नशा मुक्त भारत अभियान को मिला जिला स्तर पर बल

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने श्री राजबीर देशवाल की 24वीं कृति ओल्ड हैट्स का किया विमोचन

पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री राजबीर देशवाल बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी

श्री राजबीर देसवाल ने 24 पुस्तकों और पाँच हजार से अधिक लेखों का किया सृजन

For Detailed

पंचकूला, 3 अक्तूबर : हरियाणा साहित्य एवं संस्कृत अकादमी के सभागार में आज आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरियाणा के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री राजबीर देशवाल की 24वीं कृति ओल्ड हैट्स का विमोचन किया।

इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोडा, अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ कुलदीप चंद अग्निहोत्री, सदस्य सचिव मनजीत सिंह, अकादमी निदेशक डॉक्टर चंद्र त्रिखा,  डॉक्टर धर्म देव विद्यार्थी, डाक्टर सीडीएस कौशल और श्री हरपाल सिंह और सुप्रसिद्व गजल गायिका श्रीमती गुरदीप गुल उपस्थित रहे।

 समारोह के मुख्य अतिथि श्री राजेश खुल्लर ने श्री राजबीर देशवाल के बहुआयामी व्यक्तित्व के विभिन्न पक्षों को उद्घाटित करते हुए उनके साहित्यिक योगदान पर विशेष चर्चा की। उन्होंने गौतम बुद्ध के मध्य मार्ग से श्री राजबीर देशवाल के मिडल्स की तुलना करते हुए बताया कि लेखक किस तरह से अपने निजी अनुभवों को सार्वजनिक बना देता है। सीम को असीम बना देना ही कला की खूबी होती है।

अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रोफेसर श्री कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने श्री राजबीर देशवाल को उनकी 24वीं पुस्तक पर विशेष शुभकामनाएं प्रदान की। पुस्तक की रचना प्रक्रिया पर लेखक श्री राजबीर देशवाल से वरिष्ठ पत्रकार वंदना शुक्ला ने विस्तार से बातचीत की।

गहन अध्ययन और ग्रामीण संस्कारों से संपन्न, 68 वर्षीय श्री राजबीर देसवाल बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी हैं। वे एक प्रख्यात लेखक, कलाकार, प्रशासक, राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित पुलिस अधिकारी और जीवन की सुकोमल प्रवृत्तियों को आत्मसात करने वाले संवेदनशील मनुष्य हैं।

अपने पेशे में उत्कृष्टता और साहित्यिक जुनून के बीच संतुलन साधते हुए, श्री राजबीर देसवाल ने 24 पुस्तकों और पाँच हजार से अधिक लेखों का सृजन किया है। श्री देसवाल को 2008 में राष्ट्रपति पुलिस पदक ‘मेरीटोरियस सर्विस’ तथा 2016 में ‘डिस्टिंग्विश्ड सर्विस’ से अलंकृत किया गया। उन्हें हरियाणा साहित्य अकादमी के पंडित लखमीचंद पुरस्कार और विशेष साहित्य सेवी सम्मान के साथ-साथ हरियाणा गौरव सम्मान भी प्राप्त हुआ। वे इंडियन सोसाइटी ऑफ ऑथर्स के सदस्य हैं।

कार्यक्रम में मंच संचालन शम्स तबरेजी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी, साहित्यकार तथा ट्राईसिटी के अनेक लेखक उपस्थित रहे ।

https://propertyliquid.com

नशा मुक्त भारत अभियान को मिला जिला स्तर पर बल

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

For Detailed

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

Panchkula , October 2 – Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini said that the festival of Vijayadashami symbolizes the triumph of good over evil. This festival conveys the message of embracing the ideals and values of Maryada Purushottam, Lord Shri Ram, in our lives. He said that the character of Lord Shri Ram is considered among the highest ideals of human civilization, and his life teaches us virtues like truth, honesty, equality, compassion, and service.

On the occasion of Ravan Dahan in Panchkula here today, the Chief Minister extended his greetings to the people of the State and said that the festival of Vijayadashami spreads a message of love, brotherhood, and spiritual progress in society. While congratulating the organizers, he announced to give Rs 11 lakh from his discretionary fund to the Mata Mansa Devi Charitable Trust.

