*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

दिल्ली : उत्तरी जिले के कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना घोषित किया

नई दिल्ली:

 राजधानी के पुलिस स्टेशनों की वार्षिक रैंकिंग में वर्ष 2018 के लिए उत्तरी जिले के कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन को मंगलवार को सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना घोषित किया गया है। गृह मंत्रालय की तरफ से थाना को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। पुलिस कमिश्रनर अमूल्य पटनायक ने कश्मीरी गेट थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार को प्रमाण पत्र प्रदान किया हैै।

सर्वश्रेष्ठ थाना की रैंकिंग देने के लिए जिन प्रमुख बिंदुओं को शामिल किया गया, उनमें थाने के भवन का रखरखाव व सफाई, जघन्य मामलों को सुलझाने का प्रतिशत, सीसीटीएनएस पर अपलोड किए जाने वाले डाटा, कुल दर्ज मामलों को सुलझाने का दर, शिकायतों का वर्कआउट प्रतिशत, प्रहरी योजना से प्राप्त जानकारी की जांच रिपोर्ट की गुणवत्ता, पुलिस के आचरण को लेकर फीडबैक, रिकॉर्ड्स और केस प्रॉपर्टी के रखरखाव और पुलिस स्टेशन में आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को शामिल किया गया। 

गृहमंत्रालय की टीम ने हनुमान मंदिर क्षेत्र के पास मादक द्रव्यों के सेवन में लिप्त बच्चों के पुनर्वास और नशामुक्ति के संबंध में आयोजित विशेष अभियान की सराहना की। कश्मीरी गेट थाने को दिल्ली का सर्वश्रेष्ठ थाना का प्रमाण पत्र दिए जाने के मौके पर स्पेशल कमिश्रर लॉ एंड ऑर्डर नार्थ संदीप गोयल, ज्वाइंट कमिश्नर राजेश खुराना, डीसीपी नूपुर प्रसाद सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन के बारे में सवाल को टालते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि पूरे देश में गठबंधनों को लेकर उनकी पार्टी का रुख लचीला है

दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन के बारे में सवाल को टालते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि पूरे देश में गठबंधनों को लेकर उनकी पार्टी का रुख लचीला है। गांधी ने दिल्ली में आप के साथ गठबंधन के सवाल पर सीधे उत्तर नहीं देते हुए कहा कि इस पर कोई असमंजस नहीं है।स्थिति बहुत स्पष्ट है। देश भर में हमने गठबंधन किए हैं। हमारे दरवाजे गठबंधन के लिए खुले हुए हैं।

इस मुद्दे पर हमारा रुख लचीला है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को सुबह पार्टी की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष शीला दीक्षित और राज्य के पार्टी प्रभारी पीसी चाको के साथ एक बैठक की। गौरतलब है कि आप के साथ गठबंधन को लेकर अब तक दिल्ली कांग्रेस के नेताओं में भिन्न भिन्न राय सामने आई है।

पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के दौरान डीपीसीसी अध्यक्ष शीला दीक्षित और तीनों कार्यकारी अध्यक्षों राजेश लिलोठिया, देवेंद्र यादव और हारून यूसुफ तथा पूर्व अध्यक्ष जेपी अग्रवाल ने गठबंधन का विरोध किया तो अजय माकन, सुभाष चोपड़ा, अरविंदर सिंह लवली तथा कुछ अन्य नेताओं ने तालमेल के पक्ष में राय जाहिर की। दिल्ली में सभी सात सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे। 23 मई को मतगणना होगी।

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

सुरेंद्र माजरी ने अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया

इस्माइलाबाद:

 लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के हल्का पिहोवा के ब्लाक प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र माजरी ने साथियों सहित मंगलवार को झांसा अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। 

माजरी ने कहा कि वे गांवों में भाजपा का प्रचार करेंगे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि राज्य के मंत्री नायब सिंह सैनी ने माजरी का स्वागत किया। 

