MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जिलावासियों को तोफहा देते हुए लगभग 6.68 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

श्री गुप्ता ने ओद्योगिक क्षेत्र फेस-1 में रेलवे अंडर ब्रीज से रेलवे ओवर ब्रीज तक और सीआईडी पार्क से रेलवे ओवर ब्रीज तक  आरएमसी रोड और स्टोरैम वाॅटर डरेनेज के कार्य का किया शुभारंभ

पंचकूला विधानसभा में 21.71 करोड़ रुपये की लागत से 38.08 किलोमीटर लंबी 34 सड़कों के रिकारपेटिंग का कार्य शुरू,  आगामी 3 महीने में होगा पूरा

पंचकूला का नागरिक होने के नाते पंचकूलावसियों की सभी समस्याओं सेउपायुक्त ने अनीमिया मुक्त हरियाणा अभियान को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

11 मार्च से 17 मार्च तक चलने वाले अभियान के तहत की जाएगी जिलावासियों के खून की जांच – उपायुक्त

दाखिले के समय बच्चे के खून की मात्रा को फार्म में जरूर भरें – श्री सुशील सारवान

For Detailed

पंचकूला, 4 मार्च – उपायुक्त श्री सुशील सारवान की अध्यक्षता में आज 11 मार्च से 17 मार्च तक अनीमिया मुक्त हरियाणा अभियान को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त ने बैठक में संबन्धित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से इस अभियान को चलाएं और अभियान के दौरान संयुक्त रूप से स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का दौरा करें। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के हेल्थ कार्ड में एचबी के एक अलग कॉलम का प्रावधान किया जाना चाहिय ताकि कमी पाए जाने पर बच्चों को जरूरी इलाज मुहैया करवाया जा सके।
श्री सुशील सारवान ने कहा कि अनीमिया मुक्त हरियाणा का उद्देश्य अनीमिया के चक्र को तोड़ना है। इसके लिए शुरूआत में छह अलग-अलग आयु वर्ग को लक्षित किया गया है। इनमें छोटे बच्चे 6 महीने से 59 महीने तक, स्कूल जाने वाले 5 वर्ष से 9 वर्ष, किशोरों में 10 वर्ष से 19 वर्ष, महिलाआं में 20 वर्ष से 24 वर्ष और गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।


उपायुक्त बताया कि 11 मार्च से 17 मार्च तक अनीमिया मुक्त हरियाणा अभियान चलाकर जिला के हर वर्ग के लोगों के खून की जांच की जाएगी। इसके बाद एचबी के आधार पर ट्रीटमेंट दिया जाएगा ।  उन्होंने कहा कि अनीमिया को देखते हुए संतुलित आहार, नियमित आयरन की खुराक, कृमि नियंत्रण और जीवन शैली पर ध्यान देने की जरूरत है।
सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार ने बताया कि एनीमिया का मतलब है कि शरीर में खून की कमी होना। हमारे शरीर में हिमोग्लोबिन एक ऐसा तत्व है जो शरीर में खून की मात्रा बताता है। मनुष्य एनीमिया का शिकार तब होता है जब शरीर के रक्त में लाल कणों या कोशिकाओं के नष्ट होने की दर, उनके निर्माण की दर से अधिक हो जाती है। आमतौर पर लोग खून की कमी को हल्के में लेते हैं, जिससे कई स्वास्थ्य समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है।
इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डाॅ. शिवानी, खण्ड शिक्षा अधिकारी रायपुर रानी सुमन चैधरी, पिंजोर सीमा रानी, बरवाला जोगिन्द्र सिंह और मोरनी अनूप सिंह, खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारी बरवाला रमेश बतरा, डब्ल्यूसीडीपीओ रायपुर रानी शशि, सीनियर मेडिकल अधिकारी डाॅ. राजेश समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

Water Supply at low pressure

For Detailed

Chandigarh, March 04:- Due to making connection of newly laid pipeline of water works III Manimajra, the schedule of water supply at Manimajra, Chandigarh will be as under:-

06.03.2024 & 07.03.2024

06.03.2024                                      Morning                                Normal Water Supply

06.03.2024                                      Evening                               Low Water Supply

07.03.2024                                      Morning                                Normal Water Supply

Inconvenience caused is highly regretted. The residents are requested to bear with the Municipal Corporation, Chandigarh. 