The Chief Minister further said that in today’s materialistic lifestyle, human sensitivities are weakening, making the ideals of Lord Shri Ram even more relevant. He said that Prime Minister, Sh. Narendra Modi too is working toward realizing the vision of Ram Rajya. On this occasion, the Chief Minister also honored the artists.

The event was attended by several prominent dignitaries, including Mayor Kulbhushan Goyal; former Speaker of the Haryana Legislative Assembly, Gian Chand Gupta; District President Ajay Mittal; State Vice President Banto Kataria; Deputy Commissioner Satpal Sharma; Commissioner of Police Sibash Kabiraj; Deputy Commissioner of Police Srishti Gupta; Swami Sampurnanand Ji Maharaj; Baba Manmohan Ji; Balbir Singh; Shyam Lal Bansal; President of the Mata Mansa Devi Charitable and Development Trust and the Dussehra Committee, Panchkula Vishnu Goyal, Pradeep Goyal and others

https://propertyliquid.com

नशा मुक्त भारत अभियान को मिला जिला स्तर पर बल

हरियाणा की स्वास्थ्य व आयुष मंत्री ने सेवा पखवाड़ा समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में करी शिरक्त

सेवा पखवाड़ा के माध्यम से समर्पण और जनकल्याण के उत्सव का हुआ समापन

पौधारोपण व सुरक्षा करके पर्यावरण को स्वच्छ रखने का दिया संदेश

प्रदेशवासियों को गांधी जयंती और दशहरा पर्व की दी बधाई व शुभकामनाएँ

For Detailed

पंचकूला, 2 अक्तूबर हरियाणा की स्वास्थ्य व आयुष मंत्री सुश्री आरती सिंह राव ने आज सैक्टर-3 स्थित पिरामिड हाल में निदेशालय, आयुष विभाग द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरक्त की और कहा कि यह कार्यक्रम एक सरकारी कार्यक्रम नहीं है बल्कि आज समर्पण और जनकल्याण के सामूहिक उत्सव का समापन हुआ है।

उन्होनें प्रदेशवासियों को महात्मा गांधी जी की जयंती और दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी और कहा गांधी जी के विचार सेवा, स्वच्छता और सत्य आज भी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। इन्हीं मूल्यों से प्रेरित होकर हरियाणा में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा-पखवाड़ा का आयोजन किया गया।

सुश्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम ने जनसाधारण के सहयोग से जन-आंदोलन का रूप ले लिया और यह कार्यक्रम पूरे भारत में एक त्योहार के रूप में मनाया गया । उन्होनें बताया कि “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के तहत आयुष विभाग ने 1655 कैम्प लगाए जिसमें लगभग एक लाख तीन हजार लोगो ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इसके अलावा सेवा-पखवाड़ा के इन पंद्रह दिनों में स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में 22,765 शिविर लगाए जिसमें 20 लाख से ज्यादा लोगो ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

उन्होनें बताया कि जांच शिविरो में दिव्यांगजनों के लिए भी जागरूकता अभियान, स्वच्छता, रक्तदान और पौधारोपण जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गई, प्रदेश के लाखों लोगो ने भी स्वास्थ्य लाभ लिया और पौधारोपण करके पर्यावरण को स्वच्छ करने का संदेश दिया ।

उन्होनें बताया कि आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसी पद्धतियाँ केवल रोगों से मुक्ति ही नहीं देतीं, बल्कि जीवन को संतुलित और स्वस्थ भी बनाती हैं। आयुष विभाग ने डिजिटल पोर्टल और मोबाइल एप के माध्यम से सेवाओं को अधिक पारदर्शी और सुलभ बनाया है। आज यहां पर आयुष औषधि उत्पादकों की प्रदर्शनी और स्वास्थ्य-जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया है , उससे यह संदेश जाता है कि आयुष पद्धतियाँ आधुनिक जीवन के लिए आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होनें कहा कि आज संपन्न हो रहा सेवा-पखवाड़ा केवल पंद्रह दिनों का कार्यक्रम न होकर भविष्य में भी हमारे जीवन का हिस्सा बनना चाहिए। यदि हर नागरिक स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगा, तो हरियाणा अवश्य ही स्वस्थ और सशक्त बनेगा।

