Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

ब्ल्यू मून आज दिखेगा, नासा की वेबसाइट पर देख सकते है यह खगोलीय घटना

आज दिखेगा ब्ल्यू मून, नासा की वेबसाइट पर देख सकते है यह खगोलीय घटना

 मई महीने के फुल मून को फ्लॉवर मून भी कहा जाता है।

नासा की स्पोट द स्टेशन वेबसाइट पर जाकर ब्लू मून को देखा जा सकता है।

यहां से आप इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन देख सकते हैं।

बताया जा रहा है कि यह खगोलीय घटना आज शाम 6.30 बजे देखी जा सकती है। 

ब्लू मून वास्तव में ब्लू नहीं होता, लेकिन अपने-आप में यह बिल्कुल अलग होता है।

ये हर ढ़ाई साल में एक बार दिखता है। इस सीजन में यह तीसरा ब्लू मून है।

21 मार्च से 21 जून के बीच तीन माह में पड़ने वाली चार में से यह तीसरी पूर्णिमा को फुल मून होगा, इसलिए इसे ब्लू मून नाम दिया गया है।

 1940 के बाद पहले ब्लू मून के बाद दूसरे फूल मून के लिए ब्लू मून टर्म का इस्तेमाल किया जाने लगा।

नासा की वेबसाइट के अनुसार अब 17 जून को पड़ने वाली फुल मून को स्ट्रोबरी मून का नाम दिया गया। 

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

गूगल ने डूडल के जरिये – फ़ारसी गणितज्ञ, दार्शनिक, कवि और खगोलशास्त्री उमर खैय्याम का 971 वां जन्मदिन मनाया

गूगल ने डूडल के जरिये फ़ारसी गणितज्ञ, दार्शनिक, कवि और खगोलशास्त्री उमर खैय्याम का 971 वां जन्मदिन मनाया।

गणितज्ञ और खगोलशास्त्री उमर खैय्याम को उनके 971वें जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि।

गूगल ने डूडल के जरिये गणितज्ञ और खगोलशास्त्री उमर खैय्याम को उनके 971वें जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि।

पूर्वोत्तर ईरान के निशापुर में 18 मई, 1048 को जन्मे उमर खैय्याम कई गणितीय और वैज्ञानिक खोजों के लिए जाने जाते हैं।

महज 22 साल की उम्र में खय्याम में गणितज्ञ के क्षेत्र में अपना नाम कमाना शुरू कर दिया था। 22 साल की उम्र में, खय्याम पहले से ही गणित के क्षेत्र में अलजेब्रा और संतुलन (Balancing) में अपना योगदान देकर अपना नाम बना लिया था।

उमर खैय्याम ने क्यूबिक इक्वेशन्स को सॉल्व करने के लिए एक सामान्य तरीका बनाया जहां उन्होंने कॉनिक्स के इंटरसेक्शन के जरिए जियोमेट्रिक सल्यूशन दिए।

उमर खैय्याम को जलाली कैलेंडर के लिए भी जाना जाता है, बाद में यह कई अन्य कैलेंडर का आधार बन गया।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में अटेली रोड पर बड़ा हादसा हुआ,बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकरा गई और हादसे में चार युवकों की जान चली गई।

Breaking News

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में अटेली रोड पर बड़ा हादसा हुआ है।

हादसा रात 11:00 बजे का बताया जा रहा है। बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकरा गई और हादसे में चार युवकों की जान चली गई।

एक व्यक्ति घायल है जिसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

मतगणना स्टाफ को दिया गया प्रशिक्षण

पंचकूला 18 मई

लोक निर्माण विश्राम गृह में मतगणना स्टाफ को प्रशिक्षण देते हुये एस.डी.एम पंकज सेतिया व उपस्थित अधिकारी और स्टाफ।

लोकसभा चुनाव के लिये हुये मतदान की मतगणना करने के लिये तैनात किये गये अधिकारियों और कर्मचारियों को आज लोक निर्माण विश्राम गृृह में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अघ्यक्षता एस.डी.एम पंकज सेतिया और कालका की एस.डी.एम श्रीमती मनिता मलिक ने की।

