*MC Chandigarh organises Vendor Sensitization workshop on Swachhata at Sector 44*

अतिरिक्त उपायुक्त ने चिन्हित अपराधों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

बैठक में 106 आपराधिक व 76 अंडर ट्राॅयल मामलों पर की गई चर्चा

संगीन अपराधों की जांच में तेजी लाकर अपराधियों को सजा दिलाना करें सुनिश्चित ताकि पीड़ितों को मिले जल्द न्याय-अतिरिक्त उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 16 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने निर्देश दिए कि जिला में दर्ज संगीन अपराधों की जांच में तेजी लाई जाए और मामलों की गहनता और निष्पक्षता से जांच करके कानून के दायरे में अपराधियों को सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
 श्रीमती निशा यादव ने यह निर्देश आज उपायुक्त कार्यालय में आयोजित चिन्हित अपराधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
   एएसपी  मनप्रीत सिंह (आईपीएस) ने एडीसी को विस्तार से केसों के बारे में जानकारी दी कि पंचकूला के कुल 106  जघन्य आपराधिक मामलों पर व 76 अंडर ट्रायल मामलों पर चर्चा की गई, जिसमें महिलाओं के विरूद्ध अपराध, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चैन स्नेचिंग से संबंधित मामले शामिल है। बैठक में मामलों से संबंधित कानूनी पहलुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया।
   अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिये कि मामलों की जांच प्रक्रिया में तेजी ला कर जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके, जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों में न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चत किया जाए ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों में कड़ा संदेश जाए तथा वे इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि  साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय में मामलों की मजबूती से पैरवी की जाए ताकि अपराधी बच ना पाए।

    जिला न्यायवादी मनोज वशिष्ट ने अतिरिक्त उपायुक्त को विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए मामलों में की गई कार्रवाई की प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एसीपी आशिष कुमार ने अतिरिक्त उपायुक्त को आश्वासन दिलाया कि आपराधिक मामलों की जांच प्रक्रिया में और तेजी लाते हुए न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।  

इस अवसर पर डीए मनोज वशिष्ट, सहायक अधीक्षक जेल अंबाला यश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh organises Vendor Sensitization workshop on Swachhata at Sector 44*

अतिरिक्त उपायुक्त ने नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये गठित जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

पुलिस विभाग के अधिकारियों से शिकायतों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट अपडेट करने के दिये निर्देश

स्कूल और काॅलेज के पास पुलिस की पैट्रोलिंग कर सख्त चैकिंग के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 16 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने लघु सचिवालय के सभागार में नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। अतिरिक्त उपायुक्त ने नशे के विरूद्ध शैक्षणिक संस्थानों, खेल विभाग को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा सके। एडीसी ने पुलिस को ड्रग्स बेचने वालों पर ज्यादा से ज्यादा छापेमारी कर पकड़ने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी शिक्षण संस्थानों व अन्य अधिकारियों से जिले में ड्रग्स का सेवन रोकने के सुझाव मांगे और प्रत्येक शिक्षण संस्थान में एंटी ड्रग्स कमेटी बनाने के निर्देश दिए। उन्होने सभी शिक्षण संस्थानों के मुखिया से ड्रग्स बेचने व लेने की कोई भी शिकायत सीधे तौर पर करने या फिर पुलिस उपायुक्त को मिलकर दें ताकि ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई अमल में लाई  जा सके। उन्होने सभी को अपने अपने शिक्षण संस्थानों में ड्रग्स के दुष्प्रभाव में बारे में पोस्टर, श्लोग्न जागरूकता शिविर व नुक्कड नाटक या सेमिनार के माध्यम से विद्याार्थियों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिये कि पुलिस विभाग द्वारा शुरू किए गए टोलफ्री नंबर 7087081100 पर मादक पदार्थों की तस्करी और उपयोग से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए और मादक पदार्थों को जब्त करने के साथ-साथ इस अवैध धंधे में संलिप्त लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त  कार्रवाई की जाए। उन्होंने इसकी रिपोर्ट हर सप्ताह प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि पुलिस द्वारा जिला में ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाए जहां नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की संभावना है। उन्होंने कहा कि हम सभी को नशा करने वाले के अलावा नशा बेचने वाले तक पहुंचने से ही नशे का सेवन रोका जा सकता है। उन्होने पुलिस व शिक्षण संस्थान को अपनी इंटैलिजैंस को बढाकर नशा करने वाले से नशा कहां से मिला है इसका पता लगाना बेहद जरूरी है। उन्होने बताया कि  एनकोड कमेटी का मुख्य उद्देश्य जिला में नशाखोरी को पूर्णतः रोक कर जिलावासियों को नशे से बचाना है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने डीसीपी पंचकूला को स्कूल व काॅलेज के पास पैट्रोलिंग बढ़ाने व आस पास समान बेचने वाले वैंडरों की भी चैकिंग करने के निर्देश दिये ताकि स्कूल व काॅलेज के पास नशे को रोका जा सके और युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके।

