*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

पांचवे  फिल्म फेस्टिवल में दूसरे दिन तक हुआ 94 फिल्मों का प्रदर्शन

*इन्होंने साबित कर दिया कि म्हारी छोरियां और छोरे बालीवुड की प्रतिभा तै कम है के…  
कम थे तो अवसर,जिसकी भरपाई कर रहा है भारतीय चित्र साधना का प्लेटफार्म*

इस प्लेटफार्म ने कलाकारों में पैदा किया भरोसा कि वे भी बेमिसाल हैं और आने वाला वक्त उनका

मूवी मसाला भले कम था, मगर नए भारत में नए आयाम स्थापित करने की जिद्द भरपूर नजर आई

For Detailed

पंचकूला फरवरी 24: पांचवें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन तक जिन 94 फिल्मों का प्रदर्शन हो चुका है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि म्हारी छोरियां छोरे बालीवुड की प्रतिभाओं तै कम है के…। कम हैं तो इनके पास अवसर,मगर इसकी भरपाई भी भारतीय चित्र साधना कर रही है।

      भारतीय चित्र साधना के प्रयासों से ही फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े कार्यक्रमों से इन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का प्लेटफार्म मिला है।यहां इनके द्वारा तैयार की गई फिल्मों का प्रदर्शन और सामने आई क्षमताओं और प्रोत्साहन ने उनमें खुद के प्रति एक बड़ा भरोसा पैदा किया है, वे भी बेमिसाल हैं और आने वाला वक्त उनका है। वे भी सिने जगत के सितारे बनने की क्षमता रखते हैं।  
    दूसरे दिन जब 47 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ। इनमें कई फिल्में ऐसी थी जब आंसू छलके,तो कुछ समझाया कि जिम्मेदार नागरिक के रुप में वे क्या करें और राष्ट्र के प्रति उनकी क्या जिम्मेदारी है।व्यंग्य,हास्य और समाजिक कुरीतियों पर प्रहार करती इन फिल्मों में भले मूवी मसाला नहीं था,मगर नए भारत में नए आयाम स्थापित करने की जिद्द कई दृश्यों में हिलोरे भरती नजर आई। बीच बीच में करतल ध्वनि ने फिल्म कलाकारों का हौसला भी बढ़ाया। अब तक 133 में से 94 फिल्मों की स्क्रिनिंग हो चुकी है,जबकि शेष फिल्मों का प्रदर्शन समापन समारोह से पहले सुबह साढ़े 10 से साढ़े पांच बजे के बीच होगा।दूसरे सिने प्रेमियों के लिए फिल्मों के साथ आकर्षण का म्यूजिकल नाइट भी है,लेकिन इससे पहले रेड बिशप के ऑडी-1 में 9  शॉर्ट्स फिल्में, ऑडी-2 में 13 डाक्यूमेंट्री, ऑडी-3 में 2 चिल्ड्रन फिल्म्स और ऑडी-4 में 12 कैंपस प्रोफेसनल (शॉर्ट्स फिल्म्स) दिखाई गई। इसी के साथ फिल्म फेस्टिवल मास्टर क्लास में ‘ सिनेमा में भारतीयता’ विषय पर मनमोहन वैद्य और अद्वेता काला ने संबंधित विषय पर प्रकाश डाला।



बाक्स
दूसरे दिन 9 शार्ट फिल्मों की स्क्रिनिंग

1.       नक्का – नारायणन .आर उपनाम (अधि नारायणस्वामी) (निर्देशक)
2.       बंधा खेत – एनपीके (एनपीके पुरूषोत्तम) (निर्देशक)
3.       तहान (थ्रस्ट इन रिलेशनशिप  )  – राजेश रामकृष्ण देशमुख (निर्देशक)
4.       थुनाई  – विग्नेश परमासिवम (निर्देशक)
5.       कील (द नेल) – आर्यन हरनोट (निर्देशक)
6.       ग्रज्या.. टू एम्ब्रेस – त्रिदिप काकोटी (निर्देशक)
7.       व्यार्थ – विजय पांडुरंग चौगुले (निर्देशक)
8.       अंगुथो – कुणाल मेहता (निर्देशक)
9.       दागिना (ओर्नामेंट) – शोनील यल्लाट्टिकर (निर्देशक)

13 डाक्यूमेंट्री फिल्मों का भी हुआ प्रदर्शन

1. अनटोल्ड हिस्ट्री  – काल भैरव-  दीपक कोडापे (निर्देशक)
2. गेदरिंग एंड कल्चर – सुजान नामला (निर्देशक)
3. धरोहर – डॉ. पारोमिता दास) (निर्देशक)
4. चैलेंज – सिबानू बोरा, रामेन बोरा) (निर्देशक)
5. जगा अखेडा -आशुतोष पटनायक (निर्देशक)6.  हल्मा: इट्स टाइम टू कोल -अभय मिश्रा (निर्देशक)
7.  अन एअर्ति  ओढ टू टीई टीवीट  – डॉ. लोकेश मोसाले (निर्देशक)
8.  सरहुल – कुमार विशाल  (निर्देशक)
9.   नो प्लास्टिक नो प्लास्टिक – अर्जुन भगत (निर्देशक)
10. प्रारंभ – नितिन विनोद मर्सकोले (निर्देशक)11.  “लखी माई” द फेस्टिवल्स ऑफ़ मदर फ़ूड  – नितेश कुमार (निर्देशक)
12.  डगा गवर – सोमेन्द्र हर्ष (निर्देशक)
13.  घग्गर: तेरा पानी अमृत? – साबिर अली (निर्देशक)

आज दिखाई गई दो बाल फिल्में

1. वर्षा मंगल- मनीषा आर शर्मा (निर्देशक)
2. महत्व-धनजीत कश्यप (निर्देशक)

12 कैंपस नॉन  प्रोफेसनल (शॉर्ट्स फिल्म्स) का हुआ प्रदर्शन

1. टिक टिक- नितिन ठाकरे (निर्देशक)
2. सरनेम- एकलव्य सेन (निर्देशक)3.  ब्रोकन विंग्स-रविशंकर उपाध्याय (निर्देशक)
4.  तृष्णा “इन क्वेस्ट ऑफ़ वाटर । निदेशक- के. नीतीश कुमार (निर्देशक)
5. हैप्पी दशहरा-हरिओम (निर्देशक)6.  द  डिजिटल पैराडॉक्स – अंकित मेहता (निर्देशक)
7.   उन्त्रौथ – अर्पित  (निर्देशक)
8. नारी की बारी-श्रेया सिंह (निर्देशक)9.  डस्टबिन -विवेक सरवा (निर्देशक)
10.   बस दो मिनट – ईश्वर आर्य (निर्देशक)
11.   आपकी सुरक्षा आपकी ज़िम्मेदारी- के. नीतीश कुमार (निर्देशक)
12.   नैना. रिया तनेजा और रिया सहरावत (निर्देशक)

