*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

21 नवंबर को जिला महोत्सव का जानेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर- 1 किया जाएगा आगाज

उपायुक्त मोनिका गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत

महोत्सव का थीम ‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ पर होगा आधारित-प्रिंसिपल

पंचकूला, 20   

For Detailed

आईटीआई पंचकूला की प्रिंसिपल एवं जिला युवा समन्व्य अधिकारी गीता आर सिंह ने

उन्होने बताया कि 21 और 22 नवंबर 2024 को जिला महोत्सव का आयोजन जानेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर- 1 के आडिटोरियम में किया जाएगा।महोत्सव का थीम ‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ पर आधारित होगा। उपायुक्त मोनिका गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत।

उन्होंने बताया कि साइंस मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की तैयारी हेतु तकनीकी सहायक/ मार्गदर्शन हेतु जिले में मंटोर भारत भूषण लेक्चर मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेक्टर 26 पॉलिटेक्निक, दूरभाष नंबर 9466171589 एवं कोमंटोर, सुनील अरोड़ा लेक्चरर केमिस्ट्री सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12 ए पंचकूला, दूरभाष नंबर 9416323860 को नामित किया गया है। 

उन्होने बताया कि साइंस मेले में प्रदर्शित किए जाने वाला इनोवेशन नया होना चाहिए जो पहले से किसी भी प्रतियोगिता में पुरस्कृत ना हो। युवा महोत्सव में 15 से 29 वर्ष के युवक युवतियों भाग ले सकते हैं जिसमें हरियाणवी संस्कृति पर आधारित लोकगीत( एकल) लोकगीत (ग्रुप) ,भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, फोटोग्राफी ग्रुप फोक डांस , (सोलो) फोक डांस, कहानी लेखन, पेंटिंग इत्यादि इवेंट रखे गए हैं। 

उन्होने बताया कि जिला महोत्सव में भाग लेने हेतु अपने नजदीकी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे नियुक्त जेवाईसीओ से संपर्क करते हुए फॉर्म जमा करवा सकते हैं। श्री सुखबीर सिंह मोरनी ब्लॉक जेवाईसीओ दूरभाष नंबर 7988284441, श्री शिवचरण गौतम जेवाईसीओ बरवाला ब्लॉक , दूरभाष नंबर 9467935622, श्री संदीप सियान जेवाईसीओ रायपुरानी ब्लॉक दूरभाष नंबर 9813466619, श्री राधेश्याम जेवाईसीओ पिंजौर ब्लॉक दूरभाष नंबर 9466556509 के लिए नियुक्त किए गए हैं।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं से महिला पुरुस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित*

For Detailed

पंचकूला, 20 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न कैटेगिरी के महिला पुरस्कारों के लिए 27 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पुरुस्कारों के बारे में अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाईट www.wcdhry.gov.in पर सपंर्क किया जा सकता है।

उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को विभिन्न पुरुस्कारों से सम्मानित किया जाता है। यह पुरुस्कार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को प्रदान किए जाते हैं। इन पुरुस्कारों में इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत एक लाख रूपये एवं प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के तहत एक लाख रूपए एवं प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नों देवी पंचातीराज पुरस्कार के तहत एक लाख रूपए एवं प्रशस्ति पत्र, लाईफ टाईम अचीवर्स पुरस्कार के तहत 51 हजार रूपए एवं प्रशस्ति पत्र व सोशल वर्क श्रेणी में विभिन्न पुरुस्कार प्रदान किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*सड़क सुरक्षा से संबन्धित वस्तुओं की खरीद के लिए 26 नवम्बर तक मांगे आवेदन*

For Detailed

पंचकूला, 20 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला परिवहन एवं प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण पंचकूला द्वारा सड़क सुरक्षा से संबन्धित वस्तुओं की खरीद की जानी है। जिसके लिए विभाग ने 26 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किये हैं। 

उन्होंने बताया कि विभिन्न उपायों के तहत सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाता है। जिसके लिए विभाग को विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की आवश्यकता होती है, इनमें ट्रीरिफलेक्टर, रिफलेक्टिव स्टीकर, गायों के लिए बेल्ट, सड़क जागरूकता साइन बोर्ड, आईएसआई मार्क हेल्मेट, स्कूल जागरूकता बोर्ड, कैट आई, डेलीनेटर, मीडियन मार्कर, डायल जागरूकता साइन बोर्ड शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*26 नवम्बर को पंचायत समिति मोरनी के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बैठक*

