*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 42433 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

35091 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

पंचकूला, 9 अक्टूबर- जिला में खरीफ सीजन 2023-24 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 42433 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 35091 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2023-24 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 28100 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 14333 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 24370 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 10721 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।

call 9914976044


उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 1233 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और 1731 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार हैफेड द्वारा पंचकूला, बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी से 2400 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अग्रवाल भवन सेक्टर 16, पंचकूला में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में करी शिरकत

श्री गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगा कर बढाया हौसला

स्वैच्छिक रक्तदान एकजुटता का कार्य , जो किसी भी धर्म, जाति और सम्प्रदाय आदि से ऊपर उठकर मानवता के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा देता है-ज्ञानचंद गुप्ता

शिविर में कुल 641 युनिट रक्त एकत्रित किया गया

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 6 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक मनाई जा रही महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आज अग्रवाल भवन सेक्टर 16, पंचकूला में समस्त अग्रवाल सभा पंचकूला द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और रक्तदाताओं को बैज लगा कर उनका हौसला बढाया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

call 9914976044


श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने रक्तदाताओं का मनोबल बढाते हुए कहा कि उनके द्वारा आज दान की गई रक्त की एक बूंद भी किसी जरूरतमंद के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकती है।


उन्होने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान एकजुटता का कार्य है, जो किसी भी धर्म, जाति और सम्प्रदाय आदि से ऊपर उठकर मानवता के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा देता है। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी का अनुभव हो रहा है कि महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आज एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


श्री गुप्ता ने कहा कि शिविर में लक्ष्य से अधिक रक्त एकत्रित किया गया, जिसके लिए वे रक्तदाताओं को बधाई देते हैं। उन्होने कहा कि इस एकत्रित किय गए रक्त से बहुमूल्य जीवन को बचाकर मानवता की सेवा की जाती है। उन्होने लोगों से विशेषकर युवाओं का आहवाहन किया की वे इस दिशा में आगे आएं और बढचढ कर रक्तदान करे ताकि जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके।


इस अवसर पर श्री अमित जिंदल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में 9, 11, 12 अक्टूबर को अग्रवाल भवन, सेक्टर 16 में विशाल मेडिकल कैंप लगाया जाएगा, जिसमें डॉक्टरों द्वारा लोगों की निःशुल्क जांच की जाएगी। डॉक्टरों द्वारा लिखे गए टेस्ट भी निशुल्क होंगे। 10 अक्टूबर को सायं 4 बजे पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में कार रैली निकाली जाएगी। 12 अक्टूबर को शाम महिला एवं बच्चों की रंगोली, महेंदी एवं ड्राइंग प्रतियोगित होगी। 13 अक्टूबर को विशाल शोभायात्रा का आयोजन होगा, जोकि शाम 4 बजे शुरू होगी और यह यात्रा अग्रवाल भवन में संपन्न होगी।
रक्तदान शिविर में सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला, जीएमसीएच सेक्टर 32 चण्डीगढ़, पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट और चंडीमंदिर कैंट के डॉक्टरों की टीम द्वारा कुल 641 युनिट रक्त एकत्रित किया गया।


इस अवसर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, प्रेम जी गोयल, रोशन लाल अग्रवाल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, ब्रृजलाल गर्ग, तेजपाल गुप्ता, कुसुम गुप्ता , नितिन अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, सीबी गोयल, मुकेश सिंगला, सुनीता गोयल , रूपाली जैन, सौरवगर्ग, भगवान दास मित्तल, अशोक जिंदल विजय कुमार अग्रवाल, विजय गर्ग, अशोक जिंदल, प्रदीप गर्ग, नितिन अग्रवाल, राकेश गोयल, सुरिंदर गोयल, युवराज कौशिक, प्रमोद वत्स , हरबंस सिंगला, मुकेश सिंगला, धर्मपाल सिंगला, आशीष मित्तल, सुरिंदर सिंगला, भगवान दास मित्तल, सुभाष जगनानी,‌राकेश गोयल, दीपक गोयल, मोहित सिंगला, मुकेश अग्रवाल, सौरभ, अशाेक जिंदल, नीतिन अग्रवाल, सुरेन्द्र गोयल, सुनीता गाेयल, रूपाली जैन, गार्गी जिंदल, सौरव गर्ग, लक्की गोयल, पुनित, अजय जैन उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स द्वारा आयोजित प्लास्टिक फ्री पंचकूला रैली को झंडी दिखा कर किया रवाना

श्री गुप्ता ने ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स द्वारा विकल्प स्टोर के माध्यम से रिफंडेबल आधार पर 10 रूपए का कपड़े का थैला उपलब्ध करवाने की पहल की करी सराहना

ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स को अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा

मंडियों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 10 रूपए के कपड़े के थैले उपलब्ध करवाने के लिए स्थापित की जाएंगी एटीएम मशीनें, नगर निगम शीघ्र तैयार करेगा रूप-रेखा-ज्ञानचंद गुप्ता

परियोजना को लागू करने के लिए नगर निगम को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि उपलब्ध करवाएंगे-श्री गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए दिये गए सात सरोकारों में एनजीओ और स्वयं सेवी संस्थाएं लगतार आगे आ कर इन्हें सफल बनाने में लगी हैं। इसी कड़ी में आज ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स द्वारा प्लास्टिक फ्री पंचकूला रैली निकाली गई, जिसे श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने झंडी दिखा कर रवाना किया। यह रैली सनसिटी परिक्रमा गेट नंबर 2, सेक्टर 20 से शुरू होकर सेक्टर के विभिन्न स्थानों से गुजरती हुई सनसिटी परिक्रमा सोसायटी में ही संपन्न हुई।

call 9914976044


रैली में सेक्टरवासियों सहित 17 एनजीओज और स्कूलों की अहम सहभागिता रही। स्कूलाी बच्चों द्वारा ‘‘पॉलिथीन हटाओ-देश बचाओ‘‘ के नारों के साथ लोगों को पॉलीथीन का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। गुरूकुल स्कूल, सेक्टर 20 और सॉलिटेयर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने पॉलिथीन के दुष्प्रभावों पर आधारित नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति दी। श्री ज्ञानचंद गुप्ता गुरूकुल स्कूल सेक्टर 20 से सनसिटी परिक्रमा तक रैली में शामिल हुए और लोगों को पॉलिथीन फ्री पंचकूला का संदेश दिया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।
सनसिटी परिक्रमा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने प्लास्टिक फ्री पंचकूला रैली के आयोजन के लिए ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स के संस्थापक पूजा अग्रवाल और अनुज अग्रवाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स द्वारा पूरे शहर में विकल्प स्टोर शुरू किए गए हैं जहां पर ग्राहकों को रिफंडेबल आधार पर 10 रूपए के हिसाब से कपड़े का थैला उपलब्ध करवाया जा रहा है। ग्राहकों द्वारा इन थैलों को इस्तेमाल के बाद लौटाने पर यह राशि ग्राहक को वापिस दे दी जाती है। इस संस्था द्वारा शुरूआती चरण में 50 हजार थैलों की व्यवस्था की गई है। इससे लोगों को बिना किसी खर्च के पॉलिथीन का विकल्प उपलब्ध हो रहा है। श्री गुप्ता ने इस प्रोजेक्ट को शहर में व्यापक स्तर पर चलाने के लिए ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स को अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।
श्री गुप्ता ने कहा कि लोगों को मंडियों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कपड़ों के थैले उपलब्ध करवाने के लिए एटीएम मशीनें स्थापित की जाएंगी जहां मात्र 10 रूपए में ग्राहक को कपड़े का थैला मिल सकेगा। इस परियोजना को लागू करने के लिए नगर निगम पंचकूला शीघ्र ही एक रूपरेखा तैयार करेगा जिसके लिए वे नगर निगम को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में फंड की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लगभग एक वर्ष पूर्व उन्होंने ‘‘हमारे सात सरोकार‘‘ नाम से एक अभियान की शुरूआत की थी जिसके तहत पंचकूला की विशिष्ट पहचान बनाने के लिए शहर को अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डॉग, ड्रग, प्रदूषण व प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई के साथ-साथ आमजन, एनजीओज,़ आरडब्ल्यूए, शैक्षणिक संस्थान भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें प्रसन्नता है कि सनसिटी परिक्रमा सोसायटी के वॉलंटियर भी एक मिशन मोड में इन सात सरोकारों को पूरा करने के जुटे हैं। इन वॉलंटियर्स द्वारा प्रतिदिन लगभग 3 घंटे पॉलिथीन इकट्ठा करने के अलावा लोगों को पॉलिथीन के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है जो कि एक सराहनीय कदम है। प्लास्टिक हम सबके लिए हानिकारक है और इससे कैंसर जैसी भयानक बीमारी भी हो सकती है।


श्री गुप्ता ने कहा कि आमजन के सहयोग से सात सरोकारों के अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। राजकीय और निजी स्कूलों में ब्लॉक व जिला स्तर पर क्विज कंपीटीशनस का आयोजन करवाया गया जिसमें लगभग 40 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि 18 अक्तूबर को फिर से सात सरोकारों पर क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे पर्यावरण को हरा-भरा और स्वच्छ रखने के लिए अपने घरों और सड़कों के साथ-साथ अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। किसी भी कार्यक्रम की सफलता के लिए जन भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे पंचकूला को एक अलग पहचान दिलाने के लिए इन सात सरोकारों को पूरा करने का संकल्प लें।


