Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

एच0सी0एस0 परीक्षा आयोजित करने के सभी आवश्यक प्रबंध पूरे – उपायुक्त

पंचकूला 28 मार्च-

परीक्षा में मंगलसूत्र अथवा किसी भी प्रकार का धार्मिक चिन्ह ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध-डाॅ0 बलकार सिंह

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह जिला सचिवालय में अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

 उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि 31 मार्च को जिला के 20 शिक्षण संस्थानों में 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली एच0सी0एस0 परीक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड, पैन और व्यक्तिगत पहचान का दस्तावेज ही ले जा सकेगा और अन्य कोई भी सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं द्वारा धारण किये जाने वाले मंगलसूत्र तथा विभिन्न धर्मों के लोगों द्वारा धारण किये जाने वाले धार्मिक चिन्ह भी साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

उपायुक्त आज जिला सचिवालय में इस परीक्षा के प्रबन्धों के लिये आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परीक्षा को शान्तिपूर्वक और नकल रहित आयोजित करने के लिये प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किये गये है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन से चार परीक्षा केन्द्रों पर एक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुरूष कर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन परीक्षा केन्द्रों पर 7392 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षार्थी को तलाशी के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की इजाजत होगी। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में पैन,व्यक्तिगत पहचान पत्र और परीक्षा प्रवेश पत्र ही साथ ले जा सकेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी व्यक्तिगत पहचान के लिये क्या-क्या दस्तावेज प्रस्तुत कर सकता है,इसकी जानकारी उसके एडमिट कार्ड पर  दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे और जैमर लगाये जायेगें। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को यह परीक्षा दो सत्र में देनी होगी। पहला सत्र 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरा सत्र 3 बजे से 5 बजे तक होगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रातःकालीन सत्र के बाद परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र से बाहर जा सकता है लेकिन बाद दोपहर सत्र में उसके प्रवेश से पूर्व पुनः तलाशी ली जायेगी।उन्होंने इस परीक्षा को आयोजित करने के लिये आवश्यक प्रबन्धों और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी हिदायतों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिये एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया को नोडल अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सचिव डाॅ0 रिचा राठी को जोनल मैजिस्ट्रेट तथा आठ ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। 

परीक्षार्थी ये सामान नहीं ले जा सकेंगे अपने साथ

डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ किसी प्रकार का जेवर, नोेज पिन, चूड़ियां, विवाह चूड़ा, नेकलैस, चैन, मंगलसूत्र, अंगूठी, बालिया, पायल, हेयरपिन, बैंड, ब्रेसलैट, किसी प्रकार का धार्मिक चिन्ह, बैग, हैंडबैग, पाउच, घड़ी, पर्स, बैल्ट, पानी की बोतल, किसी प्रकार का खाद्य पदार्थ, किताब, नोटस, खाली कागज, मोबाईल  फोन, ब्ल्यूटूथ डिवाईस, टेबलेटस, कैल्क्यूलेटर, पैजर या अन्य कोई भी इलैक्ट्राॅनिक उपरकरण परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकते।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

लोकसभा चुनाव-2019: वोटिंग के लिए वोटर कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेज मान्य

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी मतदाता लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान 19 मई को मतदान करने के लिए अपनी पहचान हेतु मतदान केन्द्र पर अपना मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने बताया कि यदि किसी कारणवश वोटर कार्ड उपलब्ध न हो तो पहचान हेतु – पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, राज्य/केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पास बुक, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गये सरकारी पहचान पत्र तथा आधार कार्ड फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में निर्वाचन विभाग द्वारा जारी मतदाता पर्ची पहचान दस्तावेज के रूप में मान्य नहीं होगी।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

भारद्वाज : 31 मार्च के बाद नहीं भरी जा सकेगी पिछले साल की इंकम टैक्स रिटर्न

फरीदाबाद:

फरीदाबाद के सहायक आयकर आयुक्त आदित्य प्रकाश भारद्वाज ने बुधवार को व्यापार मंडल के कार्यालय में आयोजित व्यापारियों को संबोधित करते हुए दी। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने की।

इंकम टैक्स नियमों के नए कानूनों के अनुरूप 31 मार्च के बाद से कोई भी व्यक्ति अथवा संस्थान अपने पिछले साल की आयकर रिटर्न नहीं भर सकेगा।

यदि वह इस तिथि के बाद अपनी रिटर्न भरता है तो उसे जुर्माना चुकाना होगा।

फरीदाबाद के सहायक आयकर आयुक्त आदित्य प्रकाश भारद्वाज ने बुधवार को व्यापार मंडल के कार्यालय में आयोजित व्यापारियों को संबोधित करते हुए दी। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने की।

इस अवसर पर इंकम टैक्स अधिकारी योगराज, प्रतिंद्र मलिक, फरीदाबाद इंकम टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान तेजेंद्र भारद्वाज , सचिव शिव भारद्वाज एवं आर के मल्होत्रा एडवोकेट मुख्य रूप से उपस्थित थे।

व्यापारियों को संबोधित करते हुए सहायक आयकर आयुक्त भारद्वाज ने कहा कि इससे पहले आयकर विभाग में अनेक प्रकार के कानून थे, जिसका लाभ लोग आसानी से उठा लेते थे।

पंरतु वह खिडक़ी अब बंद हो चुकी है। इसलिए लोगों को भी इस दिशा में जागरूक होकर अपने सभी टैक्स चुकाकर देश के विकास में योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए।

उन्होंने बताया कि जनवरी महीने से लेकर अब तक विभाग ने करीब 46 स्थानों पर आयकर सर्वे किया है, इस दौरान उनकी जानकारी में यह बात आई है कि जो जानकारी उन्हें मिलती है, सर्वे के दौरान वह अलग होती हैं। 

पहले उनकी जानकारी के मुख्य स्त्रोत अपने सूत्र व बैंक होता था।

बैंक के जरिए लोग जो भी लेनदेन करते हैं तथा एफ.डी. सहित अन्य प्रकार से पूंजी का निवेश करते हैं, वह सभी जानकारियां उनके पास पहुंच जाती हैं।

भारद्वाज के अनुसार अब समय बदल रहा है तो आयकर विभाग भी नई तकनीक से लोगों की जानकारियां जुटाने में जुट गया है।

अब आयकर विभाग को सोशल मीडिया व उनके फोन नंबर के माध्यम से भी बड़ी व महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल होने लगी हैं।

लोग जहां भी किसी तरह का निवेश करते हैं, वहां फोन नंबर अवश्य देना पड़ता है। इस फोन नंबर के माध्यम से ही आयकर विभाग के सामने बड़े बड़े मामले पकड़ में आ जाते हैं। 

इसलिए उनकी सभी से अपील है कि वह समय पर अपने आयकर का भुगतान करें और छिपने के रास्ते तलाश करने की कोशिश ना करें।

यह कोशिश अब बेकार साबित होने लगी है, क्योंकि विभाग ने कई नए कानून बनाकर चोर दरवाजे बंद कर दिए हैं।

उनके अनुसार वह स्कूल कॉलेजों में भी जाकर बच्चों से बात करते हैं और उन्हें प्रेरित करते हैं कि वह अपने परिजनों से टैक्स भरने के लिए कहें।

इस अवसर पर व्यापारियों ने उन्हें हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

बैठक में पहुंचने पर व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया , महासचिव वेदप्रकाश कुकरेजा, हरीश सेठी, बंसी कुकरेजा, जगनशाह, सीपी कालड़ा, राममेहर, राजेश दुआ, नेतराम गांधी, बीएन मिश्रा, हरीश भाटिया, अजय ने चुन्नीलाल सहायक आयकर आयुक्त आदित्य प्रकाश भारद्वाज का फूलों का बुक्के देकर स्वागत किया।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा -मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को यहां एक रोड शो किया और विश्वास जताया कि सत्तारूढ़ भाजपा राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