For Detailed

पंचकूला, 20 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचायत समिति मोरनी के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर 26 नवम्बर 2024 को बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी वार्डों के सदस्यों को बैठक में भाग लेने के लिए कहा गया है।

उपायुक्त ने बताया कि 13 नवम्बर 2024 को निशा देवी के विरूद्ध अध्यक्ष पद के लिए अविश्वास पारित हुआ है। जिसके दौरान उक्त अध्यक्ष पद रिक्त चला आ रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति मोरनी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली 1994 के नियम 76 के प्रावधान के तहत 26 नवम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे पंचायत समिति मोरनी के कार्यालय कक्ष में बैठक बुलाई जानी निश्चित की गई है।

उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर को होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए वार्ड नंबर एक सदस्य गुलाब सिंह, वार्ड नंबर दो सदस्य अंजना शर्मा, वार्ड नंबर तीन सदस्य कमल सिंह, वार्ड नंबर चार सदस्य सोनिया, वार्ड नंबर पांच सदस्य प्रताप सिंह, वार्ड नंबर छह सदस्य निशा देवी, वार्ड नंबर सात सदस्य पुनम कुमारी, वार्ड नंबर आठ सदस्य बलदेव सिंह राणा, वार्ड नंबर नौ सदस्य कुसुम लता, वार्ड नंबर 10 सदस्य सतपाल को सूचना दे दी गई है। सदस्यों के अलावा चुनाव से पंचायत समिति मोरनी के अध्यक्ष पद के चुनाव से सम्बन्ध रखने वाले विभाग और अधिकारियों को भी सूचित किया गया है।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*एमसी कार्यालयों में आई तीन शिकायतों में से दो का मौके पर हुआ निपटान*

For Detailed

पंचकूला, 20 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा तीन समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही दो समस्याओं का समाधान किया गया। 

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में तीन शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित दो शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सेक्टर-10 निवासी हिमानी पासी और सेक्टर-5 निवासी कैप्टन बीएस जसवाल ने अपने प्रॉपर्टी आईडी में मोबाइल नम्बर अपडेट करने की गुहार लगाई। गांव खतौली निवासी प्रदीप कुमार ने प्रॉपर्टी आईडी में मालिक का नाम व मोबाइल नम्बर ठीक करने की अपील की। 

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*प्रदूषण स्तर के नियंत्रण को लेकर आयोजित बैठक में उपायुक्त ने दिए दिशा निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 20 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में प्रदूषण स्तर के नियंत्रण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने बैठक में अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। इससे पहले मुख्य सचिव हरियाणा श्री विवेक जोशी ने वीडियो कांफ्रेंश के के माध्यम से उपायुक्त को प्रदूषण नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टोन क्रेशर, निर्माण कार्यों समेत अन्य कार्यों का निरीक्षण कर पानी छिड़काव करवाया जाए और प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। 

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कचरा उठाने वाले वाहनों, रेत, मिट्टी व अन्य सामग्री लेकर जाने वाले वाहनों को कवर करके आवाजाही करवाई जाए। सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया जाए। जो आदेशों की अवहेलना करें उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्हांने कहा कि वेस्ट व पराली आदि पदार्थों में आगजनी की घटनों पर रोक लगाई जाए। जिला में प्रदूषण फैलाने वाली सभी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। उन्हांने जिला वासियों से अपील की कि वो प्रदूषण से बचाव के उपायों को अपनाते हुए सावधानी बरतें।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, कालका तहसीलदार विवेक गोयल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रिजनल अधिकारी सुधीर मोहन मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा राज्य सहकारी अपैक्स बैंक लिमिटिड एवं डिस्ट्रिक सेंट्रल काॅपरेटिव बैंक पंचकूला द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

– सहकारिता के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है लक्ष्य-भाटी

– हरको बैंक के चैयरमैन ने मोरनी पैक्स को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया

