*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

शिशु पालना गृह में नवजात बच्चों को पालन के साथ दिया जाता है सरंक्षण – मोनिका गुप्ता

बच्चे को जे.जे.एक्ट 2015 के तहत स्वेच्छा से कानूनी प्रक्रिया द्वारा भी समर्पण कर सकते है

For Detailed

पंचकूला, 28 दिसंबर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला में बाल देखरेख संस्थान, शिशु ग्रह, बाल निकेतन, बाल सदन सहित चार शिशु पालना गृह चलाए जा रहे है। इनमें नवजात बच्चों को पालन के साथ सरंक्षण भी किया जाता है और किसी इच्छुक परिवार को कानून प्रक्रिया से गोद दे दिया जाता है।

उपायुक्त ने बताया कि पंचकुला ज़िले मे नवजात बच्चों को कूड़े- कचरे के डब्बे व झाड़ियों में फेंके जाने के मामले संज्ञान में आ रहे है। जो कि एक घिनौना और क़ानूनन अपराध है।

उन्होंने बताया कि यदि कोई अनचाहा बच्चा जन्म ले रहा है और उसे रखना नहीं चाहते तो आप महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला द्वारा ज़िले के बाल देखरेख संस्थान शिशु ग्रह सेक्टर-15, बाल निकेतन सेक्टर-2, बाल सदन सेक्टर- 12 A, आशियाना सेक्टर-16 के शिशु पालना गृह मे छोड़ सकते है। इनमें बच्चे का संरक्षण और पालन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इन शिशु पालना केंद्रों पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है। इसके अलावा वहां पर छोड़ा हुआ बच्चा जीवित भी रहेगा और उसका पूर्ण देखरेख सरंक्षण भी होगा तथा किसी इच्छुक परिवार को कानून प्रक्रिया के तहत गोद दे दिया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि बाल कल्याण समिति व ज़िला बाल संरक्षण ईकाई पंचकुला न्यू मिनी सचिवालय के कमरा नंबर 12 व 14 तथा दूरभाष नंबर 0172-2582220 पर संपर्क करके बच्चे को जे.जे.एक्ट 2015 मे स्वेच्छा से कानूनी प्रक्रिया द्वारा भी समर्पण कर सकते है जोकि पूर्ण रूप से वैध है।

उन्होंने बताया कि यदि कोई भी जिले का नागरिक ऐसे बच्चे की जानकारी देना चाहते है या बच्चा छोड़ना चाहते है तो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, 112 पर भी संपर्क कर सकते है। जिला के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि उनके आस पास यह जानकारी हर उम्र वर्ग तक के लोगों तक भी अधिक से अधिक पहुंचाए।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

बाल देखभाल संस्थान के बच्चों के साथ ‘खुशियों के पल’ का जश्न – चंद्रकांत कटारिया

बच्चों के साथ खुशी और मुस्कान साझा करने के उद्देश्य से किया आयोजित

केक काटना दिल को छू लेने वाला मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा

For Detailed

पंचकूला, 28 दिसंबर – एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने कहा कि बाल देखभाल संस्थान की संस्थापक रितु सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व में लीडर्स एंड लिसनर ने दिल को छू लेने वाले कार्यक्रम ‘खुशियों के पल’ का सफल आयोजन किया। इसके लिए संस्थान बधाई का पात्र है।

एसडीएम श्री कटारिया न्यू इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 15, पंचकूला में बाल देखभाल संस्थान द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि बाल देखभाल संस्थानों के बच्चों के साथ खुशी फैलाने और मुस्कान साझा करने के उद्देश्य से आयोजित यह कार्यक्रम प्यार, हंसी और एकजुटता का सच्चा और बेहतरीन उत्सव रहा।

यह कार्यक्रम एयूआरएटी की संस्थापक सुश्री रेणु माथुर के सौजन्य और सहयोग से आयोजित किया गया और टीम के सदस्य चेतना बाली, प्रीता कक्कड़ और अनु को समर्थित रहा।

इस कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त, आबकारी और कराधान, राजीव प्रसाद, संयुक्त प्रबंध निदेशक, एचएसआईडीसी गौरव चौहान, अभिनेता और लेखिका सुश्री सविता भट्टी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