एस.डी.एम पंकज सेतिया ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि व मतगणना सम्बधित सभी पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर ले। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतो का पालन करते हुये मतगणना के कार्य को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ करे। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना सूपरवाजिर, सहायक और माईक्रों पर्यवेक्षक अपने कार्य को पूरी तरह से आश्वस्त होकर करे तथा जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न ले। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या के लिये सहायक रिटर्निग अधिकारी से सम्पर्क करे। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिये तैनात किये गये सभी अधिकारी और कर्मचारी प्रातः 5 बजे मतगणना केंद्र पर पहुंच जाये।

उन्होंने कहा कि मतगणना के लिये एक टेबल पर सुपरवाईजर, एक सहायक और एक माईक्रो आॅबर्जवर की डयूटी लगाई गई है। मतगणना बूथ अनुसार होगी और मतगणना केंद्र में निर्वाचन आयोग व सहायक रिटर्निग अधिकारी द्वारा अधिकृत व्यक्तिओं को ही प्रवेश करने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ई.वी.एन से परिणाम लेने के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच वी.वी.पैट के माध्यम से पर्चियों की भी गणना की जायेगी। उन्होंने कहा कि मतगणना डयूटी पर तैनात स्टाफ को भी मोबाईल सहित कोई भी सामान साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इस मौके पर नगराधीश गगनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कालका और पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध – डाॅ. बलकार सिंह

पंचकूला 18 मई 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि अम्बाला आरक्षित लोकसभा क्षेत्र के लिये जिला पंचकूला में कालका और विधानसभा क्षेत्रों में 12 मई को हुये मतदान की मतगणना के लिये व्यापक प्रबंध किये गये है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये मतगणना राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर 14 तथा पंचकूला के लिये राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर 1 में मतगणना की जायेगी।

उन्होंने बताया कि मतगणना कंेद्रों पर प्रातः 8 बजे मतगणना आरम्भ हो जायेगी और यह पूरी प्रक्रिया चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक की देख रेख में की जायेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के मतगणना एजैंट भी उपस्थित रहेगे और इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी से प्रवेश पास बनवाने होंगे। उन्होंने बताया कि कोई भी संसद, विधायक, जिला परिषद व ब्लाक समिति चेयमैन या ऐसा व्यक्ति जिसे सरकार की और से सुरक्षा प्रदान की गई हो व मतगणना एजैंट नहीं बन सकते।

उपायुक्त ने बताया कि मतगणना के दौरान सभी मतदान केंद्रो के बाहर सुरक्षा के कडे प्रबंध रहेगे। उन्होंने बताया कि सरकारी डयूटी पर तैनात कर्मचारियों, मतगणना एजैंटों व चुनाव आयोग द्वारा अधिकृृत पत्रकारों के अलावा किसी भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र के परिषर में जाने की अनुमति नही होगी। 

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

मतगणना केंद्रों के अंदर और बाहर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

सिरसा 18 मई।

मतगणना के लिए 15 ड्यूटी मजिस्ट्रेट निुयक्त

लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को की जाएगी। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतों गणना चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में बनाए अलग-अनग मतगणना केंद्रों पर की जाएगी। मतगणना केंद्र के अंदर व बाहर कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिïगत जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने ड्यूटी मजिस्टेट नियुक्त किए हैं।

जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(1) व 22(2) द्वारा प्रदत्त: शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतगणना को शांतिपूर्वक करवाने के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने बाबत 15 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र पर तीन ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, जबकि संबंधित एआरओ को ओवर ऑल इंचार्ज बनाया गया है। 