उन्होंने निर्देश दिये कि दूसरे प्रदेशों से नशीले पदार्थों की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए पंजाब और हिमाचल के बाॅर्डर से लगते जिला के क्षेत्रों में पुलिस विभाग द्वारा नाके लगा कर विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाए। इसके अलावा हिमाचल और पंजाब पुलिस व मुखबीरों के माध्यम से निरंतर संपर्क स्थापित किया जाए ताकि नशा बेचने वालों पर सूचना मिलते ही कारवाई हो सके।

एएसपी मनप्रीत सिंह ने जिला में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों व की गई छापेमारी के बारे में एडीसी को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि टोलफ्री हैल्पलाईन नंबर पर मादक पदार्थों की बिक्री और उपयोग के संबंध में शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाती है और नशा बेचने वालों को पकड़ा जाता हैं।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, आईटीआई पंचकूला के प्रिंसीपल, ड्रग कंट्रोलर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर 1, सैक्टर 14 और विभिन्न शिक्षण संस्थानों व एनजीओ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh organises Vendor Sensitization workshop on Swachhata at Sector 44*

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, डीएलएसए  ने सरकारी अस्पताल, सेक्टर-6, पंचकूला में नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया

For Detailed

पंचकूला 16 जनवरी – श्री अजय कुमार घनघस, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  ने आज सरकारी अस्पताल, सेक्टर-6, पंचकूला में नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। दौरे के दौरान, श्री घनघस ने मरीजों से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य, उन्हें दिए जा रहे उपचार, परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता और स्रोत तथा अन्य संबंधित सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

केंद्र की समग्र स्थिति का आकलन करते हुए, श्री घनघस ने साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने पाया कि केंद्र में साफ-सफाई के अपेक्षित मानक नहीं हैं और इसमें सुधार की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया।

दौरे के दौरान मौजूद डॉ. मनोज कुमार ने श्री घनघस को मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी दी और उनके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साझा की गई जानकारी के अनुसार, केंद्र में वर्तमान में 18 मरीज हैं, जिनमें से 12 नशा मुक्ति उपचार ले रहे हैं, जबकि 6 मनोरोगी हैं।

श्री घनघस ने केंद्र में कार्यरत डॉक्टरों की ड्यूटी शेड्यूल के बारे में जानकारी मांगी। डॉ. मनोज कुमार ने उन्हें बताया कि ड्यूटी शेड्यूल प्रतिदिन तैयार किया जाता है और संबंधित डॉक्टरों को सूचित किया जाता है। हालांकि, श्री घनघस ने संबंधित अधिकारियों के साथ इस शेड्यूल को साझा करने के लिए उचित प्रणाली की कमी के बारे में चिंता व्यक्त की।

इस मुद्दे को हल करने के लिए, श्री घनघस ने डीएलएसए कार्यालय को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), पंचकूला को एक पत्र भेजने का निर्देश दिया, जिसमें नशा मुक्ति केंद्र में नियुक्त डॉक्टरों के लिए ड्यूटी शेड्यूल प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने कहा कि इसी तरह का एक पत्र पहले भी भेजा गया था, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। नतीजतन, श्री घनघस ने डीएलएसए कार्यालय को मामले में तेजी लाने के लिए सीएमओ कार्यालय को एक अनुस्मारक भेजने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त, श्री घनघस ने केंद्र में प्रतिनियुक्त डॉक्टरों, स्टाफ नर्सों और सफाईकर्मियों की संख्या के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने साफ-सफाई के स्तर पर असंतोष व्यक्त किया और अस्पताल के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पर्याप्त सफाई कर्मचारी तैनात हों और परिसर का उचित रखरखाव हो।

