Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

चुनाव में दिव्यांगों को घर से मतदान केंद्र तक लाने की पहल

हिसार:

इस बार चुनाव के दौरान दिव्यांगों को घर से मतदान केंद्र तक लाने की जिम्मेदारी उठाई जा रही है।

ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोकतंत्र के इस त्योहार में दिव्यांग भी बढ़चढ़ कर भाग ले सकें।

प्रशासन ने इसके लिए बीड़ा उठाया है और एक मोबाइल एप तैयार की जा रही है।

इस एप की मदद से दिव्यांगों को वोट डालने के दौरान होने वाली परेशानियों से निपटा जाएगा। इस एप के जरिए दिव्यांग मतदाता और उसका एक सहायक घर से मतदान केंद्र तक जाने और आने की सुविधा ले सकता है।

दिव्यांग को इच्छानुसार मतदान के लिए व्हीलचेयर भी प्रशासन उपलब्ध करवाएगा। जिले में 11 हजार के करीब दिव्यांग हैं।

यह दिव्यांग भी मतदान केंद्र में जाकर अपने वोट डाल सके इसके लिए यह कदम उठाया गया है।

प्रशासन ने पहल करते हुए सात हजार दिव्यांगों को चिह्नित कर लिया है।

जल्द ही इस एप को लांच कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं डीसी खुद हर दिव्यांग को पत्र लिखकर चुनाव में वोट डालने की अपील करेंगे।

इसके लिए हर अधिकारी दिव्यांग के घर तक जाएगा। उन्हें वोट डालने के लिए प्रेरित करेगा।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

भारत में हुआ लॉन्च Yamaha Fascino का नया वेरिएंट

दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी यामाहा ने भारत में फसीनो के डार्क नाइट एडिशन को लांच कर दिया है।

नई कलर के अलावा 2019 मॉडल के लिए अपडेटेड फसीनो डार्क नाइट एडिशन में यामाहा यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। 

इसमें 113cc का सिंग-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 7bhp पावर और 8.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

कम्पनी ने इस इंजन को CVT गियरबॉक्स से लैस किया है और स्कूटर को अब भी इलैक्ट्रिक और किक स्टार्ट विकप्ल के साथ बेचा जा रहा है।

Darknight एडिशन के अलावा Fascino भारतीय बाजार में सीजन ग्रीन, ग्लेमरस गोल्ड, डेपर ब्लू, बीमिंग ब्लू, डैजलिंग ग्रे और सैसी क्यान शामिल हैं। इन वेरिएंट्स की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,293 रुपये है।

इसके अलावा कंपनी ने स्कूटर के साथ मेंटेनेन्स फ्री बैटरी दी है।

2019 में Yamaha (यामाहा) ने ABS फीचर से लैस YZF-R15 Version 3.0, नई FZ FI, FZS FI, FZ 25, Fazer 25 और दूसरे स्कूटर्स को लॉन्च किया है।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

Airtel और Vodafone ने अपग्रेड किए डेटा प्लान

सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए सस्ते डेटा पैक्स उपलब्ध करवा रही हैं।

यह डेटा वॉर रिलायंस जियो के आने के बाद से ही शुरू हुई है और इसकी वजह से लोगों को भी बहुत फायदा हुआ हैं। 

देश में डेटा पैक्स को लेकर जंग छिड़ चुकी हैं

जियो के आने से पहले देश में इंटरनेट और कॉल बहुत महंगी थी

लेकिन अब सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने सस्ते डेटा प्लान को लॉन्च करना शुरू कर दिया है और साथ ही अपने पुराने डेटा प्लान्स को अपडेट करना भी शुरू कर दिया हैं। 

इस कड़ी में एक बार फिर एयरटेल और वोडाफोन ने अपने पुराने डेटा प्लान को अपडेट किया हैं, जिसमें यूजर्स को ज्यादा सुविधाएं दे रहे हैं।

एयरटेल का 169 रुपए का प्लान – एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए इस प्लान को अपडेट किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही इसकी वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। एयरटेल यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस की सुविधा एकदम फ्री दे रही है। साथ ही एयरटेल यूजर्स को एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक की फ्री सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। 