इससे पूर्व हरियाणा की स्वास्थ्य व आयुष मंत्री ने झाडू लगाकर व पौधारोपण कर उपस्थित सभी को एक-एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया और स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होने कहा कि पौधा लगाना ही काफी नहीं है बल्कि पौधे की सुरक्षा व पालन पोषण भी बेहद जरूरी है ताकि पौधा जल्द ही पेड़ बन जाए जिससें पर्यावरण साफ व स्वच्छ रहें । सुश्री आरती सिंह राव ने हाल में आयुष विभाग के सहयोग से लगे 10 आयुर्वेदिक दवा निर्माताओं द्वारा लगाए गए स्टालो व बनाई गई विभिन्न दवाईयों जैसे जैल, सिरप, कैपसूल गोलियों व अन्य उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उनकी सराहना भी की ।

आयुष विभाग के महानिदेशक श्री संजीव वर्मा ने कहा कि आयुष विभाग ने सेवा पखवाड़ा “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” पर केन्द्रित किया कि जब महिलांए स्वस्थ होगी तो परिवार भी मजबूत होगे व समाज व प्रदेश भी स्वयं ही सशक्त बन जाएगा। आयुष स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ व पारदर्शी और आधुनिक बनाने के लिए प्रयासरत है और साथ ही भविष्य में कई नए आयुष स्वास्थ्य केन्द्र, अस्पताल और शैक्षिणक संस्थान स्थापित करने की योजना बना रहा है ताकि जनता को व्यापक पहुँच बेहतर स्वास्थ्य सुविधँाए और अधिक अवसर प्रदान किए जा सके। उन्होने बताया कि आयुष यह भी सुनिश्चित करेगा कि हर व्यक्ति को आयुष स्वास्थ्य सेेवाओं का लाभ व आयुष क्षेत्र में समग्र विकास को आसानी से बढ़ावा मिल मिल सके।

इस अवसर आयुष विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विरेन्द्र हुडडा, उप-निदेशक श्रीमति सुषमा नैन, राज्य प्रशासकीय अधिकारी डा0 दिलीप मिश्रा सहित आयुष विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

नशा मुक्त भारत अभियान को मिला जिला स्तर पर बल

बुराई पर अच्छाई की जीत है दशहरा पर्व

पंचकूला, 2 अक्टूबर

For Detailed


राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने त्रिलोकपुर चौक से रिबन काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ कर रवाना किया।


रायपुररानी में आज दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में शहर में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यहाँ पहुँचने पर रायपुररानी के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में दशहरे पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। आज के ही दिन भगवान श्री राम ने अहंकारी रावण का वध करके दुनिया को बुराई मुक्त किया था। भगवान श्रीराम ने अपने अवतार रूप में मानव जाति को अनेक धर्म के संदेश दिए थे। आज भी उन्हें आत्मसात करने का जरूरत है। श्री राम के जीवन से हमें पिता-पुत्र, दोस्त-शत्रु, पति पत्नी, गुरु शिष्य, राजा-प्रजा सहित हर सम्बन्ध के महत्व को आदर्श सहित बताया गया है। इसलिए हमें रामायण से जीवन में
सीख लेनी चाहिए।

https://propertyliquid.com

नशा मुक्त भारत अभियान को मिला जिला स्तर पर बल

वर्मा जी न केवल योग के श्रेष्ठ साधक हैं, बल्कि समाज को स्वस्थ जीवन और सकारात्मक सोच की दिशा देने वाले मार्गदर्शक भी हैं।

Panchkula 02-10-2025

News7world exclusive

For Detailed

Sandeep Narang Editor in Chief

आदरणीय श्री वर्मा जी न केवल योग के श्रेष्ठ साधक हैं, बल्कि समाज को स्वस्थ जीवन और सकारात्मक सोच की दिशा देने वाले मार्गदर्शक भी हैं।

उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है। इन्होंने अपने ज्ञान, तपस्या और साधना से यह सिद्ध किया है कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं बल्कि जीवन जीने की एक सुंदर पद्धति है। योगाचार्य जी ने हजारों लोगों को जीवन में स्वास्थ्य, शांति और संतुलन प्राप्त करने का मार्ग दिखाया है।