11 कैंपस  परोफेशनल डाक्यूमेंट्री

1.  टेल ऑफ़ जगदीश टेम्पल –अमिताब श्रीवास्तव (निर्देशक)
2. बेयरफीट -सचिन पिलानिया (निर्देशक)
3. थे क्रेडल ऑफ़ लाइट- अमिताभ श्रीवास्तव (निर्देशक)
4. नेक्स्ट स्टॉप फोक डांस, अश्विनी और अनुभव (निर्देशक)5.  बिटविन थे ब्रिक्स – कृष्णा (निर्देशक)
6. कम बैक टू माय यार्ड अगेन – चमन रमेश किशन  (निर्देशक)7.  बिटविन हॉप एंड देस्पैर- शांतनु शेखर (निर्देशक)
8. दशानन: ट्राइलॉजी ऑफ़ दशहरा.- अलोना यादव (निर्देशक)9.   हेलीकाप्टर – प्रदीप दूने (निर्देशक)
10. बेघर-ना आर के, ना पार के.- दीपांशु यादव (निर्देशक)
11.सीकिंग स्टेबिलिटी – खनक बत्रा (निर्देशक)

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने संत शिरोमणी गुरु रविदास जी महाराज के दिखाए मार्ग पर चलने का किया आह्वान

श्री गुप्ता ने संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 647वीं जयंती समारोह में  मुख्यातिथि के रूप करी शिरकत

 भाईचारे और समरसता के संदेश को जन-जन तक पंहुचाकर, एक सशक्त भारत के निर्माण में निभाए अपनी भूमिका- ज्ञान चंद गुप्ता

श्री गुरु रविदास जी का संदेश किसी एक जाति और समुदाय विशेष के लोगों के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री गुरु रविदास सभा पंचकूला को अपने स्वैच्छिक कोष से 31 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 24 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लोगों से आह्वान किया कि वे संत शिरोमणी गुरु रविदास जी महाराज के दिखाए मार्ग पर चलते हुए आपसी भाईचारे और समरसता के संदेश को जन-जन तक पंहुचाए और एक सशक्त भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाए। श्री गुरु रविदास जी का संदेश किसी एक जाति और समुदाय विशेष  के लोगों के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए है।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 647वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्री गुरु रविदास सभा पंचकूला द्वारा सेक्टर-15 स्थित गुरु रविदास भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पटौदी के विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता भी उपस्थित थे।

श्री गुप्ता ने श्री गुरु रविदास मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया

इससे पूर्व श्री गुप्ता ने श्री गुरु रविदास मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया। उन्होंने श्री गुरु रविदास सभा पंचकूला को अपने स्वैच्छिक कोष से 31 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।

संत रविदास जी द्वारा वर्षों पूर्व आपसी भाईचारे और समरसता का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज की जयंती आज प्रदेश और देश में नहीं बल्कि विश्व में बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। संत रविदास जी द्वारा लगभग 647 वर्ष पूर्व आपसी भाईचारे और समरसता का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है। हम सभी को उनके संदेश को अपने जीवन में अपनाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होनंे कहा था कोई भी व्यक्ति जाति और वर्ण से बड़ा या छोटा नहीं होता बल्कि अपने कर्म से जाना जाता हैं। संत रविदास जी बहुत ही दयालु और दानवीर थे। उन्होंने अपने दोहो व पदो के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया और मानवादी मूल्यों की नीवं रखी।

* कुरुक्षेत्र जिले के पीपली में पांच एकड भूमि पर गुरु रविदास जी का एक भव्य स्मारक स्थापित किया जाएगा*

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गुरु रविदास हम सभी के है और हम सब गुरु रविदास जी के। वाराणसी में संत गुरु रविदास जी का भव्य मंदिर और मठ है जहां सभी जाति के लोग दर्शन करने के लिए आते है। हरियाणा में पहली बार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली  सरकार ने प्रदेश में संतों और महापुरूषों की जयतियों को राज्य स्तर पर मनाने का निर्णय लिया ताकि वर्षों पूर्व उनके द्वारा दिए गए संदेशों को जन-जन तक पंहुचाया जा सके। इसके अलावा कल ही मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जो वित मंत्री भी है, ने विधानसभा में दिए अपने बजट भाषण में कुरुक्षेत्र जिले के पीपली में पांच एकड भूमि पर गुरु रविदास जी का एक भव्य स्मारक स्थापित करने की घोषणा की है।

संत गुरु रविदास जी अनेक नामों से जाने जाते हैं

संत गुरु रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि संत रविदास जी को पंजाब में रविदास और उत्तर प्रदेश और राजस्थान में रैदास के नाम से जाना जाता है। गुजरात और महाराष्ट्र के लोग रोहिदास और बंगाल के लोग उन्हें रूइदास कहते है।

संविधान निर्माता डाॅ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा हरियाणा विधानसभा में स्थापित की गई है

श्री गुप्ता ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र भारत के संविधान की रचना की और उसी संविधान की पालना करते हुए आज भारत विश्व के सबसे शक्तिशाली देश के रूप में उभर रहा है।  विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि संविधान निर्माता डाॅ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा हरियाणा विधानसभा में स्थापित की गई है ताकि वहां आने वाले विधायक विधि के अनुसार कार्य करने की प्रेरणा लें सके। डाॅ भीम राव अंबेडकर के शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो के नारे को याद करते हुए श्री गुप्ता ने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें ताकि प्रतियोगिता के इस युग में वे किसी से पीछे ना रहे।

संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंति विश्व स्तर पर मनाई जा रही हैं

