चंडीगढ़. 23 अप्रैल। हिंदी विभाग के कही अनकही विचार मंच की ओर से शुक्रवार 24 अप्रैल 2020 को ऑनलाइन परिचर्चा (वेबिनार) का आयोजन किया जाएगा। विभागाध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह ने बताया कि लॉकडाउन से विभाग द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाली गतिविधियां बाधित हुईं थी लेकिन अब इसे शुरू करने का निर्णय हुआ है। उल्लेखनीय है कि पहले और तीसरे शुक्रवार को कही अनकही विचार मंच द्वारा परिचर्चा एवं दूसरे और चौथे शुक्रवार को मूवी क्लब का आयोजन किया जाता था। इस बार खासतौर से विद्यार्थियों को लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शिक्षण के संबन्ध में विभिन्न स्रोतों के विषय में जानकारी दी जाएगी। इस परिचर्चा का विषय ‘लॉकडाउन में पढ़ाई’ है। परिचर्चा में राजकीय महाविद्यालय दिग्गल, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश से सहायक प्रोफेसर डॉ. सुनीता शर्मा और श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, श्री आनंदपुर साहिब से सहायक प्रोफेसर केवल कुमार वक्ता होंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-23 17:48:562020-04-23 18:20:37हिंदी विभाग द्वारा लाकडाउन में पढ़ाई पर वेबिनार आज
पंचकूला 23 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर जिला में अब तक 1186 नमूने लिए जिनमें से 1090 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव मिले तथा 51 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 18 नमूने पोजिटिव पाए गए इनमें से तीन व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब केवल 15 नमूने पोजिटिव हैं जिनका जिला के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इन नमूनों में 19 नाॅर्म अनुसार सही नहीं पाए गए तथा 7 नमूने दोबारा भेजे गए है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 716 व्यक्तियों को सर्वेलांस मंे रखा गया है जिनमें से 256 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। इसी प्रकार सूद भवन में 10, जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में 10, नाडा साहेब गुरूद्वारे में 4 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि 386 व्यक्तियों ने क्वारंटीन की 28 दिन की अवधि पूरी कर ली है। सामान्य अस्पताल सैक्टर 6 के आईसोलेशन रूम में 12 व कमाण्ड अस्पताल में 6, मुलाना युनिवर्सिटी में 7 तथा पंचकूला स्थित अलकेमिस्ट अस्पताल में 3 व्यक्तियों को दाखिल किया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-23 17:40:522020-04-23 17:41:03उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर जिला में अब तक 1186 नमूने लिए जिनमें से 1090 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव मिले तथा 51 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है।
नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया को आवश्यक खाद्य सामग्री सौंपते हुए हरियाणा उर्दू अकादमी पदाधिकारी।
पंचकूला 23 अप्रैल- हरियाणा उर्दू अकादमी की ओर से सभी कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों ने संकल्प लिया है कि अप्रैल, 2020 माह के मूल वेतन का 10 प्रतिशत भाग स्वेच्छा से मुख्यमंत्री-कोरोना राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। अकादमी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मार्च माह में भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री कोष में जमा करा चुके हैं।
अकामदी उपाध्यक्ष एवं निदेशक चन्द्र त्रिखा ने प्रदेश के सभी ऐसे साहित्यकारों अदीबों से भी अपील की है कि जो आर्थिक रूप में समृद्ध हैं वे भी उपरोक्त कोष में अपनी सामथ्र्य के अनुसार योगदान डालें अथवा उक्त ‘फंड’ के नाम अपना ‘क्राॅस्ड चैक एवं ड्राफ्ट भेजें ताकि अदबी वर्ग की ओर से भी इस आपदा में अपना वित्तीय योगदान दर्ज कराया जा सके। उन्होंने कहा कि कला व साहित्य को मात्र कला के लिए सीमित नहीं किया जा सकता। कला व अदब का सामाजिक सरोकारो एवं जिन्दगी से भी पूरा रिश्ता है, ऐसी ही पहलकद भारत-चीन युद्ध तथा भारत-पाक युद्ध के मध्य भी अदबी दुनियां की ओर से की गई थीं।
