Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has decided to postpone its Term End Examination (TEE) June, 2020 which were scheduled to be held with effect from 1st June, 2020 till further notification. Dr. Anil Kumar Dimri, Regional Director, IGNOU Regional Centre Chandigarh informed that this has been done by the University due to the outburst and infectious growth of Corona Virus (Covid-19) and subsequent prolonged lockdown The next schedule of examination will be displayed on the websites of IGNOU HQs. (www.ignou.ac.in) and the Regional Centre Chandigarh (http://rcchandigarh.ignou.ac.in). All the students who have submitted the examination forms online, will be informed through phone messages (SMS), emails etc. giving a time of 15 days in advance.
Dr. Dimri advised all the concerned learners to prepare for the examination and should be ready to take the examination at short notice. The students are also advised to keep checking the status on the University’s and Regional Centre’s websites at short intervals. Further to facilitate the learners in the situation of the nationwide lockdown the University has extended the last dates for online submission of scan copy of the handwritten assignments in PDF file, Examination forms and Re-admission form upto 31st May, 2020.
Dr. Dimri also informed that for the students who have to submit project reports as part of the evaluation process in some subject, the project submission process has also been made online for which guidelines will be issued by the University separately. In respect of the programmes requiring field work and collection of primary data, exploration and analysis of secondary research data would be allowed in lieu of field work.
For all the latest updates about IGNOU the learners are advised to keep in touch with the websites of the University www.ignou.ac.in and Regional Centre Chandigarh http://rcchandigarh.ignou.ac.in . The learners may also like the facebook page of RC Chandigarh for important information about the University. For any query or guidance the learners may email to RC Chandigarh at the email ID [email protected]
पंचकूला 5 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 2210 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2049 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 84 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है जिनमें से 15 व्यक्तियों के नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे गए है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में 18 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए इनमें से 17 व्यक्ति ठीक हो गए हैं, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब केवल एक कोरोना पोजिटिव मामले ही रह गया हैं। उन्होंने बताया कि जिला के 385 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 374 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न अस्थाई शैल्टर होम में 71 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन किया गया है। इन शैल्टर होम में उनके स्वास्थ्य जांच के अलावा शैल्टर होम को सेनीटाईज करने का कार्य भी नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके साथ ही इन प्रवासी मजदूरों के लिए योगा प्रशिक्षकों के अलावा मनोवैज्ञानिक शिक्षक भी तैनात किए गए हैं जो नियमित रूप से योगाभ्यास करवाने के साथ ही इन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य कर रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमों ने सैक्टर 15 मंे क्वारंटीन किए गए 13951 में स्क्रीनिंग का कार्य करते हुए 139 सैम्पल लिए गए। इसके अलावा 6 टीमों ने खड़क मंगोली व सैक्टर 12, बरवाला, कालका के लोगों का घर घर सर्वे एवं स्क्रीनिंग का कार्य किया। इसके अलावा 12 मेडिकल मोबाईल युनिट के माध्यम से 35694 स्क्रीनिंग तथा 95438 व्यक्तियों का घर घर जाकर सर्वे किया गया है। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अब तक तीन लाख 66 हजार 180 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-05 14:47:032020-05-05 14:47:06उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 2210 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2049 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए।