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश  जरावता ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंति विश्व स्तर पर मनाई जा रही है। हरियाणा सरकार द्वारा संत महापुरूष विचार एवं सम्मान योजना के तहत बाबा साहेब, संत कबीर, संत वाल्मिकी जैसे महापुरूषों की जयंतियों को सरकारी स्तर पर मनाया जा रहा है ताकि आज का युवा महापुरूषों की वाणी व विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर सके। उन्होंने श्री गुरु रविदास सभा पंचकूला को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर आबकारी एवं कराधान विभाग के संयुक्तायुक्त डाॅ इंद्रजीत रंगा, बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजिता मेहता, गुरु रविदास महासभा के प्रधान कृष्ण कुमार, महासचिव जयबीर सिंह रंगा, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्षा बंतो कटारिया, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, सुदेश बिडला, सोनिया सूद, राकेश वाल्मिकी, जिला महामंत्री एससी मोर्चा सोनू बिडला, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, जेजेपी नेता ओपी सिहाग, सेवानिवृत आईएएस एसके भोरिया, पूर्व विधायक लहरी सिंह, पूर्व अध्यक्ष जिला उपभोक्ता फोरम पंचकूला धर्मपाल पंवार, अंबेडकर महासभा के प्रधान सुरेश मोरका,  सुरेंद्र जाटव, उपप्रधान तेजपाल जौहर, बलवंत सिंह, बीडी खेवडा, मांगेराम कटारिया, बलवीर सिंह, राजकपूर अहलावत, सलीम अली, बीएस रंगा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

युवाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित करने प्रदेश में पहली बार हरियाणा सीएम कप (Haryana CM’s Cup) का किया जा रहा आयोजन

प्रदेश के सभी 22 जिले और 143 खंडो में किया जाएगा खेलो का आयोजन

14 से 23 वर्ष आयु के युवा 6 विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं (टीम गेम) में लें सकते है भाग

ब्लाॅक स्तर, जिला स्तर, मंडल स्तर और राज्य स्तर पर किया जाएगा खेलो का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 23 फरवरी: हरियाणा में युवाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित करने और उन्हें नशे से दूर रखने के उद्देश्य से प्रदेश में पहली बार खेल विभाग हरियाणा द्वारा 28 फरवरी से हरियाणा सीएम कप (Haryana CM’S CUP) का आयोजन प्रदेश के सभी 22 जिले और 143 खंडो में किया जा रहा है।
खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप सिंह विर्क ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक की और टूर्नामेंट के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सीएम कप अपनी तरह का पहला टूर्नामेंट

उन्होंने कहा कि सीएम कप अपनी तरह का पहला टूर्नामेंट है, जिसका उद्देश्य मुख्यत ग्र्रामीण आंचल के युवाओं की उर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर, उन्हें खेलों को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने के साथ-साथ नशे जैसी बुराई से दूर रखना है। उन्होंने निर्देश दिए कि हरियाणा सीएम कप में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता टीम को 2 लाख रुपये, रजत पदक विजेता टीम को डेढ लाख रुपये और कास्य पदक विजेता टीम को 1 लाख रुपये नकद पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे

श्री विर्क ने बताया कि सीएम कप में 14 से 23 वर्ष आयु के युवा 6 खेल प्रतिस्पर्धाओं (टीम गेम)-फुटबाल, हैंडबाल, बास्केटबाल, खो-खो, कब्बडी और वाॅलीबाल में भाग लें सकते है। इन खेलों का आयोजन ब्लाॅक स्तर, जिला स्तर, मंडल स्तर और राज्य स्तर पर किया जाएगा। ब्लाॅक स्तर पर 28 फरवरी से 3 मार्च तक, जिला स्तर पर 5 मार्च को और मंडल स्तर पर 7 मार्च को और राज्य स्तर पर 9 मार्च को खेलों का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता टीम को 2 लाख रुपये, रजत पदक विजेता टीम को डेढ लाख रुपये और कास्य पदक विजेता टीम को 1 लाख रुपये नकद पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे।

26 फरवरी सायं 6 बजे तक किया जा सकता है पंजीकरण

उन्होंने बताया कि इच्छुक टीमें 26 फरवरी सायं 6 बजे तक विभाग की वेबसाईट https://haryanasports.gov.in/cm-cup-2024  पर अपना पंजीकरण कर सकती है। इसके अलावा क्यूआर कोड स्कैन कर भी पंजीकरण किया जा सकता है। इन खेलों की विशेषता है कि इसमें किसी भी जिले या ब्लाॅक के 14 से 23 वर्ष आयु के युवा किसी भी जिले से खेल सकते है। हालांकि खिलाड़ियों को अपनी आयु से संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

जिला में चारों खंडो में खेलों के आयोजन के लिए स्टेडियमों का चयन कर लिया गया है

लघु सचिवालय के सभागार में नगराधीश मन्नत राणा ने वीडियो कांफं्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में चारों खंडो पिंजौर, रायपुररानी, मोरनी और बरवाला में इन खेलों के आयोजन के लिए स्टेडियमों का चयन कर लिया गया है। पिंजौर ब्लाॅक में अरूणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और अमरावती विद्यालय, मोरनी ब्लाॅक में राजकीय पाॅलटेक्निक काॅलेज, गांव बहलों और राजकीय वरिष्ठ माध्यिमक स्कूल मांधना, रायपुररानी ब्लाॅक में निगन्या विद्या मंदिर, राजकीय हाई स्कूल धारवा और नवोदय विद्यालय और बरवाला ब्लाॅक में राजीव गांधी खेल स्टेडियम नग्गल में खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर पर ताउ देवी लाल सेक्टर-3 पंचकूला में खेल आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सीएम कप के सफल आयोजन के लिए समय से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएगी। खेल स्टेडियमों पर पीने के पानी, शौचालयों और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी।

इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला खेल अधिकारी नील कमल और जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बरवाला के मदनपुर गाँव में पोषण एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लिए लगाया गया जागरूकता कैंप

शिविर में महिलाओं को मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के बारे में दी गई जानकारी

महिलाओ को अनिमिया व पोषण के बारे किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 23 फरवरी- महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला द्वारा बरवाला के मदनपुर गाँव में पोषण एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ का जागरूकता कैंप लगाया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक पोषण मीनू व  जिला सयोजक किरण भाटिया भी उपस्थित थी।

  जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ सविता नेहरा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए एक नई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत राज्य की गर्भवती महिलाओं को 5000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की तर्ज पर सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना शुरू की गई है। केंद्र सरकार की योजना के तहत 5000 और राज्य सरकार की योजना के तहत 6000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

    उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना की खास बात यह है कि दूसरा बच्चा यदि लड़का है तब भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की गर्भवती महिलाओं को 5000 की आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि महिलाएं गर्भावस्था मैं अपने खान-पान का अच्छे से ध्यान रख पाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना का लाभ पाने के लिए 8 मार्च 2022 या उसके बाद जन्मे लड़के पर महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।

     उन्होंने बताया कि हरियाणा के मूल निवासी महिलाएं ही इस योजना का लाभ ले सकती है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिलाएं लाभ ले सकती है। आंशिक रूप से 40 प्रतिशत या पूर्ण रूप से दिव्यांग महिला इस योजना का लाभ ले सकती है। बीपीएल राशन कार्ड धारक महिला इस योजना का लाभ ले सकती है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री योजना की लाभार्थी महिला, ई-श्रम कार्ड धारक महिला व वार्षिक 8 लाख रुपये से कम आय वाली महिलए इस योजना का लाभ ले सकती है। उन्होंने बताया कि इसके लिए परिवार पहचान पत्र, महिला का आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, एमसीपी कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त करने के लिए जल्द से जल्द अपने निकटतम आगंवाडी कार्यकर्ता से संपर्क करें।  

   कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनवाडी केंद्र में महिलाओ को अधिकारी द्वारा  अनिमिया व  पोषण के बारे में पूर्ण जानकारी दी गयी। उन्हें बताया गया की खून की कमी से शरीर में सांस फूलना, थकान होना, दिल की धड़कन तेज आदि दुषप्रभाव का सामना करना पड़ता है। उन्हे समय-समय पर एचबी टेस्ट करवाने व आयरन से भरपूर भोजन लेने के बारे में कहा गया जोकि चकुंदर, पपीता अमरुद आदि फल खाने से मिल सकता  है तथा लोहे की कडाई में खाना बनाने से भी आयरन भरपूर मात्रा में मिलता है। खाने के साथ विटामिन सी का कोई ना कोई स्रोत जरुर लें ।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

नवंबर माह में आयोजित अग्निवीर तकनीकी और ट्रेडसमैन भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित

सफल उम्मीदवार 26 फरवरी को प्रातः 10 बजे तक अपने दस्तावेजों के साथ भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट में पंहुचना करें सुनिश्चित

For Detailed

पंचकूला, 23 फरवरी : भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट द्वारा नवंबर माह में आयोजित अग्निवीर तकनीकी और ट्रेडसमैन भर्ती परीक्षा का परिणाम  Join Indian Army Website www.joinindianarmy.nic.in पर प्रकाशित कर दिया गया हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए निदेशक, भर्ती अंबाला कर्नल वीएस पांडेय ने बताया कि जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर उपरोक्त परिणाम में प्रकाशित हुआ है वे आगे के दस्तावेज के लिए 26 फरवरी को प्रातः 10 बजे भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट में पंहुचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि सभी चयनित उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ 10वीं और 12वीं की मूल प्रति और दो फोटोकाॅपी अवश्य साथ लाए। परिणाम देखने के लिए साईट पर जाकर फाइनल रिजल्ट पर क्लीक करें और एआरओ आरओ (हैडक्वाटर) अंबाला चैक करें।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

पंचकूला में पांचवा चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल का आगाज

19 राज्यों की 25 भाषाओं में बनी 133 फिल्में हैं 25 फरवरी तक अवार्ड की दौड़ में

*10 लाख राशि के 29 नकद पुरस्कार और ट्राफी किसके हाथ में होगी,इसकी समापन पर होगी घोषणा *

For Detailed

पंचकूला, 23 फरवरी:  आठ शॉर्ट फिल्म्स, 9 डाक्यूमेंट्री, 13 चिल्ड्रन फिल्म्स और 17 कैंपस प्रोफेसनल (शॉर्ट्स फिल्म्स) की स्क्रिनिंग के साथ 5 वें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल का शानदार आगाज हुआ।

    पंचकूला के  रेड बिशप कांप्लेक्स में आयोजित तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के लिए चार विशेष प्रकार के हाईटेक थिएटर तैयार किए गए हैं,जहां अगले दो दिन भी विविध श्रेणी की फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इनमें से श्रेष्ठ रहने वाली 29 फिल्मों को भारतीय चित्र साधना की ओर से 10 लाख के नकद पुरस्कार,प्रशस्ति पत्र और ट्राफी मुख्यातिथि द्वारा समापन समारोह में दी जाएगी।  

   फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन सिनेमा जगत के कई सितारे यहां नजर आए,जिन्होंने अपनी कसौटी पर इन फिल्मों की स्क्रीनिंग के दौरान समीक्षा भी की।पहले दिन कुल 47 फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। आयोजन स्थल पर बनाए गए ऑडी -1 में शॉर्ट्स फिल्म्स, ऑडी-2 में डाक्यूमेंट्री, ऑडी-3 में चिल्ड्रन फिल्म्स और ऑडी-4 में कैंपस प्रोफेसनल (शॉर्ट्स फिल्म्स) दिखाई गई और इसी के साथ दिन के दो सत्रों में दो मास्टर क्लासेस भी आयोजित की गई। इनमें पहली मास्टर क्लास में आकर्षण का विशेष केंद्र रहे तीन दशक पहले दूरदर्शन पर आए बहुचर्चित सीरियल चाणक्य फेम एवं पिंजर तथा मौहल्ला अस्सी जैसी फिल्मों के निर्माता एवं निर्देशक डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी।

   उनके अलावा पहले दिन मास्टर क्लास में फिल्म जगत की अन्य चर्चित हस्तियों में संदीप भूतोड़ि़या , अनंत विजय ने फिल्म विषयों पर अपनी जानकारी साझा की।  दूसरी मास्टर क्लास ‘कहानी से सिनेमा’ विषय पर “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म के बहुचर्चित निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ली और सिनेमा संबंधित बारीकियों को फिल्म निर्माण की अलग अलग विधाओं से जुड़े प्रशिक्षुओं से साझा किया।