इस अवसर पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डॉ. ऋचा राठी, श्री रमा कांत भारद्वाज, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष श्री उमेश सूद, ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स के संस्थापक पूजा अग्रवाल व अनुज अग्रवाल, आस्मा फाउंडेशन की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका पुनिया सहित विभिन्न एनजीओज़ के पदाधिकारी, स्कूली बच्चे और सेक्टरवासी उपस्थित थे।

Detail

D

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव 12 अक्तूबर को करेंगे जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता -उपायुक्त

-अधिकतम शिकायतों का मौके पर ही किया जाएगा निपटारा -उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 7 अक्तूबर- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव 12 अक्तूबर को प्रातः 11:00 बजे लोक निर्माण विश्राम गृह सेक्ट- 1 में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

call 9914976044

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि समिति के गैर सरकारी सदस्यों के साथ साथ जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करने के साथ साथ उनके समयबद्ध निपटान के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जाएँगे। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति का अपना एक महत्व होता है क्योंकि कई बार महत्वपूर्ण सुझाव इस बैठक के माध्यम से प्राप्त होते है, जिनके माध्यम से लोकहित कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करने में सहायता मिलती है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

57 युवाओं ने सरकारी महाविद्यालय, कालका में किया रक्तदान

For Detailed

पंचकूला 7 अक्टूबर- श्रीमती अरुणा आसिफ अली सरकारी पी जी महाविद्यालय, कालका द्वारा श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला एवं जिला रेड क्रॉस सोसायटी पंचकूला एवं ब्लड बैंक, सिविल हॉस्पिटल पंचकूला के सहयोग से कॉलेज परिसर में रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया।

call 9914976044

रक्तदान शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या कामना के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे। हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

महाविद्यालय की ब्लड कैंप इंचार्ज नीतू चौधरी एवं श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है। आज रक्तदान जागरूकता शिविर में 77 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया 57 ने रक्तदान किया और 20 को स्वास्थ्य जांच के बाद रक्तदान के लिए मना किया गया। इस अवसर पर कॉलेज स्टॉफ के प्रोफेसर सुशील कुमार वर्तमान पदोन्नत प्राचार्य का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर कॉलेज की प्रोफेसर डॉ नीरू, प्रोफेसर डॉ गीता कुमारी, डॉ नवनीत नैंसी, डॉक्टर यशवीर एवं प्रोफेसर डॉ बिंदू और एन सी सी के विद्यार्थी एवं श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के गुलशन कुमार, बिन्नी, सुरेंद्र सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, समृति चिन्ह एवं बेज देकर प्रोत्साहित किया।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 36819 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

*27088 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 7 अक्टूबर- जिला में खरीफ सीजन 2023-24 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 36819 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 27088 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2023-24 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 25960 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 10859 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 19060 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 8028 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।

call 9914976044


उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 56 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और बरवाला अनाज मंडी से 1268 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार 6 अक्तूबर को हैफेड द्वारा बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी से 3050 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और पंचकूला, बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी से 2820 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

 *पंचकुला में होगी आयुर्वेदिक दवा निर्माता संघ की वार्षिक बैठक*

*आयुर्वेदिक लाइसेंसिंग अथॉरिटी-कम-जिला आयुष अधिकारी दिलीप मिश्रा विशेष रूप से रहेंगे उपस्थित*

पंचकुला अक्तूबर 6 :   जिला आयुर्वेदिक निर्माता संघ की पहली वार्षिक आम सभा पंचकुला में होनी निश्चित हुई है।

 यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के जिला महासचिव दिनेश बंसल ने बताया कि यह मीटिंग 14 अक्टूबर को पंचकुला के होटल पल्लवी में आयोजित होगी जिसमें सम्मानित अतिथि के तौर पर हरियाणा के आयुर्वेदिक लाइसेंसिंग अथॉरिटी कम जिला आयुष अधिकारी दिलीप मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 

call 9914976044

संघ के जिला महासचिव दिनेश बंसल ने बताया कि  बैठक में हरियाणा आयुर्वेदिक दवा निर्माता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप भारद्वाज विशेष रूप से अपना मार्ग दर्शन प्रदान करेंगे। जबकि जिला संघ के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल बैठक की अध्यक्षता करेंगे और चेयरमैन संजीव तलवार, जिला उपाध्यक्ष सुमिर भूषण शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। जिला आयुर्वेदिक दवा निर्माता संघ  के जिला महासचिव दिनेश बंसल के अनुसार इस बैठक के दौरान निर्माताओं की समस्याओं पर विचार विमर्श करके उन्हें हल करने का प्रयास किया जाएगा। इस बैठक में जिला भर के करीब सभी आयुर्वेदिक दवा निर्माता मौजूद रहेंगे।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 33724 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद*

