*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामलें में पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई

पंचकूला:

 गुरमीत राम रहीम के सिरसा डेरे में 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामलें में पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई।

मामले के मुख्य आरोपी गुरमीत राम राजिम जहां वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। वहीं आरोपी डॉ मोहिंद्र पाल इंसा और डॉ पंकज गर्ग प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए। हालांकि सुनवाई में कोई खास कार्रवाई नही हुई। मामले की अगली सुनवाई अब 24 अप्रैल को होगी।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

श्री माता मनसा देवी मंदिर में नवरात्र मेले पर आयोजित भजन संध्या में गायक अमनदीप पाठक महामाई के भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करते हुए।

पंचकूला, 12 अप्रैल-

श्री माता मनसा देवी मंदिर में नवरात्र मेले पर आयोजित भजन संध्या में गायक अमनदीप पाठक और उनकी पार्टी ने श्रद्धालुओं को महामाई के भजनों पर झूमने के लिये विवश कर दिया। अमनदीप पाठक ने अपनी सुरीली आवाज में दिन गये नरात्या दे आ सानु वी चिट्ठी पाई दातीये– भजन से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके अलावा उन्होंने –कृपा करों कृपा करों गौरी लाल, जय जय जय गौरी लाल तथा पार करो मेरा बेड़ा भवानी भजन प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शेखर धवन ने की। इस मौके पर न्यायाधीश ललित बत्रा, श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सीईओ एसपी अरोड़ा, सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

मेला श्रीमाता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में परिजनों से बिछड़ने वाले बच्चों को उनके अभिभावकों से मिलवाने में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा स्थापित प्रसारण केंद्र अहम भूमिका दे रहा है

पंचकूला, 12 अप्रैल-

मेला श्रीमाता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में परिजनों से बिछड़ने वाले बच्चों को उनके अभिभावकों से मिलवाने में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा स्थापित प्रसारण केंद्र अहम भूमिका दे रहा है। मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ के दौरान कई छोटे बच्चे अपने परिजनों से बिछुड़ जाते है और उन्हें सुरक्षाकर्मी प्रसारण केंद्र तक पंहुचा देते है। प्रसारण केंद्र के माध्यम से पूरे मेला परिसर में सूचना प्रसारण होते ही परिजन अपने बच्चों को इस केंद्र से ले लेते है। अब तक दर्जनों बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया जा चुका है, इसके अलावा मेले के दौरान कई श्रद्धालुओं का सामान गुम हो जाता है। ये सामान भी प्रसारण केंद्र के माध्यम से श्रद्धालुओं तक पंहुचाया जाता है। प्रसारण केंद्र के माध्यम से मेला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिये दी जा रही आवश्यक हिदायतें भी निरंतर प्रसारित की जा रही है। 

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

उपायुक्त ने बताया कि ऐसे नये मतदाता, जिनके पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वे 11 अन्य वैकल्पि दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते हैं

पंचकूला, 12 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि ऐसे नये मतदाता, जिनके पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वे 11 अन्य वैकल्पि दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते हैं 

उन्होंने बताया कि इन दस्तावेजों में पासपोर्ट, चालक लाईसेंस, केंद्र, राज्य सरकारों, बोर्ड व निगम तथा पब्लिक लिमिटिड कंपनी द्वारा जारी किया गया सेवा पहचान पत्र, बैंक अथवा डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, श्रम विभाग द्वारा जारी किये गये स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसद, विधायक और एमएलसी को जारी किये गये अधिकृत पहचान पत्र तथा आधार कार्ड दिखाकर मतदान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाता जिनका मतदाता पहचान पत्र गुम हो गया है, वे भी उपरोक्त वैकल्पिक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते है। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के पास पुराना फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र है, उसे दिखाकर भी मतदान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिये पहचान पत्र के अलावा मतदाता सूची में नाम शामिल होना अति आवश्यक हैं, जिस मतदाता का नाम सूची में शामिल नहीं होगा, वह मतदान नहीं कर पायेगा। इसकी जानकारी टोल फ्री नंबर 1950 से प्राप्त की जा सकती है।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

हैफेड द्वारा बरवाला तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जा रही है

पंचकूला, 12 अप्रैल-

हैफेड द्वारा बरवाला तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जा रही है।

यह जानकारी देते हुए हैफेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक किसान 25 क्विंटल सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकता है। उन्होंने बताया कि बरवाला तहसली क्षेत्र के किसान 15 से 19 अप्रैल तक रायपुररानी अनाजमंडी में सरसों की फसल बेच सकते है। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को बरवाला तहसील के गांव मौली, गोलपुरा, टाबर, बागवाली, बागवाला, भगवानपुर व भरैली में, 16 अप्रैल को फतेहपुर, विरान, भगराना, नयागांव, टोडा, नटवाल, जासपुर, ककराली में, 17 अप्रैल को बहबलपुर, बतावड, रिहावड, खटौली, सुखदर्शनपुर, बटवाल, ठंडारड में, 18 अप्रैल को बटवाला, सुल्तानपुर, जलौली, नग्गल, कामी, सुंदरपुर, अलीपुर  और प्लासप गांव के किसान अपनी फसल बेच सकते है। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को बरवाला तहसील के ऐसे किसान जो 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक किसी कारणवश अपनी सरसों की फसल नहीं बेच पायेंगे, वे बरवाला मंडी में अपनी फसल बेच सकते है। 