वोडाफोन का 169 रुपए का प्लान – वोडाफोन ने खास तौर पर नए यूजर्स को जोड़ने और पुराने यूजर्स को बनाएं रखने में इस प्लान को अपडेट किया है। वोडाफोन अपने इस प्लान के तहत यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। कंपनी यूजर्स को इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा के साथ 100 एसएमएस फ्री दे रही है। इतना ही नहीं कंपनी यूजर्स को मुफ्त में फ्री लाइव टीवी, फ्लिम की फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। 


Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

लोक अदालत के दौरान प्रदेश में 24407 लंबित मामलों का निपटान

पंचकूला, 12 मार्च-

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगाई गई राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान प्रदेश में 24407 लंबित मामलों का निपटान किया गया है। 

विधिक सेवा प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने ये जानकारी देते हुए बताया कि न्यायलयों में लंबित और प्रीलिटिगेशन के मामलों के निपटान के लिये समय समय पर लोक अदालत आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि मार्च मास के दौरान लगाई गई इस लोक अदालत में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 56315 केसों की सुनवाई की गई है। इनमें से 24407 केसों का मौके पर ही निपटान कर लिया गया है। इन मामलों में समझौता राशि के रूप में 48 करोड़ 14 लाख 86377 रुपये  की राशि वसूल की गई है। निपटाये गये मामलों में सिविल, अपराधिक, वैवाहिक विवाद, बैंक रिकवरी व अन्य अधिनियमों से संबंधि तमामले शामिल है।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

डाॅ0 बलकार सिंह ने लोकसभा चुनावो में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियांवयन के लिये प्रशासनिक अधिकारियों को दी जिम्मेदारियां

पंचकूला, 12 मार्च-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने लोकसभा चुनावो में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियांवयन के लिये प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारियां बांट दी गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह को बनाया गया है और उनके साथ कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमनपाल सदस्य के रूप में मनोनीत किये गये है।

उन्होंने बताया कि सरकारी और निजी संपतियों पर चुनाव प्रचार सामग्री लगाने संबंधि चुनाव आयोग के अधिनियम प्रिवेंसिव आॅफ डिफेंसमैंट आॅफ प्रोपर्टी एक्ट की अनुपालना के लिये भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अधिकारी तैनात किये गये है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में नगर निगम पंचकूला के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों को तैनात किया गया है। उनके साथ नगर निगम के कार्यकारी अभियंता पंचकूला, मून्सिपल इंजीनियर पिंजौर तथा मून्सिपल इंजीनियर कालका अपने-अपने क्षेत्र में इन अधिनियमों की पालना सुनिश्चित करेंगे। 

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र की संपत्तियों पर प्रचार सामग्री चस्पा करने संबंधि गतिविधियों पर नजर रखने की जिम्मेदारी जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमनपाल की होगी। उनके साथ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर, बरवाला, रायपुररानी, मोरनी तथा जिला के क्षेत्र में आने वाले सभी ग्राम सचिवों को सदस्य के तौर पर मनोनीत किया गया है। 

-शिकायतों का निपटान के लिये जिला सचिवालय के कमरा नंबर 111 में स्थापित किया गया नियंत्रण कक्ष

डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि चुनाव संबंधि शिकायतों की मोनेटरिंग के लिये जिला सचिवालय के कमरा नंबर 111 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये है। इस कक्ष के नोडल अधिकारी नगराधीश गगनदीप सिंह को बनाया गया है और उपायुक्त कार्यालय की अधीक्षक श्रीमती अनिता कुमारी तथा सहायक मनमोहन धमीजा उनके साथ सदस्य के तौर पर मनोनीत किये गये है। उन्होंने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष का नंबर 1950 होगा। इस नंबर पर शिकायत देने के साथ साथ मतदाता सूचियों व मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

सभी राजनैतिक दल चुनाव आदर्श आचार संहिता का सख्ती से करें पालन-उपायुक्त

पंचकूला, 11 मार्च-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने सभी राजनैतिक दलों को चुनाव आदर्श आचार संहिता का इमानदारी व सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। चुनाव प्रचार में कहीं पर भी चुनाव आयोग के निर्देशों की अवेहलना पाये जाने पर सख्त कार्रवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव संहिता के उल्लघन सम्बन्धी कोई भी शिकायत चुनाव आयोग द्वारा तैयार किये गये मोबाईल एप पर भी की जा सकती है ।