उन्होंने कहा कि भाजपा की नीयत और नीति से जनता वाकिफ हो चुकी है। भाजपा राज में घोटालों का दौर खत्म हुआ है। ग्रामीणों को उनका हक घर बैठे मिल रहा है।

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

लोकसभा चुनाव 2019 : हिसार से पर्वतारोही अनीता कुंडू ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री के समक्ष हिसार से दावेदारी पेश की है।

लोकसभा चुनाव को सरगर्मियां तेज हो गई हैं। हिसार से पर्वतारोही अनीता कुंडू ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री के समक्ष हिसार से दावेदारी पेश की है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री को किए ट्वीट में अनीता कुंडू ने कहा आज मेरा भी मन किया कि मुझे भी अपने मन की बात आपको बोल देनी चाहिए।

अगर आपका आशीर्वाद मिल जाए जो आपकी ये बेटी हिसार लोकसभा से लड़ना चाहती है।

अनीता ने कहा मैंने पांच साल आपके मन की बात को खूब सुना।

आपने देश के हर मुद्दे को छुआ।मैंने आपसे मिलने के लिए बहुत प्रयत्न किए, लेकिन ये सम्भव नहीं हो सका।

अगर आप मुझे ये जिम्मेदारी देते हैं तो मैं इसमें 100 फ़ीसदी खरी उतरने का प्रयास करुंगी।

अनीता ने कहा ” मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा की राजनीति की परिभाषा ही बदल के रख दी। इतना ईमानदार भी कोई हो सकता है, ये एक सपना था, जो आज एक हकीकत बन गया। हमेशा हरियाणा की राजनीति कुछ घरानों तक सिमट के रही है।

मेरे जैसा युवा चाहे जितनी काबलियत रखता हो, इस तरह की बातें सोच भी नहीं सकता था, क्योंकि वंशवाद ने गहरी जड़े जमा रखी थी और बाक़ी पार्टियों (परिवारों) में आज भी है,अब नींद आएगी।”

अनीता के ट्वीट को अच्छी खासी प्रतिक्रिया भी मिल रही है। 

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

नासा : भारत के एसैट परीक्षण से अंतरिक्ष में 400 टुकड़ों का मलबा हुआ, आईएसएस को खतरा

नासा ने भारत द्वारा अपने ही एक उपग्रह को मार गिराए जाने को मंगलवार को भयंकर बताया।

नासा ने कहा कि नष्ट किए उपग्रह से अंतरिक्ष की कक्षा में 400 टुकड़ों का मलबा हुआ जिससे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर खतरा पैदा हो गया है।

नासा प्रशासक जिम ब्राइडेंस्टाइन ने बताया कि अभी तक करीब 60 टुकड़ों का पता लगाया गया है और इनमें से 24 टुकड़े आईएसएस के दूरतम बिन्दु से ऊपर हैं। 

उन्होंने यहां नासा टाउनहॉल में कहा कि यह भयानक है, मलबा और दूरतम बिन्दु तक टुकड़े भेजने की घटना भयानक बात है।

भविष्य में मानव अंतरिक्ष मिशन के लिए इस तरह की गतिविधि अनुकूल नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा गत सप्ताह किए एसैट परीक्षण से कक्षा में करीब 400 टुकड़ों का मलबा फैल गया।

ब्राइडेंस्टाइन ने कहा कि सभी टुकड़े इतने बड़े नहीं है कि उनका पता लगाया जा सकें और नासा अभी 10 सेंटीमीटर या उससे बड़े टुकड़ों का ही पता लगा रहा है।

उन्होंने कहा कि अभी तक करीब 60 टुकड़ों का ही पता चला है जिनमें से 24 अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में घोषणा की थी कि भारत ने अंतरिक्ष में मिसाइल से एक उपग्रह मार गिराया है।

इस क्षमता को हासिल करने के साथ ही वह अमेरिका, रूस और चीन जैसे देशों की कतार में शामिल हो गया है। मोदी के इस संबोधन के बाद ब्राइडेंस्टाइन का यह बयान सामने आया है। 

