राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

Commissioner asks engineers to complete miner repair works in community centres and civil dispensaries immediately

Chandigarh, August 8:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today visited sector 23 alongwith area councilor Smt. Sunita Dhawan, Sh. Manoj Bansal, Chief Engineer, other officers of MCC and office bearers of Resident Welfare Association.

During the visit the Commissioner visited the Community centre ‘Janj Ghar’ at sector 23 and asked the concerned engineers to complete miner repair works and prepare estimate for major works required to be done in the building. The Commissioner also took round of streets and take stock of maintenance of parks in the area and instructed the concerned engineers to maintain proper cleanliness.

The Commissioner also visited civil dispensary and asked the concerned engineers of Public Health division to complete repair works immediately and asked the chief engineer to prepare estimates for the major works required over there in the dispensary compound.

Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला में वर्ष 2019-20 के दौरान केन्द्र सरकार के नई इन-सीटू क्रोप रेजीडयू मैनेजमेंट स्कीम के तहत जिन किसानों ने कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किया था वे किसान 19 अगस्त तक अपने दस्तावेज जमा करवाएं।

सिरसा, 8 अगस्त। 


              कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला में वर्ष 2019-20 के दौरान केन्द्र सरकार के नई इन-सीटू क्रोप रेजीडयू मैनेजमेंट स्कीम के तहत जिन किसानों ने कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किया था वे किसान 19 अगस्त तक अपने दस्तावेज जमा करवाएं। 


                यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता जसविन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि विभाग द्वारा सुपर स्ट्रा मैनेजेमेंट सिस्टम (एस एम एस), हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रा चैपर/श्रेडर/मल्चर, शर्ब मास्टर/कट्टर कम स्प्रेडर, रिर्वेसिबल एमबी प्लो, रोटरी स्लेशर, जीरो टिल ड्रील मशीन, रोटावेटर आदि कृषि यंत्रों हेतु ड्रा निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने आनलाईन आवेदन विभागीय वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणा डॉट ओआरजी पर 10 जुलाई तक किया है, वे किसान अपने आवेदित कृषि यंत्र के दस्तावेज, आनलाईन फार्म, आधार कार्ड, बैंक खाता की फोटो प्रति, पैन कार्ड, वैद्य ट्रैक्टर की आरसी, जमीन की पटवारी द्वारा की गई रिपोर्ट, वोटर कार्ड, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र (अगर उस जाति से सम्बंध रखता हो), दो पासपोर्ट फोटो 19 अगस्त तक जमा करवांए। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत किसानों को फसल अवषेश प्रबंधन के 1432 कृषि यंत्रो पर अनुदान मिलेगा। उन्होंने बताया कि लक्ष्यों से अधिक आवेदनों का चयन सहायक कृषि अभियंता सिरसा कार्यालय में ड्रा/लाटरी के माध्यम से किया जाएगा।


                उन्होंने बताया कि एक किसान लाभार्थी अधिकतम 3 विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र (प्रत्येक एक) के लिए अनुदान का पात्र है। प्रत्येक कृषि यंत्र पर उपलब्ध अनुदान भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए अधिकतम मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा भारत सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम अनुदान राशि (जो कम हो) देय होगी। इन उपकरणों की खरीद कृषि तथा किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अधिकृत तथा सूचिबद्ध कृषि यंत्र निर्माताओं से करनी अनिवार्य है।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

बच्चों को कुपोषण व अनीमिया से बचाने के लिए खिलाएं एल्बेंडाजोल : डीसी अशोक गर्ग

सिरसा, 8 अगस्त।

डीसी अशोक गर्ग ने किया राष्ट्रीय क्रीमी मुक्ति दिवस का शुभारंभ


                उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि बच्चों को कुपोषण व अनीमिया से बचाने के लिए एल्बेंडाजोल की गोली पूर्ण रुप से सुरक्षित है। हरियाणा सरकार द्वारा सभी जिलों के स्कूलों, आंगनवाड़ी सेंटर व ट्रांजिट प्वाईंटों पर ये गोलियां मुफ्त में दी जाएगी।


