Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

खनन के अवैध कारोबार में शामिल हैं भाजपा के सफेदपोश, प्रचार अभियान के अंतिम चरण में सैलजा ने भाजपा पर किया तीखी प्रहार

जगाधरी-

जगाधरी- प्रचार अभियान के अंतिम चरण में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने पूरी ताकत झोंक दी। खासकर प्रियंका गांधी की रिकार्ड तोड़ रैली के बाद कार्यकर्ता भी जोश से पूरे लबरेज दिख रहे हैं। प्रचार के दौरान बुधवार को सैलजा ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सांसद संजीदगी से क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाते तो उन्हें जनता ऐसे धक्के न देती। 

कहा नोटबंदी व जीएसटी की वजह से बर्तन व प्लाइवुड कारोबार खत्म होने के कगार, गन्ने व पोपुलर के दाम न बढ़ने से किसान भी परेशान 

खत्म हो रहा है बर्तन कारोबार 

सैलजा ने कहा कि पूरे देश में जगाधरी बर्तन बाजार के लिए मशहूर था। मगर पहले नोटबंदी फिर जीएसटी ने इस कारोबार की कमर तोड़कर रख दी। 50 फीसदी कारोबार ठप हो चुका है। कारोबारी रियायतें न मिलने की वजह से ज्यादातर बड़ी औद्योगिक इकाइयां दूसरे प्रदेशों शिफ्ट हो चुकी हैं। जबकि छोटी ईकाइयों पर ताला लग चुका है। सैलजा ने कहा कि यही स्थिति प्लाइवुड इंडस्ट्री की भी है। नोटबंदी व जीएसटी ने इस कारोबार पर भी बुरा असर डाला है। कारोबारी अपने धंधे छोड़कर बेरोजगार हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से वायदा किया कि सांसद बनी तो उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। 

खनन होगा लीगत, पोपुलर-गन्ने के बढ़ेंगे दाम

सैलजा ने जगाधरी में सरगर्म खनन माफिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के कई सफेदफोश इस कारोबार से मालामाल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर रोज सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। मगर कांग्रेस के सत्ता में आने पर इस कारोबार को लीगल किया जाएगा। कोई भी अवैध तरीके से खनन नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि यह पूरा इलाका पोपुलर व गन्ने की फसल के भी प्रसिद्ध है। मगर न तो सरकार ने पिछले पांच साल में गन्ने के दाम बढ़ाए न ही पोपुलर के। इसी वजह से दोनों फसलें उगाने वाला किसान कर्जदार हो रहा है। सैलजा ने कहा कि कांग्रेस राज में दोनों फसलों के किसानों को उचित दाम मिल रहे थे। प्रचार के दौरान सैलजा ने न्याय योजना का  भी जोरदार प्रचार किया। साथ ही एक साल के भीतर कांग्रेस सरकार द्वारा 22 लाख खाली पड़े पदों को भरने की भी बात कही। 

आनंद पैलेस से शुरु हुआ प्रचार

बुधवार को सैलजा का प्रचार आनंद पैलेस से शुरु हुआ था। इसके बाद वाल्मीकि बस्ती, फिर जगाधरी बार एसोसिएशन में भी सैलजा ने वकीलों से समर्थन की अपील की। इसके बाद वे हमीदा के लाइब्रेरी चौक, बाड़ी माजरा, तीर्थनगर, विजय कॉलोनी, ससौली माजरी, विष्णु नगर व चांदपुर में भी प्रचार के लिए पहुंची। हर जगह कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

Invitation

Chandigarh May 8, 2019

Department of Indian Theatre, Panjab University, Chandigarh is organizing 
Punjabi play on Heer Ranjha written by Ekam Manuke from  May 9-12, 2019 as per schedule 
below:-
Venue:          Balwant Gargi, Open Air Theatre, PU
Time:           7.30 pm

