Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

थापली नेचर पार्क से खेडा बगरा चैक तक सड़क रहेगी 31 मार्च से 4 अप्रैल तक बंद

पंचकूला, 29 मार्च-

इस मार्ग से गुजरने वाले यात्री मधाना से नाडा साहब गुरूद्वारा जाने वाले मार्ग का कर सकते है इस्तेमाल

थापली नेचर पार्क से खेडा बगरा चैक तक सड़क 31 मार्च से 4 अप्रैल तक यातायात के लिये बंद रहेगी।

लोक निर्माण विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जल्लाह से मधाना तक सड़क का सुधार कार्य चल रहा है इसलिये 31 मार्च से 4 अप्रैल तक थापली नेचर पार्क से खेडा बगरा चैक तक सड़क मार्ग बंद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक मधाना से नाडा साहब गुरूद्वारा मार्ग से होकर गुजर सकते है ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

जयाप्रदा के खिलाफ टिप्पणी के लिए SP नेता को NCW का नोटिस

राष्ट्रीय महिला आयोग ने हाल में भाजपा में शामिल हुई जयाप्रदा के खिलाफ कथित रूप से विवादित टिप्पणी करने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान को बृहस्पतिवार को नोटिस जारी किया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।

उधर लखनउ में सपा अध्यक्ष ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी तथा कोई भी कार्यकर्ता महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी नहीं करेंगे।

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार खान ने कथित तौर पर कहा था कि जयाप्रदा “रामपुर के लोगों को अपने घुंघरूओं और ठुमकों से लुभाएंगी।’ 

सपा नेता के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी सदैव महिलाओं के सम्मान को प्राथमिकता दी है और हमेशा से ही समाजवादी पार्टी नर-नारी की समानता के पक्षधर रही हैं। 

इधर समाजवादी पार्टी की संज्ञान में आया है कि सम्भल के समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ने कुछ ऐसा कहा है कि जिससे कुछ गलत फहमी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। 

यादव ने सख्त निर्देश दिया है कि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी तथा कोई भी कार्यकर्ता महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार एवं शिष्टाचार के लिए प्रतिबद्ध है। 

आयोग की अवर सचिव बरनाली शोम ने इन मीडिया खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, यह टिप्पणी न केवल भद्दी हैं, बल्कि बेहद आक्रामक, अनैतिक और महिलाओं की गरिमा के प्रति अनादर भी दिखाती हैं।नोटिस में कहा गया है, ‘‘यह पत्र मिलने पर मामले पर आप (खान) से आयोग को एक संतोषजनक स्पष्टीकरण देने का अनुरोध किया जाता है।’ समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद जयाप्रदा मंगलवार को भाजपा में शामिल हुई थी।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

इस रोस्टर के तहत उसी किसान की सरसों की खरीद मण्ड़ी में की जाएगी, जिसका ब्यौरा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्टर्ड होगा

करनाल:

 उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने गुरुवार को बताया कि जिले में सरसों की समूचित खरीद के लिए हैफेड द्वारा तिथि व गांववार रोस्टर तैयार कर लिया गया है।

खरीद जिला की एकमात्र मण्ड़ी घरौण्ड़ा में गुरूवार से प्रारम्भ हो गई है।

इसके तहत प्रारम्भ के 3 दिन यानि 30 मार्च तक ओपन फारआल यानि जिले के किसी भी गांव का किसान मण्ड़ी में जाकर अपनी सरसों की फसल बेच सकता है। 

उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से 18 अप्रैल तक सरसों की खरीद के लिए गांव के अनुसार रोस्टर बनाया गया है। इस रोस्टर के तहत उसी किसान की सरसों की खरीद मण्ड़ी में की जाएगी, जिसका ब्यौरा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्टर्ड होगा।

उन्होंने बताया कि मण्ड़ी में ठीक प्रकार से सरसों की खरीद हो, किसानो की सुविधा के लिए सम्बंधित तहसीलदार और उनके पटवारी किसानो की रजिस्ट्रेशन का विवरण मार्किट कमेटी घरौण्ड़ा के कार्यालय में भिजवा रहें है, ताकि किसानो को फसल बेचने में कोई दिक्कत ना हो और रजिस्ट्रेशन के प्रमाण से फसल की गेट पर्ची कटवाई जा सके।

उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सरसों की फसल की अदायगी किसानो को उनके खाते में ऑनलाईन भेजी जाएगी तथा गेहूं की पेमेंट की अदायगी आढ़ती के माध्यम से होगी। 

उन्होंने बताया कि मण्डियों में गेहू की फसल की खरीद एक अप्रैल से आरम्भ होगी। इसके लिए सभी मण्डियो के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

उपायुक्त ने किसानो से अपील की है कि वे अपनी सरसों रोस्टर के अनुसार ही मण्ड़ी में लाएं। 

हैफेड के जिला प्रबंधक एम.एल. पोसवाल ने बताया कि सरसों की खरीद के रोस्टर के अनुसार एक अप्रैल को घरौण्ड़ा खण्ड़ के गांव डिंगर माजरा, अमृतपुर कलां व अमृतपुर खुर्द, 2 अप्रैल को गगसीना व कलहेड़ी, 3 अप्रैल को हरीसिंहपुरा, शेखपुरा खालसा व अराईपुरा, 4 अप्रैल को स्टौण्ड़ी, पनौड़ी फरीदपुर, शाहजाहंपुर, रायपुर जटान, कोहण्ड, कुटेल, बसताड़ा, समालखा, समालखावाली, नूरवाला, बादशाहपुर, बीजना, गुढा, जमालपुर, बड़ौली, गढ़ीमुल्तान, मलिकपुर, पुण्डऱी, बरसत, कैमला, खोरा खेड़ी, चौरा, गढीखजूर, मुबारखाबाद तथा गढ़ीभरल के किसान अपनी सरसों बेच सकेंगे।

गांव के किसान अपनी सरसों की फसल को घरौण्ड़ा मण्ड़ी में ब्रिकी के लिए ले जा सकेंगेे। 

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 29 से 30 मार्च को जिला में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किये जायेंगे।

पंचकूला, 28 मार्च-

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 29 से 30 मार्च को जिला में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किये जायेंगे।

यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य दंडाधिकारी

विवके गोयल ने बताया कि 29 मार्च को मोरनी खंड के गांव बालू में इस तरह का शिविर लगाया जायेगा। इस शिविर में एडवोकेट आशीष कुमार और पैरा लिंगल वाॅलेंटियर शीश राम कानून पहलुओं की जानकारी देंगे। इसी प्रकार 30 मार्च को रायपुररानी खंड के गांव कसमपुर में आयोजित होने वाले शिविर में एडवोकेट पवन कुमार और पैरा लिगल वाॅलेंटियर जगदीश लोगों को कानूनी अधिकारों की जानकारी उपलब्ध करवायेंगे। 

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

चुनाव आचार संहिता व चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिये गठित सभी टीमें सक्रिय रूप से निभाये अपनी ड्यूटी- जिला निर्वाचन अधिकारी

पंचकूला, 28 मार्च-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह जिला सचिवालय में अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिये जिला में गठित की गई फलाईंग स्कवायर्ड, स्टैट्स्टिीकल सर्विलेंस टीमों, वीडियो विविंग व वीडियो सर्विलेंस टीमों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिये सक्रिय रूप से अपनी ड्यूटी निभाये। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव खर्च पर भी निरंतर नजर रखे तथा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिये प्रयोग की जाने वाली शराब, उपहार व नकद राशि इत्यादि पर भी निरंतर नजर रखे।