Chandigarh, May 5:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh launched hand disinfection smart stand at MCC building, Sector 17 here today.This smart hand disinfection stand has been provided keeping in view the safety of employees of MCC coming to the office on daily basis. Having capacity of half liter sanitizer, the smart stand is sensor based battery operated hand disinfection machine, which has been installed at entry gate of MCC building.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-05 14:09:042020-05-05 14:52:09Commissioner launched hand disinfection smart stand at MCC building
पंचकूला 5 मई- जिला मैजिस्ट्रेट मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर शेष जिला में एलटरनेट डे के तहत सप्ताह में दो-दो दिन दुकाने खालने की अनुमति प्रदान की गई है। इससे पहले सप्ताह में दो ग्रुप बनाकर दुकाने खोली गई थी लेकिन अब तीन ग्रु्रप बनाए गए है। इसके लिए सामाजिक दूरी का पालन करने एवं अत्यधिक भीड़ को रोकने के उद्वेश्य से नियमों में संशोधन किया गया है।
उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार बारबर शाॅप, सैलून, स्पा की दुकाने नहीं खोली जाएगी। जिला में आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत आटा चक्की, राशन की दुकाने, दूध, डेयरी, फल, सब्जी, केमिस्ट, पोल्ट्री, करियाना, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक, किताबें एवं स्टेशनरी, खाद, पशु चारा, खेती में काम आने वाले औजार, कन्फेक्शनरी बेकरी की दुकाने हर रोज प्रातः 7 से 6.30 बजे तक खुली रहेंगी।
जारी आदेशानुसार सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, पंखा, कूलर, एसी रिपेयर, इलेक्ट्रिकल, सैनिटरी हार्डवेयर, बिल्डिंग मटेरियल, गाड़ी रिपेयर वर्कशॉप, पेंटिंग, साइकल स्टोर, रिपेयर, हार्डवेयर एवं पेंट, आदि दुकाने 8 से 6 बजे तक खुली रहेंगी।
उपायुक्त ने जारी आदेशों में कहा कि सप्ताह में रविवार व वीरवार को खुलने वाली दुकानों में गिफ्ट शॉप, टॉय स्टोर, स्पोर्ट्स बैग, सूटकेस, ड्राई क्लीनर, ज्वेलरी, ऑप्टिकल की दुकानें, गारमेंट्स, कपड़े की दुकान, शूज दुकाने की शामिल है जो प्रातः 8 से 6 बजे तक खोली जाएगी।
इसके अलावा सप्ताह में मंगलवार व शुक्रवार को दो दिन प्लाई वुड, टिंबर ग्लास, इनवर्टर, बैटरी, जनरेटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, घड़ियां रिपेयर, फोटोस्टेट, मोबाइल रिचार्ज, वाटर प्यूरीफायर, रेफ्रिजरेटर, एलईडी, माइक्रो, वेव ओवन स्टोव गैस रिपेयर, ग्लास हाउस, बेड एवं फर्नीचर, स्क्रैप (कबाडी )की दुकानें प्रातः 8 से 6 बजे तक खुलेंगी।
उपायुक्त ने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशानुसार सभी दुकानदारों एवं वर्करों को फेस मास्क लगाना जरूरी होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा दुकानों के प्रवेश एवं निकासी द्वार पर थर्मल स्केनिंग, टच फ्री मैकेनिजम के साथ हैण्डवाश व सैनिटाइजर प्रयोग करना होगा। इसके अलावा, जिला में होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, सिनेमा हॉल, शादी समारोह स्थल, जिम, स्पोर्टस काॅम्पलेेक्स, स्वीमिंग पुल एवं सभी धार्मिक स्थल आदि पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
इन आदेशों की उल्लंघना करने वाले आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की अपराधिक धारा 51 से 60 के तहत दोषी होंगें।
Chandigarh, May 5:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh-cum-CEO, Chandigarh Smart City Ltd. launched the web portal of Chandigarh Smart City, www.chandigarhsmartcity.inat the newly started command and control center at MCC building, here today.
Sh. Yadav Said that with the launch of the Chandigarh Smart City Portal, the people of the Chandigarh can view the various initiatives taken by the Chandigarh Smart City Limited along with the status of the various works being executed for the benefit of the citizens under smart city mission.
He said that it will also facilitate the citizens of the Chandigarh to access the various online services of MCC & UT Administration including Online Building Plan Approval System through a single smart city web portal. Citizens shall also have the option to submit their opinion and feedback on various important issues, which will helpful for efficient and citizen friendly planning of developmental works. On the line of this web portal, a mobile app will also be prepared for the facilitation of the citizens.
The following officers were also present during the occasion namely Sh. Anil Kumar Garg, PCS, Addl. Commissioner-cum-Addl. CEO, CSCL, Sh. N.P. Sharma, CGM, CSCL and other staff of Chandigarh Smart City Limited.
