*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

हरियाणा दिवस के अवसर पर पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

प्रदेशवासियों की कड़ी मेहनत से समृद्ध हुआ हरियाणा : राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष बोलेहरियाणा की संस्कृति एवं विरासत का भविष्य सुनहरा

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने राज्यपाल को पगड़ी व राज्य की प्रगति के प्रतीकों को दर्शाता अनूठा स्मृति चिह्न और शाल भेंट कर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला , 1 नवंबर– हरियाणा के राज्यपाल असीम कुमार घोष ने कहा कि हरियाणा राज्य ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के समर्पित प्रयासों से, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, औद्योगिक विकास, निवेश प्रोत्साहन, बुनियादी ढाँचे के उन्नयन और कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए, राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत के साथ पूर्ण समन्वय के साथ कार्य कर रही है, जो विकसित भारत व विकसित हरियाणा के विजन को साकार करने का रोडमैप है।

राज्यपाल आज हरियाणा के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हरियाणा के लोगों को हरियाणा दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व राज्यपाल ने अपनी धर्मपत्नी एवं लेडी गवर्नर श्रीमती मित्रा घोष व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ हरियाणा की संस्कृति एवं विरासत को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर पर्यटन एवं विसारत मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उनके साथ थे। राज्यपाल ने हरियाणा की विरासत पर लगी प्रदर्शनी व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इन प्रस्तुतियों से यह प्रतीत होता है कि हरियाणा की संस्कृति एवं विरासत का भविष्य बहुत सुनहरा है।

उन्होंने कहा कि राजभवन से उनको हरियाणा के लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह उनके लिए यह बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर, 1966 को अपने गठन के बाद से, हरियाणा सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ विकास और समृद्धि के साथ तीव्र विकास के पथ पर अग्रसर है। यह यात्रा हरियाणा के लोगों की कड़ी मेहनत, दृढ़ता और उद्यमशीलता से संभव हुई है। जब हम राज्य की 59 वर्षों की विकास यात्रा के इतिहास की समीक्षा करते हैं, तो पाते हैं कि राज्य ने गरीबी से समृद्धि तक कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं।

हरियाणा देश के क्षेत्रफल का केवल 1.34 प्रतिशत और जनसंख्या का 2.09 प्रतिशत होने के बावजूद भी देश के सकल घरेलू उत्पाद में 3.6 प्रतिशत योगदान दे रहा है। राज्य की प्रति व्यक्ति आय बड़े राज्यों में सबसे ज़्यादा है, जो लगभग 3 लाख 53 हज़ार है, जबकि 1966 में यह मात्र 343 रुपये थी। 1966 में राज्य का निर्यात केवल 4 करोड़ 50 लाख रुपये था, जो अब बढ़कर 2 लाख 75 हज़ार करोड़ से ज़्यादा हो गया है। इसी प्रकार हरियाणा प्रति व्यक्ति GST संग्रह में बड़े राज्यों में भी अग्रणी हैं। दुनिया की 250 से अधिक फॉर्च्यून  कंपनियों के कार्यालय हरियाणा में स्थित हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहाँ 24 फसलों की खरीद MSP पर की जाती है। देश में गन्ने का सर्वाधिक मूल्य 415 रुपये प्रति क्विंटल देने वाला राज्य भी हरियाणा ही है। राज्य में 3,200 रुपये प्रति माह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है, जो देश में सबसे ज्यादा है। हरियाणा का हर जिला राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा है। पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देकर हरियाणा ने देश के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत किया है। राज्यपाल ने कहा कि  महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और अनुसूचित जातियों एवं अन्य पिछड़ा वर्गों जैसे समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा की जा रही पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि हरियाणा के लोग इस बात से सहमत होंगे कि सही और सतत विकास तभी प्राप्त किया जा सकता है, जब प्रत्येक कल्याणकारी योजना और सेवा का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचे और हरियाणा सरकार भी यह सुनिश्चित करने पर अडिग है कि विकास का लाभ प्रत्येक नागरिक को मिले।