उपायुक्त आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में लोकसभा चुनावों से संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में एक प्रत्याशी 70 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है लेकिन चुनाव आयोग द्वारा प्रशासन के माध्यम से सभी प्रत्याशियों के खर्च पर बारिकी से नजर रखी जायेगी। प्रत्याशियों द्वारा चुनाव खर्च के लिये एक अलग बैंक खाता खुलवाया जायेगा तथा वे अपने खर्च रजिस्ट्रर भी तैयार करेंगे। उनके खर्च के अलावा अलग-अलग टीमें अपने स्तर पर खर्च की समीक्षा करके शैडो रजिस्ट्रर तैयार करेंगी और इन सभी दस्तावेजों का अवलोकन व मिलान चुनाव पर्यवेक्षकों द्वारा किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि चुनावी सभाओं, चुनाव सामग्री व चुनाव की अन्य गतिविधियों की निरंतर वीडियोग्राफी होगी और इन पर होने वाले खर्च का ब्यौरा तैयार किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे खर्च की समीक्षा में पूरी तरह से निष्पक्षता रखे और बिना किसी भेदभाव से सभी राजनैतिक दलों के खर्च पर नजर रखे। उन्होंने बताया कि चुनाव की सरगर्मियां धीरे-धीरे बढ़ रही है और सभी टीमों को भी अपनी सक्रियता बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में किसी प्रकार की कौताही की गंुजाइस नहीं है और सभी अधिकारी जिम्मेवारी के साथ अपने कार्यों को पूरा करें। 

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एस0डी0एम0 पंकज सेतिया, कालका एस0डी0एम0 मनीता मलिक, नगराधीश गगनदीप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

एच0सी0एस0 परीक्षा आयोजित करने के सभी आवश्यक प्रबंध पूरे – उपायुक्त

पंचकूला 28 मार्च-

परीक्षा में मंगलसूत्र अथवा किसी भी प्रकार का धार्मिक चिन्ह ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध-डाॅ0 बलकार सिंह

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह जिला सचिवालय में अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

 उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि 31 मार्च को जिला के 20 शिक्षण संस्थानों में 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली एच0सी0एस0 परीक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड, पैन और व्यक्तिगत पहचान का दस्तावेज ही ले जा सकेगा और अन्य कोई भी सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं द्वारा धारण किये जाने वाले मंगलसूत्र तथा विभिन्न धर्मों के लोगों द्वारा धारण किये जाने वाले धार्मिक चिन्ह भी साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

उपायुक्त आज जिला सचिवालय में इस परीक्षा के प्रबन्धों के लिये आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परीक्षा को शान्तिपूर्वक और नकल रहित आयोजित करने के लिये प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किये गये है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन से चार परीक्षा केन्द्रों पर एक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुरूष कर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन परीक्षा केन्द्रों पर 7392 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षार्थी को तलाशी के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की इजाजत होगी। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में पैन,व्यक्तिगत पहचान पत्र और परीक्षा प्रवेश पत्र ही साथ ले जा सकेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी व्यक्तिगत पहचान के लिये क्या-क्या दस्तावेज प्रस्तुत कर सकता है,इसकी जानकारी उसके एडमिट कार्ड पर  दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे और जैमर लगाये जायेगें। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को यह परीक्षा दो सत्र में देनी होगी। पहला सत्र 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरा सत्र 3 बजे से 5 बजे तक होगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रातःकालीन सत्र के बाद परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र से बाहर जा सकता है लेकिन बाद दोपहर सत्र में उसके प्रवेश से पूर्व पुनः तलाशी ली जायेगी।उन्होंने इस परीक्षा को आयोजित करने के लिये आवश्यक प्रबन्धों और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी हिदायतों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिये एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया को नोडल अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सचिव डाॅ0 रिचा राठी को जोनल मैजिस्ट्रेट तथा आठ ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। 

परीक्षार्थी ये सामान नहीं ले जा सकेंगे अपने साथ

डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ किसी प्रकार का जेवर, नोेज पिन, चूड़ियां, विवाह चूड़ा, नेकलैस, चैन, मंगलसूत्र, अंगूठी, बालिया, पायल, हेयरपिन, बैंड, ब्रेसलैट, किसी प्रकार का धार्मिक चिन्ह, बैग, हैंडबैग, पाउच, घड़ी, पर्स, बैल्ट, पानी की बोतल, किसी प्रकार का खाद्य पदार्थ, किताब, नोटस, खाली कागज, मोबाईल  फोन, ब्ल्यूटूथ डिवाईस, टेबलेटस, कैल्क्यूलेटर, पैजर या अन्य कोई भी इलैक्ट्राॅनिक उपरकरण परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकते।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

