Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

PU to launch new diploma courses in SCS

Chandigarh, May 30, 2019

25 seats for PGD in Journalism and Mass Communication and Radio Production

School of Communication Studies at Panjab University, Chandigarh is set to 
begin two new diploma courses from the 2019-2020 session. A Post Graduate Diploma in Journalism and Mass Communication and another in Radio Production will have 25 seats each. The department is already running a diploma in Advertising and Public Relations in addition to the Master of Arts in Journalism and Mass Communication. 

School of Communication Studies at Panjab University, Chandigarh is set to 
begin two new diploma courses from the 2019-2020 session. A Post Graduate Diploma in Journalism and Mass Communication and another in Radio Production will have 25 seats each. The department is already running a diploma in Advertising and Public Relations in addition to the Master of Arts in Journalism and Mass Communication. 

The media industry is seeing a boom thanks to the shift online; news portals and web based television and radio channels have opened a new avenue for budding journalists. The spurt in radio channels, both commercial and community has also led to job creation in the arena. 

The department is well equipped to provide the students with practical know how of the industry; it runs Panjab University’s Community Radio Station since 2011 and has now established a Television studio which will be functional from the upcoming session. 

The department is well equipped to provide the students with practical know how of the industry; it runs Panjab University’s Community Radio Station since 2011 and has now established a Television studio which will be functional from the upcoming session. 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

योग दिवस के उपलक्ष्य में पतंजलि ने अपनी योग कक्षाओं का निरक्षण एवं तैयारियों का जायजा लिया

पिंजोर:

आज प्रातः 5:00 बजे से 7:00 बजे तक पिंजौर कालका की विभिन्न योग कक्षाओं का निरीक्षण भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी श्री नवीन जी ने किया तथा साथ में अशोक बालियान एडवोकेट सदस्य राज्य कार्यकारिणी भी मौजूद रहे सबसे पहले  एमसी पार्क नियर बीपीएल क्वार्टर्स शिव कॉलोनी पिंजोर की योग कक्षा में निरीक्षण किया गया उस कक्षा का संचालन अंकित कुमार मुख्य योग शिक्षक कर रहा था इसके बाद शिव कॉलोनी शिव मंदिर पिंजोर में योग कक्षा का निरीक्षण किया गया जिस का संचालन अनुराग जी एवं सुषमा कर रहे थे इसके बाद कालका स्टेडियम में योग कक्षा का निरीक्षण किया गया जिस का संचालन ओम कुमार पुनिया एवं हरिप्रसाद कर रहे थे इसके बाद आर्य समाज मंदिर कालका की योग कक्षा का निरीक्षण किया गया जिस का संचालन खेमचंद आर्य एवं गुरनाम संधू कर रहे थे और आखिर में भीमा देवी पार्क पिंजौर में योग कक्षा का निरीक्षण किया गया जिस का संचालन जेके गुप्ता जी एवं कमला कर रहे थे श्री नवीन जी राज्य प्रभारी ने सभी साधकों को स्वामी रामदेव जी एवं  आचार्य बालकृष्ण जी द्वारा बताए गए योग व प्राणायाम प्रातः परिवार सहित करने पर बल दिया एवं योग व प्राणायाम का महत्व समझाया कि कैसे मनुष्य योग व प्राणायाम कर के स्वस्थ रह सकता है

अंत में श्री नवीन जी ने सभी योग साधकों व योग शिक्षको को साधुवाद दिया तथा अशोक बालियान ने निरीक्षण करने के लिए नवीन जी का धन्यवाद किया तथा अनुरोध किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार निरीक्षण करते रहे धन्यवाद अशोक बालियान एडवोकेट राज्य कार्यकारिणी सदस्य

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

आदर्श वार्ड में सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए तैयार किया जाएगा मास्टर प्लान : सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी

सिरसा, 30 मई। 

जिला प्रशासन द्वारा आदर्श वार्ड नम्बर 5 में सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी उद्देश्य से आज सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी ने नगर परिषद के अधिकारियों के साथ वार्ड का दौरा किया। इस अवसर पर पार्षद सुमन शर्मा भी मौजूद थी।

