Paras Health Panchkula saves life of 81-year-old cancer survivor with rare Micra VR2 pacemaker implant

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बैल्ट पेपर पर किया मतदान

For Detailed

पंचकूला, 4 अक्तूबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में बैल्ट पेपर पर सोनीपत विधानसभा के मतदान किया। उपायुक्त ने मतदान के बाद अधिकारियों-कर्मचारियों व जिला वासियों से मतदान करने की अपील की।


डा. यश गर्ग ने कहा कि चुनावी डयूटी में नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को बैल्ट पेपर से वोट करनी है। इसके लिए फार्म-12 भरकर संबंधित विधानसभा में भेजा गया था। जहां से बैल्ट पेपर डयूटी वाले स्थान पर पहुंचा है। मतदान के बाद बैल्ट पेपर फिर से संबंधित विधानसभा में चला जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में लोकतंत्र के महापर्व में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। चुनाव में वोट से भागीदारी करके ही मतदाता अपनी पसंद का उम्मीदवार चुन सकते हैं और यह मौका पांच साल में एक बार आता है। इसलिए आमजन को वोट अवश्य देना चाहिए।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula saves life of 81-year-old cancer survivor with rare Micra VR2 pacemaker implant

455 पोलिंग पाटियां मतदान केन्द्रों के लिए रवाना, 225 कालका और 230 पंचकूला के बूथों पर वोट करवाएंगी – डा. यश गर्ग

सुबह साढ़े पांच बजे शुरू होगा मॉकपोल, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान – जिला निर्वाचन अधिकारी

17 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव, कालका में 7, पंचकूला में 10 और दोनों विधानसभाओं में नोटा का विकल्प भी रहेगा – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 4 अक्तूबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए जिला के सभी 455 मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियों अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हुई। ये पोलिंग पार्टियां जिला के 4,38,245 मतदाताओं के लिए वोट पोल करवाएंगी। जिला में सीआईएसएफ की 7 कंपनियों को भी तैनात किया गया है।

डा. यश गर्ग ने बताया कि 01-कालका विधानसभा के लिए राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला से 225 मतदान केन्द्रों के लिए 225 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। इसी तरह 02-पंचकूला विधानसभा के लिए राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से 230 मतदान केन्द्रों के लिए 230 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। प्रत्येक पार्टी में एक पीठासीन, एक सहायक पीठासीन और दो पोलिंग अधिकारी शामिल किये गए। उन्होंने बताया कि जिला को 45 सेक्टरों में बांटकर प्रत्येक सेक्टर में एक अधिकारी को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया हुआ है। इसी तरह जिला को 14 जोनों में बांटते हुए 14 जोनल अधिकारी नियुक्त किये हुए हैं।

सुबह साढे़ पांच बजे शुरू होगा मॉकपोल

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह साढ़े पांच बजे से मॉकपोल शुरू किया जाएगा। 90 मिनट तक मॉकपोल की प्रक्रिया चलेगी। इस प्रक्रिया के दौरान कम से कम 50 वोट पोल किये जाने हैं। साथ ही मॉकपोल के दौरान पार्टियों व प्रत्याशियों के लिए एजेंट शामिल होने जरूरी हों। उन्होंने कहा कि सुबह सात बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जो शाम छह बजे तक बजे चलेगी। शाम छह बजे मतदान के लिए लाइन में लगे सभी मतदाताओं को पर्चियां बांटते हुए उनकी वोट को पोल करवाया जाएगा। मतदान पूरा होने के बाद सभी डाक्यूमेंट की कार्रवाई व सीलिंग की कार्रवाई करने के बाद पोलिंग पार्टी वापस अपने विधानसभा केन्द्र में जाकर रिपोर्ट करेगी।

बूथ पर लाइन में खड़े मतदाताओं की हर आधा घंटे में मिलेगी जानकारी

उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ नियुक्त रहेंगे। जो मतदाताओं की मदद के लिए मौजूद हैं। इसके अलावा हर आधा घंटे के बाद मतदान केन्द्र के बाहर लगी लाइन के मतदाताओं की संख्या को ईक्यूएमएस एप पर अपलोड करेंगी। इस दौरान मतदाताओं की संख्या, पुरूष और महिलाओं का ब्योरा अलग से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है। चुनाव आयोग ने इस एप को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तैयार किया है। मतदान अपने बूथ की जानकारी हासिल कर लाइन में वोटरों की संख्या होने पर मतदान के लिए जा सकता है।

अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी

डा. यश गर्ग ने बताया कि मतदान केन्द्रों को वीडियो सर्विलांस पर लगाया गया है। कंट्रोल रूम से ही मतदान केन्द्रों की गतिविधियों को देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। पुलिस का जवान भी पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही अंदर जाएगा। मतदातों अपने साथ आईडी कार्ड और चुनावी पर्ची लेकर जा सकता है। इसके लिए कुछ भी लेकर जाने की अनुमति नहीं है। मतदान केन्द्र के अंदर से फोटो उतारने या वीडियो बनाने पर पूर्णत पाबंदी रहेगी। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग की टीम, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस उपायुक्त, रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर ऑफिसर ही प्रवेश कर सकता है।

जिला के 4,38,245 वोटर करेंगे मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब जिला की दोनों विधानसभाओं में कुल 4,38,245 वोटर हैं, इनमें 2,29,642 पुरूष वोटर, 2,08,760 महिला वोटर और 23 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। 01-कालका विधानसभा में 2,02,052 वोटर शामिल हैं, इनमें 1,05,281 पुरूष वोटर 96,756 महिला वोटर और 15 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। 02-पंचकूला विधानसभा में 2,36,193 वोटर शामिल हैं इनमें 1,24,181 पुरूष वोटर, 1,12,004 महिला वोटर और आठ वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। 18 से 19 आयुवर्ग के कुल 10,784 वोटर हैं, इनमें से कालका में 5,131 और पंचकूला में 5,653 वोटर हैं। जिला में 85 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग में 5556 वोटर हैं, इनमें से 01 कालका विधानसभा में 2303 वोटर और 02 पंचकूला विधानसभा में 3253 वोटर शामिल हैं। 100 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग में 166 वोटर हैं, इनमें से 01 कालका विधानसभा में 84 वोटर और 02 पंचकूला विधानसभा में 82 वोटर शामिल हैं।

कालका में सात व पंचकूला में 10 प्रत्याशी

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 में जिला में 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इनमें तीन महिलाएं और 14 पुरूष शामिल हैं। इसके अलावा दोनों विधानसभा में नोटा का विकल्प भी शामिल रहेगा। उन्होंने बताया कि 01-कालका विधानसभा में सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें एक महिला और 6 पुरूष शामिल हैं। 02-पंचकूला विधानसभा में 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें दो महिलाएं और आठ पुरूष शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula saves life of 81-year-old cancer survivor with rare Micra VR2 pacemaker implant

सामान्य ऑब्जर्वर चुनाव संबंधी समस्याओं की सुनवाई के लिए प्रतिदिन विश्राम गृह में रहेंगे मौजूद

For Detailed

पंचकूला, 03 अक्टूबर – हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए लगाए गए सामान्य ऑब्जर्वर के. महेश चुनाव संबंधी समस्याओं की सुनवाई के लिए प्रतिदिन विश्राम गृह में उपलब्ध रहेंगे।

सामान्य ऑब्जर्वर के. महेश ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी करवाने के लिए प्रशासन के साथ भरपूर सहयोग कर चुनावी प्रक्रिया को सुनिश्चित कर रहे है।

उन्होंने कहा कि लोगो की चुनाव संबंधी शिकायते सुनने के लिए विश्राम गृह में हर दिन 10 से 11 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा उनके मोबाइल नम्बर 9056579334 पर भी संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula saves life of 81-year-old cancer survivor with rare Micra VR2 pacemaker implant

सखी मतदान केन्द्रों पर वोटिंग के लिए महिलाओं व दिव्यांग मतदान केन्द्रों के लिए दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी करवाएंगे मतदान – जिला निर्वाचन अधिकारी

कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2-2 बूथ को बनाया सखी व मॉडल मतदान केंद्र और 1 – 1 दिव्यांग मतदान केंद्र

