*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन 15 अगस्त को पंचकूला में करेंगी ध्वजारोहण- उपायुक्त

पंचकूला, 5 अगस्त-       

समारोह में सम्मानित किये जाने वाले लोगों के नाम 8 अगस्त तक भिजवायें उपायुक्त कार्यालय को।

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगी और परेड की सलामी लेंगी। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस समरोह भव्य तरीके से मनाया जायेगा और इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिये स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों द्वारा तैयार की जा रही है और 7 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन किया जायेगा। इसी प्रकार इस मौके पर पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउटस और गर्लगाईड की टुकड़ियों द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया जायेगा। उन्होनंे बताया कि 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल में प्रबंधों व आयोजन के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सुरक्षा, यातायात और पार्किंग की समुचित व्यवस्था, बच्चों के जलपान तथा पूर्वाभ्यास के दौरान जलपान व पेयजल इत्यादि के प्रबंध, प्रतिभागी बच्चों के लिये परिवहन सुविधा, मंच की साज सज्जा सहित सभी जरूरी प्र्रबंधों के लिये अधिकारियों की समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये  िकवे सभी प्रबंध समय से पूर्व करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह बताया कि इस कार्यक्रम में जिला से संबंधित स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध विरांगनाओं, शहीद सैनिकों के परिजनों और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस समारोह में सम्मानित किये जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों तथा उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों के नाम 8 अगस्त तक उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करें और इसके बाद प्राप्त होने वाले किसी भी नाम पर विचार नहीं किया जायेगा।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा वित वर्ष 2019-20 में जुलाई मास तक 21 गरीब परिवारों को आजीविका के लिये 14.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है।

पंचकूला, 5 अगस्त-   

हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा वित वर्ष 2019-20 में जुलाई मास तक 21 गरीब परिवारों को आजीविका के लिये 14.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा गरीब लोगों को पशु पालन, सूक्ष्म उद्योग, व्यापार व आजीविका के अन्य कार्यों के लिये अनुदान दिया जाता है और बैंकों से ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई मास के अंत तक 21 गरीब परिवारों को 14.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। इस आर्थिक सहायता में 1.35 लाख रुपये का अनुदान, 45 हजार रुपये की सीमांत राशि तथा 3.70 लाख रुपये का बैंक ऋण शामिल है। 

उन्होंने बताया कि इस अवधि में व्यवसाय आरंभ करने के लिये 15 गरीब परिवारों को 4.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है। इसी प्रकार लघु व्यवसाय योजना के तहत चार गरीब परिवारों को 9 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। 2 गरीब परिवारों को दुधारू पशु खरीदने के लिये एक लाख रुपये का ऋण व अनुदान उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने बताया कि यह निगम अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों के जीवन स्तर को सुधारने के लिये विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहयोग करता है। उन्होंने जिला के गरीब परिवारों से इस निगम की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करके, उनका लाभ हासिल करने का अनुरोध किया है। 

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

1389 लाभार्थियों को वितरित किए जाएंगे लगभग डेढ करोड़ रुपये के कृत्रिम अंग

सिरसा, 5 अगस्त। 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर करेंगे कार्यक्रम में शिरकत


जिला प्रशासन के सहयोग से भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा व अली को कानुपर, क्षेत्रीय उत्पादन केन्द्र, चनालोन, मोहाली (पंजाब) द्वारा चौ. देवी लाल यूनिवर्सिटी के मल्टीपर्पज हॉल में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए ‘एडिप योजना के अंतर्गत कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर बतौर मु य अतिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद सुनीता दुग्गल करेंगी तथा हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा बतौर विशिष्ठï अतिथि शिरकत करेंगे।

सीडीएलयू में आयोजित होगा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण समारोह


यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि जिन दिव्यांग व्यक्तियों के वर्ष 2017 में कृत्रिम अंगों के माप लिए गए थे तथा सहायक उपकरण प्राप्त करने वालों की पहचान की गई थी, उन दिव्यांग व्यक्तियों को 8 अगस्त को कृत्रिम अंग, तिपहिया साईकिलें, व्हील चेयर तथा श्रवण यंत्र वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस शिविर के कुल 1389 लाभार्थियों को लगभग एक करोड़ छत्तीस लाख रुपये के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में 652 तिपहिया साईकिलें, 219 व्हील चेयर, 491 श्रवण यंत्र, 2946 बैटरी, 115 दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए छड़ी, 912 बसाखियां, 49 रोलेटर, 83 सी.पी.चेयर, 51 स्मार्ट केन, 1 स्मार्ट फोन, 153 कृत्रिम अंग, 6 ब्रेल किट तथा 1 ब्रेल केन वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए अपना आधार कार्ड/वोटर कार्ड या शिविर में जारी की गई रसीद लेकर उक्त वितरण समारोह में निर्धारित समय पर पहुंचकर लाभ प्राप्त करें।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