उपायुक्त आज जिला सचिवालय के मिटिंग हाॅल में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में छठे चरण में मतदान होगा और इसके लिये नोटिफिकेशन 16 अप्रैल को होगी और नामांकन पत्र 23 अप्रैल तक दाखिल किये जा सकते है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिये मतदान 12 मई को होगा और मतगणना 23 मई को की जायेगी। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाता जिन्होंने अभी तक अपना वोट नहीं बनवाया है, वे 2 अप्रैल तक फार्म नंबर 6 भरकर अपना वोट बनवा सकते है। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी ऐसे मतदाताओं को वोट बनवाने के लिये प्रेरित करने में सहयोग करना का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मतदाता अपनी वोट से सम्बन्धित जानकारी हैल्प लाईन नं0 1950 पर प्राप्त कर सकता है। इस हैल्प लाईन नं0 पर चुनाव से सम्बन्धित शिकायत भी दर्ज करवाई जा सकती है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल ऐसी कोई भी कार्रवाही न करें, जिससे लोगों की धार्मिक व सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पंहुचे। उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगना, चुनाव प्रचार के लिये किसी धार्मिक स्थान का प्रयोग करना भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा। चुनाव प्रचार के लिये रैली, जनसभा, रोड शो और जलूस इत्यादि के आयोजन के लिये राजनैतिक दलों को जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति लेनी होगी और इसकी सूचना पुलिस को भी देनी होगी। 

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिये होर्डिंग्स, पोस्टर और झंडे इत्यादि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही लगाये जा सकते है और बिना अनुमति के किसी भी सरकारी संपति पर यह सामग्री चिपकाने व लगाने की स्थिति में संबंधित उम्मीदवार और राजनैतिक दल के विरूद्ध डिफेसमैंट आॅफ प्रोपर्टी एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि लोगों की निजी संपति और भवनों पर झंडे लगाने व प्रचार सामग्री चस्पा करने से पहले भी  लिखित अनुमति लेना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल दूसरे राजनैतिक दल की जनसभा व जलूस में बाधा नहीं डाल सकता। यदि एक ही दिन में दो या उससे अधिक पार्टीयों द्वारा जलूस निकाला जाता है तो उन्हें अपने रूट प्लान सहित प्रशासन से पूर्व अनुमति लेनी होगी। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि जो भी राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी जनसभा, जलूस निकालने अथवा प्रचार सामग्री इत्यादी चिपकाने के स्थानों के लिये पहले आवेदन करेगा, उसे ही पहले अनुमति दी जाये। 

उपायुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को यह निर्देश भी दिये कि वे चुनाव प्रचार व जनसभा में लाउड स्पीकर इत्यादि का प्रयोग करने के लिये भी प्रशासन से पूर्व अनुमति अवश्य लें। उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर का प्रयोग प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिये प्रयोग किये जाने वाले वाहनों की भी अनुमति लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को धन, शराब, उपहार व अन्य प्रकार के प्रलोभन देना चुनाव आदर्श संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान धन व शराब के गैर कानूनी प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिये दोनों विधानसभा क्षेत्रों में प्लाइंग्स स्क्वायर्ड गठित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन टीमों द्वारा न केवल गैर कानूनी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी  बल्कि ऐसा कोई मामला ध्यान में आने पर पूरी कार्यवाही की विडियो ग्राफी भी की जायेगी। 

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह,एसडीएम पंकज सेतिया,कालका के एसडीएम मनीता मलिक,नगराधीश गगनदीप सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधी मोैजूद रहे ।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म पुरस्कार समारोह में कई हस्तियां सम्मानित

नई दिल्ली:

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को एक पद्म विभूषण, आठ पद्म भूषण और 46 लोगों को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मनित किया।

हालांकि राष्ट्रपति भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में आठ लोग अनुपस्थित रहे।

पुरस्कार वितरण समारोह में पद्म विभूषण के लिए महाराष्ट्र के प्रसिद्ध रंगमंच के व्यक्तित्व और इतिहासकार बाबासाहेब पुरंदरे उर्फ बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे के अलावा सात पद्मश्री से सम्मानित होने वाली हस्तियां गैर-हाजिर रहीं। इनमें कनाडा के कादर खान(मरणोपरांत) को (कला), गुजरात की ज्योति मानशंकर(कला), त्रिपुरा के थंगा दरलोंग(कला), अमेरिका के डॉ सुभाष काक(विज्ञान और इंजीनियरिंग), उत्तर प्रदेश के रमेश बाबा महाराज(सामाज सेवा), फ्रांस की मिलिना साल्विनी (कला), गुजरात के पत्रकार नागिदास संघवी(साहित्य और शिक्षा) सहित कुल सात लोग अनुपस्थित रहे।