लोकसभा चुनाव-2019: वोटिंग के लिए वोटर कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेज मान्य

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी मतदाता लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान 19 मई को मतदान करने के लिए अपनी पहचान हेतु मतदान केन्द्र पर अपना मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने बताया कि यदि किसी कारणवश वोटर कार्ड उपलब्ध न हो तो पहचान हेतु – पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, राज्य/केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पास बुक, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गये सरकारी पहचान पत्र तथा आधार कार्ड फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में निर्वाचन विभाग द्वारा जारी मतदाता पर्ची पहचान दस्तावेज के रूप में मान्य नहीं होगी।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

भारद्वाज : 31 मार्च के बाद नहीं भरी जा सकेगी पिछले साल की इंकम टैक्स रिटर्न

फरीदाबाद:

फरीदाबाद के सहायक आयकर आयुक्त आदित्य प्रकाश भारद्वाज ने बुधवार को व्यापार मंडल के कार्यालय में आयोजित व्यापारियों को संबोधित करते हुए दी। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने की।

इंकम टैक्स नियमों के नए कानूनों के अनुरूप 31 मार्च के बाद से कोई भी व्यक्ति अथवा संस्थान अपने पिछले साल की आयकर रिटर्न नहीं भर सकेगा।

यदि वह इस तिथि के बाद अपनी रिटर्न भरता है तो उसे जुर्माना चुकाना होगा।

फरीदाबाद के सहायक आयकर आयुक्त आदित्य प्रकाश भारद्वाज ने बुधवार को व्यापार मंडल के कार्यालय में आयोजित व्यापारियों को संबोधित करते हुए दी। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने की।

इस अवसर पर इंकम टैक्स अधिकारी योगराज, प्रतिंद्र मलिक, फरीदाबाद इंकम टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान तेजेंद्र भारद्वाज , सचिव शिव भारद्वाज एवं आर के मल्होत्रा एडवोकेट मुख्य रूप से उपस्थित थे।

व्यापारियों को संबोधित करते हुए सहायक आयकर आयुक्त भारद्वाज ने कहा कि इससे पहले आयकर विभाग में अनेक प्रकार के कानून थे, जिसका लाभ लोग आसानी से उठा लेते थे।

पंरतु वह खिडक़ी अब बंद हो चुकी है। इसलिए लोगों को भी इस दिशा में जागरूक होकर अपने सभी टैक्स चुकाकर देश के विकास में योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए।

उन्होंने बताया कि जनवरी महीने से लेकर अब तक विभाग ने करीब 46 स्थानों पर आयकर सर्वे किया है, इस दौरान उनकी जानकारी में यह बात आई है कि जो जानकारी उन्हें मिलती है, सर्वे के दौरान वह अलग होती हैं। 

पहले उनकी जानकारी के मुख्य स्त्रोत अपने सूत्र व बैंक होता था।

बैंक के जरिए लोग जो भी लेनदेन करते हैं तथा एफ.डी. सहित अन्य प्रकार से पूंजी का निवेश करते हैं, वह सभी जानकारियां उनके पास पहुंच जाती हैं।

भारद्वाज के अनुसार अब समय बदल रहा है तो आयकर विभाग भी नई तकनीक से लोगों की जानकारियां जुटाने में जुट गया है।

अब आयकर विभाग को सोशल मीडिया व उनके फोन नंबर के माध्यम से भी बड़ी व महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल होने लगी हैं।

लोग जहां भी किसी तरह का निवेश करते हैं, वहां फोन नंबर अवश्य देना पड़ता है। इस फोन नंबर के माध्यम से ही आयकर विभाग के सामने बड़े बड़े मामले पकड़ में आ जाते हैं। 

इसलिए उनकी सभी से अपील है कि वह समय पर अपने आयकर का भुगतान करें और छिपने के रास्ते तलाश करने की कोशिश ना करें।

यह कोशिश अब बेकार साबित होने लगी है, क्योंकि विभाग ने कई नए कानून बनाकर चोर दरवाजे बंद कर दिए हैं।

