*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार के लिये योग्य नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किये गये

पंचकूला, 28 मई-

गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार के लिये योग्य नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किये गये है। यह आवेदन संबंधित क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय में 1 अगस्त तक जमा करवाये जा सकते है। 

एसडीएम कार्यालय में प्राप्त होने वाले आवेदनों को संबंधित एसडीएम की सिफारिश सहित उपायुक्त कार्यालय को भेजा जायेगा और उपायुक्त कार्यालय राज्य सरकार के माध्यम से यह आवेदन गृह मंत्रालय को भेजे जायेंगे।

यह जानकारी देते हुए नगराधीश गगनदीप सिंह ने बताया कि आवेदनकर्ता को आवेदन में अपना नाम, आवास पता, जन्म तिथि, जिन उपलब्धियों के आधार पर पद्म पुरस्कार के लिये आवेदन किया है, उनका विवरण इत्यादि जानकारी उपलब्ध करवानी होगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष भारत के राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस अवसर पर 26 जनवरी को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले नागरिकों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाता हैं। 

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्या आज सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिये सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला पंहुचे

पंचकूला, 28 मई-

हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्या आज सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिये सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला पंहुचे। यहां पंहुचने पर स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डाॅ0 सतीश अग्रवाल, एसडीएम पंकज सेतिया और सिविल सर्जन डाॅ0 योगेश शर्मा ने उनका स्वागत किया।

चिकित्सकों ने राज्यपाल की स्वास्थ्य की जांच की और सामान्य जांच के लिये विभिन्न टेस्ट भी किये। सिविल सर्जन डाॅ0 योगेश शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य जांच में सभी टेस्ट सही पाये गये है। राज्यपाल ने स्वास्थ्य जांच में सहयोग के लिये चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया और सिविल अस्पताल में बेहतर स्तर की स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना भी की। स्वास्थ्य जांच के लिये राज्यपाल लगभग पौने दो घंटे सिविल अस्पताल रहे। 

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

लंबित विकास कार्यों को करें शीघ्र पूरा- उपायुक्त

पंचकूला, 28 मई-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह जिला सचिवालय के कांफेंस हाल में अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे लंबित विकास कार्यों को समय से पूरा करें। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आचार संहिता के कारण विभिन्न विभागों के पास अलग-अलग योजनाओं के जो आवेदन लंबित है, उनका लाभ भी आवेदकों को विशेष प्राथमिकता के आधार पर प्रदान करें। 

पायुक्त आज जिला सचिवालय के कांफेंस हाल में अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने के साथ-साथ उनकी गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दें और निर्माण एजेंसियों के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा करें । उन्होंने कहा कि जिन स्वीकृत विकास कार्यों को आरंभ करने के लिये विभाग के मुख्यालय स्तर पर कोई औपचारिकता लंबित है तो उसे भी व्यक्तिगत रूचि लेकर शीघ्र पूरा करवायें। 

उन्होंने प्रत्येक विभाग के निर्माण कार्यों, कल्याणकारी योजनाओं, स्वरोजगार कार्यक्रमों तथा विभागों द्वारा दी जा रही आॅन लाईन सुविधाओं की समीक्षा भी की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सड़कों इत्यादि का जो कार्य लंबित है, उसे वर्षा सीजन के आरंभ होने से पहले पूरा करें। इसी प्रकार बाढ़ संभावित क्षेत्रों के लिये जो भी आवश्यक प्रबंध किये जाने है, उन कार्यों को भी समय से पूरा करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा की। 

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, नगराधीश गगनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

15 से पहले धान की रोपाई पर लगाया प्रतिबंध

सिरसा, 28 मई।

रोपाई करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही

भूजल संरक्षण के दृष्टिगत 15 जून से पहले धान रोपाई करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इससे पूर्व धान की रोपाई करने वाले व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 यह जानकारी देते हुए उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा भूमिगत जलस्तर को बनाये रखने के लिए हरियाणा भूमिगत जल संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत 15 जून तक धान की रोपाई पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में धान की रोपाई करने पर पानी की बहुत अधिक आवश्यकता होती है, जिस कारण भूमिगत जलस्तर निरंतर गिरता जा रहा है। इसलिए किसान इस अवधि में धान की रोपाई ना करें। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे आने वाली पीढिय़ों के हित को ध्यान में रखते हुए पानी का संरक्षण करें।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए योग प्रशिक्षण शुरू