यह दौरा श्री अजय कुमार घनघस और डीएलएसए पंचकूला की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वे यह सुनिश्चित करें कि नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में गुणवत्तापूर्ण देखभाल और सेवाएं मिलें। सीजेएम ने केंद्र के समग्र कामकाज में सुधार के लिए इन चिंताओं को तुरंत संबोधित करने के महत्व पर जोर दिया।

यह निरीक्षण सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी और मरीजों के अधिकारों और सम्मान को बनाए रखने के लिए डीएलएसए के सक्रिय दृष्टिकोण को दर्शाता है। दौरे के दौरान जारी किए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आगे की अनुवर्ती कार्रवाई की उम्मीद है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh organises Vendor Sensitization workshop on Swachhata at Sector 44*

सूर्य नमस्कार अभियान में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को ई-लिंक पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

For Detailed

पंचकूला, 16 जनवरी – हरियाणा योग आयोग के निर्देशानुसार तीन वर्षों की भांति इस वर्ष 2025 में भी ’’सूर्य नमस्कार अभियान’’  12 फरवरी 2025 तक मनाया जाएगा। इसमें जिला स्कूलों, खंडों व व्यायामशालों में सूर्यनमस्कार का आयोजन किया जाएगा। आयुष विभाग जिला पंचकूला द्वारा ’’सूर्य नमस्कार अभियान’’ का आयोजन जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला डा. दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का ई-लिंक द्वारा रजिस्ट्रशन भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आयुष विभाग पंचकूला में स्थित व्यायामशालों में कार्यरत योग सहायकों द्वारा 12 जनवरी  से जनसाधारण को सूर्यनमस्कार करवाया जा रहा है। सभी प्रतिभागियों का ई-लिंक द्वारा रजिस्ट्रशन भी किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जनसाधारण को 13 चक्र सूर्यनमस्कार करवाया जा रहा है और योग संबन्धित जानकारियां भी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त पंचकूला में स्थित योग संस्थान इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भी पूर्ण सहयोग देंगे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh organises Vendor Sensitization workshop on Swachhata at Sector 44*

हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से बीपीएल परिवारों को स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से दिया जा रहा ऋण

For Detailed

पंचकूला, 16 जनवरी –  उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, बीपीएल परिवार को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।

उपायुक्त ने बताया कि योजना का लाभ उन पात्र परिवारों को मिलेगा जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 1 लाख 80 हजार रुपये (परिवार पहचान पत्र अनुसार) से अधिक न हो। ऐसे परिवार को बैंकों के माध्यम से 1 लाख 50 हजार रुपये तक का ऋण पशुपालन, किरयाना दुकान, मनिहारी दुकान, ब्यूटी पार्लर, ई-रिक्शा, सूअर पालन या अन्य कोई लाभप्रद योजना इत्यादि के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि निगम द्वारा कुल लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 10 हजार रुपये तक का अनुदान व 10 प्रतिशत मार्जिन मनी 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाता है तथा बकाया ऋण बैंकों द्वारा दिया जाता है। इच्छुक आवेदक हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम कार्यालय में  आवेदन के लिए संपर्क करें।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh organises Vendor Sensitization workshop on Swachhata at Sector 44*

ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए 5 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

For Detailed

पंचकूला, 16 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा, पंचकूला द्वारा विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in  पर किसानों/बेरोजगार युवाओं को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए 5 फरवरी 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदकों को आवेदन के लिए किसी कस्टम हायरिंग सेंटर या किसान उत्पादक समूह का सदस्य होना अनिवार्य है तथा उनकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चहिए तथा मैट्रिक पास होना चाहिए। निर्धारित मापदंडों के आधार पर प्रशिक्षण के लिए चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार पूरे राज्य में 500 किसानों को ड्रोन पयलट बनने का लक्ष्य थे, जिसमें प्रथम एवं द्तिया चरण के कुल 267 का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। किसान अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियन्ता पंचकूला के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh organises Vendor Sensitization workshop on Swachhata at Sector 44*