उर्दू अकादमी की ओर से समृदर््ध अदीबों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी सामर्थानुसार ‘मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड’ खाता न. 39234755902 आई.एफ.एस. कोड ैठप्छ0001509 स्टेट बैंक आफ इंडिया, सैक्टर-10, पंचकूला में जमा करने की कृपा करें।
इसके अलावा हरियाणा उर्दू अकामदी स्टाफ ने अपने निजी स्तर पर नगर निगम पंचकूला के आयुक्त को, राशन के पैकेट, सैनेटाइजर व ‘मास्क’ आज पेश किए है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-23 17:32:212020-04-23 17:32:24हरियाणा उर्दू अकादमी की ओर से सभी कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों ने संकल्प लिया है कि अप्रैल, 2020 माह के मूल वेतन का 10 प्रतिशत भाग स्वेच्छा से मुख्यमंत्री-कोरोना राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।
The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of accepting the online examination form without late fee for Term End Examination (TEE) June, 2020 from 30th April, 2020 to 15thMay, 2020 subject to validity of registration in the programme/course due to postponement of Learner Support Service activities at all Regional Centre/ Learner Support Centers (LSC) across the country till 3rd May 2020 as a precautionary measure for Novel Corona (COVID-2019).
For the latest updates about IGNOU the learners are advised to keep in touch with the website of the University www.ignou.ac.in and Regional Centre Chandigarh http://rcchandigarh.ignou.ac.in The learners may also like the facebook page of RC Chandigarh for important information about the University. For any query or guidance the learners may email to RC Chandigarh at the email ID [email protected]
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-23 17:12:212020-04-23 17:12:35IGNOU extends TEE Form submission date up to 15th May, 2020
उपायुक्त ने की इंडियन मैडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई के साथ बैठक
जिला में डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के दृष्टिगत उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को बनाया गया नोडल अधिकारी
कोविड-19 संक्रमण से आज पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है। संक्रमण के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी प्रथम श्रेणी के सैनिक के रूप में काम कर रहे हैं। विकट परिस्थितियों के बीच अपनी जान की परवाह किए बगैर डॉक्टर जिस सेवाभाव के साथ लोगों का इलाज कर रहे हैं, वो बेहद ही सराहनीय है।
यह बात उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने वीरवार को इंडियन मैडिकल ऐसासिएशन की जिला शाखा के साथ बैठक के दौरान कही। इस दौरान एसोसिएशन ने स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हिंसक घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत हाल ही में महामारी कानून में सख्त प्रावधान जोड़े जाने बारे लिए निर्णय के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने उपायुक्त को कोविड-19 की लड़ाई में प्रशासन का पूर्णतया सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
उपायुक्त ने कहा कि हमारी संस्कृति में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है। जोखिम भरी परिस्थितियों के बीच कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में डॉक्टर प्रथम कड़ी के योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं। इसलिए डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा महामारी कानून में सख्त प्रावधान जोडऩे का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में जिला में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के दृष्टिगत डीएसपी मुख्यालय (88140-11601) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई के जिस दौर से आज दुनिया गुजर रही है, उसमें डॉक्टर सरकार व प्रशासन के सहयोगी बनकर राष्ट्र एवं जन सेवा करने का यह उत्तम कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य को हर संभव आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी तथा किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। एसोसिएशन ने भी उपायुक्त को आश्वस्त किया कि वे कोरोना की लड़ाई में पूर्ण सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