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला में छूट का दायरा बढ़ाते हुए कुछ शर्तों के साथ रोस्टर अनुसार दुकानें आदि खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। लोकडाउन व सोशल डिस्टेंस के साथ साथ शर्तों की गंभीरता की पालना सुनिश्चित करने के लिए पांच निगरानी टीमें गठित की गई है। ये टीमें उपमंडल अधिकारी नागरिक व डीएसपी (हैड क्वार्टर)सिरसा के मार्गदर्शन में निरंतर निगरानी करेगी और यह सुनिश्चित करवाएंगी कि प्रशासन द्वारा जारी की गई हिदायतों की पालना हो और बाजार में अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो।
उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को वाहन सहित बाजार में आने की अनुमति नहीं होगी, वाहनों को खड़ा करने के लिए शहर के बाहर या नजदीकी खुले स्थान का प्रयोग किया जा सकता है। ये सभी टीम एक बाजार से दूसरे बाजार में गश्त करेंगी और प्रशासन की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करवाएंगी। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि प्रत्येक व्यक्ति ने मास्क पहना हो और दुकानों पर हैंड सेनिटाइजर का उपयोग किया जा रहा हो। बाजार के साथ-साथ दुकानों के अंदर भी ज्यादा भीड़ न हो।
एसडीएम सिरसा / डीएसपी (हैड क्वार्टर) सिरसा भी औचक दौरे करें और यह सुनिश्चित करें कि गठित की गई निरीक्षण टीमें अपना दायित्व सही ढंग से निभा रहे हो। इसके अलावा यातायात व्यवस्था दुरुस्थ करने के लिए एसएचओ ट्रैफिक की जिम्मेवारी रहेगी। इसी प्रकार सचिव, नगर परिषद और एसएचओ ट्रैफिक अपने कर्मचारियों के साथ बाजार में लगातार गश्त करेंगे और निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाएंगे।
ये बनाई गई निगरानी टीमें
जिला प्रशासन द्वारा 5 टीमें बनाई गई है जिनमें पहली टीमें में ईटीओ विजेंद्र सिंह 9416614018, टैक्स इंस्पेक्टर कृष्ण ढिल्लो 9996951354, एसआई संदीप कुमार 9728281323, दूसरी टीम में ईटीओ भाल सिंह 9896882682, टैक्स इंस्पेक्टर एमपी मल्होत्रा, एसआई गुरमेश 7838078079, तीसरी टीम में एईटीओ हंसराज 94161-67123, टैक्स इंस्पेक्टर विरेंद्र कुमार 9812181327, ईएसआई सीता राम 9896155410, चौथी टीम में जेई एमसी सिरसा राज कुमार 9255415344, टैक्ट इंस्पेक्टर पवन कुमार 8708444490, ईएसआई / एचसी राम प्रसाद 94166-22110 तथा पांचवी टीम में क्यूसीआई डीडीए सुभाष चंद्र 9466246932, टैक्ट इंस्पेक्टर भानी राम, ईएसआई / एचसी भाल सिंह 9416136135 शामिल है। प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी ये दुकानें
अब मिठाई की दुकानें, चाय के स्टाल, सब्जी और फल, मेडिकल हॉल, किरयाना दुकानें, हरा / सूखा चारा, कंफैक्शनरी, कीटनाशक / बीज / उर्वरक, कृषि औजार, किताबों की दुकानें / स्टेशनरी, फोटोस्टेट / फॉर्म, वीटा बूथ, ड्राई क्लीनर की दुकानें प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी। पेट्रोल पंप प्रतिदिन प्रात: 7 बजे से सांय 6.30 बजे तक खुले रहेंगे। दूध व उससे बने उत्पाद की दुकानें खुलने का समय प्रात: 7.00 बजे से सांय 7.00 बजे तक रहेगा। केवल सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी ये दुकानें
जनरल स्टोर, जूता-चप्पल, कपड़ा, रेडीमेड वस्त्र, हैंडलुम, गिफ्ट / खिलौनों की दुकानें, फर्नीचर (लकड़ी / प्लास्टिक) ऑटोमोबाइल, ऑटो-स्पेयर पाट्र्स, टायर / ट्यूब, टेंट हाउस, नाई की दुकानें, साइकिल विक्रय/मुरम्मत, सर्विस स्टेशन व दर्जी की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी।
केवल मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेंगी ये दुकानें
लोहे की दुकान, हार्डवेयर की दुकान, सेनेटरी स्टोर, शैटरिंग सामग्री, भवन निर्माण सामग्री, पत्थर की टाइलें, बिजली और इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल / आईटी / कंप्यूटर बिक्री सेवाओं के पुर्जों, ऑप्टिकल, घड़ी, क्रॉकरी, बर्तन, आभूषण, चाट पापड़ी स्टाल, स्पोर्टस शॉप, फोटोग्राफर/वीडियोग्राफर, प्रिंटिंग प्रैस/कम्प्यूटर डिजाइनिंग की दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी। शहरवासियों व दुकानदारों को इन नियमों का करना होगा पालन
1. दुकानदारों व उपभोक्ताओं के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य है। 2. ग्राहक दुकान के बाहर 6 फीट की दूरी बना कर अपनी बारी का इंतजार करेंगे। 3. दुकानदार काउंटर/डेस्क/कुर्सी को दिन में दो बार सैनिटाइज करना होगा। इसके अलावा हैंड सैनिटाइजर दुकान पर अवश्य रखें। 4. दुकान के सामने वाहन की पार्किंग नहीं होगी। 5. कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर कोई उत्पाद / वस्तु / अन्य सामान नहीं रखेगा। 6. मेडिकल हॉल और दूध डेयरी की दुकान को छोड़कर अन्य सभी दुकानें रविवार को बंद रहेंगी। 5. एक समय में दुकान (दुकानदार और सहायकों सहित) में पांच से अधिक व्यक्ति नहीं होंगे। 6. यदि कोई दुकानदार मास्क, दस्ताने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा दुकानदार अपनी दुकान पर प्रशासन की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के साथ-साथ दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंस की पालना सुनिश्चित करने के लिए मार्किंग भी करवाएं। आदेशों की पालना न होने पर दुकान खोलने की अनुमति रद्द कर दी जाएगी। 