*23000 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान*

पंचकूला, 6 अक्टूबर-  जिला में खरीफ सीजन 2023-24 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीनों मंडियों में 33724 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 23000 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।

call 9914976044

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2023-24 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 22910 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 10814 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। वहीं हैफेड द्वारा 16240 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 6760 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 2018 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और बरवाला व पंचकूला अनाज मंडी से 1087 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार 5 अक्तूबर को हैफेड द्वारा पंचकूला व रायपुररानी अनाज मंडी से 1690 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और पंचकूला, बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी से 2360 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस 2023 के उपलक्ष्य में करवाई जाएंगी 21 विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताए*

*परिषद द्वारा करवाई जा रही इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक बच्चें भाग लेकर निखारें अपनी प्रतिभा-जिला बाल कल्याण अधिकारी*

*14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को किया जायेगा सम्मानित*

For Detailed

पंचकूला, 6 अक्तूबर-   जिला बाल कल्याण परिषद् के प्रधान एवं उपायुक्त श्री सुशील सारवन के निर्देशानुसार इस वर्ष जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस 2023 के उपलक्ष्य में 21 विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताए करवाई जाएंगी। ये प्रतियोगिताएं 13 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक सैक्टर 4 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल तथा 17 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक प्राचीन शिव मन्दिर, सैक्टर 9, पंचकूला में आयोजित करवाई जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री भगत सिंह ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए 4 विभिन्न समूह बनाए गए है, जिसमें प्रथम समूह कक्षा 5वीं तक होगा और दूसरे ग्रुप में छठीं से 8वीं, तीसरे ग्रुप में 9वीं से 10वीं तथा चैथे ग्रुप में 11वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि 13 अक्तूबर को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में रंगोली, कार्ड मेंकिग, दीया, केंडल डेकोरेशन, थाली पूजन, क्लश  डेकोरेशन, क्ले माल्डिंग, लिखावट हिन्दी व इंग्लिश, फैंसी ड्रेस तथा प्रशनोतरी प्रतियोगिताओं व 16 अक्तूबर को पोस्टर मेकिंग, लिखावट हिन्दी, इंग्लिश, डैकलामेशन कान्टैक्स का आयोजन किया जायेगा।

call 9914976044

 इसी प्रकार 17 अक्तूबर को आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिताओं में फैंसी ड्रेस, ग्रुप नृत्य, सोलो नृत्य, देश भक्ति ग्रुप संगीत, सोलो गायन, सोलो क्लासिकल नृत्य, 18 अक्तूबर को देश भक्ति ग्रुप संगीत, सोलो गायन, फन गेम्स ( लडके), फन गेम्स (लडकियां), 19 अक्तूबर को ग्रुप नृत्य, सोलो नृत्य, सोलो क्लासिकल नृत्य और 20 अक्तूबर को देश भक्ति ग्रुप संगीत, सोलो गायन, ग्रुप नृत्य, सोलो नृत्य, सोलो क्लासिकल नृत्य,  एक्ट प्ले/थियेटर प्ले का आयोजन किया जायेगा।

 उन्होंने बच्चों के अभिभवकों से आह्वान करते हुए कहा कि परिषद द्वारा करवाई जा रही प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक बच्चें भाग लें और अपनी प्रतिभा को निखारें। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

* उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत*

*आजादी के अमृत काल में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर विधा व हर क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का किया जा रहा है आयोजन-उपायुक्त*

*अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतकार सुभाष चंद्र घोष ने नव स्वर रागनी की धुनों से बांधा समा*

For Detailed

पंचकूला, 6 अक्तूबर- आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा आर जिला प्रशासन पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय सेक्टर -14 पंचकूला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में  पहुंचने पर कॉलेज की वाईस प्रिंसिपल डाॅ ऋतु यादव ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के समक्ष परंपरागत दीप प्रज्वलित करके किया।

*विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेल कूद की गतिविधियों में बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए*