सिरसा, 28 मई।

 21 जून को ब्लॉक से लेकर जिला स्तर पर मनाया जाएगा 5वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

 हर वर्ष की भांति इस बार भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस 5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर पर मनाया जाएगा। योग दिवस कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक मनाने के उद्देश्य से विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। इसी कड़ी में आज जिला के विभिन्न स्टेडियम, व्यायामशालाओं व अन्य उपयुक्त स्थानों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. गिरीश चौधरी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास व सफलतापूर्वक मनाने के उद्ेश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि 21 जून को मनाए जाने वाले 5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एकरूपता के साथ मनाया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग शैड्यूल जारी किया गया है। प्रत्येक प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन खेल विभाग, आयुष विभाग, पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में संबंधित विभाग व संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा।

30 मई तक स्टेडियम व व्यायामशालाओं में होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम :

 आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस के लिए ग्रामीण स्तर से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज किया गया है। इस कड़ी में आज जिला के गांवों के स्टेडियम व व्यायामशालाओं में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें सरकारी व प्राईवेट स्कूला के पीटीआई, डीपीई व शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ताओं ने ग्रामीणों को योग क्रियाओं के बारे में प्रशिक्षित किया। यह कार्यक्रम 30 मई तक चलेगा।

एक से 3 जून तक स्कूली बच्चों को दिया जाएगा योग प्रशिक्षण :

एक से 3 जून तक स्कूलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयुष, खेल, पुलिस व पतंजलि योग समिति के विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को योग की बारिकीयों बारे प्रशिक्षित किया जाएगा।

9 से 11 जून तक सरपंचों व प्रशासनिक अधिकारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण :

उप मंडल व ब्लॉक स्तर पर योग प्रशिक्षण आयोजित कर सरपंच, पंच, प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस, एनसीसी कैडेट, स्काउट को योग बारे प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोई भी जनसाधारण भी भाग ले सकता है। 

13 जून तक चलेंगे योग प्रशिक्षण कार्यक्रम, 19 जून को होगी पायलट रिहर्सल

13 जून से 15 जून मंत्री व अधिकारी सीखेंगे योग :

जिला स्तर पर मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्काउट कैडेट, नेहरु युवा केन्द्र स्टॉफ एवं इच्छुक जनसाधारण को पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों द्वारा जिला स्तरीय स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

19 जून को होगी पायलट रिहर्सल व मैराथन :

19 जून को प्रात: 7 से 8 बजे तक पायलट रिहर्सल आयोजित की जाएगी। इसके अलावा जिला स्तर पर प्रशासन द्वारा योगा मैराथन का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्कूल, कॉलेज, गुरुकुल, विश्वविद्यालय, जन साधारण, योग संस्थान, पुलिस पर्सनस, एनसीसी कैडेट, एनएसएस, नेहरु युवा केन्द्र, स्काउट और गाईडस भाग लेंगे। योग मैराथन में स्कूली बच्चे अपने हाथों में योग स्लोगन के बैनर व तख्ती लेकर चलेंगे और आमजन को योग के महत्व के बारे में अवगत करवाएंगे।

 उन्होंने बताया कि 21 जून को प्रदेश के सभी जिलों में प्रात: 7 से 8 बजे तक अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला, खंड व पंचायत स्तर पर किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात योग सैमीनार व वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से तीन एचसीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए

चण्डीगढ़, 27 मई –

हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से तीन एचसीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव, हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के सचिव, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त सचिव, प्रधानमंत्री किसान योजना के नोडल अधिकारी और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशालय में सम्बन्धित कार्य के अधिकारी योगेश कुमार मेहता को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा, हरियाणा लोक सेवा आयोग का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे संदीप सिंह को आयुषमान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।

नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे संजय कुमार को नगर निगम पानीपत का संयुक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

पंचकुला में पथरी के मुफ्त आपरेशन का कैंप लगाया

पंचकुला:

अग्रवाल जन आरोग्य ट्रस्ट, पंचकुला की अोर से रविवार को किडनी और गॉल ब्लेडर की पथरी का लेज़र लेप्रोस्कोपी दूरबीन से फ्री ऑपरेशन का कैम्प आयोजित किया गया। इसमें ट्रस्ट की तरफ से 100 ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन संस्था के पास 200 लोगों की रजिस्ट्रेशन हो चुकी हैं। ट्रस्ट ने सभी लोगों का ऑपरेशन कराने का फैसला किया है। 


