हरियाणा स्ट्रीट वेंडरस नियम 6 के उपनियम (1) के तहत नगर निगम पंचकूला में टाउन वेंडर कमेटी के चुनाव करवाये जायेंगे। यह चुनाव कमेटी के 8 सदस्यों के लिये होंगे, जिनके लिये अलग-अलग वर्गों को आरक्षण के मुताबिक प्रतिनिधित्व का प्रावधान किया गया है। इस चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया 22 जुलाई से 29 जुलाई तक होगी।
नगर निगम पंचकूला के आयुक्त राजेश जोगपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आठ सदस्यीय समिति में एक पद अनुसूचित जाति महिला, एक पद अनुसूचित जाति, एक पद पिछड़ा वर्ग महिला और एक पद पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित होगा। शेष चार पदों में एक पद सामान्य वर्ग महिला के लिये तथा तीन पद सामान्य वर्ग श्रेणी में रखे गये है।
निगम आयुक्त ने बताया कि इच्छुक प्र्रत्याशी इस कमेटी के लिये 22 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रातः 11 से 2 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्राप्त होने वाले नामांकन पत्रों की जांच 29 जुलाई को की जायेगी तथा 30 जुलाई सायं 5 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिये जा सकते है। नामांकन वापसी के बाद शेष प्रत्याशियों का चुनाव 3 अगस्त को प्रातः 8 से 4 बजे तक सामुदायिक केंद्र सेक्टर-12ए में होगा। मतदान के उपरांत इसी दिन मतदान के स्थान पर ही वोटों की गिनती की जायेगी और नाम घोषित किया जायेगा।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-24 11:09:082019-06-24 11:09:11हरियाणा स्ट्रीट वेंडरस नियम 6 के उपनियम (1) के तहत नगर निगम पंचकूला में टाउन वेंडर कमेटी के चुनाव करवाये जायेंगे
डबवाली अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि वे उनकी समस्याओं के समधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और इस दिशा मेंं जो भी उचित बनेगा उसे जरूर करवाएंगे। वे गत दिन अनाज मंडी डबवाली में आढती एसोशिएसन द्वारा मांगों को लेकर बुलाये जाने पर उनके बीच पहुंचे थे। इस दौरान व्यापारी एसोसिएशन ने उनको अपना मांग पत्र भी सौंपा।
सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन आदित्य चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार आढ़तियों की सुविधाओं को लेकर काफी गंभीर है और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक डबवाली अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के व्यापारियों की मांग की बात है,उसे मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर उसके समाधान का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर व्यापारियों द्वारा चेयरमैन को मांग पत्र सौंपा, जिसे उन्हें स्वीकार किया।
आदित्य चौटाला ने कहा कि डबवाली क्षेत्र में सबसे अधिक कपास की खेती होती है मगर पहली सरकारों की गलत नीतियों के कारण सारा कपास उद्योग दूसरे प्रांतों में पलायन कर गया। इसके लिए वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करके कपास मील को डबवाली क्षेत्र में स्थापित कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कपास मिल के होने से यहां युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और डबवाली क्षेत्र एक औद्यौगिक क्षेत्र के रूप में उभरेगा। चेयरमैन के आश्वासन पर व्यापारी एसोसिएशन संतुष्ट नजर आई। एसोसिएशन का कहना था कि उन्हें आदित्य चौटाला पर पूरा विश्वास है, उनकी कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है। इस अवसर पर आढती व्यापारी ऐसोशिएसन के प्रधान गुरदीप कमरा, प्रधान राजेश जिंदल, सचिव गौरव मोंगा,तरसेम जिंदल,टिक्कम जग्गा,सुरिंदर ग्रोवर,पंकज मेहता,सचित अरोड़ा,सुनील रहेजा,गोपाल मित्तल,किकी मिड्ढा,संदीप फौजी व अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-24 11:00:152019-06-24 11:00:17चेयरमैन आदित्य चौटाला ने दिया व्यापारियों की समस्या के समाधान का आश्वासन
डिजिटल सेवाओं को बढावा देने के उद्देश्य से जिला में विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा ताकि लोग डिजिटल सेवाओं के बारे में अधिक से अधिक जागरुक हो सके और इनका लाभ उठा सकें।
यह जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक सविता अरोड़ा ने बताया कि इन विशेष कैंपों का आयोजन अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से आगामी 26 से 28 जून तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई डिजिटल सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार ने सभी जिलों में विशेष कैम्प लगाने की शुरुआत की है। इसके तहत जिलों में कुछ जगहों पर अटल सेवा केन्द्रो के संचालकों द्वारा कैम्पों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सभी प्रकार की सरकारी सुविधाएं जैसे की राशन कार्ड, किसी भी प्रकार की पेंशन, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, श्रम योगी कार्ड इत्यादि की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएंगी।
