*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

मंडियों में हुई 14 हजार मीट्रिक टन सरसों की आवक

सिरसा,12 अप्रैल।

जिला की मंडियों में पिछली साल की अपेक्षा अधिक आवक हो रही है। अब तक जिला की 9 मंडियों में 14 हजार 409 मीट्रिक टन सरसों आ चुकी है।  

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि चौटाला मंडी में 1514 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 1160, ऐलनाबाद मंडी में 1084, कालांवाली मंडी में 282, औढां मंडी में 859, खारियां मंडी में 2386, नाथूसरी चौपटा मंडी में 2591, डिंग मंडी में 3378 तथा सिरसा मंडी में 1155 मीट्रिक टन सरसों फसल की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि फसल का उठान व किसानों को उनकी भुगतान भी नियमित तौर पर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला की सभी मंडियों में सरसों खरीद के लिए पु ता प्रबंध किए गए हैं। पानी, बिजली व शौचालय आदि सुविधाओं के सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए स बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मंडी में लाने से पूर्व फसल को अच्छी तरह सुखा व साफ करके ही लाएं ताकि फसल को रोस्टर के हिसाब से निर्धारित दिन में ही समर्थन मूल्य पर खरीद किया जा सके।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

चुनाव को लेकर नोडल अधिकारियों की बैठक 15 को

सिरसा, 12 अप्रैल।

लोकसभा आम चुनाव 2019 को नोडल अधिकारियों की बैठक 15 अप्रैल को लघुसचिवालय के बैठक हाल में प्रात: 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त प्रभजोत सिंह करेंगे।

चुनाव तहसीलदार रामनिवास ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के लिए जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर चुनाव से संबंधित गतिविधियों के लिए बनाए नोडल अधिकारियों की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभोत सिंह की अध्यक्षता में की जाएगी। बैठक का आयोजन लघुसचिवालय के बैठक कक्ष कमरा न बर 63 में किया जाएगा। सभी नोडल अधिकारी बैठक में भाग लेंगे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जोश के साथ मतदान, यही है सच्चे लोकतंत्र की पहचान

सिरसा, 12 अप्रैल।

स्वच्छ सरकार के निर्माण में मतदाता की भागीदारिता विषय पर आज स्थानीय महिला बहुतकनीकी महाविद्यालय में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने बतौर मुख्यवक्ता विद्यार्थियों को मताधिकार के महत्व एवं प्रयोग बारे जागरुक किया। 

उन्होंने विद्यार्थियों व भावी मतदाताओं से कहा कि एक अच्छे मतदाता के रुप में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम देश के इस महा त्यौहार में बढ़-चढ़कर अपने मतदान का उपयोग करें। क्योंकि 18 वर्ष होते ही हमें मतदान का अधिकार मिल जाता है। लेकिन यदि हम मतदान के प्रति जागरूक नहीं होंगे और चुनावों में बढ़-चढ़कर मतदान नहीं करेगें तो एक मजबूत सरकार की कल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए एक स्वच्छ, मजबूत व जिम्मेदार सरकार का निर्माण तभी होगा जबतक हम मतदान का हिस्सा नहीं होंगे।

इसके साथ-साथ बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या आये तो वो टोल फ्री नंबर 1950 उसका निर्वारण कर सकते है। वोटर हेल्प लाईन के लिए एनवीएसपीडॉटइन एप डाउनलोड कर वोटर कार्ड से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ-साथ इस कार्यशाला में बच्चों को कहा कि वे सभी 12 मई के को बढ़-चढ़कर मतदान करें व अपने आस-पड़ोस के लोगो को व रिश्तेदारों को भी उनके वोट के महत्व के बारे में बताए।  

उल्लेखनीय है कि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) के तहत मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे है। मतदाताओं में जोश भरने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के निर्देशानुसार जिला में भिन्न-भिन्न प्रकार की गतिविधियां के मार्गदर्शन में चलाई जा रही है। 