*सेक्टर 6 अस्पताल में पीपीपी मॉड पर दी जा रही फ्री डायलिसिस  स्वास्थ्य सेवा – डा. मुक्ता*

*अंगदान करने वाले परिवार, चिकित्सकों को किया सम्मानित* 

*मरीजों को मानसिक तौर पर  सुदृढ़ एवं सक्षम बनाना और लोगो को अंगदान करने के लिए प्रेरित करना उद्देश्य*

For Detailed

पंचकूला 15 जनवरी  – नागरिक अस्पताल में  सिविल सर्जन डॉ मुक्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अंगदान करने वाले परिवार को सम्मानित किया गया। इसके अलावा डायलिसिस के मरीजों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं 

में भाग लेने वालों तथा रोगियों एवं डॉक्टरों को भी सम्मानित किया गया। 

सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने  इस डायलिसिस सेवा बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए  बताया कि सरकार ने डायलिसिस रोगियों को  निशुल्क सेवाएं मुहैया करवाने का निर्णय लिया है।  इसके  लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया। उन्होंने बताया कि पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में नेफ्रो प्लस के  साथ मिलकर पीपीपी मॉड पर डायलिसिस की स्वास्थ्य सेवा दी जा रही है।

 उन्होंने बताया कि मरीजों को प्रोत्साहन देने के लिए समय समय पर्व प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जा रही है। इनका मुख्य उद्देश्य इन मरीजों को मानसिक तौर पर  सुदृढ़ एवं सक्षम बनाना है। इसके अलावा लोगो को अंगदान करने के लिए प्रेरित करना है। इसलिए यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि  अंगदान के लिए प्रार्थी को शपथ लेनी होती है और  एक बार अंगदान करने से  लगभग 8 लोगों को जीवनदान दिया जा सकता है। यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। 

सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने  बताया कि पंचकूला के डीएलएफ निवासी सतबीर सिंह सांगवान ने पिछले दिनों अपनी ‘ विल” के अनुसार देहदान की इच्छा जताई। उनकी मृत्यु के बाद नागरिक हॉस्पिटल सेक्टर 6 के माध्यम उनकी देह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 को  दान स्वरूप दी गई। 

उन्होंने बताया कि श्री सांगवान के इस नेक कार्य के लिए उनके परिवार से उनकी पत्नी को सम्मानित किया गया। जिससे कि दूसरों को भी देहदान व अंगदान की प्रेरणा मिल सके। उल्लेखनीय है कि मेडिकल के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के दौरान दान किए हुए शरीर पर शोध व प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।

डॉ मुक्ता कुमार ने बताया कि देहदान कोई भी व्यक्ति कर सकता है। बेशक वह किसी भी बीमारी से पीड़ित क्यों न हो। देहदान में उसके अन्य अंग किसी दूसरे व्यक्ति के काम आ सकते है और किसी भी रोगी को जीवनदान मिल जाता है। 

डॉ मनीष सिंगला, किडनी स्पेशलिस्ट सेक्टर 6 हॉस्पिटल पंचकूला ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा डायलिसिस का निशुल्क इलाज किए जाने की घोषणा के बाद मरीजों की संख्या  निरंतर  बढ़ती जा रही है। अब ऐसे  मरीज भी आ रहे हैं,जो पहले आर्थिक कारणों से डायलिसिस नहीं करवा पा रहे थे। रोजाना 40 से 45 मरीजों का डायलिसिस इस केंद्र में किया जा रहा  हैं। लगभग 8 वर्ष के अंतराल में राज्य के कई लाख रोगियों के डायलिसिस किए जा चुके हैं।

नागरिक अस्पताल तथा नेफ्रो प्लस डायलिसिस केंद्र  के सौजन्य से संयुक्त तौर पर डायलिसिस के मरीजों को  सरकार द्वारा दी जारी निःशुल्क डायलिसिस सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही स्वास्थ्य सेवा का भी लाभ दिया जा रहा है। 