राज्यपाल ने कहा कि सामूहिक प्रयासों में हम समानता, समता, न्याय और बंधुत्व के आदर्शों को कायम रखेंगे और अपने हरियाणा के गौरव को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएँगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने राज्यपाल को हरियाणा की आन- बान -शान का प्रतीक पगड़ी व किसान, खिलाड़ी, महिला सशक्तिकरण में राज्य की प्रगति के प्रतीकों को दर्शाता अनूठा स्मृति चिह्न और शाल भेंट कर सम्मानित किया। जिसे देखकर राज्यपाल गदगद हो गए। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने 28 मार्च 2025 को अपनाए गए राज्य गीत  “जय जय जय हरियाणा, जय जय जय हरियाणा। पावन धरती वेदों की, जहां हुआ हरिका आना।।“ के फिल्मांकन का रिमोट से बटन दबाकर लोकार्पण भी किया।

*त्वरित ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से हरियाणा ने देश के समक्ष प्रस्तुत किया डिजिटल मॉडल : अनुराग रस्तोगी *

मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने अपने स्वागत भाषण में राज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों का हरियाणा दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत व अभिनन्दन किया और हरियाणा के लोगों को 60 वें स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन हरियाणा के लोगों के लिए गर्व और गौरव दिन है। हम आज राज्य का 60वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हरियाणा पहली नवंबर 1966 को तत्कालीन पंजाब राज्य से अलग राज्य बना तो उस समय लोग सोचते थे कि हरियाणा अपना अस्तित्व बचा पाएगा या नहीं।  राज्य की अपनी आय इतनी कम है कि कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दे पाएगा। वर्ष 1967-68 में हरियाणा का पहला बजट 19.30 करोड़ रुपये का था। उन लोगों को यह पता नहीं था कि हरियाणा के लोग कितने मेहनती, कर्मठ व दृढ इच्छाशक्ति वाले हैं ना तो वे कठिनाइयों से घबराते हैं और ना ही उपलब्धियों से रुकते हैं। ऐसे लोगों की बदौलत ही हरियाणा आज देश के कई बड़े राज्यों से अधिक राजस्व अर्जित कर रहा है। हम कृषि, उद्योग व तकनीक की त्रिवेणी को लेकर राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। पूरे देश में क्षेत्रफल में हरियाणा मात्र 1.3 प्रतिशत है अर्थात 1000 में 13  है, लेकिन देश की जीडीपी में 3.6 प्रतिशत अर्थात 1000 में 36 अर्थात अपने क्षेत्रफल की तुलना में लगभग तीन गुणा का योगदान दे रहा है।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में पारदर्शी प्रशासन, नागरिक केंद्रित योजनाओं और त्वरित ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से हरियाणा ने देश के समक्ष डिजिटल मॉडल प्रस्तुत किया है। हमारे सैनिकों का साहस, किसानों का परिश्रम, मजदूरों की लगन, उद्यमियों का उद्यम और युवाओं की ऊर्जा हमारी असली ताकत है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने हर क्षेत्र में प्रगति की लेकिन इतने वर्षों में हरियाणा राज्य का अपना राज्य गीत नहीं था। इसके लिए दो वर्ष पूर्व विधानसभा में सरकारी प्रस्ताव पास किया कि राज्य का अपना गीत हो। इसके लिए विधानसभा की एक कमेटी का गठन किया गया। जिसकी सिफारिशों के आधार पर 28 मार्च 2025 को विधानसभा सत्र के दौरान राज्य गीत को अपनाया था। आज हरियाणा के पास अपना राज्यगीत भी है। मुख्य सचिव ने आशा व्यक्त की, कि प्रदेश का हर व्यक्ति स्वस्थ, शिक्षित व स्वावलम्बी हो और प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दे।

इस अवसर पर विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा और कला एवं संस्कृति विभागों के महानिदेशक श्री के एम पांडुरंग, उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा  , जिला अध्यक्ष श्री अजय मित्तल, के अलावा राज्य सरकार के सेवारत व सेवानिवृत वरिष्ठ  प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व प्रदेश के कौने-कौने से आए अन्य नागरिक उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

रक्तदान महादान है और मानवता की सच्ची सेवा है – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने पंचकूला में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर का किया शुभारम्भ

रक्तदान शिविर का आयोजन श्री गुरु तेग बहादुर जी को सच्ची श्रद्धांजलि – मुख्यमंत्री

