55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समाधान शिविरों में लोगों की समस्याओं के बारे में विस्तार से लिया फीडबैक

उपायुक्त ने जिला के लोगों की समस्याओं के निदान में कोताही व लंबित न करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 3 अप्रैल- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने चंडीगढ से वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से पूरे  प्रदेश में चल रहे  समाधान शिविरों  में लोगों की समस्याओं के बारे में सभी उपायुक्त से फीडबैक लिया और सभी उपायुक्तों को लोगों की समस्याएं लंबित न रखने व उनका जल्द से जल्द समाधान करने को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों की बैठक ली। उपायुक्त ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। यदि किसी समस्या को हल करने में कोई परेशानी है तो सीधा मुझसे बातचीत करें ताकि समस्या का समाधान तय समय सीमा में हो सके। उपायुक्त ने बताया कि हम सभी अधिकारी जिलावासियों की समस्या सुनने व उनके समाधान के लिए कार्य कर रहे है। उपायुक्त ने कहा कि जिला के लोगों की समस्याओं का निदान सभी अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त हिमांद्री कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, जनस्वास्थ्य अभियत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

अब तब बरवाला व रापुररानी की मंडियों में 173 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

148 मीट्रिक टन सरसों का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 3 अप्रैल . जिला में रबी सीजन 2025-26 के दौरान  सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक  173 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 148 मीट्रिक टन सरसों का अब तक उठान किया जा चुका है।
     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूलाए बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि 173  मीट्रिक टन सरसों में से 79 मीट्रिक टन सरसों की खरीद रायपुरानी अनाज मंडी से और 94 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से की गई। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 148 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 54 मीट्रिक टन रायपुररानी अनाज मंडी से तथा 94 मीट्रिक टन बरवाला अनांज मंडी से शामिल है।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

चैत्र नवरात्र को 26 लाख 14 हजार 264 रूपये बुधवार को आया चढावा

48 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

For Detailed

पंचकूला, 3 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले में बुधवार को श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका मंदिर में श्रद्धालुओं ने 26 लाख 14 हजार 264 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 48 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

    श्री माता मनसा देवी मंदिर में 22 लाख 11 हजार 910 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 88 हजार 874 रुपये और चंडीमाता मंदिर में 13 हजार 480 रुपये  दान स्वरूप अर्पित किए गए।

    इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 61 नग व काली माता मंदिर कालका में 86 नग दान स्वरूप अर्पित किए गये। इसके अलावा माता मनसा देवी में 125 कनेडियन डाॅलर, इग्लैंड के पाउंड 30 और 50 यूरोपियन यूरो दान स्वरूप प्राप्त हुए।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

उपायुक्त ने समाधान शिविर में जिलावासियों की समस्याएं सुनी

 समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 3 अप्रैल- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में आज सेक्टर-16 के वरिष्ठ नागरिक विनय मनोचा की घर के आगे पानी इक्ट्ठा होने व विभिन्न बीमारियों के पैदा होने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संयुक्त आयुक्त नगर निगम को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व तुरंत पानी की निकासी के प्रबंध करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडते है व शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।
उपायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इसमें किसी किस्म की कोताही की गुंजाईश नहीं है।

उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते  हुए कहा कि एसडीएम कार्यालय कालका में प्रतिदिन प्रत्येक कार्यदिवस को 10 से 12 व नगर निगम कार्यालय पंचकूला में समाधान शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा हैं। उन्होंने लोगों से संबंधित समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का निदान करवाने की अपील की।

इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

एसडीएम ने बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी का किया दौरा

एसडीएम ने मौके पर मोईस्चर मीटर द्वारा गेहूं डालकर करी जांच

For Detailed

पंचकूला, 2 अप्रैल- एसडीएम  चंद्रकांत कटारिया ने आज बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी का दौरा किया। उन्होंने मंडी में पेयजल, साफ सफाई व टायलेट को चैक किया। उन्होने मंडी अधिकारियों को किसानों की फसलों का समय पर उठान व भुगतान करने के निर्देश दिए। इसमें कोताही की गुजाईश नही है।
उन्होंने मंडी में मौके पर आडतियों से व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की व सरसों व गेहूं की आडतियों द्वारा की गई तैयारियों के बारे में जानकारी ली।  
श्री कटारिया ने मोईस्चर मीटर द्वारा गेहूं डालकर उसकी जांच की। उन्होंने मार्केंटिंग बोर्ड के अधिकारियों को मंडी में किसानों व अन्य लोगों को दी जा रही सुविधा और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी गेहूं व सरसों की खरीद को लेकर गंभीर है। उनके निर्देश है कि किसानों को मंडियों में बेहतर सुविधाएं मिले व समय पर उनकी फसलों का उठान के साथ साथ भुगतान भी समय पर होना चाहिए।
हरियाणाा राज्य विपणन बोर्ड बरवाला के सचिव सुरेंद्र ने बताया कि अभी गेहूं मंडियों में आनी शुरू हो गई है।
उन्होंने एसडीएम को किसानों को किसी किस्म की परेशानी नही आएगी आश्वासन दिया।
इस अवसर पर हरियाणा माकेंटिंग बोर्ड के सचिव सुरेंद्र ढांडा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