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

*दो दिवसीय 36वें स्प्रिंग फेस्टिवल-2024 का हुआ समापन*

*अम्बाला मंडलायुक्त ने समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप की शिरकत*

*स्प्रिंग फेस्ट हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सराहनीय पहल: मंडलायुक्त*

*पीजीआई चण्डीगढ़ ने जीता  ओवरआॅल विजेता का खिताब*

For Detailed

पंचकूला, 3 मार्च – हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित दो दिवसीय 36वें स्प्रिंग फेस्ट-2024 का आज सेक्टर-5 स्थित टाउन पार्क में समापन हुआ। इस अवसर पर अम्बाला मंडलायुक्त श्रीमती रेणु एस फुलिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और अनेक विधाओं में हिस्सा लेकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। ओवरआॅल विजेता पीजीआई चण्डीगढ़ को घोषित किया गया। श्रीमती  फुलिया ने पीजीआई चण्डीगढ़ की टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। 

    इस अवसर पर श्रीमती रेणु एस फुलिया ने टाउन पार्क का दौरा किया और पार्क में चित्रकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग का अवलोकन किया।

    उन्होंने कहा कि स्प्रिंग फेस्ट हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की एक सराहनीय पहल है। उन्होंने बताया कि उनके अब तक के 35 वर्ष के कार्यकाल में 11 वर्ष हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में कार्य करने का अवसर मिला। उन्होंने करनाल व हिसार में भी इस कार्यक्रम को शुरू करवाया। इसके परिणाम स्वरूप अब प्रदेश के कई जिलों में बसंत ऋतु के इस त्योहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। 

   श्रीमती फुलिया ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि आज बरसात होने के बावजूद हजारों की संख्या में लोगों ने स्प्रिंग फेस्ट का लुत्फ उठाया। इस कार्यक्रम पर प्रकृति भी मेहरबान रही और बारिश की बूंदों ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी स्कूलों व स्कूली बच्चों को शुभकामनाएं दी।

     इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला की प्रशासक वर्षा खांगवाल, चीफ इंजीनियर संजीव चोपड़ा, अधीक्षक अभियंता सिविल राजीव शर्मा, अधीक्षक अभियंता होर्टिकल्चर अशोक कुमार राणा, कार्यकारी अभियंता एनके पायल और रोहताश सिंह हुडा, प्रबन्धक कैकटस गार्डन डाॅ. निधि भारद्वाज, एसडीओ दिनेश कुमार और बलवन्त अरोड़ा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

*उपायुक्त  ने पोलियो बूथ पर बच्चों को दवा पीला कर किया जिला में राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस अभियान का शुभारंभ*

*जिला में 3 मार्च से 5 मार्च तक चलाया जायेगा अभियान*

*उपायुक्त ने अभिभावकों से  0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का किया आह्वान*

 *अभियान के तहत जिला में शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 62,835 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का रखा गया है लक्ष्य*

*पहले दिन 40,073 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा*

For Detailed

पंचकूला मार्च 3:  उपायुक्त श्री सुशील सारवान  ने रविवार को जिला में राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस अभियान का शुभारंभ अर्बन हैल्थ सेंटर, सेक्टर-16 पंचकूला में लगाए गए पोलियो बूथ पर बच्चों को दवा पीला कर किया । इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार भी उपस्थित थी। यह अभियान 3 से 5 मार्च तक चलाया जायेगा।  

  उपायुक्त  ने कहा की पड़ोसी देशों में पोलियो के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं , इसलिए एहतियात के तौर पर बच्चों को पोलियो की दवा बार-बार पिलाना आवश्यक है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करी की वह अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दिलवाएँ ।पोलियो के खिलाफ इस लड़ाई को स्वास्थय विभाग के साथ-साथ सभी लाइन विभागों के प्रभावी समन्वय और समर्थन से जीता गया है जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि शून्य से पांच वर्ष  ( 0 से 5 वर्ष) के सभी बच्चों को हर चरण में पोलियो की वैक्सिन की डोज़ मिले और वह इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहें । 

     इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू सासन, डॉ ललिता, संस्था प्रभारी, डॉ ईशा अर्बन नोडल अधिकारी के साथ-साथ कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। स्थानीय पार्षदों, सरपंचो, व पंचो ने भी सामुदायक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो व डिस्पेंसरियों पर चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में लगाए गए पोलियो बूथ से बच्चों को दवा पीला कर अभियान का शुभारंभ किया ।

     सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने बताया की इस अभियान के दौरान जिले  में शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 62835 (ग्रामीण-40340, शहरी-22495) बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने विभाग द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया की इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 433 (ग्रामीण-323, शहरी-110) तय बूथ, 35 (ग्रामीण-30, शहरी-5) मोबाइल टीमें और 16 (ग्रामीण-15, शहरी-1) ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है।  बस स्टैंड, रेल्वे प्लेटफार्म व हाई रिस्क एरिया जैसे ईंट भट्ठे, निर्माण क्षेत्र, घुमन्तू परिवार आदि के लिए अलग से टीमें बनाई गई है । 

    उन्होंने बताया की इस अभियान में लगभग 1500 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयंसेवकों, आंगनवाड़ी श्रमिक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) द्वारा भाग लिया जा रहा है। यह अभियान और दो दिनों के लिए, डोर टू डोर के माध्यम से जारी रखा जाएगा जो बच्चे दौर के पहले दिन के दौरान तय बूथ पर छुट गये है उन्हें घर-घर जाकर टीमों द्वारा दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को हर बार पोलियो की दो बूंद दवा अवश्य पिलायें।  

       डॉ मीनू सासन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया की रविवार को अभियान के पहले दिन जिले में 40073 बच्चों को (ग्रामीण क्षेत्र-29039, शहरी क्षेत्र-11034) पोलियो की दवा पिलाई गई है । अभियान का पहला दिन जिला स्तर के उच्च अधिकारीयों, स्वास्थ्य अधिकारीयों, सुपरवाइजर की देख रेख में किया गया व अधिकारियों द्वारा जिले में स्थित पोलियो बूथों, मलिन बस्तियों, ईंट के भट्ठों और निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया ताकि कोई भी बच्चा दवा पीने से छुट न जाए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलायें और पोलियो पर देश की जीत बनाए रखने में अपना योगदान दें । पोलियो एक संक्रामक रोग है जो पोलियो विषाणु से मुख्यत: छोटे बच्चों में होता है । यह बीमारी बच्चें के किसी भी अंग को जिंदगी भर के लिए कमजोर कर देती है । बचाव ही इस बीमारी का एक मात्र उपाय है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

*उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के  कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही  5 मार्च को सुबह 11.00 बजे की जाएगी आयोजित*

*पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की करी जाएगी सुनवाई*

For Detailed

पंचकूला, 3 मार्च  – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला, के  कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही  5 मार्च, 2024 को सुबह 11.00 बजे से शाम 4 बजे तक कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय फ्लेट नंबर- 520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। 

         उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी। 

       उन्होंने बताया की  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि  अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

*हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कल 4 मार्च को सरस मेला पंचकूला-2024 का करेंगे शुभारंभ*

*परेड ग्राउंड सेक्टर- 5 में आयोजित  किया जा रहा है सरस मेला*

*देशभर के स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगभग 200 स्टॉलों के माध्यम से की जा रही है विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री*

For Detailed

पंचकूला मार्च 3: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली कल 4 मार्च को शाम 4:00 बजे परेड ग्राउंड सेक्टर- 5 में आयोजित सरस मेला पंचकूला-2024 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। 

     इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह  ने बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा सरस मेला का आयोजन परेड ग्राउंड सेक्टर- 5 में 1 मार्च से 12 मार्च तक किया जा रहा है। 

   उन्होंने बताया कि सरस मेला का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को उनके बनाये उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने का एक बेहतरीन मंच प्रदान  करना है । सरस मेला में पूरे भारत से अलग-अलग तरह के उत्पादों के लगभग 200 स्टाल लगाए गए है जहां विभिन्न तरह के रेशमी कपडे, हथकरघा, खिलौने, फूड स्टाल तथा अनेक दस्तकारी उत्पादों की प्रर्दशनी व बिक्री की जा रही है। इसके अलावा मेले में हरियाणा,  पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश प्रदेश, उत्तराखण्ड और अन्य कई राज्यों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल भी लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। 

   उन्होंने बताया कि सरस मेला में प्रतिदिन शाम 6:00 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाता है जिसने कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से मेले में आने वाले लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। इसी कड़ी में कल पंजाबी गायक शमिंदर शम्मी अपनी प्रस्तुति देंगे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

*निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई हरियाणा सिविल सेवा (न्यायिक शाखा) की प्रारम्भिक परीक्षा- उपायुक्त*

