*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

सभी राजनैतिक दल चुनाव आदर्श आचार संहिता का सख्ती से करें पालन-उपायुक्त

पंचकूला, 13 अप्रैल –

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने सभी राजनैतिक दलों को चुनाव आदर्श आचार संहिता का इमानदारी व सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। चुनाव प्रचार में कहीं पर भी चुनाव आयोग के निर्देशों की अवेहलना पाये जाने पर सख्त कार्रवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव संहिता के उल्लघन सम्बन्धी कोई भी शिकायत चुनाव आयोग द्वारा तैयार किये गये मोबाईल एप पर भी की जा सकती है ।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में छठे चरण में मतदान होगा और इसके लिये नोटिफिकेशन 16 अप्रैल को होगी और नामांकन पत्र 23 अप्रैल तक दाखिल किये जा सकते है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिये मतदान 12 मई को होगा और मतगणना 23 मई को की जाये। उन्होंने कहा कि मतदाता अपनी वोट से सम्बन्धित जानकारी हैल्प लाईन नं0 1950 पर प्राप्त कर सकता है। इस हैल्प लाईन नं0 पर चुनाव से सम्बन्धित शिकायत भी दर्ज करवाई जा सकती है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल ऐसी कोई भी कार्रवाही न करें, जिससे लोगों की धार्मिक व सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पंहुचे। उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगना, चुनाव प्रचार के लिये किसी धार्मिक स्थान का प्रयोग करना भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा। चुनाव प्रचार के लिये रैली, जनसभा, रोड शो और जलूस इत्यादि के आयोजन के लिये राजनैतिक दलों को जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति लेनी होगी और इसकी सूचना पुलिस को भी देनी होगी। 

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिये होर्डिंग्स, पोस्टर और झंडे इत्यादि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही लगाये जा सकते है और बिना अनुमति के किसी भी सरकारी संपति पर यह सामग्री चिपकाने व लगाने की स्थिति में संबंधित उम्मीदवार और राजनैतिक दल के विरूद्ध डिफेसमैंट आॅफ प्रोपर्टी एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि लोगों की निजी संपति और भवनों पर झंडे लगाने व प्रचार सामग्री चस्पा करने से पहले भी  लिखित अनुमति लेना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल दूसरे राजनैतिक दल की जनसभा व जलूस में बाधा नहीं डाल सकता। यदि एक ही दिन में दो या उससे अधिक पार्टीयों द्वारा जलूस निकाला जाता है तो उन्हें अपने रूट प्लान सहित प्रशासन से पूर्व अनुमति लेनी होगी। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि जो भी राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी जनसभा, जलूस निकालने अथवा प्रचार सामग्री इत्यादी चिपकाने के स्थानों के लिये पहले आवेदन करेगा, उसे ही पहले अनुमति दी जाये। 

उपायुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को यह निर्देश भी दिये कि वे चुनाव प्रचार व जनसभा में लाउड स्पीकर इत्यादि का प्रयोग करने के लिये भी प्रशासन से पूर्व अनुमति अवश्य लें। उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर का प्रयोग प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिये प्रयोग किये जाने वाले वाहनों की भी अनुमति लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को धन, शराब, उपहार व अन्य प्रकार के प्रलोभन देना चुनाव आदर्श संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान धन व शराब के गैर कानूनी प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिये दोनों विधानसभा क्षेत्रों में प्लाइंग्स स्क्वायर्ड गठित की हुई है। उन्होंने कहा कि इन टीमों द्वारा न केवल गैर कानूनी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।  बल्कि ऐसा कोई मामला ध्यान में आने पर पूरी कार्यवाही की विडियो ग्राफी भी की जायेगी। 

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

श्री माता मनसा देवी मन्दिर में पूजा अर्चना करते हुये श्रीमती रजनी सेखरी सिब्बल

पंचकूला, 13 अप्रैल –

वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती रजनी सेखरी सिब्बल ने आज श्री माता मनसा देवी मन्दिर में माता के दर्शन किये और हवन यज्ञ में आहुति डाली। उनके साथ उनके परिजन भी इस पूजा अर्चना में शामिल हुये।

श्रीमती सिब्बल ने इस अवसर पर कहा कि श्री माता मनसा देवी मन्दिर में उनकी गहरी आस्था है और वे प्रतिवर्ष यहां के दर्शन करती है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नवरात्रो के दौरान की गई पूजा अर्चना का विशेष महत्व है और लाखों श्रृद्रालु वर्ष मंे दो बार आयोजित होने वाले नवरात्रे मेले में महामाई का आशीर्वाद ग्रहण करते है। उन्होंने श्रृृद्रालुओं की सुविधा के लिए श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा किये गये प्रबधों की सराहना की। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 आरोड़ा, सचिव श्रीमती शरदा प्रजापति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

भजन संध्या में भजन प्रस्तुत करते हुये गृह सचिव डाॅ0 एस0एस0 प्रसाद व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रंजू प्रसाद