                वे आज स्थानीय डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय क्रीमी मुक्ति दिवस का शुभारम्भ करने उपरांत संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ये गोलियां एक साल से 19 साल तक के बच्चों को खिलाई जाएगी। इसके लिए जिला के सभी सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल, प्ले स्कूल, आंगनवाड़ी सेंटर व ट्रांजिट पॉइंट जैसे बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर बिलकुल मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला के 4 लाख 29 हजार 121 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 


                उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने एक से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली अवश्य खिलाये। उन्होंने कहा कि यह चबाने वाली गोली है ताकि पेट में पलने वाले कीड़े का खात्मा किया जा सके ताकि बच्चों को स्वस्थ व तंदरुस्थ बनाया जा सके। 

For Sale

4 लाख से भी अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोलियां


                सिविल सर्जन डा. गोबिंद गुप्ता ने बताया कि जिला में 4,29,121 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य को करने के लिए स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त कर्मचारी लगे हुए है। उन्होंने बताया कि यह गोली चबाकर खानी है व 1 से 2 वर्ष तक के बच्चो को आधी गोली दी जानी है व 3 से 19 वर्ष तक पूरी गोली खिलाई जानी है।


                इस अवसर पर उप सिविल सर्जन (स्कूल हेल्थ) डा. बुध राम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने प्लस पोलियो कि तर्ज पर इस प्रोग्राम को चलाया जाएगा। इस बार सिरसा के सभी कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक व उच्च शिक्षण संस्थानों में भी गोलिया खिलाई जाएगी तथा शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाएगा। उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन सुथार व नागरिक हस्पताल के जिला किशोरावस्था परामर्शदाता कमल कक्कड़ व अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मोजूद थे।

Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

बीडीपीओ कार्यालय पिंजौर में आथर््िाक जनगणना के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए सांख्यिकी विभाग के अधिकारी।

पंचकूला,8 अगस्त-

सांख्यिकी विभाग द्वारा आज आर्थिक जनगणना मे ंशामिल सुपरवाईजरों और गणकों के लिये खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजोर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी हेमंत कुमार और एनएसएसओ दिनेश ने प्रतिभागियों को आर्थिक जनगणना के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया।

इस मौके पर काॅमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक मदीप और मनीष ने कहा कि यह सर्वें ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्थित काॅमन सर्विंस सेंटरों के माध्यमों से किया जा रहा हैं।

For Sale

उन्होनंे कहा कि सुपरवाईजर अपने क्षेत्र में आर्थिक जनगणना के लिये गणक रखेंगे, जो घर-घर जाकर आवासिय और व्यवसायिक कार्यों का डाटा एकत्रित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस आर्थिक जनगणना के दौरान उद्योग, कुटीर उद्योग, सभी प्रकार की औद्योगिक दुकानों, सभी प्रकार की औद्योगिक ईकाइयों व सभी आर्थिक गतिविधियां करने वाले संस्थानों का विवरण एक एप्प के माध्यम से रिकार्ड किया जायेगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आर्थिक गणना में सरकारी, सैन्य, कृषि आधारित, अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं, वेतन भोगी व घुमंतु परिवारों को शामिल नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर इस बात का रिकार्ड रखा जायेगा कि किन-किन आवासिय परिसरों पर व्यवसायिक गतिविधियां चलाई जा रही है। इस कार्यशाला में पिंजौर खंड के 83 सुपरवाईजरों व गणकों ने भाग लिया। 

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिला सचिवालय में मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

पंचकूला, 8 अगस्त-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करें और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी कार्यक्रमों तथा शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं का लाभ प्रत्येक योग्य लाभपात्र तक सुनिश्चित करने के लिये अधिकारी अपने क्षेत्रीय अमले की कार्य प्रणाली पर विशेष ध्यान दें।

