MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

गुरूग्राम अस्पताल का नाम श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर किया गया – मुख्यमंत्री

सिरसा में 77 एकड़ भूमि गुरूद्वारे के नाम करने का निर्णय

प्रदेश की आर्थिक खुशहाली और समृद्धि की कामना की

For Detailed

पंचकूला, 15 नवम्बर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने 14 नवंबर को विधानसभा सत्र में गुरूग्राम में लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 700 बेड के सरकारी अस्पताल का नामकरण श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर करने का फैसला किया है।  इसके अलावा आज प्रकाश पर्व पर किसानों को 300 करोड रुपए की बोनस की दूसरी किस्त जारी की है।

मुख्यमंत्री आज पंचकूला के गुरुद्वारा नाडा साहिब में गुरु नानक प्रकाश उत्सव पर मत्था टेकने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सदैव किसान व समाज हित में कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिरसा में चिल्ला साहिब गुरुद्वारा की 77 एकड़ भूमि भी गुरूघर के नाम करने का निर्णय लिया है। इस भूमि की लगातार मांग चली आ रही थी। श्री गुरु नानक देव जी इस भूमि पर आए और 40 दिन तक लगातार तपस्या की। इसलिए सरकार ने यह भूमि गुरूद्वारे को उपहार स्वरूप सौंप दी। यह हम सब के लिए बड़े गौरव की बात है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एचएसवीपी के 7000 प्लाट धारकों की इनहांसमेंट समस्याओं का निवारण करने के लिए आज पोर्टल लांच किया गया है। यह पोर्टल लगातार 6 माह तक खुला रहेगा और इनकी समस्याओं का निवारण करेगा। इसके अलावा किसानों को उनकी भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने की जानकारी देने के लिए मृदा कार्ड बनाए जाएगें। हर तीन साल के बाद किसानों की भूमि के मृदा कार्ड बनाए जाते हैं। अब 40 लाख किसानों के मृदा कार्ड बनाकर जारी किए जाएंगे जो किसानों को भूमि की उत्तम स्वास्थ्य की जानकारी देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वे गुरुद्वारा नाडा साहिब  में प्रदेश के नागरिकों की खुशहाली और समृद्धि की कामना करने के लिए आए है। 

चण्डीगढ में विधानसभा भवन बनाने के लिए मिलने वाली भूमि को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के हित में निर्णय ले तो सही होगा। इसके साथ ही किसानों की फसल खरीदने का कार्य भी करे। पंजाब सरकार अपनी कमियां छुपाने और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार लोगों के हित में निर्णय लेती तो हरियाणा में लोग उन्हें हराने का कार्य नहीं करते। इसी प्रकार पंजाब के लोग आप सरकार के लिए भी ऐसा ही कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरू नानक देव जी  ने सदियों पहले मानवता को ‘किरत करो, नाम जपो और वंड छको’ का पाठ पढ़ाया। बाबा नानक की वाणी और शिक्षा को प्रदेश सरकार ने सर्वोपरि माना है। आध्यात्मिक बोध, सांसारिक समृद्धि और सामाजिक समरसता के लिए श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को सदा याद किया जाता रहेगा।

इस मौके सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हरियाणा के चेयरमैन बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार बधाई की पात्र है जिन्होने किसान हित में अनेक निर्णय लिए है। इसके अलावा श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर हॉस्पिटल का नाम और सिरसा गुरुद्वारे की भूमि सौंपने का नेक कार्य किया है।
इस अवसर पर विधायक रणधीर पनिहार, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, ओमप्रकाश देवीनगर, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, एस डी एम गौरव चौहान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।  

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

राष्ट्रीय प्रैस दिवस पर 16 नवम्बर को विचार संगोष्ठि

Detailed

पंचकूला 15 नवम्बर – राष्ट्रीय प्रैस दिवस पर 16 नवम्बर को प्रातः 10 बजे लधु सचिवालय के कान्फ्रेंस हाॅल में विचार संगोष्ठि का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी में प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति श्याम लाल बंसल मुख्य अतिथि होंगे तथा संगोष्ठी की अध्यक्षता नगराधीश विश्वनाथ करेंगे।

इस वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस का थीम चेंजिंग नेचर आफ प्रैस होगा। वर्तमान समय के अनुकूल और स्टीक विषय पर आयोजित संगोष्ठि में जिला के वरिष्ठ पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक व प्रशासनिक अधिकारी अपने विचार रखेंगे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