पद्म विभूषण (1)
महाराष्ट्र के प्रसिद्ध रंगमंच के व्यक्तित्व और इतिहासकार बाबासाहेब पुरंदरे उर्फ बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे। 

पद्म भूषण (8)
अमेरिका के जॉन चेम्बर्स को व्यापार और उद्योग के लिए, पंजाब के सरदार सुखदेव सिंह ढींडसा को समाज सेवा, दक्षिण अफ्रीका के प्रवीण जमनादास गोरधन को समाज सेवा, केरल के विश्वनाथन मोहनलाल को कला क्षेत्र, पश्चिम बंगाल के बुधादित्य मुखर्जी को कला, झारखंड के करिया मुंडा को समाज सेवा, दिल्ली से पत्रकार कुलदीप नय्यर(मरणोपरांत) को साहित्य और शिक्षा क्षेत्र और बिहार के हुकुमदेव नारायण यादव को समाज सेवा के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया।

पद्मश्री (46)
शरत कमल, खेल(टेबल टेनिस), तमिलनाडु; बंगारू आदिगलर, अध्यात्मवाद, तमिलनाडु; प्रो. इलियास अली, चिकित्सा, असम; प्रो. दिलीप कुमार चक्रवर्ती, पुरातत्व, दिल्ली; डॉ मम्मीन चांडी, चिकित्सा, पश्चिम बंगाल; मुक्ताबेन पंकज कुमार दागली, सामाजिक कार्य, गुजरात; बाबूलाल दहिया, कृषि, मध्य प्रदेश; थांगा डारलोंग, कला (संगीत, बांसुरी) त्रिपुरा;
प्रभु देवा, कला, तमिलनाडु; भागीरथी देवी, सार्वजनिक मामलों, बिहार; डॉ बलदेव सिंह ढिल्लों, विज्ञान और इंजीनियरिंग, पंजाब; हरिका द्रोणावल्ली, खेल, आंध्र प्रदेश; प्रो संदीप गुलेरिया, चिकित्सा, दिल्ली; डॉ पी.एस. हार्डिया, चिकित्सा, मध्य प्रदेश; बुलू इमाम, सामाजिक कार्य, झारखंड; डॉ सुब्रह्मण्यम जयशंकर, सिविल सेवा, दिल्ली; कदामपुत्रमादोम गोपालन थन्थरी जयन, कला, केरल; अमेरिका, डॉ रजनी कांत, सामाजिक कार्य, उत्तर प्रदेश; प्रो वामन केंद्रे, कला, महाराष्ट्र; रवींद्र देवराओ कोल्हे और डॉ स्मिता रवींद्र कोल्हे(जोड़ी), चिकित्सा, महाराष्ट्र; राज कुमारी, कृषि, बिहार; वल्लभभाई वासराभाई मारवानिया, कृषि, गुजरात; प्रो शादाब मोहम्मद, चिकित्सा, उत्तर प्रदेश; प्रो.(डॉ) श्यामा प्रसाद मुखर्जी, चिकित्सा, झारखंड;

शंकर महादेवन नारायण, कला, महाराष्ट्र; शांतनु नारायण, व्यापार और उद्योग, अमेरिका; जगदीश प्रसाद पारीक, कृषि, राजस्थान; डॉ बिमल हसमुख पटेल, आर्किटेक्चर, गुजरात; गणपत आई पटेल, साहित्य और शिक्षा, अमेरिका; बजरंग पुनिया, खेल, हरियाणा; डॉ आर.वी. रमानी, चिकित्सा, तमिलनाडु; यदलापल्ली वेंकटेश्वर राव, कृषि, आंध्र प्रदेश; महेश शर्मा, सामाजिक कार्य, मध्य प्रदेश; नरेंद्र सिंह, पशुपालन, हरियाणा; आनंदन शिवमणि, कला, तमिलनाडु; ब्रह्मश्री विशुद्धानंद स्वामी, अध्यात्मवाद, केरल; अजय ठाकुर, खेल, हिमाचल प्रदेश; जमुना टुडू, सामाजिक कार्य, झारखंड; राम शरण वर्मा, कृषि, उत्तर प्रदेश मौजूद रहे। 