कार्यक्रम में आरएसएस के प्रांत संघ चालक पवन जिंदल, पंचकूला के विधायक व राज्यमंत्री ज्ञान चंद गुप्ता, अम्बाला विधायक असीम गोयल, डॉक्टर पुष्पा मोहन गर्ग, एमएल गर्ग, प्रोफेसर एमके गुप्ता विशेष अतिथि रहे।

ट्रस्ट के संरक्षक राकेश अग्रवाल ने बताया कि यह ट्राइसिटी का पहला ऐसा निशुल्क ऑपरेशन कैम्प लगाया गया है । इसमें क्वालीफाइड डॉक्टरों की टीम की अाेर से लेज़र, लेप्रोस्कोपी से ऑपरेशन किए जाएंगे। ये सभी ऑपरेशन ओजस अस्ताल, पारस अस्पताल, धवन अस्पताल, गोकुल अस्पताल, अमरावती अस्पताल में किए जाएंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि मरीजों की सुविधा के अनुसार अस्पताल आवंटित किए जाएंगे। ट्रस्ट के संरक्षक राकेश अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट का नींव पत्थर 40 दिन पहले ही रखा गया है जिसका उद्देश्य मरीजों को गंभीर बीमारी से निजात दिलाने के लिए उनको आर्थिक मदद देना है।

इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, मनोज लाहोरीवाला, कोषाध्यक्ष अशोक जिंदल, अध्यक्ष विजय अग्रवाल, संरक्षक विनोद बंसल, राम अवतार बंसल, महासचिव नितिन अग्रवाल, संयोजक अमित जिंंदल, तकनीकी सलाहकार संजय राय, कानूनी सलाहकार सीए संजय अग्रवाल, आरोग्य सलाहाकार डॉ. पवन गुप्ता, कार्यकारणी सदस्य विठल रूंगटा, बालकृष्ण बंसल, सज्जन जिंदल, अग्रवाल विकास ट्रस्ट के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता, रोहित अग्रवाल, केशव अग्रवाल, पूर्णिमा अग्रवाल, ईश्वर जिंदल, किशोरी लाल जिंदल आदि मौजूद रहे।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

सभी को आवास और सामाजिक समरसता सरकार के सामने बड़ी चुनौती

पंचनद शोध संस्‍थान की गोष्‍ठी में विद्वानों के किया मंथन

पंचकूला, 27 मार्च।

पंचनद शोध संस्‍थान के पंचकूला अध्‍ययन केंद्र की ओर से सोमवार को सेक्‍टर 10 स्‍थित गुर्जर भवन में विचार गोष्‍ठी का आयोजन किया गया। गोष्‍ठी में नई सरकार के सामने चुनौतियां विषय पर चर्चा हुई। विषय की प्रस्‍तुति कर रहे विशेषज्ञों ने कहा 2022 तक सभी के लिए आवास की व्‍यवस्‍था करना, आतंरिक सुरक्षा, ऊर्जा के क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता, धारा 370 को हटाना और जनसंख्‍या के बिगड़ते संतुलन ठीक करना और सभी नागरिकों को स्‍वास्‍थ्‍य सेवा उपलब्‍ध करवाना बड़ी चुनौतियां हैं। गोष्‍ठी में पंचनद शोध संस्‍थान के कार्यकारी अध्‍यक्ष डॉ. कृष्‍ण सिंह आर्य, निदेशक प्रो. बृजकिशोर कुठियाला सहित बड़ी संख्‍या में शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्‍थित रहे।

विषय की प्रस्‍तुति कर रहे क्रीड के प्रोफेसर मनोज तेवतिया ने कहा कि देश के विकास के लिए प्रति व्‍यक्‍ति आय का फार्मूला अब पर्याप्‍त नहीं है। इससे आगे बढ़कर लोगों के रहन-सहन और उनके सुख के स्‍तर का भी आंकलन करना होगा। उन्‍होंने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य बीमा की तरफ पहली बार किसी सरकार का ध्‍यान गया है, लेकिन गरीबी उन्‍नमूलन की दिशा में अभी और प्रभावी कदम उठाए जाने की आवश्‍यकता है। सामाजिक समरसरता के लिए गांवों और शहरों की दूरी को पाटना होगा और इसके साथ ही शहरों की संरचना इस प्रकार करनी होगी जहां गरीब और अमीर एक साथ रह सके। शहरी योजनकारों को गरीबों के पुनर्वास की व्‍यवस्‍था करते वक्‍त उनके स्‍थापित काम-धंधों पर भी विचार करना चाहिए।