For Detailed

पंचकूला, 3 अक्तूबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला पंचकूला पूरी तरह से तैयार है। जिला में 01-कालका विधानसभा क्षेत्र और 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में 455 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं इनमें से 225 मतदान केन्द्र 01-कालका में और 230 मतदान केन्द्र 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो सखी मतदान केंद्र, दिव्यांग मतदान केंद्र और दो-दो माॅडल मतदान केंद्र भी स्थापित किये जा रहे हैं। सखी मतदान केन्द्र के महिला अधिकारियों/कर्मचारियों व दिव्यांग मतदान केन्द्रों के लिए दिव्यांग अधिकारियों/कर्मचारियों की पोलिंग टीम बनाई गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचकूला में 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महिला (सखी) मतदान केन्द्र नंबर-50 व 51 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका व 02-पंचकूला में महिला (सखी) मतदान केन्द्र नंबर-114 व 115 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-12ए पंचकूला को बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान करवाने के लिए महिला अधिकारी-कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

डा. यश गर्ग ने बताया कि 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र नंबर-86 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर व 02-पंचकूला में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र नंबर-80 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6, पंचकूला में बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान करवाने के लिए दिव्यांग अधिकारी -कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

श्री यश गर्ग ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2-2 आदर्श मतदान केन्द्र (माॅडल मतदान केन्द्र) बनाये गए हैं। 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र नंबर-133 व 134 अमरावती हाई स्कूल अमरावती तथा 02-पंचकूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र नं0-69 व 70 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-26 पंचकूला को आदर्श मतदान केन्द्र (माॅडल मतदान केन्द्र) बनाये गए हैं। इन मतदान केन्द्रों को अच्छी तरह अलग तरीके से सजाया जाएगा।

उपायुक्त ने जिलावासियों को 5 अक्तूबर के दिन पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान में बढ़चढ़ कर वोटिंग करने की अपील की।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula saves life of 81-year-old cancer survivor with rare Micra VR2 pacemaker implant

जिला में कुल 4,38,245 वोटर, इनमें 2,29,642 पुरूष, 2,08,760 महिला और 23 वोटर थर्ड जेंडर शामिल – जिला निर्वाचन अधिकारी

18-19 आयु वर्ग में 10,784 युवा वोटर और 100 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के 166 बुजुर्ग वोटर

For Detailed

पंचकूला, 3 अक्टूबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिला की दोनों विधानसभाओं की तैयार मतदाता सूची अनुसार अब जिला की दोनों विधानसभाओं में कुल 4,38,245 वोटर हैं, इनमें 2,29,642 पुरूष वोटर, 2,08,760 महिला वोटर और 23 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं।

डा. यश गर्ग ने बताया कि 01 कालका विधानसभा की मतदाता सूची में 2,02,052 वोटर शामिल हैं, इनमें 1,05,281 पुरूष वोटर 96,756 महिला वोटर और 15 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। 02 पंचकूला विधानसभा की मतदाता सूची में 2,36,193 वोटर शामिल हैं इनमें 1,24,181 पुरूष वोटर, 1,12,004 महिला वोटर और आठ वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पांच अक्तूबर को मतदान के दिन विधानसभा की वोटर लिस्ट में शामिल सभी नागरिक अपने पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए अवश्य पहुंचे। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम को छह बजे तक का रहेगा।

30-39 आयु वर्ग में सबसे ज्यादा 1,00,929 वोटर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 10,784 वोटर हैं, इनमें से कालका में 5,131 और पंचकूला में 5,653 वोटर हैं। इसी प्रकार 20-29 आयु वर्ग के कुल 79,698 वोटर हैं, इनमें से कालका में 39,944 और पंचकूला में 39,754 हैं। उन्होंने बताया कि 30-39 आयु वर्ग के कुल 1,00,929 वोटर हैं, इनमें कालका में 48,696 और पंचकूला में 52,233 हैं। इसी प्रकार 40-49 आयु वर्ग के कुल 90,801 वोटर हैं, इनमें कालका में 40,905 और पंचकूला में 49,896 मतदाता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवम उपायुक्त ने बताया कि 50-59 आयु वर्ग के कुल 69,459 वोटर हैं, इनमें कालका में 31,008 और पंचकूला में 38,451 वोटर हैं। इसी प्रकार 60-69 आयु वर्ग के कुल 48,901 वोटर हैं, इनमें कालका में 21,548 और पंचकूला में 27,353 वोटर हैं। उन्होंने बताया कि 70-79 आयु वर्ग के कुल 26,212 वोटर हैं, इनमें कालका में 10,395 और पंचकूला में 15,817 वोटर हैं तथा 80 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के कुल 11,461 वोटर हैं, इनमें कालका में 4,425 और पंचकूला में 7,036 वोटर हैं।