इस मौके पर अपने संबोधन में  उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के काल में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर विधा व हर क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा और जिला प्रशासन पंचकूला द्वारा इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतकार पंडित सुभाष चंद्र घोष व उनकी टीम में शामिल कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। उन्होंने कहा की कलाकारों द्वारा आजादी के अमृत काल में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर एक अनुकरणीय कार्य किया है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं को संगीत के बारे में जानने और सुनने का मौका मिलता है। सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेल कूद की गतिविधियों में बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए तभी विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास होगा। 

call 9914976044

*माता-पिता और गुरू व्यक्ति के सबसे बड़े शुभचिंतक*

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने माता-पिता और गुरूओं को व्यक्ति के सबसे बडे शुभचिंतक बताते हुए कहा कि व्यक्ति की सफलता के पीछे माता पिता और गुरूओं का सबसे बडा योगदान होता है। उन्होने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि आज वे जो भी कुछ है अपने माता पिता व गुरूओं की वजह से हैं। उन्होने विद्यााथिर्यो से अपील करते हुए कहा कि माता पिता व गुरूओं का सम्मान ही सफलता की सर्वोतम सीढी हैं। आज का युग कंपयुटर व आईटी का युग है और इसी को ध्यान में रखते हुए विद्याार्थी मेहनत और लग्न से पढाई करें ताकि वे देश और प्रदेश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें। 

* श्री घोष ने G-20 में  शानदार प्रस्तुति देकर देश ही नही विदेशी मेहमानों का भी मन मोहा*

श्री सारवान ने कहा कि आज बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। देश की बेटियां राफेल व मिग आसमान में सफलतापूर्वक उडा रही है और शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्रों में भी नए नए आयाम स्थापित कर रही हैं। उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर नवस्वर रागिनी वादक पंडित सुभाष चंद्र घोष की सराहना की। श्री घोष ने G-20 में  शानदार प्रस्तुति देकर देश ही नही विदेशी मेहमानों का भी मन मोहा। 

पंडित सुभाष चंद्र घोष मूलतः पश्चिम बंगाल से हैं और पदम विभूषण से अलंकृत सुप्रसिद्ध सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान साहब के शार्गिद हैं। वर्तमान में वे हरियाणा के निवासी है।

*अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतकार पंडित सुभाष चंद्र घोष ने वाद्य यंत्र नव स्वर रागनी के माध्यम से बजाई स्वर लहरियों से मोहा सभी का मन*

कार्यक्रम में संगीत के नए वाद्यय यंत्र नव स्वर रागनी की खोज करने वाले अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतकार पंडित सुभाष चंद्र घोष ने अपने वाद्य यंत्र नव स्वर रागनी के माध्यम से बजाई स्वर लहरियों से सांस्कृतिक कार्यक्रम के हर क्षण को यादगार बना दिया। उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम से किया। उन्होंने वाद्यय यंत्र नव स्वर रागनी व ताल के साथ-साथ हिन्दी फिल्मी गानों की धुन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके अलावा शास्त्रीय संगीत की शानदार प्रस्तुतियों से उन्होंने सभी को  संगीत की लहरियों के साथ बाधने का काम किया। कॉलेज परिसर संगीतमय हो गया और ेसंगीत की प्रस्तुति को सुनकर सैंकडों विद्यार्थियों ने खड़े होकर कलाकारों का अभिवादन किया। संगीत की विद्या और वाद्यय यंत्र को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ही सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंृखला में राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री सुशील सारवान  ने अंतर्राष्ट्रीय संगीतकार पंडित सुभाष चंद्र घोष व वाईस प्रिंसीपल डाॅ ऋतु यादव को मिमेंटो और शाल भेंट कर उनका अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री सुशील सारवान को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर उनका कार्यक्रम में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

*बाक्स* पंडित सुभाष चंद्र घोष व उनके साथी बंटी आर्य, सुरेश कुमार और सिद्धार्थ चटर्जी ने जैसे ही नव स्वर रागनी की तरंगों को छेड़ा तो सभागार का माहौल संगीतमय हो गया। इन कलाकारों ने आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर आधारित धुनों के माध्यम से श्रोताओं को देश भक्ति के रंग में रंग दिया ।विद्यार्थियों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। मंच संचालन की भूमिका राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 के संस्कृत अध्यापक श्री सुशील शास्त्री द्वारा बखूबी निभाई गई।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं महानिदेशक सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग डा0 अमित अग्रवाल के निर्देशानुसार इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंतर्राष्टड्ढ्रीय कलाकार सुभाष चंद्र घोष ने नव स्वर रागनी की बेहतरीन प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाने का काम किया।

इस अवसर पर एसोसियेट प्रोफेसर श्री अतुल खुल्लर, सहायक प्रोफेसर श्रीमती लाक्ष्या, सहित अन्य प्रोफेसर और विद्यार्थी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com