रक्तदान हम सभी एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है – नायब सिंह सैनी

For Detailed

पंचकूला, 1 नवम्बर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि रक्तदान महादान है और मानवता की सच्ची सेवा है। प्रदेश के लोग विभिन्न अवसरों पर रक्तदान कर रहे हैं और जब कोई विशेष दिवस रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों के साथ मनाया जाता है, तो उसका सामाजिक मूल्य और आध्यात्मिक पुण्य कई गुणा बढ़ जाता है।

मुख्यमंत्री आज किसान भवन, सेक्टर 14, पंचकूला में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करने उपरांत सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हरियाणा के निर्माण का उत्सव और श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान से प्रेरणा लेने का दिन है।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने रक्तदान शिविर मेें रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया और इस पुनीत कार्य के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव और सहकारिता मंत्री डा0 अरविंद शर्मा भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन श्री गुरु तेग बहादुर जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि धर्म की रक्षा केवल तलवार से नहीं, बल्कि त्याग और सत्य से होती है। जब औरंगजेब के अत्याचार से भारत की आत्मा कराह रही थी, जब धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को मजबूर किया जा रहा था, तब श्री गुरु तेग बहादुर जी ने कहा था ‘सीस दिया पर धर्म न दिया। उनका यह बलिदान किसी एक समुदाय के लिए नहीं था। वह समस्त मानवता की स्वतंत्रता, धार्मिक आस्था और अभिव्यक्ति की आजादी के लिए था।

उन्होंने कहा कि आज, श्री तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के  उपलक्ष्य  में जब हम रक्तदान कर रहे हैं, तो यह केवल किसी को जीवन दान देने तक सीमित नहीं है, बल्कि गुरु जी के संदेश का सबसे बड़ा पालन है। गुरु जी ने हमें दूसरों के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने का पाठ पढ़ाया था। आज हम अपना रक्त देकर उसी परोपकार की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। रक्तदान, जीवनदान है और जीवनदान से बड़ा कोई धर्म, कोई सेवा, कोई उपासना नहीं है।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि रक्तदान से किसी मरीज को नया जीवन मिलता है। वह सदा रक्तदाता का आभारी रहता है। विज्ञान चाहे आज नित नई प्रगति कर रहा है। लेकिन अभी तक विज्ञान रक्त का कोई विकल्प नहीं ढूंढ पाया है। रक्त को बनाया नहीं जा सकता, केवल दान से प्राप्त रक्त से ही किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि जब आप रक्तदान करते हैं, तो आप न केवल किसी एक व्यक्ति के जीवन को बचाते हैं, बल्कि एक पूरे परिवार को संकट से उबारते हैं। इसलिए आज हम सभी को यह समझना होगा कि रक्तदान एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह जानकर गर्व हो रहा है कि इस शिविर में बड़ी संख्या में युवा साथी रक्तदान के लिए आगे आए हैं। उन्होंने सभी युवाओं को बधाई देतें हुए कहा कि आप ही वह परिवर्तन की ऊर्जा हैं जो समाज को दिशा देती है। रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों में युवाओं की सहभागिता आने वाले समय में हरियाणा और देश को एक संवेदनशील, सशक्त और जागरूक समाज बनाएगी। उन्होंने आह्वान किया कि आज इस रक्तदान शिविर से सभी एक संदेश लेकर जाएं कि मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची पूजा है।

इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा ने हमेशा स्वास्थ्य, कल्याण और सामाजिक सेवा के प्रति अपने दायित्व को मजबूती से निभाया है। हरियाणा दिवस के इस गौरवपूर्ण दिन पर हम प्रगति और विकास के साथ अपनी निष्ठा को दोहराते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान मानव द्वारा किए जाने वाले सबसे महान कार्यों में से एक है। यह जीवन का उपहार है, किसी की जरूरत की घड़ी के साथ खड़े रहने का मौन व्रत है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी भी आपातकाल या गंभीर बीमारी की स्थिति में रक्त की एक यूनिट जीवन और मृत्यु के बीच के अंतर को मिटा सकती है। कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि उन्हें गर्व है कि हरियाणा ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं मंे लगातार अग्रणी भूमिका निभाई है। राज्य के सरकारी और निजी रक्त बैंक सुरक्षित और समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। वर्तमान में राज्य में कुल 152 लाइसेंस ब्लड सेंटर हैं, जिनमें से 34 सरकारी और 118 निजी/चैरिटेबल हैं। 34 सरकारी ब्लड सेंटरों में से 26 ब्लड सेंटर में ब्लड कम्पोनेंट और 12 में प्लेटलेट एफेरेसिस की सुविधा उपलब्ध है। आज प्रदेशभर मे आयोजित 39 रक्तदान दान शिविरों में 800 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। पंचकूला में 150 से अधिक रक्तदाता रक्तादान के लिए पहुंचे।

