Road Closed

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को सशक्त बनाने में योगदान दें युवा – शक्ति रानी शर्मा

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्टूबर: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज मेरा युवा भारत, पंचकूला की जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह के तत्वधान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, सेक्टर 26, पंचकूला में किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक, कालका, श्रीमती शक्ति रानी शर्मा रहीं।

उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं का आह्वान किया कि वे सरदार पटेल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को सशक्त बनाने में योगदान दें।

जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह दने ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और युवाओं को संदेश दिया कि वह भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल के दिखाए मार्ग को अपनाए और राष्ट्र निर्माण में अपनी एकता, अखंडता को बनाए रखे ।

उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभ पटेल जी की 150 जयंती पर पूरे भारत में सभी जगहों ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर , जिला स्तर पर पदयात्रा का आरम्भ 31 अक्टूबर से 26 नवंबर तक किया जा रहा है जिसमें अलग अलग तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। इसमें सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेरा युवा भारत, पंचकूला द्वारा आगामी युवाओं की पदयात्रा कार्यक्रम एवं राष्ट्र एकता अभियान की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री अजय मित्तल, श्री रणबीर सिंह प्रिंसिपल गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, श्री उमेश सूद , श्री कुलदीप सिंह, श्री नरेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन मेरा युवा भारत, पंचकूला की टीम द्वारा किया गया।

अधिक जानकारी के mybharat.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं। वर्तमान में वेबसाइट पर तीन प्रतियोगिताएँ चल रही हैं — निबंध लेखन प्रतियोगिता, रील मेकिंग प्रतियोगिता तथा यंग लीडर्स क्विज।

https://propertyliquid.com

Road Closed

‘हार्वेस्टिंग हार्मोनी’ प्रदूषण-मुक्त खेतों के लिए विधिक जागरूकता विषय पर किया गया कार्यशाला का आयोजन।

For Detailed

पंचकूला अक्तूबर 27: मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट-सह-सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,पंचकूला के आदेशानुसार खण्ड रायपुर रानी के गांव डण्डलावर में ‘हार्वेस्टिंग हार्मोनी’ प्रदूषण-मुक्त खेतों के लिए विधिक जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला से उपस्थित प्रतिनिधि श्रीमती स्नेह लता द्वारा किसानो को प्रदुषण मुक्त खेती के लिए विधिक जानकारी प्रदान करते हुए पराली जलाने से होने वाले दुष्प्रभावो एंव सतत कृषि प्रणालियो के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होने किसानो को पर्यावरण प्रदुषण कम करने के विभिन्न उपायो के बारे में प्रोत्साहित किया।


श्रीमति स्नेह लता द्वारा बताया गया कि नियमो की उल्लंधना करके पराली जलाने वाले किसानो के लिए जुर्माने के साथ-साथ सजा का प्रावधान है। कार्यक्रम के दौरान खण्ड कृषि अधिकारी डाॅ0 अमनदीप सिंह द्वारा किसानो को फसल अवशेष प्रबधन हेतु विभाग द्वारा उपकरणो पर दी जा रही अनुदान राशि के बारे में जानकारी सांझा की। उन्होने किसानो से अनुरोध किया कि वे फसल अवशेषो का ईन-सीटू व एक्स-सीटू विधि द्वारा प्रबधन करके विभाग द्वारा दी जा रही 1200 रूपये प्रति एकड सहायता राशि का लाभ प्राप्त करे। कार्यक्रम में गांव डण्डलावर के 30 से अधिक किसानो ने बढ-चढ कर भाग लिया।

https://propertyliquid.com

Road Closed

पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा पंचकूला में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का सफल आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्टूबर, : पंजाब एंड सिंध बैंक (पी.एस.बी.) ने आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित अपनी शाखा परिसर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बैंक कर्मचारियों और आम जनता के बीच पारदर्शिता को बढ़ावा देना और निवारक सतर्कता के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM), पंचकूला, सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों में पंजाब एंड सिंध बैंक के आंचलिक प्रबंधक (Zonal Manager) श्री मनोज कुमार, एडवोकेट योगिंदर वर्मा, एडवोकेट सुमिता वालिया, और एल.डी.एम. ग़ज़ल शामिल रहे।

अपने संबोधन में, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने दैनिक जीवन में निवारक सतर्कता के महत्व पर बल दिया। उन्होंने साइबर अपराधों की रोकथाम में एक सक्रिय उपाय के रूप में साइबर सुरक्षा जागरूकता की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर भी जोर दिया।

बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रमुख उपस्थित लोगों में श्री संदीप चौधरी (मुख्य प्रबंधक, सेक्टर 5 पंचकूला), श्रीमती कमला (मुख्य प्रबंधक, आंचलिक कार्यालय पंचकूला), श्रीमती जय श्री (मुख्य प्रबंधक, आंचलिक कार्यालय पंचकूला), और श्री संदीप पंवार (प्रबंधक, आंचलिक कार्यालय पंचकूला) तथा पंजाब एंड सिंध बैंक के अन्य सभी कर्मचारी शामिल थे।

बैंक ने अपने संचालन में सत्यनिष्ठा और नैतिक प्रथाओं के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया।

https://propertyliquid.com

Road Closed

उपायुक्त ने जिला के लोगों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याएं रखकर समाधान करवाने की करी अपील

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी 5 लोगों की समस्याएं

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्टूबर उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने गांव रिहोड़ के पंकज की रिहोड़ से बरवाला तक सड़क की मरमत, स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग पर कारवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिलावासियों की समस्याएं सुन रहे थे। उपायुक्त ने आज समाधान शिविर में 5 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याआंे के समाधान के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । जिले में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस के दिन प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। उन्होने बताया कि समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं की मुख्यमंत्री स्वयं मानिटरिंग करते हैं और समाधान शिविर से जुडते भी हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को गंभीरता से लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, जिला विकास एव पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, तहसीलदार सुरेश कुमार, जिला वन अधिकारी, जिला बागवानी अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिंचाई, नगर निगम, नगर परिषद, पुलिस तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

Road Closed

“CanSurvive – Pink Purple Promise”: Shalby Hospital Mohali Launches Campaign Dedicated to Breast & Cancer Awareness

Public urged to prioritise early detection, regular screening and health awareness

Mohali, October 27, 2025:

For Detailed


As part of its continued efforts to promote cancer awareness and women’s health, Shalby Hospital Mohali has launched a new public awareness campaign “CanSurvive – Pink Purple Promise” dedicated to Breast Cancer and other major cancers. The initiative focuses on strengthening early detection, timely treatment, and empowering communities with vital health knowledge.

The campaign was inaugurated in the presence of Ms. Bittu Safeena Sandhu, Managing Trustee of Rani Breast Cancer Trust (RBCT), who unveiled a specially designed Cancer Screening Coupon. This initiative enables subsidized screening for women and families across the Tricity and surrounding areas. RBCT has been a leading force in promoting free mammography services, awareness programs, and women empowerment activities across Punjab, Haryana, and Chandigarh.

Speaking at the event, Dr. Ashwani Kumar Sachdeva, Senior Consultant, said, “Most cancers, including breast cancer, show early warning signs. Awareness and regular screening remain the strongest tools in saving lives.”

Highlighting the importance of self-care among women, Dr. Priya Dwivedi, Consultant, Oncology, noted, “Knowledge and awareness are the foundation of prevention. Encouraging women to prioritise their own health is a shared social responsibility.”

Dr. Manoj Kumar, Director, Uro-Oncology, and Dr. Col. Arvinder Kaur Heer, Consultant, Gynaecology, Obs & Gynae-Onco, also shared expert insights and interacted with the audience.

Reaffirming the hospital’s community commitment, Mr. Gladwin Sandeep Nayyar, Chief Administrative Officer, said, “Through the CanSurvive campaign, Shalby Mohali aims to reach more people early with advanced cancer care and awareness initiatives. Our goal is to ensure timely diagnosis and compassionate support for every patient.”

The event featured lamp lighting, expert talks, and the felicitation of the Chief Guest. It also marked the start of a month-long community awareness drive that includes health talks, screening camps, and outreach programs across Tricity and nearby regions.

With its state-of-the-art facilities, skilled oncologists, and preventive care initiatives, Shalby Hospital Mohali continues to lead efforts in building a health-aware society and reducing late-stage cancer detection through education and early action. 

https://propertyliquid.com

Road Closed

*MC Chandigarh to observe VIGILANCE AWARENESS WEEK from 27th October to 2nd November 2025*

*Chandigarh, October 27:-*

For Detailed

The Commissioner Municipal Corporation Chandigarh, Sh. Amit Kumar, IAS, administered the ‘Integrity Pledge’ at MC office building, sector 17, Chandigarh on the beginning of Vigilance Week, which is being observed from October 27 to November 2, 2025 on the theme of “Vigilance: Our Shared Responsibility”.