न्यायाधीश सूर्यकांत सर्वोच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष

समाज के सभी वर्गों को न्याय सुलभ सुनिश्चित होगा

For Detailed

पंचकूला, 15 नवंबर – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय कुमार घनघस ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश सूर्यकांत को सर्वोच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति (एससीएलएससी) के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत करने की घोषणा की है। भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना द्वारा किया गया यह मनोनयन तत्काल प्रभाव से लागू है। आधिकारिक अधिसूचना एनएएलएसए द्वारा 12 नवंबर 2024 को आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित की गई।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति बी.आर. गवई का स्थान लेंगे, जिन्हें हाल ही में एनएएलएसए का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सर्वोच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति हाशिए पर पड़े और वंचित समूहों के लिए न्याय तक पहुंच को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, जिन्हें सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने में वित्तीय या सामाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

यह नामांकन सभी नागरिकों को कानूनी सहायता और समर्थन प्रदान करने के संवैधानिक अधिदेश को कायम रखने के लिए न्यायपालिका की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा तथा समाज के सभी वर्गों को न्याय सुलभ करवाना सुनिश्चित करेगा।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

*राष्ट्रीय प्रैस दिवस पर 16 नवम्बर को विचार संगोष्ठि*

For Detailed

पंचकूला 14 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय प्रैस दिवस के अवसर पर 16 नवम्बर को प्रातः 10 बजे लधु सचिवालय के कान्फ्रेंस हाॅल में विचार संगोष्ठि का आयोजन किया जाएगा। 

नगराधीश विश्वनाथ ने बताया कि राष्ट्रीय प्रैस दिवस पर चेंजिंग नेचर आफ प्रैस विषय पर आयोजित संगोष्ठि में जिला के वरिष्ठ पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक व प्रशासनिक अधिकारी अपने विचार रखेंगे।  

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 व 11 में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2025 को 

19 नवंबर तक कर सकते हैं दाखिले के लिए आनलाईन आवेदन-उपायुक्त 

For Detailed

पंचकूला, 14 नवंबर पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली जिला पंचकूला वर्ष 2025-26 में कक्षा 9 व 11 में प्रवेश के लिए रिक्त पदो को भरने हेतु समानांतर प्रवेश परीक्षा का आयोजन नवोदय विद्याालय समिति मुख्यालय नोएडा द्वारा दिनंाक 8 फरवरी 2025 को किया जाएगा। 

उपायुक्त एवं नवोदय विद्यालय की चैयरमेन मोनिका गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश परीक्षा के आनलाईन माध्यम से आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 19 नवंबर है।

उन्होने बताया कि उक्त परीक्षा में पंचकुला जिले के विधार्थी जो कक्षा 8 व 10 में पढ रहे हंै वे प्रवेश हेतु आवेदन आनलाईन माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय में कर सकते हैं। उन्होने बताया कि जिले के विद्यार्थियों के लिए पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में दाखिले के लिए सुनहरी अवसर प्राप्त होगा।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

कालका टाउन वार्ड 5 मे अमृत 02के तहत किया जल चौपाल का आयोजन*

For Detailed

कालका/ पंचकूला 14 नवंबर – जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से कालका टाउन वार्ड 5 में अमृत 02 के तहत जल चौपाल का आयोजन किया गया । जल चौपाल में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की जिला सलाहकार मैडम आरजू चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। 

इस चौपाल के आयोजन का उद्देश्य शहरी एवं कस्बा के लोगों के साथ जल संरक्षण विषय पर जागरूक करना रहा। लोगों को भविष्य के लिए जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने के साथ साथ लोगों की पानी से संबंधित समस्याओं की भी सुनवाई की। 

इस जल चौपाल में लोगों ने पानी संबंधित अपनी शिकायतें बारे भी अवगत करवाया जिनके समाधान के लिए विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया। 

खंड समन्वयक सतीश कुमार पिंजोर एवं नरेन्द्र मोदगिल बरवाला ने लोगो को जल संरक्षण के साथ साथ पानी की गुणवत्ता व पानी की शुद्धता के बारे में भी विस्तार से चर्चा की व पानी के उचित रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी । ताकि वर्षा ऋतु के मौसम में होने वाली जल जनित बीमारियों से बचा जा सके। जिसके तहत डायरिया व डेंगू संबंधित बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया गया। इस प्रोग्राम के माध्यम से हर वार्ड में लोगो को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा।  

इस अवसर पर कनिष्क अभियंता संतोष कुमार ,वार्ड के पार्षद नरेंदर कुमार, पार्षद महेश शर्मा, समाजसेवी कमला श्रीवास्तव,किशोरी, सुमित्रा ,सीना वार्ड के अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाये विशेष रूप से उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य – मोनिका गुप्ता