सेलिब्रिटी सिंगर डेवी ने बच्चों के लिए लाइव परफॉर्म किया। परम रंधावा ने उत्सव की भावना को आगे बढ़ाया।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य और अभिनय सहित कई शानदार प्रस्तुतियाँ दी गईं। इसका मुख्य आकर्षण केक काटने का आनंददायक समारोह था, जिसके बाद उपहार और जलपान का वितरण किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि प्रत्येक बच्चे को एक यादगार अनुभव मिले।

‘खुशियों के पल’ केवल एक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि बच्चों के साथ विशेष क्षण बनाने और उनके साथ मुस्कुराहट साझा करने की एक हार्दिक और मन को छू लेने वाली अनूठी पहल थी, जो देखभाल और समुदाय की भावना को दर्शाता है।

कार्यक्रम को एक शानदार बनाने और इन अद्भुत बच्चों के जीवन को रोशन करने में मदद करने के लिए सभी योगदानकर्ताओं, समर्थकों और प्रतिभागी बधाई के पात्र हैं।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

पारस हेल्थ पंचकूला ने न्यूरोसाइंसेस और स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन के लिए जीते दो- दो पुरस्कार

For Detailed

पंचकूला, 28 अगस्त (): पारस हेल्थ पंचकूला को Zee-पंजाब हरियाणा हिमाचल हेल्थ कॉन्क्लेव में दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। ये पुरस्कार हेल्थकेयर के प्रमुख सेक्टरों में असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया गया है। यह सम्मान अस्पताल की उन्नत चिकित्सा सेवाओं और मरीजों के स्वास्थ्य परिणामों को बेहतर बनाने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पारस हेल्थ पंचकूला न्यूरोसाइंसेस और स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। हेल्थ कॉन्क्लेव में ब्रिगेडियर (डॉ.) अजय शर्मा, डायरेक्टर एवं एचओडी – हेमेटोलॉजी और हेमेट-ऑन्कोलॉजी, और डॉ. अनिल ढींगरा, डायरेक्टर – न्यूरोसर्जरी ने पैनलिस्ट के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने अपनी स्पेसिलिटीज में प्रगति के बारे में जानकारी साझा की और हेल्थकेयर के भविष्य पर चर्चा की।

अस्पताल का न्यूरोसाइंसेस विभाग स्ट्रोक, ब्रेन ट्यूमर, रीढ़ की हड्डी की चोटों और अन्य न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के इलाज के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करता है। यहां जटिल बीमारियों के इलाज में साक्ष्य-आधारित दृष्टिकोण और नवीनतम तकनीकों का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन के क्षेत्र में भी अस्पताल ने उल्लेखनीय प्रगति की है, जिससे ब्लड डिसऑर्डर और कैंसर से पीड़ित मरीजों को उन्नत इलाज की सुविधा प्राप्त हो रही है।

हाल ही में आयोजित एक स्वास्थ्य मंच में पारस हेल्थ के विशेषज्ञों ने अपनी चिकित्सा विशेषज्ञता साझा की और भविष्य में हेल्थकेयर के क्षेत्र में संभावनाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर फैसलिटी डायरेक्टर डॉ. पंकज मित्तल ने कहा कि ये पुरस्कार हमारी टीम की कड़ी मेहनत और मरीजों को समय पर उन्नत देखभाल प्रदान करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। हम विशेषकर उन क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं, जहां इसकी पहुंच सीमित है।

पारस हेल्थ पंचकूला का उद्देश्य विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और भरोसेमंद बनाना है। यह अस्पताल क्षेत्र के हेल्थकेयर विकास में अहम योगदान दे रहा है।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन, 