प्रभजोत सिंह ने बताया कि सीडीएलयू के  अम्बेडकर भवन में बनाए गए कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केन्द्र के अंदर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) कश्मीर चंद कंबोज, मतगणना हॉल के बाहर प्रथम स्तर की जांच में तहसीलदार गोरीवाला महेंद्र कुमार तथा एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग तरुण गर्ग की ड्यूटी मतगणना हॉल के बाहर द्वितीय स्तर की जांच में बतौर ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट रहेगी। ओल ऑवर इंचार्ज एआरओ वीरेंद्र चौधरी होंगे।

विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में बने डबवाली विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केन्द्र के अंदर नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, केंद्र के बाहर प्रथम स्तर की जांच में मिल्क प्लांट के सीईओ  विसंबर सिंह तथा बाहर द्वितीय जांच स्तर पर एक्सईएन विजिलेंस डिविजन एमएस बौरा बतौर ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। डबवाली एआरओ औमप्रकाश ओवर ऑल इंचार्ज रहेंगे।

इसी प्रकार लाल बहादुर शास्त्री भवन में रानियां विधानसभा के मतगणना केंद्र के अंदर एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, बाहर प्रथम स्तर की जांच में एफएफडीए के सीईओ अनिल गाबा तथा द्वितीय स्तर की जांच पर एएफएसओ सिरसा कृष्ण चंद जांगड़ा ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। ओल ऑवर इंचार्ज एआरओ राजेंद्र कुमार होंगे।

मल्टीपर्पज हॉल में बने सिरसा विधानसभा के मतगणना केंद्र के अंदर एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग होशियार सिंह, नायब तहसीलदार जिले सिंह की बाहर प्रथम स्तर तथा एक्सईएन सिंचाई विभाग आरके फुलिया बाहर द्वितीय स्तर की जांच में बतौर ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। ओल ऑवर इंचार्ज एआरओ मनदीप कौर होंगी।

अम्बेडकर भवन के लाईब्रेरी हॉल में बनाए गए ऐलनाबाद मतगणना केन्द्र के अंदर एक्सईएन काड डिविजन विजय पाल सिंह राठी, हाल के बाहर प्रथम स्तर की जांच पर नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह तथा केंद्र के बाहर द्वितीय स्तर की जांच पर एक्सईएन बिजली निगम गुलशन कुमार की ड्ïयूटी बतौर ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट रहेगी। इन सब पर ओल ऑवर इचांर्ज एआरओ अमित कुमार होंगे।

उन्होंने बताया कि मतगणना सम्पन्न होने उपरांत 23 मई को ही परिणामों की घोषणा की जाएगी, इस दौरान किसी भी चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार अथवा राजनीतिक दल द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस आदि की संभावना के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तहसीलदार सिरसा ओम प्रकाश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट  नियुक्त किया गया है।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी एआरओ की मौजूदगी में कम्प्यूटराईज तरीके से सम्पन्न हुई रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया

सिरसा 18 मई।

मतगणना के लिए रेण्डमाईजेशन से हुआ ड्ïयूटी निर्धारण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना प्रक्रिया संबंधी सभी एआरओ को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कहा ऐसी कोई गतिविधि ना होने दें, जिससे मतगणना प्रक्रिया बाधित होती हो

सिरसा लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए ड्ïयूटी निर्धारण हेतू गत सायं लघुसचिवालय स्थित एनआईसी के वीडियो कॉफ्रेंस रूम में प्रथम रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया का सफलतम समापन किया गया। रेण्डमाईजेशन की पूरी प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम कालांवाली विनोद खत्री, डीआरओ राजेंद्र सिंह, डीडीपीओ कूलभूषण बंसल, चुनाव तहसीलदार रामनिवास, एडीआईओ सुषमा मौजूद थी। रेण्डमाईजेशन उपरांत उपायुक्त ने सभी एआरओ को मतगणना प्रक्रिया संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ-साथ मतगणना प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों बारे अवगत करवाया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 की मतगणना 23 मई को की जाएगी। इसी कड़ी में सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में की जाएगी। मतगणना का कार्य आयोग द्वारा निर्धारित समय प्रात: 8 बजे से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना में अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्ïयूटी निर्धारण के लिए आज प्रथम रेण्डमाईजेशन की गई। इसमें मतगणना में किन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्ïयूटी रहेगी का निर्धारण हुआ है। 