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

मिठाई दुकानदार व गैस एजेंसियां भी आई मतदान को बढावा देने बारे आगे

सिरसा, 8 मई।

मिठाई के डिब्बों व गैस सिलेंडरों पर मतदान तिथि के स्टीकर लगाकर लोगों को मतदान के लिए किया जा रहा है प्रेरित

मतदान की महता को हर कोई समझने लगा है। इसीलिए मतदान जागरूकता के अभियान में हर कोई आगे आ रहा है। इसी कड़ी में मिठाई दुकानदारों  ने मिठाई के डिब्बों पर मतदान के लिए प्रेरित करने वाले स्टीकर लगाकर लोगों को प्रेरित करने का काम किया है। इसके अलावा गैस एजेसियां भी गैस सिलेंडर पर मतदान तिथि के स्टीकर लगाकर उपभोक्ता को वितरण कर रहे हैं। 

स्वीप मास्टर टे्रनर नरेश ग्रोवर ने शहर सिरसा की मिठाई की दूकानों व गैस एजेंसियों तथा लिबर्टी शोरुम आदि पर मतदाता जागरुकता बैनर लगाकर एवं मिठाई के डिब्बों, जूतों के डिब्बों व गैस सिलेंडर पर स्टीकर लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। ये स्टीकर 12 मई के दिन को वोट डालने का संदेश पहुंचाएंगे। 

उन्होंने बताया कि हर कोई मतदान जागरूकता अभियान से जुडऩे के लिए संकल्पित हो रहा है। हर कोई अपने कार्य व व्यवसाय के माध्यम से लोगों को 12 मई को मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है। इसी कड़ी में चावला मिष्ठान भण्डार, लक्ष्मी मिष्ठान भण्डार, एचपी गैस एजेंसी, भूपेंद्रा गैस एजेंसी, ईण्डेन गैस एजेंसी व लिबर्टी शोरूम आदि पर पहुंच कर मिठाई के डिब्बलों, सिलेंडरों, जूतों के डिब्बों पर मतदाता जागरुकता के स्टीकर लगाए। प्रतिष्ठïानों के मालिकों ने जागरुकता अभियान में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। 

श्री ग्रोवर ने सभी दूकानों व गैस एजेंसियों पर ‘सारे काम छोड़ दो-12 मई को वोट दोÓ, ‘सिरसा का अभिमान – शतप्रतिशत मतदानÓ नारे लगाते हुए स्वंय स्टीकर व बैनर चिपकाए और आए हुए ग्राहकों को मतदान का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि 12 मई को प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान का संदेश रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे 12 मई को  स्वयं भी मतदान करें और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दिए उम्मीदवार के वाहन जब्त करने के निर्देश

सिरसा, 8 मई। 


बसपा उम्मीदवार ने नहीं दिया नोटिस का जवाब, डीईएमसी ने की प्रचार वाहन की अनुमति रद्द

लोकसभा क्षेत्र सिरसा से बहुजन समाज पार्टी(बसपा) उम्मीदवार को चुनाव खर्च विवरण के निरीक्षण बारे भेजे नोटिस का जवाब ना देने पर उन द्वारा प्रयोग किए जा रहे चुनाव प्रचार वाहनों की अनुमति रद्द की गई है। यह निर्णय आज उपायुक्त कार्यालय में आयोजित चुनाव खर्च निगरानी कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत, चुनाव पर्यवेक्षक खर्च एन.वरूण, सिटीएम जयबीर यादव, चुनाव खर्च नोडल एवं डीईटीसी सत्यबाला उपस्थित थी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग की हिदायतोनुसार चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को अपने चुनाव खर्च का विवरण दर्ज करना होता है तथा चुनाव खर्च पर्यवेक्षक के समक्ष उपस्थित होकर इसका समय-समय पर निरीक्षण करवाना होता है। लेकिन लोकसभा क्षेत्र सिरसा से बसपा उम्मीदवार जनक राज अटवाल ने चुनाव खर्च रजिस्टर निरीक्षण के लिए निर्धारित तिथियों में निरीक्षण नहीं करवाया। इस संबंध में उम्मीदवार को एक से अधिक बार नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। लेकिन प्रत्याशी ने जवाब नहीं दिया। इस पर आज जिला खर्च निगरानी कमेटी(डीईएमसी) में निर्णय लेते हुए प्रत्याशी के चुनाव प्रचार वाहनों व लाऊड स्पीकर की अनुमति को रद्द किया गया है तथा सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित प्रत्याशी के चुनाव प्रचार वाहनों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त किया जाए। उन्होंने बताया कि बसपा प्रत्याशी को भी इस संबंध में अपने खर्च रजिस्टर विवरण का तत्काल प्रभाव से निरीक्षण करवाने को कहा गया है।  

उपायुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रत्याशियों को नामांकन के दौरान एक चुनाव खर्च रजिस्टर दिया गया था, जिसमें प्रत्याशी द्वारा अपने चुनाव खर्च का विवरण दर्ज करना होता है। इस रजिस्टर के निरीक्षण के लिए तिथियां निर्धारित की गई थी, जिनमें प्रत्याशी द्वारा चुनाव पर्यवेक्षक खर्च के समक्ष रजिस्टर की जांच करवानी थी। लेकिन बसपा उम्मीदवार ने इनमें किसी भी तिथियों में अपने रजिस्टर का निरीक्षण नहीं करवाया। इस पर प्रत्याशी को तीन बार नोटिस जारी कर जवाब देने बारे कहा गया। लेकिन उम्मीदवार के जवाब ना देने पर कमेटी द्वारा माना गया कि प्रत्याशी ने चुनाव आयोग की हिदायतों की अनुपालना नहीं की है और ना ही अपने चुनाव खर्च रजिस्टर को मैनटेन किया है। इस पर आज चुनाव पर्यवेक्षक खर्च की उपस्थिति में आयोजित जिला खर्च निगरानी कमेटी की बैठक में बसपा उम्मीदवार के चुनाव प्रचार बारे ली गई अनुमतियों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा बैठक में राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार में किए जा रहे खर्च, वाहनों के इस्तेमाल आदि पर भी चर्चा की गई।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के तहत 9 मई को प्रातः 9.30 बजे सार्थक स्कूल सेक्टर-12 के विद्यार्थी मानव श्रृंखला बनाकर शहरवासियों को मतदान करने के लिये प्रेरित करेंगे।

पंचकूला, 8 मई-

मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के तहत 9 मई को प्रातः 9.30 बजे सार्थक स्कूल सेक्टर-12 के विद्यार्थी मानव श्रृंखला बनाकर शहरवासियों को मतदान करने के लिये प्रेरित करेंगे। 

यह जानकारी देते हुए एसडीएम पंकज सेतिया ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह करेंगे। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत कम होने के कारण मतदाता जागरूकता के सभी कार्यक्रम शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे है। 

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

उपायुक्त एवं जिला रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी न केवल समाज सेवा की गतिविधियों के लिये समर्पित

पंचकूला, 8 मई-

उपायुक्त एवं जिला रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी न केवल समाज सेवा की गतिविधियों के लिये समर्पित है बल्कि समाज के अन्य लोगों के लिये सेवाभाव का प्रेरणा स्त्रोत भी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक साधन संपन्न व्यक्ति को समाज सेवा में अपना सहयोग देना चाहिए। 

उपायुक्त आज रेडक्राॅस सोसायटी सेक्टर-15 पंचकूला में विश्व रेडक्राॅस दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर रेडक्राॅस के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समाजसेवा के साथ साथ मतदाता जागरूकता गतिविधियों में भी सहयोग करें और रेडक्राॅस द्वारा संचालित आरोग्यम मोटरबाईक का इस्तेमाल इन जागरूकता कार्यक्रमों के लिये किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन मतदान केंद्रों तक परिवहन सुविधा के लिये भी यह वाहन काफी कारगर सिद्ध हो सकता है।