सीएमजीजीए ने नगर परिषद के अधिकारियों के साथ किया आदर्श वार्ड का दौरा

सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी ने बताया कि आदर्श वार्ड में सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रशासन द्वारा मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इसी उद्देश्य के लिए वार्ड का सर्वे किया गया है। उन्होंने बताया कि नहर कॉलोनी के नजदीक हिसार रोड़ पर इसी वार्ड में एक सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण करवाया जाएगा। इस मौके पर हरपथ एप की टीम भी मौजूद थी। सीएमजीजीए ने उन्हें निर्देश दिये कि जिन गलियों के पैचवर्क का काम होगा है, उन स्थानों की लोकेशन हरपथ एप पर आते ही तुरंत उनका पैचवर्क भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 जून के बाद वर्कऑर्डर जारी कर काम शुुरु होगा और जून माह के अंतिम सप्ताह में गलियों का निर्माण कार्य शुरु करवा दिया जाएगा।

 नगर पार्षद सुमन शर्मा ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आदर्श वार्ड बनाने के लिए नियमित तौर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को भी गलियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्थ रखने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड में सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि मिनी बाईपास रोड़ स्थित पार्क का सौंदर्यकरण भी करवाया जाएगा। पार्क में पेड़ पौधों की पत्तियों की कम्पोस्ट खाद बनाई जाएगी, इसके लिए दो कम्पोस्ट प्वाईंट भी बनाए जाएगे। इसके अलावा सभी पेड़ों के वैज्ञानिक नामों की नेम प्लेट भी लगवाई जाएगी ताकि पार्क में आने-जाने वाले बच्चों व अन्य लोगों की इनकी जानकारी मिल सके। 

इसके अलावा पार्क में टूटे हुए डस्टबीन भी बदलवाए जाएंगे तथा टूटे हुए झूलों को या तो ठीक करवाया जाएगा अथवा नए झूले लगवाए जाएंगे। इसके अलावा एक ओपन जिम बनाई जाएगी ताकि लोगों को निशुल्क एक्सरसाईज की सुविधा मिल सके और उनका स्वास्थ्य भी ठीक रह सके। उन्होंने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य वार्ड के विकास के लिए नई-नई संभावनाओं को खोजना व मुहैया करवाना है। उन्होंने पार्क एवं गलियों का निरीक्षण किया और सभी तरह की संभावित सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। उन्होंने वार्ड वासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता सभी की सामुहिक जिम्मेवारी बनती है, इस कार्य में सभी सहयोग दें ताकि वार्ड को आदर्श वार्ड बनाया जा सके। 

 इस मौके पर नगर परिषद के पालिका अभियंता निजेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता राजेश भांबू, मुख्य मुख्य सफाई निरीक्षक देवेंद्र बिश्नोई, सफाई दरोगा सुरेश भी मौजूद थे।

Yoga Session, Town Park, Sector :- 5 Panchkula (Hry)
Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

समैम स्कीम अंर्तगत निकाला 168 कृषि यंत्रों का ड्रा

सिरसा, 30 मई। 

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा समैम योजना के तहत स्थानीय पंचायत भवन में विभिन्न कृषि यंत्रों का ड्रा निकाला गया। कृषि यंत्रों का ड्रा जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी कुलभूषण बंसल की अध्यक्षता में निकाला गया।

डीडीपीओ कुलभूषण बंसल ने बताया कि डीएसआर, मल्टीक्रोप प्लांटर, रिपर बाईंड, पैडी ट्रांसप्लाटर, स्ट्रा बेलर, स्ट्रा बेलर, हे-रेक व ट्रैक्टर कृषि यंत्रों के लिए ड्रा निकाला गया। उन्होंने बताया कि डीएसआर के लिए 35 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के 17, महिला किसान कैटेगरी के 10, अनुसूचित जाति के किसानों के 2, जनरल कैटेगरी के 6 सफल आवेदक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मल्टीक्रोप प्लांटर के लिए 15 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के लिए 7, महिला किसान कैटेगरी के लिए 4, अनुसूचित जाति के किसानों के लिए एक, जनरल कैटेगरी के लिए 3 आवेदक शामिल हैं। रिपर बाईंड के लिए 5 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के 3, महिला किसान व  जनरल कैटेगरी के क्रमश: एक-एक आवेदक शामिल हैं।