    पंचकूला में भारतीय चित्र साधना के पांचवें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल की घोषणा के बाद से सबसे बड़ा इंतजार आज तब खत्म हुआ जब यहां एक के बाद एक फिल्मों का प्रदर्शन अलग अलग चार थिएटरों में शुरु हुआ। संभवतः इस तरह का यह पहला बड़ा प्रयास था,जब हरियाणावासी इस तरह के बिग इंवेंट का हिस्सा बने। यहां बता दें कि भारतीय चित्र साधना  के पांचवे संस्करण में देश के 19 राज्यों से 25 भाषाओं की कुल 663 फिल्मों की एंट्री हुई थी, इनमें से चयनित 133 फिल्मों की स्क्रिनिंग 25 फरवरी तक चलेगी।यानी सीधे तौर यह फिल्म अवार्ड की दौड़ में शामिल हो चुकी हैं।प्रतिभागियों में उत्साह के साथ 25 मार्च की देर शाम तक कौतूहल लाजिमी है,क्योंकि भव्य समापन समारोह के मंच पर 29 पुरस्कार विजेताओं के साथ ट्राफी किसके हाथों में होगी,इससे पर्दा हटेगा।  

सुनील दत्त थिएटर में पहले दिन इन 8 शॉर्ट फिल्म्स फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग

1.   अवतारी – -सुबोध आनंद (निर्देशक)
2.   भरूप    – मधुर त्यागी  (निर्देशक)
3.   प्रभाविनी – प्रबल खौंड  (निर्देशक)
4.   तरंग दैर्ध्य  – रूद्रजीत रॉय (निर्देशक)
5.   उकिर्द्याचा घरत (बीच के घोंसले में)  – दीपक विश्वनाथ पवार  (निर्देशक)
6.   गंदा – पवन कुमार  (निर्देशक)
7.   नई पहल – रणविजय राव   (निर्देशक)
8.   विशुद्धि – जय सिंह राघव  (निर्देशक)

सतीश कौशिक थिएटर में इन 9 डाक्यूमेंट्री की स्क्रिनिंग

1.  हिमालय की काशी -अमन शर्मा (निर्देशक)
2.  एक गांव, दिशा की और -अरविंद चौधरी  (निर्देशक)
3.  हम सब एक हैं – सीमा मुरलीधरा  (निर्देशक)
4.  सफ़र – प्रशांत शिरी नरेश कुहिकर(निर्देशक)
5.  लाचित,योद्धा – पार्थसारथी महंत  (निर्देशक)
6.  विभाजन- रुचि नारायण  (निर्देशक)
7.  पोर्टमांटेउ: द वर्ड एंड द वर्ल्ड -धनंजय भावलेकर  (निर्देशक)
8.  मुस्कुराती हुई देवियाँ – ऋचा सिंह राजपुरोहित  (निर्देशक)
9.  गोंड जनजाति की वीरांगना रानी दुर्गावती -अशोक शरण  (निर्देशक)

राममोहन थिएटर में हुई 13 चिल्ड्रन फिल्म्स की स्क्रिनिंग

1.  बापू की गाड़ी -आशीष बाथरी  (निर्देशक)
2.  मुटिके खेलिबि – तोफान मोहंती  (निर्देशक)
3.  भगवान का अपना बगीचा – जी.एस.उन्नीकृष्णन नायर  (निर्देशक)
4.  ज़म्या – अमोल आनंदराव गरुड़  (निर्देशक)
5.  निराक्षरा -अतुल कुमार  (निर्देशक)
6.  उम्बारा – प्रणय रमेश कोटांगले (निर्देशक)
7.  मेरी बात सुनो – एधा टिकू (निर्देशक)
8.  बस्ता – राजीव रंजन (निर्देशक)
9.  चुप्पी तोड़ो (चुप्पी तोड़ो)- मोना सरीन (निर्देशक)
10. मैं भारत. – डॉ.सुधीर आज़ाद (निर्देशक)
11. कलाम – हरेंद्र सिंह (निर्देशक)
12. पंचविस -रविन्द्र प्रमोद वीरकर (निर्देशक)
13.पानपोई – किरण मारुति शिंदे (निर्देशक)

सत्येन कप्पू थिएटर में हुई 17 कैंपस प्रोफेसनल (शॉर्ट्स फिल्म्स) की स्क्रिनिंग

1.  आइना – सारंगी स्मिता कृष्णकुमार (निर्देशक)
2.  उसकी दो दुनिया -आशुतोष मिश्रा (निर्देशक)
3.  हम ना नचेब (मैं डांस नहीं करूंगा) -विशाल कुमार रंजन (निर्देशक)
4.  बीयरबानी – नितेश शर्मा (निर्देशक)
5.  गौ-धर्म – उत्सव ठाकुर (निर्देशक)
6.  चौखटा – शिबाली विश्वास (निर्देशक)
7.  वो सात कदम – पवित्रा वर्मा (निर्देशक)
8.       दृवि – रेन्ज़र्रा हैआपका – अंश विश्वकर्मा (निर्देशक)
9.       लेटर बॉक्स -आदित्य उपाध्याय (निर्देशक)
10.   लोन आसान डारो पर -आशीष बाथरी (निर्देशक)
11.   सूर्यास्त – मान सिंह बास्की (निर्देशक)
12.   पर्दा डालना -अशोक पटेल (निर्देशक)
13.   बाँध – आकाश सिंह (निर्देशक)
14.   नादान चिरैया – अंश विश्वकर्मा (निर्देशक)
15.   बरसा -अखिलेश के ए (निर्देशक)
16.   नृत्य करती हुई लड़की – अनंथा एस (निर्देशक)
17.   रावण-छाया – आनंद त्रिपाठी (निर्देशक)

फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न प्रदेशों से पहुंचें छात्र-छात्राएँ और एनसीसी कैडेट्स हरियाणवी लोक गीतों पर खूब थिरके।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

5वें चित्र भारती फिल्मोत्सव का हुआ आगाज

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने परम्परागत दीप प्रज्वलित कर किया फिल्मोत्सव का शुभारम्भ

फिल्मों के माध्यम से हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने बनाई फिल्म और मनोरंजन नीति – मनोहर लाल

पंचकूला के पिंजोर में बनेगी फिल्म सिटी – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने अनंत विजय द्वारा लिखित पुस्तक ओटीटी का मायाजाल का किया विमोचन