श्री आहूजा आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में मासिक समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की योजनाओ ंऔर कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य दो ऐसे पहलू है, जिन पर संबंधित विभागों के कार्यों के साथ साथ अन्य विभागों का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहां कि अन्य अधिकारी भी अपने फिल्ड दौरे के दौरान लोगों से इन विषयों पर चर्चा करें और जहां कहीं सुधार की आवश्यकता है, उसके लिये अपने सुझाव भी दें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग योजनाओं के लाभ से इसलियें वंचित रह जाते है क्योंकि उन्हें योजना व उसका लाभ हासिल करने की प्रक्रिया का सही ज्ञान नहंी होता। उन्होनंे कहा कि ऐसे लोगों का सही मार्गदर्शन करने की विशेष आवश्यकता है। 

उपायुक्त ने इस बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम स ेचल रही विकास परियोजनाओं की नवीनतम स्थिति की जानकारी हासिल की और कहा कि योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा करें। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा जिला पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित की गई विकास घोषणाओं को भी विशेष प्राथमिकता पर पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में सीएम विंडों के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निपटान, सरल पोर्टल के माध्यम से अलग अलग विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं, आयुष्मान भारत योजना के तहत दी जा रही स्वास्थ्य सेवायें और शिक्षा विभाग की सक्षम योजना सहित अन्य विभागों की योजनाओं की भी समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम ममता शर्मा, कालका एसडीएम वीरेंद्र चैधरी, नगराधीश गगनदीप सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

हरियाणा कला परिषद द्वारा युनिक सोसायटी आॅफ आर्टिस्ट के सहयोग से 9 से 11 अगस्त तक युथ होस्टल सेक्टर-3 में तीन दिवसीय राष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला आयोजित की जा रही है।

पंचकूला, 8 अगस्त-

हरियाणा कला परिषद द्वारा युनिक सोसायटी आॅफ आर्टिस्ट के सहयोग से 9 से 11 अगस्त तक युथ होस्टल सेक्टर-3 में तीन दिवसीय राष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला आयोजित की जा रही है।

यह जानकारी देते हुए केआर कौहली ने बताया  िकइस कार्यशाला में आशा शर्मा, एसएल दिवान, आरिका कपूर, मैजर सिंह, अंजु सौथार, राजेश शिवाच, बसंत कुमार, वंदना वत्स, पुनम रानी, भारत विनोद अरोडा, जसबीर कौर, कमलकांत शर्मा, गुरु प्रताप सिंह, अनिल कुमार विश्वकर्मा, अनु सिंह और गिरजा शंकर जैसे चित्रकार शामिल होंगे।

उन्होनंे बताया कि इस कार्यशाला का शुभारंभ में 9 अगस्त को प्रातः 11 बजे प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक महेश्वर शर्मा करेंगे और विशेष अतिथि के रूप हरियाणा कला परिषद के वाईस चेयरमैन संजय भसीन व निदेशक अनिल कौशिक उपस्थित रहेंगे। इस कार्यशाला की अध्यक्षता चंडीगढ़ ललित कला अकादमी के चेयरमैन श्री भीम मलहोत्रा करेंगे।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों में पेट के कीड़ों की बीमारी की रोकथाम के लिये आज स्कूलों व आंगनवाॅडी में बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाने का अभियान आरंभ किया।

पंचकूला, 8 अगस्त-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों में पेट के कीड़ों की बीमारी की रोकथाम के लिये आज स्कूलों व आंगनवाॅडी में बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाने का अभियान आरंभ किया। विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 पंचकूला में पांच बेटियों को यह गोली खिलाकर जिला में इस अभियान की शुरूआत की। 

ज्ञानचंद गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार विकास के साथ साथ स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि जहां बच्चों के टीकाकरण पर बल दिया जा रहा है वहीं डायरिया से सुरक्षा के लिये रोटा वायरस व निमोनिया से सुरक्षा के लिये महंगे टीके भी राजकीय अस्पतालों में निशुल्क लगाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ बच्चें ही शिक्षा और स्वास्थ्य सहित सभी रचनात्मक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते है। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य के लिये स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे सामुहिक प्रयासों की सराहना की। 