 खट्टर ने कहा कि भाजपा राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा चलाये गये विकास कार्यों के आधार पर वोट हासिल करेगी।

उन्होंने कहा कि लोग फिर से हमारी नीतियों और कार्यक्रमों पर अपनी मोहर लगायेंगे।  

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर खट्टर राज्य में कई जनसभाएं और रोड शो करेंगे।

अगले कुछ दिनों में खट्टर करनाल, झज्जर, भिवानी, कैथल और यमुनानगर जिलों में रोड शो और जनसभाएं करेंगे। 

 वर्तमान में भाजपा के पास हरियाणा की सात लोकसभा सीटें है।

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 12 मई को होंगे।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

आईएफएसपीसीसीएफ की प्रबंध निर्देशक डाॅ0 अमरिंदर कौर जिला सचिवालय में गेंहू व सरसों की खरीद से संबंधित बिंदुओं को लेकर आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए

पंचकूला, 27 मार्च-

आईएफएसपीसीसीएफ की प्रबंध निर्देशक डाॅ0 अमरिंदर कौर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला की तीनों मंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूूरा कर लें। उन्होंने कहा कि मंडियों में आवश्यक मरम्मत के साथ-साथ शौचालयों की सफाई, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता तथा बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिये भी सभी कार्य समय पर पूरा कर लें।

डाॅ0 अमरिंदर कौर आज जिला सचिवालय में गेंहू व सरसों की खरीद से संबंधित बिंदुओं को लेकर आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने एसडीएम को एक अप्रैल को मंडी का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मौसम अनुकूल होने के कारण गत वर्ष की तुलना में अधिक फसल आने की उम्मीद को देखते हुए फसल खरीद के आवश्यक प्रबंध करें और किसानों को चैक द्वारा तुरंत भुगतान करें। उन्होंने तहसीलदार द्वारा गांव में मुनादी करवाने के निर्देश दिये कि एक किसान 25 क्विंटल तक सरसों दे सकता है।

उन्होंने कहा कि सभी खरीद एजेंसियां मंडियों में बारदाने की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करें ताकि खरीदे गये गेंहू की भराई बिना किसी परेशानी के की जा सके। उन्होंने कहा कि मार्किंट कमेटियों के सचिव मंडियों में सुनिश्चित करें कि सभी आढ़तियों के पास गेंहू की सफाई के लिये पंखे, खरीदे गये गेंहू को वर्षा से सुरक्षित रखने के लिये त्रिपाल इत्यादि उपलब्ध हो।

जिला खाद्य व आपूर्ति नियंत्रक मेघना कंवर ने बताया कि जिला की इन तीनों मंडियों में हैफेड और हरियाणा भंडारण निगम द्वारा गेंहू की खरीद की जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी एजेंसियों को खरीद के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दे दिये गये है।

बैठक में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एस0डी0एम0 पंकज सेतिया, नगराधीश गगनदीप, उपनिदेशक कृषि वजीर सिंह, हैफड डीएम वीजी मलिक, तहसीलदार रायपुररानी राजेश पूनिया, डी0एफ0सी0 मेघना कंवर व मार्किंट कमेटियों के सचिव मौजूद रहे।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए

पंचकूला, 26 मार्च-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिये जिला में किये गये प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिये बनाई गई अलग-अलग समितियों के सदस्यों से भी उनकी तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने कार्य से संबंधित निर्वाचन आयोग की हिदायतों का सही प्रकार से अध्ययन कर ले ताकि ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

डाॅ0 बलकार सिंह आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों को मतदान और मतगणना के लिये तैनात किया जायेगा, उन्हें ई0वी0एम0 तथा वी0वी0 पैट का व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सामुहिक रूप से प्रशिक्षण देने की बजाय कर्मचारियों के छोटे समूहों में प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि वे पूरी प्रक्रिया को सही प्रकार से समझ सके। उन्होंने प्रशिक्षण के लिये तैनात किये गये मास्टर ट्रेनर के बारे में भी जानकारी हासिल की। 

उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों तक पंहुचाने के लिये आवश्यक यातायात साधनों की भी समय से व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला में अलग-अलग स्थानों पर नकद राशि की चैकिंग के साथ-साथ शराब व मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये प्रयोग में लाने वाले अन्य सामानों पर भी नजर रखे और इस कार्य के लिये गठित की गई टीमोें के सदस्य अपने साथ वीडियोग्राफी टीम को अवश्य रखे। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में बेहतर तालमेल के लिये जिला स्तर पर चुनाव योजना, सुरक्षा योजना व संचार योजना का प्रारूप भी जल्द तैयार करें।

उपायुक्त ने कहा कि राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा समाचार पत्रों व समाचार चैनलों पर दिये जाने वाले विज्ञापनों की भी निरंतर समीक्षा करें ताकि ऐसे विज्ञापनों पर खर्च होने वाली राशि को प्रत्याशी के चुनाव खर्च में शामिल किया जा सके। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा आम नागरिकों को भी सी-विजल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता पर नजर रखने का अधिकार दिया है। जिला में इस एप के माध्यम से अभी तक 20 शिकायतें प्राप्त हुई है और निर्धारित अवधि में उनका समाधान किया जा चुका है। इसके अलावा उन्होंने जिला में स्थापित किये जाने वाले मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिये आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये ताकि मतदाताओें को किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एस0डी0एम0 पंचकूला पंकज सेतिया, एस0डी0एम0 कालका श्रीमती मनीता मलिक, नगराधीश गगनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के खिलाफ सरकार बड़ा एक्शन,हुर्रियत नेताओं की संपत्ति होगी जब्त

टेरर फंडिंग मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, हुर्रियत नेताओं की संपत्ति होगी जब्त

टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन होने वाला है।

सरकार अब इन नेताओं की संपत्ति को जब्त करने जा रही है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादी ग्रुपों को फंडिंग मामले में शामिल 11 नेता सरकार के निशाने पर हैं। अब सरकार ने हुर्रियत नेताओं की प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी।

सरकार इन हुर्रियत नेताओं की प्रॉपर्टी की जांच कर रही है। इन नेताओं पर फंडिंग के जरिए करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है।

इन नेताओं पर आतंक की फंडिंग के जरिए करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है। इनमें हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद का नाम भी शामिल है.

जिसका केस दिल्ली की कोर्ट में भी चल रहा है।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीती 19 मार्च को प्रवर्तक निदेशालय ने टेरर फंडिंग मामले में जम्मू कश्मीर में सईद सलाऊद्दीन की 13 संपत्ति जब्त की। यह एक पाकिस्तान आतकंवादी है

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

भारतीय हवाई सेना ने औपचारिक रूप से चिनूक हेलिकाप्टर को अपने बेड़े में शामिल कर लिया

चण्डीगढ़:

 भारतीय हवाई सेना ने औपचारिक रूप से चिनूक हेलिकाप्टर को अपने बेड़े में शामिल कर लिया है।

सोमवार की सुबह इसे लेकर एक समारोह हुआ, जिसमें बीएस धनौआ, एयर चीफ मार्शल, चीफ आफ एयर स्टाफ शामिल हुए।

मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान चुनौतियों का सामना करने के लिए क्षमता से लबरेज उपकरणों की देश को जरूरत है।

चिनूक हेलिकाप्टर का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि यह हेलिकाप्टर सैन्य अभियानों में प्रयोग किया जा सकता है और इससे दिन में ही नहीं बल्कि रात में ेमाल किया जा सकेगा।

इसे गेमचेंजर बताते हुए उन्होंने इसकी तुलना राफेल से की। समारोह में विभिन्न धर्मों के पुजारी भी शामिल हुए ।