छात्र-छात्राओं ने निभाई पक्ष-विपक्ष की भूमिका* 

For Detailed

 पंचकूला, 27 दिसम्बर – राजकिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूड खंड रायपुररानी में युवा संसद का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अति उत्साह के साथ भाग लिया। युवा संसद में सत्ता पक्ष व विपक्ष की भूमिका में छात्र-छात्राए खूब गरजे व आत्मविश्वास के साथ विभिन्न भूमिकाओं का निर्वहन किया। संसद कार्यवाही का आरम्भ दिवंगत नेताओं व महान विभूतियों के अवसान पर शोक संदेश प्रस्ताव के साथ किया गया। अध्यक्ष की भूमिका में छात्र रितिक ने विदेशी महेमानों का परिचय सदन के पटल पर रखा तदुपरांत प्रधानमंत्री की भूमिका में छात्रा दिशु ने नये मंत्रिमंडल का परिचय सदन के समक्ष रखा, इसके उपरांत अध्यक्ष महोदय ने प्रश्नकाल आरम्भ किया, जिसमें विपक्षी सांसदो ने खूब गरज कर विभिन्न विभागों के मंत्रियों से मंहगाई, शिक्षा, बेरोजगारी पर प्रश्न पूछे, व विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास किया। युवा संसद में विपक्ष ने एक देश एक चुनाव संबधी विधेयक पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए इसे सरकार का अपने फायदे के लिए लाया गया। विधेयक बताया जिसको लेकर सत्ता पक्ष ने इस विधेयक को चुनावी खर्चा कम करने वाला विधेयक करार दिया, इस मुद्दे पर सरकार व विपक्ष में तनातनी का माहौल देखा गया व कईं बार अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को स्थगित किया। इसके बाद शुन्यकाल व विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस मौके पर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान से आॉब्जरवर के रूप में योगेश व निर्णायक मंडल में राजेश कुमार व चरणजीत उपस्थित रहे। प्राचार्या सुनीता ने सभी का स्वागत व धन्यवाद दिया। सुश्री शिवांगी, कमलजीत व मनोज कुमार का विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होने इस युवा संसद को तैयार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

19 जनवरी को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का होगा पहला सामान्य चुनाव 

28 दिसंबर नामांकन भरने का अंतिम दिन-आर ओ 

For Detailed

 पंचकूला, 27 दिसंबर- हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सामान्य चुनाव को लेकर 27 दिंसबर को एक आवेदन प्राप्त हुआ। आर ओ व एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने बताया कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का पहला सामान्य चुनाव 19 जनवरी 2025 को करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि रिर्टनिंग अधिकारी द्वारा चुनाव का नोटिफिकेशन 18 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों द्वारा नोमिनेशन फार्म भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य 30 दिसंबर को किया जाएगा। उन्होने बताया कि 31 दिसंबर को रिर्टनिंग अधिकारी नोमिनेशन फार्म को चुनाव कार्यालय में जमा करवाएंगे। 2 जनवरी 2025 को नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे और बचे हुए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। साथ ही मतदाता सूची का प्रकाशन भी किया जाएगा। उन्होने बताया कि 19 जनवरी को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव का मतदान प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक करवाया जाएगा। मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना की जाएगी।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

For Detailed

पंचकूला, 26 दिसम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 27 दिसम्बर, 2024 (शुक्रवार ) को सुबह 11:00 से 4:00 बजे तक कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय फ्लेट नंबर- 520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान को किया याद*

*बाल निकेतन सेक्टर-2, बाल सदन सेक्टर-12ए, आशियाना सेक्टर-16 के बच्चों ने प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा*

For Detailed

पंचकूला, 26 दिसम्बर – महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तीनों बाल देख संस्थान इसमें बाल निकेतन सेक्टर-2, बाल सदन सेक्टर-12ए, आशियाना सेक्टर-16 के बच्चों ने भाग लिया बाल गृह बाल निकेतन सेक्टर-2, पंचकूला में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान को याद किया गया। इसमें निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमति मोनिका मालिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने पंचकूला में बाल देख रेख में रह रहे बच्चों को बताया कि आज की युवा पीढ़ी को सिख गुरुजनों और साहिबजादों के द्वारा किये गये बलिदान का अनुसरण करना चाहिए। हर साल 26 दिसंबर को भारत में ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जाता है। यह दिन सिख धर्म के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को सम्मानित करने के लिए समर्पित है। इस दिवस की घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 9 जनवरी 2022, को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर की गई थी। उन्होंने बताया कि 26 दिसम्बर को हरियाणा के कुल 11 बच्चों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा दिल्ली में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया है। वीर बाल दिवस की स्थापना के पीछे एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है। सिख समुदाय के महान नेता, गुरु गोबिंद सिंह जी के चार पुत्र – साहिबजादे अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह को खालसा पंथ का हिस्सा माना जाता था। उन्होंने बताया कि 1699 में गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की, जिसका उद्देश्य धार्मिक उत्पीड़न के खिलाफ सिख समुदाय की रक्षा करना था। मुगल शासनकाल के दौरान इन चारों साहिबजादों ने कम उम्र में ही अपने धर्म और विश्वास की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इस मौके पर बाल निकेतन बाल गृह सेक्टर-2, पंचकुला में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया, जिसमें पेंटिंग, निबंध लेखन, कविता, कहानी वाचन सम्मलित है। इस अवसर पर बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों के प्रोत्साहन एवं मनोबल को बढ़ाने हेतु उन्हें फ़ूड पैकेट्स भी दिए गए। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा रोहिल्ला, जिला बाल सरंक्षण अधिकारी निधि मालिक व जिला बाल सरंक्षण इकाई का अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*बुजुर्ग को बेटे से खर्चा दिलवाने के लिए पंचायत और पुलिस विभाग को दिए निर्देश*