*पंचकूला के 9 स्कूलों में  16 परीक्षा केन्द्रों पर हुई परीक्षा*

*कुल 2880 परीक्षार्थियों ने लिया भाग*

For Detailed

पंचकूला, 3 मार्च- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि पंचकूला में  हरियाणा सिविल सेवा (न्यायिक शाखा) की प्रारम्भिक परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया गया।

    श्री सारवान ने बताया की हरियाणा सिविल सेवा (न्यायिक शाखा) की प्रारम्भिक परीक्षा के आयोजन के लिए पंचकूला के 9 स्कूलों में 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान को परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। 

    उन्होंने बताया की परीक्षा का आयोजन सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक किया गया जिसने 2880 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे। परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लगाई गई थी। इसके अलावा परीक्षा पूर्ण होने तक फोटोस्टेट की दुकानें बंद रही। उन्होंने बताया कि एचपीएससी द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की गई।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

*राजकीय बहूतकनीकी  नानकपुर को राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया गया*

For Detailed

पंचकूला मार्च 3:  चंडीगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह के दौरान नवीन नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा सरकारी भवन श्रेणी में राजकीय बहूतकनीकी नानकपुर को ऊर्जा संरक्षण में सराहनीय कार्य के लिए द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। 

     यह पुरस्कार हरियाणा के ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री श्री रणजीत सिंह से संस्थान के प्रधानाचार्य श्री सुनील गुप्ता, श्री महेंद्र सिंह, श्रीमती सूक्ष्म गोयल व डॉक्टर नीरज कुमार ने प्राप्त किया। 

    इस पुरस्कार के तहत संस्थान को प्रशंसा पत्र, शील्ड व 50,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। संस्थान के ऊर्जा संरक्षण सेल के इंचार्ज डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि इस संस्थान के भवन में ऊर्जा संरक्षण बिजली उपकरणों का उपयोग किया गया है व संस्थान के ब्लॉक बी की छत पर 24 किलो वाट का सोलर पावर प्लांट भी लगा हुआ है जिससे बिजली की खपत काफी  कम होती है और हर महीने कम से कम 25000 रुपये की बचत बिल के रूप में हो रही है। संस्थान में कोई भी खरीदारी ऊर्जा संरक्षण को ध्यान में रखकर की जाती है। 

   संस्थान के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री महेंद्र सिंह ,श्रीमती सूक्ष्म गोयल व श्री राजेंद्र सिंह प्रोजेक्ट अधिकारी  अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय पंचकूला ने भी इस उपलब्धि पर संस्थान के सभी विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी ।प्रधानाचार्य ने आगे बताया कि संस्थान के भवन का डिजाइन इस प्रकार से किया गया है कि प्राकृतिक रोशनी अधिक से अधिक प्रयोग में लाई जा सके । संस्थान के भवन के चारों तरफ काफी मात्रा में पेड़ पौधे व संस्थान में रेनवाटर हार्वेस्टिंग भी लगा हुआ है ताकि बरसाती पानी भूजल स्तर को बनाए रखने में सहायक हो सके।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

36वें दो दिवसीय स्प्रिंग फेस्टिवल का श्रीमती वर्षा खांगवाल ने दीप प्रजव्वलित कर किया शुभारंभ 

क्लाकारों और बच्चांे की बेहतरीन प्रस्तुति बनी मेले का आर्कषण

पिछले 35 वर्षों से एचएसवीपी स्प्रिंग फेस्टिवल का कर रहा है आयोजन- प्रशासक

For Detailed

पंचकूला, 2 मार्च- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक श्रीमती वर्षा खांगवाल ने आज सैक्टर- 5 के यवनिका गार्डन में एचएसवीपी द्वारा आयोजित 36वें दो दिवसीय स्प्रिंग फेस्टिवल का धूमधाम से दीप प्रजव्वलित कर शुभारंभ किया। 

 श्रीमती खांगवाल ने बताया कि आज टाउन पार्क सेक्टर 5 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्प्रिंग फेस्टिवल-2024 के शुभारंभ से जिलावासियों और बच्चांे को अपनी प्रतिभा दिखानंे का एक उचित प्लेटफार्म उपलब्ध होगा। इसके उपरांत श्रीमती खांगवाल ने मेले में लगाए गए स्टॉलों का दौरा किया और विभिन्न किस्मों के फूलों के बारे में गहनता से जानकारी हासिल की और उनकी सराहना की। 