पंचकूला, 13 अप्रैल-

श्री माता मनसा देवी मन्दिर में आयोजित चैत्र नवरात्रा मेला में गृृह सचिव डाॅ0 एस0एस0 प्रसाद ने भजन संघ्या कार्यक्रम का शुआरम्भ किया। भजन संध्या में गृह सचिव व धर्मपत्नी श्रीमती रंजू प्रसाद ने भजन पस्तुत किये और महामाई का गुणगान किया। इससे पूर्व उन्होंने महामाई के दर्शन किये और उनके साथ उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा व अन्य अधिकारी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। 

डाॅ0 एस0एस0 प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि श्री माता मनसा देवी मन्दिर पूरे देश में विख्यात है और यहां देश-विदेश से श्रृृद्रालु नतमस्तक होकर अपनी मुरादे मांगते है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सभी धर्मो के लोग श्रृृद्धा और उल्लास के साथ शामिल होते है। उन्होंने कहा कि मेले भारतीय संस्कृति की पहचान है और इन आयोजनों से भावी पिढ़ी को भारतीय संस्कृृति को समझने का अवसर मिलता है

गृह सचिव डाॅ0 एस0 एस0 प्रसाद व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रंजू प्रसाद जो डाक विभाग में वरिष्ट अधिकारी है ने भजन प्रस्तुत किये। मैली चादर आॅड कैसे इस दुआरे आऊं प्रस्तुत किया। इसी प्रकार डाॅ0 एस0एस0 प्रसाद ने भी, जग में राम रतन धन प्यारा भजन प्रस्तुत किया। उन्होंने तोरा मन दर्पण कहलाये, भले बुरे सब क्रर्मो को देखे और दिखायंे। माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी जोत जगाकर व अन्य भजन प्रस्तुत किये।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने गृह सचिव का स्वागत करते हुए मेले के आयोजन के लिए किये गए प्रबधों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को श्रृद्रालुओं द्वारा 1912266 रूपये की राशी दान के रूप में चढाई है। उन्होंने बताया कि इसमें से श्री माता मनसा देवी मन्दिर में 1586561 रूपये तथा काली माता मन्दिर कालका में 325705 रूपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ है। दोनो मन्दिरों में चाँदी के 204 और सोने के 10 नग भी चढावे के रूप में प्राप्त हुये है। इस दिन श्रृृद्रालुओं ने कनाडा के 240 डाॅलर भी दान के रूप में चढाए है। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक 12922515 रूपये की नगद राशी, सोने के 53 नग और चाँदी के 1088 नग दान के रूप में प्राप्त हुये है। उन्होंने बताया है कि यू0एस0ए0 के 104 डालर, कनाडा के 385 डाॅलर, आॅस्ट्रेलिया के 186 डाॅलर, न्यूजिलैंड के 20 डाॅलर तथा इंग्लैंड के 10 पौंड भी दान के रूप में प्राप्त हो चुके है।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 का रण जीतने के लिए जोश से रैलियां कर रहे है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 का रण जीतने के लिए जोश से रैलियां कर रहे है। इसी क्रम में आज पीएम मोदी कर्नाटक और तमिलनाडु में एनडीए की चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी तमिलाडु के थेनी में सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद दोपहर एक बजे रामनाथपुरम में जनसभा को संबोधित करेंगे।

दोनों जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी कर्नाटक के मंगलुरू में शाम 4.20 बजे और बेंगलुरु में लगभग शाम सात बजे रैली को संबोधित करेंगे।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिको को वोट बनवाने का अवसर देने के लिए वोट बनवाने की तिथि 13 अप्रैल तक बढ़ा दी

12 अप्रैल-

निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिको को वोट बनवाने का अवसर देने के लिए वोट बनवाने की तिथि 13 अप्रैल तक बढ़ा दी है उपायुक्त डॉ बलकार सिंह ने बताया कि पहले वोट बनवाने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल थी जिसे आयोग द्वारा बढ़ाकर 13 अप्रैल कर दिया है अब नागरिक व प्रवासी भारतीय नागरिक शनिवार यानी 13 अप्रैल तक अपना वोट बनवा सकते है

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामलें में पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई

पंचकूला:

 गुरमीत राम रहीम के सिरसा डेरे में 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामलें में पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई।

मामले के मुख्य आरोपी गुरमीत राम राजिम जहां वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। वहीं आरोपी डॉ मोहिंद्र पाल इंसा और डॉ पंकज गर्ग प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए। हालांकि सुनवाई में कोई खास कार्रवाई नही हुई। मामले की अगली सुनवाई अब 24 अप्रैल को होगी।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

श्री माता मनसा देवी मंदिर में नवरात्र मेले पर आयोजित भजन संध्या में गायक अमनदीप पाठक महामाई के भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करते हुए।