डीडीपीओ कुलभूषण बंसल ने बताया कि डीएसआर, मल्टीक्रोप प्लांटर, रिपर बाईंड, पैडी ट्रांसप्लाटर, स्ट्रा बेलर, स्ट्रा बेलर, हे-रेक व ट्रैक्टर कृषि यंत्रों के लिए ड्रा निकाला गया। उन्होंने बताया कि डीएसआर के लिए 35 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के 17, महिला किसान कैटेगरी के 10, अनुसूचित जाति के किसानों के 2, जनरल कैटेगरी के 6 सफल आवेदक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मल्टीक्रोप प्लांटर के लिए 15 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के लिए 7, महिला किसान कैटेगरी के लिए 4, अनुसूचित जाति के किसानों के लिए एक, जनरल कैटेगरी के लिए 3 आवेदक शामिल हैं। रिपर बाईंड के लिए 5 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के 3, महिला किसान व  जनरल कैटेगरी के क्रमश: एक-एक आवेदक शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी कैटेगरी के सफल आवेदकों का 50 प्रतिशत वेटिंग के लिए भी ड्रा निकाला गया।  यदि सफल आवेदकों में कोई लेने से मना करता है या आवेदकों के कागजात मे कमी पाई जाती है तो वेटिंग लिस्ट में रखे  आवेदन पत्रों पर विचार किया जाएगा। 

इन कृषि यंत्रों के ड्रा में उप कृषि निदेशक डा. बाबूलाल, सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र चौहान, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डा. सुनिल बैनीवाल, जिला बागबानी अधिकारी सतबीर शर्मा, खण्ड कृषि अधिकारी रानियां भागीरथ, प्रगतिशील किसान राजा राम, गांव शाहपुर बेगू से आशु, सदस्य स्वयं सहायता समूह गांव अलीकां एवं सैंकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

पंचकुला के टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया

पंचकुला: 30-05-2019

पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

पीएम नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद आज शाम सात बजे नरेंद्र मोदी दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे।

इससे पहले उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और वहीं वॉर मेमोरियल पर जाकर शहीदों को याद किया।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

Google ने डूडल के साथ ICC कार्यक्रम की शुरुआत की

Google ने डूडल के साथ ICC कार्यक्रम की शुरुआत की

गूगल ने गुरुवार को इंग्लैंड में ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 की शुरुआत डूडल बनाकर की।

दस टीमें एक महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट में एक-दूसरे के साथ भिड़ेंगी जो 14 जुलाई को अपने फाइनल का आयोजन करेगी।

टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक आधार पर उप निरीक्षकों में फेरबदल किया

फतेहपुर:

 चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही पुलिस अधीक्षक फतेहपुर कैलाश सिंह ने प्रशासनिक आधार पर बुधवार को उप निरीक्षकों में फेरबदल किया है।

पुलिस अधीक्षक के पीआरओ ने बताया कि केशव प्रसाद वर्मा एसएसआई बिंदकी को ललौली का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

ललौली थानाध्यक्ष राजेश मौर्य को बिन्दकी का एसएसआई नियुक्त किया है। इसी तरह आबू नगर कोतवाली फतेहपुर के चौकी प्रभारी संदीप कुमार तिवारी को हुसैनगंज की भिटौरा पुलिस चौकी तथा राजीव कमल पांडे को जहानाबाद थाने भेजा गया है। 

इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा कि आचार संहिता खत्म होने के बाद कब किसका स्थानांतरण हो जाए पता नहीं। 

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

Panjab University, Chandigarh has extended the last date of Golden Chance

Chandigarh, May 29, 2019

This is for the information of the candidates in particular and public in 
general that Panjab University, Chandigarh has extended the last date of Golden Chance given to all Professional Courses/Undergraduate/Postgraduate Courses to complete the 
degree (i.e. Compartments/Re-appear/Improvement/Additional Subject), from 20.5.2019 to 6.6.2019. These examinations will be held in June 2019.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

Deposited their fee for PU – CET

Chandigarh, May 29, 2019

This is for the information of the candidates in particular and public in 
general that those candidates who had deposited their fee for PU – CET (P.G.) Entrance Test- 2019 well in time but could not complete their forms online should contact the Dr. A.P.J. Abdul Kalam Computer Centre, Panjab University, Chandigarh to complete their forms upto 4th June 2019 till 4:00 P.M. The candidates should bring scanned photograph alongwith signature in Pen Drive alongwith a fine of Rs. 500/-. No further communication in this regard will be entertained thereafter.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]