*लघु सचिवालय, एसडीएम कालका और नगर निगम कार्यालय में समाधान शिविर आयोजित*

For Detailed

पंचकूला, 26 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने जिलावासियों की समस्याओं को सुना और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। इस मौके पर नगराधीश विश्वनाथ मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में तीन स्थानों पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी लोगों की समस्याओं को नगर निगम के सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में सुना जा रहा है। वहीं कालका विधानसभा के लोगां के लिए एसडीएम कार्यालय कालका में समाधान शिविर लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित हो रहा है। एसडीएम ने एक बुजुर्ग ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस व जिला विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। बुजुर्ग ने अपने बेटे पर खर्चा ना दिए जाने का आरोप लगाया। इस पर एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को समस्या का जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

जिला के लोगों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 23 दिसंबर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में आज समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुनी और उनके प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।

उपायुक्त ने एमसी कालका व ग्रामीणों की मांग पर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को मामले की जांच कर रिपार्ट प्रस्तुत करने व टयूबवैल लगवाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने प्रवीण देवी से उसकी पुत्रवधु द्वारा प्रताडित करने की शिकायत पर संबंधित एसएचओ को मामले में उचित कारवाई करने व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि आज समाधान शिविर में जिले के 12 लोगों की समस्याएं सुनी गई, जिनके प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभाग को समाधान करने के लिए भेज दिया गया।

उपायुक्त ने श्यामटू के संदीप की रास्ते पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीडीपीओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. विकास गुप्ता, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शिक्षा, वन, पीडब्लयूडी बी एंड आर, जिला विकास एवं पंचायत व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

स्टार्टअप्स ने अमर्टेक्स में उद्योग संचालन का अनुभव लिया

For Detailed

पंचकुला, 23 दिसंबर  – हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग और एस ए सी सी  द्वारा संचालित स्टार्टअप इनक्यूबेटर-कम-केंद्र ऑफ  एक्सीलेंस ने उद्यमियों के लिए अमर्टेक्स इंडस्ट्रीज का औद्योगिक दौरा आयोजित किया।

 सरकारी पीजी कॉलेज, सेक्टर 1, पंचकुला स्थित इस केंद्र का उद्देश्य नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना है।

दौरे में 20 स्टार्टअप्स ने भाग लिया, जिनमें लेट्स ग्रो ऑर्गेनिक, बायो नेशन, द क्राफ्टी को., और ओज़ोनिक मैट्रेस शामिल थे। इस दौरे को अमर्टेक्स टीम से दीपिका मैडम ने समन्वित किया और आउटरीच कोऑर्डिनेटर कविता ने स्टार्टअप्स को औद्योगिक एक्सपोजर देने के लिए पहल की।

स्टार्टअप्स से मिलने और व्यापार संचालन, बाजार रणनीतियों, ग्राहक विभाजन, और डिजिटल मार्केटिंग की महत्व को समझने का मौका मिला। उन्होंने ई-कॉमर्स और डेटा विश्लेषण के महत्व पर भी जोर दिया।

सत्र में इंटरएक्टिव खंड भी शामिल था, जहां स्टार्टअप्स ने डिजिटल मार्केटिंग और बिक्री रणनीतियों पर अपने ज्ञान को परखा। यह दौरा उद्यमिता को सामाजिक-आर्थिक विकास का साधन बनाने के प्रयासों का हिस्सा था, जिसे हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग का समर्थन प्राप्त है।

https://propertyliquid.com