उन्होंने इस मौके पर महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्री हरजिन्द्र सिंह व समस्त स्टाफ ने विधार्थियों  के साथ यह शपथ ली कि वे 12 मई को बढ़-चढ़कर मतदान का हिस्सा बनेगें और लोकतन्त्र की नींव को मजबूत बनाने में अपना योगदान देगें।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

राम नवमी हिन्दू धर्म में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है

रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करने से विशेष पुण्य मिलता है।

धर्मशास्त्रों के अनुसार राम नवमी के ही दिन त्रेता युग में महाराज दशरथ के घर विष्णु जी के अवतार भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म रावण के अंत के लिए हुआ था।

हिन्दू धर्म में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में रामनवमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन उपवास और ब्राह्मणों को भोजन कराना भी बहुत फलदायक है। कहते हैं ऐसा करने से घर में धन-समृद्धि आती है।

नवरात्रि के व्रत के बाद नवमी के दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में कन्या पूजन किया जाता है। इस बार नवरात्रि में के नवें दिन रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है।

13 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह दिन में 08:16 बजे तक अष्टमी तिथि होगी

अष्टमी के दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में कन्या पूजन किया जाता है।

14 अप्रैल की सुबह 6 बजे से नवमी तिथि लग जाएगी

नवरात्रि के व्रत के बाद नवमी के दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में कन्या पूजन किया जाता है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

धर्मवीर सिंह – कांग्रेस सत्ता सुख के लिए मतदाताओं को कर रही है गुमराह

भिवानी:

 महेंद्रगढ़-भिवानी के निवर्तमान सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी धर्मवीर सिंह ने कहा कि भिवानी सत्ता के सुख के लिए कांग्रेस पार्टी व उनके नुमाइंदे अक्सर जनता के बीच में आकर झूठा दिखावा व ढकोसला करके मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं।

उनकी नीति केवल एक ही है कि घर भरो और राज करो, जिसके लिए कांग्रेस किसी भी स्तर तक जाने के लिए तैयार है। कांग्रेस नेता जनता के बीच में जाकर झूठे वादे के सहारे जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

जब जनता के बीच उनकी पोल खुलती है तो वह मगरमच्छ के आंसू बहाकर सहानुभूति बटोरने लग जाते हैं। वे गुरुवार को प्रचार-प्रसार अभियान के तहत महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। 

भाजपा प्रत्याशी ने लोहारू विधानसभा के खंड सिवानी के गांव ढाणी धीरजा, बल्हारा, हुणात, खेड़ा व धुलकोट में जनसंपर्क अभियान के तहत जनसभाओं को संबोधित किया।

सांसद धर्मवीर सिंह जनता से आह्वान कि किया जिस तरह वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता की कमान सौंपकर कांग्रेस के झूठ का नकाब उतारा था। उसी प्रकार वर्ष 2019 में भी नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता को एकजुट होकर मतदान करना होगा।

मोदी के नेतृत्व में आज देश उन शक्तिशाली देशों में शामिल हो गया जिसकी कभी काफी वर्षों तक सत्ता में राज करने वाले लोगों ने उम्मीद भी नहीं की थी।

जो केवल उन लोगों के लिए एक सपना मात्र था, लेकिन उस सपने को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सच कर दिखाया और आज भारतवर्ष का लोहा पूरा विश्व मानता है।

सांसद धर्मवीर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रुप-डी की भर्तियों को लेकर भाई भतीजा वाद भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करके दिखाया है।

उन्होंने जनता से आह्वान किया कि यदि आप के होनहार बच्चे सरकारी नौकरियों में अपनी काबिलियत के बल पर नौकरियां प्राप्त कर सकें तो सत्ता में भाजपा की सरकार को लाओ।

अगर केंद्र में भाजपा की सरकार होगी तो उसका फायदा प्रदेश की भाजपा सरकार के माध्यम से आमजन को होगा। उन्होंने कहा कि जो पूर्व की सरकारी अपनी सत्ता में नहीं कर सके वह इस वर्तमान सरकार ने करके दिखाया।