हरियाणा विद्युत नियामक आयोग के उपनिदेशक प्रदीप मलिक ने कहा कि नदियों को आपस में जोड़ना बड़ी चुनौती है और ऐसा करके ही रावी आदि दरियाओं का पानी पाकिस्‍तान जाने से रोका जा सकता है। नदियों को प्रदूषण से भी बचाना होगा। उन्‍होंने आष्‍युमान भारत योजना को बड़े स्‍तर पर लागू करने की आवश्‍यकता पर बल देते हुए कहा कि अभी ग्रामीण भारत तक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की पहुंच पर्याप्‍त नहीं हो सकी है। चिकित्‍सा पेशे से जुड़े अधिकतर विशेषज्ञ महानगरों में रहना चाहते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं देने में रुचि नहीं ले रहे।

गोष्‍ठी के दौरान खुली चर्चा में प्रबुद्ध नागरिकों ने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष राज्‍य का देने वाली धारा 370 को हटाना आवश्‍यक है। इसके साथ ही बिगड़ रहे जनसंख्‍या के संतुलन को ठीक करना भी सरकार के लिए बड़ी चुनौती है।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

पंचकूला ज़िले के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में ‘ अंतर्राष्ट्रीय कला शिक्षा सप्ताह ‘ मनाया गया

पंचकूला , 27 मई

पंचकूला ज़िले के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में ‘ अंतर्राष्ट्रीय कला शिक्षा सप्ताह ‘ मनाया गया। 20 से 27 मई तक आयोजित किये गए इस सप्ताह में विद्यार्थियों को म्यूज़िक , डांस , ड्रामा, आर्ट एंड क्राफ्ट वर्क करवाया गया।


जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती उर्मिल के निर्देश पर कक्षा छठी से आठवीं , नौवीं से बाहरवीं व डाइट व गेटी के विद्यार्थियों को ‘ अंतर्राष्ट्रीय कला शिक्षा सप्ताह ‘ को मनाने के लिए कहा गया था। इसके तहत ज़िले के विभित्र विद्यालयों में कई प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां करवाई गयी। सप्ताहिक गतिविधियों के दौरान विद्यार्थियों ने कागज़ की सहायता से सुंदर – सूंदर वाल हैंगिंग्स , मेहँदी , रंगोली , हरियाणवी नृत्य , हरियाणवी गीत , सुलेख, पोस्टर मेकिंग व ड्राइंग प्रतियोगिता करवाई गयी।


अंतर्राष्ट्रीय कला शिक्षा सप्ताह ‘ में विद्यार्थियों ने कला की इन विभिन्न कलाओं की बारीकियों को सीखा।जिन अध्यापकों ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया उनका कहना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से के आयोजन से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता, उनकी एकाग्रता में भी बढ़ोतरी होती है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती उर्मिल ने सभी विद्यालयों के अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को जिस भी सांस्कृतिक गतिविधि में परांगत किया गया है , यह आने वाले समय में इन विद्यार्थियों के लिए काफी सहायक सिद्ध होंगे।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

PU VC Interacts with Post-Doctoral Fellows

Chandigarh, May 27, 2019

In a first of its kind meeting, the Panjab University Vice-Chancellor Prof Raj 
Kumar, today interacted with the Post-Doctoral Fellows (PDF) of the University from a cross-section of departments. The meeting is a part of the attempt to bring the PDF community of university together and work towards higher research goals and find ways of contributing to the university in a more constructive manner. PDF’s from different departments including University Institute of Fashion Technology & Vocational Development, Centre for Public Health, Anthropology, University Institute of Applied Management Sciences, University Business School, Botany, University Institute of Pharmaceutical Sciences among others were present in the meeting. 

The PDF’s shall be shortly hosting a seminar for PhD scholars of PU to apprise them about procedure and ideas to apply for Post-Doctorate through various agencies in India (under various schemes). The PDF’s shall also start a quarterly digital newsletter related to the research and academic activities of the Post-Doctoral fellows- a unique initiative to update the academic community of PU about the activities undertaken by all PDF’s.  

 It was suggested by the VC to dedicate a special volume of the research papers to PU PDF’s, to be released at the 550th Birth Anniversary celebrations of Guru Nanak Dev ji.

 [responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]