100 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में 166 वोटर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 85 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में 5556 वोटर हैं, इनमें से 01 कालका विधानसभा में 2303 वोटर और 02 पंचकूला विधानसभा के 3253 वोटर शामिल हैं। इसी प्रकार 100 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में 166 वोटर हैं, इनमें से कालका विधानसभा में 84 वोटर और पंचकूला विधानसभा के 82 वोटर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 2472 दिव्यांग वोटर हैं, इनमें से कालका में 1218 और पंचकूला के 1254 वोटर शामिल हैं। जिला में 303 ब्लाइंड वोटर हैं, इनमें से कालका में 145 और पंचकूला के 158 वोटर शामिल हैं।


https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula saves life of 81-year-old cancer survivor with rare Micra VR2 pacemaker implant

मुख्य प्रशासक ने पहले नवरात्रे पर महामायी की पूजा-अर्चना कर लिया आर्शीवाद

डॉक्टर गर्ग ने पहले नवरात्रे की जिलावासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी

For Detailed

पंचकूला, 3 अक्तूबर उपायुक्त एवम श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक यश गर्ग ने पहले नवरात्रे के शुभ अवसर पर आज माता मनसा देवी मंिदर में महामायी की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया। इसके उपरांत उन्होने विधिवत हवन-यज्ञ कर हवन में आहूति डाली।
डॉक्टर गर्ग ने नवरात्रे की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।


डॉक्टर गर्ग ने कहा कि आज उन्होने माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर महामायी का आर्शीवाद लिया। उन्होने माता के चरणों में प्रार्थना की है कि जिलावासियों पर अपनी छत्रछाया बनाए रखे।


श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक बंसल ने मुख्य प्रशासक को माॅ मनसा देवी की मूर्ति भेंट की।
इस अवसर पर पूजास्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, एस डीओ राकेश पाहुजा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula saves life of 81-year-old cancer survivor with rare Micra VR2 pacemaker implant

माता मनसा देवी मंदिर में लगाया जा रहा कानूनी जागरूकता शिविर

For Detailed

पंचकूला 3 अक्टूबर सीजेएम/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय कुमार घनघस ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार माता मनसा देवी मंदिर में नवरात्र मेले के अवसर पर दिनांक 03 से 11 अक्टूबर तक कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। सदस्य सचिव प्राधिकरण एस.पी. सिंह, राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण श्री वीपी सिरोही, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, पंचकुला के मार्गदर्शन में लगाए जा रहे जागरूकता शिवर में लोगो को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने बताया है कि विधिक सहायता परामर्शदाता श्री. प्रदीप गुप्ता, सुश्री सरला चहल, सुश्री सोनिया सैनी और श्री विनोद कुमार शर्मा को स्टॉल पर पी एल वी सुश्री संतोष और सुश्री पिंकी धारी, स्वामी देवी दयाल लॉ कॉलेज, बरवाला कानून के छात्रों और सरकारी कॉलेज सेक्टर 1 पंचकूला के 10 – 10 छात्रों ने इस शिविर में भाग लिया।

शिविर में लोगों को प्राधिकरण की कानूनी सहायता योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया और 14. दिसंबर 2024 को जिला न्यायालय, पंचकुला और उप-मंडल, कालका में आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जागरूक किया गया ताकि लोग अधिक अधिक लाभ उठा सके।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula saves life of 81-year-old cancer survivor with rare Micra VR2 pacemaker implant

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज हिमाचल बार्डर से लेकर राजस्थान बार्डर तक की चुनावी रैलियां

•          हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशियों के लिये किया धुंआधार प्रचार