बच्चों का प्यार और दुलार के साथ उचित पालन पोषण हो – उपायुक्त

उपायुक्त ने पुरस्कार वितरण समारोह-2024 में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के 456 विजेता और मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं के 29 विजेता को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 14 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि किसी भी मनुष्य के जीवन में विद्यार्थी काल बहुत ही महत्वपूर्ण समय होता है। इस समय में जीवन की दिशा तय होती है और इसका एकमात्र माध्यम शिक्षा है। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा ग्रहण करके अच्छा इंसान बन सकता है, अच्छी नौकरी पा सकता है और अच्छा बिजनेसमैन बन सकता है। इन उपलब्धियों को पाकर माता-पिता और गुरूओं को नाम रोशन हो सकता है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज सेक्टर-1 स्थित जैनेन्द्रा गुरूकुल के आत्म ऑडिटोरियम में जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह-2024 में स्कूली विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रही थी। उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के 456 विजेता विद्यार्थियों और मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं के 29 विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि 14 नवम्बर का दिन बच्चों को समर्पित होता है। बच्चे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है। देश की भावी कर्णधार पीढ़ी के स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों का कर्तव्य है कि बच्चों का प्यार और दुलार के साथ पालन पोषण हो। हमें यह भी सुनिश्चित करना है कि बच्चों का किसी भी प्रकार की शोषण ना हो।

उपायुक्त ने बताया कि बाल दिवस 2024 के उपलक्ष्य में चार ग्रुपों प्रथम ग्रुप कक्षा पांचवी तक, द्वितीय ग्रुप कक्षा छठी से आठवीं तक, तृतीय ग्रुप कक्षा नौवीं से दसवीं तक तथा चौथा ग्रुप कक्षा ग्यारहवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 46 विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। इनमें रंगोली, ग्रुप डांस, सोलो डांस, क्ले मॉडलिंग, पोस्टर मेकिंग, कार्ड मेकिंग, गायन, समूह गायन, वन एक्ट प्ले/थियेटर प्ले शामिल रहा।

उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का आयोजन 14 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 तक किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कुल 31 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 840 बच्चों ने भाग लिया। इस 46 प्रतियोगिताओं में से कुल 27 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के कुल 456 बच्चे विजयी रहे। जिनको आज उपायुक्त महोदय ने मोमेंटोज और प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया जा रहा है।

इन विजेतओं को किया सम्मानित

विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए सबसे ज्यादा स्वामी विवेकानन्द मिलिनियम स्कूल एचएमटी के सबसे ज्यादा 63 विद्याथियों विजेताओं में शामिल हुए। सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 पंचकूला के 54 विद्यार्थी, दून पब्लिक स्कूल पंचकूला के 50 विद्यार्थी, ब्लू बर्ड हाई स्कूल सेक्टर-16 पंचकूला के 45 विद्यार्थी, अमरावती विद्यालय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पिंजौर के 43 विद्यार्थी, डीएवी सीनियर सेकेण्डरी सुरजपुर के 43 विद्यार्थी विजेता रहे।

सकाई वर्ल्ड स्कूल सेक्टर-21 पंचकूला के 30 विद्यार्थी, श्री जैनेन्द्रा गुरूकुल सीनियर सेकेण्डरी सेक्टर-1 पंचकूला के 25 विद्यार्थी, पीएमश्री जीजी सीनियर सेकेण्डरी सेक्टर-15 पंचकूला के 18 विद्यार्थी, सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-2 पंचकूला के 15 विद्यार्थी, राजकीय मॉडल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-20 पंचकूला के 14 विद्यार्थी, भवन विद्यालय सेक्टर-15 पंचकूला के 11 विद्यार्थी, सार्थक राजकीय मॉडल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-12ए पंचकूला के 10 विद्यार्थी विजेता रहे।

बच्चों के अलावा प्रतियोगिताओं की निर्णायक मंडल में शामिल अशमीना, मोनिला, गुरप्रीत, कुसुम, घनश्याम, चारू, नवतिन्द्र, सलोनी, दीपा, सविता और पूजा भी उपायुक्त ने ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया।

बाल कल्याण परिषद चला रहा 13 केन्द्र

जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि परिषद द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के उत्थान हेतू अनेकों गतिविधियां चलाई जा रही है। इनमें तीन कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, दो सिलाई एवं कढाई केन्द्र, एक फैशन डिजाईनिंग प्रशिक्षण केन्द्र, तीन डे केयर केन्द्र, दो ब्युटी केयर प्रशिक्षण केन्द्र, दो बाल पुस्तकालय शामिल हैं। इन 13 केन्द्रों में वर्तमान में लगभग 2300 बच्चे व महिलायें लाभांवित हो रहे है। परिषद् द्वारा लगभग 600 गरीब बच्चों एवं महिलाओं को प्रतिदिन कालका, रायपुररानी, और पंचकूला के बच्चों को केन्द्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि परिषद् द्वारा अनेकों पुरस्कार जैसे बाल बहादुरी पुरस्कार, बालश्री पुरस्कार, विशिष्ट वीरता उपलब्धि पुरस्कार के लिए आवेदन परिषद् के माध्यम से मुख्यालय और नई दिल्ली भेजे जाते है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

