सी-विजिल में प्राप्त शिकायतों का तुरंत प्रभाव से करें निपटान : आरओ निर्मल नागर
कालांवाली, 25 मार्च।

रिटर्निंग अधिकारी निर्मल नागर ने आज अपने कार्यालय में विधानसभा आम चुनाव-2019 के संबंध में सी-विजिल में प्राप्त शिकायतों के निपटान हेतू नियुक्त अधिकारियों की बैठक ली।
आरओ निर्मल नागर ने कहा कि सी-विजिल एप पर कोई भी व्यक्ति आर्दश आचार संहिता के संबंध में शिकायत कर सकता है। उक्त शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी, सिरसा के पोर्टल से संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पोर्टल पर आएगी जोकि संबंधित अधिकारियों को भेजी जायेगी। उन्होंने कहा कि शिकायत को 100 मिनट के अंदर-अंदर निपटान करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उपस्थित रहेंगे क्योंकि शिकायत दिन/रात किसी भी समय आ सकती है।
इस अवसर पर तहसीलदार कालांवाली भुवनेश, नायब तहसीलदार कालांवाली रण सिंह, कनिष्ठ अभियंता पंचायती राज रवि कुमार, कनिष्ठ अभियंता पंचायती राज सुखदेव सिंह, कनिष्ठ अभियंता पंचायती राज धर्म सिंह, कनिष्ठ अभियंता पंचायती राज औम प्रकाश, चुनाव कानूनगो अविनाश सिंगला उपस्थित रहे।
Watch This Video Till End….