चिनूक हेलिकाप्टर पहले से ही चण्डीगढ़ के बेड़े में शामिल है।

इसके तीन हेलिकाप्टर को वर्ष 2015 में ब्रिटेन से लाया गया था, जिन्हें नेपाल में राहत कार्यों के लिए भेजा गया था।

इन हेलिकाप्टरों को चण्डीगढ़ से ही उड़ाया गया था। इस हेलिकाप्टर को वियतनाम से लेकर अफगानिस्तान और इराक तक के युद्ध में इस्तेमाल किया जा चुका है।

इस हेलिकाप्टर में 10 टन भार लेकर उड़ने की क्षमता है।

चिनूक में भारी मशीनरी, आर्टिलरी बंदूकें और हाई अल्टीटय़ूड वाले लाइट आर्मड व्हीकल भी शामिल हैं । गतिशील चिनूक को पहाड़ी क्षेत्र में भी आँपरेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

एनडीएमसी निर्देशक की बर्खास्तगी को लेकर ‘आप’ ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली:

 आम आदमी पार्टी (आप) ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के निर्देशक वाईवीवीजे राजशेखर को हटाने की मांग को लेकर एनडीएमसी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया।

सोमवार को आप विधायक कमांडो सुरेन्द्र सिंह ने इस संबंध में ‘हिन्दुस्थान समाचार’ से बातचीत में राजशेखर पर आरोप लगाया कि उनके ऑफिस में महिलाओं का खुलेआम शोषण किया जाता है। 

उन्होंने बताया कि राजशेखर की इस हरकत को लेकर एनडीएमसी सचिव के पास गुहार लगाने के साथ-साथ चैयरमैन को चिट्टी भी लिखी है। बावजूद उसके राजशेखर को नहीं हटाया गया।

इस संबंध में उन्होंने एनडीएमसी की एक आईएएस अधिकारी का हवाला दिया जिसे राजशेखर की हरकतों की वजह से पद छोड़ना पड़ा था क्योंकि एनडीएमसी में उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि जब यहां पर एक आईएएस महिला अधिकारी के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है तो अन्य महिलाओं के जो कुछ हो रहा है, उसकी स्थिति दयनीय है। 

सुरेन्द्र सिंह ने राजशेखर पर यह भी आरोप लगाया कि निर्देशक के कारण नियमित मस्टर रोल (आरएमआर) कर्मचारियों को पक्का करने व उनकी मृत्यु होने पर मृतकों के आश्रितों को नौकरी देने में रोड़ा बने हुए हैं।

राजशेखर के निर्देश पर ही गरीब रेहडी पटरी वालों से हफ्ता वसूली भी की जाती है और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीबों के साथ साफ-सफाई व विकास के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है। 

विधायक ने कहा कि जब तक राजशेखर को नहीं हटाया जाता तब तक हर दूसरे दिन एनडीएमसी के गेट पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और जल्द ही मांग नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में और बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

इस धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में एनडीएमसी के कर्मचारी व रेहडी पटरी पर दुकान लगाने वाले शामिल थे। 

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

PU will be organizing a special event on the birth anniversary of celebrated poet and author, Mahadevi Verma

Department of Hindi, PU will be organizing a special event on 26th March 2019, to commemorate the birth anniversary of celebrated poet and author, Mahadevi Verma. Dr. Gurmeet Singh, Chairperson, Dept. of Hindi, said that, “Research scholars and students from the Dept are organizing this event to pay a tribute to life and work of Mahadevi Verma. These events help students learn more about literary figures and their works.”

The program will begin at 11 am with a screening of short film on life and literary works of Mahadevi Verma. This will be followed by student presentations on various aspects of her works. Ritu (research scholar), Indu, Rajvinder, Kanchog Paldan (students) will be the presenters. Usha (research scholar) will conduct the program. 
Certificates will be distributed to students and research scholars during the event.