इस अवसर पर भाजपा नेता जेपी दलाल, नगर पालिका चेयरमैन सुरेश खटक, मार्केट कमेटी के चेयरमैन अनिल झांझरिया, उमेद पूर्व पार्षद, प्रदीप सुभाष, संजय शर्मा, रविंद्र मंडोली, मंडल अध्यक्ष बेल रामकुमार, मंडल अध्यक्ष जीवनी सोमवीर सांगवान, गोविंद बंसल पारस, रणधीर सांगवान व रोहतास श्योराण सहित अन्य कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

एच.डी. रेवन्ना ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से दोबारा जीत कर प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे

मैसुरू:

कनार्टक के लोक निर्माण विभाग के मंत्री और जनता दल के वरिष्ठ नेता एच.डी. रेवन्ना ने गुरुवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से दोबारा जीत कर प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

बेंगलुरू से लगभग 150 किलोमीटर दूर मैसुरू में रेवन्ना ने संवाददाताओं से कहा, “अगर मोदी वाराणसी से दोबारा जीत जाते हैं और प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। बीजेपी इस बार सत्ता में नहीं आएगी।”

जद (एस) प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा के दूसरे बेटे और मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के बड़े भाई रेवन्ना मैसुरू से कांग्रेस प्रत्याशी सी.एच. विजयशंकर के प्रचार के लिए आए थे, जो यहां से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वर्तमान सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बड़े भाई रेवन्ना मैसुरू से कांग्रेस प्रत्याशी सीएच विजयशंकर के प्रचार के लिए आए थे, जो यहां से बीजेपी के वर्तमान सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, “
यूपीए को दोबारा सत्ता में लाने और सांप्रदायिक बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए हमारी पार्टी ने चुनाव पूर्व कांग्रेस से गठबंधन किया है, क्योंकि हमने देशभर के परेशान किसानों के हितों की रक्षा की है।”

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

दिव्यांग मतदाताओं की बूथ वाईज सूची करें तैयार : आयुक्त

सिरसा, 11 अप्रैल। 

ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को ईवीएम व वीवीपैट बारे में दे जानकारी

चुनाव आयोग द्वारा इस बार लोकसभा आम चुनाव 2019 में दिव्यांग मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग बिना बाधा के करवाने के उद्ïेश्य से उन्हें वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। दिव्यांग मतदाता को बूथ पर लाने व ले जाने के लिए नि:शुल्क वाहन सुविधा प्रदान की जाएगी। जिला के ऐसे सभी दिव्यांगजन मतदाताओं की बूथ वाईज सूची तैयार कर लें, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा ना हो। 

हिसार मंडल आयुक्त विनय सिंह ने चुनाव तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक 

ये निर्देश हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने आज लघुसचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में जिला के सभी एआरओ को चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के दौरान दिए। इस अवसर पर उपायुक्त प्रभजोत सिंह, एडीसी मनदीप कौर भी उपस्थित थे। 

बूथों पर पानी, शौचालय, बिजली, रैंप आदि की समुचित व्यवस्था के दिए आवश्यक-दिशा निर्देश

 उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदान में दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी बढाने व उन्हें बिना बाधा के बूथ तक लाने के लिए नि:शुल्क वाहन उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। अधिकारी अपने संबंधित क्षेत्र के ऐसे दिव्यांग मतदाताओं की बूथ अनुसार सूची तैयार कर लें, ताकि उनकी पहले ही पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में समाज कल्याण विभाग को भी सहयोग लिया जा सकता है। इसकी एक सूची प्रजाईडिंग अधिकारी को भी उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति व वाहन दिव्यांग को बूथ पर लाएगा व ले जाएगा उसकी पहचान करें। बूथों पर सुविधानुसार रैंप बनवाएं जाएं ताकि किसी दिव्यांग व वरिष्ठï नागरिक को असुविधा ना हो। 

 उन्होंने नये वोट के संबंध में आए आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि 12 अप्रैल को सायं 3 बजे तक नये वोट बनवाए जा सकते हैं। सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी कल 2 बजे तक नये वोट के लिए आए आवेदनों की संख्या  व कार्यवाही का प्रमाण पत्र देंगे। उन्होंने जिला में स्वीप कार्यक्रम के तहत की गई गतिविधियों से लोगों में जागरूता बढी जिसके चलते यहां वोट रेसों बढा है।