उन्होंने बताया कि किसान को फसल बेचने के लिये गिरदावरी रिपोर्ट, किसान बैंक खाते की पासबुक की फोटो प्रति, बैंक का आईएफएस कोड साथ लाना होगा। इसके अलावा व्यक्तिगत पहचान के लिये आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड अथवा किसान क्रेडिट कार्ड जैसे कोई एक दस्तावेज लाना होगा। संबंधि गांव के पटवारी इन तिथियों में किसानों के सहयोग के लिये रायपुररानी अनाजमंडी में उपस्थित रहेंगे। 

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्ण मुरारी ने श्री माता मनसा देवी के लिये दर्शन

पंचकूला, 12 अप्रैल-

सातवें नवरात्र के उपलक्ष्य में आज पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्ण मुरारी ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन किये। उन्होंने यज्ञशाला में आयोजित हवन में भी आहुति डाली। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रूपम श्रीवास्तवम, उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसपी अरोड़ा व न्यायिक व प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अम्बाला मंडल की आयुक्त श्रीमती दिप्ती उमाशंकर ने भी मंदिर में की पूजा अर्चना

अम्बाला मंडल की आयुक्त श्रीमती दिप्ती उमाशंकर ने भी श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन किये और हवनयज्ञ में आहुति डाली। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल भारतीय संस्कृति की पहचान है बल्कि ऐसे स्थलों के दर्शन और भ्रमण करने से व्यक्ति को मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती हैं। उन्होंने कहा कि भारत आस्थाओं और परंपराओं का देश हैं और हरियाणा की संस्कृति में इन परंपराओं को विशेष महत्व है। उनके साथ हवनयज्ञ में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, एस0डी0एम0 पंकज सेतिया, सी0ई0ओ0 एसपी अरोड़ा व अन्य अधिकारियों ने भी आहुति डाली। 

एस0पी0 अरोड़ा ने इस मौके पर बताया कि 11 अप्रैल को श्रीमाता मनसा देवी पंचकूला और काली माता मंदिर कालका में दान के रूप में 1743602 रुपये का नकद चढ़ावा तथा चांदी के 157 और सोने के दो नग प्राप्त हुए है। उन्होनंे बताया कि माता मनसा देवी मंदिर में 1422932 रुपये का नकद चढ़ावा, सोने के दो नग और चांदी के 130 नग, काली माता मंदिर कालका में 320670 रुपये का नकद चढ़ावा और चांदी के 27 नग चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि कनाडा के 15 व न्यूजीलैंड के 20 डाॅलर दान के रूप में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल तक एक करोड़ दस लाख दस हजार 246 रुपये का नकद चढ़ावा दान के रूप में प्राप्त हुआ है। 

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

मंडलायुक्त ने चुनाव प्रबधों की समीक्षा की-दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को अधिकारी दंे विशेष प्राथिमकता

पंचकूला, 12 अप्रैल

अबांला मण्डल की आयुक्त श्रीमती दिप्ती उमाशंकर ने आज जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए चुनाव प्रबधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिला में दिव्यांग मतदाताओं की पहचान करके उनको मतदान के लिए सुविधाजनक माहौल उपलब्ध करवाए।

उन्हांेने कहा कि यदि दिव्यांग मतदाताओं को परिवहन सुविधा की आवश्यकता है तो उसकी जानकारी जल्द प्राप्त कर लें ताकि मतदान के दिन किसी भी ऐसे मतदाता को असुविधा न हो। इसके अलावा मतदान केंद्रो पर दिव्यांग मतदाता के लिए रैम्प, सुविधाजनक शौचालय और आवश्यकतानुसार व्हील चेयर की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। इसके उपरांत उन्होंने सैक्टर 4 व अन्य क्षेत्रों में स्थापित किए गये मतदान केद्रों का दौरा करके वहां उपलब्ध सुविधाओें की जानकारी भी प्राप्त की। 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने जिला में लोकसभा चुनावों के लिए किए गए प्रबधों, आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के लिए बनाई गई टीमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला में 1400 से अधिक दिव्यांग मतदाता है और जिन मतदान केंद्रों से सबन्धित क्षत्रों में ऐसे मतदाता है उनकी संख्या 257 है। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी और जिला समाज कल्याण अधिकारी के माध्यम से प्रत्येक दिव्यांग मतदाता से संपर्क किया जा रहा है ताकि उनकी आवश्यकतानुसार मतदान के लिये सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। इसके अलावा जिला रेडक्राॅस सोसायटी के सहयोग जिला के गैर सरकारी संगठनों से भी सहयोग लिया जा रहा है ताकि स्वैच्छिक कार्यकर्ता मतदान में ऐसे मतदाताओं का आवश्यक सहयोग कर सके। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि यदि किसी दिव्यांग मतदाता को विशेष आवश्यकता या समस्या है तो वह इसकी जानकारी टोल फ्री नंबर 1950 पर भी दे सकता है। 