For Detailed

पंचकूला, 23 फरवरी:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि फिल्मों के माध्यम से हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिल्म और मनोरंजन नीति बनाई गई है। इस नीति के तहत पंचकूला के पिंजोर में फिल्म सिटी स्थापित की जाएगी और इसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है।

श्री मनोहर लाल आज रैड बिश्प के कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय 5वें चित्र भारती फिल्मोत्सव का शुभारम्भ करने उपरांत फिल्म जगत की हस्तियां व उपस्थित लोगों को मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता भी उपस्थित थे।

इस मौके पर श्री मनोहर लाल ने अनंत विजय द्वारा लिखित पुस्तक ओटीटी का मायाजाल का विमोचन किया और भारतीय चित्र साधना को 1 करोड़ रूपये सहायता राशि देने की घोषणा की।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा का नाम अब एग्रीकल्चर में ही नहीं कल्चर में भी पूरे  विश्व में प्रसिद्ध हुआ है। हरियाणा की भाषा, संस्कृति का प्रचार-प्रसार पूरे विश्व में हो, इसके लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। पिंजोर में फिल्म सिटी के स्थापित होने से ना केवल हरियाणवी संस्कृति और भाषा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने फिल्म निर्माताओं से आह्वान किया कि वे पिंजोर में स्थातिप होने वाली फिल्म सिटी में अपने स्टूडियो स्थापित करें। पंचकूला में पिंजोर और पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के अलावा साथ लगते हिमाचल प्रदेश और उतराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशन उपलब्ध हैं।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा फिल्म और मनोरंजन नीति के तहत फिल्म निर्माताओं को सबसिडी प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये  हैं और आगामी 10 मार्च को गुरूग्राम में आयोजित कार्यक्रम में यह सबसिडी प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने भारतीय चित्र  साधना की प्रशंसा करते हुए कहा कि फिल्म जगत के माध्यम से समाज को संस्कारित करने के लिए हरियाणा सरकार हर सहयोग के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के फिल्मोत्सव गुरूग्राम, हिसार, करनाल के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी आयोजित किए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोग आत्मचिंतन कर अपने जीवन काल में किए गए कार्यों को एक फिल्म के रूप में देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे एक छोटे से गांव से उठकर मुख्यमंत्री जैसे बड़े पद पर पहुंच कर प्रदेश के 2.80 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानकर सेवा भावना से काम कर रहे हैं। श्री मनोहर लाल ने कहा कि ज्ञान की प्राप्ति श्रवण, पाठन और दृश्य से होती  है। उन्होंने निर्माताओं से आह्वान किया कि वे मनोरंजन के साथ-साथ समाज को अच्छे संस्कार देने वाली फिल्मों का निर्माण करें, ताकि लोग अच्छे संस्कार लेकर देश के नव-निर्माण में अपना योगदान दे सकें।

इस अवसर पर उपायुक्त सुशील सारवान, मेयर कुलभूषण गोयल, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजिता मेहता, विवेक अग्निहोत्री, डा.चंद्रप्रकाश द्विवेदी, दलेर मेहंदी, डा.मनमोहन वैद्य, नरेंद्र ठाकुर,भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष बीके कुठियाला,आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार,सचिव सुरेंद्र यादव,अतुल गंगवार,सांसद कार्तिकेय शर्मा,बबीता फौगाट,पायल कनौडिया और परित संधू, आलोक कुमार, विजय कुमार और मुकेश गर्ग उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

सांसद हिसार ने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय बहु-विषयक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का किया उद्घाटन

देश के क्षेत्रफल का हरियाणा सिर्फ 1.34 प्रतिशत, पर अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश का कोई सानी नहीं: सांसद

युवाओं के लिए एंटीडॉट की भूमिका निभाते हैं खेल – बृजेंद्र सिंह

For Detailed

पंचकूला, 22 फरवरी – सांसद हिसार बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि नशे की लत से बचने के लिए खेल युवा पीढ़ी के लिए एंटीडोट का काम करते हैं।
    सांसद आज राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित  दो दिवसीय बहु-विषयक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
     उन्होंने कहा कि समय के साथ खेलों के प्रति समाज और सरकार के रवैये में बदलाव आया है। प्रदेश में हमेशा से खेलों की संस्कृति रही है, जिसके कारण राज्य की अंतर्राष्ट्रीय पहचान स्थापित हुई है। खेलों को अब सम्मानजनक पेशे के तौर पर देखा जाने लगा है। सरकार, समाज और कॉरपोरेट सेक्टर द्वारा खेलों को भरपूर समर्थन देना चाहिए।
   उन्होंने कहा कि हरियाणा ने खेल की दुनिया में अनेक सितारे दिए हैं। हरियाणा का क्षेत्रफल देश के क्षेत्रफल का सिर्फ 1.34 प्रतिशत है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा का कोई सानी नहीं है। गुजरात जैसे बड़े और विकसित राज्य हरियाणा के खेल मॉडल को समझने और सीखने के लिए अपने प्रतिनिधि भेज रहे हैं।


    कार्यक्रम में बीआर अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत की कुलपति डॉ. अर्चना मिश्रा बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुईं।
कॉलेज के प्राचार्य यशपाल सिंह ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। उद्घाटन सत्र में बीबीसी की एंकर सारिका सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि खिलाड़ियों की उपलब्धि को उनके मेडलों से नहीं आंका जा सकता, बल्कि उनकी सफलता के पीछे अनेक अनकही कहानियां होती हैं। इसी कड़ी में जाने माने स्पोर्ट्स सर्जन डॉ. मनित अरोड़ा ने स्पोर्ट्स इंजरीज मैनेजमैंट पर अपनी प्रस्तुति दी।
    यूनाइटेड किंगडम के विंडसर वर्कशायर से इस कॉन्फ्रेंस में जुड़े डॉ. सोहराब शर्मा ने स्पोर्ट्स और फिजियोथेरैपी पर अपनी बात रखी। वहीं यूनिवर्सिटी ऑफ कनाडा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत गीतांजलि छाबड़ा ने खेलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अपनी प्रस्तुति दी।
    कार्यक्रम में अर्जुन खेल पुरस्कार विजेता, वॉलीबॉल के खिलाड़ी अमीर सिंह और वुशू की खिलाड़ी पूजा कादयान भी विशेष अतिथि शामिल रहीं।  कॉन्फ्रेंस के संयोजक डॉ. राम मेहर ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के प्रथम दिन चार समानांतर सत्रों में लगभग 50 प्रतिभागियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। इस दो दिवसीय सम्मेलन में कनाडा, इंग्लैंड, बांग्लादेश, ईरान, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर से साथ देश के विभिन्न राज्यों से 250 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
   डॉ. विजय कुमार ने सेमिनार में भाग लेने पहुंचे अतिथियों का आभार जताया। मंच संचालन डॉ. अनिल कुमार पांडेय ने किया। इस मौके पर कॉलेज का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों अमनजोत कौर, विकास कौशिक, रिम्पी दबास, रविकांत, बलजीत कौर और पंकज को सम्मानित किया गया।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