जिला प्रबंधक ने बताया कि आयुष्मान योजना की शुरुआत कर गरीब परिवारों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए पांच लाख रूपए की सहायता राशि देने की शुरुआत की है। आयुष्मान योजना में लाभार्थियों का इलाज करने के मामले में हरियाणा देश में टॉप पर बना हुआ है। उन्होंने बताया कि विशेष कैंप डबवाली ब्लाक में अटल सेवा केंद्र (दुर्गा मंदिर के सामने) वार्ड नंबर 3 में, नाथसरी चौपटा ब्लाक में ग्रामीण सुविधा केंद्र में, नजदीक बीएसएनएल टावर, भट्टू रोड़ व सिरसा ब्लाक में रेडक्रॉस सोसायटी बरनाला रोड़ सिरसा में आयोजित किये जाएंगे।
उन्होंने आमजन से कहा है कि वे किसी भी प्रकार के आवेदन के लिए अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स साथ जरूर लाएं। जिला कैंप में आयुष्मान योजना लाभार्थी अपने साथ आधार व राशन कार्ड के अलावा प्रधानमंत्री के द्वारा भेजे गए पत्र अवश्य साथ लाए।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-24 10:53:552019-06-24 10:53:58डिजिटल सेवाओं को बढावा देने के लिए लगेंगे विशेष कैंप
यह जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा ने बताया कि 31 जुलाई तक चालु वित्त वर्ष 2019-20 का प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने पर 10 प्रतिशत ब्याज छूट प्रदान की जा रही है। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि वे निर्धारित अवधि अपना प्रोपर्टी टैक्स जमा करवा कर प्रदान की जा रही छूट का लाभ उठाएं।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-24 10:42:042019-06-24 10:42:0631 जुलाई तक जमा करवाएं प्रॉपर्टी टैक्स
हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करवाने हेतु समय समय पर रोजगार मेले लगवाए जा रहे हैं इसी मुहीम को आगे बढाते हुए जिला रोजगार कार्यालय सिरसा द्वारा 26 जून 2019 को प्रात: 10 बजे बरनाला रोड़ स्थित कम्यूनिटी हॉल सिरसा में एक रोजगार मेेले का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए सहायक रोजगार अधिकारी पंकज ने बताया कि इस रोजगार मेले में विभिन्न प्राईवेट कम्पनिया भाग लेगी जिसमें सैल्ज मैन, सैक्योरिटी गार्ड/सुपरवाईजर व सामान्य पदों हेतु प्रार्थियों का चयन मौके पर ही किया जाएगा। इस पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10वीं व 12वीं आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए व अन्य जानकारी कम्पनियों द्वारा मौके पर ही दी जाएगी। इसके अतिरिक्त पंजीकृत प्रार्थियों को वित्तीय सहायता बारे लोन मेला लगवाकर स्वरोजगार संबंधी सूचना भी प्रदान की जाएगी। इस मेले में एएनएम, जीएनएम व फार्मासिस्ट की भी होस्पिटलस द्वारा नियुक्ति की जाएगी। इस मेले में एसपीएस होस्पिटल सोसायटी की तरफ से भी प्रतिनिधि आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के दिन प्रार्थी अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र, उनकी फोटो प्रति, रिहायशी प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रिज्यूम व पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि प्रार्थी का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है जिन प्रार्थियों का नाम पंजीकृत नहीं है व मेले में आना चाहते हो तो वे अपना पंजीकरण करवा कर अपना पंजीकरण पत्र साथ लेकर मेले में आंए। इस संबंध में अन्य कोई जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय सिरसा में जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-24 09:51:062019-06-24 09:51:08रोजगार मेले का आयोजन 26 जून को
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान व कल्याण के लिए गत साढे चार वर्षों में अनेक योजनाएं क्रियांवित की है जिनका भरपूर लाभ आमजन को मिल रहा है।
जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल ने देश व प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत नई नई योजनाएं लागू की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने ऐसी-ऐसी योजनाएं लागू की है जो अबतक किसी भी सरकार ने नहीं की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मैरिट के आधार पर नौकरियां, डिजीटल हरियाणा, रोजगार एवं पूंजी निवेश, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु साक्षर एवं सशक्त पंचायतें, यातायात व्यवस्था, महिलाओं को समर्पित महिला पुलिस थाना, आवास एवं स्वच्छ पेयजल, सक्षम योजना, हर घर हरियाली योजना, बेटियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाएं, खुले में शौचमुक्त, स्वच्छता आदि लागू की है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, सुकन्या स्मृद्धि योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, आप्रेशन मुस्कान आदि योजनाएं महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से प्रारंभ की गई है इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए संबंधित विभाग से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सक्षम योजना के तहत युवक-युवतियों को 100 घंटे रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसके लिए संबंधित रोजगार विभाग के कार्यालय में संपर्क कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीएम विंडो के माध्यम से आमजन की शिकायतों का निवारण किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त कार्यालयों में बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली भी शुरु की गई है। उन्होंने बताया कि गांवों में अटल सेवा केंद्र खोले गए हैं जिनके माध्यम से कई सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल एवं शारीरिक उपयुक्तता नीति के लागू होने से प्रदेश के खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ा है इसी के तहत आज प्रदेश के खिलाडिय़ों ने ओलंपिक व एशियाई खेलों में भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को जड़मूल से समाप्त करने के उद्देश्य से आबकारी ठेको की नीलामी, ई-रजिस्टे्रशन, ई-पेमेंट तथा ई-रिटर्न फाईलिंग योजना ऑनलाईन शुरु की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा एक ही छत के नीचे लोगों के कार्य करने हेतु ग्राम स्तर पर ग्राम सचिवालय खोले गए है जिनके तहत अनेक प्रकार के कार्य किये जा रहे हैं, जिससे लोगों के धन व समय की बचत होती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, फसल बीमा योजना, अटल पैंशन योजना आदि अनेक योजनाएं क्रियांवित की गई है जिनका लाभ आम आदमी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से बिजली विभाग द्वारा म्हारा गांव-जगमग गाव योजना शुरु की गई है इस योजना के तहत शत प्रतिशत बिजली के बिल भरने वाले गांवों को जिनका लाईन लॉस बिलकुल नहीं है उन गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर घर हरियाली योजना शुरु की गई है जिनके तहत प्रदेश को हरा भरा व सुंदर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि थारी पेंशन-थारे पास योजना, विधवा, विकलांग, किन्नर भत्ता पैंशन योजना आदि समाज कल्याण विभाग द्वारा लागू की गई है जिनका लाभ लोगों को दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए नई-नई योजनाएं लागू की गई है, उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि वे प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-23 16:48:472019-06-23 16:48:51वर्तमान सरकार के कार्यकाल में आमजन के कल्याणार्थ अनेक योजनाएं शुरु की गई है : जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की प्रचार टीमों द्वारा विशेष प्रचार अभियान के तहत विभाग की भजन पार्टियों ने अब तक जिला के 130 से भी अधिक गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। ये प्रचार टीमें गांव-गांव जाकर प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं, कार्यक्रमों व साढ़े चार साल की उपलब्धियों की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचा रही हैं।
उपनिदेशक एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. साहिब राम गोदारा ने बताया कि विभाग की 7 भजन पार्टियों 3 जून से विशेष प्रचार अभियान शुरू किया गया था जो 3 जुलाई तक चलेगा। एक माह के इस अभियान के तहत जिला के सभी गांवों को कवर किया जाएगा। अभियान के दौरान प्रचार अमले द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों व उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की जा रही है।
प्रचार अभियान के दौरान भजन पार्टियां प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, ई-रजिस्ट्री, ऑनलाइन स्थानांतरण योजना, फसल बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, किसान सम्मान योजना, श्रमिक योजना सरल केंद्र व अंतोदय केंद्र द्वारा दी जा रही सेवाओं एवं योजनाओं की की जानकारी देने के साथ साथ अन्य सामाजिक योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। भजन मंडलियों द्वारा गीतों, भजनों, रागनियों के माध्यम से ग्रामीणों को लोक शैली में बेहतर ढंग से यह जानकारियां दी जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि विभाग की भजन मंडलिया जिला के गांवों में विशेष प्रचार अभियान चलाकर लोगों को उन सभी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित न रहे । इसके साथ ही भजन मंडलियों द्वारा आमजन को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 3 जुलाई तक जिला के सभी गांवों को विशेष प्रचार अभियान के तहत कवर किया जाएगा और इनके ग्रामीणों तक सरकार की योजनाओं की जानकारियां पहुंचाई जाएंगी।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-23 16:37:282019-06-23 16:37:31लोकसम्पर्क विभाग की भजन पार्टियों ने किया 130 से भी अधिक गांवों में सरकार की नीतियों का प्रचार
In order to facilitate the students to fill the online Admission Forms and upload their documents for various courses available in the portal http://onlineadmissions.puchd.ac.in , helpdesks have been set up in the following departments of the University:-
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
सीएमजीजीए प्रोग्राम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. राकेश गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के उपायुक्तों व संबंधित अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की तथा उनको पूर्णरूप से अमलीजामा पहनाने के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने विशेष कर लिंगानुपात को और अधिक सुधारने के लिए स्वास्थ्य विभाग को छापामारी अभियान में तेजी लाने व लिंग जांच करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा। डॉ. गुप्ता ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को शीघ्र पूरा करने को कहा।
