंध में विस्तार से चर्चा भी की और निर्देश दिए कि उक्त स्थानों पर सफाई व्यवस्था निंरतर दुरूस्त रहनी चाहिए। उन्होने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर परिसर में लाखों लोग नवरात्र एवं माता के दर्शन के लिए आते है। माता मनसा देवी परिसर व अन्य आस पास की जगह को संबंधित एम सी स्वयं स्वच्छता अभियान की टीम बनाकर इस क्षेत्र को साफ सुथरा बनाए ताकि हरियाणा व अन्य राज्यों से माता के दर्शन के लिए आने वाले लोग मंदिर की स्वच्छता की अपने संबंधित क्षेत्र में तारीफ करे। उन्होंने बताया कि सभी एम सी मेयर के नेतृत्व में अपने अपने वार्ड को लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करके और जन जागरण अभियान के रूप में अपने वार्ड को स्वच्छ बनाएं तभी पंचकूला अव्वल बन सकेगा। श्री भारती ने कहा कि समय समय पर वे भी वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने का कार्य व वार्डों को बारी बारी से निरीक्षण करने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जिले के सभी वार्डों में सबसे स्वच्छ व नंबर वन आने वाले वार्ड को इनाम देकर सम्मानित करेंगे।
पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने मुख्यमंत्री के ओएसडी व कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र को अपनी टीम की तरफ से पंचकूला को स्वच्छ बनाकर नंबर एक लाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला प्रधान अजय गोयल, नगर निगम के सीएसआई अविनाश, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुदेश बिरला,, सुनित सिंगला, सुरेश वर्मा, सोनिया सूद, रितु सिंगला, ओमवती पूनिया सहित अन्य पार्षद व नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।