उपायुक्त ने एसोसिएशन सदस्यों से कहा कि डॉक्टर टेलिमेडिसिन सुविधा को प्राथमिकता दें, ताकि अनावश्यक भीड़ न हो और सोशल डिस्टेंस बनी रहे। डॉक्टर नियमित रूप से आने वाले अपने मरीजों को टेलिफोन पर ही आगे दवाई लेने का सुझाव दें, ताकि उसे अस्पताल में न आना पड़े। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में कोविड-19 के उपाय व सावधानियों का विशेष प्रबंध रखें जाए। अस्पताल में स्टाफ व आने वाले मरीज मॉस्क व अन्य आवश्यक सुरक्षा उपकरणोंं का प्रयोग अवश्य करेंं। डॉक्टर संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीज में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण दिखते हैं, तो इस बारे सिविल सर्जन को तुरंत सूचित करें। इस बारे सभी अस्पताल को पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-23 15:27:422020-04-23 15:27:45लॉकडाउन : डॉक्टर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रथम कड़ी के सैनिक : उपायुक्त
सिरसा । जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से 47 बोतल अवैध शराब सहित एक महिला व व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । प्रथम घटना में जिला की थाना सदर सिरसा पुलिस ने गश्त चेकिंग के दौरान गांव सिकंदरपुर क्षेत्र से एक महिला को 35 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार की गई महिला की पहचान प्यारो देवी पत्नी अवतार सिंह वासी सिकंदरपुर के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सदर सिरसा प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजाराम ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला के खिलाफ थाना सदर सिरसा में आबकारी अधिनियम व भा.द.स.की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है ।
वहीं एक अन्य घटना में जिला की बड़ा गुड़ा थाना पुलिस ने गश्त चेकिंग के दौरान गांव लकड़ावाली क्षेत्र से एक युवक को 12 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान रामस्वरूप पुत्र मनीराम वासी भादरा राजस्थान के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना बड़ागुड़ा प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ बड़ागुड़ा थाना में आबकारी अधिनियम व भा.द.स.की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-22 15:11:442020-04-22 15:11:4747 बोतल अवैध शराब सहित महिला व व्यक्ति गिरफ्तार
पंचकूला 22 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा जिले के पशुओं में गलघोंटू तथा मुंह व खुर रोग के बचाव के लिए टीकाकरण आरंभ किया जा रहा है। लगभग एक माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिला के लगभग 80 हजार से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि गलघोंटू तथा मुंह व खुर रोग पशुओं के अत्यंत संक्रामक रोग हैं जो एक पशु से दूसरे पशु में फैलते हैं। गलघोंटू रोग अत्यंत घातक रोग है तथा अधिकतर मामलों में संक्रमित पशु की मृत्यु ही हो जाती है। मुंह व खुर रोग हालांकि उतना घातक नहीं होता है लेकिन बीमार पशु की दुग्ध उत्पादन क्षमता पर इस रोग का बहुत ही विपरीत प्रभाव पड़ता है जिससे पशुपालक को भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ती है। उपायुक्त ने बताया कि पहले इन बीमारियों के बचाव हेतु दोनों बीमारियों के अलग-अलग टीके विभाग द्वारा लगवाए जाते थे लेकिन गत वर्ष से इन दोनों बीमारियों का एक संयुक्त टीका विभाग द्वारा लगाया जा रहा है। हरियाणा पूरे देश का ऐसा पहला राज्य है जिसमें इन दोनों बीमारियों से पशुओं के बचाव के लिए संयुक्त टीका लगाया जा रहा है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग की टीमों द्वारा सभी पशुपालकों के घर-घर जाकर उनके समस्त पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में जब विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 को महामारी घोषित किया जा चुका है तथा इस रोग से बचाव और इसका फैलाव रोकने के लिए सरकार द्वारा व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। पशुपालन