उन्होंने जन सेवाओं एवं योजनाओं के बारे में सरल केन्द्रों के साथ-साथ अंत्योदय केन्द्रों पर भी फोकस करने की आवश्यकता पर भी बल दिया ताकि लोग इन केन्द्रों पर भी ऑनलाईन जनसेवाओं और योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकें। उन्होंने पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट व अन्य योजनाओं के क्रियांवयन के बारे में कहा कि ढिलाई बरतने वाले अफसरों पर एक्शन लिया जाएगा।
डॉ. गुप्ता ने पीएनडीटी एक्ट के तहत की जाने वाली कार्रवाई की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग को आपसी सामंजस्य के साथ छापेमारी अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएनडीटी एक्ट के तहत अधिक से अधिक छापेमारी कर लिंग जांच करने वाले गिरोह को पकड़े ताकि प्रदेश के लिगांनुपात में ओर अधिक सुधार किया जा सके। इसी प्रकार से डॉ. गुप्ता ने सीएम विंडो व सोशल मीडिया से संबंधित लंबित शिकायतों का शीघ्र निवारण करने को कहा। सीएम विडो की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि शिकायतों का निपटारा करने के दौरान शिकायतकत्र्ता की संतुष्टि होनी चाहिए। इसके अलावा पोर्टल को भी साथ-साथ अपडेट रखें।
डॉ. गुप्ता ने हरियाणा विजन-जीरो की नीति पर अमल करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वाहन चालकों में जागरूकता लाने को कहा ताकि लोग सड़क हादसों में अकाल मौत का शिकार न हों। उन्होंने यातायात के नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए कहा। इसी प्रकार से डॉ. गुप्ता ने जीरो विजीन और ई-चालान, सरल व अंतोदय प्रोजेक्ट को भी शत-प्रतिशत ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।
डॉ. गुप्ता ने लोगों को तहसीलों में मुहैया करवाई जा रही सेवाओं को सुगमता से उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से सक्षम हरियाणा रोजगार शिक्षुता योजना के तहत सरकारी व नीजि क्षेत्र में आईटीआई उतीर्ण अधिक से अधिक युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने को कहा। उन्होंने सक्षम हरियाणा शिक्षा के बारे में भी बेहतरीन कार्य के निर्देश देते हुए कहा कि इस ओर भी विशेष प्रयास किये जाए ताकि जिला के शेष बचे ब्लॉक भी समयबद्घ अवधि में सक्षम हो सके। उन्होंने कहा कि सक्षम हरियाणा शिक्षा में उत्साहवर्धक परिणामों सामने आ रहे हैं। अध्यापकों के हृदय परिवर्तन के कारण विद्यार्थियों में पढाई के प्रति अच्छा सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो जिले पूर्ण रूप से सक्षम हो चुके हैं वे अन्य जिलों से अपने अनुभव सांझा करें ताकि उन्हें भी लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सक्षम प्लस योजना शुरू करने जा रही है जिसमें कई अन्य विषयों को भी जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के स्टार अध्यापकों की ड्यूटी लगाए ताकि बच्चों को को निपुर्ण बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि 3 जुलाई को राज्य स्तर पर हरियाणा सक्षम योजना एक कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं सक्षम युवाओं को सम्मानित करेंगे। उसी दिन सभी जिलों में भी जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें सक्षम युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम कालांवाली विनोद खत्री, सीटीएम जयवीर यादव, सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी, जिला न्यायवादी दीपक लेगा, आईसीडीएस विभाग की डीपीओ डा. दर्शना सिंह, सिविल सर्जन डा. गोबिंद गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-22 14:14:252019-06-22 14:14:28सीएमजीजीए प्रोग्राम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. राकेश गुप्ता ने योजनाओं की समीक्षा
Panjab University, Chandigarh conducted the Entrance Test for LL.B. (3 years) Course-2019 on 22.06.2019 (Saturday). Total 9 Centres were created. 2385 students appeared in this examination. Observers were sent to every centre for routine checking and smooth conduct of the examination. Prof. Shankarji Jha, Dean of University Instructions, Registrar, Prof. Parvinder Singh, Controller of Examinations and Dr. Muneeshwar Joshi, Secretary to Vice Chancellor visited the Examination centers. The exam was conducted satisfactorily and no untoward incident was reported from any of the examination centres.
Statement showing the number of candidates seated, present, absent for the conduct of P.U. – LL.B. (3 years) Course-2019 held on 22.06.2019(Saturday):-
Subject
Seated
Present
Absent
%age of Attendance
L.L.B
2661
2385
276
89.63
[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-22 13:55:522019-06-22 13:55:54Panjab University, Chandigarh conducted the Entrance Test for LL.B. (3 years) Course-2019 on 22.06.2019 (Saturday).