उन्होंने यह बात नासा के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही।

ब्राइडेंस्टाइन ट्रंप प्रशासन के पहले शीर्ष अधिकारी हैं जो भारत के एसैट परीक्षण के खिलाफ सार्वजनिक रूप से सामने आए हैं।

उन्हें डर है कि भारत के एसैट परीक्षण से दूसरे देशों द्वारा ऐसी ही गतिविधियों के प्रसार का खतरा पैदा हो सकता है।  

उन्होंने कहा कि जब एक देश ऐसा करता है तो दूसरे देशों को भी लगता है कि उन्हें भी ऐसा करना चाहिए। यह अस्वीकार्य है।

नासा को इस बारे में स्पष्ट रुख रखने की जरुरत है कि इसका हम पर क्या असर पड़ता है।

नासा प्रशासक ने कहा कि एसैट परीक्षण से पिछले दस दिनों में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र को छोटे कण वाले मलबे से खतरा 44 प्रतिशत तक बढ़ गया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यात्री अब भी सुरक्षित हैं। 

उन्होंने कहा कि हालांकि अच्छी बात यह है कि यह पृथ्वी की कक्षा से काफी नीचे था जिससे वक्त के साथ ये सभी टुकड़ें नष्ट हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि चीन द्वारा 2007 में किए उपग्रह रोधी परीक्षण का काफी मलबा अब भी अंतरिक्ष में मौजूद है और हम अब भी इससे जूझ रहे हैं।

ब्राइडेंस्टाइन के अनुसार, अमेरिका कक्षा में मलबे के 10 सेंटीमीटर या उससे बड़े करीब 23,000 टुकड़ों का पता लगा रहा है। 

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

हैफेड द्वारा पंचकूला तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल 4 से 6 अप्रैल तक रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जायेगी

पंचकूला, 2 अप्रैल-

हैफेड द्वारा पंचकूला तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल 4 से 6 अप्रैल तक रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जायेगी।

यह जानकारी देते हुए हैफेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक किसान 25 क्विंटल सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकता है। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल को बिल्लाह, जसवंतगढ़, बूंगा, बीड बाबूपुर, बीड फिरोजडी, कोट, दबकोरी, खंगेसरा और कनौली गांव के किसान सरसों की फसल बेच सकते है। इसी प्रकार 5 अप्रैल को टोका, रतेवाली, टिब्बी, सबीलपुर, खेतपराली और श्यामटू गांव के किसान जबकि 6 अप्रैल को रायपुररानी तहसील के ऐसे किसान जो 28 मार्च से 3 अप्रैल तक अपनी फसल नहीं बेच पाये, वे अपनी फसल बेच सकते है।

उन्होंने बताया कि किसान को फसल बेचने के लिये गिरदावरी रिपोर्ट, किसान बैंक खाते की पासबुक की फोटो प्रति, बैंक का आईएफएस कोड साथ लाना होगा। इसके अलावा व्यक्तिगत पहचान के लिये आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड अथवा किसान क्रेडिट कार्ड जैसे कोई एक दस्तावेज लाना होगा। संबंधि गांव के पटवारी इन तिथियों में किसानों के सहयोग के लिये रायपुररानी अनाजमंडी में उपस्थित रहेंगे। 

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

12 अप्रैल तक पंजीकरण करवाने वाले मतदाता भी डाल सकेंगे वोट-उपायुक्त

पंचकूला, 2 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले नागरिक 12 अप्रैल तक मतदाता सूची में अपना पंजीकरण करवा सकते है। जो मतदात 12 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवा लेंगे, वे लोकसभा चुनावों में वोट डालने के हकदार होंगे। उन्होंने कहा कि इस तिथि के बाद पंजीकरण करवाने वाले मतदाता वोट नहीं डाल सकेंगे। 

उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल तक जितने भी नागरिक मतदाता सूची में अपना पंजीकरण करवा लेंगे, उन सबके लिये स्पलीमैंट्री मतदाता सूची तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाताओं के फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र तो नहीं बन पायेंगे, लेकिन वे मतदाता सूची में नाम होने पर व्यक्तिगत पहचान के अन्य दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के विकल्प के रूप में वोट डालने के लिये पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, आयकर पहचान पत्र, केंद्र व राज्य सरकार, सार्वजनिक उपकरण, स्थानीय निकाय अथवा पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान कार्ड, स्वतंत्रता सेनानियों का फोटोयुक्त पहचान पत्र, फोटोयुक्त जाति प्रमाण पत्र, सशस्त्र लाईसेंस, दिव्यांगता पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेजों को अधिकृत किया है।  

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब प्राइवेट सेक्‍टर के कर्मचारियों के लिए इतनी मिलेगी रिटायरमेंट के बाद पेंशन

सुप्रीम कोर्ट ने निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए ज्‍यादा पेंशन का रास्‍ता साफ कर दिया है।

केरल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दर्ज की गई भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) की विशेष अपील को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। ऐसे में निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को भी ज्‍यादा पेंशन मिलेगी।

केरल हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में भविष्‍य निधि संगठन को कहा था कि रिटायर होने वाले कर्मचारियों को उनकी अंतिम सैलरी के आधार पर पेंशन मिलनी चाहिए।

अभी तक ईपीएफओ एक निधार्रित सीमा में ही कर्मचारियों को पेंशन देता है। कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ ईपीएफओ ने सुप्रीम कोर्ट में अपीली की थी।

बता दें कि अभी तक ईपीएफओ अधिकतम 15,000 हजार रुपये तक की सैलरी को आधार बनाते हुए ही पेंशन देता था।

खबर के अनुसार, पेंशन की गणना (कर्मचारी के द्वारा की गई नौकरी में बिताए गए कुल वर्ष+2)/70xअंतिम सैलरी के आधार पर होगी। इस तरह यदि किसी कर्मचारी की सैलरी 50 हजार रुपये महीना है, तो उसे हर नए नियम के बाद करीब 25 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे। हालांकि, पुराने नियम के तहत यह पेंशन मात्र 5000 के लगभग होती थी।

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला में संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची तैयार

जींद:

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला में संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची तैयार कर दी गई है।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आदित्य दहिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिला में संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची तैयार कर दी गई है।

चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के लिए इन मतदान केंद्रों पर सुुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त प्रबंध किए जाएंगे।

सोमवार को डीसी आदित्य दहिया ने बताया कि जिला में कुल 125 अति संवेदनशील तथा 160 संवेदनशील मतदान केंद्र है। 

जुलाना विधानसभा क्षेत्र में 17 अति संवेदनशील तथा 32 संवेदनशील मतदान केन्द्र है। सफीदों विधानसभा क्षेत्र में 14 अति संवेदनशील तथा 36 संवेदनशील मतदान केन्द्र है। जींद विधानसभा क्षेत्र में 25 अति संवेदनशील तथा 11 संवेदनशील मतदान केंद्र है। उचाना विधानसभा क्षेत्र में 28 अति संवदेनशील तथा 49 संवेदनशील मतदान केंद्र है। नरवाना विधानसभा क्षेत्र में 41 अति संवेदनशील तथा 32 संवेदनशील मतदान केंद्र है। 