कार्यक्रम में सतबीर सिंह सांगवान की पत्नी का कहना है कि  उनके पति  ने जीवित  रहते  देहदान की प्रतिज्ञा की व मृत्यु के बाद उनकी इच्छा परिवार ने पूरी की । इससे उन्हें संतुष्टि और खुशी जताई है।  श्री सांगवान की पत्नी ने नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 द्वारा दिए सहयोग की सराहना की। वहीं उनके पति के इस आदर्श कार्यों से प्रेरणा लेकर सभी को जीवन में अंगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने डायलिसिस के मरीजो की सरकार ने निशुल्क डायलिसिस सुविधा के लिए आभार व धन्यवाद जताया। 

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh organises Vendor Sensitization workshop on Swachhata at Sector 44*

राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

For Detailed

पंचकूला 15 जनवरी – राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20  में सात दिवसीय राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हुआ। यह 9 जनवरी से 15 जनवरी के इस शिविर में हरियाणा प्रांत से सात जिले के 200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि डॉ.आर.सी मिश्रा, विशिष्ट अतिथि हरियाणा राज्य एनएसएस अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार, सम्मानित अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या, प्राचार्या नीलू कत्याल का पुष्प गुच्छ भेंट कर जिला एनएसएस कोऑर्डिनेटर  डॉ.अरविंद कुमार द्विवेदी ने स्वागत और  अभिनंदन करते हुए बताया

शिविर में  दिन रात के सात दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों के कौशल विकास, सृजनात्मक चिंतन और राष्ट्रीय चिंतन और चेतना के विकास पर जोर दिया गया। विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वयंसेवक विद्यार्थियों के प्रतिभा और कौशल का संवर्धन किया गया।  मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी आर.सी. मिश्रा ने राष्ट्रीय सेवा योजना को चरित्र निर्माण की नर्सरी कहा। विद्यार्थियों में राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पण,सेवा भाव और कर्तव्य निष्ठा का भाव ऐसे शिवरों के माध्यम से जगाया जाता है। भारत सर्वे भवंतु सुखिन:का देश है। यहां सजीव, निर्जीव सभी के प्रति अपनत्व का भाव रखा जाता है। शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में मानवीय मूल्य और आदर्शों का विकास हो राष्ट्रीय सेवा योजना का यही परम लक्ष्य है।

राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने कहा राज्य स्तरीय शिविर में विद्यार्थियों को दूसरे जिलों के विद्यार्थियों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। एक साथ रहने से आपस में समरसता की भावना जागृत होती है। सभी स्वयंसेवक स्वनिर्भर बनते हैं। उनके विचारों में परिपक्वता आती है। क्रियात्मक गतिविधियों के माध्यम से प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं जिससे उनको कुछ नया सीखने की प्रेरणा मिलती है। आज हरियाणा राज्य भारत में एनएसएस की सेवा, गतिविधि और कार्यक्रम के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। हमारे एनएसएस के विद्यार्थी विद्यालय, महाविद्यालय,विश्वविद्यालय स्तर पर बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं । जिला पंचकूला में इस बार राज्य स्तरीय शिविर लगाने का निर्णय लिया गया और यहां के कोऑर्डिनेटर डॉ अरविंद कुमार और उनकी एनएसएस टीम ने बहुत ही प्रशंसनीय और सराहनीय शिविर का आयोजन किया है। सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को सभी कार्यक्रम अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए साधुवाद और बधाई देता हूं। एनएसएस का लक्ष्य और ध्येय शिक्षा के साथ समाज और राष्ट्र की सेवा के प्रति भाव जगाना है। शिविरो में विद्यार्थी आदर्श चरित्र का निर्माण कर रहे हैं। माता-पिता, समाज, परिवार और राष्ट्र के प्रति संवेदनशील होकर चिंतन कर रहे हैं। यही हमारी सफलता है।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या ने राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। ‘स्वयं से पहले आप’  सिद्धांत का अनुपालन करने वाले स्वयंसेवक निश्चय ही अन्य लोगों से अलग होते हैं। डॉ सम्राट द्वारा निर्देशित और विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित महिला सशक्ति करण पर नाटक सबका मन मोह लिया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीतू कत्याल ने अंत में सभी का आभार प्रकट किया। इस शिविर के सफल आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी संस्कृति स्कूल से संजीव कुमार, सार्थक सार्थक स्कूल से रविंद्र कुमार, कुरुक्षेत्र से आए अनिल अत्री पानीपत से रणदीप मान , यमुनानगर से योगेश कुमार राजवीर अंबाला से डॉक्टर सम्राट कैथल से रविंद्र कुमार और पंचकूला से श्रीमती सुरेखा कीर्ति ममता, मोनिका,टीना , वीना और शीला भारद्वाज, सुशीला आदि स्वयंसेवकों ने अपना मूल्य योगदान दिया