7. सभी दुकानदार अपने मोबाइल में अरोग्य सेतु एप डाउनलोड करेंगे तथा ग्राहकों से भी आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए जागरूक करेंगे। 8. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर किया जाएगा 200 रुपये जुर्माना।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-05 12:28:442020-05-05 12:47:28उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला में छूट का दायरा बढ़ाते हुए कुछ शर्तों के साथ रोस्टर अनुसार दुकानें आदि खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।
अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति व माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा को विकास की नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की प्रार्थना करता हूँ।
इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-05 12:04:452020-05-05 12:04:59हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
पंचकूला, 5मई- जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में पंचकूला स्थित अमरावती एनक्लेव के शहीद मेजर अनुज सूद की सैनिक एवं राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्ठी की गई। सेना के जवानों ने शस्त्र उलटे कर शहीद को श्रद्धांजलि दी और मिल्ट्री बैंड की मातमी धुन बजाई। इसके अलावा जवानों ने हवा में तीन राउड गोलियां दागकर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किये। पश्चिमी कमांड के चीफ आॅफ आर्मी जीएस सांगा ने मेजर अनुज सूद के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर सेना की ओर से श्रद्धांजलि दी।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद को मुख्यमंत्री की ओर से पुष्पचक्र अर्पित किये और हरियाणा के राज्यपाल की ओर से भी शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा सहित चंडीगढ़ व पंचकूला के कई प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा सेना के लैफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह, पश्चिमी कमांड के ब्रिगेडियर टीएस मुंडी ने भी शहीद की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किये।
सेना के चीफ जनरल एमएम नरवान,े पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक के अलावा पूर्व सेनाध्यक्ष वीपी मलिक व ब्रिगेडियर उपकारचंद की ओर से भी सेना के अधिकारियों ने मेजर सूद को श्रद्धांजलि दी। सैनिक वेलफेयर चंडीगढ़, पंजाब व हरियाणा के साथ साथ लैफ्टिनेंट जनरल इक्कस सिंह घुमाना सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने शहीद के पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
लोकडाॅउन के चलते लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बड़ी संख्या में शहादत को नमन किया। सेना के अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंस बनाये रखते हुए अधिकांश गणमान्य नागरिकों को श्रद्धांजलि देने का अवसर दिया। काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मेजर सूद को श्रद्धांजलि देने के लिये उत्साहित दिखाई दिये और ’मेजर सूद अमर रहे‘ के गगनभेदी नारे भी लगाये। सेना के जवान ने जब शहीद की पत्नी आकृति सिंह को तिरंगा सौंपा तो पूरा माहौल भावुकता के साथ गमगीन हो गया। शहीद की पार्थिव देह पर जब जब लोग पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे तब शहीद के पिता ब्रिगेडियर चंद्र्रकांत सूद अपने पूरे परिवार के साथ स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रहे थे।
इससे पहले सुबह 8.30 बजे शहीद मेजर सूद के पार्थिव देह को अमरावती स्थित एनक्लेव में लोगों के दर्शनार्थ ले जाया गया, उस दौरान लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शहीद के पिता चंद्रकांत सूद, माता सुमन देवी, पत्नी आकृति सिंह, कैप्टन बहन हर्षिता सहित पूरे परिवार के सदस्यों ने शहादत पर नमन किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-05 09:59:372020-05-05 10:00:36जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में पंचकूला स्थित अमरावती एनक्लेव के शहीद मेजर अनुज सूद की सैनिक एवं राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्ठी की गई।
The online Art Initiative,’How Green Was My Valley ‘ was conceived as a curatorial initiative by Art History and Visual Arts Department Panjab University Chandigarh , in association with Manasollasa Art, showcasing Art in the times of quarantine and social distancing due to Covid-19 pandemic 2020 , a situation that completely changed our perspective towards life and thus, connected us globally more than we could ever have imagined . It is a time to sit back and recapitulate on how we as humans have hurt nature..Prakriti , whom we address as our Mother in the Indian parlance.