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आगामी दिनों में द्वितीय व तृतीय रेण्डमाईजेशन भी की जाएगी। द्वितीय रेण्डमाईजेशन 22 मई को की जाएगी, जिसमें कर्मचारियों को मतगणना ड्ïयूटी के लिए विधानसभा क्षेत्र निर्धारित किए जाएंगे। इसी प्रकार अंतिम व तीसरी रेण्डमाईजेशन 23 मई को प्रात: 5 बजे की जाएगी, जिसमें कर्मचारियों को टेबल निर्धारित होंगी, यानि कौन कर्मचारी किस टेबल पर मतगणना प्रक्रिया बाबत ड्ïयूटी पर रहेगा का निर्धारण होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम रेण्डमाईजेशन की पूरी प्रक्रिया कम्प्यूटर के माध्यम से सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई है। आयोग के निर्देशानुसार रिकार्ड के लिए मतगणना से संबंधित सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने रेण्डमाईजेशन उपरांत उपस्थित सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया संबंधी बरती जाने वाली सावधानियों व चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों बारे अवगत करवाया। उन्होंने ए.आर.ओ. से कहा कि मतगणना प्रक्रिया का कार्य बड़ा ही जिम्मेवारीभरा व महत्वपूर्ण है, इसलिए मतगणना में ड्ïयूटी पर तैनात हर कर्मचारी व अधिकारी प्रक्रिया के बारे पूरी तरह से प्रशिक्षित होना चाहिए। इसके लिए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी स्वयं भी और अधिकारियों व कर्मचारियों को भी मतगणना प्रक्रिया बारे प्रशिक्षण दें और उन्हें मतगणना प्रक्रिया संबंधी सभी गाइडलाईन व संचालन की पूर्ण जानकारी दें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी ये ध्यान रखे कि मतगणना के दौरान कोई भी ऐसी गतिविधि ना करे और ना ही करने दें, जिससे कि मतगणना प्रक्रिया बाधित होती हो। मतगणना में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों बड़े ही धैर्यपूर्वक कर्तव्यनिष्ठïा की भावना से मतगणना प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाएं।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला एशिया का पहला देश बना ताइवान

ताइवान की संसद ने कानून पास किया, बड़ी संख्या में संसद के बाहर जुटे थे समलैंगिक

ताइवान की संसद ने रूढ़िवादी सांसदों के विरोध के बावजूद शुक्रवार को एशिया के पहले समलैंगिक विवाह को कानूनी अमलीजामा पहना दिया है।

देश के राष्ट्रपति ने कानून पास होने के बाद कहा कि आज सच्चे अर्थों में बराबरी की दिशा में कदम बढ़ाया

द्वीपीय देश के सांसदों ने एक विधेयक को मंजूरी दे दी जिससे समलैंगिक जोडों को ‘विशिष्ट स्थायी संघ’ बनाने और सरकारी एजेंसियों में ‘विवाह के लिए पंजीकरण’ कराने की अनुमति दी।

इंटरनेशनल डे एगेंस्ट होमोफोबिया, ट्रांसफोबिया और बाइफोबिया के दिन हुआ यह वोट ताइवान के एलजीबीटी समुदाय के लिए बड़ी जीत है जिन्होंने अलग-अलग लिंग के दंपत्तियों की तरह ही समान विवाह अधिकारों के लिए वर्षों तक संघर्ष किया।

संसद में मतदान के बीच भारी बारिश के बावजूद सैकड़ों समलैंगिक अधिकार समर्थक संसद के समीप एकत्रित हो गए।

इस मुद्दे को लेकर देश के लोगों की राय बंटी हुई है।

समलैंगिक अधिकार समूहों ने शुक्रवार को मतदान की तारीफ करते हुए कहा कि विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन देने का अधिकार मिलने से उनके समुदाय को अलग-अलग लिंग के दंपत्तियों के समान अधिकार मिल गया है।