आयुक्त ने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट बारे लोगों को जागरूक करें। इसके लिए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को वीवीपैट मशीन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दें। इसके अलावा आयोग द्वारा लॉच किए गए सभी ऐप को भी फोन में डाऊनलोड करने व इसके इस्तेमाल के बारे में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर पानी, बिजली व शौचालयों आदि की पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए। इन सुविधाओं के संबंध में किसी प्रकार कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के सभी बूथों पर जाकर एक बार निरीक्षण करें। बूथ लेवल अधिकारियों को भी बूथों पर उपलब्ध करवाई जाने वाली सभी सुविधाओं के निरीक्षण के लिए निर्देश दें। जिन स्कूलों में शौचालयों की व्यवस्था ठीक नहीं इसके लिए शिक्षा विभाग के माध्यम से संबंध्धित स्कूल मुखिया को इस दिशा में कदम उठाने के लिए कहें। 

आयुक्त के चुनाव के दौरान सुरक्षा के संबंध में पूछे जाने पर उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 नाके बनाए गए हैं और सभी पर निगरानी के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा शस्त्र लाईसैंस जमा करवाए जा रहे हैं और जिन्होंने अभी तक शस्त्र जमा नहीं करवाए हैं, वो अपने नजदीकी थाना या डीलर के पास अपने शस्त्र लाईसैंस जमा करवा सकते हैं। आयुक्त ने कहा कि सभी डीलर से उनके पास जमा होने वाले शस्त्र की सूची लें।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया की पूरी तैयारी कर ली गई है। कांउटिंग हाल व स्ट्रॉग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डबवाली औम प्रकाश, डीआरओ राजेंद्र, कार्यकारी नगराधीश कुलभूषण बंसल, डीआईओ सुषमा, तहसीलदार चुनाव राम निवास, लेखाकार मक्खन सिंह मौजूद थे। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

गीता भुक्कल – भाजपा ने भगवान व धर्म दोनों को राजनीति में धकेला

 पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि अपने स्वार्थ के लिए भाजपा ने धर्म व भगवान दोनों को ही राजनीति में धकेल दिया है।

जिसका प्रमाण है कि यूपी से भाजपा के सीएम दूसरों को अली व स्वयं को बजरंगबली बताते हैं। यह एक तरह से ओछी राजनीति है। भुक्कल गुरूवार को अपने निवास स्थान पर एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित कर रही थी।

उन्होंने रोहतक संसदीय सीट को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि दीपेन्द्र के सामने बीजेपी सहित बाकि दल भी जिस नेता का नाम सलेक्ट करते है वही नेता मैदान छोड़कर भाग जाते हैं।

पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हुए भुक्कल ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपने कार्यकर्ताओं का अपमान किया है।

बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा करने की बजाए दुसरे दलों से उम्मीदवार इम्पोर्ट करती है। यही कारण है कि बीजेपी को रोहतक लोकसभा से अभी तक उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा है।

रोहतक लोकसभा बिरेंद्र डूमरखां द्वारा अपने आईएएस बेटे को उतारने की कोशिशों पर भुक्कल ने कहा कि दीपेन्द्र के खिलाफ कोई नेता मैदान में उतरे, लेकिन उनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता।

दीपेन्द्र सिंह हुड्डा इस बार पिछले चुनाव से भी ज्यादा मतों से विजय होंगे। भुक्कल ने इस दौरान सूबे के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ को भी एक अनोखी सलाह दे डाली। 

दरसअल दो-तीन रोज से चर्चाए चल रही थी कि रोहतक लोकसभा से बीजेपी की तरफ से दीपेन्द्र के खिलाफ कृषि मंत्री ओपी धनखड़ चुनाव लड़ना चाहते है।

जिस पर भुक्कल ने बोलते हुए कहा कि मंत्री जी नवरात्रों में स्वयं को बलि का बकरा न बने। पांच साल में मंत्री जी ने विकास तो कोई कराया नहीं , किस हक से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते है मंत्री जी।