For Sale

सिविल सर्जन डाॅ योगेश शर्मा ने कहा कि वर्ष में दो बार डीवर्मिंग डे के तहत बच्चों को कृमिरहित के लिये फरवरी और अगस्त मास में एलबेंडाजोल की गोलियां अध्यापकों और आंगनवाॅडी केंद्रों की देखरेख में खिलाई जाती है। उन्होनंे कहा कि जो बच्चें अवकाश या अन्य किसी कारण से आज यह गोली लेने से वंचित रह गये है, उन्हें 20 अगस्त को यह गोली दी जायेगीं 

इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

जुलाई माह में पुलिस ने बरामद की 17.65 लाख की चोरीशुदा संपत्ति

सिरसा, 8 अगस्त। 


                       पुलिस विभाग द्वारा जुलाई माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 444 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 17 लाख 65 हजार 220 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है। 

For Sale


                       पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 5 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 8098 बोतल शराब ठेका देसी, 5 बोतल बीयर, 100 किलोग्राम लाहण बरामद किया गया। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 52 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 438 किलो 600 ग्राम चूरापोस्त, 4 किलो 124 ग्राम अफीम, एक किलो 700 ग्राम गांजा, 707 ग्राम 846 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की गई। 


                       उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत 3 अभियोग दर्ज किया गया जिसमें 4 पिस्तौल व 7 कारतूस बरामद किए गए। जुआ अधिनियम के तहत 14 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टा खाइवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से एक लाख 84 हजार 415 रुपये की राशि बरामद की गई है।

Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

19 अगस्त तक सम्पन्न करें फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य : आयुक्त विनय सिंह

सिरसा, 8 अगस्त।


                     फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण-2019 के तहत मतदाता सूचि ऑब्जर्वर एवं आयुक्त विनय सिंह ने स्थानीय उपायुक्त कार्यालय में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, कानूनगो व बीएलओ की बैठक ली और मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की।


                       आयुक्त विनय सिंह ने कहा कि जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई है अथवा किसी अन्य स्थान पर विवाह हो गया है तो उन मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों से काटें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। नए वोट बनाने के लिए फार्म नम्बर 6, वोट कटवाने के लिए फार्म नम्बर 7, मतदाता पहचान पत्र की शुद्घि के लिए फार्म नम्बर 8 भरवाएं। उन्होंने कहा कि एक ही शहर में निवास स्थान पता बदलवाने के लिए फार्म नम्बर 8ए भरवाएं। बैठक में आयुक्त ने बीएलओ द्वारा प्राप्त फार्मों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य आगामी 19 अगस्त तक सम्पन्न करें।

For Sale


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि मतदाता सूचियों से नाम काटने से पूर्व मतदाताओं की सूचियां समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाई गई ताकि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई शंका है तो वह अपना दावा प्रस्तुत कर सके। उन्होंने निर्देश दिए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य निर्धारित समयसीमा में सम्पन्न करने के निर्देश दिए। 


                       इस बैठक में एसडीएम सिरसा शालिनी चेतल, ईओ एमसी अमन ढांढा, तहसीलदार डबवाली राजेंद्र प्रशाद, तहसीलदार चुनाव राम निवास, चुनाव कानूनगो हवा सिंह सहित बीएलओ मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सिख दस्तार घटना पर आधारित लघु फिल्म, नवंबर में भारत में स्वतंत्र रूप से प्रीमियर की जाएगी

गुरिंदर सिंह खालसा ने सिखसामाजिक संस्थाओं से अपने प्रयासों का समर्थन करने के लिए आगे आने का आग्रह किया