उनके अनुसार वह स्कूल कॉलेजों में भी जाकर बच्चों से बात करते हैं और उन्हें प्रेरित करते हैं कि वह अपने परिजनों से टैक्स भरने के लिए कहें।

इस अवसर पर व्यापारियों ने उन्हें हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

बैठक में पहुंचने पर व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया , महासचिव वेदप्रकाश कुकरेजा, हरीश सेठी, बंसी कुकरेजा, जगनशाह, सीपी कालड़ा, राममेहर, राजेश दुआ, नेतराम गांधी, बीएन मिश्रा, हरीश भाटिया, अजय ने चुन्नीलाल सहायक आयकर आयुक्त आदित्य प्रकाश भारद्वाज का फूलों का बुक्के देकर स्वागत किया।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा -मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को यहां एक रोड शो किया और विश्वास जताया कि सत्तारूढ़ भाजपा राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

 खट्टर ने कहा कि भाजपा राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा चलाये गये विकास कार्यों के आधार पर वोट हासिल करेगी।

उन्होंने कहा कि लोग फिर से हमारी नीतियों और कार्यक्रमों पर अपनी मोहर लगायेंगे।  

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर खट्टर राज्य में कई जनसभाएं और रोड शो करेंगे।

अगले कुछ दिनों में खट्टर करनाल, झज्जर, भिवानी, कैथल और यमुनानगर जिलों में रोड शो और जनसभाएं करेंगे। 

 वर्तमान में भाजपा के पास हरियाणा की सात लोकसभा सीटें है।

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 12 मई को होंगे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

आईएफएसपीसीसीएफ की प्रबंध निर्देशक डाॅ0 अमरिंदर कौर जिला सचिवालय में गेंहू व सरसों की खरीद से संबंधित बिंदुओं को लेकर आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए

पंचकूला, 27 मार्च-

आईएफएसपीसीसीएफ की प्रबंध निर्देशक डाॅ0 अमरिंदर कौर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला की तीनों मंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूूरा कर लें। उन्होंने कहा कि मंडियों में आवश्यक मरम्मत के साथ-साथ शौचालयों की सफाई, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता तथा बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिये भी सभी कार्य समय पर पूरा कर लें।

डाॅ0 अमरिंदर कौर आज जिला सचिवालय में गेंहू व सरसों की खरीद से संबंधित बिंदुओं को लेकर आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने एसडीएम को एक अप्रैल को मंडी का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मौसम अनुकूल होने के कारण गत वर्ष की तुलना में अधिक फसल आने की उम्मीद को देखते हुए फसल खरीद के आवश्यक प्रबंध करें और किसानों को चैक द्वारा तुरंत भुगतान करें। उन्होंने तहसीलदार द्वारा गांव में मुनादी करवाने के निर्देश दिये कि एक किसान 25 क्विंटल तक सरसों दे सकता है।

उन्होंने कहा कि सभी खरीद एजेंसियां मंडियों में बारदाने की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करें ताकि खरीदे गये गेंहू की भराई बिना किसी परेशानी के की जा सके। उन्होंने कहा कि मार्किंट कमेटियों के सचिव मंडियों में सुनिश्चित करें कि सभी आढ़तियों के पास गेंहू की सफाई के लिये पंखे, खरीदे गये गेंहू को वर्षा से सुरक्षित रखने के लिये त्रिपाल इत्यादि उपलब्ध हो।

जिला खाद्य व आपूर्ति नियंत्रक मेघना कंवर ने बताया कि जिला की इन तीनों मंडियों में हैफेड और हरियाणा भंडारण निगम द्वारा गेंहू की खरीद की जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी एजेंसियों को खरीद के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दे दिये गये है।

बैठक में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एस0डी0एम0 पंकज सेतिया, नगराधीश गगनदीप, उपनिदेशक कृषि वजीर सिंह, हैफड डीएम वीजी मलिक, तहसीलदार रायपुररानी राजेश पूनिया, डी0एफ0सी0 मेघना कंवर व मार्किंट कमेटियों के सचिव मौजूद रहे।