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh organises Vendor Sensitization workshop on Swachhata at Sector 44*

अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2025 भव्य एवं दिव्य होगा – धुमन सिंह किरमच

For Detailed

पंचकूला, 15 जनवारी – हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2025 (29 जनवरी से 2 फरवरी) के आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री बी.बी. भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सरस्वती महोत्सव के आयोजन के सम्बन्ध में गहनता से चर्चा की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई एवं विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों ने अपनी अपनी बाते महोत्सव के विषय में सांझा की।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सरस्वती महोत्सव में हरियाणा की संस्कृति को बढ़ावा एवं उजागर किया जाएगा साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि महोत्सव में पतंगबाजी, कलरफुल गुब्बारे उडाना, खेल एवं हरियाणवी लोकगीत भी प्रस्तुत किए जाएगें। सरस्वती बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन धुमन सिंह किरमच ने कहा कि इस बार यह सरस्वती महोत्सव भव्य एवं दिव्य तरीके से मनाया जाएगा।
बैठक में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के अधिकारी, श्री मुकेश गर्ग, सदस्य हरियाणा विद्युत विनयामक आयोग, महानिदेशक, कला एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा, अधीक्षण अभियंता सरस्वती हेरीटेज सर्कल, कुरुक्षेत्र, निदेशक, सीईआरएसएस, निदेशक, एनजेडसीसी. पटियाला, निदेशक, मल्टी आर्ट एण्ड कल्चरल सेंटर, कुरुक्षेत्र, एक्सीयन, सरस्वती हेरीटेज डिविजन नं0 1, 2, 3 एवं सरस्वती बोर्ड के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh organises Vendor Sensitization workshop on Swachhata at Sector 44*

श्यामटू में खनिज मिनरल की क्षमता बढाने को लेकर उपायुक्त ने की सार्वजनिक सुनवाई

गांवों के विकास पर सीएसआर के तहत की जाएगी धनराशि की खर्च

पर्यावरण की सुरक्षा हेतू लगाए जाएगें 15000 पौधे

For Detailed

पंचकूला 15 जनवरी- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिला के गांव श्यामटू, रत्तेवाली में बजरी, रेत, माईनर मिनरल खनिज की क्षमता बढाने को लेकर सार्वजनिक जनसुनवाई की।  
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं प्रशासनिक के साथ हुई जनसुनवाई के दौरान दोनों गांवों के कई ग्रामीणों ने विस्तार से अपने विचार साझा किए।
उपायुक्त ने बताया कि टांगरी नदी से अब तक 4 लाख प्रति वर्ष बजरी रेता, माईनर मिनरल खनिज आदि निकाला जा रहा है। अब 46.5 हैक्टेयर में क्षमता बढाकर 18 लाख टन मिनरल खनिज निकालने को लेकर जनसुनवाई की गई।
उपायुक्त ने बताया कि टांगरी नदी के किनारे एक से तीन मीटर गहराई तक वनस्पति रहित क्षेत्र में खनन कार्य करना होता है। इस कार्य में लगभग 70 व्यक्तियों को रोजगार मिल रहा है और आवागमन के साधन में भी वृद्धि होने के साथ साथ चिकित्सा सेवा और सामाजिक कार्यो पर भी सीएसआर फण्ड के तहत 12 लाख रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि कम्पनी द्वारा केवल आंवटित क्षेत्र में ही खनन कार्य किया जा सकता है। पर्यावरण की सरंक्षण हेतू धूल से बचने के लिए पानी का छिड़काव करना अनिवार्य है और पर्यावरण की सुरक्षा हेतू लगभग 15000 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया जाएगा।

जनसुनवाई के दौरान प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुधीर मोहन, खनन अधिकारी, कार्यकारी अभियंता आशीष चैहान सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com