इस अवसर पर मेयर श्री कुलभूषण गोयल, हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता, जिला अध्यक्ष श्री अजय मित्तल, उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा, डीजीएचएस डा0 मनीष बंसल, सिविल सर्जन पंचकूला डा. मुक्ता कुमार, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री राकेश संधू, ओएसडी डा. प्रभलीन, डाक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

Sandeep Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

News 7 World Exclusive:

Chandigarh 01-11-2025

For Detailed

Sandeep Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !
Sandeep Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

Sandeep Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

न्यूज़ 7 वर्ल्ड के मुख्य संपादक श्री संदीप नारंग को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आने वाले वर्षों में सभी खुशी प्राप्त करें और अपनी सभी इच्छाओं को प्राप्त करें।

न्यूज़ 7 वर्ल्ड श्री संदीप नारंग जी के बेहद संघर्ष की वजह से देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है जिसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है।

श्री संदीप नारंग जी ने अपने जीवन में बेहद संघर्ष किया है आज वो इस मुक़ाम पर है जिस वजह से हमें उन्हें सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है।

https://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

हरियाणा स्थापना दिवस समारोह 1 से 3 नवम्बर तक यवनिका गार्डन पंचकूला में आयोजित होगा

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री करेंगे हरियाणा स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ

उपायुक्त ने पंचकूलावासियों से हरियाणा स्थापना दिवस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की

For Detailed

पंचकूला, 31 अक्तूबर – हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 1 से 3 नवम्बर, 2025 तक यवनिका गार्डन , सेक्टर-5, पंचकूला में किया जाएगा। हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की गरिमामयी उपस्थिति में 1 नवम्बर को प्रातः 10 बजे तीन दिवसीय सांस्कृतिक बेला एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ करेंगे ।

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज यवनिका गार्डन का दौरा कर समारोह के सफल आयोजन के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग समन्वय से कार्य करें ताकि आयोजन भव्य और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो।

उन्होंने बताया कि उद्घाटन अवसर पर राज्य के मंत्रीगण, विधायकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कलाकार तथा बड़ी संख्या में नागरिक भाग लेंगे। उपायुक्त ने पंचकूलावासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में समारोह में भाग लेकर इस गौरवमय अवसर के साक्षी बनें और आयोजन की शोभा बढ़ाएं।

उपायुक्त ने बताया कि तीन दिवसीय समारोह के दौरान आयोजित प्रदर्शनी में हरियाणा की समृद्ध संस्कृति, पारंपरिक परिधान, लोककला और हस्तशिल्प की आकर्षक झलक देखने को मिलेगी । इस प्रदर्शनी का उद्देश्य नई पीढ़ी को राज्य की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना और उसे सहेजने के लिए प्रेरित करना है। आगंतुकों को हरियाणा की सदियों पुरानी परंपराओं, लोकधरोहर और शिल्पकला का सजीव अनुभव प्राप्त होगा।

इसके अतिरिक्त, प्रतिदिन कलाकारों द्वारा हरियाणवी संस्कृति पर आधारित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं, हरियाणा के पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जो आगंतुकों के लिए प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक खुले रहेंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश जागृति, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एन . के. पायल, जिला खेल अधिकारी नील कमल, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एस.डी.ओ. धर्मेंद्र कुमार, मैनेजर रैडबिशप अश्वनी शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

पंचकूला में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने झंडी दिखाकर किया ‘रन फॉर यूनिटी’ को रवाना