For Detailed

पंचकूला, 19 नवंबर- हरियाणा राज्य सहकारी अपैक्स बैंक लिमिटिड एवं डिस्ट्रिक सेंट्रल काॅपरेटिव बैंक पंचकूला द्वारा सेक्टर-1 लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता हरको बैंक के चैयरमैन श्री हुकम सिंह भाटी ने की। श्री भाटी ने मोरनी पैक्स को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर चैयरमैन श्री भाटी ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य लोगों में सहकारिता की भावना को बढ़ावा देने के साथ साथ प्रदेश के लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है। उन्होंने बताया कि जिले के पैक्स व ग्रामीणों को बहुउद्देश्यी बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सहकारिता के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करके भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के सपने का साकार करना हैं। उन्होनंे कहा कि सहकारिता को अपनाकर आत्मनिर्भर बनने की आपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हरियाणा के प्रत्येक गांव में पैक्स स्थापित हो और अधिक से अधिक लोग इनसे जुडे। उन्होनंे कहा कि सहकारिता विभाग का लक्ष्य एक और एक दो नहीं बल्कि ग्यारह बनाना है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले हरियाणा के दूध एवं उत्पादों की मांग दूसरे प्रदेशों में भी थी परंतु आज हमारे दूध से बने उत्पादों को एक्सपोर्ट भी किया जा रहा है।
उन्होनंे बताया कि हरको बैंक ने खरीफ फसल-2024 के दौरान किसानों को लगभग 6081करोड रुपये के ऋण उपलब्ध करवाएं और रबी फसल 2024-25 के दौरान 7795 करोड़ रुपये के फसलों के लिए ऋण उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होनंे बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सहकारी बैंकों को ऋण वितरित करने में वर्गीकरण की आवश्यकता है।
हरको बैंक के प्रबंधक निदेशक डाॅ प्रफुल्ल रंजन ने कहा कि हरको बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को त्वरित सेवा देने के उद्देश्य के दृष्टिगत कोर बैंकिंग प्रणाली (CBS), EKYC & CKYC,  RTGS/NEFT, SMS Alert, ATM, Micro ATM  कार्ड सुविधा, मोबाईल वैन, मोबाईल बैंकिंग, IMPS, UPI (Paytm, Phonepe, or GPay) और भारत QR Code for merchants A/c holders, व ऐप्स पर UPIकी सुविधा अपने ग्राहकों को देनी प्रारम्भ कर दी गई है और हरको बैंक शीघ्र ही चण्डीगढ़ व पंचकूला में रूपये डेबिट प्लेटिनम कार्ड व जमा व निकासी ए.टी.एम. मशीन के साथ-साथ BBPS का शीघ्र कियान्वयन करने जा रहा है। इसके अतिरिक्त हरको बैंक अपने ऋणी सदस्यों को ऋण के इंश्योरेंस की सुविधा भी जल्द प्रदान करने जा रहा है ।
इस अवर पर हरको बैंक के महाप्रबंधक कुलदीप कौशिक, अशोक कुमार वर्मा व उप-महाप्रबंधक रमेश पूनिया व पंचकूला जिला केंद्रीय सहकारी बैंक पंचकूला के महाप्रबंधक संजीव चौहान व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

सड़क सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की करी अध्यक्षता

पीएमडीए को लंबित कार्य 15 दिनों में पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

पुलिस उपायुक्त को ड्रिंक एंड ड्राईव, रैड लाईट जंप, रैश ड्राईविंग करने वालों के चालान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 19 नवंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो अपने लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। लंबित कार्यों की वजह से जिला का कोई भी नागरिक दुर्घटनाग्रस्त ना हो, इसके लिए संबंधित विभाग की जिम्मेवारी तय की जाएगी।

उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित  बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में सड़क सुरक्षा सहित यातायात प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि बैठक में विभागों के एचओडी अपने विभागों की पूरी रिपोर्ट के साथ पंहुचे और विभाग द्वारा किए गए कार्यों की प्रस्तुति दें।

 उन्होंने एसडीएम पंचकूला, सचिव आरटीए, एसीपी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी के साथ एक कमेटी बनाई जो मौके का मुआयना करेगी और उसके बाद उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

बैठक के दौरान जिले में सड़क एवं यातायात सुरक्षा में सुधार के लिए बेहतर कार्य का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित कई अन्य मामलों पर भी गहन चर्चा और सार्थक विचार-विमर्श हुआ।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि पीएमडीए ब्लैक स्पाॅट, बलिंकिंग लाईट का अपने संबंधित क्षेत्र में कार्य 15 दिनों के अंदर पूरा करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें।  
सैक्रेटरी आरटीए हैरतजीत कौर ने पिछली बैठक में किए गए निर्णयों की बारी-बारी से उपायुक्त को लंबित कार्य करने वाले विभागों की विस्तार से जानकारी दी।  