एवं डेयरी विभाग की टीकाकरण करने वाली टीमों को टीकाकरण अभियान के दौरान सरकार द्वारा कोविड-19 के बारे में जारी किए गए आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। टीकाकरण टीमों द्वारा आवश्यक सावधानी- फेस मास्क, सैनिटाइजर आदि का समुचित उपयोग तथा सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए टीकाकरण कार्य का संपादन किया जाएगा। उपायुक्त ने जिले के पशुपालकों से अपील है कि वे टीकाकरण अभियान के दौरान सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी की गई सभी आवश्यक सावधानियां टीकाकरण टीमों द्वारा अमल में लाई जाएंगी। इसलिए सभी पशुपालक टीकाकरण अवश्य करवांए।
उपनिदेशक पशुपालन सुखदेव राठी ने बताया कि अभियान के तहत 4 माह से ज्यादा आयु के गाय एवं भैंस वंश के अपने समस्त पशुओं को गलघोंटू तथा मुंह व खुर रोग से बचाव के लिए तथा इन घातक बीमारियों को समूल रूप से खत्म करने के लिए टीकाकरण किया जाएगा। पशुपालक टीकाकरण कार्य में पशुपालन एवं डेयरी विभाग की टीमों का समुचित रूप से सहयोग करें। उन्होंने बताया कि पशुओं में इस टीके के कारण दो या तीन दिन तक हल्का बुखार, शरीर में जकड़न तथा दुधारू पशुओं में दूध में मामूली कमी हो सकती है जिससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। पशु 2 या 3 दिन के अंदर स्वतः ही ठीक हो जाता है तथा पशु की रोग निरोधक क्षमता में काफी वृद्धि हो जाती है। इसके साथ ही साथ पशु की दुग्ध उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि होती है।
पंचकूला 22 अप्रैल- जिला में कोरोना संक्रमण के चलते लाॅक डाउन के दौरान जरूरतमंद, गरीब एवं दिहाड़ीदार लोगों की भरपूर मदद करने के लिए जिला की कई धार्मिक एवं सामजिक संस्थाए बढचढ कर भाग ले रही हैं। जब से जिला में लाॅकडाउन हुआ है तब से जिला प्रशासन के साथ संस्थाओं ने भारी संख्या में लोगों को मदद की है और यह कार्य अब भी निरंतर जारी है।
जिला की राधा स्वामी सत्संग ब्यास जुल्मगढ ने काबिले तारीफ कार्य करके अनुठा उदाहरण पेश किया है। यह संस्था पिछले 22 मार्च से लगातार गरीब, जरूरतमंद व दिहाड़ीदार लोगांे की मदद करने में जिला प्रशासन के साथ जुटी हुई है। इस संस्था को जिला प्रशासन ने पंचकूला व कालका के कई क्षेत्रों में खाना पहंुचाने की जिम्मेवारी सौंपी है और यह संस्था 2500-2500 पैकेट दोपहर व रात के खाने के लिए पंचकूला में भेज रही है। इसके अलावा 750-750 कालका के लिए अलग से दोपहर व रात के खाने के लिए प्रदान कर रही है।
संस्था के प्रबंधक गुरदास बंसल ने बताया कि जुल्मगढ गांव के राधा स्वामी सत्संग ब्यास में चलाई जा रही रसाई की साफ सफाई एवं भोजन बनाते समय सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इसके अलावा रसोई को दिन मंें कई बार सेनीटाईज किया जा रहा है। खाना बनाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सेनीटाईज करके ही रसाई में प्रवेश करने दिया जा रहा है। इसके अलावा बर्तन आदि की सफाई भी बहुत ही कारगर ढंग से की जा रही है। उन्होंने बताया कि खाना बनाने में प्रतिदिन लगभग 150 सेवादार कार्य कर रहे हैं जिसमें से 50 पुरूष एवं 100 महिलांए है, जो कि आसपास के गांवों से सेवा के लिए आए हुए है। संस्था इन सभी सेवादारों के रहने, खाने, पीने का प्रंबध कर रही है। कोरोना संकट को देखते हुए जब तक जिला प्रशासन चाहेगा तब तक खाने देने की सुविधा जारी रखेगी।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा स्लम एवं झुग्गी बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद व गरीब लोगों के लिए विशेष सर्वे करवाकर अलग अलग संस्थाओं को एरियावाईज खाने की जिम्मेवारी सौंपी गई। इसके लिए एसडीएम धीरज चहल को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी लगाया गया और यह संस्था लाॅकडाउन के चलते अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभा रही है। इसके लिए यह संस्था की बधाई की पात्र है जो संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का कार्य कर ही है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-22 14:44:482020-04-22 14:44:50पंचकूला के जुल्मगढ स्थित राधास्वामी सत्संग ब्यास की रसाई में खाना व पैकिंग करते हुए सेवादार।