 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक ने बताया कि स्प्रिंग फेस्टिवल 35 वर्षों से एचएसवीपी आयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस मेले में ट्राईसिटी की अकेडमी और विभिन्न संस्थाओं ने भी अपनी रूचि दिखाई और प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन किया। उन्होने बताया कि स्प्रिंग उत्सव में पलवल बनचारी की टीम ने ढोल और नगाडों के माध्यम से दर्शकों का मनांेरंजन किया। शहीद बाबा दीप एकेडमी की गतका टीम ने गतका के बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों की तालियां बटौरी। गोहाना के अशोक जादूगर ने अपने जादू से दर्शकों को हैरान कर दिया। इसके अलावा बाजीगर पार्टी ने अपने हैरतअंगेज करतबों से लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। मेले में जिला के स्कूली बच्चों द्वारा फैंेसी ड्रैस, रंगोली, वेस्ट चीज मैनेजमेंट, फलावर अरंेजमेंट, मेहंदी, टैटू, पाॅट पेंटिंग, और विभिन्न प्रकार की क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फैंेसी ड्रैस में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने धावक मिल्खा सिंह ने बैडमिंटन खिलाडी पीवी संधू, कुश्ती खिलाडी गीता फौगाट, चाचा चैधरी, बिक्रम बेताल, रानी लक्ष्मीबाई, बार्बी डाॅल, टैनिस प्लेयर, तीरअंदाजी, श्रवण कुमार, सीता , हैपी प्रिसंेस जैसे बडे खिलाडियों व अन्य महान हस्तियों पर फैंसी डैªस के माध्यम से डीसी माडल स्कूल, सीएलडीएवी, हंसराज, शौपिंस, लिटिल फलावर तथा अन्य स्कूलों के बच्चों ने अपना बेहतरीन प्रर्दशन किया। राज्य सरकार द्वारा सम्मानित शिव बातिस ने अपनी बेहतरीन हस्त निर्मित पेंटिंग का प्रर्दशन आकर्षण का केंद्र बना। मेले में कलाकारों द्वारा कच्ची घोडी डंास की प्रस्तुति ने दर्शकों की तालियां बटौरी। श्रीमती खांगवाल ने मेले में दिखाई गई कलाकृति व कलाकारों की सराहना कर उनका मनोबल बढाया। 

 श्रीमती खांगवाल ने बताया कि कल रविवार को स्प्रिंग फेस्टिवल के पुरूस्कार वितरण समारोह व समापन समारोह में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करंेगे। 

 स्प्रिंग फेस्टिवल में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत व लग्न से उत्सव के आयोजन की हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक श्रीमती वर्षा खांगवाल ने सराहना की। 

 इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी मानव मलिक, हार्टिकल्चर एससी अशोक राणा, सिविल एससी राजीव शर्मा, सीएसजीजीए अनुकुल त्रिपाठी, कैक्टस गार्डन की मैनेजर डाॅ. निधि भारद्ववाज, कार्यकारी अभियंता एनके पायल, , एसडीओ सुखदीप सिंह, स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी के अधिकारी डीपी सोनी, डीपी सिंघल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

*भारतीय सेना की अग्निवीर योजना के तहत लिपिक/ स्टोर कीपर तकनीकी भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित*

*सफल उमीदवार 9 मार्च को सुबह 10:00 बजे भर्ती कार्यालय, मुख्यालय, अंबाला कैंट में करे रिपोर्ट*

For Detailed

पंचकूला, 2 मार्च : भारतीय सेना की अग्निवीर योजना के तहत जिन परिक्षार्थियों ने लिपिक/ स्टोर कीपर तकनीकी परीक्षा दी थी उनका परिणाम भर्ती कार्यालय ,अंबाला कैंट द्वारा प्रकाशित कर दिया गया है।

      इस संबंध में जानकारी देते हुए निदेशक रिक्रूटिंग अंबाला कर्नल बी.एस बिष्ट ने बताया कि भर्ती परीक्षा का परिणाम जॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर प्रकाशित कर दिया गया है।  

       उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवार का रोल नंबर उपरोक्त परिणाम में प्रकाशित हुआ है वह आगे के दस्तावेज के लिये 9 मार्च को सुबह 10:00 बजे भर्ती कार्यालय, मुख्यालय, अंबाला कैंट में रिपोर्ट करें। सभी चयनित उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ दसवीं और बारहवीं की मूल प्रति और दो फोटोकॉपी अवश्य लाएं।

https://propertyliquid.com