For Detailed

पंचकूला, 31 अक्तूबर: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर आज पंचकूला में “रन फॉर यूनिटी” का जिला स्तरीय आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, विद्यार्थियों, खेल प्रेमियों तथा विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव रहीं, जिन्होंने परेड ग्राउंड सेक्टर- 5 से झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया। उन्होंने स्वयं भी बच्चों के साथ दौड़ लगाई और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, पुलिस आयुक्त सिवाश कविराज, उपायुक्त सतपाल शर्मा, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश जागृति, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक , जिला खेल अधिकारी नील कमल सहित जिला प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की शपथ दिलाई।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “रन फॉर यूनिटी” केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि यह एकता, समर्पण और राष्ट्र निर्माण के संकल्प का प्रतीक है। सरदार वल्लभभाई पटेल के अदम्य साहस और योगदान ने देश को एक सूत्र में पिरोया और हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बने।

यह दौड़ परेड ग्राउंड से प्रारंभ होकर राजहंस सिनेमा, नाइट फूड स्ट्रीट, बैला विस्टा और हाफेड की बैक साइड से होते हुए पुनः परेड ग्राउंड पर समाप्त हुई। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति और एकता का संदेश दिया। दौड़ के समापन पर सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट वितरित की गई।

यह आयोजन जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग तथा खेल विभाग के संयुक्त सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

https://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

पेंशनरों को माह नवम्बर 2025 में देना होगा जीवन प्रमाण पत्र – जिला कोषाधिकारी

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 31: जिला कोषाधिकारी सुनीता ने बताया कि हरियाणा सरकार से सेवानिवृत पेंशनरों को खजाना कार्यालय व उपखजाना कार्यालय में उपरोक्त माह में अपना बायोमैटिक जीवन प्रमाण पत्र देना होता है। जोकि अपनी सुविधा अनुसार हरियाणा के किसी भी खजाना व उपखजाना कार्यालय में अपना जीवन प्रमाण पत्र दे सकता है।

उन्होंने बताया की पेंशनर अपने स्मार्ट फोन पर प्ले स्टोर से जीवन प्रमाण एप व आधार फेस एप डाउनलोड करके फोन के माध्यम से भी घर से अपना जीवन प्रमाण पत्र दे सकते हैं। खजाना कार्यालय पंचकूला व इसके अधीन उपखजाना से लगभग 7500 पेंशनर अपनी पेंशन प्राप्त करते है। पेंशनरों की अधिकता को देखते हुए जिला पंचकूला के सभी पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों से अनुरोध है कि 80 वर्ष की आयु से अधिक पेंशनर दिनांक 3 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2025, 70 से 79 वर्ष की आयु के पेंशनर दिनांक 10 नवम्बर 2025 से 14 नवम्बर 2025 तथा 58 से 69 वर्ष की आयु के पेंशनर 17 नवम्बर 2025 से 21 नवम्बर 2025 तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते है।

उन्होंने बताया कि पारिवारिक पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र के साथ अविवाहित प्रमाण पत्र भी साथ जमा करवाएं। जो पारिवारिक पेंशनर के आश्रित बच्चे पारिवारिक पैशन प्राप्त कर रहे है वह जीवन प्रमाण पत्र के साथ अविवाहित प्रमाण पत्र, बेरोजगार प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र भी जमा करवाए ।

https://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

श्रम विभाग के प्रधान सचिव ने वीसी के माध्यम से समाधान शिविरों की शिकायतों की करी समीक्षा, सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द निपटान के दिए निर्देश

गंभीरता से व तय समय सीमा में समस्याओं का निपटान करें अधिकारी-उपायुक्त

लंबित व रि-ओपन शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करें अधिकारी

For Detailed

पंचकूला, 31 अक्टूबर- श्रम विभाग के प्रधान सचिव श्री राजीव रंजन ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों की शिकायतों पर विस्तार से चर्चा कर उनकी समीक्षा की व प्रदेश के सभी उपायुक्तों को शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने इसके उपरांत लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समाधान शिविर, सीपी ग्राम, जनसंवाद, सीएम विंडो, एसएमजीटी की लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 60 दिनों से अधिक पुरानी शिकायतों व लंबित तथा रि-ओपन शिकायतों का त्वरित गति से समाधान किया जाए ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पडे।