नगराधीश ने जिला टास्क फोर्स की जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

3 से 5 मार्च को जिले में मनाया जाएगा पल्स पोलियो अभियान

64704 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य – नगराधीश

For Detailed

पंचकूला, 22 फरवरी:- नगराधीश मन्नत राणा ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स की राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने 3 से 5 मार्च के बीच पल्स पोलियो अभियान के तहत 64704 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. मीनू सासन ने बताया कि जिले में 3 से 5 मार्च तक राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस मनाया जाएगा। भारत को पहले ही पोलियो से मुक्त घोषित किया जा चुका है, परन्तु कुछ पड़ोसी देशों में बीमारी के संक्रमण से भारत में भी पोलियो की बीमारी फैलना का अंदेशा बना रहता है। इसीलिए विशेष तौर पर बच्चों को बार-बार पोलियो की दवा पिलाना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि 0 से पांच वर्ष के बच्चों को हर चरण में पोलिया की वेक्सीन की डोज मिलना सुनिश्चित किया है। जिले में 437 तय बूथ, 30 मोबाइल टीमें और 17 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है। इनमें 1237 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयं-सेवकों, आंगनवाडी श्रमिक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) की डयूटी लगाई गई है।
डाॅक्टर मीनू सासन ने बताया कि जिले में 0 से पांच वर्ष के बच्चों के लिए 3 मार्च को विशेष रूप से जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सरकारी ओषधालयों, उप केन्द्रों और आंगनवाडी केन्द्रों पर पल्स पोलियो की बूंदें पिलाई जाएंगी। चार मार्च और पांच मार्च को दो दिनों तक डोर टू डोर जाकर अभियान को जारी रखा जाएगा।
नगराधीश ने निर्देश दिए कि पहले छूटे हुए बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, इस दौरान ईंट-भट्ठों, स्लम बस्तियों, पोल्ट्री फार्मों समेत पूरे जिले को आपस में तालमेल से कवर करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेवारी पूरी गम्भीरता से निभाने की अपील की। ताकि जिला को भी पोलियो मुक्त रखा जा सके।
इस अवसर पर एसडीएम कालका लक्षित सरीन आईएएस, हरियाणा रोडवेज जीएम अशोक कुमार, एसएमओ डाॅ. बिन्दू बंसल, डीपीओ डाॅ. सविता, डब्ल्यूएचओ डाॅ. शिवानी गुप्ता, एसएमओ डाॅ. संजीव, डीएफएसओ नरेश कुमार, लेबर इंस्पेक्टर किशन वर्मा, सीडीपीओ पंचकूला शशी, सीडीपीओ बरवाला बिमला मौजूद रहेे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

भारतीय सिनेमा के वो अनमोल रत्न,जो हरियाणा खान से निकले और रोशन की सिल्वर स्क्रीन

पांचवें फिल्म फेस्टिवल में होगा इनके योगदान का सम्मान

दिवंगत सुनील दत्त,सत्येन कप्पू,सतीश कौशिक के नाम पर तैयार होंगे थिएटर

एग्रीकल्चर ही नहीं,सिल्वर स्क्रीन की अनेक प्रतिभाओं की धरती भी है  म्हारा हरियाणा

इनके योगदान को भूलना नहीं,भावी पीढ़ी को याद कराता रहेगा भारतीय चित्र साधना

इसी धरती के लाल ने भारतीय सिनेमा के मिलेनियम स्टार अमिताभ को दिया था पहला ब्रेक

For Detailed

पंचकूला फरवरी 22:  पांचवें फिल्म फेस्टिवल में आज से भारतीय सिनेमा के उन अनमोल रत्नों की गौरवशाली यात्रा का भी जिक्र होगा,जिन्होंने हरियाणा से बालीवुड तक पहुंचने में कड़ा संघर्ष किया।

   इनमें दिवंगत सुनील दत्त,सत्येन कप्पू,सतीश कौशिक के नाम पर यहां 4 विशेष थिएटर तैयार किए गए हैं।इसके अलावा हरियाणा के 24 आर्टिस्टों ने आयोजन स्थल पर हरियाणा में पली बड़ी और सीधा नाता रखने वाली फिल्मी हस्तियों के आदम कद चित्र तैयार किए हैं,जो इनके योगदान का युवा पीढ़ी को स्मरण कराएगी।

   हरियाणा केवल एग्रीकल्चर ही नहीं,बल्कि दशकों से सिल्वर स्क्रीन पर जलवा बिखेरने वाली प्रतिभाओं की धरती भी है। यह हरियाणा की धरती के लाल की पारखी नजर का कमाल था कि भारतीय सिनेमा को मिलेनियम स्टार बिग बी अमिताभ बच्चन को पहला ब्रेक ख्वाजा अहमद अब्बास ने दिया था। बहुत कम लोग जानते होंगे हरियाणा के पानीपत में जन्में ख्वाजा अहमद अब्बास ने ही अमिताभ बच्चन को अपनी सात हिंदुस्तानी फिल्म में पहली बार आन कैमरा आने का अवसर प्रदान किया था।

     भारतीय सिनेमा केवल बालीवुड तक सीमित नहीं है। यहां क्षेत्रीय सिनेमा दक्षिण और भोजपुरी के अलावा पंजाबी,हरियाणवी और बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी अनगिनत हरियाणवी प्रतिभाओं ने चमक धमक दिखाई। अचानक इनका जिक्र इसलिए हो रहा है,क्योंकि हरियाणा के पंचकूला में पहली बार अखिल भारतीय फिल्म फेस्टिवल की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। यह तीन दिवसीय पांचवां चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल 23 से 25 फरवरी तक हरियाणा पर्यटन विभाग के रेड बिशप कांप्लेक्स में आयोजित किया जा रहा है,जिसमें भारतीय सिनेमा जगत की कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी।  