•          8 विधानसभा क्षेत्रों में एक के बाद एक रैली कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे

•          कहा – इनेलोजजपा जैसी वोटकाटू पार्टियों व निर्दलियों से रहें सावधान

•          बीजेपी सरकार ने गैस सिलेंडर 50 रुपये डीएपी का कट्टा 150 रुपये महंगा कर दियाअब बीजेपी के धोखे में नहीं आएंगे लोग – दीपेन्द्र हुड्डा 

For Detailed

पंचकुला, 3 अक्टूबर। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज कालका विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन में विशाल चुनावी रैली को संबोधित कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की। हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशियों के लिये धुंआधार प्रचार करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने हिमाचल बार्डर से लेकर राजस्थान बार्डर तक की चुनावी रैलियां की और 8 विधानसभा क्षेत्रों में एक के बाद एक रैली कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा का जादू हर जगह बढ़ चढ़ कर दिखाई दिया। रैलियों में जब वो पूछते हैं कि क्या रिपोर्ट है तो जनता एक साथ बोल पड़ती है कांग्रेस सरकार आ रही है। फिर दीपेन्द्र हुड्डा कांग्रेस प्रत्याशियों को बड़े बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहते हैं कि 8 अक्टूबर के बाद विकास का मीटर हम खींच देंगे।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फैसले की घड़ी आ गई है और पूरा देश हरियाणा की तरफ देख रहा है। उन्होंने लोगों को बीजेपी और बीजेपी की बी-टीम, सी-टीम वाली वोटकाटू पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों से सावधान रहने की बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने एक बार फिर से मतदाताओं से विश्वासघात करने और लोगों की आँखों में धूल झोंकने की साजिश रची है। बीजेपी के इशारे पर बीजेपी, जेजेपी, इनेलो, हलोपा जैसी कई वोटकाटू पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनको दिया गया एक-एक वोट बीजेपी के खाते में जाएगा। उन्होंने कहा कि 2019 में बीजेपी के खिलाफ वोट मांगने वाली जेजेपी ने तो अगले दिन बीजेपी को समर्थन दिया लेकिन, अगर इनेलो की 10 सीट आ जाती तो वो अगले दिन का इंतजार करने की बजाय उसी समय समर्थन दे आती। 

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज हिमाचल बार्डर से लेकर राजस्थान बार्डर तक की चुनावी रैलियां
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज हिमाचल बार्डर से लेकर राजस्थान बार्डर तक की चुनावी रैलियां

उन्होंने कहा कि दिल्ली से बीजेपी के बड़े-बड़े नेता सिर्फ वोट लेने हरियाणा आ रहे हैं, इनमें से कोई भी भाजपा सरकार के 10 साल के काम नहीं बता रहा है। दीपेन्द्र हुड्डा ने किसानों को जीप के नीचे कुचलने वाली और बाबा साहब के संविधान पर प्रहार करने वाली बीजेपी सरकार की छुट्टी करने का आवाहन करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने कल ही गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा कर दिया और आज डीएपी का कट्टा 150 रुपये महंगा कर दिया। ये वही बीजेपी है जो कह रही है कि चुनाव के बाद सिलेंडर 500 रुपये में देंगे। ऐसी पार्टियों के धोखे में नहीं आना है।

दीपेंद्र हुड्डा ने घोषणा करी कि कांग्रेस सरकार आने पर महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के माध्यम से 2000 रुपये और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देंगे। सामाजिक सुरक्षा को बल देने के लिए बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवाओं को 6000 रुपये पेंशन देंगे। कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल होगी। भर्ती विधान के तहत युवाओं को 2 लाख पक्की भर्ती होगी। नशा मुक्त हरियाणा बनाएंगे। हर परिवार को खुशहाली देने के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री और 25 लाख रुपये तक के मुफ़्त इलाज की सुविधा देंगे। किसानों को MSP व सर्वाधिक भाव की गारंटी और तत्काल फसल खराबे का मुआवजा दिया जाएगा। गरीब परिवारों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट व इंदिरा आवास योजना के माध्यम से 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान देंगे। जातिगत जनगणना कराएंगे और पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को बढ़ाकर 10 लाख करेंगे।

आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सढ़ौरा से प्रत्याशी रेनू बाला, जगाधरी से प्रत्याशी अकरम खान, कालका से प्रदीप चौधरी, नारनौन्द से जस्सी पेटवाड़, एलनाबाद से भरत सिंह बेनीवाल, लोहारु से राजबीर सिंह फरटिया, कलानौर से शकुंतला खटक, पटौदी से पर्ल चौधरी के लिए वोट मांगे।  

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula saves life of 81-year-old cancer survivor with rare Micra VR2 pacemaker implant

सामान्य ऑब्जर्वर ने चुनाव की तैयारी जचने के लिए किया काउंटिंग सेंटर व नाकों का निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 2 अक्टूबर – सामान्य ऑब्जर्वर श्री के महेश ने आज विधानसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी जांचने को लेकर दोनों विधानसभाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

श्री के महेश ने कालका विधानसभा के लिए राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला और पंचकूला विधानसभा के लिए राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में बनाए गए काउंटिंग सेंटर का दौरा कर व्यवस्थाओं को जांचा। रिटर्निंग अधिकारियों से काउंटिंग संबंधी बनाई गई राउंड व्यवस्था और प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के बैठने की सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की।

सामान्य ऑब्जर्वर ने चुनाव की तैयारी जचने के लिए किया काउंटिंग सेंटर व नाकों का निरीक्षण
सामान्य ऑब्जर्वर ने चुनाव की तैयारी जचने के लिए किया काउंटिंग सेंटर व नाकों का निरीक्षण

सामान्य ऑब्जर्वर ने दोनों विधानसभा में मतदान के दौरान पीठासीन, सहायक पीठासीन और पोलिंग अधिकारियों को दी जाने वाली सामग्रियों को देखा। साथ ही अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि किसी भी मतदान में मतदान टीम बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। दूसरा काउंटिंग सेंटर की व्यवस्था उचित होने से मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होता है। पंचकूला जिले में दोनों विधानसभाओं के लिए प्रजापत मात्रा में व्यवस्थाएं की जा चुके हैं।

श्री के महेश दोनों विधानसभाओं के लिए लगाए गए नाको पर भी पहुंचे और चेकिंग की प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया। अंत में लघु सचिवालय के सभागार में बनाए गए कंट्रोल रूम का भी जाएगा लिया।

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश विश्वनाथ, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी कालका राजेश पुनिया, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चौहान, चुनाव नायब तहसीलदार अजय राठी, कानूनगो कुलदीप सिंह मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula saves life of 81-year-old cancer survivor with rare Micra VR2 pacemaker implant

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक नेनवरात्र मेले की तैयारीयो का लिया जायजा

श्रद्धालुओ के सुलभ दर्शन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दिए उचित दिशा निर्देश

पंचकूला, 2 अक्टूबर

For Detailed

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक नेनवरात्र मेले की तैयारीयो का लिया जायजा


उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक डॉक्टर यश गर्ग ने माता मनसा देवी के प्रांगण पहुंचकर, 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्र मेले की तैयारीयो का जायजा लिया व श्रद्धालुओ के सुलभ दर्शन के लिए सीईओ माता मनसा देवी को उचित दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने जिलावासियों को माता के नवरात्रों की बधाई और शुभकामनाएं दी।


उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किसी तरह की कोई भी असुविधा नहीं होनी चाहिए, उन्होंने पुलिस उपायुक्त को उचित सुरक्षा के भी निर्देश दिए, उन्होंने बताया कि नवरात्र मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा व शांतिपूर्वक माता के दर्शन के लिए 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी नियुक्त किए गए हैं जो मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और शांतिपूर्वक माता के दर्शन करने में अपना योगदान देंगे। उपायुक्त ने जिलावासियों को नवरात्र की बधाई और शुभकामनाएं दी।डॉक्टर गर्ग ने श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण दर्शन करने वह व्यवस्था को बनाए रखने की भी अपील की।
सीईओ माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड श्री अशोक बंसल ने विस्तार से श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओ के बारे में उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी ।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, माता मनसा देवी साइन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति और श्राइन बोर्ड के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com