Vigilance Awareness Week is a national initiative organized by the Central Vigilance Commission. It serves as an important outreach measure to raise public awareness about the necessity of ethics and transparency in governance and public administration. 

The officers including Special Commissioner Sh. Pardeep Kumar, IAS and staff of MC Chandigarh took Integrity Pledge to be vigilant and commit to highest standards of honesty and integrity at all times and support the fight against corruption.

https://propertyliquid.com

Road Closed

*MC Chandigarh organises grand Chhath Puja celebrations at Sunder Nagar, Mauli Jagran and New Indra Colony Manimajra*

For Detailed

*Chandigarh, October 27:-* The Municipal Corporation Chandigarh today organized vibrant Chhath Puja celebrations at Sunder Nagar, Mauli Jagran, and New Indra Colony, Manimajra, marking the auspicious festival with devotion, cultural fervor, and a commitment to cleanliness.

In Sunder Nagar, area Councillor Smt. Bimla Dubey warmly welcomed all guests and extended heartfelt greetings to the Chief Guest, Smt. Khushpreet Kaur, SDM (East), Smt. Sarbjit Kaur, Smt. Mohinder Kaur and other councilors amid enthusiastic participation from devotees.

 Similarly, in New Indra Colony, Manimajra Smt. Suman Sharma greeted the Chief Guests — Sh. Jasbir Bunty, Senior Deputy Mayor; Smt. Taruna Mehta, Deputy Mayor, Sh. Saurabh Joshi, Smt. Prem Lata, councilors, and other councillors — while conveying best wishes to all devotees performing the sacred rituals of Chhath Puja.

Hundreds of devotees gathered at both venues to offer prayers to the setting sun and perform traditional rituals with deep faith and reverence. The celebrations were enriched with captivating cultural performances by singers from the Purvanchal community, reflecting the unity and cultural diversity of Chandigarh.

In line with the Municipal Corporation’s commitment to sustainable celebrations, both events were conducted as Zero Waste Events. The MCC Sanitation Department made comprehensive arrangements to ensure cleanliness before, during, and after the festival. Following the rituals, sanitation teams will undertake an immediate cleanliness drive to restore the sites.

The Commissioner Municipal Corporation Chandigarh Sh. Amit Kumar, IAS extended warm wishes to all residents and reaffirmed its dedication to promoting eco-friendly and inclusive celebrations across the city.

https://propertyliquid.com

Road Closed

उपायुक्त सतपाल शर्मा ने राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों का लिया जायज़ा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रहेंगे राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव के मुख्य अतिथि

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 26: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने घग्गर नदी के तट पर छठ घाट पहुंचकर 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री छठ मईया की पूजा-अर्चना में भाग लेंगे तथा घाट पर डूबते सूर्य देव को पहला अर्ध्य अर्पित करेंगे।

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पीने के पानी, लाइटिंग , सुरक्षा व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि श्रद्धालुओं, विशेष रूप से व्रती माताओं और बहनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि छठ पूजा महोत्सव को पूरी आस्था, श्रद्धा और गरिमा के साथ संपन्न कराया जाए।

अब इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी मानव मलिक , नगर निगम पंचकूला के संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता आशीष चौहान, छठ पूजा समिति के महासचिव इंद्रजीत चौरसिया सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

Road Closed

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पंचकूलावासी ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेकर राष्ट्रीय एकता का देंगे संदेश

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर 11 नवंबर को पिंजौर से शुरू होगी यात्रा

यात्रा का उद्देश्य महान गुरु द्वारा प्रतिपादित शांति, त्याग और सांप्रदायिक सद्भाव के शाश्वत संदेश को जन-जन तक पहुँचाना — उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 25 : उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने कहा की हरियाणा सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के मान-सम्मान को ध्यान में रखते हुए भावी पीढ़ी में संस्कारों का समावेश करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को जागृत किया जा रहा है। महान विभूतियों की जयंती और शहादत दिवसों को श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाकर युवाओं को उनके आदर्शों और मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

उपायुक्त ने इसी श्रृंखला में नवंबर माह में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने बताया की लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में हर वर्ष की तरह इस बार भी 31 अक्टूबर को जिले में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पंचकूला निवासी देश की एकता और अखंडता का संकल्प लेते हुए ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेंगे। इस दौड़ में स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थी, खिलाड़ी, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं तथा आमजन उत्साहपूर्वक भाग लेकर समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देंगे।