इससे पूर्व उन्होंने सर जीन हैनरी डोनाॅट के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट की और रेडक्राॅस द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को वस्त्र और फल भेंट किये। उन्होंने रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा चलाई जा रही समाज सेवा, चिकित्सा सुविधाओं व अन्य गतिविधियों की जानकारी भी हासिल की। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस की स्थापना वर्ष 1920 में हुई थी और 2020 में यह संस्था अपना शताब्दी वर्ष पूरा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी विश्व स्तर पर समाज सेवा, जरूरतमंद लोगों की सहायता सहित अन्य गतिविधियों में एक अग्रणी संस्था के रूप में पहचानी जाती है। 

जिला रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव अनिल जोशी ने उपायुक्त को पंचकूला में रेडक्राॅस के माध्यम से चलाई जा रही गतिविधियोें की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा वृद्धाश्रम चलाया जा रहा है, जिसमें 28 वरिष्ठ नागरिक आश्रय ले रहे है। इसके अलावा सोसायटी द्वारा मोरनी क्षेत्र में आरोग्यम मोटरबाईक एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की जा रही है और दुर्गंम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कलाम एक्सप्रेस वैन परियोजना चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से जिला के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को उनके घरद्वार पर भौतिक चिकित्सा व शिक्षा की सुविधाये प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर 10 लोगों ने रेडक्राॅस की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। 

इस अवसर पर रेडक्राॅस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी, रेडक्राॅस के आजीवन सदस्य राकेश संगर, संदीप बाता, नीलम कोशिक, प्रभाशारदा, श्रीपाल गर्ग, रेणुका ध्याणी सहित रेडक्राॅस सोसायटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।  

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

उपायुक्त भवन विद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व मतदान करने की शपथ दिलवाते हुए।

पंचकूला, 8 मई-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि 12 मई को सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र की सफलता तथा देशहित में सरकार के चयन के लिये प्रत्येक मतदाता को लाईन में खड़े होकर मतदान करने चाहिए। 

डाॅ0 बलकार सिंह आज भवन विद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने की। उन्होंने कहा कि यह अवसर पांच साल में एक बार मिलता हैं और इस दिन छुट्टी मनाने की बजाय अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिये हरसंभव प्रयास किये गये है और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मोबाईल फोन पर एप के माध्यम से मतदान केंद्रों पर लगी लाईनों की जानकारी देने के लिये व्यवस्था की गई है। 

उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में प्रत्येक वोट का महत्व हैं और एक वोट के कारण कई बार योग्य प्रत्याशी को चुनने का अवसर छूट जाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत शहरों की तुलना में बेहतर रहता है और शहर के मतदाताओं के लिये मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने माता-पिता, रिश्तेदारों व जान पहचान के लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करें और प्रत्येक विद्यार्थी कम से कम पांच मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग का संदेश दें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता रैली, मतदान विषय पर आयोजित प्रतियोगिताओं व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने के लिये प्रेरित किया जा रहा है और इन प्रयासों में आम व्यक्ति का सहयोग बहुत जरूरी है। 

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, उप मुख्य चुनाव अधिकारी डाॅ0 इंद्रजीत सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सीईओ आशुतोष राजन, प्रिंसीपल गुलशन कौर सहित विद्यालय प्रबंधन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

चुनाव प्रचार में लगे वाहन चालक साथ रखें मूल अनुमति प्रमाण पत्र : उपायुक्त

सिरसा, 8 मई।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लगे वाहन चालक अपने साथ मूल अनुमति प्रमाण पत्र व पहचान पत्र रखें। यदि कोई चालक बिना मूल प्रमाण पत्र व पहचान पत्र के पाया जाता है, तो संबंधित राजनीतिक पार्टी व प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव प्रचार के लिए अनुमति प्रदान की जा रही है। चुनाव प्रचार में लगे वाहन चालक (ई-रिक्शा, साईकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा सहित)के पास वाहन अनुमति के मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ मान्यता प्राप्त आई कार्ड भी होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि देखने में आया है कि चुनाव प्रचार में लगे कई वाहन चालक मूल अनुमति प्रमाण पत्र की बजाए इसकी फोटो प्रति के साथ चुनाव प्रचार में लगे हैं।