कालका में रक्तदान शिविर का  आयोजन- 41 युवाओं ने किया रक्तदान 

पंचकूला, 14 नवंबर –

For Detailed


श्रीमती अरुणा आसफ अली पी जी महाविद्यालय, कालका में श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला,  ब्लड बैंक, सिविल अस्पताल, सेक्टर 6,  पंचकूला एवं एच डी एफ सी, कालका के सहयोग से कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का  सफलतापूर्वक आयोजन करवाया गया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लें और एक स्वस्थ व्यक्ति के इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व को रक्तदान के द्वारा निभाएं एवं वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखें तथा अपने  सदस्यों  मित्रों को भी इस  कार्य में अपना योगदान देने  लिए प्रेरित करें।

उन्होंने यह भी बताया कि हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। रक्तदान के माध्यम से अनेक व्यक्तियों को जीवनदान दिया जा सकता है।  
महाविद्यालय की ब्लड कैंप इंचार्ज एवं रेड क्रॉस सोसाइटी की इंचार्ज प्रोफेसर डॉ कविता बलहारा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य उन  मरीजों की मदद करना है जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है, जैसे कि क्षेत्र में डेंगू की जानलेवा बिमारी से जूझ रहे व्यक्ति तथा थैलासीमिया से जूझ रहे मरीज़।   इस रक्तदान जागरुकता  शिविर में महाविद्यालय के 48 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिन में से 41 ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशंसा पत्र, समृति चिन्ह, ईनाम एवं बैज से नवाज़ा गया।  

इस रक्दान शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस क्लब की इंचार्ज प्रोफेसर डॉ कविता बलहारा तथा क्लब के सदस्य प्रोफेसर डॉ स्वाति अरोड़ा, प्रोफेसर डॉ  नवनीत नैंसी, प्रोफेसर डॉ सोनिआ तथा प्रोफेसर डॉ शबनम का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर कॉलेज के स्टाफ ख़ास तौर पर एन सी सी के इंचार्ज प्रोफेसर डॉ यशवीर तथा एन सी सी के कैडेट्स एवं एन एस एस के इंचार्ज प्रोफेसर डॉ सरिता तथा प्रोफेसर सोनू एवं उनके विद्यार्थियों का भी विशेष योगदान रहा।

श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रेजिडेंट राकेश संगर, समाज सेवी गुलशन कुमार, अशोक तथा मनोज शर्मा का योगदान भी अत्यंत सराहनीय रहा।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

एमसी कार्यालयों में आई आठ शिकायतों में से तीन का मौके पर हुआ निपटान

For Detailed

पंचकूला, 14 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा आठ समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही तीन समस्याओं का समाधान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में 8 शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित तीन शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सेक्टर-17 निवासी पीयूस अग्रवाल, सेक्टर-26 निवासी अनिल वर्मा ने प्रॉपर्टी आईडी में मोबाइल नंबर अपडेट करने की अपील की। सेक्टर- 19 निवासी सुरेन्द्र प्रसाद ने दो प्रॉपर्टी आईडी में से गलत आईडी को खत्म करने की गुहार लगाई। विकास मंच पंचकूला ने रेलवे अंडर पास करने के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं को दूर करने की अपील की।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

गत दिवस मंडियों में 1420 मीट्रिक टन धान की खरीद और 1402 मीट्रिक टन का हुआ उठान

For Detailed

पंचकूला, 14 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला पंचकूला की तीनों अनाज मंडियों में 13 नवम्बर मंगलवार को 1420 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। विभिन्न एजेंसियों द्वारा 1420 मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली गई है। साथ ही सभी अनाज मंडियों से 1402 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि गत दिवस बरवाला अनाज मंडी में 400 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 1020 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। मंडियों में पहुंची धान की हैफेड व हरियाणा वेयर हाउस एजेंसियों द्वारा खरीद की गई। हरियाणा वेयर हाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 28 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 124 मीट्रिक टन धान का उठान किया। हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी में 100 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 300 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी से 850 मीट्रिक टन धान का उठान किया।

मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला की सभी अनाज मंडियों में अभी तक 100776 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। इनमें पंचकूला अनाज मंडी में 12286 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 49970 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 38520 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि सभी अनाज मंडियों से एजेंसियों द्वारा 97620 मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है।

उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी से 11310 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 32220 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 38520 मीट्रिक टन धान की खरीद की है, जबकि हरियाणा वेयर हाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 976 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 17750 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।

उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के 18476 किसान अपनी धान को लेकर अनाज मंडियों में पहुंचे हैं। उपायुक्त ने एजेंसियां से धान के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों से फसल अवशेषों को जलाने की बजाए प्रबन्धन करने की अपील की।

https://propertyliquid.com