आज हमें गर्व है कि ऐसे पुण्यात्मा और महान विचारक के साथ हम सभी जुड़े हैं। आपके अनुभव और आशीर्वचन से हमारा जीवन धन्य हो गया है। हम आपका तहेदिल से स्वागत और अभिनंदन करते हैं।

https://propertyliquid.com

नशा मुक्त भारत अभियान को मिला जिला स्तर पर बल

*MCC organizes Swachh Samman Samaroh to Mark ‘Gandhi Jayanti’*

*Governor honours Safaimitras and felicitates stakeholders for their Swachhata efforts diring Seva pakhwara*

For Detailed

*Chandigarh, October 2:-* In a heartfelt tribute to the unwavering dedication of Safaimitras and other key stakeholders of city working towards a cleaner Chandigarh, the Municipal Corporation Chandigarh celebrated ‘Gandhi Jayanti’ with great fervor at Rani Laxmi Bai Mahila Bhawan, Sector 38. The event, titled Swachh Samman Samaroh, was organized to express gratitude to those who have worked tirelessly to uphold cleanliness and hygiene across the city.

Sh. Gulab Chand Kataria, Hon’ble Governor of Punjab and Administrator of UT Chandigarh, graced the occasion as the Chief Guest. He honoured the Safaimitras and various stakeholders including representatives from Resident Welfare Associations, Market Welfare Associations, Schools, Colleges, NGOs, and institutions, in the presence of Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla, Sh. Mandeep Singh Brar IAS, Chief Secretary, Sh. Amit Kumar IAS, Commissioner, Sh. Pardeep Kumar, Special Commissioner and other senior dignitaries, councillors, and officers of MCC.

In a significant announcement during the event, the Governor asked to launch a city-wide Swachhata Competition across all 35 municipal wards. He declared that the top three cleanest wards will be rewarded with special development grants of ₹50 lakh, ₹30 lakh, and ₹20 lakh, respectively. The initiative aims to foster a spirit of healthy competition and ensure sustained cleanliness at the grassroots level. The Governor emphasized that this effort would not only promote accountability among local communities but also pave the way for a permanently clean and garbage-free Chandigarh.

Lauding the honesty, perseverance, and tireless work of the Safaimitras, the Governor remarked that their efforts form the backbone of the Swachh Bharat Abhiyan in Chandigarh. The event, themed Swachh Samman Samaroh, highlighted the vital role these individuals play in maintaining cleanliness and promoting a culture of sustainability. He noted that their contributions serve as an inspiration to all citizens and reiterated the need for collective efforts to achieve a healthier and more sustainable urban future.

City Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla extended her heartfelt appreciation to all Safaimitras and stakeholders, commending their continuous commitment to the Swachhata mission. “The dedication and hard work of Safaimitras and all stakeholders is truly commendable. They have been instrumental in keeping our city clean and ensuring a healthier environment for all. Today, we honour their invaluable service,” she said.

Extending thanks to all the guests, Municipal Commissioner Sh. Amit Kumar stated that the Swachh Samman Samaroh is a reflection of the city’s deep appreciation for the champions of cleanliness. He elaborated on the activities carried out under the ‘Swachhotsav’ during the Swachhata Hi Seva Pakhwada, including the formation of a human chain for Reduce-Reuse-Recycle (RRR), mass Swachhata pledges, park cleanliness drives, exhibitions by SHGs, home composting campaigns, vendor sensitization camps, mega cleanliness drives, health screening camps for Safaimitras, cultural events, cyclothons, and plastic waste collection drives.

Earlier, the Chief guest and other dignitaries paid heartfelt homage to Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri by offering floral tributes, fondly remembering their timeless contributions for country and people on their birth anniversaries.

The event concluded with resounding appreciation from all corners for the Safaimitras and MCC’s continued efforts towards a cleaner, greener, and healthier Chandigarh.

https://propertyliquid.com

नशा मुक्त भारत अभियान को मिला जिला स्तर पर बल

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

39,000 श्रद्धालुओं ने किए माता मनसा देवी के दर्शन

For Detailed

पंचकूला, 1 अक्तूबर : अश्विन नवरात्र मेले के दौरान आज श्री माता मनसा देवी मंदिर , श्री काली माता मंदिर कालका और चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने 21 लाख 92 हजार 423 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 39,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 16 लाख 82 हजार 890 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 74 हजार 783 रुपये और चंडीमाता मंदिर में 34 हजार 750 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए। इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 12 नग और चांदी के 496 नग और काली माता मंदिर कालका में चाँदी के 24 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए ।

https://propertyliquid.com

नशा मुक्त भारत अभियान को मिला जिला स्तर पर बल

*Chandigarh MC launches “Plastic Bag Hatayen, Kapde ke Bag Apnayen” drive Under Swachhotsav*