इसके अलावा कनाडा के कादर खान (मरणोपरांत) को (कला), गुजरात की ज्योति मानशंकर (कला), त्रिपुरा के थंगा दरलोंग (कला), अमेरिका के डॉ. सुभाष काक (विज्ञान और इंजीनियरिंग), उत्तर प्रदेश के रमेश बाबा महाराज (सामाज सेवा), फ्रांस की मिलिना साल्विनी (कला), गुजरात के पत्रकार नागिदास संघवी (साहित्य और शिक्षा) सहित कुल सात लोग अनुपस्थित रहे।

केंद्र सरकार ने 26 जनवरी को प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए कुल 112 नामों की घोषणा की थी।

इन पुरस्कार विजेताओं के पहले समूह को आज यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष समारोह में आमंत्रित किया गया था।

पुरस्कार विजेताओं के दूसरे समूह को पुरस्कारों प्रदान करने के लिए दूसरा समारोह 16 मार्च को आयोजित होगा।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

समझौता ब्लास्ट मामले में पंचकूला एनआइए कोर्ट में सोमवार को सुनवाई

पंचकूला:

पानीपत के बहुचर्चित समझौता ब्लास्ट मामले में पंचकूला एनआइए कोर्ट में सोमवार को सुनवाई शुरू हो गई है। दोपहर बाद बड़ा फैसला आ सकता है।

ब्लास्ट मामले में पंचकूला की विशेष एनआइए कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है।

मामले में मुख्य आरोपी स्वामी असीमानंद, लोकेश शर्मा, कमल चौहान और राजिंदर चौधरी विशेष एनआईए कोर्ट में पेश हुए। एनआइए कोर्ट ने पिछली तारीख पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। एनआईए कोर्ट समझौता ब्लास्ट मामले में सोमवार को फैसला सुना सकती है।

18 फरवरी 2007 को भारत-पाकिस्तान के बीच हफ्ते में दो दिन चलने वाली ट्रेन संख्या 4001 अप अटारी (समझौता) एक्सप्रेस में दो आईईडी धमाके हुए जिसमें 68 लोगों की मौत हो गई थी।

यह हादसा रात 11.53 बजे दिल्ली से करीब 80 किलोमीटर दूर पानीपत के दिवाना रेलवे स्टेशन के पास हुआ।

धमाकों की वजह से ट्रेन में आग लग गई और इसमें महिलाओं और बच्चों समेत कुल 68 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हुए।

19 फरवरी को जीआरपी व एसआईटी हरियाणा पुलिस ने मामले को दर्ज किया और करीब ढाई साल के बाद इस घटना की जांच का जिम्मा 29 जुलाई 2010 को राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए को सौंपा गया था। एनआइए की टीम ने हर तथ्य का बारीकी से अध्ययन किया और अदालत में हर सबूत पेश किया। 

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी जारी

गुवाहाटी:

 पेट्रोल की कीमतों में सोमवार को भी लगातार तीसरे बढ़ोत्तरी जारी है जबकि डीजल की कीमत में कमी दर्ज की गई है। 

गुवाहाटी में सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 06 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 72.02 पैसे हो गई है।

जबकि डीजल की कीमत 10 पैसे की कमी के साथ 67.99 पैसे हो गई है। 

वहीं फरवरी माह में भी पेट्रोल व डीजल के दामों में पूरे माह उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा।

जबकि मार्च माह की शुरुआत भी कीमतों में उछाल के साथ हुई है। वो अभी भी जारी है।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड आतंकी सज्जाद मारा गया

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में रविवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया।

आतंकियों की शिनाख्त हो गई है। इनमें एक पाकिस्तान का आतंकी मारा गया है, जबकि एक आतंकी सज्जाद है।

आपको बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सज्जाद की कार का ही इस्तेमाल किया गया था।

मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। उनके पास से मिले सामानों से आतंकियों के जैश से जुड़े होने की पुष्टि हुई है। 

पुलिस के अनुसार, रविवार को सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

इसके बाद त्राल के पिंग्लिश क्षेत्र की सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। 

पुलिस के अनुसार, रविवार को सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

इसके बाद त्राल के पिंग्लिश क्षेत्र की सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। 

मुठभेड़ शुरू होने के बाद मौके पर स्थानीय युवा एकत्र हो गए उन्होंने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया।

सुरक्षा बलों ने बल प्रयोग कर भीड़ को मौके से खदेड़ दिया।

इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

अभी तक दो ही आतंकियों के शव बरामद किए गए हैं।