‘How Green Was My Valley ’, has been contextualized and curated by Dr. Tirthankar Bhattacharya, Chairperson to delve into the relevance of Art owing to its therapeutic and visual appeal . The participants are artists , art lovers and art connoisseurs. The Initiative that he undertook while sitting at home received an overwhelming response from colleagues, friends , alumni & students breaking the geographic barriers , making it truly International . 34 entries were received from Chandigarh, Delhi, Assam, Bangalore, Calcutta, Uttarakhand from India and from New Zealand taking the show beyond national boundaries.
Raam Jator & Avin Sharma, PhD Research Scholars helped in coordinating this Initiative which included structuring ideas to designing the attractive online exhibition and collating the art works .
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन के तीसरे चरण में 4 मई से जिला में छूट का दायरा बढ़ाते हुए कुछ शर्तों के साथ दुकानें आदि खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि अनावश्यक रुप से घर से बाहर न निकलें और सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए मास्क अवश्य लगाएं।
आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करवाने के लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद व कालांवाली को इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है। नगराधीश की अध्यक्षता में गठित टीम सिरसा शहर में भिन्न-भिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण करेगी। वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करवाना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित सचिव नगर परिषद / पालिका व एसएचओ उपयुक्त पार्किंग की व्यवस्था करेेंगे। इसके अलावा डीईटीसी (बिक्रीकर), उप निदेशक कृषि, सचिव नगर परिषद / पालिका, सचिव मार्केट कमेटी, श्रम अधिकारी, ड्रग कंट्रोल ऑफिसर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, एसएचओ ट्रेफिक बाजारों में निरंतर निरीक्षण करेंगे और भीड़भाड़ से बचने और सामाजिक दूर करने के मानदंडों की पालना सुनिश्चित करवाएंगे।
शहरवासियों व दुकानदारों को इन नियमों का करना होगा पालन 1. दुकानदारों व उपभोक्ताओं के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य है। 2. ग्राहक दुकान के बाहर 6 फीट की दूरी बना कर अपनी बारी का इंतजार करेंगे। 3. दुकानदार काउंटर/डेस्क/कुर्सी को दिन में दो बार सैनिटाइज करना होगा। 4. दुकान के सामने वाहन की पार्किंग नहीं होगी। 5. कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर कोई उत्पाद / वस्तु / अन्य सामान नहीं रखेगा। 6. पेट्रोल पंप, मेडिकल हॉल और दूध डेयरी की दुकान को छोड़कर अन्य सभी दुकानें रविवार को बंद रहेंगी। 5. एक समय में दुकान (दुकानदार और सहायकों सहित) में पांच से अधिक व्यक्ति नहीं होंगे। 6. यदि कोई दुकानदार मास्क, दस्ताने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा दुकानदार अपनी दुकान पर प्रशासन की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करवाएं। आदेशों की पालना न होने पर दुकान खोलने की अनुमति रद्द कर दी जाएगी। 7. सभी दुकानदार अपने मोबाइल में अरोग्य सेतु एप डाउनलोड करेंगे तथा ग्राहकों से भी आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए जागरूक करेंगे। 8. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर किया जाएगा 200 रुपये जुर्माना।
रात्रि 7 बजे से सुबह 7 बजे तक बेवजह नहीं होगी कोई मुवमेंट
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि लॉकडाउन की हिदायतों का गंभीरता से पालन किया जाए और किसी प्रकार की लापरवाही या कोताही न बरती जाए। उन्होंने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत आदेश जारी किए है कि 4 मई से जिला में कोई भी व्यक्ति बिना वजह मूवमेंट नहीं कर पाएगा। इतना ही नहीं 65 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग, गर्भवती महिला, 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चें और क्रानिक बीमारियों से ग्रस्त लोग इस समय अवधि के दौरान घर से बाहर नहीं निकलेंगे। केवल मेडिकल एमरजेेंसी के लिए ही अनुमति दी जाएगी। आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-04 17:06:092020-05-04 17:36:52उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन के तीसरे चरण में 4 मई से जिला में छूट का दायरा बढ़ाते हुए कुछ शर्तों के साथ दुकानें आदि खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।