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

मंडियों में हुई 14 हजार मीट्रिक टन सरसों की आवक

सिरसा,12 अप्रैल।

जिला की मंडियों में पिछली साल की अपेक्षा अधिक आवक हो रही है। अब तक जिला की 9 मंडियों में 14 हजार 409 मीट्रिक टन सरसों आ चुकी है।  

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि चौटाला मंडी में 1514 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 1160, ऐलनाबाद मंडी में 1084, कालांवाली मंडी में 282, औढां मंडी में 859, खारियां मंडी में 2386, नाथूसरी चौपटा मंडी में 2591, डिंग मंडी में 3378 तथा सिरसा मंडी में 1155 मीट्रिक टन सरसों फसल की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि फसल का उठान व किसानों को उनकी भुगतान भी नियमित तौर पर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला की सभी मंडियों में सरसों खरीद के लिए पु ता प्रबंध किए गए हैं। पानी, बिजली व शौचालय आदि सुविधाओं के सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए स बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मंडी में लाने से पूर्व फसल को अच्छी तरह सुखा व साफ करके ही लाएं ताकि फसल को रोस्टर के हिसाब से निर्धारित दिन में ही समर्थन मूल्य पर खरीद किया जा सके।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

चुनाव को लेकर नोडल अधिकारियों की बैठक 15 को

सिरसा, 12 अप्रैल।

लोकसभा आम चुनाव 2019 को नोडल अधिकारियों की बैठक 15 अप्रैल को लघुसचिवालय के बैठक हाल में प्रात: 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त प्रभजोत सिंह करेंगे।

चुनाव तहसीलदार रामनिवास ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के लिए जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर चुनाव से संबंधित गतिविधियों के लिए बनाए नोडल अधिकारियों की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभोत सिंह की अध्यक्षता में की जाएगी। बैठक का आयोजन लघुसचिवालय के बैठक कक्ष कमरा न बर 63 में किया जाएगा। सभी नोडल अधिकारी बैठक में भाग लेंगे।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

जोश के साथ मतदान, यही है सच्चे लोकतंत्र की पहचान

सिरसा, 12 अप्रैल।

स्वच्छ सरकार के निर्माण में मतदाता की भागीदारिता विषय पर आज स्थानीय महिला बहुतकनीकी महाविद्यालय में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने बतौर मुख्यवक्ता विद्यार्थियों को मताधिकार के महत्व एवं प्रयोग बारे जागरुक किया। 

उन्होंने विद्यार्थियों व भावी मतदाताओं से कहा कि एक अच्छे मतदाता के रुप में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम देश के इस महा त्यौहार में बढ़-चढ़कर अपने मतदान का उपयोग करें। क्योंकि 18 वर्ष होते ही हमें मतदान का अधिकार मिल जाता है। लेकिन यदि हम मतदान के प्रति जागरूक नहीं होंगे और चुनावों में बढ़-चढ़कर मतदान नहीं करेगें तो एक मजबूत सरकार की कल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए एक स्वच्छ, मजबूत व जिम्मेदार सरकार का निर्माण तभी होगा जबतक हम मतदान का हिस्सा नहीं होंगे।

इसके साथ-साथ बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या आये तो वो टोल फ्री नंबर 1950 उसका निर्वारण कर सकते है। वोटर हेल्प लाईन के लिए एनवीएसपीडॉटइन एप डाउनलोड कर वोटर कार्ड से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ-साथ इस कार्यशाला में बच्चों को कहा कि वे सभी 12 मई के को बढ़-चढ़कर मतदान करें व अपने आस-पड़ोस के लोगो को व रिश्तेदारों को भी उनके वोट के महत्व के बारे में बताए।  

उल्लेखनीय है कि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) के तहत मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे है। मतदाताओं में जोश भरने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के निर्देशानुसार जिला में भिन्न-भिन्न प्रकार की गतिविधियां के मार्गदर्शन में चलाई जा रही है। 

उन्होंने इस मौके पर महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्री हरजिन्द्र सिंह व समस्त स्टाफ ने विधार्थियों  के साथ यह शपथ ली कि वे 12 मई को बढ़-चढ़कर मतदान का हिस्सा बनेगें और लोकतन्त्र की नींव को मजबूत बनाने में अपना योगदान देगें।