जुलाना विधानसभा क्षेत्र में यह मतदान केन्द्र है अतिसंवेदनशील 
जुलाना विधानसभा क्षेत्र में रामराये गांव का बूथ नम्बर दस, पोंकरी खेड़ी का बूथ नम्बर 14, ईगराह गांव के बूथ नम्बर 86, 87, 88, गतौली गांव के बूथ नम्बर 115, 116, करसोला गांव के बूथ नम्बर 144, करेला गांव के बूथ नम्बर 152, झमौला गांव के बूथ नम्बर 155, 156, देशखेड़ा गांव के बूथ नम्बर 158, जुलाना गांव के बूथ नम्बर 159,160,173,164 तथा किल्लाजफरगढ़ के बूथ नम्बर 188 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची में शामिल है। इस विधानसभा क्षेत्र के घिमाना गांव के बूथ नम्बर 22, 23 तथा 24, बीबीपुर गांव के बूथ नम्बर 82 तथा 85, ढिगाना गांव के बूथ नम्बर 99 तथा 102 शामलों कलां के बूथ नम्बर 110, 111, 112 तथा 113, गढवाली गांव के बूथ नम्बर 124, 125 तथा 126, लिजवाना कलां गांव के बूथ नम्बर 137, 138, 139, 140 तथा 141, खेड़ा बख्ता गांव के बूथ नम्बर 150 तथा 151, हथवाला गांव के बूथ नम्बर 179, 180, 181 तथा 182, पोली गांव के बूथ नम्बर 183, 184, 185, मालवी गांव के बूथ नम्बर 196, 197, 198 तथा 199 संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची में आते है।

सफीदों विधानसभा क्षेत्र में यह मतदान केन्द्र है अतिसंवेदनशील
सफीदों विधानसभा क्षेत्र के गांव रोहड़ के बूथ नम्बर 10, 11 तथा 12, भुसलाना गांव के बूथ नम्बर 24 तथा 25, सफीदों शहर के बूथ नम्बर 57 तथा 66, सिंगपुरा गांव के बूथ नम्बर 77, कालवा गांव के बूथ नम्बर 131, 135, ऐंचरा कलां के बूथ नम्बर 167, 168 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची में आते है। 

जींद विधानसभा क्षेत्र में यह मतदान केंद्र है अति संवेदनशील
जींद विधानसभा क्षेत्र में गांव कंडेला के बूथ नम्बर 15, 17 गांव पिंडारा के बूथ नम्बर 41, 42, जींद शहर के बूथ नम्बर 43, 44, 48, 51, 56, 57, 58, 59, 68, 69, 71, 72, 91, 92, 93, 94, 95, 119, 120,124 तथा 165 जाजवान गांव के बूथ नम्बर 165 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची में आते है। 

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

फुलिया – लोकसभा चुनावों के लिए बने सभी बूथों पर उपलब्ध होंगी सुविधाएं

कुरुक्षेत्र:

लोकसभा आम चुनाव 2019

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 को लेकर सभी अधिकारी मुस्तैदी के साथ अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखेंगे और बूथों पर हर प्रकार की सुविधाओं का ध्यान रखेंगे।

इतना ही नहीं सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर उपलब्ध करवाने के लिए भी आदेश जारी किए गए है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी तमाम स्कूलों के मुखिया से सम्पर्क करके आदेशों की पालना करना सुनिश्चित करेंगे।

वे सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में लोकसभा चुनावों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने सभी अधिकारियों से चुनावों को लेकर की जा रही तैयारियों की फीडबैक रिपोर्ट हासिल की है।

उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर पर्याप्त फर्नीचर उपलब्ध करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतनाम भट्टïी स्कूलों से सम्पर्क करके आदेशों की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे।

इसके अलावा सभी बूथों पर नियमानुसार सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इन चुनावों को सुचारु रुप से सम्पन्न करवाने के लिए सभी अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ काम करना होगा। इस मामले में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। 

उपायुक्त ने कहा कि सरल पोर्टल में कुरुक्षेत्र ने हरियाणा प्रदेश में लगातार प्रथम स्थान बनाया हुआ है, इस आनलाईन पोर्टल पर 4 लाख 25 हजार 971 आवेदन प्राप्त हुए और इनमें से 4 लाख 12 हजार 122 आवेदनों का निपटारा समय रहते किया गया।

इस जिले ने 9.4 प्रतिशत स्कोर हासिल करके सभी जिलों को पीछे छोड़ दिया है।