उन्होंने बताया कि यह दौड़ राष्ट्रीय एकता का प्रतीक होगी, जिसमें प्रतिभागी अपने हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर देशभक्ति के जोश और उत्साह के साथ दौड़ लगाएंगे। साथ ही, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार द्वारा 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक देशभर में जिला स्तरीय पदयात्राओं का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इस पदयात्रा को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियाँ समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए , ताकि कार्यक्रम का सफल और भव्य आयोजन सुनिश्चित किया जा सके।

इससे पहले, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की और प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी कार्यक्रमों का आयोजन पूर्ण श्रद्धा, सम्मान और गरिमापूर्ण ढंग से किया जाए।

उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश स्तर पर निर्धारित कार्यक्रमों के तहत जिला पंचकूला में भी श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हरियाणा सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में राज्यभर में यात्राएँ आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन यात्राओं का उद्देश्य महान गुरु द्वारा प्रसारित शांति, त्याग और सांप्रदायिक सद्भाव के शाश्वत संदेश का जन-जन तक प्रसार करना है। राज्य के विभिन्न जिलों से चार यात्राएँ प्रारंभ होंगी, जो 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र में आकर संपन्न होंगी। यह यात्राएँ गुरु तेग बहादुर जी से संबंधित ऐतिहासिक स्थलों से होकर गुजरेगी ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। इसी क्रम में 11 नवंबर को पिंजौर से एक यात्रा प्रारंभ की जाएगी।

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि देश के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में व्यापक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 नवंबर 1875 को वंदे मातरम गीत की रचना की गई थी। इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा वर्षभर चलने वाले कार्यक्रम चार चरणों में आयोजित किए जाएंगे, जिनकी शुरुआत 7 नवंबर 2025 से होगी। उन्होंने बताया कि पहला चरण 7 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक, दूसरा चरण 19 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक, तीसरा चरण 7 अगस्त से 15 अगस्त 2026 तक तथा चौथा और अंतिम चरण 1 नवंबर से 7 नवंबर 2026 तक आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर नगराधीश जागृति, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री विशाल पराशर, डीएफएससी नीतीश सिंगला, जिला खेल अधिकारी नीलकमल, जिला शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।

https://propertyliquid.com

Road Closed

*Aadhaar enabled biometric attendance system (AEBAS) for MCC employees will be mandatory from 1st November*

For Detailed

*Chandigarh, October 25:-* Under the directions of Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, the Facial Authentication Aadhaar Based Biometric Attendance System (AEBAS) will be implemented across all wings and divisions of the Municipal Corporation Chandigarh for efficient and transparent attendance management of all officers and officials from 1st November 2025.

This initiative, mandates the use of facial authentication through personal smartphones for attendance marking, ensuring a modern, accurate, and accountable attendance mechanism.

The Commissioner, MCC Sh. Amit Kumar, IAS, reviewed the progress and operational readiness of the AEBAS system and issued clear directions for strict and immediate compliance. It was observed that 10,930 employees of MCC are presently active and registered on the Biometric Attendance Portal developed by NIC. All officials who have not yet registered are directed to complete their registration within seven days without fail.

As per the directions of the Commissioner, marking of attendance through NIC’s Facial Authentication using the mobile applications AadhaarBAS or AadhaarFaceRD on personal smartphones, or through Biometric Machines installed at designated locations, is mandatory for all MCC employees, including regular, contractual, outsourced, and field staff. It has been further ordered that salaries of all employees shall be strictly linked to their biometric attendance records with effect from 01.11.2025.

The IT Branch, MCC, has already conducted comprehensive training sessions for all Nodal Officers/Single Points of Contact (SPoCs) from every wing, branch, and division to ensure smooth and uniform implementation. The Commissioner has instructed all Nodal Officers/SPoCs/Supervisors to ensure that every employee under their control marks attendance daily without exception. In cases where any employee faces difficulty in marking attendance, the concerned supervisor shall immediately facilitate the attendance marking using his/her own smartphone or through a nearby biometric machine to avoid discrepancies.

Furthermore, all registered employees have been directed to update their biometric and service details, including their place of posting, by 31.10.2025, to ensure accurate record maintenance on the attendance portal.

The Commissioner, MCC, has emphasized that strict compliance with these directions is mandatory, and any negligence or non-compliance will be viewed seriously. All employees are therefore instructed to cooperate fully to ensure the successful implementation of the Aadhaar Enabled Biometric Attendance System, which aims to enhance transparency, punctuality, and administrative efficiency within the Municipal Corporation Chandigarh.

https://propertyliquid.com