भुक्कल ने इस दौरान जेजेपी व आप के गठबधंन पर कहा कि ऐसे गठबधंनों से प्रदेश का प्रदेश की जनता पर कोई असर नहीं पड़ता, जनता समझदार है। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

नीलम मूंदड़ा – लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तैयार रहे महिलाएं

 भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की बैठक में मोर्चा की लोकसभा संयोजक नीलम मूंदड़ा की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित हुई।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष करनसिंह नेतरा ने महिला मोर्चा के जरिए होने वाले काम-काज की बारीकी से जानकारी दी। 

बैठक में महिला अधिकारों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश अब महिलाओं के नेतृत्व के जरिए हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है।

लोकसभा संयोजक नीलम मूंदड़ा ने कहा कि महिला मोर्चा लोकसभा चुनाव में अपनी पूरी भूमिका निभाएगा।

बैठक मे महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी बारूपाल ने कहा कि महिला मोर्चा भाजपा के रीढ़ की हड्डी है तथा संगठन के कार्यों में अग्रणी होकर कार्य कर रहा है। 

पूर्व विधायक संजना आगरी ने भी महिला मोर्चा के कार्यों की प्रशंसा की। जिलाध्यक्ष सुमित्रा राजपुरोहित ने भरोसा दिलाया कि लोकसभा चुनाव में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता अहम भूमिका निभाएंगी।

बैठक में बबिता वैष्णव, रिंकु राजपुरोहित, जसोदा जागरवाल, रेखा जैन, विमला मंत्री के अलावा जिले भर से आई महिला मोर्चा की पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्ष मौजूद रही।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

विशाल खुब्बड़ : आप लोकसभा चुनाव के लिए तैयार

कुरुक्षेत्र:

आम आदमी पार्टी की गुरुवार को बाईपास रोड स्थित कार्यालय में प्रदेश चुनाव कोर कमेटी के नवनियुक्त सदस्य सुखवीर चहल व विशाल खुब्बड़ अध्यक्षता में कुरुक्षेत्र लोकसभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं बैठक हुई।

पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त चुनाव कोर कमेटी के सदस्यों, विशाल खुब्बड़, सुखवीर चहल व गुरदेव सिंह सुरा का स्वागत किया व बधाई दी। इस बैठक में चुनाव प्रचार-प्रसार सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई । 

विशाल खुब्बड़ ने बताया कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर लोकसभा स्तर पर 20 सदस्यीय चुनाव कोर कमेटी के गठन को लेकर विचार-विर्मश किया गया।

इसके साथ लोकसभा स्तर पर भी 20 सदस्यीय लोकसभा कोर कमेटी के नामों को प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द के पास भेजा।

आप ने कार्यकर्ताओं की सहमति के बाद इस कमेटी का गठन किया। इस कमेटी का मुख्य काम कुरुक्षेत्र लोकसभा में चुनाव-प्रचार करना, चुनाव के लिए फंड इकट्ठा करना, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ,पोलिंग स्टेशन व बूथ अध्यक्षों को ट्रेनिग देने का काम करेंगे ।

सुखवीर चहल ने बताया कि कुरुक्षेत्र लोकसभा पर 20 प्रचार वाहन 15 अप्रैल से गावं -गावं जा कर दिल्ली के कामों सस्ती बिजली-पानी माफ़, बेहतर सरकारी स्कूल-अस्पताल , फ्री इलाज, फ्री टेस्ट , किसान को फसल बर्बादी पर 20 हजार प्रति एकड़ मुआवजा , गेहूं का समर्थन मूल्य 2650 रूपये प्रति क्विंटल , शहीद जवान के परिवार को सम्मान राशि के रूप में 1 करोड़ की आर्थिक मदद जैसे एतिहासिक कार्यों का प्रचार करेंगे। 

इस बैठक में कुलविन्दर कौर, अंगुरी देवी, मुकेश गर्ग ,ओम सिंह, सुमित हिन्दूस्तानी, बाबू राम मथाना, नसीब सिंह, रघुवीर हाबडी, सुरेश कौल व नर सिंह आदि मुख्य कार्यकर्ता मौजूद थे।