     आयोजनों का मानना है कि हरियाणा की धरती अपने जवानों,किसानों,पहलवानों के साथ प्रतिभाओं के कद्रदानों की भी है,हरियाणा की आवभगत यानी मेहमानवाजी का अपना खास अंदाज है। लिहाजा आयोजकों ने भारतीय सिनेमा में योगदान देने वाली प्रतिभाओं के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है,जो कि तीन दिन हरियाणा में आयोजित उपरोक्त फिल्म फेस्टिवल में उपलब्ध रहेंगे। यह मौका होगा जब हरियाणा के खेत खलिहान,छोटे मंचों और गली मोहल्लों से निकल कर सिने जगत में धमाल मचाने वाली हस्तियों की भी बात होगी। इस तथ्य से इंकार नहीं किया जा सकता कि भारतीय सिेनेमा में इन हरियाणवियों का जो योगदान रहा,उन्हें अपनी माटी पर उतनी गर्मजोशी से या तो याद नहीं किया या फिर भुला दिया।

    शोले के राम लाल और नमक हलाल के विलेन पानीपत वासी सत्येन कप्पू यानी सत्येंद्र शर्मा हों या राम मोहन,जिन्होंने बालीवुड की सैंकड़ों फिल्मों में यादगार दमदार भूमिकाएं निभाई,भले इन्हें नायक या सहनायक के रूप अधिक अवसर ना मिले हो। राममोहन का फिल्मी कैरियर छह दशकों से भी ज्यादा है। मूलरुप से जगाधरी वासी राममोहन शर्मा जगाधरी के रहने वाले थे,लेकिन उनका जन्म अंबाला कैंट में हुआ था।  उन्होंने ‘हरियाली और रास्ता’, ‘मेरे हुज़ूर’, ‘तक़दीर’, ‘शोर’, ‘किताब’, ‘जियो तो ऐसे जियो’, ‘अंगूर’, ‘सावन को आने दो’, ‘शान’, ‘नदिया के पार’, ‘बंटवारा’, ‘ग़ुलामी’, ‘रंगीला’ और ‘कोयला’ सहित क़रीब 300 फ़िल्मों में अलग अलग भूमिकाएं निभाई।

      सब टीवी के सीरियल लापता गंज और भाभी जी घर पर हैं के मनमोहन तिवारी जी यानी हरियाणा के पंचकूला जिला कालका वासी रोहिताश्व गौड़ को आज कौन नहीं जानता।  एक ओर  रणदीप हुड्डा की फिल्म वीर सावरकर रिलीज के लिए तैयार है,वहीं रोहिताश्व गौड़ ने भी बालीवुड में डेब्यू 2001 में वीर सावरकर की जीवनी पर आधारित फिल्म से किया था। वैसे वे 90 के दशक से एहसास नामक टीवी सीरियल में काम कर चुके थे। उन्होंने 2002 में डा.चंद्रप्रकाश द्विवेदी की बहुचर्चित फिल्म पिंजर में मनोज बाजपेयी के भाई की भूमिका निभाई थी,जबकि इसके बाद वे मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई और अजय देवगन की फिल्म अतिथि कब जाओगे जैसी अनेक बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

   हरियाणा के फतेहाबाद जिला की सुलक्षणा पंडित  ने बतौर हिरोइन 70 और 80 के दशक में फिल्मी पर्दे धूम मचाई थी,उनकी कई बड़ी फिल्में जबरदस्त हिट रहीं।उनके बाद में उनकी छोटी बहन विजेता पंडित भी बालीवुड की कई हिट फिल्मों में नायिका के रुप में बड़े सितारों के साथ नजर आईं। यह दोनों महान शास्त्रीय  गायक पंडित जसराज जी भतीजी हैं।यानी पंडित जसराज और सुलक्षणा व विजेता के दोनों भाई जतिन ललित की जोड़ी आज भी बालीवुड का बड़ा नाम है।

    इनके अलावा जूही चावला,प्रियंका चोपड़ा,परिणिति चोपड़ा,मल्लिका सहरावत,मानुषी छिल्लर, बालीवुड के शो मैन सुभाष घई,सोनू निगम, राजकुमार राव,रणदीप हुड्डा,यशपाल शर्मा,जयदीप अहलावत,पानीपत के ही राजेंद्र गुप्ता,मीता वशिष्ठ,यमुनानगर वासी राजेंद्र शर्मा नानू,उनकी धर्मपत्नी ताजा हिट फिल्म 12 वीं फेल के हीरो आईपीएस मनोज शर्मा की माता का किरदार निभाने वाली गीता अग्रवाल, यमुनानगर के अनुराग अरोड़ा एवं उनकी धर्मपत्नी राज अरोड़ा, उज्जवल चोपड़ा,मेघना मलिक,पंकज बेरी,प्रख्यात स्टैंडअप कामेडियन एवं फिल्म एक्टर सुनील ग्रोवर,हांसी का अमित धवन,रोहतक से कुलदीप रोहिल  जैसे अनेक नाम है,जिन्हें फिल्म प्रेमियों ने सिर आंखों पर बैठाया। इनमें कई कलाकारों ने बालीवुड ही नहीं,बल्कि हालीवुड तक में अपनी प्रतिभा से जगह बनाई।  

इनमें बड़ा नाम अंबाला में जन्में स्वर्गीय ओमपुरी, स्वर्गीय सतीश कौशिक,स्वर्गीय सीताराम पांचाल  का भी है,जिनका हाल ही में निधन हो गया। बेशक सुनील दत्त का जन्म हरियाणा में ना हुआ हो,मगर उनकी जमीन आज भी यमुनानगर जिला में है। उनके छोटे भाई फिल्म एक्टर सोम दत्त ने यहां खेती की और उससे पहले कई फिल्मों में बतौर हीरो काम भी किया और यहीं आखिरी सांस भी ली। इस तरह के फिल्म फेस्टिवल भारतीय सिनेमा में योगदान देने वाली इसी तरह की हस्तियों का सम्मान और दिवंगत दिग्गज हस्तियों को श्रद्धांजली के साथ युवा पीढ़ी इन से प्रेरणा ले,इसलिए भी आयोजित किए जाते हैं।

https://propertyliquid.com