सूखो माजरी बाइपास पिंजौर में लगने वाले जाम को लेकर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि संबन्धित विभाग बैठक का आयोजन कर इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि जाम की स्थिति पैदा ना हो और नागरिकों को कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा सर्द ऋतु में रिफ्लेक्टर और सफेद पट्टी लगाने के भी निर्देश दिए।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कमेटी माजरी चैक, राजकीय काॅलेज सेक्टर-1 का मुआयना कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि उस पर जल्दी कार्य शुरू करवाकर लोगों को होने वाली असुविधाओं को खत्म किया जा सके।
उन्होंने नगर निगम के आयुक्त अपराजिता को शहर के सारे सीसीटीवी कैमरे चैक करने व शुरू करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने डीसीपी को रैश ड्राईविंग, ओवर स्पीड, रैड लाईट क्राॅस करने, नशा करके गाडी चलाने वाले लोगों के खिलाफ ड्राईव चलाकर ज्यादा से ज्यादा चालान करने के निर्देश दिए ताकि इन लोगों की वजह से अन्य लोगों का बचाव किया जा सके।

न्यू पिंजौर बाइपास को लेकर उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्लाईओवर से आने वाहन चालक राॅंग साइड से पंचकूला की तरफ आ रहे हैं ऐसे में इस जगह की सफाई करवाई जाए। साथ ही वाहन की सही दिशा में निकलने को लेकर बलिंकर की व्यवस्था की जाए।

उपायुक्त ने पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे-7, न्यू पिंजौर बाइपास, एचएमटी गेट पिंजौर समेत अन्य स्थानों पर बने दुर्घटना स्पाॅट का दौरा करने के भी कमेटी को निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त ने भी संबन्धित अधिकारियों को अपने विभाग की एटीआर, रोड सेफ्टी रिपोर्ट को जल्द भेजने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसडीएम गौरव चौहान , जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, हरियाणा रोडवेज जीएम, एचएसवीपी, पीडब्ल्यूडी, पीएमडीए, एनएचएआई, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1, 14 के प्रिंसिपल  सहित परिवहन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

29 नवम्बर तक करें छात्रवृत्ति आवेदनों की विसंगतियों को दूर

For Detailed

पंचकूला, 19 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के संस्कृत प्रकोष्ठ द्वारा वर्ष 2023 के छात्रवृत्ति आवेदनों की विसंगतियों को दूर करने के लिए 29 नवम्बर तक का समय दिया गया है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के संस्कृत प्रकोष्ठ द्वारा वर्ष 2023 के छात्रवृत्ति आवेदनों का निरीक्षण करने के बाद कुछ विसंगतियां पाई गई हैं।
 जिसकी सम्बन्धित सूची अकादमी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। साथ ही संस्कृत गुरूकुलों/संस्थाओं को ई-मेल भी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि यह अधिसूचना के माध्यम से सूचित किया जाता है कि 29 नवम्बर 2024 तक विसंगतियों को दूर करके अकादमी कार्यालय को सम्बन्धित प्रपत्र पहुंचा दिए जाएं। इस अवधि के पश्चात सम्बन्धित आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। इसका उत्तरदायी स्वयं आवेदक होगा।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

ग्राम पंचायत मीरपुर के सरपंच पद को उपचुनाव के लिए पिछड़ा वर्ग (क) से हटाकर अनारक्षित घोषित किया

For Detailed

पंचकूला, 19 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि खण्ड रायपुररानी की ग्राम पंचायत मीरपुर के सरपंच पद को पिछड़ा वर्ग (क) से हटाकर अनारक्षित घोषित कर दिया गया है। आगामी पंचायत उपचुनाव के लिए सरपंच पद अनारक्षित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि सरकार की अधिसूचना आठ अप्रैल 2021 के अनुसार हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन संसोधित नियमावली के नियम 5(4) के तहत प्रदत्त शक्तियां का प्रयोग  करते हुए 21 सितम्बर 2022 को खण्ड रायपुररानी के अधीनस्थ सभी ग्राम पंचायतों का सरपंच पद के लिए महिला या महिला के अतिरिक्त का आरक्षण निश्चित किया गया था, जिसमें ग्राम पंचायत मीरपुर का सरपंच पद महिला के अतिरिक्त के लिए आरक्षित किया गया था। इसके बाद 29 सितम्बर 2022 को ड्रा ऑफ लॉट द्वारा ग्राम पंचायत मीरपुर पिछड़ा वर्ग (क) महिला के अतिरिक्त सरपंच पद के लिए आरक्षित किया गया था।

https://propertyliquid.com