सांस्कृतिक कार्यक्रमों बारे चयन के लिए रिहर्सल का आयोजन, विभिन्न स्कूलों की 16 टीमों ने लिया भाग

सिरसा, 5 अगस्त। 


स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य व आकर्षक बनाने के उद्देश्य से आज स्थानीय सीएमके महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन सुथार की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए टीमों के चयन के लिए रिहर्सल की गई। रिहर्सल में 16 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। स्वतंत्रता दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में चयन के लिए विद्यार्थियों ने एक से बढकर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी।


इस अवसर पर हेलन केलर दृष्टिï बाधित विद्यालय के बच्चों ने ग्रुप सॉग जय-जय राष्ट्र महान, सैंट जैवियर स्कूल के बच्चों ने राजस्थानी डांस, प्रयास, दिशा, श्रवणवाणी विकलांग केंद्र के बच्चों ने एक्शन सॉग ‘हम सब भारतीय हैंÓ की प्रस्तुति दी। इसी प्रकार विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने हरियाणवी डांस, जवाहर नवोदय विद्यालय औढां के बच्चों ने हरियाणवी लोक नृत्य, स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अरनियावाली के बच्चों ने राजस्थानी डांस व कोरियोग्राफी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने गिद्धा, न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वारा एक्शन सॉग, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मीरपुर कॉरियोग्राफी, आरोही मॉडल स्कूल नाथूसरी कला के बच्चों ने कोरियाग्राफी, दा सिरसा स्कूल द्वारा क्वाली, शाह सतनाम जी सिरसा द्वारा भांगड़ा, डीएवी स्कूल सिरसा, जीडी गोयंका व आरोही मॉडल स्कूल द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी दर्शना, सहायक परियोजना अधिकारी शशी सचदेवा, प्रिंसिपल प्रेमचंद, लेखाकार मक्खन सिंह सहित चयनित टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे। 


चयनित टीम के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के टीम इंर्चाजों को निर्देश दिए कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे बच्चों को ज्यादा से ज्यादा अ यास करवाए ताकि जिला स्तरीय समारोह में अच्छी प्रस्तुति हो। 

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

डाक्टर सुरेंद्र गोयल ‘स्टार डायमंड अचीवर्स अवार्ड-2019 से सम्मानित

सिरसा, 5 अगस्त। 


विद्या सागर ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन के चेयरमैन व जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर /वाईस चेयरमैन  डा. सुरेंद्र गोयल को बीकानेर में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्टार डायमंड अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। म्यूजिकल स्टीकर्स स्ट्राइकर मीडिया वेंचर्स के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान डा. सुरेंद्र गोयल को शिक्षा और समाज सेवा में उत्कृष्टï कार्य के लिए दिया गया। डाक्टर गोयल का इस साल ये पांचवा पुरस्कार है। 


उल्लेखनीय है कि विद्या सागर ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन के चेयरमैन व जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर /वाईस चेयरमैन  डा. सुरेंद्र गोयल को इससे पूर्व भी शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर अनेकों अवार्डों से नवाजा जा चुका है। डा. गोयल ने कहा कि बिना शिक्षा के कोई भी इंसान पूर्ण नहीं बन सकता है।

किसी भी समाज, समुदाय व राष्ट्र को बड़े स्तर पर ले जाने के लिए जीवन में शिक्षा की उपयोगिता बहुत ही जरूरी है। यदि हमें समाज व देश को हर क्षेत्र में ऊंचाईयों तक ले जाना है तो हम सभी को शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देना होगा और समाजसेवा के रूप में इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है। जीवन में ऐसे कार्य करना व्यक्ति के लिए सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम में सयोंजक भैरु सिंह राजपुरोहित, संरक्षक राज कंवर सहयोगी देव शर्मा, मैडम मधु, माया सिंह आदि ने भी डा. गोयल को बधाई दी।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

केन्द्र सरकार द्वारा जम्मु कश्मीर में लागू धारा 370 को समाप्त करने जैसा निर्णय लेकर एक सराहनीय कार्य किया है और देश की एकता और अखंडता को और मजबूती देने का काम किया है।- जगदीश चोपड़ा

सिरसा, 5 अगस्त। 


                   हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने केन्द्र सरकार द्वारा जम्मु कश्मीर में लागू धारा 370 को समाप्त करने जैसा निर्णय लेकर एक सराहनीय कार्य किया है और देश की एकता और अखंडता को और मजबूती देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि इस निर्णय से जहां जम्मु कश्मीर का समुचित विकास सुनिश्चित हो पाएगा वहीं अमन-चैन भी कायम होगा। युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। 

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

Breaking News: Jammu Kashmir से धारा 370 खत्म, राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पास, पक्ष में पड़े 125 वोट

आज सुबह पीएम आवास पर मोदी कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया गया।

बैठक खत्म होने के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे और राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश की।

Jammu Kashmir से धारा 370 खत्म, राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पास, पक्ष में पड़े 125 वोट

जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने वाला विधेयक जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा से पारित करवा कर मोदी सरकार ने इतिहास रच दिया है।

हालांकि, अभी लोकसभा में इस विधेयक का पास होना बाकी है, मगर लोकसभा में नंबर को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वहां भी यह बिल आसानी से पास हो जाएगा।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त करने, जम्मू कश्मीर को विधायिका वाला केंद्र शासित क्षेत्र और लद्दाख को बिना विधायिका वाला केंद्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो ”साहसिक एवं जोखिम भरे संकल्पों एवं दो संबंधित विधेयकों को सोमवार को राज्यसभा की मंजूरी मिल गई।

एक धारा को छोड़ सभी धाराओं को संशोधन किया गया। सरकार के इस फैसले को राष्ट्रपति ने भी अपनी मंजूरी दे दी।

इस दौरान राज्यसभा में अमित शाह के बयान के बाद विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया।

इसको लेकर भारत सरकार का राजपत्र भी जारी हो गया है। मोदी सरकार के इस फैसले से कई विपक्षी दल नाराज है तो कई ने इस फैसले का स्वागत किया है।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हिसार जिले में हांसी उपमंडल के गांव कुलाना में कल मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने से करीब 25 घरों में इन्वर्टर-बैटरी, टेलीविजन,फ्रीज़, कूलर सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर फट गए।

हिसार:

 हरियाणा के हिसार जिले में हांसी उपमंडल के गांव कुलाना में कल मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने से करीब 25 घरों में इन्वर्टर-बैटरी, टेलीविजन,फ्रीज़, कूलर सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर फट गए। 

आज यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान बिजली भी फिटिंग भी जल गई। बिजली के जोरदार धमाके से कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। राजकुमार के घर में तो इन्वर्टर-बैटरी, टेलीविजन व कूलर के अलावा घर की पूरी बिजली की फिटिंग जल गई। वहीं पास में ही स्थित रामचंद्र के घर का ऊपरी भाग उखड़ गया। बिजली से गांव के करीब 50 घर प्रभावित हुए जिनमें से 25 घरों में अधिक नुकसान हुआ है। 

For Sale

विडंबना यह है कि पहले से ही गरीबी का दंश झेल रहे लोगों के घरों को ही इस प्राकृतिक आपदा से अपना शिकार बनाया। इन लोगों को यदि प्रशासनिक सहायता न मिली तो दोबारा से बिजली के उपकरण जुटाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। ग्रामीणों ने तुरंत प्रभाव से जिला प्रशासन से नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग की है। 

इस गांव के सरपंच मांगेराम सरसवा ने कहा है कि गांव में बिजली गिरने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलने के साथ साथ काफी नुकसान हुआ है। मुआवजे के लिए प्रशासन से गुहार लगाई जाएगी।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

पंचकुला : बंधन लाइफस्टाइल एवं होम डेकोर प्रदर्शनी के साथ तीज त्यौहार को भी मनाया

पंचकुला :

पंचकुला सेक्टर 5 स्थित बेलाविस्टा होटल में तीज के अवसर पर दुसरे दिन “ बंधन लाइफस्टाइल एवं  होम डेकोर ” प्रदर्शनी के साथ तीज त्यौहार को भी मनाया । प्रदर्शनी में तीज त्यौहार और रक्षा बंधन की ख़ुशी को नाच गा कर ज़ाहिर किया ।

For Sale

प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण फुलकारी दुपट्टे, जुत्ती और रक्षा बंधन की राखी रहा । प्रदर्शनी के आयोजक अंजलि राकेश मकीं ने आगे बताया की प्रदर्शनी में कुल 40 स्टाल लगाये गये है ।

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन  सुधा भरद्वाज सिनिअर वाईस प्रेसिडेंट एचपीएमसी ने किया । प्रदर्शनी में महिलाओं की पसंद को लेकर पंजाबी सूट, सजावटी सामान, ब्रास के बने ज़ेवरात, अम्बाला केंट का चटनी – आचार, क्रोसिया वर्क और हाथ से बने डिज़ाइनर कुर्ती रहे । 

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

Ms. Simranpreet Kaur Bhalla topped Anthropology Examination

Chandigarh 4TH August 2019


 Ms. Simranpreet  Kaur Bhalla stood first in the MSc (Hons. School) Anthropology 2019 examination conducted by Panjab University. She has got 1799 marks out of 2000 in the examination. She will be awarded “Dewan Bahadur Wali Ram Taneja Gold Medal for standing first in this examination. According to Dr. Kewal Krishan, Chairperson of the Department, Ms Bhalla had also topped in the BSc (Hons. School) in the year 2017 and was awarded SRK Chopra Gold Medal in the recently held University convocation.  She has been one of the most promising students and always performed every academic and extracurricular activities of the department.

For Sale

The second and the third positions were achieved by Ms. Muskan and Ms. Shweta Malhotra respectively. Dr Krishan wishes them all the best for their future endeavours.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….