पंचकूला, 12 अप्रैल-

श्री माता मनसा देवी मंदिर में नवरात्र मेले पर आयोजित भजन संध्या में गायक अमनदीप पाठक और उनकी पार्टी ने श्रद्धालुओं को महामाई के भजनों पर झूमने के लिये विवश कर दिया। अमनदीप पाठक ने अपनी सुरीली आवाज में दिन गये नरात्या दे आ सानु वी चिट्ठी पाई दातीये– भजन से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके अलावा उन्होंने –कृपा करों कृपा करों गौरी लाल, जय जय जय गौरी लाल तथा पार करो मेरा बेड़ा भवानी भजन प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शेखर धवन ने की। इस मौके पर न्यायाधीश ललित बत्रा, श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सीईओ एसपी अरोड़ा, सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

मेला श्रीमाता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में परिजनों से बिछड़ने वाले बच्चों को उनके अभिभावकों से मिलवाने में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा स्थापित प्रसारण केंद्र अहम भूमिका दे रहा है

पंचकूला, 12 अप्रैल-

मेला श्रीमाता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में परिजनों से बिछड़ने वाले बच्चों को उनके अभिभावकों से मिलवाने में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा स्थापित प्रसारण केंद्र अहम भूमिका दे रहा है। मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ के दौरान कई छोटे बच्चे अपने परिजनों से बिछुड़ जाते है और उन्हें सुरक्षाकर्मी प्रसारण केंद्र तक पंहुचा देते है। प्रसारण केंद्र के माध्यम से पूरे मेला परिसर में सूचना प्रसारण होते ही परिजन अपने बच्चों को इस केंद्र से ले लेते है। अब तक दर्जनों बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया जा चुका है, इसके अलावा मेले के दौरान कई श्रद्धालुओं का सामान गुम हो जाता है। ये सामान भी प्रसारण केंद्र के माध्यम से श्रद्धालुओं तक पंहुचाया जाता है। प्रसारण केंद्र के माध्यम से मेला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिये दी जा रही आवश्यक हिदायतें भी निरंतर प्रसारित की जा रही है। 

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

उपायुक्त ने बताया कि ऐसे नये मतदाता, जिनके पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वे 11 अन्य वैकल्पि दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते हैं

पंचकूला, 12 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि ऐसे नये मतदाता, जिनके पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वे 11 अन्य वैकल्पि दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते हैं 

उन्होंने बताया कि इन दस्तावेजों में पासपोर्ट, चालक लाईसेंस, केंद्र, राज्य सरकारों, बोर्ड व निगम तथा पब्लिक लिमिटिड कंपनी द्वारा जारी किया गया सेवा पहचान पत्र, बैंक अथवा डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, श्रम विभाग द्वारा जारी किये गये स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसद, विधायक और एमएलसी को जारी किये गये अधिकृत पहचान पत्र तथा आधार कार्ड दिखाकर मतदान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाता जिनका मतदाता पहचान पत्र गुम हो गया है, वे भी उपरोक्त वैकल्पिक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते है। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के पास पुराना फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र है, उसे दिखाकर भी मतदान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिये पहचान पत्र के अलावा मतदाता सूची में नाम शामिल होना अति आवश्यक हैं, जिस मतदाता का नाम सूची में शामिल नहीं होगा, वह मतदान नहीं कर पायेगा। इसकी जानकारी टोल फ्री नंबर 1950 से प्राप्त की जा सकती है।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हैफेड द्वारा बरवाला तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जा रही है

पंचकूला, 12 अप्रैल-

हैफेड द्वारा बरवाला तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जा रही है।

यह जानकारी देते हुए हैफेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक किसान 25 क्विंटल सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकता है। उन्होंने बताया कि बरवाला तहसली क्षेत्र के किसान 15 से 19 अप्रैल तक रायपुररानी अनाजमंडी में सरसों की फसल बेच सकते है। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को बरवाला तहसील के गांव मौली, गोलपुरा, टाबर, बागवाली, बागवाला, भगवानपुर व भरैली में, 16 अप्रैल को फतेहपुर, विरान, भगराना, नयागांव, टोडा, नटवाल, जासपुर, ककराली में, 17 अप्रैल को बहबलपुर, बतावड, रिहावड, खटौली, सुखदर्शनपुर, बटवाल, ठंडारड में, 18 अप्रैल को बटवाला, सुल्तानपुर, जलौली, नग्गल, कामी, सुंदरपुर, अलीपुर  और प्लासप गांव के किसान अपनी फसल बेच सकते है। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को बरवाला तहसील के ऐसे किसान जो 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक किसी कारणवश अपनी सरसों की फसल नहीं बेच पायेंगे, वे बरवाला मंडी में अपनी फसल बेच सकते है। 

उन्होंने बताया कि किसान को फसल बेचने के लिये गिरदावरी रिपोर्ट, किसान बैंक खाते की पासबुक की फोटो प्रति, बैंक का आईएफएस कोड साथ लाना होगा। इसके अलावा व्यक्तिगत पहचान के लिये आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड अथवा किसान क्रेडिट कार्ड जैसे कोई एक दस्तावेज लाना होगा। संबंधि गांव के पटवारी इन तिथियों में किसानों के सहयोग के लिये रायपुररानी अनाजमंडी में उपस्थित रहेंगे।