गुरिंदर सिंह खालसा, भारतीय-अमेरिकी सिख कार्यकर्ता, उद्यमी, और परोपकारी, जिन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता को पेश करने के लिए एक अलग मिसाल पेश की और उन्हें यूएसए की इंडियाना माइनॉरिटी बिजनेस मैगज़ीन द्वारा विविधता के चैंपियंस में चुने जाने के बाद जनवरी में प्रतिष्ठित 2019 रोजा पार्क्स ट्रेलब्लेज़र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) आधारित सिख राजनीतिक कार्रवाई समिति (पीएसी) सक्रिय रूप से विदेशी भूमि पर सिख धर्म के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए काम कर रही है।

यह पुरस्कार उनके अभियान के लिए दिया गया है, जिसमें यूएसए परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) (Transportation Security Administration) को सिख समुदाय की दस्तार के प्रति अपनी हेडगियर नीति को बदलने के लिए मजबूर किया और साहस और करुणा का निरंतर प्रदर्शन किया।

आज 7 जुलाई को, गुरिंदर ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने सिख और अन्य सामाजिक संस्थाओंसे आग्रह किया कि वह उनकी वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित एक लघु फिल्म के प्रचार के लिए आगे आएं, कयोंकि इस घटना के बाद यूएसए में एयरपोर्ट पर होने वाली जाँच में सिखों को बडी राहत मिली।

गुरिंदर ने कहा, “मैं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC), दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और अन्य सामाजिक संगठनों से आग्रह करता हूं कि वह आगे आकर अपने स्थापित संस्थानों में शॉर्ट फिल्म ‘सिंह’ को जनता को दिखाएं। फिल्म नवंबर के महीने में स्वतंत्र रूप से प्रीमियर के लिए उपलब्ध होगी, जब पूरी दुनिया गुरु नानक जी की 550 वीं जयंती मनाएगी। फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संदेश देने के नजरिए के से अंग्रेजी भाषा में बनाई गई है, लेकिन पंजाब के लिए, हम पंजाबी भाषा में ही डबिंग कर रहे हैं ताकि भाषा एक बाधा न बने।”

यूएसए में, खालसा ने राष्ट्रव्यापी प्रयास शुरू किया कि उन्हें 2007 में एक उड़ान में सवार होने से मना कर दिया गया क्योंकि उन्होंने बफ़ेलो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रत्येक सुरक्षा उपाय से सफलतापूर्वक गुजरने के बाद भी अपनी दस्तार उतारने से इनकार कर दिया था। मानदंड के अनुसार, खालसा को अमेरिकी अधिकारियों ने सिख समुदाय की दस्तार के प्रति टीएसए नीति बदलने के लिए याचिका पर 25,000 हस्ताक्षर प्राप्त करने के लिए कहा था, लेकिन अपने अथक प्रयासों के कारण वह 67,000 हस्ताक्षर प्राप्त करने में सफल रहे और अमेरिकी कांग्रेस को सिख दस्तार के लिए नीति बदलने के लिए मजबूर किया। इसने पूरे समुदाय को एक राहत दी है क्योंकि अब टीएसए एजेंट नई नीति के अनुसार सिख पगड़ी नहीं छू सकते हैं यदि उन्होंने हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को सफलतापूर्वक बिना किसी अलार्म या ध्वनि के पारित किया है।

गुरिंदर की इस घटना से प्रेरित होकर अमेरिका की 19 वर्षीय एक बहुत ही प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता जेना रूइज़ ने एक शक्तिशाली और प्रेरणादायक फिल्म ‘सिंह’ लिखी और निर्देशित की। इस लघु फिल्म में, गुरिंदर जो कि अपनी माँ के अंतिम दिनों में उन्हें मिलने के लिए जा रहे हैं, उन्हें अपने धार्मिक विश्वासों और उड़ान भरने के बीच का कठिन फैसला लेने बारे दर्शाया गया है।

गत महीने, शॉर्ट फिल्म ‘सिंह ’ने कोवेलाइट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘द शॉर्ट ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीता, जो कि बुट्टे, मोंटाना में होता है। अब गुरु नानक की 550 वीं जयंती समारोह के दौरान नवंबर 2019 में भारत में इसका प्रीमियर होना है।


Watch This Video Till End….