अब तब बरवाला व रापुररानी की मंडियों में 168 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

139 मीट्रिक टन सरसों का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 2 अप्रैल . जिला में रबी सीजन 2025-26 के दौरान  सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक  168 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 139 मीट्रिक टन सरसों का अब तक उठान किया जा चुका है।
     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूलाए बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि 168  मीट्रिक टन सरसों में से 89 मीट्रिक टन सरसों की खरीद रायपुरानी अनाज मंडी से और 79 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से की गई। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 139 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 85 मीट्रिक टन रायपुररानी अनाज मंडी से तथा 54 मीट्रिक टन बरवाला अनांज मंडी से शामिल है।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

मुख्य प्रधान सचिव ने परिवार सहित माता मनसा देवी व चंडी माता मंदिर में माथा टेका व पूजा अर्चना कर महामायी का लिया आशीर्वाद

श्री खुल्लर ने प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्रों की दी बधाई व शुभकामनाएं

For Detailed

पंचकूला, 2 अप्रैल- हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने अपनी धर्मपत्नी सोनिया त्रिखा के साथ श्री माता मनसा देवी में माथा टेका व पूजा अर्चना कर महामायी का आशीर्वाद लिया।
इसके उपरांत मुख्य प्रधान सचिव ने माता मनसा देवी स्थित गौशाला में गौ माताओं को चारा खिलाया।
इसके उपरांत श्री राजेश खुल्लर ने चंडी माता मंदिर में माता के दर्शन किए व पूजा अर्चना की। इसके उपरांत उन्होंने हवन किया व हवन में आहुति डाली।
उन्होंने प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्रों की बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त व सीईओ माता मनसा देवी निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, माता मनसा देवी की सचिव शारदा प्रजापति सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

उपायुक्त ने समाधान शिविर में 5 जिलावासियों की समस्याएं सुनी

 समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 2 अप्रैल- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडते है व शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की। उन्होंने आज समाधान शिविर में 5 जिलावासियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इसमें किसी किस्म की कोताही की गुंजाईश नहीं है।

इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त ने सेक्टर-20 स्थित अनाज मंडी का किया दौरा

उपायुक्त ने मौके पर मोईस्चर मीटर द्वारा गेहूं डालकर करी जांच

For Detailed

पंचकूला, 2 अप्रैल- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज सेक्टर-20 स्थित अनाज मंडी का दौरा किया। उन्होंने मंडी में साफ सफाई व टायलेट को चैक करने के उपरांत कैंटिन जाकर खाना खा रहे लोंगों से बातचीत की व उनसे खाने की गुणवत्ता के बारे में बात की। इसके उपरांत उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को मंडी की पेयजल, साफ सफाई तथा अन्य सुविधाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मंडी में मौके पर आडतियों से व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की व सरसों व गेहूं की आडतियों द्वारा की गई तैयारियों के बारे में जानकारी ली।  
उपायुक्त ने मोईस्चर मीटर द्वारा गेहूं डालकर उसकी जांच की। उन्होंने मार्केंटिंग बोर्ड के अधिकारियों को मंडी में किसानों व अन्य लोगों को दी जा रही सुविधा और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी गेहूं व सरसों की खरीद को लेकर गंभीर है। उनके निर्देश है कि किसानों को मंडियों में बेहतर सुविधाएं मिले व समय पर उनकी फसलों का उठान के साथ साथ भुगतान भी समय पर होना चाहिए।
हरियाणाा राज्य विपणन बोर्ड के सचिव अनिल कुमार ने बताया कि अभी गेहूं मंडियों में आनी शुरू नहीं हुई है, जल्दी ही गेहूं का मंडियों में आना शुरू हो जाएगा। उन्होंने उपायुक्त को सभी व्यवस्थाएं आज ही दुरूस्त करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, हरियाणा माकेंटिंग बोर्ड के सचिव अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन 27 लाख 35 हजार 770 रूपये आया चढावा

40 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

For Detailed

पंचकूला, 2 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले के तीसरे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका मंदिर में श्रद्धालुओं ने पांचवे दिन 27 लाख 35 हजार 770 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 40 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

    श्री माता मनसा देवी मंदिर में 21 लाख 87 हजार रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 48 हजार 770 रुपये  दान स्वरूप अर्पित किए गए।

    इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 5 नग दान स्वरूप अर्पित किए गये।

https://propertyliquid.com