उपायुक्त ने ऐसे वाहन चालकों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे अपने साथ-साथ अनुमति व आई कार्ड की मूल प्रति साथ में रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी वाहन चालक चुनाव आयोग के निर्देशों की उल्लंघना करता पाया जाता है, तो संबंधित राजनीतिक दल या प्रत्याशी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

मंडियों में हुई 11 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक

सिरसा, 8 मई। 

ऐलनाबाद मंडी में सबसे अधिक हुई गेहूं की आवक तो सिरसा मंडी द्वितीय

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेहूं की जारी है। मंडियों में अब तक 11 लाख 33 हजार 646 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2 लाख 10 हजार 98 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 6 लाख 43 हजार 911 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा एक लाख 16 हजार 716 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा एक लाख 62 हजार 921 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद मंडी में एक लाख 30 हजार 946, सिरसा मंडी में एक लाख 22 हजार 78 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 93 हजार 526, कालांवाली मंडी में 82 हजार 676, चौटाला मंडी में 63 हजार 900, रानियां मंडी में 47 हजार 886, बणी मंडी में 40 हजार 125, जीवन नगर मंडी में 29 हजार 750, डिंग मंडी में 25 हजार 672, गंगा मंडी में 25 हजार 557, नाथूसरी चौपटा मंडी में 25 हजार, खारियां मंडी में 24 हजार 60, अबूबशहर मंडी में 22 हजार 501, मल्लेकां मंडी में 21 हजार 614 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है।

उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं के उठान का कार्य शीघ्र व निरंतर अपनी देखरेख में सुचारु रूप से करवाएं। जिला में फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है और किसी भी किसान को कोई दिक्कत न आए इसके लिए सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे गेहूं को पूरी तरह सुखा कर मंडियों में लाएं। 

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

उपायुक्त ने सर्विस वोटर पोस्टल बैलेट पेपर की प्राप्ति बारे जिला खजाना अधिकारी व पोस्ट मास्टर को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सिरसा, 8 मई। 

मतदान के लिए पहुंचे 346 सर्विस वोटर पोस्टल बैलेट

लोकसभा क्षेत्र सिरसा के मतदान के लिए 346 सर्विस वोटर पोस्टल बैलेट पेपर प्राप्त हो चुके हैं। सर्विस वोटर पोस्टल बैलेट पेपर की प्राप्ति के संबंध में आज उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने अपने कार्यालय में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सिटीएम जयबीर यादव, चुनाव तहसीलदार रामनिवास जांगड़ा,जिला खजाना अधिकारी नरेंन्द्र ढुल्ल, पोस्ट मास्टर कमल सिंह उपस्थित थे।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में कुल 3400 सर्विस वोटर हैं। इन सभी मतदाताओं को चुनाव आयोग के सुरक्षित वैब पोर्टल से इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स (ईटीपीबीएस) द्वारा मत पत्र जारी किए गए थे। इनमें से 346 मत पत्र डाक के माध्यम से प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने पोस्टर मास्टर व जिला खजाना अधिकारी को आदेश दिए कि सर्विस वोटर के डाक मत पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि हर मत का प्रयोग होना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है। इसलिए इन मत पत्रों की प्राप्ति के संबंध में आवश्यक सावधानी बरतते हुए आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि सर्विस वोटर डाक मत पत्र 23 मई को प्रात: 7 बजे तक ही प्राप्त डाक मत पत्रों को ही मतदान के लिए वैद्य माना जाएगा। उन्होंने पोस्टर मास्टर को निर्देश दिए कि वह 23 मई को आने वाली डाक को एक घंटा पहले भिजवाने बारे पत्राचार करें, ताकि समय पर सर्विस वोटर डाक मत पत्र प्राप्त करके इन्हेें मतदान में शामिल किया जा सके।