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री की मन्शा है कि अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि जिलावासियों की समस्याओं का समाधान करना सभी अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस अवसर पर एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश जागृति, डीएफएससी नितिन सिंगला, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह, तहसीलदार कालका विवेक गोयल, बीडीपीओ विनय प्रताप,
जन स्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, सिंचाई, खेल विभाग, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग,एचएसवीपी, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

जिला बार एसोसिएशन में सिविल डिस्पेंसरी का डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज वेद प्रकाश सिरोही ने किया उद्घाटन

ऐसी सिविल डिस्पेंसरी प्रदेश की प्रत्येक बार में खुलनी चाहिए : राकेश शर्मा

For Detailed

पंचकुला अक्टूबर 31: जिला बार एसोसिएशन में सिविल हॉस्पिटल की तरफ से बार सदस्यों और आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से सिविल डिस्पेंसरी केंद्र का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज वेद प्रकाश सिरोही ने उद्घाटन करने उपरांत जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा और बार सदस्यों की त्तारीफ़ करते हुए कहा कि बार एसोसिएशन समय समय पर बहुत सराहनीय कार्य कर रही है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा ने कहा कि बार में चाहे बिजली ट्रांसफर की समस्या थी या पार्किंग की हमने अपने अथक प्रयासों से एक एक समस्या को दूर करने में टीम के साथ पूरा जोर लगाया। आज इस सिविल डिस्पेंसरी के खुलने से जहां एक और बार सदस्यों को समय समय चिकित्सा के लिए अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था और आमजन को भी ऐसी सुविधा की आवश्यकता थी इससे सभी को लाभ मिलेगा। बार की समस्याओं को दूर करने के प्रयासों को सार्थक करने के लिए हम जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ साथ स्वास्थय विभाग के आभारी है जिन्होंने ऐसी पहल की शुरुआत की। शर्मा ने आहृवान किया कि ऐसी सिविल डिस्पेंसरी प्रदेश की प्रत्येक बार में खुलनी चाहिए ताकि सबको इसका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर नीरू कपूर के अलावा बार सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

*Commissioner MC, Chandigarh administers Ekta Pledge*

For Detailed

*Chandigarh, October 31:-* The Municipal Corporation Chandigarh today celebrated Rashtriya Ekta Diwas (National Unity Day) at its office in Sector 17, Chandigarh, to mark the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel.

On this occasion, Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, administered the Ekta Pledge to all officers and staff of the Corporation.

During the ceremony, the officials and employees pledged to uphold the unity, integrity, and security of the nation and to spread this message among their fellow citizens. Rashtriya Ekta Diwas is observed every year on 31st October to commemorate the exemplary contribution of Sardar Vallabhbhai Patel in unifying the nation through his vision, determination, and leadership.

Also present on the occasion were Sh. Himanshu Gupta and Sh. Inder Jeet, Joint Commissioners; Sh. C.B. Ojha, Chief Engineer; Dr. Inderdeep Kaur, Medical Officer of Health; and other senior officials of the Municipal Corporation.

https://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

For Detailed

*Chandigarh, October 30:-* The Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, Sh. Amit Kumar, IAS, convened a comprehensive review meeting with officials of Post Graduate Institute of Medical Education and Research (PGIMER), Chandigarh to address various municipal matters including pending Property Tax and Water Bill dues, Fire Safety compliance, Solid Waste Management (SWM) measures, and the installation of a Sewage Treatment Plant (STP) within the PGIMER campus.

The meeting, held at the MC Building, Sector 17, was attended by Col. G.S. Bhatti, Hospital Superintending Engineer, PGIMER, along with other senior officers, doctors, and MCC officials.

During the discussions, the Chief Fire Officer highlighted that several PGIMER buildings are functioning without the requisite fire safety systems and certifications. In response, PGIMER representatives informed that a fire safety audit is being conducted by CBRI, Roorkee, and 16 buildings have already been inspected. The Institute assured full compliance with fire safety norms and committed to implementing all observations of the Fire & Rescue Department within two months.

The Commissioner directed PGIMER authorities to clear all outstanding Property Tax and Water dues promptly to facilitate further action. Additionally, PGIMER assured adherence to Solid Waste Management Rules as a bulk waste generator and agreed to furnish details regarding Bio-Medical Waste compliance.

https://propertyliquid.com