Chandigarh, October 1:

For Detailed


In a pioneering step toward a cleaner, greener city, the Municipal Corporation Chandigarh launched a special awareness drive titled “Plastic Bag Hatayen, Kapde ke Bag Apnayen” under the Swachhotsav and Swachhta Hi Seva Pakhwara campaign. The event took place at Sector 26 Mandi, with the aim to promote eco-friendly alternatives to single-use plastic.

The campaign was officially launched by Sh. Pardeep Kumar, IAS, Special Commissioner, MCC, who distributed free cloth bags to shoppers and encouraged them to adopt sustainable practices. He was joined by Area Councillor Sh. Dalip Sharma, Chief Engineer Sh. Sanjay Arora, other senior officials, and local shopkeepers.

The MCC team under the leadership of Special Commissioner also conducted a plastic waste collection drive in the Mandi area and educated shopkeepers, vendors, and residents on the importance of waste segregation at the source.

Speaking at the occasion, Sh. Pardeep Kumar emphasized the hazardous effects of single-use plastic and reiterated MCC’s commitment to making Chandigarh plastic-free. He urged citizens to completely shun polythene bags and shift to cloth or other biodegradable alternatives.
To further support the movement, the MCC plans to organize exhibitions in collaboration with NGOs to provide training on making paper and cloth bags using waste newspapers, old cloths and reusable materials.

https://propertyliquid.com

नशा मुक्त भारत अभियान को मिला जिला स्तर पर बल

दशहरा पर्व पर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी, कई मार्ग रहेंगे बंद, वैकल्पिक रास्तों का करें प्रयोग

For Detailed

पंचकूला 1 अक्तूबर – पंचकूला में दशहरा पर्व को लेकर 2 अक्तूबर को सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में आयोजित होने वाले मेले और रावण दहन कार्यक्रम के दौरान डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार दशहरा कार्यक्रम के दौरान भीड़ के चलते वाहन चालक मेजर संदीप सांखला चौक से गीता गोपाल चौक तक का मार्ग इस्तेमाल करने से बचे।
वहीं, चंडीगढ़ आने-जाने वाले वाहन चालकों को टैंक चौक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है। पंचकूला की ओर आने वाले वाहन चालक तवा चौक वाले रास्ते का प्रयोग करें।

गीता गोपाल चौक से सेक्टर 8/9 की लाइटों तक स्लिप रोड केवल पैदल यात्रियों के लिए खुला रहेगा और वाहन चालक इस मार्ग का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसी प्रकार राजहंस सिनेमा कट से नाइट फूड मार्केट होते हुए सेक्टर-6 हॉस्पिटल तक का रास्ता आमजन के लिए बंद रहेगा।

दशहरा मेले में पहुंचने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सेक्टर 8, 9, 10 के शोरूम की पार्किंग और सेक्टर-5 स्थित धरना स्थल पर की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सहयोग करते हुए केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और सुरक्षित व व्यवस्थित यातायात बनाए रखने में प्रशासन का साथ दें।

https://propertyliquid.com

नशा मुक्त भारत अभियान को मिला जिला स्तर पर बल

मंडियों में सुचारू रूप से चल रहा है धान की खरीद का कार्य

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 12561 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

For Detailed



पंचकूला, 1 अक्तूबर – जिला में खरीफ सीजन 2025-26 के दौरान सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 12561 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है जिसमे हैफेड द्वारा 8870 मीट्रिक टन धान और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 3691 मीट्रिक टन धान धान की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2025-26 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।

उन्होने बताया कि पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 1100 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार रायपुररानी अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 1379 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा 2240 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 2312 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा 5530 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को 2493 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई जिसमे से पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 150 मीट्रिक टन धान, रायपुररानी अनाज मंडी में हेफेड द्वारा 843 मीट्रिक टन धान और बरवाला अनाज मंडी में हेफेड द्वारा धान 1500 मीट्रिक टन की खरीद शामिल है।

https://propertyliquid.com