गौरतलब है कि ताइवान की शीर्ष अदालत ने कहा था कि एक ही लिंग के जोड़ों को शादी करने की अनुमति ना देना संविधान का उल्लंघन होगा।

न्यायाधीश ने सरकार को कानून में बदलाव करने के लिए इस साल 24 मई तक का समय दिया है।

लेकिन उनके पास कोई दिशा निर्देश नहीं है कि यह कैसे किया जाएगा।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

न्यूज़ 7 वर्ल्ड की अपील चंडीगढ़,पंजाब के सभी मतदाताओं से 19 मई को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे

चंडीगढ़ 18 मई-

न्यूज़ 7 वर्ल्ड की अपील

19 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव के मतदान में बढचढकर भाग लेकर देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने में अपना सहयोग करें।

चंडीगढ़,पंजाब के सभी मतदाताओं से अपील हैं कि 19 मई को अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए अवश्य जाए जो भी उम्मीदवार आपको सही लगे उसको वोट अवश्य दे !

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

सेटअप बॉक्स के बिना भी आप देख सकेंगे टीवी

दिल्ली: आज टीवी हर एक व्यक्ति के घर में है। टीवी ही एक ऐसा साधन है, जिसके जरिए लोग अपना मनोरंजन करते हैं।

वैसे तो मार्केट में कई डीटूएच कंपनियां मौजूद हैं, लेकिन उनमे से सिर्फ वीडियोकॉम और टाटा स्काई ऐसी कंपनियां हैं, जो कि अपने ग्राहकों को कम कीमत में ज्यादा चैनल दे रही हैं।

वहीं, टीवी पर चैनल्स देखने के लिए लोगों को सेटअप बॉक्स लगाना पड़ता है, तभी चैनल देखें जा सकते हैं।

अगर हम कहें कि अब आप भी बिना सेटअप बॉक्स के ही टीवी चैनल देख सकते हैं, तो आपको यह बात सुनकर थोड़ी हैरानी होगी। 

दरअसल, डीटूएच कंपनी Tata Sky ने अपने ग्राहकों के लिए Tata Sky Binge सेवा को लॉन्च किया है। टाटा स्काई बिंग बिलकुल अमेज़न फायर स्टिक की तरह है और इसके जरिए बिना सेटअप बॉक्स के ही टीवी देखा जा सकता है।

Tata Sky Binge अपने ग्राहकों को अमेज़न फायर स्टिक की तरह की प्रीमियम कंटेंट देखने का एक्सिस देता है।

वहीं, ग्राहक भी टाटा स्काई बिंग पर केवल 249 रुपए में अपने अनुसार टीवी पर अपना पसंदीदा कंटेंट देख सकेंगे।

इसके लिए ग्राहकों को प्रति माह 249 रुपए का भुगतान करना होगा।

अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है या फिर ऐसा टीवी है, जिसमें एचडीएमआई पोर्ट हो। तो तभी आप टाटा स्काई की नई सेवा लाभ उठा सकेंगे और इसके लिए घर में वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।

टाटा स्काई बिंग को इस्तेमाल करने के लिए लोगों को अपने फोन में टाटा स्काई ऐप से कंटेंट को एक्सिस करना होगा और इसके बाद लोग फोन में मौजूदा कंटेंट को देख सकेंगे।

इसके अलावा लोगों को टाटा स्काई बिंग के साथ एक रिमोट मिलेगा, जो कि वॉयस कमांड फीचर से लैस होगा।

टाटा स्काई की इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले टाटा स्काई एडिशन पैक को खरीदना होगा, जिसमें आपको टाटा स्काई बिंग प्री-लोडेड ही मिलेगा।

आप भी टाटा स्काई बिंग को 3,999 रुपए में खरीद सकते हैं और इसके बाद कंटेंट के लिए आपको हर महीने 249 रुपए का भुगतान करना होगा।