पंचकूला 22 अप्रैल- जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरू वशिष्ट की अध्यक्षता में बच्चों को -सेफ रहोना फाईट कोरोना- कोविड-19 के खतरे से बचाने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में संचालित चिल्ड्रन होम में विभाग के दिशा निर्देशानुसार-सेफ रहोना फाईट कोरोना- विषय को लेकर विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम को आगे बढाते हुए बाल निकेतन, बाल सदन, बाल संस्थानों में जिला स्तरीय लेखन व पेंटिंग, कविता, श्लोगन, प्रस्ताव लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 6 से 10, 11 से 15 व 16 से 18 वर्ष आयु के 60 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इन प्रतियेागिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भेजा जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले बच्चे को 5000, द्वितीय स्थान पर आने वाले को 2000 तथा तृतीय स्तर पर आने वाले बच्चों को 1100 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि पेंटिग प्रतियोगिता में विकास, नेहा, रोनक, कविता प्रतियोगिता में जसविन्द्र कौर, सुखविन्द्र, रोनक, प्रस्ताव लेखन में मुस्कान, रिया, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में अमन व आरती जिला स्तर पर अव्वल रही। इन विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-22 14:34:112020-04-22 14:34:13जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरू वशिष्ट की अध्यक्षता में बच्चों को -सेफ रहोना फाईट कोरोना- कोविड-19 के खतरे से बचाने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
diabetics, hypertensive, chronic disease patients more vulnerable to Corona virus attack
Even healthy can be infected from Corona
COVID-19 pandemic can affect any healthy individual, studies say those with a history of chronic illnesses like diabetes, high blood pressure, chronic kidney disease, chronic liver disease etc.
Dr Sumit Jain, Senior Consultant, Internal Medicine, Paras Hospital, Panchkula stated that patients on immunosuppressive drugs are in a “high-risk” category for developing the infection and develop moderate to severe symptoms.
Punjab, having one of the highest number of diabetes and hypertensive patients, has more fatality due to Corona than states like Karnataka which have almost same number of cases as Punjab. Also since India is capital of diabetes after China, we are at higher risk.
He added that people with high blood sugar levels have impaired natural defences meant to protect the body against several infections and promote healing. Because of their weakened immune system, people with diabetes are more likely to develop infections and chronic risks than the healthy ones. Also they are more prone to experience risky outcomes, infections, longer hospitalization and have prolonged recovery time.
The immune system of diabetic patient is already compromised, which makes it easier for viruses to thrive in the body amidst high blood glucose levels. The risk exists for people suffering from both Type-1 and Type-2 diabetes.
What should you do?
-Practice good hygiene, quarantine and social distancing
-Avoid mass gatherings and crowded places
-Check blood sugar levels regularly
-Pay attention to any changes in their bodies that could signal an infection
-Make sure to drink plenty of fluids and prevent dehydration.
-Take care of and avoid minor cuts and bleeds
-Foot hygiene, along with hand hygiene should not be ignored at this vulnerable time
-Do not miss out on any of your medicines or prescriptions
-Stock up on medicines for up to a month.
To keep your immunity level strong-
Sleep well,
Exercise well (even if at home)
Eat right,
No to lifestyle modifications
[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-21 17:57:252020-04-21 17:57:28COVID-19 and Diabetic Care